घर से निकलते ही पुलिस मांगेगी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट..!
दोनों डोज नहीं लगीं तो आज से न पेट्रोल-डीजल मिलेगा और न राशन, बैंकों-दफ्तरों में एंट्री बैन..!
जानिए कहां इतनी सख्त पाबंदी
नई दिल्ली। हरियाणा में ऐसे लोगों को आज घर से बाहर निकलने से पहले कई बार सोचने की जरूरत है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई हैं। राज्य सरकार के आदेशानुसार, इन लोगों की आज से सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री बैन रहेगी। ऐसे लोग न रोडवेज बस में सफर कर पाएंगे और न ट्रेन में चढ़ पाएंगे। सभी तरह के सरकारी दफ्तरों, बैंकों, मैरिज पैलेस, होटल, रेस्टोरेंट और मॉल में ऐसे लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इन आदेशों के पालन की जिम्मेदारी संबंधित जिले के डीसी की है। डीसी की ओर से बनाई गई अलग-अलग टीमें सार्वजनिक स्थलों पर रैंडम चैकिंग करेंगी। इस चैकिंग के दौरान अगर किसी सार्वजनिक जगह पर कोई ऐसा शख्स मिला जिसे कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी होंगी तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित जगह के मालिक की होगी। उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा में ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते केसों के बीच कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सख्ती कर दी है। इसके तहत एक जनवरी 2022 से सार्वजनिक जगहों पर जाने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य बनाया गया है। मार्केट वगैरह जाने पर भी दोनों डोज लगी होनी चाहिए।
--
Leave A Comment