गाड़ी में रखें ये चीजें, बढ़ती है पॉजिटिविटी
-पं. प्रकाश उपाध्याय
नकारात्मक ऊर्जा के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए घर के अलावा वाहन के वास्तु का भी खास ध्यान रखना चाहिए। इससे पॉजिटिविटी बढ़ती है। वास्तु के अनुसार, मान्यता है कि गाड़ी में गलत वास्तु के कारण नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है, जिससे व्यक्ति को जीवन में कई बार अप्रिय घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है।
आइए जानते हैं वाहन की नेगेटिविटी से छुटकारा पाने के लिए वास्तु के विशेष नियम...
भगवान की प्रतिमा
वास्तु के अनुसार, सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए गाड़ी के डैशबोर्ड पर गणेशजी, दुर्गा माता या शिवजी की प्रतिमा जरूर रखें। मान्यता है कि इससे वास्तु दोष दूर होता है और देवी-देवताओं की कृपा से सभी दुख-संकट दूर होते हैं।
कछुआ
वास्तु के मुताबिक, नेगेटिविटी दूर करने के लिए गाड़ी में काला कछुआ रख सकते हैं। ऐसा करना बहुत मंगलकारी माना जाता है।
पानी की बोतल
वास्तु के अनुसार, गाड़ी में पानी की बोतल जरूर रखना चाहिए। मान्यता है कि इससे मन स्पष्ट और जागरूक रहता है और कार के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
मोर का पंख
कार में मोर का पंख, शिवजी का डमरू या मां दुर्गा की चुनरी रखना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन के सभी बाधाएं टल जाती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि एल्कोहल का सेवन करके इन्हें फॉलो करने से किसी भी उपाय के पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिलते हैं।
क्रिस्टल स्टोन
गाड़ी में नेचुरल स्टोन या क्रिस्टल स्टोन रखना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे कार में सकारात्मक ऊर्जा बरकरार रहती है।
चाइनीज सिक्के
कार में गोल्डन कलर के चाइनीज सिक्कों को रखना भी बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि यह गाड़ी के रंग, इंटीरियर और साइज के बीच संतुलन बनाए रखता है और वाहन का वास्तुदोष दूर होता है।
कार में ना रखें ये चीजें
वास्तु के मुताबिक, कार में कभी भी टूटी-फूटी चीजों को नहीं रखना चाहिए और ना ही गाड़ी में ज्यादा गंदगी फैली होनी चाहिए। इसके साथ ही कार के शीशों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।
Leave A Comment