मेरीकोम, लवलीना को कोविड-19 का पहला टीका लगा
पुणे। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय महिला मुक्केबाजों एमसी मेरीकोम (51 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) को बुधवार को कोविड-19 का पहला टीका लगाया गया। मेरीकोम और लवलीना दोनों यहां सेना खेल संस्थान (एएसआई) में ट्रेनिंग कर रही हैं। ट्रेनिंग शिविर को भारतीय खेल प्राधिकरण ने स्वीकृति दी है और यह जुलाई के अंत तक चलेगा। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने कहा, ‘‘इन दोनों के अलावा कोचिंग और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्यों को भी पहला टीका लगाया गया।'' विश्व चैंपियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता लवलीना पिछले कुछ समय से एएसआई में ट्रेनिंग कर रही हैं जबकि छह बार की विश्व चैंपियन मेरीकोम पांच मई को यहां पहुंची। मुक्केबाजों को तीन अलग समूह में रखा गया है और सभी तो अभ्यास के लिए दो जोड़ीदार दिए गए हैं जिससे कि संक्रमण के जोखिम को कम किया जा सके। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एक अन्य महिला मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) हालांकि बेलारी के इंस्पायर इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स में ट्रेनिंग जारी रखेंगी। महिला मुक्केबाजों के नयी दिल्ली में चल रहे राष्ट्रीय शिविर को उस समय रोकना पड़ा था जब 14 अप्रैल को नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हाई परफोर्मेंस निदेशक राफेल बर्गामास्को और मुख्य कोच मोहम्मद अली कमर सहित 21 प्रतिभागी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। बर्गामास्को और कमर इसके बाद से इस संक्रमण से उबर चुके हैं।
Leave A Comment