विराट कोहली का नया लुक हुआ वायरल, लोगों ने यूं दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी ड्रेसिंग सेंस और लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने अपने लुक पर नया प्रयोग किया है। कोहली के नए लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। फैंस इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इस लुक में विराट पीली टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने अपने बाल काफी लंबे रखे हैं और साथ ही दाढ़ी भी बढ़ी हुई है। सोमवार को यह तस्वीर सोशल मीडिया जैसे ही सामने आई सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई।
कुछ लोग उनकी तुलना नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली स्पैनिश सीरीज 'मनी हाइस्ट' के प्रोफेसर से करने लगे तो कुछ को वे 'कबीर सिंह' फिल्म के शाहिद कपूर नजर आए, तो किसी ने उनकी तुलना बॉबी देओल से भी कर डाली। खैर कोहली इस लुक में भी शानदार नजर आ रहे हैं, पर उन्होंने अचानक ये बदलाव क्यों किया है, इसे लेकर लोगों में कई प्रश्न हैं, पर विराट ने केवल यह तस्वीर साझा की है, इस बारे में कुछ कहा नहीं हैं।
Leave A Comment