भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहे राशिद
पटाया। भारत के राशिद खान ने आखिरी दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर 750,000 डॉलर इनामी ट्रस्ट गोल्फ एशियाई मिश्रित कप में रविवार को यहां शीर्ष 10 में जगह बनायी। इस अनूठी प्रतियोगिता में महिलाएं और पुरुष दोनों ने हिस्सा लिया। राशिद का प्रदर्शन भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ रहा। जिन अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने कट में जगह बनायी थी उनमें पुरुषों में अजितेश संधू (72) संयुक्त 30वें जबकि एस चिक्कारंगप्पा (72) और विराज मडप्पा (70) संयुक्त् 39वें स्थान पर रहे। महिलाओं में दीक्षा डागर (74) और त्वेसा मलिक (76) ने क्रमश: संयुक्त 65 और संयुक्त 68वां स्थान हासिल किया।
Leave A Comment