संतोष ट्राफी : मेघालय की राजस्थान पर रोमांचक जीत
मलापुरम | मेघालय ने 75वीं संतोष ट्राफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में सोमवार को यहां राजस्थान के खिलाफ 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज की। मेघालय की तरफ से फिगो सिंदेई ने दो गोल किये जबकि कप्तान हार्डी क्लिफ नोंगब्री ने पेनल्टी पर विजयी गोल दागा। राजस्थान के लिये युवराज सिंह और इमरान खान ने गोल किये।
युवराज ने राजस्थान को दूसरे मिनट में ही बढ़त दिला दी थी लेकिन मेघालय ने इसके बावजूद दबाव बनाये रखा और फिगो 25वें मिनट में बराबरी का गोल करने में सफल रहे। फिगो ने 39वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागा, लेकिन इमरान ने राजस्थान को 56वें मिनट में बराबरी दिला दी। मेघालय को 63वें मिनट में पेनल्टी मिली जिसे हार्डी ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।
Leave A Comment