कैंसर से जूझ रहे गायकवाड़ के लिए कपिल देव ने जारी किया खास वीडियो, कहा- बहुत जल्द हम मिलेंगे..
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच रह चुके अंशुमान गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं और लंदन के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इस बीच पूर्व कप्तान कपिल देव ने उनके लिए खास वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने साथी खिलाड़ी की हर संभव मदद के लिए मौजूद हैं।
बीसीसीआई ने की आर्थिक मदद
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गायकवाड़ को वित्तीय मदद देने की घोषणा की थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शीर्ष परिषद को निर्देश देते हुए गायकवाड़ को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने कहा था। इसके अलावा शाह ने गायकवाड़ के परिजनों से संपर्क किया और उनके हालचाल जाने थे। वहीं, बीसीसीआई सचिव ने उनके परिवार को किसी भी तरह की मदद का प्रस्ताव भी दिया था।
कपिल देव ने जारी किया खास वीडियो
इस बीच अंशुमान गायकवाड़ के साथी कपिल देव ने खास वीडियो संदेश जारी कर पुरानी यादें ताजा कीं। उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे उन दोनों ने एक-दूसरे की कप्तानी की थी। कपिल देव ने कहा, "हाय अंशु, मुझे पता है कि तुम मुश्किल दौर से गुजर रहे हो, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम सभी जीवन में मुश्किल दौर से गुज़रे हैं। मुझे सभी अच्छे दिन याद हैं। पहली बार? जब मैं तुम्हारे नेतृत्व में खेला था, तब तुम मेरे कप्तान थे। और मुझे याद है कि जब मैं कप्तान था, तब तुमने पाकिस्तान के खिलाफ जालंधर में दो सौ रन बनाए थे, तो अच्छी यादें हैं। बुरे मुश्किल दौर आते-जाते रहते हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि तुम एक योद्धा हो। चलो, खुश रहो और भगवान ने तुम्हें जो भी दिया है, उसे जीने की कोशिश करो और मैं चाहता हूं कि तुम बेहतर से बेहतर होते जाओ और खुश रहो।"
पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान ने आगे कहा, "हम सभी को एक दिन जाना है, लेकिन इंसानियत के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि हम क्रिकेट के मैदान पर जिस तरह से लड़ते हैं, उसी तरह से लड़ते हैं। जो भी होने वाला है, वह होकर रहेगा। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही मिलेंगे। हम सब मिलकर जश्न मनाएंगे। हमने अच्छा समय बिताया। तुम बस अपना ख्याल रखना।"
कपिल देव सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने की थी मांग
गायकवाड़ की मदद के लिए 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव और संदीप पाटिल जैसे पूर्व क्रिकेटर आगे आए थे और उन्होंने बीसीसीआई से गायकवाड़ की मदद करने की अपील की थी। कपिल ने खुलासा करते हुए बताया था कि टीम के उनके पूर्व साथी मोहिंदर अमरनाथ, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, रवि शास्त्री और कीर्ति आजाद गायकवाड़ के इलाज के लिए फंड जुटाने को लेकर अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं।
Leave A Comment