- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग / प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज हाई स्कूल ग्राउंड धमधा में धीवर समाज द्वारा आयोजित एक दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किये। कार्यक्रम में विधायक श्री ईश्वर साहू और पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने न्याय को जीत दिलाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में मछुवा सहकारी समितियों को प्राथमिकता दी गई थी। सरकार समाज को पुनः प्राथमिकता देगी। समाज को आगे बढ़ाने मछुवा बोर्ड को बढ़ावा दी जाएगी। रायपुर में समाज के भवन के लिए राशि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने समाज की हर आवश्यकताओं को क्रमशः पूरा करने का भरोसा दिलाया। मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने अपने करकमलों से समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।विधायक श्री ईश्वर साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी का अभिवादन किया। उन्होंने विधायक पद तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार माना। विधायक श्री साहू ने लोगों को सभी समाज का आदर करने और क्षेत्र में सामाजिक सद्भावना बनाये रखने का आह्वान किया। छत्तीसगढ़ धीवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश धीवर ने अपने सम्बोधन में समाज के रीति-रिवाजों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज के विभिन्न मांगों की ओर उप मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना और समाज के संरक्षक श्री रामकिशन धीवर, श्री राधेश्याम चन्द्रवंशी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर समाज के अन्य पदाधिकारी और धीवर समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
-
-पश्चिम विधायक राजेश मूणत पहुंचे, दिये निर्देश प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लोगों को तत्काल आवासों का आबंटन करें, श्रम कार्ड सभी पात्रों को प्रदत्त करें
-एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा ने कहा दो साल से भटक रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के दो पात्र लोगों को शिविर में तत्काल अधिकार पत्र मिला
रायपुर। आज दिन की पहली पाली में केन्द्र सरकार के लोकहितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के तहत ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 के तहत सीएसईबी ग्राउंड डंगनिया में आमजनों की सुविधा हेतु केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर सभी पात्रों को प्रत्यक्ष लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत लगाये गये नगर निगम जोन क्रमांक 5 के तहत वार्ड नम्बर 40 के एक दिवसीय शिविर में रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत सहित नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष एवं वार्ड नम्बर 40 के पार्षद श्री ज्ञानेश शर्मा, पूर्व पार्षद श्री दिलीप यदु, श्री गोपी साहू, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री अशोक पाण्डेय, श्री बजरंग खंडेलवाल, मण्डल अध्यक्ष श्री अमित सोनकर, नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्री सुशील कुमार चौधरी , कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र सिंह सहित नगर पालिक निगम, रायपुर जिला प्रशासन सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।शिविर में रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद श्री ज्ञानेश शर्मा सहित विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अन्तर्गत शासन के विभिन्न विभागो द्वारा योजनाओं की जानकारी देने लगाये गये स्टालो का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने मंच से नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को आवासों का आबंटन तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें. यह केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है. रायपुर पश्चिम विधायक ने श्रम विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रम कार्ड सभी पात्र श्रमवीरों के तत्काल बनाकर प्रदत्त करें. पश्चिम विधायक ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं कर्मचारी मिलकर गरीबों की सेवा की भावना रखकर अपने दायित्वों का आमजनों के प्रति निर्वहन करने का संकल्प लें. रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने समाज कल्याण विभाग की ओर से कान से सुनने में परेशानी से पीड़ित नागरिक रामलाल पाटले को श्रवण यन्त्र प्रदत्त किया. उन्होंने कोपलवाणी के मूक - बधिर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भाव - भँगिमा से सुन्दर तरीके से प्रस्तुत देशभक्ति गीत की सराहना की. उन्होंने सुझाव दिया कि आगे से केवल कार्यक्रम में लाने के नाम पर कोपलवाणी के बच्चों को ना लावें, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाये.नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि अधिकारीगण सुनिश्चित करें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान केवल औपचारिकता बनकर ना रहे, यहाँ सभी कार्य तुरन्त किये जाएँ. वार्ड पार्षद एवं निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि आज वार्ड क्रमांक 40 के शिविर में वार्ड 40 के निवासी दो पात्र लोगों को रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत के निर्देश पर तत्काल अधिकार पत्र देकर प्रत्यक्ष लाभान्वित किया गया हैँ,जो विगत दो वर्ष से अधिकार पत्र के लिये भटक रहे थे. शिविर की सार्थकता इसी में होती है कि पात्र लोग वहाँ आते ही तत्काल लाभान्वित हों. रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने समस्त उपस्थित जनों को वर्ष 2047 तक भारत को समृद्ध एवं विकसित राष्ट्र बनाने की सामूहिक शपथ दिलवायी. - -भोरमदेव मंदिर से चिल्फी घाटी पहुँचमार्ग को और बेहतर बनाया जाएगा : मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवालरायपुर / स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन, संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज कवर्धा में भोरमदेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और भगवान शिव में जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने भगवान शिव से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का कवर्धा धर्मनगरी है। छत्तीसगढ़ के पुरातत्व, धार्मिक, पर्यटन एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थल बाबा भोरमदेव मंदिर कबीरधाम जिले में स्थित है। राज्य के इस प्रमुख पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है और भविष्य में भोरमदेव मंदिर और मंदिर से चिल्फी घाटी पहुँचमार्ग को और बेहतर बनाया जाएगा।इस अवसर पर पार्षद श्री उमंग पाण्डेय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सलुजा, श्री गणेश तिवारी, श्री रामकुमार ठाकुर, योगेश्वर नाथ योगी, श्री सनत साहू, सुनील दोशी, श्री विजय पाली, श्री जितेन्द्र दुबे, श्री अजय सिंह ठाकुर, श्री डोनेश सिंह, श्री सौरभ शर्मा, श्री राहुल ठाकुर, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- रायपुर। पं.ज.ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों ने माननीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वास्थ्य मंत्री बनने पर अभिनंदन किया और सक्रिय, विकासशील और उद्देश्यपूर्ण कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। माननीय मंत्री जी ने उम्मीद जाहिर की, कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल एवं जिला अस्पतालों का इस तरह उन्नयन किया जायेगा कि आने वाले समय में मंत्री, विधायक, शासकीय अधिकारी एवं सुरक्षा से जुड़े हुए जवान अपना इलाज इन्हीं अस्पतालों में करायें। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले कुछ दिनों में वे चिकित्सा शिक्षकों के साथ विशेष बैठक पर उनकी और चिकित्सा महाविद्यालयों की समस्याओं से अवगत होना चाहेंगे ताकि तदानुसार निराकरण किया जा सके।चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द नेरल ने मानव संसाधनों की कमी, चिकित्सा उपकरण एवं रिएजेन्टस- केमिकल्स की समय पर अनउपलब्धता जैसी मूलभूत समस्याओं से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष द्वय डॉ. देवप्रिय लकड़ा, डॉ. निर्मल वर्मा, सचिव डॉ. जया लालवानी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मंजू सिंह, डॉ. ज्योति जायसवाल, डॉ. प्रतिभा जैन शाह, डॉ. हंसा बंजारा, डॉ. संतोष सोनकर, डॉ. कमलेश जैन, डॉ. उषा जोशी एवं डॉ. स्निग्धा जैन बंसल उपस्थित थे।
- -सिम्स प्रबंधन ने मरीजों के हित में लागू की नई व्यवस्था-गत वर्ष 6.77 लाख रक्त परीक्षण किए गएबिलासपुर, /सिम्स अस्पताल बिलासपुर के बायोकेमिस्ट्री विभाग ने ओपीडी रोगियों के हित में दैनिक जांच रिपोर्ट हर दो घंटे में देने की व्यवस्था लागू की गई है। इस उत्कृष्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से ओपीडी में उपचार हेतु आने वाले समस्त मरीजों को उनके द्वारा सैंपल जमा करने के बाद से 2 घंटे के भीतर ही उनकी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे उन्हें त्वरित उपचार मिल सके। बायोकेमिस्ट्री लैब का संचालन चौबीसों घण्टे हो रहा है जिससे कि रोगियों को हर समय जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके। आकस्मिक जांच परीक्षणों की सुविधा सदैव उपलब्ध है और जांच हेतु सभी सैंपल एक ही स्थान पर लिए जा रहे हैं, जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने पाए। बायोकेमिस्ट्री विभाग द्वारा कई सारी ऐसी जांचे भी की जा रही हैं, जो बाहर अत्यंत महंगी है, जैसे कि थाइरोइड जाँच, विटामिन डी एवं बी 12, और विभिन्न फर्टिलिटी पैरामीटर्स की जांच। यह समस्त जांच शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मुफ्त अथवा अत्यंत ही रियायती दाम पर उपलब्ध हैं। गर्भवती महिलाओं में होने वाली जेस्टेशनल डाईबेटिस की जांच के लिए भी विशेष ओरल ग्लूकोस टॉलरेंस टेस्ट विभाग द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है।सिकिल सेल की जांच सुविधा भी विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। इस हेतु रक्त सैंपल भी कलेक्शन सेण्टर में ही लिया जा रहा है। सिम्स के बायोकेमिस्ट्री विभाग ने पिछले वर्ष कुल 6,77,349 रक्त परीक्षण किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस संस्थान ने रोगियों की सेवा में अपने प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने के लिए नई ऊंचाइयों को हासिल किया है। इस प्रकार समस्त पैरामीटर्स को मिला लें तो लगभग 50 तरह की विभिन्न जांचें आम जन के लिए विभाग द्वारा की जा रहीं हैं । बायोकेमिस्ट्री विभाग द्वारा किए जा रहे जांचों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए क्वालिटी कण्ट्रोल पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है विभाग जहाँ एक ओर आतंरिक गुणवत्ता पर काम कर रहा है वहीं बाह्य गुणवत्ता हेतु क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर, के नैदानिक बायोकेमिस्ट्री विभाग द्वारा एक्सटर्नल क्वालिटी असश्युरेंस स्कीम (EQAS) में भी प्रतिभागी है। इस तरह विभाग द्वारा दिए जा रहे जांच रिपोर्ट उच्च गुणवत्ता युक्त हैं। इस सारे प्रयास के माध्यम से सिम्स, बिलासपुर ने रोगियों को सुरक्षित, त्वरित, और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में महती भूमिका निभा रहा है।
-
रायपुर। अंधविश्वास एवम सामाजिक कुरीतियां के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र की सभा रविवार 7 जनवरी अपरान्ह 3 बजे ग्राम सकरी में आयोजित की जा रही है । जिसमें ग्रामीणों को अंधविश्वास, सामाजिक कुरीतियां,कोई नारी टोनही नहीं अभियान के अंतर्गत जानकारी दी जावेगी.और वैज्ञानिक प्रदर्शन किया जावेगा।.
- भिलाईनगर। निगम भिलाई के जल शोधन संयंत्र 66 एम.एल.डी. के मुख्य राइजिंग मेन पाइप लाईन में नेहरू नगर चौक के समीप हुए लिकेज के संधारण कार्य के कारण 8 जनवरी से आगामी 12 घंटे के लिए शटडाउन किये जाने के कारण जोन 1 नेहरूनगर का पूर्ण जोन 2 वैशालीनगर के आंशिक क्षेत्र तथा नगर पालिक निगम रिसाली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी ।जल कार्य के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू नगर चौक के पास 66 एम.एल.डी.फिल्टर प्लांट के 800 एम.एम.डाया के मुख्य राइजिंग मेन लाईन मे हुए लिकेज का 8 जनवरी को प्रात 9 बजे से संधारण कार्य किया जाएगा जिसके कारण जोन 1के सम्पूर्ण क्षेत्र तथा जोन 2 के कुछ क्षेत्र जिसमे खम्हरिया, नेहरूनगर, स्मृति नगर,हुडको,स्लाटर हाऊस, फरीदनगर सहित नगर पालिक निगम रिसाली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगा।संधारण कार्य 12 घंटे मे पूर्ण किये जाने की संभावना है । अर्थात 9 जनवरी को जल प्रदान नही हो सकेगा।निगम प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों से अपील किया है कि अपने घर मे आवश्यकता अनुसार पेयजल एवं निस्तारी पानी का संचय कर लेंगे।प्रभावित क्षेत्र मे जरूरत के आधार टेंकर से पानी सप्लाई की व्यवस्था जोन कार्यालय से किया जाएगा।
- रायपुर/ कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर अब जन चौपाल प्रत्येक सोमवार सुबह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक आयोजित होगा। जन चौपाल में कलेक्टर डॉ सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। नागरिक आवेदन के साथ कलेक्टर से मिलकर सीधे अपनी समस्याएं बता सकेंगे । साथ ही सोमवार को ही समय सीमा की बैठक सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगी।
- -भव्य रूप में मनाया जायेगा माता खल्लारी मेलारायपुर / शिक्षा, पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल शुक्रवार को बागबाहरा में आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों का समाज से गहरा नाता होता है। खेल शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक तौर पर भी मजबूती प्रदान करते हैं। खेलों का राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होता है। खेलों के जरिए खिलाड़ी जीवन में संघर्ष, आत्मविश्वास, समर्पण सीखता है। पहले के समय कहा जाता था की पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब। लेकिन अब यह भ्रांति टूट चुकी है। आज खिलाड़ी अपने हुनर से देश का नाम रौशन कर रहे है। खेलों के जरिए समाज मे सम्मान के साथ ही रोजगार पा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने खेलों में एक अलग ही स्थान हासिल किया है। ओलंपिक से लेकर कॉमनवेल्थ गेमों तक में भारत ने अपना झंडा गाड़ा है। छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार ने हमेशा खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का काम किया है उसके लिए उचित प्रशिक्षण और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काफी काम किया गया। छत्तीसगढ़ को खेलों में राष्ट्रीयदृअंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की हर संभव कोशिश होगी। उसके लिए जरूरी प्रशिक्षण और इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जाएगी।खल्लारी माता मेला आयोजन के लिए प्रतिवर्ष 10 लाख देने की घोषणाइस मौके पर संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने माता खल्लारी मेला को भव्य रूप प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए राशि देने की घोषणा की।प्रतियोगिता का आयोजन मेघ खेल एवं नवयुवक मंडल ने किया था। जिसमे देश भर से महिला और पुरुष कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम में सांसद श्री चुन्नी लाल साहू विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व विधायक श्रीमती अल्का चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, मेघ खेल एवं युवा संगठन आयोजन समिति के संयोजक डेमन राज पनुरिया, अध्यक्ष भोजनाथ कल्लू देवांगन, सचिव देवेश साहू समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
- -उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए सबसे ज्यादा पंजीयन-मंत्रियों, विधायकों और केंद्र के अधिकारियों ने किया विभिन्न जिलों में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का निरीक्षण, चल रही गतिविधियों की प्रशंसा कीरायपुर / प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आरंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का जनता को लाभ दिलाने आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। शिविर के माध्यम से उन लोगों को सीधे योजनाओं का लाभ देने के लिए जोड़ा जा रहा है जो अब तक इनका लाभ नहीं ले पाये हैं। सभी शिविरों में बड़ी संख्या में हितग्राही पहुंच रहे हैं। इन शिविरों की अच्छी बात यह है कि इनमें से सभी शिविरों में मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राही मेरी कहानी, मेरी जुबानी के माध्यम से बता रहे हैं। लोगों को इनका उचित लाभ मिले, इसके लिए राज्य से मंत्रीगण, विधायकगण और केंद्र के अधिकारीगण भी दौरा कर रहे हैं।शिविरों में सबसे ज्यादा उज्ज्वला योजना और आयुष्मान के बारे में लोग पंजीयन करा रहे हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने भी हितग्राही सामने आ रहे हैं। शिविरों में लोग बता रहे हैं कि पूंजी की सुलभता और कौशल प्रशिक्षण से उनके लिए उद्यम करना आसान हो गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि हमें इसके लिए सरकारी कार्यालयों में जाना नहीं पड़ रहा।बीसी सखी से आर्थिक स्थिति मजबूत- कोरिया जिले में बैंकिंग कॉरेस्पांडेंट (बीसी) सखी से जुड़ी श्रीमती कांति प्रजापति का उदाहरण लें। श्रीमती कांति ने बताया कि उन्हें अब 15 से 20 हजार रूपए तक पारिश्रमिक मिलने से घर की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। बता दें बीसी सखी का मुख्य कार्य ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना है, इससे हर तरह के आर्थिक लेनदेन, बैंक खातों में जमा व निकासी, नए खाते खोलने की सुविधा पहुंचाना है। सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें बहुत आगे बढ़ने तथा ज्यादा से ज्यादा बचत के महत्व तथा बैंक खोलवाने के बारे जानकारी देने कहा गया।धुआं से छुटकारा और आंखों से आंसू दूर- मेरी कहानी, मेरी जुबानी के तहत जानकारी देते हुए बिलासपुर में श्रीमती रजनी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर मिलने पर उन्हें धुआं से छुटकारा मिलेगी और आंखे सुरक्षित रहेंगी। श्रीमती रजनी ने बताया कि आंखों में इतना धुआँ आता था कि आंखें जलने लगती थीं।कच्चा मकान से मिला छुटकारा, आयुष्मान कार्ड बनी संजीवनी- ग्राम आनी की श्रीमती रमनिया सिंह ने प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) प्राप्त होने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया, उन्होंने बताया कि कच्चा मकान से छुटकारा मिला अब पक्का मकान मिलने से पानी टपकने की तकलीफ भी दूर हुआ। हमारे पड़ोस में भी बहुत से कच्चे मकान अब पक्के हो गये हैं। पूरे गांव की सूरत बदल गई है पहले कच्चे मकान ही दिखते थे अब गिनती के कच्चे मकान दिखते हैं।आयुष्मान वरदान साबित हुआ- आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पथरी बीमारी के इलाज होने पर मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए श्रीमती बेला बाई ने बताया कि गरीब परिवार के लिए यह आयुष्मान कार्ड संजीवनी की तरह है। घर में इलाज के लिए पैसे नहीं था, ऐसे में आयुष्मान कार्ड से पूरा इलाज हुआ। उन्होंने बताया कि आयुष्मान होने की वजह से किसानों के खेत बच रहे हैं नहीं तो इलाज में सारा पैसा खर्च हो जाता था।
- - ओपी चौधरी ने प्रदेश की जनता से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील कीरायपुर । वित्तमंत्री श्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ के दो अलग अलग स्थानों में हुए दो सड़क दुर्घटनाओं में एक पांच वर्षीय बच्ची समेत चार लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। गौरतलब है कि रायगढ़ के मिड़मिड़ा मेनरोड़ पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक पांच वर्ष की मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि रायगढ़ के चक्रधर नगर में एक इलेक्ट्रानिक आटो रिक्शा के पटलने से उसमें बैठे एक यात्री की मौत हो गयी। दुख की इस घड़ी में श्री चौधरी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है तथा सम्पूर्ण परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की परम् पिता पमात्मा से प्रार्थना की है।श्री चौधरी ने रायगढ़ एवं प्रदेश की जनता से ट्रेफिक नियमों के पालन करने की भी अपील की है ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगायी जा सके। उन्होंने मोटरसायकिल पर तीन सवारी न बिठाने, रॉन्ग साइड न चलने और तेज रफ्तार गाड़ी न चलाने के साथ ही अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की लोगों से अपील की है।
- -15 जनवरी तक शत-प्रतिशत पात्र किसानों को योजना से जोड़ने के निर्देशरायपुर / प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ शत्-प्रतिशत पात्र किसानों को दिलाने के लिए राज्य में विशेष ग्राम स्तरीय अभियान संचालित है। बीते 6 दिसंबर से शुरू हुआ यह विशेष अभियान 15 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के साथ ही पात्र किसानों की पहचान विशेष ग्राम सभा के माध्यम से की जा रही है और पीएम किसान मोबाइल एप्प के मदद से किसानों का सत्यापन, ई-केवाईसी, लैण्ड रिकार्ड सीडिंग, बैंक डिटेल का सत्यापन कर पोर्टल में एन्ट्री की कार्यवाही ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
- -नारायणपुर-अंतागढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में घायल हुए थे जवान-डॉक्टर से कहा बेहतर से बेहतर इलाज करें-शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कीरायपुर / उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री श्री विजय शर्मा आज यहां निजी अस्पताल पहुंचकर उपचार करा रहे नारायणपुर-अंतागढ़ दुर्घटना में घायल जवानों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। विदित रहे, नारायणपुर-अंतागढ़ क्षेत्र में बस पलटने से ये जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है।उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री श्री शर्मा ने प्रत्येक घायल जवानों से चर्चा की और हादसे की जानकारी ली। श्री शर्मा ने घायल जवानों के इलाज में लगे डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ से चिकित्सा संबंधी जानकारी लेकर घायल जवानों के इलाज में कोई कसर बाकी नहीं रखने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने घायल जवानों को ढाँढ़स बंधाते हुए आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की सहायता आदि मुहैया कराने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। श्री शर्मा ने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारत की पहली सौर वेधशाला आदित्य-एल 1 के अपने गंतव्य स्थल एल-1 प्वाइंट पर सफलतापूर्वक पहुंचने पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसरो के वैज्ञानिकों ने अपनी लगन, समर्पण, मेहनत और प्रतिभा से अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर हमें गर्व है।
- -स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने दिए निर्देश-सिम्स को कोनी में स्थानांतरित करने चरणबद्ध रूप से शुरू करें प्रक्रिया-कोनी में सिम्स हेतु 40 एकड़ जमीन की गई है आरक्षित-मार्च के प्रथम सप्ताह में सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल का होगा शुभारंभरायपुर /स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज बिलासपुर में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स) का निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। श्री जायसवाल ने कहा कि शासन की मंशा है कि सिम्स में भी भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसी सुविधाएं विकसित की जाएं, इसके लिए तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बेहतर बनाते हुए चिकित्सा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को अलग-अलग करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के बाद श्री जायसवाल ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सिम्स की व्यवस्था में और सुधार के लिए मरीजों के इलाज (क्लिीनिकल) एवं प्रशासनिक व्यवस्था दोनों को अलग-अलग किया जायेगा। अस्पताल प्रशासन के लिए एमबीए उत्तीर्ण प्रशासक और एक जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त किये जाएंगे। श्री जायसवाल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का प्रभार लेने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचकर सिम्स में अधिकारियों की बैठक लेकर इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोनी में सिम्स के नये भवन के लिए लगभग 40 एकड़ भूमि आरक्षित रखी गई है। शहर के बीचों-बीच स्थित सिम्स को कोनी में स्थानांतरित करने के लिए चरणबद्ध रूप से तैयारी शुरू करने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के पूर्व सिम्स अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया। इलाज कराने पहुंचे मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्था की जानकारी ली। बैठक एवं निरीक्षण के दौरानं बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक श्री धरमललाल कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) श्रीमती रेणु जी पिल्लई, सिम्स के ओएसडी श्री आर.प्रसन्ना विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने पिछले दो-तीन महीने में अस्पताल की व्यवस्था में आये उल्लेखनीय सुधार के लिए सिम्स अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों की सराहना की।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जायसवाल ने सिम्स मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में लगभग घण्टे भर तक बैठक लेकर मरीजों के हित में कई निर्देश दिए। बैठक में सिम्स स्वास्थ्य प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय से आये वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने कोनी में निर्माणाधीन मल्टी स्पेश्यालिटी अस्पताल के बचे काम को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में इसका लोकार्पण किया जायेगा। कैंसर अस्पताल के काम में भी गति लाकर समयसीमा में पूर्ण करने को कहा है। श्री जायसवाल ने कहा कि सिम्स अस्पताल बिलासपुर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल हैं। रायपुर एम्स जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं यहां विकसित की जायेंगी। अस्पताल में जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर की जायेगी। पिछले दो तीन महीने में हुए सुधार पर स्वास्थ्य मंत्री ने संतोष प्रकट किया। डीन डॉ. के.के. सहारे एवं अधीक्षक डॉ. नायक ने सिम्स में वर्तमान में उपलब्ध सुविधाएं, व्यवस्था एवं पिछले दो-तीन महीनों में आये सुधार का तुलनात्मक प्रस्तुतिकरण दिया। मंत्री ने सिम्स अस्पताल के तमाम टॉयलेट को अगले तीन महीने में सुधार करने को कहा है। उन्होंने एक महीने के भीतर मरीजों के लिए वाटर प्यूरीफायर की व्यवस्था के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर का वातावरण एवं प्रबंधन का बर्ताव इतना सद्भावना पूर्ण हो कि आते ही आधी बीमारी ऐसे ही दूर हो जाए। सिम्स की व्यवस्था में सुधार के लिए विधायक श्री अमर अग्रवाल, श्री धरमलाल कौशिक एवं श्री सुशांत शुक्ला ने भी अहम सुझाव दिए।सिम्स अस्पताल का किया निरीक्षणस्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पहले सिम्स अस्पताल का निरीक्षण किया। लगभग आधे घण्टे तक वे अस्पताल के विभिन्न वार्ड में गए। इलाज कराने आये मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। बीमारी की जानकारी लेकर त्वरित इलाज करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। श्री जायसवाल ने प्रमुख रूप से केजुअल्टी वार्ड, पंजीयन कक्ष, दवाई वितरण, ब्लड कलेक्शन सेन्टर, एक्सरे एवं सिटी स्कैन आदि वार्डों का निरीक्षण किया। मरीजों के पंजीयन में सुविधा के लिए जल्द टोकन सिस्टम व्यवस्था लागू करने के लिए कहा है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णुदत्त, सीजीएमएससी की प्रबंध संचालक सुश्री पद्मिनी भोई, डीन डॉ. के.के.सहारे, अधीक्षक डॉ. एसके नायक, उप अधीक्षक डॉ. विवेक शर्मा सहित सिम्स के वरिष्ठ डॉक्टर एवं अधिकारी उपस्थित थे।
- -जनजागरूकता के लिए आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम-मंत्रालय में आयोजित हुई राज्य सड़क सुरक्षा परिदृश्य की बैठकरायपुर / मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य सड़क सुरक्षा परिदृश्य की बैठक संपन्न हुई। बैठक में दुर्घटना जन्य सड़क खण्डों, अभियांत्रिकी सुधार, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के त्वरित उपचार की व्यवस्था एवं त्वरित सहायता, यातायात शिक्षा, सड़क सुरक्षा जागरूकता, प्रवर्तन की कार्यवाही, सड़क सुरक्षा ऑडिट सहित सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के उपायों के संबंध में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सचिव परिवहन श्री एस. प्रकाश ने मुख्य सचिव सहित समस्त अधिकारियों का स्वागत करते हुए राज्य के सड़क सुरक्षा परिदृश्य पर प्रकाश डाला। बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। इस दौरान स्कूलों एवं अन्य संस्थानों में सड़क सुरक्षा के संबंध में जनजागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने विभिन्न विभागों के सड़क सुरक्षा संबंधी कार्याे का विश्लेषण प्रतिवेदित करते हुए अवगत कराया कि वर्ष 2023 में बीते वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 1.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिला रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार में राज्य की लगभग 49 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई है। जिला सड़क सुरक्षा समितियों की 66 बैठकों में सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में विमर्श किया गया है। राज्य में कुल 11 हजार 895 जन जागरूकता कार्यक्रम हुए। पुलिस विभाग द्वारा कुल 5,41,407 प्रकरणों में चालानी कार्यवाही कर 22 करोड़ 64 लाख 48 हजार रूपए समन शुल्क वसूल किए गए। 57 ब्लैक स्पॉटस, 2,117 जंक्शन का सुधार किया गया। 31 ट्रक ले-बाय 341 बस ले-बाय एवं 07 ड्रायवर रेस्ट एरिया सहित प्रमुख स्थानों में लगाए गए संकेतकों की जानकारी दी।स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने कहा कि पूर्व के 07 ट्रामा सेंटर्स के अतिरिक्त 02 रायपुर एवं सिमगा के ट्रामा स्टेब्लाईजेशन सेंटर प्रारंभ हो गए हैं। शेष 06 पूर्णता की ओर है। सचिव शिक्षा ने अवगत कराया कि कक्षा पहली से 10 वीं तक तैयार पाठयक्रमों में सड़क सुरक्षा एवं यातायात शिक्षा की पाठ्य सामग्रियों का परिमार्जन का कार्य राज्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान परिषद द्वारा किया जा चुका है।सचिव परिवहन ने जानकारी दी कि इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रायविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च में कुल 17,282 वाहन चालकों एवं 700 से अधिक प्रर्वतन अधिकारियों तथा दिसम्बर माह में 200 से अधिक स्कूल बस चालकों को प्रशिक्षण दिया गया हैं। यातायात नियमों के उल्लंघन कर्ताओं को चलानी कार्यवाही के अलावा प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। छत्तीसगढ़ का पहला स्वचालित ड्रायविंग टेस्टिंग ट्रैक तैयार कर लिया गया है, जिसमें कैमरा और सेंसर सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए वाहन चालक को परीक्षण देना होगा और निर्धारित मापदंडों एवं समयावधि का पालन करने पर ही ड्रायविंग की दक्षता माप कर लायसेंस जारी होगा। परिवहन विभाग द्वारा गत वर्ष 8,47,006 प्रकरणों मे 161 करोड़ 28 लाख 93 हजार 906 रूपये शमन शुल्क वसूल किए गए।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 21,886 साइन बोर्ड, 3810 अतिक्रमण हटाये गये।मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि ब्लैक स्पॉट सुधार के लिए रणनीति बनाए जाए। समस्त संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक गण अपने क्षेत्राधिकार के जिलों में सड़क सुरक्षा की गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग करें। समस्त संबंधित विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी अद्यतन जानकारी लीड एजेंसी के पोर्टल में अपलोड किया जाए। जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक कर सड़क सुरक्षा उपायों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चलाने हेतु ड्रायविंग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया क्या और कैसी है इस पर शॉर्ट फिल्म बनाया जाकर स्कूली बच्चों को दिखाया जाए। जी.पी.एस. ट्रैकिंग से संबंधित एवं ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर में फिटनेस की प्रक्रिया की शॉर्ट फिल्म बनाकर, ए.एन.पी.आर. कैमरा मे कैद होने वाले नियमों के उल्लंघन या अपूर्ण दस्तावेज वाले वाहनों को भेजे जाने वाले ई-चालान की प्रक्रिया का भी शार्ट फिल्म बनाकर प्रचार प्रसार किया जाए।बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव परिवहन एस.प्रकाश, पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, शिक्षा, नगरीय प्रशासन एवं विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पशुपालन, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित विभिन्न विभागो के सचिवों सहित वरिष्ठ अधिकारी तथा समस्त संभागायुक्त एवं रेंज पुलिस महानिरीक्षक शामिल हुए।
-
रायपुर-जनपद पंचायत तिल्दा और विधानसभा बलौदा बाजार अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत जलसो और ग्राम पंचायत कुंदरु में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मंत्री श्री टंकराम वर्मा थे। यात्रा में महिला एवम बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित बच्चो के अन्न प्राशन कार्यक्रम में बच्चो को खीर खिलाया गया। इस यात्रा में विकासखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे और बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने भी विभागीय स्टॉल में जाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। 200 से ज्यादा ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करा कर दवाइयां प्राप्त किया।
- दुर्ग / प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का आज प्रथम दुर्ग नगर आगमन हुआ। बटालियन हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों व अधिकारियों ने एक-एक गुलाब का पुष्प भेंट कर मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत किये। मुख्यमंत्री जी के साथ श्री ओम माथुर और श्री किरण सिंह देव का भी दुर्ग आगमन हुआ। स्वागत में विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, श्री गजेंद्र यादव, पूर्व विधायक श्री दयाराम साहू, श्री जागेश्वर साहू, श्री प्रीतम साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा संभाग आयुक्त श्री एस. एन. राठौर, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसएसपी श्री आर. जी गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- दुर्ग / प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का प्रथम नगर आगमन पर मालवीय नगर चौक और राजेंद्र पार्क चौक पर नगरवासियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत के साथ अपनी भावनात्मक आभार प्रकट किए।
- -मरीजों से मुलाकात कर ली इलाज और सुविधाओं की जानकारी *बिलासपुर / भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. मनश्वी कुमार आज एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर जिला पहुंचे। उन्होंने आज जिला अस्पताल और राजकिशोर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी वार्डो का दौरा कर अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉ जगदीश सोनकर, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एसडीएम श्री सूरज साहू ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शुक्ला एवं संबंधित अधिकारी -कर्मचारी मौजूद थे।संयुक्त सचिव डॉ. मनश्वी कुमार ने जिला अस्पताल में मरीजों के लिए पंजीयन कक्ष का जायजा लिया । इस दौरान गांधी चौक से इलाज कराने आए एक मरीज से पंजीयन के लिए आभा एप्प के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि मरीजों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार किया जाए। अस्पताल में समरीज ऐसे भी परेशान हालात में आतें है। उन्होंने मरीजों के अस्पताल में आने से लेकर जाने तक की पूरी प्रक्रिया को समझा। अस्पताल में नियमित साफ- सफाई करने के निर्देश दिए। संयुक्त सचिव ने डायलिसिस कक्ष, आयुष्मान कार्ड पंजीयन केन्द, 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल का भी जायजा लिया। उन्होंने दवा वितरण केंद्र पर पहुंचकर दवा वितरण का जायजा लेते हुए भंडार कक्ष का गहन निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने उपलब्ध दवाओं की बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने दवा वितरण पंजी को भी देखा। वहां उपस्थित फार्मासिस्ट से उन्होंने गहन पूछताछ कर दवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त ली। इसके बाद संयुक्त सचिव डॉ. मनश्वी कुमार ने राजकिशोर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी काउंटर पर काउंटर प्रभारी से जानकारी ली। पैथोलॉजी सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद प्रसव वार्ड एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा इंजेक्शन, ड्रेसिंग कक्ष, औषधि कक्ष, ओ. पी. डी. महिला कक्ष, नर्सेस ड्यूटी कक्ष, ओ.पी.डी. पुरुष कक्ष, पुरुष वार्ड, नेत्र जाँच कक्ष, वैक्सीन भंडार कक्ष, टीकाकरण, परामर्श कक्ष, सहित पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों के लिए वेटिंग रूम में स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित जानकारी देने के लिए एलईडी टीवी लगाने कहा
- -अस्पताल प्रशासक एवं पीआरओ की होगी नियुक्ति-सिम्स को कोनी स्थानांतरित किया जायेगा, प्रक्रिया शुरू करने दिए निर्देश-मार्च के प्रथम सप्ताह में सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल का शुभारंभबिलासपुर /स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सिम्स की व्यवस्था में और सुधार के लिए मरीजों के इलाज (क्लिीनिकल) एवं प्रशासनिक व्यवस्था दोनों को अलग-अलग किया जायेगा। अस्पताल प्रशासन के लिए एमबीए उत्तीर्ण प्रशासक और एक जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त किये जाएंगे। श्री जायसवाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का प्रभार लेने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचकर सिम्स में अधिकारियों की बैठक लेकर इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के बीचों-बीच स्थित सिम्स को कोनी में स्थानांतरित करने के लिए तैयारी शुरू करने को कहा है। कोनी में सिम्स के नये भवन के लिए लगभग 40 एकड़ भूमि आरक्षित रखी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के पूर्व सिम्स अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया। इलाज कराने पहुंचे मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्था की जानकारी ली। बैठक एवं निरीक्षण के दौरानं बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक श्री धरमललाल कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) श्रीमती रेणु जी पिल्लई, सिम्स के ओएसडी श्री आर.प्रसन्ना विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने पिछले दो-तीन महीने में अस्पताल की व्यवस्था में आये उल्लेखनीय सुधार के लिए सिम्स अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों की सराहना की।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जायसवाल ने सिम्स मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में लगभग घण्टे भर तक बैठक लेकर मरीजों के हित में कई निर्देश दिए। बैठक में सिम्स स्वास्थ्य प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय से आये वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने कोनी में निर्माणाधीन मल्टी स्पेश्यालिटी अस्पताल के बचे काम को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में इसका लोकार्पण किया जायेगा। केन्सर अस्पताल के काम में भी गति लाकर समयसीमा में पूर्ण करने को कहा है। श्री जायसवाल ने कहा कि सिम्स अस्पताल बिलासपुर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल हैं। रायपुर एम्स जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं यहां विकसित की जायेंगी। अस्पताल में जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर की जायेगी। पिछले दो तीन महीने में हुए सुधार पर स्वास्थ्य मंत्री ने संतोष प्रकट किया। डीन डॉ.केके सहारे एवं अधीक्षक डॉ. नायक ने सिम्स में वर्तमान में उपलब्ध सुविधाएं, व्यवस्था एवं पिछले दो-तीन महीनों में आये सुधार का तुलनात्मक प्रस्तुतिकरण दिया। मंत्री ने सिम्स अस्पताल के तमाम टॉयलेट को अगले तीन महीने में सुधार करने को कहा है। उन्होंने एक महीने के भीतर मरीजों के लिए वाटर प्यूरीफायर की व्यवस्था के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर का वातावरण एवं प्रबंधन का बर्ताव इतना सद्भावना पूर्ण हो कि आते ही आधी बीमारी ऐसे ही दूर हो जाए। सिम्स की व्यवस्था में सुधार के लिए विधायक श्री अमर अग्रवाल, श्री धरमलाल कौशिक एवं श्री सुशांत शुक्ला ने भी अहम सुझाव दिए।सिम्स अस्पताल का किया निरीक्षणस्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पहले सिम्स अस्पताल का निरीक्षण किया। लगभग आधे घण्टे तक वे अस्पताल के विभिन्न वार्ड में गए। इलाज कराने आये मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। बीमारी की जानकारी लेकर त्वरित इलाज करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। श्री जायसवाल ने प्रमुख रूप से केजुअल्टी वार्ड, पंजीयन कक्ष, दवाई वितरण, ब्लड कलेक्शन सेन्टर, एक्सरे एवं सिटी स्कैन आदि वार्डों का निरीक्षण किया। मरीजों के पंजीयन में सुविधा के लिए जल्द टोकन सिस्टम व्यवस्था लागू करने के लिए कहा है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णुदत्त, सीजीएमएससी की प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई, डीन के.के.सहारे, अधीक्षक डॉ. एसके नायक, उप अधीक्षक डॉ. विवेक शर्मा सहित सिम्स के वरिष्ठ डॉक्टर एवं अधिकारी उपस्थित थे।पटेल/43/43
- -किसानों से की चर्चा, खरीदी केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं की ली जानकारीबालोद । कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज जिले के गुण्डरदेही तहसील के धान खरीदी केंद्र पैरी का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहाँ उपलब्ध व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी केंद्र में बारदानांे की भी उपलब्धता, धान की स्टेकिंग, ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने धान खरीदी केंद्र में नमी मापक यंत्र से धान की आर्द्रता का भी माप करवाया। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र में पहुंचे किसान श्री चंद्रसेन साहू एवं अन्य किसानों से भी चर्चा की और खरीदी केंद्र में मिल रही सुविधाओें के संबंध में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि खरीदी केंद्र में पेयजल, बैठक व शौचालय की व्यवस्था है। उन्हें धान विक्रय करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री चंद्रवाल को धान खरीदी केेंद्र के व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियोें को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। धान खरीदी केेंद्र में उपस्थित ग्राम पैरी की महिला कृषक श्रीमती तुलकी बाई ने कलेक्टर श्री चंद्रवाल से बातचीत कर बंटवारा होने के पश्चात् अपने परिवार के संयुक्त खाता का विभाजन करने की मांग की। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार को इसके लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम गुण्डरदेही श्री मनोज मरकाम, जिला खाद्य अधिकारी श्री तुलसीराम ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- -गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम डुंडेरा में आयोजित शिविर में शामिल हुए कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी-कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने में सहभागिता सुनिश्चित करने की दिलाई शपथबालोद ।कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि जिले के आम नागरिक केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिले के ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही शिविरों में अधिक से अधिक शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविरों में केंद्र सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों से संवाद करने का भी अभिनव प्रयास किया जा रहा हैै। जिससे की धरातल पर इन जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली जा सके। श्री चंद्रवाल आज जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम डुंडेरा में आयोजित विकसित भारत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शिविरों के सफल आयोजन की सराहना भी की। श्री चंद्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वर्ष 2047 तक भारत को एक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र के सपने को साकार बनाने तथा गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने की शपथ भी दिलाई। श्री चंद्रवाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही शिविर आम जनता को शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का कारगर माध्यम साबित हो रहा है। जहां पर एक ही स्थान पर आम नागरिकांे को शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त हो रहा है।इस अवसर पर कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर स्टाल में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से उनके विभाग के योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने डुंडेरा शिविर में लाभान्वित किए गए हितग्राहियों के संख्या के संबंध में जानकारी ली। इसके अंतर्गत उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिविर में आम नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण के अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने के कार्य के संबंध में जानकारी ली। श्री चंद्रवाल ने शिविर स्थल में उपस्थित नन्हीं बालिका कुमारी ईस्मिता साहू के साथ फोटो भी खिंचवाया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सिंगल युक्त प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा गांव में गंदे पानी की उचित निकासी की व्यवस्था करने एवं अपने गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने की शपथ दिलाई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में आम नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां भी वितरित की गई। इसके अलावा शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों में अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा आम जनता के द्वारा अपने-अपने विभाग के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 57 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 01 हितग्राही का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं 425 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। इसी तरह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 11 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 09 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 09 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। शिविर में एसडीएम गुण्डरदेही श्री मनोज मरकाम, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी निखत सुल्तान एवं अन्य अधिकारियों के अलावा सरपंच श्री छबिलाल कोर्राम, उपसरपंच श्री प्रवीण ठाकुर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- -उत्पादन बढ़ाने हेतु आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देशबालोद । कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज जिला मुख्यालय बालोद में तहसील कार्यालय के समीप स्थित दुध गंगा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दुध गंगा में दुध एवं उससे बनने वाले उत्पादों की उत्पादन बढ़ाने हेतु आवश्यक उपाय सुनिश्चत करने के निर्देश भी दिए। जिससे की जिले के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में दुग्ध उत्पादनों की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से आवश्यक सुझाव भी लिए। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने यहाँ निर्मित उत्पादों की समुचित बिक्री सुनिश्चित करने हेतु दल्लीराजहरा में काउंटर खोलने का सुझाव दिया। कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव एवं उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- बालोद ।ई-श्रम पोर्टल में जिले के पंजीकृत ऐसे श्रमिक जिनकी मृत्यु एवं दिव्यांगता दुर्घटनावश 31 मार्च 2022 के पूर्व हुई है। ऐसे पात्र श्रमिकों के नामिनी या उनके परिवार के सदस्यों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत् एक्सप्रेशिया (सहायता राशि) का भुगतान किया जाना है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि ऐसे श्रमिक के नामिनी या उनके परिवार के सदस्य आवश्यक दस्तावेज के साथ श्रम पदाधिकारी कार्यालय बालोद में उपस्थित होकर योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकृत श्रमिक के मृत्यु की स्थिति में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु के कारण का मेडिकल सर्टिफिकेट, एफ.आई.आर. कॉपी या पंचनामा, कारण सहित पोस्टमार्टम रिपोर्ट, नामिनी का सर्टिफिकेट, एक से अधिक वारिस की स्थिति में शपथ पत्र, आधार कार्ड, यू.ए.एन. कार्ड, नामिनी का ई-श्रम कार्ड, आधार लिंक नामिनी का बैंक खाता दस्तावेज होना अनिवार्य है। इसी प्रकार पंजीकृत श्रमिक की स्थायी अपंगता की स्थिति के लिए हास्पिटल रिकार्ड या डिस्चार्ज का ब्यौरा, एक्सीडेंट होने पर एफ.आई.आर. रिपोर्ट, सिविल सर्जन द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र/युनिक आई.डी. कार्ड,. पालक के संबंध में जिला न्यायालय द्वारा जारी सर्टिफिकेट, नाबालिक की स्थिति में वारिस प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आधार लिंक नामिनी का बैंक पासबुक, आधार लिंक राशन कार्ड, मोबाईल नम्बर (आधार लिंक), श्रमिक एवं नामिनी ई-श्रम कार्ड होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दस्तावेज की मूल प्रति कार्यालय श्रम पदाधिकारी बालोद के कक्ष क्रमांक 73 एवं 74 में उपस्थित होकर योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही कार्यालय श्रम पदाधिकारी बालोद में हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। जिसके अंतर्गत प्रभारी अधिकारी श्री मंजीत सोनबोईर जिनका मोबाईल नंबर 9479057059 एवं श्री ढालेश दिल्लीवार जिनका मोबाईल नंबर 9893631903 एवं श्री भोला राम मसिया जिनका मोबाईल नंबर 9009964312 पर सम्पर्क कर सकते हैं।







.jpg)
.jpg)

















.jpeg)
