- Home
- छत्तीसगढ़
- भिलाईनगर/ प्रियदर्शिनी परिसर पूर्व वार्ड क्रं. 06 सुपेला के लगभग 2.5 एकड़ भूमि पर खुलेगा रीपा की तर्ज पर अर्बन काटेज एवं सर्विस इंड्रस्टिज पार्क जिसमें युवाओं को स्वरोजगार स्टाट-अप गतिविधियों के लिए निगम क्षेत्र में स्थल उपलब्ध कराकर सुविधाएॅ प्रदान किये जाने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा दी गई है।महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल, आयुक्त आशीष देवांगन की उपस्थिति में आहुत की गई है। जिसमें भिलाई क्षेत्र में किये जाने वाले विभिन्न कार्यो को स्वीकृति प्रदान की गई। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री द्वारा रीपा के तर्ज पर अर्बन काटेज एवं सर्विस इंड्रस्टिज पार्क स्थापना किये जाने की घोषणा कर राशि का प्रावधान किया गया है। जोन-01 नेहरू नगर के वार्ड क्रं. 06 प्रियदर्शिनी परिसर पूर्व ग्राम सुपेला के तीन खसरो में शामिल कुल 2.5 एकड़ भूमि का चयन उक्त इंड्रस्टिज पार्क के लिए चयनित कर महापौर परिषद के समक्ष प्रकरण विचारार्थ प्रस्तुत किया गया। उक्त इंड्रस्टिज पार्क में युवा, महिला के स्वरोजगार तथा स्टाट-अप गतिविधियों के लिए भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन के पास रोड, नाली, बिजली, पानी एवं अन्य सुविधाओं के साथ औधोगिक पार्क विकसित किये जाने हेतु महापौर परिषद ने स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार बैठक में उपस्थित सदस्यों ने निगम भिलाई के विभिन्न क्षेत्र में रिक्त आवासीय/व्यवसायिक/आवास सह व्यवसाय भूखण्डो के अंतरण, निगम के वाहन शाखा हेतु उच्च कुशल, कुशल एवं अर्धकुशल वाहन चालको का वेतन भुगतान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। अधोसंरचना मद के अंतर्गत शिव शक्ति कालोनी के मांझी चैंक से गणेश चैंक तक 9.99 लाख रू. के व्यय से डामरीकरण कार्य की स्वीकृति, वार्ड 26 लाल बहादुर शास्त्री सरोवर का सौंदर्यीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है। महापौर परिषद की बैठक में सीजू एन्थोनी, केशव चैबे, आदित्य सिंह, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, चन्द्रशेखर गवई, लालचंद वर्मा, रीता सिंह गेरा, मालती ठाकुर, मीरा बंजारे आदि उपस्थित रहें।
- -कटघोरा वनमंडल के पसान परिसर में अवैध उत्खनन कर रखा गया 620 बोरी कोयला जप्तरायपुर ।वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन तस्करों एवं वनपरिक्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों पर वनविभाग की सख्त कार्यवाही जारी है। कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत कोयले का अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में लापरवाही बरतने के कारण उपवन क्षेत्रपाल श्री उज्जैन सिंह पैंकरा और वनपाल बीट प्रभारी श्री अरूण कुमार राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में विभाग द्वारा आज निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है।वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान परिसर के जल्के वृत्त के अंतर्गत परिसर बीजाडाड़ के कक्ष क्रमांक पी. 198 में कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने हेतु 620 बोरी को भरकर रखा गया था। सूचना प्राप्त होते ही बोरी को मौके पर जप्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में उपवन क्षेत्रपाल श्री उज्जैन सिंह पैकरा और वनपाल बीट प्रभारी श्री अरूण कुमार राजपूत द्वारा अवैध खनन के संबंध में मुखबिरों द्वारा पूर्व में सूचना देने के उपरांत भी इनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, बल्कि लापरवाही और निष्क्रियता बरती गई। विभाग द्वारा इन दोनों ही कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत निलंबित किया गया है।
- बिलासपुर /महाधिवक्ता कार्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर द्वारा शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) तथा सहायक वर्ग-3 पदों के लिए प्राप्त आवेदन का परीक्षण कर पात्र एवं अपात्रों की सूची जारी की गई है। जिसे कार्यालय के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एडवोकेट जनरल सीजी डाट कॉम पर जाकर देख सकते है। सूची के संबंध में यदि कोई दावा आपत्ति हो तो वे कार्यालय महाधिवक्ता, उच्च न्यायालय परिसर बोदरी में स्वयं उपस्थित होकर 19 जून को शाम 5 बजे तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्तियां स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
- दुर्ग / जिला के दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांगजनों के लिए जिले के समस्त विकास खण्डों में शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण का चिन्हांकन मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 12 जून से 06 जुलाई तक आयोजित शिविर में दिव्यांग प्रमाणपत्रधारी दिव्यांगजनों तथा जिन्हें शल्य क्रिया की आवश्यकता हो ऐसे दिव्यांगजनों को जैसे- हड्डियों का टूट जाना, हडिडयों में टेवापन, पोलियो ग्रस्त, सेरेब्रल पाल्सी. स्कोलियोसिस, मांपेशियों में जकडन दुर्घटनावश अस्थि प्रभावित होना, सी.टी.ई.वी.- जन्मजाति टेलिप्स इक्यिानोवारस (क्लबफुट) आदि के लिए अस्थित बाधित दिव्यांगजनों का चिन्हांकन परीक्षण किया जायेगा। आवश्यकतानुसार पूर्व से चिन्हित अस्थि बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ (बायोनिक हैण्ड), कृत्रिम अंग मोटराईज्ड ट्रायसायकल व्हील चेयर, कलीपर्स आदि तथा श्रवण बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को उच्च गुणवत्ता युक्त श्रवण यंत्र प्रदान करने हेतु चयनित किया जायेगा। जिले के तीनों जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत सामुदायिक उपस्वास्थ्य केन्द्र ग्राम पंचायत झीठ में 12 जून, लक्ष्मीबाई हायर सेकेण्डरी स्कूल रानीतराई में 13 जून, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल सेलूद 14 जून, शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला देवादा 15 जून को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायत धमधा में मंगल भवन धमधा में 19 जून, पूर्व माध्यमिक शाला कोड़िया में 22 जून, हाई स्कूल लिटिया 26 जून, हाई स्कूल गोढ़ी 27 जून को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायत दुर्ग में शास. माध्यमिक कुथरेल 3 जूलाई, शासकीय प्राथमिक शाला रसमड़ा में 4 जुलाई, शासकीय माध्यमिक शाला जेवरा में 5 जुलाई, शासकीय प्राथमिक शाला पुरई में 6 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
- -कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रथम स्तरीय जांच हेतु-वेयर हाउस में की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजाबालोद। विधान सभा निर्वाचन 2023 के लिए 10 जून 2023 से ईवीएम मशीन की एफएलसी का कार्य प्रारंभ हो रहा है। आज कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से पाकुरभाट स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में ईवीएम वेयरहाउस में पहुंचकर एफएलसी की तैयारियांे का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एफएलसी के लिए वेयर हाउस के सभी कक्षों का अवलोकन किया और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने एफएलसी हेतु पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एफएलसी केंद्र में अनाधिकृत व्यक्ति को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रवेश हेतु पहचान पत्र जारी की जा रही है। प्रवेश हेतु अधिकृत व्यक्तियों को पहचान पत्र जारी करने के उपरांत ही वेयर हाउस में प्रवेश दिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एफएलसी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। एफएलसी के लिए ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियर बालोद आ चुके हंै। एफएलसी कार्य की लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी तथा इसकी मॉनिटरिंग सीधे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम गुरूर श्री गंगाधर वाहिले, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर, तहसीलदार सुश्री दीपिका देहारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नगर निगम के राजस्व विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासीय परिसरों में निवासरत योजना के हितग्राहियों से बकाया वसूली का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। यह अभियान शिविर लगाकर और डोर टु डोर चलाया जा रहा है।शुक्रवार को अभियान के तहत नगर पालिक निगम जोन 7 के राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के अन्तर्गत कोटा क्षेत्र मेें प्रधानमंत्री आवास योजना आवासीय परिसर में योजना के 18 हितग्राहियों से 50 हजार रूपये का बकाया राजस्व वसूला। इस दौरान टीम द्वारा कोटा क्षेत्र में शिविर लगाकर एवं डोर टू डोर बकाया राजस्व की वसूली की गयी।
- रायपुर। शहर में सेल टैक्स कॉलोनी के बाद भावना नगर की सड़कों का डामरीकरण कार्य किया जाएगा। उत्तर विधानसभा के विधायक और छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सड़कों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को चिह्नित करके डामरीकरण करने के लिए निर्देश दिए।विधायक कुलदीप जुनेजा ने क्षेत्र पार्षद रोहित साहू , पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे और क्षेत्रवासियों के साथ विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर कुदाल चलाकर सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन किया। यह सड़क मुख्य सड़क से कॉलोनी तक बनेगी। जिसकी लंबाई लगभग 500 मीटर है। इसकी लागत राशि 35 लाख रूपए हैं। श्री जुनेजा ने ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने और निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर पार्षद रोहित साहू, पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे शिवराम,अरविंद सामंत राय,निकिश वर्मा, लालटू, मनोहर काकवानी, गजानंद पांडा, दिनेश पेंडेकर,अमित नागदेव,अनूप मसंद, भारतद्वाज सुत सहित कॉलोनी के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।
- रायपुर । ज़िला पंचायत के नये मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश मिश्रा ने आज शाम अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। श्री मिश्रा 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है । इसके पहले वे रायगढ़ ज़िला पंचायत के सी ई ओ के रूप में कार्यरत थे।
- - छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक हैं छत्तीसगढ़ महतारी: मुख्यमंत्री श्री बघेलरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कवर्धा के कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिमा अनावरण के उपरांत कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जा रही है ताकि लोगों में अपनी संस्कृति को लेकर चेतना जागृत की जा सके। अपने तीज-त्यौहार, लोक परम्पराओं को जानने-समझने का भावी पीढ़ी को पर्याप्त अवसर मिले, यही हमारा प्रयास है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ के परंपरागत तिहारों का आयोजन किया जा रहा है। तीजा-पोरा, अक्ती, हरेली, छेरछेरा जैसे लोक जीवन के तिहारों को व्यापक स्तर पर मनाने की सार्थक पहल हुई है। बोरे-बासी को आज पूरा देश जानने लगा है। आदिवासी नृत्य महोत्सव, देवगुड़ी का कायाकल्प, आदिवासी परब सम्मान निधि जैसी पहल के माध्यम से जनजातीय संस्कृति को सम्मान दिलाने का काम किया गया है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, वन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर सहित श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका कवर्धा अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
-
-छत्तीसगढ़ सरकार पुरातन काल से चली आ रही पौनी पसारी की परंपरा को सहेजने का कार्य कर रही: मुख्यमंत्री श्री बघेल
-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 53 लाख 76 हजार रूपए की लागत से नव निर्मित 02 पौनी पसारी परिसर का किया लोकार्पणरायपुर, । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज परंपरागत व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को कवर्धा शहर के अंबेडकर चौक के पास 53 लाख 76 हजार रूपए की लागत से नव निर्मित 02 पौनी पसारी परिसर का लोकार्पण कर बड़ी सौगात दी। पौनी पसारी परिसर के लोकार्पण से परंपरागत व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को पक्का चबूतरा और सहारा मिल गया है। उन्होंने पौनी पसारी परिसर में ही मिलेट्स कैफे का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर सहित श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने परिसर का लोकार्पण करते हुए कहा कि पौनी पसारी योजना के जरिए पुराने प्रचलित पारंपरिक व्यवसायों के लिए पक्का शेड, चबूतरा आदि का निर्माण कराया गया है, ताकि पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े लोगों को सुविधा हो सके और वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सके। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में पौनी पसारी की परंपरा पुरातन काल से चली आ रही है, जिसे सहेजने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना की शुरूआत की है। इस परिसर में बने शेड को पात्र लोगों को अस्थायी रूप से किराए पर दिया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ की प्राचीन परंपरा के व्यवसायों को नवजीवन प्रदान कराने में सहायक है। इसके तहत स्थानीय परंपरागत व्यवसायों जैसे लोहे से संबधित कार्याे, मिट्टी के बर्तन, कपडे़ धुलाई, जूते चप्पल तैयार करना, लकड़ी से संबंधित कार्य, पशुओं के लिए चारा, सब्जी-भाजी उत्पादन, कपड़ों की बुनाई-सिलाई, कंबल, मूर्तियां बनाना, फूलों का व्यवसाय, पूजन सामग्री, बांस का टोकना, सूपा, केशकर्तन, दोना-पत्तल, चटाई तैयार करना तथा आभूषण एवं सौंदर्य सामग्री इत्यादि का व्यवसाय पौनी-पसारी व्यवसाय के रूप में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।मिलेट कैफे का शुभारंभमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कवर्धा के पौनी-पसारी परिसर में मिलेट कैफे का शुभारंभ किया। उन्होंने मिलेट कैफे में बैठकर व्यंजनों का स्वाद चखा और कैफे का संचालन करने वाले महिला समूह की सराहना की। - -मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की थी घोषणारायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले में सिचाई परियोजनाओं एवं सिचाई क्षमता को बढ़ाने वाली अपनी दो महत्वपूर्ण घोषणाओं के अंतर्गत आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए सिंचाई सुविधाओं के विस्तार हेतु क्रांति जलाशय एवं नहरों का रिमॉडलिंग, लाईनिंग और नवीन नहर विस्तारीकरण सहित समुचित सिंचाई विस्तार के कार्यों की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में क्रांति जलाशय और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के घटोला जलाशय की घोषणा की थी। इन दोनों परियोजनाओं को राज्य शासन से मंजूरी भी मिल गई है।वन मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सिचाई क्षमता को बढ़ाने के लिए घटोला जलाशय और क्रांति जलाशय सहित विस्तारीकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल से विशेष आग्रह किया था। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर के विशेष प्रयास से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में घटोला जलाशय के लिए 12 करोड़ 61 हजार रूपए और जगमड़वा जलाशय निर्माण के लिए 69 करोड़ 76 लाख रूपए की मंजूरी शासन से मिल गई है।उल्लेखनीय है कि क्रांति जलाशय के लिए राज्य शासन से 43 करोड 81 लाख 24 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इन कार्यों में पंडरिया विकासखण्ड के हाफ नदी में व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य, फीडर तथा रमतला जलाशय का शीर्ष कार्य, नहरों का रिमॉडलिंग कार्य, क्रांति जलाशय तथा देवसरा के नहरों का रिमॉडलिंग लाईनिंग तथा नवीन नहर विस्तारीकरण का कार्य शामिल है। इस कार्य में 2 हजार 686 हेक्टर में सिंचाई क्षमता प्रस्तावित है। जिसमें आसपास के 17 गांव के हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडरिया विधायक के आग्रह पर किसानों की बहुप्रतीक्षित सिंचाई जलक्रांति जलाशय सहित अन्य नहरों का रिमॉडलिंग, लाईनिंग और नवीन नहर विस्तारीकरण सहित समुचित सिंचाई विस्तार की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के दो माह में ही नहर संबंधित निर्माण कार्याे के लिए 43 करोड़ 81 लाख 24 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इसके तहत पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में हाफ नदी में व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य एवं फीडर तथा रमतला जलाशय का शीर्ष कार्य, नहरों का रिमॉडलिंग कार्य एवं क्रांति जलाशय तथा देवसरा जलाशय के नहरों का रिमॉडलिंग, लायनिंग तथा नहर विस्तारीकरण कार्य के लिए 43 करोड़ 81 लाख 24 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।नहरों के रिमॉडलिंग कार्य, लायनिंग तथा नहर विस्तारीकरण से होगा किसानों को लाभपंडरिया विधानसभा क्षेत्र में हाफ नदी में व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य एवं फीडर तथा रमतला जलाशय का शीर्ष कार्य, नहरों का रिमॉडलिंग कार्य एवं क्रांति जलाशय तथा देवसरा जलाशय के नहरों का रिमॉडलिंग, लायनिंग तथा नहर विस्तारीकरण कार्य से आसपास के ग्रामीण और किसान लाभान्वित होंगे। कार्यों के बाद रूपांकित सिंचाई में 121 हेक्टेयर में 931.24 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति होगी। नवीन माइनर नहर निर्माण से 828 हेक्टयर एवं बचत जल से 137.13 हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में सिंचाई सहित कुल 2686.13 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा सकेगी।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान कवर्धा के न्यू हाईटेक बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कार्याे का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने लगभग एक अरब 40 करोड़ 50 लाख रूपए के विभिन्न विकास मूलक कार्यों की सौगात दी। इन सौगातों में 24 अलग-अलग विकास कार्याे का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है। जिसमें 45 करोड़ 92 लाख 41 हजार रूपए की लागत के 6 कार्य का लोकार्पण और 94 करोड़ 56 लाख 80 हजार रूपए लागत के 18 कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, राज्य क्रेडा सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, राज्य योग आयोग सदस्य श्री गणेश योगी, श्री नीलकंठ चन्द्रवशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी साहू, जिला कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा राम साहू, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, राज्य मनरेगा सदस्य श्री कलीम खान सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधी शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे विशेष रूप से उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें 27 करोड़ 77 लाख 73 हजार रूपए की लागत से जल आवर्धन योजना, 9 करोड़ 69 लाख 56 हजार रूपए की लागत से हाईटेक बस स्टैण्ड निर्माण एवं बाह्य विकास कार्य, 53 लाख 76 हजार रूपए की लागत से पौनी पसारी योजना 02 नग (लघु बाजार निर्माण), 1 करोड़ 34 लाख रूपए की लागत से कवर्धा में अग्निशमन केन्द्र कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, 4 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से विकासखंड बोड़ला के ग्राम झलमला में शासकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य, और 1 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से पो.मै. आदिवासी कन्या छात्रावास चिल्फी भवन निर्माण कार्य शामिल है।मुख्यमंत्री ने जिन कार्याें का भूमिपूजन किया, उनमें 4 करोड़ 34 लाख 54 हजार रूपए की लागत से विकासखंड कुसुमघटा से बोईरकछरा मार्ग के फोंक नदी पर उच्च स्तरीय पुलमय पहुंचमार्ग का निर्माण कार्य, 7 करोड़ 56 लाख 84 हजार रूपए की लागत से बांटीपथरा से कुई मार्ग हाफ नदी पर उच्चस्तरीय पुल सहित पहुंचमार्ग का निर्माण कार्य, 4 करोड़ 78 लाख 96 हजार रूपए की लागत से अमेरा से सिली मार्ग पर नीरा नदी पर उच्च स्तरीय पुल सहित पहुंचमार्ग निर्माण कार्य, 6 करोड़ 20 लाख 70 हजार रूपए की लागत से रामपुर बरेड़ा व्यपवर्तन योजना, 43 करोड़ 81 लाख 24 हजार रूपए की लागत से कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया की हाफ नदी में व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य एवं फीडर तथा रमतला जलाशय का शीर्ष कार्य, नहरों का रिमॉडलिंग कार्य एवं क्रांति जलाशय तथा देवसरा जलाशय के नहरों का रिमॉडलिंग, लाईनिंग तथा नहर विस्तारीकरण कार्य, 1 करोड़ 16 लाख 21 हजार रूपए की लागत से दुधिया माईनर का रिमाडलिंग एवं नहर विस्तारीकरण कार्य, 1 करोड़ 71 लाख 09 हजार रूपए की लागत से सरसहा जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य, 2 करोड़ 73 लाख 51 हजार रूपए की लागत से दुल्हार जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य, 1 करोड़ 55 लाख 18 हजार रूपए की लागत से नक्टा जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य, 1 करोड़ 91 लाख 52 हजार रूपए की लागत से पो. मै. पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास कवर्धा भवन निर्माण कार्य, 5 करोड़ 1 लाख 33 हजार रूपए की लागत से बड़ौदा से दैहानडीह मार्ग का निर्माण पुल-पुलिया सहित लंबाई 2.80 किमी का निर्माण कार्य, 2 करोड़ 8 लाख 30 हजार रूपए की लागत से बीरूटोला खार से धमकी मुख्य मार्ग तक लंबाई 1.90 किमी का निर्माण कार्य, 3 करोड़ 79 लाख 15 हजार रूपए की लागत से उड़ियाखुर्द कौहारी मार्ग लंबाई 2.90 कि.मी. का निर्माण, 4 करोड़ 23 लाख 24 हजार रूपए की लागत से ग्राम चारभाठा से दुल्लापुर चरडोंगरी मार्ग लंबाई 3.30 किमी का निर्माण, 48 लाख 3 हजार रूपए की लागत से विकासखंड सहसपुर लोहारा में राजस्व कार्यलय भवन का निर्माण, 75 लाख 23 हजार रूपए की लागत से मोतिमपुर में हाईस्कूल भवन का निर्माण, 1 करोड़ 66 लाख 60 हजार रूपए की लागत से मुख्यमार्ग से राईसमिल के पास पुसेरा तक लंबाई 1.60 किमी का निर्माण और 75 लाख 23 हजार रूपए की लागत से ग्राम अचानकपुर में हाईस्कूल भवन निर्माण कार्य शामिल है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कवर्धा में चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा नवनिर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, सामाजिक पदाधिकारी श्री लालजी चन्द्रवंशी, लाल बहादुर चन्द्रवंशी, श्री नीलकंठ चन्द्रवंशी, श्री तुकाराम चन्द्रवंशी सहित चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
- -मुख्यमंत्री मेधावी छात्र-छात्राओं को करेंगे सम्मानितरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में जगह बनाने वाले 78 विद्यार्थी 10 जून को सुबह 7 बजे से राजधानी के पुलिस परेड ग्राउण्ड से हेलीकॉप्टर द्वारा जॉयराईड करायी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बच्चों द्वारा की गई साल भर की कड़ी मेहनत के लिए इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 10 जून को सुबह 11.30 बजे स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान करेंगे। योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के 88 छात्र-छात्राओं का सम्मान होगा। सम्मान समारोह मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रावीण्य सूची में शामिल प्रत्येक छात्र-छात्राओं को डेढ़-डेढ़ लाख रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को सिल्वर मेडल भी प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं में 48 और कक्षा 12वीं में 30 छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के विशेष पिछड़ी जनजाति के 5-5 मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे। संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि होंगे। विधायक श्री रामपुकार सिंह, श्री धनेन्द्र साहू, श्रीमती अनिता शर्मा, श्री देवेन्द्र यादव और श्री राजमन बेंजाम समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।उल्लेखनीय है कि गतवर्ष 2022 में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त 125 मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के वादे के अनुरूप हेलीकॉप्टर में जॉय राईडिंग करायी गई थी। शनिवार 10 जून को वर्ष 2023 की प्रावीण्य सूची में शामिल मेधावी विद्यार्थी सुबह 7 बजे से हेलीकॉप्टर से जॉय राईडिंग करेंगे। file photo
- -राज्य के चौथे वित्त आयोग के प्रतिनिधि मंडल ने किया मध्यप्रदेश का तीन दिवसीय दौरारायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग अन्य प्रदेशों के वित्त आयोगों के कार्यप्रणाली का अध्ययन कर रहा है और अध्ययन से प्राप्त जानकारियों को प्रदेश के अनुकूल क्रियान्वयन की पहल भी कर रहा है। छत्तीसगढ़ के चौथे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सरजियस मिंज के नेतृत्व में आयोग का प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश राज्य वित्त आयोग की कार्यप्रणाली के तुलनात्मक अध्ययन के लिए तीन दिवसीय मध्यप्रदेश राज्य के दौरे पर रहा। चौथे वित्त आयोग के सदस्यों ने मध्यप्रदेश राज्य वित्त आयोग द्वारा शासन के विभिन्न विभागों के लिए आयोग के अनुशंसाओं के क्रियान्वयन की व्यवस्था तथा स्थानीय निकायों की वर्तमान स्थिति के अध्ययन के लिए मध्यप्रदेश के पांचवें वित्त आयोग के पदाधिकारियों तथा मध्यप्रदेश शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।श्री सरजियस मिंज ने आयोग की यात्रा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे कई अहम जानकारियां मिली है, जो छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग को प्रदेश के अनुकूल अनुशंसा में सहायक सिद्ध होगा।उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश वित्त विभाग के अधिकारियों ने आयोग के अनुशंसाओं पर राज्य शासन के निर्णय तथा अनुशंसाओं का राज्य वित्त पर भार, स्थानीय निकायों का प्रभार और आयोग की अनुशंसा पर अंतरित राशि के वितरण के संबंध में मध्यप्रदेश में स्थापित प्रणाली से अवगत कराया। इसी प्रकार नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने आयोग के सदस्यों को मध्यप्रदेश राज्य वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित राशि अंतरण हेतु स्थानीय निकायों के लिए विशेष दिशा-निर्देश बनाए जाने के बारे में जानकारी दी, जिससे इन संस्थाओं को राज्य वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित राशि के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके।दौरे के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर नगर पालिक निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर निगम की आय के स्त्रोतों, करों के प्रकार, कर संग्रहण की प्रणाली तथा निगम के आय व व्यय के संबंध में जाना। इस दौरान नगर पालिक निगम इंदौर के स्वच्छता मॉडल के बारे में भी आयोग के सदस्यों को जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के सचिव श्री सतीश पाण्डेय, संयुक्त सचिव श्री जे.एस. बिरदी, अनुंसधान अधिकारी सुश्री पायल गुप्ता भी अध्ययन भ्रमण के प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।
-
-मुख्यमंत्री का वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने हेलीपैड पर बैगा एवं आदिवासियों के विशेष श्रृंगार बिरनमाला से किया स्वागत
-मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा भी पहुंचीरायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का कबीरधाम प्रवास के दौरान कवर्धा के पुलिस लाईन हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया। वन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर एवं जनप्रतिनिधियों ने बैगा एवं आदिवासियों के विशेष श्रृंगार बिरनमाला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा भी कवर्धा पहुंची।पुलिस लाईन हेलीपैड पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, योग आयोग के सदस्य श्री गणेश योगी, क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष कवर्धा श्री ऋषि शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा अगम अनंत, कवर्धा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू, श्री लालजी चंद्रवंशी, श्री लाल बहादुर चंद्रवंशी, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, भीखम कोशाले सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। - -वर्मी खाद एवं केंचुवा उत्पादन कर महिला स्व सहायता समूह ने कमाया 5 लाख रूपए का लाभ-गोधन न्याय योजना में हितग्राहियों को अब तक 538 करोड़ 89 लाख रूपए का भुगतानरायपुर। गोधन न्याय योजना में गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से कार्य कर रहे हितग्राहियों को अब तक 538 करोड़ 89 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। इसमें से योजना के प्रारंभ होने के बाद से अब तक गोबर विक्रेताओं को 237.28 करोड़ रूपए तथा स्व- सहायता समूहों एवं गौठान समितियों को 223.60 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह ही नवनिर्मित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में भी गोधन न्याय योजना की शुरूआत के साथ ही ग्रामीण अंचालों में रोजगार के नये अवसर के रास्ते भी खुलते जा रहे हैं। गौठानों में गोबर विक्रय, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, सामुदायिक बाड़ी से आय अर्जन करना, पशु-पालकों एवं महिला समूह के लिए योजना अंतर्गत पशु-पालक एवं महिला स्वयं सहायता समूह आर्थिक सक्रियता की ओर बढ रहे हैं।विशेष तौर पर महिलाएं स्व सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही स्वालंम्बन की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। समूह के माध्यम से महिलाएं गौठानों में कार्य करते हुए अपने आर्थिक विकास के लिए अतिरिक्त नवीन गतिविधियों को अपनाकर आर्थिक सशक्तीकरण के नये सोपान तय करने की दिशा में भी अग्रसर है। वर्मी खाद उत्पादन एवं विक्रय वर्तमान में जैविक खेती की दिशा में आगे बढ़ रहे कृषकों के लिए सबसे अनिवार्य अवयव है, जो महिला समूहों के लिए अतिरिक्त आमदानी का सबसे सफल माध्यम है।जिले के विकासखंड खैरागढ़ के घोठिया गौठान की पद्म जय मां भवानी स्वयं सहायता समूह ने इस अवसर को पहचाना है और वैज्ञानिक तरीके से वर्मी खाद उत्पादन कर किसानों को अब तक 400 क्विंटल खाद का विक्रय कर 4 लाख रूपए एवं गौठानों को वर्मी खाद उत्पादन हेतु केंचुवा उपलब्ध कराते हुए 1 लाख रूपए की आय अर्जित की है।समूह की अध्यक्ष श्रीमती दीपा बाई साहू के अनुसार शासन व प्रशासन की मदद से प्रांरभिक तौर पर प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन के कारण ही महिला समूह इस कार्य में पारंगत हुई हैं। आर्थिक रूप से सशक्त होने से समूह के सभी सदस्य लाभांश को बच्चों के उत्कृष्ट शिक्षा व स्वयं की अनिवार्य जरूरतें पूरी करने जैसे आवश्यक कार्य को करने में खर्च कर रही हैं।
-
महासमुन्द। क्लब पारा, महासमुन्द निवासी भूतपूर्व सैनिक एवं सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्री ईश्वरी प्रसाद तिवारी ( धमनी वाले) का 98 वर्ष की आयु में गुरुवार शाम को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह 10.00 बजे राजा मठ, भलेसर महासमुन्द में किया जाएगा। वे नागरिक सहकारी बैंक रायपुर के कर्मचारी भागवत शर्मा और महेश शर्मा के पिता थे।
- बालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल ने जिले के घरौंदा, वृद्धा आश्रम एवं प्रशामक गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती बंसल ने इन आश्रय स्थलों में निवासरत लोगों से चर्चा कर जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता एवं उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इन आश्रय स्थलों में निवासरत लोगों को जरूरी सुविधाओं एवं अनुकूल परिवेश की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के द्वारा राजस्व अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के प्रमुखों को जिले में संचालित घरौंदा, वृद्धा आश्रम एवं प्रशामक गृह, सखी वन स्टाॅप सेंटर आदि आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर वहां निवासरत लोगों के लिए भोजन, पेयजल, आवास, सुरक्षा, ईलाज आदि की समूचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।
-
-बेरोजगारी भत्ता पाने वाले हितग्राहियों को योग्यता-रुचि के अनुसार*
-स्वरोजगार के लिए दिया जाएगा ऋणरायपुर / जिले में 16 जून को लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला प्रातः 11 बजे शासकीय आई.टी.आई सड्डू में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को उनकी योग्यता एवं रूचि के अनुसार स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर रायपुर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने विभाग के स्वरोजगार मूलक योजनाआंे की जानकारी एवं आवेदन पत्र के साथ मेले में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के न्युनतम 12वीं कक्षा उर्तीण एवं रोजगार कार्यालय में विगत 02 वर्षो से पंजीकृत युवाओं को अन्य शर्ते पूर्ण करने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इस समय जिले के 48 सौ युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इसमें 12वीं कक्षा उर्तीर्ण युवा के साथ आई.टी.आइर्, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग , स्नातक स्तर के युवा शामिल है। -
-किसानों को प्रमाण पत्र सहित ऋण लेने होगी सुविधा
रायपुर / रायपुर जिले के सभी तहसीलों में हर भूमिस्वामी किसान को उसके स्वामित्य के भूमि के खसरा एवं बी-1 का निःशुल्क मिलेगा। किसानों को प्रत्येक गांवों में शिविर या घर पर संपर्क कर खसरा, बी-1 का वितरण किया जाएगा। जो कृषक दिव्यांग हो या किसी बीमारी से ग्रसित हो उसे ग्राम का पटेल या पटवारी घर जा कर प्रदान करेगा। किसानों को उनकी भूमि के रिकार्ड निःशुल्क खसरा, बी-01 वितरण योजना के तहत उपलब्ध कराये जाएंगे। भूमि के रिकार्ड मिल जाने से किसानों को आगामी खरीफ मौसम में खेती के लिए आर्थिक सहायता, कृषि ऋण आदि लेने में आसानी होगी। इसके साथ ही आय, निवास, जाति आदि दस्तावेज बनाने के लिए भी भूमि के रिकार्ड का उपयोग किया जा सकेगा।शासन द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार खसरा भाग - 1, भाग - 2 एव बी-1, का वितरण प्रत्येक ग्राम के भूमिस्वामियों को पूर्णतया निःशुल्क किया जाएगा। वितरण के लिये खसरा भाग-1, भाग - 2 एव बी-1 एवं वितरण पंजी का पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (पी. डी. एफ.), भुईयां पोर्टल से डाउनलोड करने के लिये उपलब्ध कराया जायेगा। आयुक्त, भू अभिलेख के द्वारा अभिलेख तहसीलवार डाउनलोड के लिये उपलब्ध कराया जायेगा। प्रत्येक तहसील के पी. डी. एफ. को डाउनलोड करके मुद्रण हेतु प्रेषित किया जायेगा ताकि वितरण हेतु अभिलेख उपलब्धता की निरंतरता बनी रहेगी।अभिलेखों के वितरण पर भूमि स्वामी के द्वारा किसी प्रविष्टि को त्रुटिपूर्ण बताए जाने की स्थिति में छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता की धारा 115 के तहत उपखण्ड अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने के लिये अवगत कराया जायेगा । साथ ही किसी भू स्वामी के द्वारा इन अभिलेखों को अस्वीकार किया जाता है तो उनको इस योजना के उद्देश्य से अवगत कराया जायेगा और फिर भी वह अस्वीकार करे तो इस आशय की अभ्युक्ति वितरण पंजी में पटवारी के द्वारा दर्ज कर दी जायेगी और अवितरित अभिलेख तहसीलदार को वापस कर दिये जायेंगे। अभिलेखों के वितरण के दौरान यदि यह संज्ञान में आता है कि भूमिस्वामी की मृत्यु हो गयी है तो पटवारी या तहसीलदार का यह दायित्व होगा कि वह ऐसे मृतक भूमिस्वामी के नामांतरण की कार्यवाही प्रारंभ करे। -
दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियो के लिए निजी नियजकों द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष रोजगार मेला का आयोजन 10 जून 2023 को दुर्ग में किया जाएगा। विशेष रोजगार मेला में नियोजक प्रकाश ज्वेलर्स दुर्ग, सुख किशन बायोप्लांटेक प्रा.लि., लाईफ इंश्योंरेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन के लिए विभिन्न पद रिक्त हैं।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 10 जून को समय प्रातः 11.30 बजे से उपस्थित हो सकते है। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक विशेष रोजगार मेला स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नेशनल कॅरियर सर्विस के वेबसाइट www.ncs.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं। - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के पुरोधा स्वर्गीय श्री खुमान साव की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने उन्हें याद करते हुए कहा कि श्री साव ने ‘चंदैनी गोंदा‘ के माध्यम से छत्तीसगढ़ी लोक कला को संवारने में अपना पूरा जीवन लगा दिया। लोक कला की सेवा के लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाकार कभी दुनिया से विदा नहीं लेते बल्कि, अपनी कला के माध्यम से वे हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहते हैं।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान क्रांतिकारी जननायक श्री बिरसा मुण्डा को उनकी पुण्यतिथि 9 जून के अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने श्री मुण्डा को नमन करते हुए कहा कि श्री मुण्डा आदिवासी चेतना के प्रणेताओं में से एक थे। उन्होंने आदिवासियों को एकत्र कर जल, जंगल और जमीन पर अधिकारों के लिए आंदोलन चलाया। उनके शौर्य और बलिदान की गाथा आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरित करती हैें। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री बिरसा मुण्डा ने हमें सिखाया कि सामूहिक इच्छाशक्ति, हथियारों की शक्ति पर भी भारी पड़ती है। उनका अदम्य साहस हम सबके लिए प्रेरणादायी है। श्री बघेल ने कहा कि आदिवासियों को उनका अधिकार दिलाना और स्वाभिमान की रक्षा बिरसा मुंडा जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
- दुर्ग /जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा श्री सुशील कुमार गजभिये संयुक्त संचालक (वित्त), वित्त अधिकारी स्व. श्री हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, को नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड क्रं. 42 कसारीडीह (पश्चिम) के लिए व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाईल नंबर 9300733857 है।इसी प्रकार श्री देवेन्द्र चौबे उपसंचालक (वित्त) कार्यालय, संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन दुर्ग को वार्ड क्रं. 14 नगर पालिका परिषद अहिवारा हेतु व्यय प्रेक्षक के रूप में निर्दिष्ट किया गया है। उनका मोबाईल नंबर 9425564630 है।




















.jpg)
.jpg)





