- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मल्टीलेवल पार्किंग में डेढ़ सौ फीट की लंबाई वाला केक काटा। मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर यह स्पेशल केक बोंजेलो द्वारा तैयार किया गया है। डेढ़ सौ फीट की लंबाई वाले इस केक का कुल वजन 430 किलोग्राम है। बेकिंग और आइसिंग डिवीज़न के 65 लोगों की टीम ने 24 घंटे की मेहनत से इसे तैयार किया है। पूरे केक में छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाएं एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की तस्वीरों की मिनी स्टैंडी लगाई गई है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड-बलौदाबाजार में महानदी परियोजना की लवन वितरण शाखा नहर के अंतर्गत वितरक शाखा क्रमांक-14 के मरम्मत एवं लाईनिंग कार्य के लिए 7.48 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए है।
महानदी परियोजना की लवन शाखा नहर से जुड़ा, कसियारा, पैसर, सरखोर पंडरिया एवं परसाडीह माईनर नहरों के रिमाडलिंग एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य एवं स्ट्रक्चर्स कार्य के लिए सात करोड़ 48 लाख 65 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को प्रदान की गई है। इस योजना के कार्य पूरा होने पर कुल 1732 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता प्रस्तावित है। -
छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को तम्बाखू और तंबाखू युक्त पदार्थों का सेवन नहीं करने दी गई समझाईश
जगदलपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी के निर्देशन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. ऋषभ साव के मार्गदर्शन में जिले के तोकापाल विकासखंड के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मावलीभाटा में विद्यालयीन मुख स्वास्थ्य एवं तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बारे में ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ अश्लेषा तिवारी ने बताया कि उक्त जागरूकता कार्यक्रम में तम्बाखू एवं तम्बाकू युक्त पान मसाले और अन्य पदार्थों से होने वाली बीमारियों एवं नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी देकर छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को तम्बाखू और तम्बाखूयुक्त पदार्थों का सेवन नहीं करने की समझाईश दी गयी। इसके साथ ही शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के समन्वय हेतु जागरुकता तथा 4 ए तथा 4 डी आयाम का कार्यपालन समझाया गया, जिसके पालन करने से व्यसनों के चंगुल से छुटकारा पाया जा सकता है।
इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के मेडिकल टीम डॉ. मनोज, डॉ फातिमा के साथ विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। यूनिसेफ से कुमारी सुषमा ने किशोर-किशोरियों के उन्नत स्वास्थ्य हेतु छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान किया। इससे विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य एवं मुख स्वास्थ्य के महत्व के सम्बंध में विस्तारपूर्वक जानकारी मिली।
ज्ञातव्य है कि स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं ओरल हेल्थ स्क्रीनिंग जांच से पता चला कि महज 8 साल की उम्र से भी कम उम्र में बच्चों का तम्बाकू एवं सम्बन्धित व्यसनों से संपर्क हो जाता है। इस जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल में दन्त रोगों का इलाज दन्त चिकित्सक डॉ अश्लेषा तिवारी स्वयं कर रही हैं। इसके साथ ही मानसिक रोगों एवं व्यसनों से निजात पाने के लिए भी तोकापाल में ही काउंसलिंग एवं दवाइयां उपलब्ध है। -
142 पशुओं में खुरहा-चपका रोग का किया प्रतिबंधात्मक टीकाकरण
महासमुंद। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सुराजी ग्राम योजना के अंतर्गत स्थापित गौठानों एवं गौठान ग्रामों मे पशु चिकित्सा सेवा प्रदाय करने के लिए 20 अगस्त को मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का शुभारंभ महासमुंद में किया गया। महासमुंद सहित प्रदेश के 12 जिलों की 50 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अपने गंतव्य स्थानो के लिए रवाना किया गया।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि जिले को प्राप्त 05 मोबाईल चिकित्सा इकाई प्रत्येक विकासखण्ड में अपनी सेवा 21 अगस्त से निरंतर प्रदाय कर रहे है। विकासखण्ड महासमुंद के गौठान ग्राम सरेकेल व पर्थरी विकासखण्ड बागबाहरा के गौठान ग्राम पटपरपाली व सुअरमार, विकासखण्ड पिथौरा के गौठान ग्राम भुरकोनी व सोहागपुर, विकासखण्ड बसना के गौठान ग्राम नवागांव व हाड़ापथरा तथा विकासखण्ड सराईपाली के गौठान ग्राम छिबर्रा व बेलमुण्डी में पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जिसमें कुल 279 पशुओं का उपचार किया गया। औषधि वितरण 915, बधियाकरण- 40, रोगजांच-07 एवं 142 पशुओं में खुरहा-चपका रोग का प्रतिबंधात्मक टीकाकरण किया गया। मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई द्वारा प्रतिदिन 02 गौठानों में अपनी सेवायें प्रदाय की जा रही है, इस प्रकार माह में प्रति विकासखण्ड 50 गौठानों में सेवा प्रदाय की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई, सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिसमें 1 पशु चिकित्सक, 1 पैरावेट तथा 1 ड्रायवर कम हेल्पर है। उक्त मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई सर्व सुविधा संपन्न हैं। इकाई का संचालन समय सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक रहेगा।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गौठान/गौठान ग्रामों में नियमित पशु चिकित्सा सेवाएं, पशु रोग जांच, प्रतिबंधात्मक टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से नस्ल सुधार के साथ-साथ रोग उद्भेद को नियंत्रित करना, विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार तथा विभागीय कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा करना शामिल है। योजनान्तर्गत रायपुर में कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जिससे सम्पर्क हेतु टोल फ्री नंबर 1962 है। पशुपालक 1962 डायल कर कॉल सेंटर में उपस्थित पशु चिकित्सक से चिकित्सीय परामर्श एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। आवश्यक होने पर कॉल सेंटर द्वारा नजदीकी विभागीय संस्था/पैरावेट तथा मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। -
स्थानीय निकायों को आय के नये स्रोत विकसित करने पर दिया जोर
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष श्री सरजियस मिंज ने जगदलपुर नगर पालिक निगम के सभाकक्ष में आहूत बैठक के दौरान स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए निकायों के आय के स्रोतों की जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इस बैठक में स्थानीय निकायों को आय के नये स्रोत विकसित कर वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने पर बल दिया। इस बैठक में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग श्री सरजियस मिंज सहित छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के सचिव श्री सतीश पाण्डे, सयुंक्त सचिव डॉ जेएस बिदी और महापौर श्रीमती सफीरा साहू के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग की इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने स्थानीय निकायों की वित्तीय व्यवस्था, राजस्व व अन्य समस्याओं के संबंध में छत्तीसगढ़ वित्त आयोग के समक्ष अपनी बात रखी। इस दौरान महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने नगरीय निकाय की वित्तीय स्थिति के संबंध में अपनी बात रखते हुए नगर निगम के अंतर्गत आय के नये स्रोत विकसित करने हेतु सुझाव दी। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सरजियस मिंज ने सभी से गहन चर्चा करने और सुझाव सुनने के पश्चात कहा कि सभी नगरीय निकायों की वित्तीय स्थिति एवं समस्याओं के बारे में वित्त आयोग के द्वारा शासन को अवगत कराया जाएगा और निराकरण के लिए पहल किया जाएगा। सचिव श्री सतीश पांडे ने भी अपनी बात रखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा किया। इस बैठक में नगर पालिक निगम जगदलपुर एवं नगर पंचायत बस्तर के पार्षदगण और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जन्मदिन के अवसर पर दी शुभकामनाएं
-
रायपुर। दुर्ग विधायक श्री अरुण वोरा एवं दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी ।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति लागू होने के बाद यहां बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला लगातार जारी है। नवा रायपुर में आज से एक और बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। हिन्दी फिल्म 'शादी में ज़रूर आना' फेम निर्माता-निर्देशक रत्ना सिन्हा की नई हिन्दी फ़िल्म का आज मुहुर्त शॉट सम्पन्न हुआ। रायपुर और नवा रायपुर में अगले 20 दिनों तक इसकी शूटिंग चलेगी। फ़िल्म में अक्षय ओबेरॉय, अशनूर कौर और आदिल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। आज नवा रायपुर में फिल्म के मुहूर्त शॉट के मौक़े पर छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार श्री गौरव द्विवेदी भी मौजूद थे।
-
बालोद। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
-
रायपुर। जनसंपर्क एवं परिवहन विभाग के आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर संचालक जनसंपर्क श्री सौमिल रंजन चौबे ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
- -सीएम आवास में बधाई देने वालों का लगा तांतारायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 62 साल के हो गए हैं। देशभर से लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। अपने नेता को बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए उनके रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ है।सीएम आवास में बधाई देने वालों का लगा तांता- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने दूरभाष पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने श्री बघेल को स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।-उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर दूरभाष पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने श्री बघेल के स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन की कामना की।-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने श्री बघेल के सुदीर्घ और स्वथ्य जीवन की कामना की।-छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को दूरभाष पर आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की।-श्रीमती प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को दूरभाष पर आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की।-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यसचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, श्री अंकित आनंद, डॉ. एस. भारतीदासन, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर ग्रामीण श्री अजय यादव, संचालक प्रशासन अकादमी श्री टीसी महावर, संचालक जनसंपर्क श्री सौमिल रंजन चौबे ने पुष्प कुछ भेंट कर मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दीं।--विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे।-खाद्य सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।-बालोद कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री को दी बधाई-ओएसडी पीएचक्यू श्री डीएम अवस्थी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं-आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती शम्मी आबिदी ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन के अवसर पर दी बधाई-विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री को दी बधाई।-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री को दी बधाई।-चंद्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव ने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री को दी बधाई।-कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री को दी बधाई।-दुर्ग विधायक श्री अरुण वोरा एवं दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं-जनसंपर्क एवं परिवहन विभाग के आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बधाई और शुभकामनाएं दी।-संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने दी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जन्मदिन के अवसर पर बधाई।-स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जन्मदिन के अवसर पर दी शुभकामनाएं।-खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जन्मदिन के अवसर पर दी शुभकामनाएं।-रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर और सभापति श्री प्रमोद दुबे ने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को दी बधाई।
- -मुख्यमंत्री ने किया इंडिया न्यूज के रायपुर डिजिटल एडिशन का लॉन्चरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार की जनहितैषी नीतियों से छत्तीसगढ़ के लोगों के चेहरे में मुस्कान आई है। इसके परिणाम स्वरूप राज्य में हर अंचल तथा क्षेत्र के लोगों को आगे बढ़ने के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध हुए हैं।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी के एक निजी होटल में इंडिया न्यूज समूह द्वारा आयोजित ‘मंच छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर इंडिया न्यूज गु्रप के रायपुर डिजिटल एडिशन का लॉन्च किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया। उन्होंने परिचर्चा के दौरान कहा कि हमने जो वादे जनता से किए थे, वो तो पूरा कर ही रहे हैं। साथ ही जो वादे नहीं किए, उसे भी पूरा कर रहे हैं। उदाहरण के लिए स्वामी आत्मानन्द स्कूल वहां 1-1 सीट के लिए आज 10-10 आवेदन आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ में बदले की राजनीति नहीं बदलाव की राजनीति करूंगा चाहे वह महिला हो बेरोजगार हो आदिवासी हो महिलाएं सभी के जीवन में बदलाव होने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मैं अंबिकापुर में युवाओं से भेंट मुलाकात करके आ रहा हूं , जहां युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों के दिल और जुबान दोनों में समानता है। जो मेहनतकश लोग हैं उनको मेहनत का दाम हमने दिया है, किसान हो, मजदूर हो और विक्रेता मेहनतकश लोगों का दाम हमने दिया। बेरोजगारों को हमने काम दिया। छत्तीसगढ़ की संस्कृति गुम हो गई थी लोग उसे नजरअंदाज कर रहे थे। जो हीनता की भावना से और पीछे कोशिश करने का प्रयास कर रहे थे। लोगों की जो भावना थी, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, जो हमारी भाषा है, खान-पान संस्कार है। उसको हमने सम्मानित करने का काम किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की प्राचीन एवं समृद्ध आदिवासियों की संस्कृति को भी संरक्षण प्रदान करते हुए देश-दुनिया में पहचान दिलाने का काम किया। छत्तीसगढ़ में आदिवासी नृत्य का आयोजन किया, जिसमें देश ही नहीं विदेशी कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दी जाती है। इससे छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति के क्षेत्र में भी अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनी है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में 67 प्रकार के लघु वनोपजों का संग्रहण होता है। आदिवासियों, वनवासियों तथा संग्राहकों के हित में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। तेंदूपत्ता का मूल्य बढ़ाकर 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा किया गया। यहां देश के तीन चौथाई लघु वनोपज का संग्रहण किया जाता है। उन्होंने कहा कि धान का सर्वाधिक मूल्य हम किसानों को दे रहे हैं। इसके साथ ही गन्ना की भी सर्वाधिक कीमत दी जा रही है। कोदो-कुटकी का समर्थन मूल्य हमने घोषित किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल मे लघु वनोपज खरीदने का काम किया तेंदूपत्ता खरीदी का काम किया, जबकि उस समय देश में दुकान एवं फैक्ट्री भी बन्द थीं। ऐसे समय में छत्तीसगढ़ सरकार लोगों के साथ खड़ी रही। कोरोना संकट के समय जब देश में कहीं काम नहीं चल रहा था तब 26 लाख मनरेगा मजदूर छत्तीसगढ़ में काम कर रहे थे यह अपने आप में एक कीर्तिमान है।
- छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा विज्ञान रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री के सहयोग से दिया जा रहा है प्रशिक्षणरायपुर / माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के कौशल विकास और ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियों को विज्ञान विषय लेने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रारंभ 22 अगस्त को हुआ। छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर में आयोजित यह कार्यशाला 25 अगस्त तक चलेगी। कार्यशाला में प्रस्तुतियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए शिक्षण संसाधनों को पाठ्यक्रम के साथ एकीकृत करने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण भी शामिल किया गया है। जिसका उपयोग वे कक्षा में पारंपरिक चौक-एंड-टॉक पद्धति के विकल्प के रूप में कर सकते हैं।यूसुफ हामिद इंस्पिरेशनल साइंस प्रोग्राम भारत में विज्ञान शिक्षकों के लिए रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री का व्यावसायिक विकास पाठ्यक्रम है। रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री, यू.के. रसायन विज्ञान और रसायन विज्ञान शिक्षा को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहा है। जिनके मास्टर प्रशिक्षकों ने भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के साथ मिलकर विज्ञान शिक्षकों को अपने कौशल को बढ़ाने और छात्रों को विश्वविद्यालय में विज्ञान का अध्ययन करने के लिए प्रेरित करने में मदद करने के लिए इस कार्यक्रम को विकसित किया है। रॉयल सोसाइटी टीचर डेवलपर्स भारत भर के स्कूलों में विज्ञान शिक्षकों के लिए कार्यशालाएं आयोजित कर रहे हैं. जिससे उन्हें माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर छात्रों के लिए विज्ञान को अधिक रोचक और आकर्षक बनाने की तकनीकें दी जा रही है। प्रशिक्षण कार्यशालाएँ निःशुल्क प्रदान की जा रही है और इनमें सस्ते और आसानी से उपलब्ध होने वाले योजनाएँ शामिल है।छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की वैज्ञानिक डॉ. जे.के. राय, ने कार्यशाला के आयोजन की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उद्घाटन भाषण में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक श्री एस.एस. बजाज ने कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए दिलचस्प तरीके से विज्ञान पढ़ाने के लिए शिक्षकों को अपने कौशल को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री बजाज ने शिक्षकों को कार्यशाला के दौरान रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री द्वारा प्रदान की गई तकनीकों को उचित तरीके से सीखने की सलाह दी। जिनका उपयोग कक्षा में अधिक प्रभावी शिक्षण के लिए किया जा सकता है। रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री बेंगलोर की टीचर डेवलपर जया स्वामीनाथन ने रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री के यूसुफ हामिद प्रेरणादायक विज्ञान व्यावसायिक विकास पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होेंने इस पाठ्यक्रम को भारत में कैसे लागू किया गया है इस बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेन्टर के वैज्ञानिक एवं अधिकारी तथा रायपुर जिले के विज्ञान शिक्षक शामिल हुए।
- -आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से युक्त है महाविद्यालयरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सरगुजा संभाग के प्रथम स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर फ़ीता काटकर केशवपुर में महाविद्यालय का लोकार्पण किया। उनके साथ उप-मुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव उपस्थित थे।प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के कुल 10 स्वामी आत्मानंद आदर्श महाविद्यालय खोले जा रहे हैं, जिनमें से अम्बिकापुर के केशवपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय भवन के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण आज किया गया। ज्ञातव्य है कि शासकीय महाविद्यालय की कुल प्रवेश क्षमता 1000 है जिसमें लगभग 610 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद शासकीय विज्ञान महाविद्यालय को अपग्रेड करते हुए सुविधाओं के विस्तार के लिए जीर्णोद्धार तथा निर्माण कार्य हुए। आज छात्रों के लिए आधुनिक समय अनुरूप तकनीकों, स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक लाईब्रेरी, प्रयोगशाला, अतिरिक्त कक्ष जैसे अन्य सुविधाओं के साथ महाविद्यालय तैयार है।महाविद्यालय में कुल 2.54 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार तथा निर्माण कार्य किए गए हैं, जिसमें 1.21 करोड़ रुपए की लागत से बने प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण और कुल 1.33 करोड़ की लागत से गार्डन का सौन्दर्यीकरण एवं सी.सी.रोड निर्माण, प्रथम तल पर प्रयोगशाला पुस्तकालय का नवीनीकरण एवं अहाता, भूतल पर प्राचार्य कक्ष ऑफिस का नवीनीकरण एवं प्रवेश द्वार एवं पार्किंग शेड का निर्माण कार्य शामिल है।
-
-सहायक शिक्षक पद की चयन प्रक्रिया से बीएड उपाधि धारक पृथक रहेंगे
रायपुर / शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में सहायक शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की प्रथम चरण ऑनलाईन काउंसिलिंग 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त को शाम 5 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट eduportal.cg.nic.in में प्रारंभ की जा रही है। इस काउंसिलिंग में व्यापम परीक्षा परिणाम के अनुसार सहायक शिक्षक कटऑफ रैंक की जानकारी विभाग की पोर्टल पर देखी जा सकती है।उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पारित आदेश के परिपेक्ष्य में बी.एड. उपाधि धारकों को सहायक शिक्षक पद की चयन प्रक्रिया से पृथक रखा गया है। अतः जिन अभ्यर्थियों ने व्यापम के पोर्टल पर अपनी योग्यता डी.एड./डीएलएड अंकित की है, वे काउंसिलिंग की प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट eduportal.cg.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं। - -स्कूलों में विद्यार्थी को सीधा प्रसारण देखने की रहेगी व्यवस्थारायपुर, 22 अगस्त 2023/ भारत का चन्द्रयान-3 की चन्द्रमा में लेंडिंग का सीधा प्रसारण इसरो के वेबसाईट www.isro.gov.in, इसरो के अधिकृत यूट्यूब चैनल (इसरो ऑफिशीयल), इसरो के फेसबुक www.facebook.com/ISRO और दूरदर्शन के राष्ट्रीय टी.व्ही. चैनल पर 23 अगस्त को शाम 5.27 बजे किया जाएगा। स्कूलों में विद्यार्थी और शिक्षक इसका सीधा प्रसारण देख सकेंगे।प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयकों को निर्देशित किया है कि प्रदेश के समस्त विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों, पोर्टाकेबिन विद्यालयों में सुविधा अनुसार 23 अगस्त को शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए विशेष सभा का आयोजन कर सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करें। जहां पर यह संभव न हो वहां अगले दिवस 24 अगस्त को प्रातः कालीन सभा में कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दिखाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
- बिलासपुर /कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम लोगों से एक-एक करके मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। कलेक्टर ने जनचौपाल में संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनचौपाल में आज हजारों अलग-अलग मांगों एवं समस्याओं को लेकर लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए।जनचौपाल में बिल्हा ब्लाक के ग्राम गढ़वट के किसानों ने भकरबांध तालाब के नीचे कमाण्ड क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग की। उनकी मांग पर कार्यवाही के लिए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया। बिल्हा ब्लाक के ग्राम पंचायत बसहा के ग्रामीणों ने लावारिस पशुओं द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने की जानकारी देते हुए गौठान में लावारिस मवेशियों को समुचित व्यवस्था करने की मांगी की। इस पर कार्यवाही के लिए सीईओ जनपद पंचायत बिल्हा को निर्देशित किया गया। कोटा ब्लाक के ग्राम उरांवपारा के ग्रामीणों ने ग्राम उरांवपारा में पक्की सड़क नहीं होने के कारण राशन सामग्री लाने, अस्पताल जाने एवं अन्य कार्यों के लिए बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने ग्राम कसईबहरा से उरांवपारा तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की। उनकी समस्या के निराकरण के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया गया। बिल्हा ब्लाक के ग्राम भटगांव निवासी दिव्यांग युवा श्री उमेश कुमार कौशिक ने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी देते हुए स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रिंटर मशीन एवं फ्रिजर की मांग की। कलेक्टर ने लीड बैंक अधिकारी को लोन दिलाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत नगपुरा के ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिए भवन नहीं होने की जानकारी देते हुए नये भवन का निर्माण करने की मांग की। इस पर कार्यवाही के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया गया। बिलासपुर के तिलक नगर के लोगों ने स्वामी आत्मानंद स्कूल तिलक नगर एवं लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में नर्सरी कक्षा प्रारंभ करने की मांग की। इसके लिए कलेक्टर ने डीईओ को निर्देशित किया। जनचौपाल में इसके अलावा राशन कार्ड, आवास, पेंशन, पट्टा सहित विभिन्न मांगों को लेकर लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया।
- रोका छेका संकल्प अभियान के तहत मवेशी को अवारा नहीं छोड़ने पशुपालकों ने ली शपथभिलाईनगर। शहर के सड़क, बाजार, चौक चौराहो में घुमने वाले मवेशियों को अब एनिमल टैगिंग कर विशेष पहचान दिया जायेगा, जिससे रोका छेका संकल्प अभियान के तहत बार-बार पकड़े जा रहे मवेशी के मालिक के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जा सके। पशु पालको ने मवेशियों को खुले में नही छोड़ने का शपथ भी लिया।शहर में आवारा घुमने वाले मवेशियों के विरूद्व शासन के निर्देशानुसार रोका छेका संकल्प अभियान सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा है। पशुओं को निगम का राजस्व अमला पकड़कर गौठान में छोड़ रहे है, जिसे पशु मालिक छुड़ाकर ले आते है और उन्हे फिर से शहर में विचरण के लिए छोड़ देते है। अब निगम क्षेत्र के सभी मवेशियों का एनिमल टैगिंग किया जायेगा। भिलाई निगम क्षेत्र के पशुपालकों के साथ हुई बैठक में यह निर्धारित किया गया कि सभी मवेशियों को एनिमल टैगिंग आवश्यक रूप से किया जाना है, जिससे कि बार बार पकड़ने जाने वाले मवेशी मालिक के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा सके। मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओ को रोकने निगम की टीम नेशनल हाईवे सहित निगम क्षेत्र के सभी मुख्य सड़कों से मवेशियों को पकड़ रहे है ताकि यातायात में कोई बाधा न आये।पशुपालकों के साथ निगम सभागार में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा कि सड़क पर मवेशियों के झुण्ड में चलने और बैठे रहने की वजह से वाहन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, निगम ऐसे मवेशियों को हटाने लगातार कार्यवाही कर रहा है इसमें आप सभी पशुपालकों की सहभागिता भी जरूरी है यह अभियान तभी सफल होगा। उन्होंने पशुपालकों से कहा कि अपने मवेशी को खुला न छोड़े ताकि होने वाले दुर्घटना से वाहन चालक बचे रहें और पशुधन की भी हानि न हो, उन्होने कहा कि मवेशी को किसी भी प्रकार से नेशनल हाइवे और मुख्य मार्ग में नहीं ले जाये। कई मवेशी बहुत हिंसक होते है उन्हें पकड़ना भी मुश्किल होता है। मवेशियों को चराने के लिए ले जाते समय उसके साथ एक चरवाहा अवश्य रहे। बैठक में एनयूएलएम की नोडल प्रीति सिंह और रोका छेका अभियान के नोडल अनिल सिंह, सभी जोन के सहायक राजस्व अधिकारी, मिशन मैनेजर अमन पटले उपस्थित रहे।अब जुर्माना भी लगेगा -रोका छेका अभियान के तहत सड़क से पकड़े जाने वाले अवारा मवेशी को छुड़ाने के लिए आने वाले पशुपालकों से अब जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए दंडात्मक शुल्क भी निर्धारित किये गए है। पहली बार पकड़े जाने पर मवेशी के मालिक से 1000रु, दूसरी बार पकड़े जाने पर 2000रु और तीसरी बार पकड़े जाने पर 3000रु के साथ मवेशी मालिक के विरूद्ध अपराध दर्ज कराया जाएगा। सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी पशुपालकों ने संकल्प अभियान के तहत अपने मवेशी को खुला नहीं छोड़ने, व्यवस्थित तरीके से पशुओ को रखने जिससे किसी भी जनधन व पशुधन की हानि रोकने में अपना सहयोग करने की शपथ लिए।
- -रायपुर के बूढ़ा तालाब परिसर में मतदाता महोत्सव 25 अगस्त की शाम को-निर्वाचन आयोग की टीम के साथ दीप दान कर लें मतदान का संकल्परायपुर / आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए की जा रही प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा करने भारत निर्वाचन आयोग का दल रायपुर जिले के प्रवास पर आने वाला है। इस दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के जागरूकता कार्यक्रम भी जिला प्रशासन द्वारा किए जाएंगे। 25 अगस्त को शाम 6 बजे से बूढ़ा तालाब विवेकानंद सरोवर परिसर में मतदाता महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव में मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने दीप दान कार्यक्रम भी होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर दीप दान के साथ मतदान का संकल्प लेने की अपील की है। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग की टीम के सदस्य भी शामिल होंगे और मतदाताओं को मतदान का महत्व बताएंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज इस संबंध में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में की। उन्होंने कार्यक्रम के लिए नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूरी करने और कार्यक्रम के दौरान बूढ़ा तालाब के आसपास की सड़कों पर सुगम आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
- -मरीन ड्राइव पर 26 अगस्त को मतदाता जागरूकता के लिए होगा आयोजन-युवाओं सहित अधिक से अधिक लोगों से वाकेथाॅन में शामिल होने कलेक्टर ने की अपीलरायपुर /राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने 26 अगस्त को मरीन ड्राइव तेलीबांधा से वाकेथाॅन का आयोजन किया जा रहा है। वाकेथाॅन के द्वारा शत्-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने प्रेरित किया जाएगा। दौड़ेगा रायपुर, वोट करेगा रायपुर का उद्देश्य लेकर आयोजित हो रही इस वाकेथाॅन में शहर के युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग समुदाय के लोग, समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित शासकीय अधिकारी कर्मचारी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यह वाकेथाॅन 26 अगस्त को सबेरे 7 बजे से तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव से शुरू होगी। मरीन ड्राइव से शुरू होर आनंद नगर चैक होते हुए केनाल लिंक रोड से छत्तीसगढ़ क्लब और गांधी चैक होकर वाकेथाॅन वापस मरीन ड्राइव पर समाप्त होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने इस वाकेथाॅन में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की है। file photo
- -रायपुर के 134 स्कूलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम- छात्र-छात्राओं ने क्विज में भी हिस्सा लिया, मानव श्रृंखला बना दिया मतदान का संदेशरायपुर /रायपुर जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य और 18 वर्ष की उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मतदाताओं को प्रेरित करने आज रायपुर के 134 हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विशेष आयोजन किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने आज अपने पालकों, बड़े भाई-बहनों को भावुक पत्र लिखे और मतदान का आग्रह किया। बच्चों ने लिखा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में सब काम छोड़कर पहले वोट देने जाना है। बच्चों ने अपने पालकों को वोट का महत्व बताते हुए लिखा कि मतदाताओं के वोट से ही योग्य सरकार और नेतृत्वकर्ता का चुनाव होता है। मतदाताओं के वोट से ही देश-प्रदेश के विकास और वहाँ के निवासियों का भविष्य निर्धारित होता है । बच्चों ने अच्छे भविष्य के लिए सभी पालकों और मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में अवश्य ही वोट डालने की भावुक अपील की। स्कूलों के विद्यार्थियों ने 18 साल या उस से अधिक उम्र के बड़े भाई बहनों का नाम मतदाता सूची में 31 अगस्त तक अवश्य जुड़वाने का लेख भी अपने पत्रों में किया।50 हजार स्कूली बच्चों ने ली शपथ, विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला से अलग अलग आकृतियाँ भी बनाई- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे के निर्देशानुसार इस आयोजन में मतदान के महत्व एवं सशक्त लोकतंत्र में योगदान तथा चुनाव संबंधी आवश्यक प्रक्रिया पर केन्द्रित ऑफलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 50 हजार विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। विद्यार्थियों ने एक साथ इकट्ठा होकर मानव श्रृंखलाओं से अलग अलग आकृतियाँ बनाकर मतदान का संदेश दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में जिला जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती, समग्र शिक्षा के डीएमसी अधिकारी श्री के. एस. पटले,जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ कामिनी बावनकर एवं स्वीप नोडल टीम के सदस्य डॉ चुन्नीलाल शर्मा सहित जिले के उच्चतर माध्यमिक शाला के सभी प्राचार्य ने अहम योगदान दिया हैं।
- समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देशबालोद। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र तथा छात्रवृत्ति के लंबित आवेदनों का निराकरण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रवृत्ति हेतु आधार सिडिंग कर पोर्टल में एंट्री करने को कहा। श्री शर्मा आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर शर्मा ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी के सफलतापूर्वक संचालन हेतु संपूर्ण तैयारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा ली। उन्होंने किसानों का पंजीयन एवं समितियों द्वारा नवीनीकरण के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। श्री शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तैयारियों की समीक्षा करते हुए फाॅर्म 6,7,8 के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को काॅलेजों में 18 वर्ष पूर्ण कर चूके अध्ययनरत् विद्यार्थियों को फाॅर्म 6 भराकर ईपीक कार्ड जारी कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में घुमंतू पशुओं के विचरण के कारण होने वाले समस्याओं की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की भी समीक्षा की। उन्होंने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर ने संबंधित पशुपालकों से अर्थदण्ड वसूली की कार्रवाई भी करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के गौठानों में गोबर खरीदी के कार्य की समीक्षा करते हुए समूचित मात्रा में गोबर खरीदी कराने को कहा। उन्होंने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य में शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त को चिरायु योजना अंतर्गत आश्रम, छात्रावासों के निवासरत छात्र-छात्राओं के रूटीन हेल्थ चेकअप करते हुए स्वास्थ्य कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब, छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक, सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना, गोबर पेंट निर्माण, महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर हेमलाल गायकवाड एवं अजय किशोर लकरा सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा विभाग प्रमुुखगण उपस्थित थे।
- संबंधित अधिकारियों को तलब कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के दिए निर्देशबालोद ।कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के उपरांत होने वाले जनदर्शन में आम लोगो की मांगों और समस्याओं को सुना। कलेक्टर श्री शर्मा ने विभिन्न स्थानों एवं दुरस्थ अंचलों से आए लोगों से बारी-बारी मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर उनके आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कुम्हारखान की निर्मला बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन कलेक्टर श्री शर्मा को सौंपे। इसी प्रकार डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम बुन्देली निवासी श्री छन्नूलाल ने विकलांग पेंशन का लाभ दिलाने, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कुम्हारखान के श्री तेजराम साहू ने नाली निर्माण कराने, सरबदा निवासी श्रीमती कमला बाई ने वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाने, श्रीमती पुष्पा बाई ने विद्युत पोल लगाने, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम घीना निवासी श्रीमती सुधाबाई ने राशनकार्ड बनाने संबंधी आवेदन कलेक्टर को सौंपे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर हेमलाल गायकवाड एवं अजय किशोर लकरा सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा विभाग प्रमुुखगण उपस्थित थे ।
- बिलासपुर / जिले के बिलासपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम लोफंदी, ग्राम कछार एवं मस्तूरी तहसील के ग्राम कुकुरर्दीकला के रेत खदान समूहों के आबंटन हेतु बंद लिफाफा में बोली आमंत्रित की गई है। जिसकी विस्तृत जानकारी www.chhattisgarhmines.gov.in एवं https://bilaspur.gov.in पर उपलब्ध है तथा जिला कार्यालय के खनिज शाखा, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया गया है।नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) हेतु 11 सितंबर से 19 सितंबर 2023 तक इच्छुक बोलीदार जिला कार्यालय खनिज शाखा बिलासपुर में बोली प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त निविदा हेतु प्राप्त बंद लिफाफा खोलने तथा तकनीकी अर्हताधारी बोलीदारों की घोषणा 21 सितंबर को जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में किया जाएगा।
















.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)





.jpg)