- Home
- छत्तीसगढ़
-
-विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया-सावन क्वीन का खिताब श्रीमती ज्योति वर्मा को दिया गयारायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की जय हरितिमा महिला समिति द्वारा आज शनिवार को रंगारंग सावन उत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।सावन के महीने से महिलाओं का अटूट रिश्ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल को ग्रीन थीम पर सजाया गया था। इस आयोजन में विविध प्रकार के गेम्स, अंताक्षरी प्रतियोगिता, हरित श्रृंगार प्रतियोगिता, हाउजी इत्यादि में समिति की महिला सदस्यों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। रैंप वॉक व सावन के गीतों का आनंद भी लिया । उत्सव में सभी महिलाएं हरी साड़ी पहनकर एवं हरित श्रृंगार करके पहुंची।सावन क्वीन का खिताब श्रीमती ज्योति वर्मा को दिया गया। रनर अप डा. सोनाली देवले को घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता हेतु विभिन्न राउंड जैसे रैंप वाक, प्रश्न उत्तर गये थे। अनेक लज़ीज व्यंजनों का लुत्फ़ भी लिया गया। अन्य प्रतियोगिताओं में भी आकर्षक पुरुस्कार रखे गये थे। यह सफल कार्यकम जय हरितिमा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता चंदेल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन से संभव हो सका। मंच संचालन कार्य कारिणी समिति की उपाध्यक्ष डॉ. संध्या गौर , गेम्स का संचालन सचिव श्रीमती निशा वर्मा तथा क्रीड़ा सचिव श्रीमती हेम शशि साहू द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन समिति की कोषाध्यक्ष डॉ. नीता खरे द्वारा दिया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में अतिथि शिक्षक विद्या मितान संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधिमंडल ने मानदेय वृद्धि किये जाने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि मानदेय वृद्धि के फैसले से प्रदेश के सभी अतिथि शिक्षक हर्षित हैं।उल्लेखनीय है कि अतिथि शिक्षकों के मानदेय में 2 हजार रुपए मासिक की बढ़ोत्तरी की गई है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, अतिथि शिक्षक विद्या मितान संघ की अध्यक्ष श्रीमती अंजू वर्मा, श्रीमती तुलसी कश्यप, श्री धर्मेंद्र वैष्णव, श्रीमती भावना दुबे, श्री राकेश राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और स्वर्गीय चंद्रशेखर आजाद की 23 जुलाई को जयंती पर उन्हें नमन किया है। स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष को याद करते हुए श्री बघेल ने कहा कि तिलक जी और आजाद जी ने अपना पूरा जीवन देशप्रेम के लिए समर्पित कर दिया और अंतिम क्षण तक स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते रहे। उनकी राष्ट्रभक्ति आज भी लोगों को प्रेरणा देती है।श्री बघेल ने कहा कि लोकमान्य तिलक जी ने महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की शुरूआत कर सामाजिक समरसता के नए युग का सूत्रपात किया। स्वाधीनता के लिए संघर्ष के दौरान उन्होंने ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और इसे मैं लेकर रहूंगा‘ जैसे नारों से लाखों भारतीयों के मन में आजादी के लिए अलख जगा दी। श्री चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद की राष्ट्रभक्ति आज भी हजारों युवाओं में देशप्रेम और नई ऊर्जा भर देती है। श्री बघेल ने कहा कि स्वाधीनता के लिए महापुरूषों का अमर बलिदान हमेशा याद किया जाएगा।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संयुक्त मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत की 23 जुलाई को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि महंत जी का पूरा जीवन जनसेवा से जुड़ा रहा। महंत जी ने अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक तथा मंत्री के रूप में प्रदेश के विकास के लिए अपनी अमूल्य सेवाएं दी है। उन्होंने खेती-किसानी, सिंचाई तथा सड़कों के माध्यम से लोगों की बेहतरी के काम को बखूबी अंजाम दिया।श्री बघेल ने कहा है कि कोसा एवं बुनकर व्यवसाय को प्रदेश से लेकर विदेशों तक ख्याति दिलाने में बिसाहू दास महंत जी का अतुलनीय योगदान रहा है, इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के नाम पर हर साल राज्य के श्रेष्ठ बुनकरों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा मंहत जी के सम्मान में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा का नामकरण स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा किया गया है। श्री बघेल ने कहा है कि हमारे पुरोधा विकास की जो विरासत छोड़ गए हैं, उसे नये आयाम देने की दिशा में राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। file photo
- -शहर से लगे ग्राम बरगा चौक के पास हुआ हादसाराजनांदगांव । नेशनल हाइवे में शहर से लगे ग्राम बरगा चौक के पास तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने के बाद मिर्च से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। ठाेकर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़े गए। घटना सुबह की है। एक ही परिवार के ग्राम बरगा निवासी चंदन मंडावी (34 वर्ष) और हेमंत मंडावी (40 वर्ष) कार से राजनांदगांव से बरगा जा रहे थे। तभी बरगा चौक के पास तेज रफ्तार उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए चल रही थी। जिसे देख औरंगाबाद से मिर्च लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे ट्रक के चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की। पर ब्रेक नहीं लगने के कारण सीधे कार से टकरा गई। कार को ठोकर मारन के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद हाइवे में जाम लग रहा है। ट्रक सड़क के बीच में ही पलटा था। इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कार सवार चंदन व हेमंत बाल बाल बच गए। दोनों को चोंट लगी है। इधर ट्रक चालक विनोद यादव को भी गंभीर चोंट लगी है।
- -ग्रामों से लेकर नगरीय निकायों में आयोजित हो रहे है मतदाता जागरूकता अभियान-अपने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक हो रहे जिलेवासीबिलासपुर /भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। इस अभियान में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे है। स्कूली बच्चों से लेकर महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं, शिक्षकों, महिला स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड तखतपुर के गनियारी में दिव्यांगों के लिए आयोजित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण हेतु चिन्हाकन मूल्यांकन एवं परीक्षण शिविर में स्वीप कार्यक्रम के तहत नागरिकों द्वारा अपने मताधिकार के उपयोग करने का शपथ लिया गया। जनपद पंचायत कोटा के मिट्ठू नवागांव में महिला समूहों ने निर्वाचन में निर्भिक होकर मतदान करने की शपथ ली। शहीद अविनाश शर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
- दुर्ग, /कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा नगर पालिका कुम्हारी में वृक्षारोपण हेतु विस्तृत निर्देश जारी किए गये है। इसके अंतर्गत कुम्हारी नेशनल हाईवे रोड्स के डिवाइडर ओर आकर्षक कोनोकार्पस बोगेनविलिया एवं रोड के दोनों ओर फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने हेतु मुख्य नगर पालिका को निर्देशित किया। उन्होंने आज कुम्हारी कार्यालय से स्वामी आत्मानंद रोड में किये जा रहे वृक्षारोपण का अवलोकन किया। इसी कड़ी में कलेक्टर के द्वारा बड़े तरिया का भी अवलोकन किया गया औऱ आकर्षक बनाने हेतु ब्रेक डांस झूला एवं रिमोट वाली कार एवं जंपिंग जैक झूला बच्चों के लिए लगाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक पौधरोपण करे।
-
*-समय पर अनुपस्थित 03 कर्मचारी को थमाया नोटिस*
*- अनुसंधान कार्य के लिए सराहना व्यक्त की साथ ही प्राध्यापको को किया प्रोत्साहित*
दुर्ग/ संभागायुक्त एवं कुलपति श्री महादेव कावरे ने आज पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय अंजोरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित पाए गए 03 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये जाने हेतु अधिष्ठाता डॉ. एस.के. तिवारी को निर्देशित किया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों/अध्यापको को निर्देशित किया की कार्यालयीन समय पर अपने कार्य पर उपस्थित रहे। कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आहार एवं चारा प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। डॉ. प्रुस्ति ने बताया कि प्रयोगशाला में पशुओं के आहार के लिए विभिन्न जिलों से प्राप्त नमूनों की जांच की जाती है। इथर एक्स्ट्रेक्शन एसेंबली की प्रक्रिया के संबंध में डॉ. एस.के. तिवारी अधिष्ठाता द्वारा अवगत कराया गया। कुलपति ने नमूने संग्रहण एवं जांच से संबंधित पंजी संधारण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत निर्मित मीट प्रोसेसिंग लैब का निरीक्षण कर वहां स्थापित प्रसंस्करण का अवलोकन एवं उपस्थित अधिकारी द्वारा लैब में निर्मित उत्पदों के संबंध में अवगत कराया गया। इसके पश्चात कुलपति ने स्पेक्ट्रोफोटोमीटर लैब, फॉर्मेकोलॉजी लैब, बॉयोकेमिकल लैब, बायोक्रोनोलॉजी लैब, फिजियोलॉजी लैब के निरीक्षण के दौरान डॉ. संजय साक्या ने बताया कि विभिन्न प्रकार के जानवरों के डीएनए से संबंधित अनुसंधान के कार्य किये जा रहे है। कोविड-19 के दौरान भी इस प्रयोगशाला द्वारा कोविड जांच हेतु आरटीपीसीआर जांच की सुविधा प्रदान की जा चुकी है। निदेशक शिक्षा के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान श्री कावरे ने उपस्थित निदेशक डॉ. आर.सी. घोष को निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में निदेशक शिक्षण हेतु आबंटित कक्ष में स्थानांतरण की कार्यवाही यथाशीघ्र करें।*अध्यापन कार्य पूर्ण रूचि से करेंः*
श्री कावरे ने अध्यापन कक्ष जाकर विद्यार्थियों से अध्यापन कार्य के संबंध में चर्चा की एवं विद्यार्थियों से पूछा कि उन्हे शिक्षा एवं हॉस्टल में किसी भी प्रकार की असुविधा तो नही है? जिस पर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध सुविधाओं पर संतुष्ठीे व्यक्त किये। श्री कावरे ने दूरांचल से आए हुए विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया एवं कहा कि वे अपनी अध्यापन कार्य पूरी रूचि से करें।*अनुसंधान के कार्य के लिए प्राध्यापको को दिया आश्वासन -*
कुलपति श्री कावरे ने महाविद्यालय अंतर्गत स्थापित समस्त मशीनों के रखरखाव हेतु वार्षिक रखरखाव अनुबंध (एएमसी) की कार्यवाही प्रारंभ करने के संबंध में उपस्थित कुलसचिव डॉ. आर.के. सोनवाने एवं अधिष्ठाता डॉ. एस.के. तिवारी को निर्देशित किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि महाविद्यालय के सभी प्रयोगशाला एवं विभिन्न कक्ष में सेनेटाईजर अनिवार्यतः उपलब्ध रहे और नियमित उपयोग करें। पशु अनुवांशिकी एवं प्रजनन विभाग के निरीक्षण के दौरान निदेशक डॉ. के.मुखर्जी ने कुलपति को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय द्वारा कोशली गाय एवं छत्तीसगढ़ बफेलो के नस्ल के पंजीकरण किया गया है, जो कि विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धी है। इसी क्षेत्र में सोनकुकरी मुर्गी, अंजोरी गोट नस्ल के पंजीकरण के लिए भी निरंतर प्रयास किये जा रहे है जिसमें जल्द सफलता प्राप्त होने की जानकारी दी गई। जिस पर कुलपति श्री कावरे ने विभाग द्वारा किये जा रहे इस कार्य हेतु प्रशंसा व्यक्त की एवं इससे संबंधित प्राध्यापकों को प्रोत्साहित किया एवं सहयोग के लिए आश्वासन दिया. - दुर्ग /दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के संभागायुक्त एवं विश्वविद्यालय के कुलपति श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, वित्त अधिकारी, अधिष्ठातागणो, निदेशकगणों, कार्यपालन अभियंता, पुस्तकालयाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न इकाईयों में संचालित शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा बैठक में संभागायुक्त विश्वविद्यालय में संचालित शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों को त्वरित एवं प्रभावी तरीके से लागू करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया, ताकि अध्ययनरत छात्र/छात्राएं, कृषक एवं पशुपालक ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सके। विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर सभी कार्यों की निविदा आचार संहिता लगने के पूर्व शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बिलासपुर में शासन द्वारा पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय खोले जाने के पश्चात वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता एवं वहां छात्रों के प्रवेश के संबंध में जानकारी ली। विश्वविद्यालय में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया, लंबित प्रकरणों को त्वरित गति से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। कुलपति जी ने कुछ परियोजनाओं एवं चल रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्मचारी/अधिकारी अनुशासन में रहकर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें। समीक्षा बैठक के समापन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.आर.के.सोनवणे ने धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि कुलपति जी के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में निश्चित ही विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारी समयबद्व होकर कार्य को पूर्ण करेंगे।
-
बिलासपुर/एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर अंतर्गत शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 19 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बिलासपुर शहर के वार्ड क्रमांक 21 में तीन पद, 53 में दो पद और वार्ड क्रमांक 23, 25, 28, 30, 32, 33, 34, 37, 41, 44, 45, 46, 60 एवं 66 में एक-एक पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती हेतु 25 जुलाई से आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2023 तक है। रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर से प्राप्त कर सकते है। इच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय में बंद लिफाफे में सीधे अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
-
रायपुर. छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे कोविड-19 के एक मरीज के आज स्वस्थ होने के बाद प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या शून्य हो गई है। आज कोरोना के लक्षण वाले 115 व्यक्तियों के सैंपल की जांच में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है।
- बालोद. कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने गुण्डरदेही विकासखंड के परसवानी नाला में मनरेगा अंतर्गत बनाए गए नरवा विकास कार्य का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों से नरवा से लाभ होने के संबंध में जानकारी ली। उपस्थित किसानों ने बड़े उत्साह से बताया कि नरवा का पानी मार्च-अप्रैल तक रहता है, जिससे हम गेहूं, मटर, टमाटर, बरबटी, धान, गन्ना एवं अन्य फसल की सिंचाई करते हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि नरवा विकास के कार्य होने से परसवानी के आसपास 10 गांव लाभान्वित हो रहे है। गांव में जल स्तर भी बढ़ा है, कुंआंे में भी पानीे भरा रहता है। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने नरवा के समीप बने गौठान के संबंध में जानकारी लेकर ग्रामीण श्री शंभूराम निषाद से चर्चा की। श्री शंभूराम निषाद ने बताया कि 05 से 06 क्विंटल गोबर प्रति सप्ताह बेचकर लाभ अर्जित कर रहा हूँ। उन्होंने बताया कि 08 गौवंशी पशु है। साथ ही गौठान में गाय से बने गोबर से खाद निर्माण भी किया जा रहा है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत बारिश के पानी से कहीं भी जलभराव की स्थिति न हो इसके लिए महापौर नीरज पाल के निर्देश पर निगम के अधिकारी व निगम का स्वास्थ्य अमला जुटा हुआ है। महापौर नीरज पाल और निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम के जोन आयुक्त व अधिकारी, स्वास्थ्य टीम के साथ बस्तियों में अवलोकन करने पहुंचे और समक्ष नालियों को साफ करवाया। सभी वार्डों के छोटे, बड़े नाली की सफाई की जा रही है ताकि पानी की निकासी बिना कोई अवरोध गंतव्य की ओर निकल सके साथ ही जहां निकासी की व्यवस्था नहीं है वहां वैकल्पिक व्यवस्था करने निकासी की व्यवस्था बनाई जा रही है। निगम के सफाई कर्मी वार्डों के भीतर नाली से पानी निकासी करने झिल्ली, पन्नी व कचरे को निकालने में जुटे रहे। बारिश की वजह से कहीं भी जलभराव की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए निगम की टीम मौके पर पहुंच रही है। गौरतलब है कि निगम मेयर व आयुक्त के निर्देश पर निगम प्रशासन ने बारिश पूर्व ही सभी नाली व बड़े नालों की जेसीबी से सफाई कराई थी, जिसके कारण जलभराव की शिकायतें नगण्य आ रही है। भिलाई निगम क्षेत्र में बारिश का पानी सुगमता से तालाब व बड़े नालो तक बिना अवरोध पहुंच सके इसलिए नाले व वार्डों के भीतर जल निकासी वाले सभी नालियों की सफाई पूर्व में ही कराई जा चुकी है। बारिश के पानी से जलभराव की स्थिति से निपटने कुछ स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वार्डों के भीतर जलभराव होने वाले स्थान पर कच्चा रास्ता बनाकर पानी को निकालने में जुटे रहे। कई स्थानों पर जाम नाली से झिल्ली, पन्नी एवं अन्य कचरो को निकालकर साफ किया गया। बारिश के पानी को निकालने सफाई कर्मियों ने वार्डो के भीतर फावड़ा, बेलचा व अन्य औजार के साथ वार्ड के नाली का निरीक्षण किए और जलजमाव वाले स्थानों से पानी की निकासी हेतु रास्ता बनाकर निकाला। नाली से जलप्रवाह को बनाए रखने सभी जोन के जोन स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण किए और कई स्थानों पर जलनिकासी के लिए रास्ता बनवाया। आज कैलाश नगर भगवा चौक के पास जवाहर नगर एवं साकेत नगर आदि इलाकों में पानी निकासी की व्यवस्था बनाई गई।
- रायपुर / जिला प्रशासन द्वारा आज राजधानी रायपुर के दीन दयाल ऑडिटोरियम में टॉपर्स टॉक के दौरान यूपीएससी परीक्षा के टॉपर्स ने छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा से संबंधित सवालों के जवाब दिए।टापर्स से सवाल जवाब के दौरान रायपुर के अभ्यर्थी मिहिर सिन्हा ने टापर्स से पूछा कि एनसीईआरटी की किताबों को कैसे पढ़ें। इस सवाल के जवाब में टापर्स ने कहा कि एनसीईआरटी की 10वीं से 12वीं कक्षा की किताबें महत्वपूर्ण हैं। इनसे हमें इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र की अच्छी जानकारी मिलती है। अतः इन्हें पढ़ना जरूरी है।प्रतिभागी आर्ची जैन के नोट्स बनाने के एक सवाल का जवाब देते हुए टॉपर्स ने कहा कि नोट्स का मकसद ये होता है कि जब हम कुछ भूलें तो इसे देखकर वो तथ्य याद कर लें। उन्होंने कहा कि नोट्स में वहीं तथ्य होने चाहिए जिन्हें याद करने में कठिनाई होती हो।आनलाइन या आफलाइन कोचिंग में से क्या बेहतर है, इस सवाल का जवाब देते हुए टापर्स ने कहा कि प्रत्येक अभ्यर्थी को अपनी क्षमता और सहुलियत के अनुसार कोचिंग करनी चाहिए। फिर चाहे आफलाईन हो या ऑनलाईन इससे फर्क नहीं पड़ता। टॉपर्स ने ये भी कहा कि कोचिंग करना भी अनिवार्य नहीं है। यदि कोई परीक्षा का जानकार व्यक्ति सही मार्गदर्शन दिखाए तो भी सफलता प्राप्त की जा सकती है।प्रतिभागियों से सवाल जवाब के दौरान रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा तथा सहायक कलेक्टर श्री जयंत नहाटा टॉपर्स टॉक समारोह में उपस्थित थे।
- -बड़ी संख्या में छतीसगढ़ के प्रतियोगी रहे मौजूद-छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करना लक्ष्य: कलेक्टर डॉ. भुरेरायपुर /छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए आज का दिन विशेष रहा। आज स्थानीय प्रतिभागियों को देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी के वर्ष 2022 के टॉपर्स से मिलने और उनसे परीक्षा के बारे में जानने का अवसर मिला। जिला प्रशासन द्वारा आज राजधानी रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में टॉपर्स टॉक का आयोजन किया गया। इस टॉक में सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर इशिता किशोर के साथ सेकेण्ड टॉपर गरिमा लोहिया और नौवाँ स्थान प्राप्त करने वाली कनिका गोयल 17वीं रैंक पाने वाले अविनाश कुमार, छत्तीसगढ से सर्वाेच्च रैंक पाने वाले अभिषेक चतुर्वेदी और 2021 की परीक्षा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रखर चंद्राकर ने प्रतिभागियों को परीक्षा के बारे में अपने अनुभव बताये। टॉपर्स ने यूपीएससी परीक्षा के बारे में परीक्षार्थियों को पूरी जानकारी देने के साथ उनके सवालों का समाधान भी किया।बड़ी संख्या में छतीसगढ़ के प्रतियोगी रहे मौजूदटॉपर्स टॉक के लिए सुबह से ही दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों की भीड़ जुटने लगी थी। रायपुर ही नहीं आसपास के दूसरे जिलों से भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा टॉपर्स को सुनने और उनके टिप्स लेने बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक के लाइव लिंक के जरिये भी करीब 8 हजार प्रतिभागियों ने ऑनलाईन इस टॉपर्स टॉक का सीधा प्रसारण देखा और टॉपर्स के अनुभवों से रूबरू हुए।छतीसगढ़ के राजगीत के साथ शुरू हुई टापर्स टॉक- छत्तीसगढ़ के राजगीत अरपा पैरी की धार से टॉपर्स टॉक की शुरूआत हुई। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने इस अवसर पर कहा की इस टॉक का उद्देश्य छतीसगढ़ से अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करना और सफलता में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में माहौल बनता है और वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गंभीर होकर तैयारी करते है। कलेक्टर डॉ. भुरे ने सभी टॉपर्स का छतीसगढ़ शासन की ओर से स्वागत किया।एसएसपी श्री प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि इन टॉपर्स से छत्तीसगढ़ के युवाओं को अच्छी जानकारी मिलेगी। उन्होंने इस परीक्षा के लिए लगन और समर्पण को जरूरी बताया। एसएसपी ने कहा कि यूपीएससी की परीक्षा के लिए विस्तृत सिलेबस को जानना और दृढ़ निश्चय बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है । एसएसपी ने नकारात्मक बातों और लोगो से बचने और अनुशासन के साथ पढ़ाई कर तैयारी करने की सलाह प्रतिभागियों को दी।यूपीएससी टॉपर्स को राजकीय गमछा तथा प्रतीक चिन्ह से किया गया सम्मानितटॉपर्स टॉक समारोह में छत्तीसगढ़ की सभ्यता एवं संस्कृति से रूबरू कराते हुए रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, एसएसपी श्री प्रशांत अग्रवाल नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा तथा सहायक कलेक्टर श्री जयंत नहाटा ने यूपीएससी टॉपर्स को राजकीय गमछा तथा वनभैंसा का प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 22 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 36 शासकीय आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 1188.36 करोड़ की परियेाजना पर टाटा टेक्नोलॉजीस के साथ एमओयू करेंगे।गौरतलब है कि टाटा टेक्नोलॉजीस के साथ होने जा रहे एमओयू के तहत राज्य के 36 आईटीआई में युवाओं को 6 नई ट्रेडों में तथा 23 शॉर्ट टर्म कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। टाटा टेक्नोलॉजीस द्वारा राज्य के चयनित आईटीआई में अत्याधुनिक तकनीकी वर्कशॉप की स्थापना, प्रशिक्षकों की व्यवस्था आदि की जाएगी। इसके अलावा राज्य के युवाओं को प्लेसमेंट देने में टाटा और उनकी सहयोगी कंपनी सहयोग करेगी। इस परियोजना से प्रति वर्ष 10 हजार से अधिक युवाओं को नये जमाने के अनुरूप प्रशिक्षण मिलेगा।
-
-छोटे शहरों में भी हो सकती है यूपीएससी परीक्षा की तैयारी: टॉपर गरिमा लोहिया- टापर्स ने साझा किए अपने अनुभव, प्रतिभागियों को यूपीएससी क्रेक करने दिए टिप्सरायपुर / जिला प्रशासन द्वारा आज राजधानी रायपुर के दीन दयाल ऑडिटोरियम में टॉपर्स टॉक का आयोजन किया गया। टॉपर्स टॉक में यूपीएससी 2022 की टॉपर ईशिता किशोर ने बताया की पहले दो प्रयास में वे असफल रहीं पर अपनी ग़लतियों को ढूँढा और उनको सुधारकर लगातार तैयारियाँ की।ईशिता ने बताया कि परीक्षा के पहले सभी पहलुओं के गुण दोष देखना जरूरी है। सिविल सर्विसेज एक डायनेमिक कैरियर है परन्तु यहां चुनौतियां भी बहुत है। उन्होंने बताया कि पहले दो अटेंप्ट में मै प्रीलिम्स भी क्लीयर नहीं कर पाई। मैने अपनी गलतियों को खोजा और गलतियों को सुधार कर सफलता पाई। इशिता ने परीक्षा में सफलता के लिए लगातार तैयारी करते रहना एवं पढ़ाई के लिए लगातार अनुशासन रखने को जरूरी बताया है। परीक्षा की तैयारी पर सोशल मीडिया के प्रभाव पर ईशिता ने कहा कि सोशल मीडिया को आप कंट्रोल करिए, सोसल मीडिया आपको कंट्रोल न करे.यूपीएससी की परीक्षा में आल इंडिया सेकंड रेंक पर रही गरिमा लोहिया ने बताया कि छोटे बड़े शहर का प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि बक्सर जैसे छोटे शहर में रहकर उन्होंने तैयारी की और सफल हुई।गरिमा ने कहा कि लोकेशन आपकी सफलता तय नहीं करती है। हमें लगता है कि हमारा शहर छोटा है, हमें किताबों के बारे में पता नहीं चल सकता, लेकिन ऐसा सोचना गलत है। गरिमा ने यह भी कहा कि पढ़ाई के माहौल की जो बात होती है, उसके लिए आपके अच्छे दोस्त होने जरूरी हैं जो आपकी मदद कर सकें. जो भी आपके पास है वो पर्याप्त है ये मन में रखना चाहिए।यूपीएससी परीक्षा 2022 में नौवीं रैंक हासिल करने वाली हरियाणा की कनिका गोयल ने टॉपर्स टॉक में कहा कि उन्होंने 7वीं कक्षा में ही प्।ै बनने का सपना देखा लिया था और वो अपने पहले ही प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंची थी लेकिन सलेक्शन नहीं हुआ। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि हमें अपनी कमियों को समझना होगा ताकि हम चीजों को पहले से बेहतर कर सकें और अपने लक्ष्य को हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि हर अभ्यर्थी को एक सलेक्टिव बुक लिस्ट तैयार करनी चाहिए तथा एक ही किताब को बार बार पढ़ना चाहिए। हमें कोशिश करनी चाहिए कि हमारा स्टडी मैटेरियल बार-बार बदलना ना पड़े। नोट्स बनाने के बारे में उन्होंने कहा कि पहले किताब को दो से तीन बार पढ़िए और फिर नोट्स बनाइए। नोट्स में वही होना चाहिए जो आपको याद नहीं हो पाता है।स्कूली दौर से कैसी शुरू करें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी- बताया कनिका गोयल ने कनिका गोयल ने स्कूली और कॉलेज के छात्रों को कम उम्र से ही यूपीएससी की तैयारी करने की टिप्स देते हुए कहा कि स्कूल और कॉलेज के समय से ही आपको अपने आसपास हो रही गतिविधियों, समसामयिक विषयों पर ध्यान देना चाहिए और किताबों के प्रति रुचि विकसित करनी चाहिए। सम-सामयिक सूचनाओं पर लगातार ध्यान देते रहना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा सुनने और सीखने के आदत डालनी चाहिए।यूपीएससी परीक्षा 2022 में 17वीं रैंक प्राप्त अविनाश कुमार ने बताया कि वे तीसरे प्रयास में सफल हुए। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि परीक्षा के दौरान हताश नहीं होना चाहिए और लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में सफलता के लिए अभ्यर्थी को सभी विषयों पर पकड़ बनानी होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए आप सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी। इसके लिए लगातार टेस्ट पेपर देने होंगे और लगातार उसे रिवाइज भी करना होगा।यूपीएससी परीक्षा 2022 में छत्तीसगढ़ से सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल करने वाले अभिषेक चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस परीक्षा में शामिल होने का ख्याल एक यूपीएससी के अधिकारी से मिलने के बाद आया। इसके बाद फिर मैने खुद का आंकलन किया फिर मैने तैयारी शुरू की। उन्होंने कहा कि परीक्षा में क्या होगा ये नहीं सोचना है बल्कि सिर्फ इमानदारी से पूरी मेहनत करनी है।यूपीएससी परीक्षा 2021 से चयनित होकर आईएएस अधिकारी बने छत्तीसगढ़ के धमतरी के प्रखर चंद्राकर ने टॉपर्स टॉक में बताया की उन्होंने नौकरी में रहते हुए ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की। उन्होंने नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कहा कि परीक्षा से पहले हमें अपनी प्राथमिकताएँ तय करना ज़रूरी है। इससे समय का सही उपयोग होता है। - - शहर के प्रमुख मार्गाे के किनारे फुटपाथों पर लगें अवैध कब्जे को हटाने के निर्देशदुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा आज नगर पालिक निगम आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर के साथ शहर निरीक्षण करने निकले, उन्होंने सबसे पहले जीवन प्लाजा पहुंचे। जिसके सामने अनियंत्रित पार्किंग हो रही है, जिससे यातायात बाधित होता है उन्होंने जीवन प्लाजा के मालिक को पार्किंग स्थान (बेसमेंट) में पार्किंग कराने हेतु नोटिस दिये जाने एवं जुर्माना आरोपित करने को कहा। इसके लिए जीवन प्लाजा के मालिक को व्यवस्थित पार्किंग करने और अपने कर्मचारी तैनात किये जाने के लिए मालिक से चर्चा कर कार्रवाही करने कहा। इसके अलावा जीवन प्लाजा के बाजू रोड में गंदगी होना पाया गया जिसकी साफ-सफाई करवाने के लिए कहा गया। गंज काम्प्लेक्स नव निर्माणधीन सी मार्ट के सामने मालवाहक वाहनों की पार्किंग हो रही है जिसे हटाने के लिए कार्यवाही करने के लिए यूनियन के पधाधिकारियों से संपर्क कर वैकल्पिक स्थल के चयन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने निर्देश दिए। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर के साथ निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि कलेक्ट्रेट के सामने अव्यवस्थित ठेला गुमटी वालों को हटाकर व्यवस्थित करने के संबंध में कार्यवाही करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सामने अतिक्रमण कर दुकाने संचालित है, उसको हटाकर वेंडिंग जोन बनाया जाये तथा बस स्टैण्ड के सामने स्थित ठेला गुमटी को वहां से हटाएं। यातायात बाधित हो रहा है। जिला उद्योग केन्द्र के सामने स्थित अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग को सोमवार तक हटाया जावे एवं व्यापारियों को नोटिस जारी कर जुर्माने की कार्यवाही करने की बात कही। कलेक्टर ने जिला उद्योग केंद्र के पास निर्मित मुख्यमंत्री स्वावलंबन की दुकानों के व्यापारियों द्वारा सड़क पर वाहन एवं सामान एकत्रित किये गये हैं उन्हें सोमवार तक रोड को रिक्त कर अपनी दुकान के सामने रोड के पीछे सामान व्यवस्थित रखने हेतु सोमवार तक कार्यवाही के लिए अधिकारियों से कहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि अगले भ्रमण में स्थल को पुनः निरीक्षण कर जायजा लिया जाएगा। उन्होंने कब्रवाल पेट्रोल पंप के आगे एवं साइंस कालेज नहर किनारे रिक्त स्थल पर वेंडिंग जोन बनाने एवं रोड के अव्यवस्थित फुटकर व्यापारियों को व्यवस्थापन किये जाने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान जिला उद्योग केन्द्र के सामने दुकानदारों द्वारा कचरा कलेक्शन प्रतिदिन नहीं होने की शिकायत की गई है जिसे प्रतिदिन कचरा कलेक्शन करने के लिए मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। जिला उद्योग केन्द्र के सामने जनता गैरेज दुकान के सामने स्ट्रीट लाईट बंद होने की शिकायत हुई है जिसे दुरूस्त कराने एवं विद्युत पोल पर बी.एल.एन.एल., जियो फाईबर, एयरटेल की केबल फैली हुई है जिसे संबंधित कंपनी से संपर्क कर व्यवस्थित करावें। इस दौरान उन्होंने जिला उद्योग के सामने पुराना पब्लिक टायलेट निर्मित है जिसकी मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिए।जी. ई. रोड से दीपक नगर शाह हाऊस के बाजू रोड खराब है जिसे मरम्मत कराने के लिए कहा।जी.ई.रोड से दीपक नगर शाह हाऊस के बाजू मार्ग पर जी.ई. रोड से लगकर रोड के दोनो साईड कचरा विद्यमान है जिसे साफ सफाई कराकर प्लांटेशन कार्य (फूल पौधे) किया जावे। रायपुर नाका ओवर ब्रिज के दायें साईड (बी.आई.टी. तरफ) एवं फिल्टर प्लांट से लगकर वेंडिंग जोन का कार्य किया जावे एवं अव्यवस्थित ठेला व्यवसाईयों को व्यवस्थित किये जाने हेतु बी.आई.टी के सामने यूनीपोल रखा हुआ है जिसे हटाने हेतु संबंधित को नोटिस जारी की करने के लिए कहा।इसके बाद कलेक्टर ने फिल्टर प्लांट के सामने नवनिर्मित स्थल को फूडपार्क के संचालन हेतु ई.ओ.आई. जारी कर एजेंसी चयन किये जाने की बात कही।नवीन प्लांटेशन हेतु पौधा चयन रायपुर की नर्सरियों से संपर्क कर प्रस्ताव तैयार के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता आर के पांडेय,सहायक अभियंता जितेंद्र समैया,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव उपस्थित रहे।
-
टी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के पारिजात इलाके की सड़कों के जलमग्न होने की शिकायतें मिलने पर शुक्रवार को रिसाली नगर निगम तुरंत हरकत में आ गया। लागातार हो रही बारिश की वजह से इलाके की स्थिति बद से बदतर हो गई थी। नालियां जाम, सड़कों पर सिवरेज की गंदगी। आलम ऐसा कि बिना नाक ढके लोगों का इन जलमग्न और बदबूदार सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया था। स्कूली बच्चों का हाल और भी बुरा था। सड़कों पर इतना जलभराव था कि वे सहमे-सहमे ही स्कूल आने-जाने लगे। जरा सी चूक होने से वे नालियों में गिर सकते थे।स्थिति का मुआयना करने प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र साहू और आयुक्त आशीष देवांगन नगर निगम के अमले के साथ सुबह नौ बजे पहुंच गए। सड़कें पूरी तरह जलमग्न पाई गईं। उन्होंने सब इंजीनियर डिगेश्वरी चंद्राकर, नितीश अमन साहू और सहायक इंजीनियर गोपाल सिन्हा को जलभराव से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। करीब चार घंटे युद्धस्तर पर चले इस सफाई अभियान में सबसे पहले नालियों से जाम हटाया गया। जाम हटाने के बाद सड़कों के पैरापेट को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। मोर्चे पर तैनात सफाई कर्मी सड़कों पर फैली सिवरेज की गंदगी और कीचड़ को जैसे-जैसे हटाते गए, वैसे- वैसे जलभराव का स्तर कम होने लगा। काफी मशक्कत के बाद स्थिति को सामान्य करने में निगम को चार घंटे का समय लग गया।लो बेड ट्रॉली की मदद से गोबर के ढेर हटेंगेइस अवसर पर आयुक्त आशीष देवांगन का ध्यान पंथी चौक से मैनगेट तक गुजरने वाली सड़क और चहारदीवारी के बीच रुआबांधा बस्ती की महिलाओं द्वारा गोबर के ढेर लगाने की ओर दिलाया गया। उन्होंने कहा कि निगम इसके प्रति गंभीर है। फिलहाल, निगम द्वारा लो बेड ट्रॉलियों का इंतजाम किया हुआ है, जिनकी मदद से गोबर के ढेर यहां से हटाए जाएंगे। इस गोबर को गोठान में डंप किया जाएगा, ताकि वर्मी खाद बनाई जा सके। और, इस बात पर निगम की पैनी नजर भी रहेगी कि महिलाएं दुबारा ऐसी हरकत न करें। सफाई अभियान में जिला सचिव एवं वार्ड अध्यक्ष अमनदीप सोढ़ी तथा समाज सेवक मोंटू तिवारी आखिरी वक्त तक डटे रहे। इससे पहले अलसुबह अभियान दल ने मैत्री नगर, वीआईपी नगर और सक्ती विहार का भी दौरा किया, जहां तीन से लेकर पांच फीट तक पानी भरा हुआ था। जलभराव से निपटने में निगम ने इन क्षेत्रों में भी पूरी ताकत झोंक दी। - दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा क्षेत्र भिलाई में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर 12 निर्माण कार्याे के लिए 66 लाख 63 हजार 782 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र भिलाई के वार्ड क्रमांक 70 मंदिर हुडको में दुर्गा मंदिर के पास शेड निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था कार्य हेतु 4 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 70 गायत्री मंदिर के पास टीन शेड एवं प्रकाश व्यवस्था कार्य हेतु 2 लाख, जोन क्र. 05 अंतर्गत सेक्टर 4 के सर्वेश्वर धाम के पास, डब्ल्यूएमआर रोड के पास, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास, सेक्टर 7 बस्ती के पास, एवेन्यू बी के पास, सेक्टर 8 मार्केट के पास, सेक्टर 10 सड़क 18 के पास एवं सेक्टर 9 मार्केट के पास सहित स्थानों पर कुल 8 नग वाटर एटीएम स्थापना हेतु 24 लाख, सेक्टर 9 हॉस्पिटल सेक्टर मार्केट के पास वाटर एटीएम स्थापना हेतु 3 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 65 सेक्टर 10 स्थित ब्लॉक 12 सड़क 33 के समीप बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 99 हजार, वार्ड क्रमांक 65 सेक्टर 10 सड़क 33 ए में स्थापना मंदिर के समीप मंच निर्माण हेतु 3 लाख 99 हजार, वार्ड क्रमांक 67 में जिम सामग्री प्रदाय कार्य हेतु 70 हजार, वार्ड क्र. 67 में सेक्टर 7 सड़क 40 स्थित मंदिर के पास मंच निर्माण हेतु 3 लाख, वार्ड क्रमांक 68 वीर हनुमान मंदिर के समीप सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख 99 हजार, वार्ड क्रमांक 70 तथागत बुद्धविहार सभागार के पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 3 लाख 96 हजार, वार्ड क्रमांक 60 सेक्टर 05 स्थित बालाजी मंदिर के समीप डोम शेड निर्माण हेतु 4 लाख 99 हजार एवं जोन क्र. 03 अंतर्गत सेक्टर 01 जनता कार्यालय, सेक्टर 2 अप्पा मंदिर रोड, सड़क 35 एवं 36 उद्यान सहित स्थानों के पास कुल 3 नग वाटर एटीएम स्थापना हेतु 8 लाख 99 हजार रूपए की कार्यो की स्वीकृति की गई है।
- -पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और टीआरआईएफ द्वारा आयोजित संगोष्ठी में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमी, समाज सेवी, विशेषज्ञ एवं सामाजिक संस्थाएं करेंगे चर्चा-पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे और कृषि मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू समापन सत्र में होंगे शामिलरायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर और नई दिल्ली की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था टीआरआईएफ (ट्रान्सफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन) द्वारा ग्रामीण गरीबी और असमानता की चुनौतियों पर 22 जुलाई को इंडिया रूरल कोलोक्वि (संगोष्ठी) का आयोजन किया गया है। रायपुर के होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित संगोष्ठी में अलग-अलग सत्रों में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमी, समाज सेवी, विशेषज्ञ तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि ग्रामीण गरीबी और असमानता की प्रमुख चुनौतियों पर संवाद करेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे और कृषि मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू इसके समापन सत्र में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर., पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला, राज्य मनरेगा आयुक्त श्री रजत बंसल, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, फिल्म अभिनेत्री एवं समाज सेवी सुश्री राजश्री देशपांडे, समाज सेवी डॉ. मंजीत कौर बल, हिंदुस्तान यूनीलिवर फाउंडेशन की सुश्री अनंतिका, वर्धा के मगन संग्रहालय की सुश्री विभा गुप्ता और टीआरआईएफ के प्रबंध निदेशक श्री अनिश कुमार विभिन्न सत्रों में आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लेंगे।
- -तहसीलदार और उप अभियंता पर 25-25 हजार रुपये का अर्थदंडरायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने सूचना देने में लापरवाही बरतने पर दो जन सूचना अधिकारियों पर 25- 25 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। इन अधिकारियों में एक तत्कालीन तहसीलदार और एक तत्कालीन उप अभियंता शामिल है।राज्य सूचना आयुक्त श्री मनोज त्रिवेदी ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन के निराकरण में लापरवाही बरतने और समय सीमा में क्रियान्वयन नहीं किये जाने पर संबंधित जनसूचना अधिकारियों पर यह अर्थदंड लगाया है। एक प्रकरण की सुनवाई के दौरान पाया गया कि रायपुर तहसील के तत्कालीन जन सूचना अधिकारी को मार्च 2019 में आवेदक द्वारा सीमांकन से संबंधित दस्तावेजों आदि का अवलोकन करने का आवेदन दिया गया था। किंतु जन सूचना अधिकारी के द्वारा 3 वर्ष विलंब से आवेदक को अवलोकन के लिए सूचना जारी किया गया। इस संबंध में आयोग के द्वारा तत्कालीन जन सूचना अधिकारी को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया, जिसका कोई जवाब उनके द्वारा नहीं दिया गया। इस कारण से तत्कालीन जन सूचना अधिकारी एवं तहसीलदार रायपुर एवं वर्तमान में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर श्री अमित बेक पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।एक अन्य प्रकरण में नगर पालिका रतनपुर के तत्कालीन जन सूचना अधिकारी द्वारा नामांतरण संबंधी फाइलों से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी आवेदक के द्वारा चाहे जाने के विषय पर मूल आवेदन का समय सीमा में निराकरण नहीं करने और आयोग को जवाब नहीं प्रस्तुत करने के कारण तत्कालीन जन सूचना अधिकारी एवं उप अभियंता एवं वर्तमान में नगर पालिका परिषद बड़े बचेली जिला दंतेवाड़ा में पदस्थ श्री देवेंद्र पहाड़ी पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड आरोपित किया गया है। अर्थदंड की राशि शासकीय कोष में जमा करने के लिए संबंधित जन सूचना अधिकारियों के नियंत्रण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
- -डीए एचआरए वृद्धि पर गुलाब की पंखुड़ियों से बनी माला से मुख्यमंत्री का किया सम्मानरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शालेय शिक्षक प्रधान पाठक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने गुलाब पंखुड़ियों से निर्मित माला पहना कर डीए एचआरए वृद्धि पर समस्त शालेय शिक्षकों व प्रधान पाठकों की तरफ से आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से प्रदेश के सभी कर्मचारी बहुत खुश हैं। अब छत्तीसगढ़ में केंद्र के समान डीए और 9 प्रतिशत व 6 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता मिलेगा। इस फैसले से प्रदेश के सभी कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर शालेय शिक्षक प्रधान पाठक संघ के अध्यक्ष श्री मनोज साहू, श्री सुरेश वर्मा, श्री दिनेश वर्मा, श्री ओमकार वर्मा, श्री शिव वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
-
दुर्ग/ कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा क्षेत्र भिलाई में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक श्री देवेन्द्र यादव की अनुशंसा पर 18 निर्माण कार्याे के लिए 70 लाख 47 हजार 699 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र भिलाई के वार्ड क्रमांक 39 चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित निखिल रेसिडेंसी के पीछे शिव मंदिर के समीप वाटर एटीएम स्थापना हेतु 2 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 40 मंगल बाजार परिसर में प्रकाश व्यवस्था हेतु 6 लाख 99 हजार, वार्ड क्रमांक 42 मरियम्मा मंदिर के समीप डोम शेड निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 43 शास. पू.मा. शाला बापूनगर खुर्सीपार में 1 नग बोर खनन कार्य हेतु 1 लाख, वार्ड क्र. 44 लक्ष्मीनारायण वार्ड में सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 5 लाख, वार्ड क्र. 45 बेन्थो उड़िया भवन के समीप सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 3 लाख, वार्ड क्रमांक 46 सामुदायिक भवन में जिम सामग्री प्रदाय हेतु 6 लाख, वार्ड क्र. 47 न्यू खुर्सीपार मशाल चौक के पास शेड निर्माण हेतु 4 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 47 पीपल पेड़ के पास मंच निर्माण हेतु 4 लाख, वार्ड क्रमांक 48 शिव मंदिर के समीप शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख, वार्ड क्र. 49 सुभाष मार्केट स्थित सार्वजनिक फ्रेंड्स क्लब में मल्टीपल जिम सामग्री प्रदाय हेतु 4 लाख, वार्ड क्र. 49 में वाटर कूलर लगाने हेतु 1 लाख 49 हजार, वार्ड क्र. 49 काली मंदिर के पास सार्वजनिक मंच निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु 3 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 50 शास्त्री नगर स्थित सड़क-29 में सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 5 लाख, वार्ड क्र. 50 जोन 02 शास्त्री नगर खुर्सीपार में हनुमान मंदिर के पास सर्वसुविधा युक्त महिला एवं पुरुष शौचालय निर्माण हेतु 3 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 51 श. वीर नारायण सिंह नगर स्थित तेल्हा नाला के पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 3 लाख, वार्ड क्र. 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर स्थित बमलेश्वरी मंदिर के पास मंच निर्माण हेतु 5 लाख एवं एचएससीएल कॉलोनी खुर्सीपार में सार्वजनिक भवन निर्माण कार्य हेतु 4 लाख 99 हजार रुपए के कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति की गई है। - *-बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में लापरवाही किए जाने पर होगी कार्यवाही**- महिला बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा*दुर्ग/ कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के भर्ती के संबंध में जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कुल 1470 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यरत हैं एवं सामुदायिक आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम (C-SAM) के तहत 1460 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण दिया जा चुका है।कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को दिए जाने वाले नाश्ता, गरम भोजन के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को बच्चों के सुपोषण एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने को कहा। उन्हें पौष्टिक भोजन देने के साथ ही बच्चों के अभिभावकों को भी बच्चों के सुपोषण के संबंध में जागरूकता लाने को कहा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन सहित सभी विकासखण्डों के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराने तथा समय पर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने धमधा परियोजना के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण में लापरवाही किए जाने पर अधिकारी को फटकार लगाई और उन्हें शिविर लगाकर आंगनबाड़ी बच्चों का शीघ्र स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों का समय पर वजन कराते हुए उनके स्वास्थ्य एवं सुपोषण की मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन आंगनबाड़ी भवनों में मरम्मत की आवश्यकता है उसे शीघ्र मरम्मत कराएं।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए विभाग द्वारा अल्प वजन और अतिकुपोषित-कुपोषित (सैम-मैम) बच्चों का चिन्हांकन किया जा रहा है। शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 83 हजार बच्चों का वजन और लंबाई के आधार पर सैम-मैम बच्चों की पहचान किया गया है। कुपोषण की सबसे गंभीर श्रेणी में सैम-मैम, गंभीर अल्प वजन के बच्चे आते हैं। साथ ही दिव्यांग बच्चों को भी चिन्हित किया जा रहा है। यदि किसी बच्चे का वजन उसकी आयु के हिसाब से मानक से कम होता है तो उसके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जाता है और चिकित्सक को बुलाकर उपचार कराया जाता है।कलेक्टर ने हमर सुघ्घर लईका अभियान के तहत स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकीय रूप से गंभीर बीमार बच्चों की जानकारी लेते हुए कहा कि ऐसे बच्चों का शीघ्र उपचार कराएं। साथ ही उन्होंने भूख परीक्षण में अनफिट पाए गए एवं मेडिकल किट वितरित किए गए बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वयं जाकर निरीक्षण करने को कहा, ताकि आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सुचारू रूप से हो सके। बैठक में जिला कार्यक्रय अधिकारी एवं सभी परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।




















.jpeg)
.jpg)
.jpg)




