ब्रेकिंग न्यूज़

तालपुरी के पारिजात क्षेत्र में जलभराव से निपटने निगम ने दिखाई फुर्ती

 
टी सहदेव
  भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के पारिजात इलाके की सड़कों के जलमग्न होने की शिकायतें मिलने पर शुक्रवार को रिसाली नगर निगम तुरंत हरकत में आ गया। लागातार हो रही बारिश की वजह से इलाके की स्थिति बद से बदतर हो गई थी। नालियां जाम, सड़कों पर सिवरेज की गंदगी। आलम ऐसा कि बिना नाक ढके लोगों का इन जलमग्न और बदबूदार सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया था। स्कूली बच्चों का हाल और भी बुरा था। सड़कों पर इतना जलभराव था कि वे सहमे-सहमे ही स्कूल आने-जाने लगे। जरा सी चूक होने से वे नालियों में गिर सकते थे।
स्थिति का मुआयना करने प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र साहू और आयुक्त आशीष देवांगन नगर निगम के अमले के साथ सुबह नौ बजे पहुंच गए। सड़कें पूरी तरह जलमग्न पाई गईं। उन्होंने सब इंजीनियर डिगेश्वरी चंद्राकर, नितीश अमन साहू और सहायक इंजीनियर गोपाल सिन्हा को जलभराव से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। करीब चार घंटे युद्धस्तर पर चले इस सफाई अभियान में सबसे पहले नालियों से जाम हटाया गया। जाम हटाने के बाद सड़कों के पैरापेट को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। मोर्चे पर तैनात सफाई कर्मी सड़कों पर फैली सिवरेज की गंदगी और कीचड़ को जैसे-जैसे हटाते गए, वैसे- वैसे जलभराव का स्तर कम होने लगा। काफी मशक्कत के बाद स्थिति को सामान्य करने में निगम को चार घंटे का समय लग गया।
  लो बेड ट्रॉली की मदद से गोबर के ढेर हटेंगे 
 इस अवसर पर आयुक्त आशीष देवांगन का ध्यान पंथी चौक से मैनगेट तक गुजरने वाली सड़क और चहारदीवारी के बीच रुआबांधा बस्ती की महिलाओं द्वारा गोबर के ढेर लगाने की ओर दिलाया गया। उन्होंने कहा कि निगम इसके प्रति गंभीर है। फिलहाल, निगम द्वारा लो बेड ट्रॉलियों का इंतजाम किया हुआ है, जिनकी मदद से गोबर के ढेर यहां से हटाए जाएंगे। इस गोबर को गोठान में डंप किया जाएगा, ताकि वर्मी खाद बनाई जा सके। और, इस बात पर निगम की पैनी नजर भी रहेगी कि महिलाएं दुबारा ऐसी हरकत न करें। सफाई अभियान में जिला सचिव एवं वार्ड अध्यक्ष अमनदीप सोढ़ी तथा समाज सेवक मोंटू तिवारी आखिरी वक्त तक डटे रहे। इससे पहले अलसुबह अभियान दल ने मैत्री नगर, वीआईपी नगर और सक्ती विहार का भी दौरा किया, जहां तीन से लेकर पांच फीट तक पानी भरा हुआ था। जलभराव से निपटने में निगम ने इन क्षेत्रों में भी पूरी ताकत झोंक दी। 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english