- Home
- छत्तीसगढ़
- -आधार नंबर को व्यापम द्वारा जारी एनरोलमेंट से लिंक कराएं अभ्यर्थीरायपुर, /स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता की सीधी भर्ती 2023 परीक्षा के परिणाम 2 जुलाई को घोषित कर दिए गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों ने बताया है कि भर्ती परीक्षा के जारी परिणाम उपरांत व्याख्याता के पदों की ऑनलाईन काउंसलिंग शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को अपने आधार नंबर को व्यापम द्वारा जारी एनरोलमेंट से लिंक किया जाना अनिवार्य है। अधिकारियों ने बताया कि सभी अभ्यर्थी शीघ्र ही अपने आधार नंबर को व्यापम की वेबसाईट के माध्यम से लिंक करा लें, तभी काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकेेंगे।
- -लगभग 200 लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर दिया आवेदन-अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देशबिलासपुर /कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। आज जनदर्शन में कलेक्टर ने तीन घंटे तक बड़े इत्मीनान से लगभग 200 लोगों की निजी और सामुदायिक समस्याओं को गंभीरता से सुना। तत्काल सुलझने वाले प्रकरणों का जहां मौके पर ही निराकरण किया गया वहीं गंभीर किस्म के कुछ प्रकरणों को टीएल पंजी में दर्ज करते हुए समय-सीमा में अधिकारियों को निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।कलेक्टर से आज बेलतरा निवासी दिव्यांग अशोक कुमार सूर्यवंशी ने बैटरी चलित ट्रायसाईकल प्रदान करने की मांग रखी। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करते हुए दिव्यांग की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। कोटा ब्लाक के ग्राम करका के सरपंच ने आश्रित ग्राम जोगीपुर में पचरी निर्माण के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने आवेदन को टीएल में लेते हुए सीईओ जिला पंचायत को सौंपा। ग्राम गतौरा निवासी श्री परमेश्वर राठौर ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त की राशि नहीं मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बेलतरा तहसील के ग्राम भाड़म निवासी श्री भगवान दीन कश्यप ने ग्रामीण उद्यमिता विकास योजनातंर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा लखराम से अनुदान की राशि न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने उनके आवेदन को टीएल में पंजी करते हुए लीड बैंक ऑफिसर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम गनियारी के ग्रामीणांे ने कलेक्टर से मुलाकात कर आवेदन दिया कि सिंचाई विभाग द्वारा नहर निर्माण कार्य करवाया गया है। नहर के नीचे से विस्तार हेतु निकाले गए नाला से खार एवं गांव का निस्तारी पानी सीधे हमारे खेत में आता है। जिससे हमारे खेत में पानी अत्यधिक मात्रा में जमा हो जाता है। खेत में लगे धान डूबकर सड़ जाता है। उन्होंने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई। ग्राम पंचायत जुनवानी के सरपंच ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना अंतर्गत हितग्राहियों के लिए पशु शेड, मुर्गी शेड की मांग की। इस मामले को जिला पंचायत सीईओ देखेंगे।
- बिलासपुर, /भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ से बड़ी संख्या में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नागरिकों को मताधिकार के महत्व को समझाने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। जनपंद पंचायत मस्तूरी में सीईओ द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं सभी निर्वाचनों में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। गांव में स्कूली बच्चों के द्वारा नारा लेखन कर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
- - रीपा केन्द्रों में होगी वाईफाई की सुविधा- विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों की समीक्षा- कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठकदुर्ग / कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज राजस्व एवं नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास, दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व रिसाली नगर निगम आयुक्त श्री आशीष देवांगन, सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर श्री मीणा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर जमीन से जुड़े सभी अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, नक्शा बटंाकन, डायवर्सन की गहन समीक्षा की और विवादित और अविवादित बंटवारा नामांतरण के समय सीमा के बाहर लंबित प्रकरणों को अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक लगाकर शीघ्र निराकरण करने को कहा।रोड मरम्मत का कार्य पूर्ण करें- कलेक्टर ने जिले के मरम्मत योग्य सड़कों की जानकारी ली। उन्होंने स्वीकृति प्राप्त सड़कों को शीघ्र मरम्मत करने को कहा। साथ ही निकाय क्षेत्र अंतर्गत अन्य एजेंसियों द्वारा बनी सड़कों की मॉनिटरिंग कर उनकी भी मरम्मत सुनिश्चित करने निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की गहन समीक्षा करते हुए पूर्ण हो चुके आवासों की जानकारी ली और प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।वृक्षारोपण का कार्य जल्द पूर्ण करें- नगरीय निकाय में वृक्षारोपण हेतु ट्री गार्ड एवं पौधे की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि शहर को ग्रीन सीटी बनाने के लिए सभी मुख्य मार्ग, शासकीय बिल्ंिडग, मार्केट, कॉलोनियों एवं घर-घर में सभी खाली जगहों में पौधे लगाए और लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने जगह के हिसाब से कनेर, बोगनविलिया के छोटे पौधे व फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण के कार्य को जुलाई माह तक पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि एनएच से समन्वय बनाकर सड़क किनारे पौधा रोपण करने के पश्चात ट्री गार्ड लगाया जाए, ताकि मवेशी पौधों को नुकसान न पहंुचा सकंे। उन्होंने दुकानों और घरों के आस-पास वृक्षारोपण करने को कहा। साथ ही उन्होंने वेंडिंग जोन की जानकारी लेते हुए सभी वेंडिंग जोन के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने को कहा।रीपा केन्द्र में हो वाईफाई सुविधा-कलेक्टर ने सभी रीपा केन्द्रों में वाईफाई सुविधा की समीक्षा की। साथ ही रीपा में उत्पादित सामग्री की मार्केटिंग करने को कहा, ताकि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का सफल क्रियान्वयन होने के साथ ही ग्रामीण युवाओं, उद्यमियों एवं स्व सहायता समूहों की महिलाओं की आय सुनिश्चित हो सके। सभी रीपा केन्द्रों में शत-प्रतिशत गतिविधियां प्रारंभ करने और उत्पादित सामग्री की ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग कर विक्रय करने को कहा। साथ ही उन्होंने रीपा में उत्पादकों के लिए बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से घरेलू उपयोगी सामान सी-मार्ट के द्वारा उत्पादों की बिक्री किए जाने की बात कही।निर्वाचन की समीक्षाकलेक्टर ने अधिकारियों से निर्वाचन कार्यो के संबंध में चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए गंभीरतापूर्वक कार्य करने को कहा। उन्होंने बीएलओ को घर-घर जाकर भौतिकी सत्यापन करने को कहा। जिले में थर्ड जेंडर एवं अन्य मतदाताओं को निर्वाचन नामावली में शीघ्र जोड़ने को कहा। उन्होंने मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। मतदाताओं को मतदान के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े, इसके लिए मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है।
- भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत शहर के सबसे व्यस्ततम चौक नेहरू नगर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। महापौर नीरज पाल ने नेहरू नगर चौक में होने वाले सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत कराई। नेहरू नगर चौक में प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है, जिसको देखते हुए महापौर ने इसके सौंदर्यीकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था। ताकि आने जाने वाले लोगों को यह चौक आकर्षक रूप में नजर आए। इसी तारतम्य में अधिकारियों ने नेहरू नगर चौक की विस्तृत प्लानिंग कर ली है। महापौर के कर कमलों से भूमि पूजन होने के उपरांत अब चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। सुपेला चौक में हुए सौंदर्यीकरण कार्य जैसे ही नेहरू नगर चौक को आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है। कार्य हो जाने के उपरांत राहगीरों को यह चौक लुभाने लगेगा और शहर की सुंदरता भी बढ़ जाएगी। महापौर के निर्देश पर भिलाई निगम क्षेत्र में सौंदर्यीकरण के अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। भूमि पूजन के दौरान निगम आयुक्त रोहित व्यास, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, सभापति गिरवर बंटी साहू, एमआईसी मेंबर सीजू एंथोनी एवं संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह तथा बृजमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
-
-कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश
बिलासपुर /कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में आयोजित टीएल बैठक में राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिले में संचालित सभी स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की कार्यवाही शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों में चल रहे मरम्मत कार्यों को भी जल्द पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि बिलासपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय के संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।बैठक में कलेक्टर ने समाजों को भूमि आबंटन, वन अधिकार पट्टा, जाति प्रमाण पत्र, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, सीमांकन इत्यादि के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। - -सीएसपीजीसीएल के देश के स्टेट सेक्टर के 33 संयंत्रों में पहुंचा टॉप पर- सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ने जारी की 2023 के पहली तिमाही की रैंकिंग- मुख्यमंत्री व चेयरमेन ने दी बधाईरायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी ने देशभर में सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन के मामले टॉप पर पहुंच गया है। केंद्र सरकार का उपक्रम सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण) नई दिल्ली ने विभिन्न प्रदेशों के 33 स्टेट सेक्टर में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी को बेहतर परफार्मेंस के लिए पहली तिमाही में पहली रैंकिंग दी है। जनरेशन कंपनी की क्षमता 2840 मेगावाट है, जिसमें 85.71 प्रतिशत पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) के साथ यह स्थान हासिल किया है। पीएलएफ का आशय है जितनी क्षमता है, उसका कितना प्रतिशत विद्युत उत्पादन किया गया। छत्तीसगढ़ ने पहली बार देश में सर्वाधिक क्षमता से विद्युत उत्पादन का यह कीर्तिमान बनाया है।केंद्र सरकार का उपक्रम सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण) नई दिल्ली हर तीन महीने में रैंकिंग जारी करता है। देशभर के 33 स्टेट सेक्टर में औसत पीएलएफ 66.97 प्रतिशत है, जबकि छत्तीसगढ़ के संयंत्रों ने 85.71 प्रतिशत विद्युत उत्पादन किया गया। पूरे भारत में सभी थर्मल पॉवर प्लांटों का औसत पीएलएफ 70.02 प्रतिशत रहा। यानी सभी संयंत्रों से अधिक उत्पादन छत्तीसगढ़ के संयंत्रों में हुआ। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तथा ऊर्जा एवं वित्त विभाग के सचिव व पॉवर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री संजीव कुमार कटियार ने बताया कि यह पहली तिमाही अप्रैल-मई-जून के उत्पादन के आधार पर रैंकिंग हासिल की गई है। इस दौरान प्रदेश में भीषण गर्मी की स्थिति थी। सभी राज्यों में बिजली की बहुत अधिक मांग थी। छत्तीसगढ़ में 18 अप्रैल को बिजली की मांग 5878 मेगावाट तक पहुंच गई थी। ऐसी परिस्थिति में जनरेशन कंपनी के संयंत्रों ने लगातार बिना रूके कार्य किया और प्रदेश में बिना पॉवर कट के निर्बाध विद्युत आपूर्ति जारी रखी। उन्होंने कहा कि जनरेशन कंपनी के सभी संयंत्रों ने तमाम चुनौतियों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया है, इसका श्रेय अधिकारी-कर्मचारियों को जाता है। खासकर इस वर्ष हसदेव ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पश्चिम, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र (डीएसपीएम) कोरबा पूर्व तथा अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा ने बेहतर उत्पादन किया है। 1984 में स्थापित हसदेव ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पश्चिम के यूनिट क्रमांक 04 ने 162 दिन 12 घंटे बिना थमे विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया है, पहले इस यूनिट से अधिकतम 111 दिन 9 घंटे तक ही लगातार विद्युत उत्पादन हुआ था।
- भिलाई नगर/ नगर निगम भिलाई के वार्ड-07 राधिका नगर अंतर्गत आनंद विहार कॉलोनी में 10 लाख रूपये की लागत से बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया है। जिसका लोकार्पण करने भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल मुख्य अथिति के रूप में राधिका नगर पहुँचे और बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया। स्थानीय पार्षद और खेल विभाग प्रभारी आदित्य सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर आंनद नगर कॉलोनी वासियों ने महापौर को धन्यवाद देते हुए एक आवेदन पत्र भी सौंपा जिसमें वार्ड के विकास को लेकर तथा मुलभूत समस्यायों को लेकर कई बिंदुओं पर ध्यान आकर्षण कराया गया, महापौर जी ने त्वरित आश्वाशन देते हुये कई कार्यों को कराये जाने हेतु निर्देश दिया है। गौरतलब है कि भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत महापौर के प्रयासों से बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है, जिससे लोगों को खेल के लिए अच्छा माहौल मिल रहा है। लोकार्पण के पश्चात् विशेष अथिति के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और महापौर ने बैडमिंटन खेलकर शुरुआत की, उसके बाद क्षेत्र के नागरिकों ने नये खेल मैदान का आंनद लिया। लोकार्पण के अवसर पर मुख्यरूप से भिलाई निगम के सभापति बंटी गिरवर साहू, एम आई सी मेंबर सीजू एंथोनी, लालचंद वर्मा, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, शरद मिश्रा, आमिर अहमद, अमिताभ वर्मा, जितेश कुमार, रज़ा सिद्दीकी, अजहर अली, हिमांशु अवस्थी, विजय सिंह, अरविन्द गुप्ता, विजय गेड़ाम, फ़राज़ अहमद, मुजीब खान, बी.के.ओझा, प्रभात कुमार और क्षेत्र की महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।संलग्न फोटो
-
- -559 गुमशुदा बच्चों को बरामद कर किया गया पालकों के सुपूर्द
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य में गुमशुदा बच्चों की पतासाजी के लिए आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा को इस मामले में व्यापक अभियान चलाने के आदेश दिए थे। निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी श्री एस.सी. द्विवेदी के पर्यवेक्षण में गुमशुदा बच्चों की पतासाजी हेतु प्रदेश व्यापी अभियान ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ दिनांक 01 जून से 30 जून 2023 तक चलाया गया, जिसमें राज्य पुलिस को बेहतर सफलता मिली है।‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के प्रभावी संचालन के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा जिलों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए, जिसे पुलिस अधीक्षकों एवं जिलों में नामांकित नोडल अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए इस अभियान को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया। यह अभियान प्रदेश के भीतर एवं विभिन्न राज्यों यथा उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एवं कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों में चलाया गया। इस दौरान जिलों में गठित पुलिस टीम द्वारा हर संभावित स्थानों पर जाकर गुमशुदा बच्चों को बरामद किया गया।‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के दौरान 72 बालक एवं 487 बालिकाओं इस प्रकार राज्यभर के कुल 559 गुमशुदा बच्चों को बरामद किया गया है, जिसमें सर्वाधिक जिला जांजगीर-चांपा के 76, रायपुर 56, बिलासपुर 52 एवं सक्ती के 52 गुमशुदा बच्चों को एवं शेष अन्य जिलों द्वारा बरामद किया गया है। ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के माध्यम से बरामद किये गये बालक/बालिकाओं को पुलिस द्वारा विधिवत उनके परिजनों के सुपूर्द कर गुमशुदा बच्चों एवं पालकों के चेहरों पर मुस्कान लौटाने में सफलता प्राप्त की है। - धमतरी । जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय धमतरी में स्टेनोग्राफर हिन्दी एवं सहायक ग्रेड-03 के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए कौशल परीक्षा आगामी 09 जुलाई को आयोजित की जाएगी। स्टेनोग्राफर हिन्दी की परीक्षा सुबह 10.30 बजे और सहायक ग्रेड-03 की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे जिला न्यायालय परिसर में आयोजित होगी। चयन समिति की अध्यक्ष एवं एडीजे सुश्री सुनीता टोप्पो ने बताया कि परीक्षा के लिए अंतिम पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर अनुक्रमांक आबंटित किया गया है। अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक/पंजीयन क्रमांक, कौशल परीक्षा तिथि की सूचना का अवलोकनhttps://districts.ecourt.gov.in/dhamtariवेबसाईट पर और जिला न्यायालय की सूचना पटल पर कर सकते हैं। अभ्यर्थियों से परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व उपस्थित रहने कहा गया है। विलंब से उपस्थित होने पर परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थी दस्तावेज परीक्षण के लिए अपने मूल दस्तावेज सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है।
- -आवेदन पत्र की प्राप्ति और जमा ऑफलाइन मोड से सम्बंधित कार्यालय में होगाखैरागढ़। छत्तीसगढ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित रायपुर के आदेशानुसार जिला कार्यालय खैरागढ में सहायक प्रोग्रामर जॉब दर के एक पद की भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। उक्त पद हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 05 जुलाई 2023 से 25 जुलाई 2023 शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के जिला विपणन अधिकारी श्री चंद्रपाल दीवान से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय में सहायक प्रोग्रामर के 01 पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता - बी.ई कम्प्यूटर सांईस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी , आई.टी प्रोग्रामर बी.टेक प्रथम श्रेणी के साथ या कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी होना चाहिए। एम.सी.ए, एम.सी.एम, एम.एम.सी कम्प्यूटर साईस सूचना प्रौद्योगिकी आईटी में स्नातकोत्तर डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ या कुल कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी होना चाहिए। बी.एस.सी, बी.एस.सी कम्प्यूटर साईस, सूचना प्रौद्योगिकी आई टी में स्नातक डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ कुल मिलाकर कम से कम 65 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी होना चाहिए। आवेदन पत्र की प्राप्ति और जमा ऑफलाइन मोड से कार्यालयीन अवधि में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है अथवा राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से सम्पर्क कर सकते हैं।
- रायपुर । आजीविका गतिविधियों के संचालन से महिलाएं बढ़ीं सफलता की ओरगौठानों ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए तरक्की के कई रास्ते खोल दिए हैं। इन रास्तों पर चलते हुए महिलाएं तेजी से आगे बढ़ कर अपना नाम रोशन करने लगी हैं। जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा विकासखंड के तिलई गौठान से जुड़कर कई महिला समूह आजीविका गतिविधियां संचालित कर रही हैं। महिलाएं अब आत्म निर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं, यह अन्य महिला समूहों के लिए मिशाल है। इससे इनका गांव में मान सम्मान भी बढ़ गया है। साथ ही महिलाओं के साथ उनके परिवार भी आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।तिलई गौठान में आरती समूह द्वारा वर्मी कंपोस्ट, बतख पालन, जय मां लक्ष्मी समूह द्वारा मुर्गी पालन, मछली पालन, जय अन्नधारी समूह द्वारा सब्जी उत्पादन किया जा रहा है। ये महिलाएं अब दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन रही हैं। इन महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी गांव योजना बेहद लाभकारी साबित हो रही है। यह महिलाओं के लिए आर्थिक उन्नति का माध्यम बन रही हैं। गौठान में आजीविका गतिविधि के संचालन होने से अब महिलाओं को गांव में ही स्वरोजगार प्राप्त हो रहा है।आरती महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती सरोज देवी साहू ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से 75 हजार रूपए और बैंक लिंकेज के माध्यम से लगभग दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता मिली, जिससे समूह की महिलाएं बेहतर कार्य कर सकी। महिलाओं ने लगभग 3 हजार 494 बोरी जैविक खाद तैयार कर उसे सोसाइटी को उपलब्ध कराया। समूह ने वर्मी कंपोस्ट से 1 लाख 97 हजार 360 रूपए और केंचुआ बेचकर 30 हजार रुपए का लाभ प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि उनके समूह द्वारा बतख पालन भी किया जा रहा है। समूह द्वारा बतख पालन से 30 हजार रुपए का मुनाफा कमा लिया है।जय मां लक्ष्मी महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती सत्या सोनी ने बताया कि बिहान के माध्यम से उन्हें 75 हजार रूपए एवं बैंक लिंकेज से एक लाख रुपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में मिली। इस राशि में से उन्होंने 17 हजार रूपए लगाकर मुर्गी पालन का काम शुरू किया और 20 हजार रूपए से अधिक की आमदनी की। उन्होंने बताया कि समूह द्वारा मछली पालन का भी कार्य शुरू किया गया है, इससे भी अच्छा मुनाफा होने की आशा है।जय अन्नधारी महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती अनीता यादव बताती है कि बिहान से मिली सहायता राशि में से महिलाओं ने 41 हजार 350 रुपए लगाकर सब्जी उत्पादन का काम शुरू किया। समूह ने अब तक 54 हजार से अधिक की सब्जी बेचकर लगभग 13 हजार 370 रुपए का लाभ प्राप्त किया है।
-
रायपुर . इस बार रायपुर जिले के कोसरंगी ग्राम सहित रायपुर जिले की चयनित ग्रामीण उद्योग पार्को ( रीपा ) में हरेली तिहार को पारंपरिक रूप से मनाने के लिए एक अनूठी पहल की जा रही है। रीपा में गेड़ी एवं पूजा थाली का निर्माण किया जा रहा है। जिसे आमजन बाजार में खरीद सकेंगे और हरेली तिहार का उत्सव मना सकेंगे। इस थाली में स्व-सहायता समूह की महिलाओं एवं बंसोड़ जाति लोगों द्वारा पूजा में उपयोग होने वाले सामग्री जैसे काला तिल, हल्दी, सुपाड़ी, रुई-बाती, कपूर-कुवारी धागा, मौली धागा, चुनरी, उड़द दाल, जवा, दशांग, रोली, कुमकुम, गुलाल, चंदन, अगरबत्ती, हवन सामग्री, लकड़ी (पलास मदार, पीपल, बेल, फुड़हर, आम, गुलर, कुशा, खैर) एवं गेड़ी का निर्माण किया जा रहा है। पूजा थाली 85 रूपए एवं गेड़ी 150 रूपए प्रति नग की दर से खरीदा जा सकता है।
हरेली तिहार छत्तीसगढ़ का सबसे पहला त्यौहार है, जो लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आस्था से परिचित कराता है। हरेली का मतलब हरियाली होता है, जो हर वर्ष सावन महीने के अमावस्या में मनाया जाता है। हरेली मुख्यतः खेती-किसानी से जुड़ा पर्व है। इस त्यौहार के पहले तक किसान अपनी फसलों की बोआई या रोपाई कर लेते हैं और इस दिन कृषि संबंधी सभी यंत्रों नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाले सभी तरह के औजारों की साफ-सफाई कर उन्हें एक स्थान पर रखकर उसकी पूजा-अर्चना करते हैं। घर में महिलाएं तरह-तरह के छत्तीसगढ़ी व्यंजन खासकर गुड़ का चीला बनाती हैं। हरेली में जहां किसान कृषि उपकरणों की पूजा कर पकवानों का आनंद लेते हैं, आपस में नारियल फेंक प्रतियोगिता करते हैं, वहीं युवा और बच्चे गेड़ी चढ़ने का मजा लेते हैं।छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए शासन द्वारा बीते साढ़े चार वर्षों के दौरान उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों के क्रम में स्थानीय तीज-त्यौहारों पर भी अब सार्वजनिक अवकाश दिए जाते हैं। इनमें हरेली तिहार भी शामिल है। जिन अन्य लोक पर्वों पर सार्वजनिक अवकाश दिए जाते हैं - तीजा, मां कर्मा जयंती, मां शाकंभरी जयंती (छेरछेरा), विश्व आदिवासी दिवस और छठ। अब राज्य में इन तीज-त्यौहारों को व्यापक स्तर पर मनाया जाता है, जिसमें शासन भी भागीदारी बनता है। इन पर्वों के दौरान महत्वपूर्ण शासकीय आयोजन होते है तथा महत्वपूर्ण शासकीय घोषणाएं भी की जाती है। वर्ष 2020 में हरेली पर्व के ही दिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना की शुरूआत की थी जो केवल 03 वर्षों में अपनी सफलता को लेकर अन्य राज्यों के लिए नजीर बन गई है। -
दुर्ग, जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 10 जुलाई 2023 को दोपहर 12ः00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में एजेंण्डावार समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक विभागीय जानकारियों के साथ बैठक में उपस्थित होने कहा गया है।
-
दुर्ग, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, दुर्ग भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रशिक्षण संस्थान है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है। आरसेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार विकास को सुगम बनाना है। आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्म- उत्पादकता, सशक्तीकरण, कौशल विकास, उद्यमिता, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के बारे में शिक्षण प्रदान करते हैं। आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से, ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में मदद मिलती है। इसी उद्देश्य प्राप्ति हेतु संस्थान द्वारा जिला दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्र के युवक/युवतियों हेतु 05 जुलाई 2023 से इलेक्ट्रीशियन (30 दिन) एवं सीसीटीवी इंस्टालेशन एवं सर्विस (13 दिन) का निशुल्क आवासीय (भोजन व्यवस्था के साथ) प्रशिक्षण संचालित किया जायेगा। दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवक युवतियों से आवेदन आमंत्रित है। प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, मार्कशीट, पासपोर्ट फोटो की छायाप्रति अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए शंकराचार्य हॉस्पिटल के पास, जुनवानी, भिलाई, जिला-दुर्ग (छ.ग.) फोन नं. 0788-2961973 में संपर्क कर सकते हैं ।
- दुर्ग, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दुर्ग में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत व्यवसाय बेसिक इलेक्ट्रिकल एवं असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन में शॉर्ट टर्म कोर्स निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इच्छुक आवेदक 10 जुलाई 2023 तक संस्था में उपस्थित होकर अपना पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ, आई.डी. प्रुफ (आधार कार्ड), 10वीं उत्तीर्ण की अंकसूची एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के मूल दस्तावेजों, एक सेट सत्यापित छायाप्रति के साथ अपना पंजीयन कराए एवं उक्त प्रशिक्षण प्रतिदिन 3 घंटे अनुसार कुल 400 घंटे में पूर्ण किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को बेरोजगारी भत्ता प्राप्त होता है, उन्हें सर्वप्रथम प्राथमिकता देय होगी।
- बालोद. जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली जिला बालोद में शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा में शामिल होने के ईच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 तक नवोदय डाॅट जीओवी डाॅट इन वेबसाईट पर अपना आनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
- एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत राशनकार्ड हितग्राहियों का ई-केवाईसी कराने में जिला बालोद राज्य में प्रथमबालोद. सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत माह जुलाई 2023 हेतु अग्रीम राशन भंडारण में जिला बालोद पूरे राज्य में अग्रणी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 474 शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित है, जिसमें संचालित सभी 474 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में माह जुलाई 2023 हेतु अग्रीम भंडारण दिनांक 30 जून तक पूरा कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजनांतर्गत ई-केवाईसी कराने में जिला बालोद पूरे राज्य में अव्व्ल है। ज्ञातव्य हो कि जिले के समस्त 474 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में प्रचलित कुल 02 लाख 16 हजार 318 राशन कार्डधारियों के कुल 08 लाख 81 हजार 897 सदस्यों का ई-केवाईसी का कार्य भी किया जा रहा है। जिसमें से अब तक कुल 06 लाख 41 हजार 138 सदस्यों का ई-केवाईसी का कार्य पूरा कर लिया गया है, जो कुल सदस्य का लगभग 73 प्रतिशत है।राशनकार्ड हितग्राहियों को 31 जुलाई तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्यसंचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजनांतर्गत सभी राशनकार्डधारी हितग्राहियों का 31 जुलाई 2023 तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। जिला खाद्य अधिकारी ने राशनकार्डधारी हितग्राहियो से अपने परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से कराने की अपील की है। उन्होंने उक्त कार्य के क्रियान्वयन हेतु हितग्राहियों से सहयोग की अपेक्षा की है। जिससे आगामी राशन वितरण के समय किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
- बालोद. उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला बालोद द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में व्याख्यता (संविदा) के पदों पर साक्षात्कार का आयोजन 05 जुलाई को सुबह 10 बजे से स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद में आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ने साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि में मूल दस्तावेजों के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
-
बालोद. कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने सर्व कार्यालय प्रमुखों, अनुविभागगीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया है कि विधानसभा का 17वां सत्र 18 जुलाई से 21 जुलाई 2023 तक आहुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान चाही गई वांछित जानकारी शासन को यथाशीघ्र समयावधि में भेजने हेतु अधिकारी-कर्मचारी को मुख्यालय में रहना आवश्यक है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि विधानसभा के 17वें सत्र के दौरान बिना उनके अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान करेंगे ना हीं मुख्यालय से बाहर रहेंगे। उन्होंने कार्यालय में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करते हुए उनके नाम दूरभाष, पद नाम एवं मोबाईल नंबर की जानकारी कार्यालय कलेक्टर में तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
- -किसानों को 4.91 लाख क्विंटल बीज और 6.73 लाख टन उर्वरक वितरितरायपुर /चालू खरीफ सीजन में राज्य में 3 जुलाई की स्थिति में 3 लाख 33 हजार 100 हेक्टेयर में विभिन्न प्रकार की खरीफ फसलों की बोआई की जा चुकी है। खरीफ फसलों में धान की बोआई सर्वाधिक 2 लाख 82 हजार 930 हेक्टेयर में हुई है। चालू खरीफ सीजन में राज्य में 48 लाख 20 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलों की खेती का लक्ष्य रखा गया है, जो खरीफ 2022 के लक्ष्य से लगभग एक लाख हेक्टेयर अधिक है। मानसून की देरी के चलते राज्य में खरीफ फसलों की बोआई प्रभावित हुई है।कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मक्का की 18890 हेक्टेयर में, कोदो 1610 हेक्टेयर में बोनी हो चुकी है। कुटकी और रागी की बोआई भी किसान कर रहे हैं। दलहनी फसलों की बोआई का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। राज्य में अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी की बोआई 1650 हेक्टेयर में पूरी की जा चुकी है। तिलहनी फसलों की बोनी 1860 हेक्टेयर में हुई है, जिसमें सर्वाधिक 1170 हेक्टेयर में मूंगफली की बोआई हुई है। साख-सब्जी और अन्य फसलों की बोनी 16090 हेक्टेयर में की जा चुकी है, जबकि गन्ना की बोआई 9940 हेक्टेयर में हुई है।प्रदेश में 3 जुलाई तक औसत वर्षा 170.1 मि.मी दर्ज की गई है, जो कि इसी अवधि की 10 वर्षों की औसत वर्षा 212.7 मि.मी से 42.6 मि.मी कम है। गत वर्ष इसी अवधि में 160.6 मि.मी वर्षा दर्ज की गई थी। चालू खरीफ सीजन में प्रदेश में 10.18 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण का लक्ष्य है, जिसके विरूद्ध अब तक 7.22 लाख क्विंटल का भण्डारण किया जा चुका है। किसानों को 4.91 लाख क्विंटल बीज का वितरण किया गया है, जो कि भण्डारण का 68 प्रतिशत है। खरीफ 2023 में 12.19 लाख मीट्रिक टन वितरण के लक्ष्य के विरूद्ध 12.30 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण सहकारी एवं निजी क्षेत्रों में किया जा चुका है। राज्य के किसानों द्वारा अब तक कुल 6.73 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का उठाव किया गया है, जो कि कुल भण्डारण का 55 प्रतिशत है।
- रायपुर /वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत बीजापुर वनमंडल के भोपालपटनम से तारलागुडा मार्ग पर वन कर्मचारियों द्वारा नियमित रात्रि गश्त के दौरान गत दिवस रविवार की सुबह तड़के 4 बजे सफ़ेद रंग की एक संदिग्ध पिकअप वाहन दिखाई दी।वन कर्मचारियों को संदेह होने पर उनके द्वारा वाहन रोककर सूक्ष्मता से जांच की गई। जांच करने पर पाया गया कि आरोपियों द्वारा गुमराह करने के लिए पिकअप वाहन में उपर सब्जी रखकर नीचे खुफिया कम्पार्टमेंट बनाकर फ़िल्मी तरीके से 16 नग अवैध सागौन चिरान तस्करी कर ले जाया जा रहा था। कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर अवैध सागौन चिरान 0.64 घनमीटर एवं पिकअप वाहन एपी 04 व्ही 7816 के जप्ती की कार्रवाई की गई। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त चिरान भोपालपटनम के ग्राम लिंगापुर से लाना बताया गया। दल द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम लिंगापुर में एक जर्जर भवन से दोपहर 1 बजे 114 नग सागौन चिरान 1.92 घनमीटर जप्त किया गया। जप्त किये गये चिरान का अनुमानित मूल्य करीब एक लाख तीस हजार रूपये है।प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री व्ही. श्रीनिवास राव के निर्देशानुसार, मुख्य वन संरक्षक श्री मो. शाहिद के कुशल मार्गदर्शन एवं वनमंडलाधिकारी श्री अशोक पटेल के नेतृत्व में उपवनमंडल भोपालपटनम की टीम द्वारा अवैध सागौन तस्करी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से नियमित गश्त कर तस्करों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई जारी है।
- -विभिन्न रोगों से पीड़ित बच्चों का लगातार हो रहा है सफल उपचाररायपुर। स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) जन्म से ही स्वास्थ्य गत समस्याओं से पीड़ित बच्चों के लिए जीवन दायिनी साबित हो रही है। इस योजना का उद्देश्य बच्चों में 04 प्रकार की परेशानियाँ जैसे डीफेक्ट एट बर्थ, डिसएबिलिटी, डेवलेपमेन्टल डिले, डेफिसिएन्सी की जाँच एवं उपचार कर रोगों को आगे बढ़ने से रोका जा सके। कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों जो कि आंगनबाड़ी व सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत है उन्हें शामिल किया गया है। कार्यक्रम अंतर्गत साल में 02 बार समस्त ऑगनबाडियों में दर्ज बच्चे एवं साल में 01 बार समस्त शासकीय विद्यालयों का भ्रमण कर समस्त बच्चों का प्रारंभिक स्वाथ्य जाँच किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले में अब तक 874 बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ है। इसमें 126 कटे-फटे होंठ एवं तालु, 195 क्लब फुट, 82 कंजेनाईटल केटेरेक्ट 21 न्युरल ट्यूब डिफेक्ट, 450 जन्मजात हृदय रोग (कंजेनाईटल हार्ट डीसिस) से पीड़ित बच्चों का सफल उपचार किया गया है। जिले में जाँच हेतु 09 मोबाईल स्वास्थ्य टीम काम कर रही हैं। प्रत्येक टीम में 02 चिकित्सक, 01 फार्मासिस्ट, 01 लैब टेकनिशियन, 01 ए.एन.एम. की पदस्थापना की गई है।ग्राम तमोरा विकासखण्ड अंतर्गत बागबाहरा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में अध्ययन कर रहा बालक नीलकंठ निषाद थैलेसीमिया व स्प्लेनोमेगाली नामक बीमारी से ग्रसित था । चिरायु टीम द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम तमोरा के समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण में उसके हाथ पैर सामान्य के अपेक्षा पतले पाये गये व मरीज का पेट फूले होने के साथ आँखे थोड़ी बाहर की तरफ पायी गई। बालक को अस्पताल में लाकर विशेष चिकित्सकीय दल द्वारा परामर्श व अन्य पैथोलॉजिकल जाँच करायी गई, जिसमें बालक के स्पलीन बढ़े होने के साथ कठोर पायी गई व हीमोग्लोबिन की मात्रा भी कम पायी गई। सोनोग्राफी व अन्य सूक्ष्म परीक्षण के बाद बालक को थैलिसिमिया व स्प्लीनोमेगाली नामक रोग से ग्रसित पाया गया।थैलेसीमिया व स्प्लेनोमेगाली एक गंभीर चुनौतीपूर्ण बीमारी है जिसे एक साधारण बी.पी. एल. परिवार को उच्च चिकित्सकीय संस्थान में इलाज कराया जाने के लिए एक विशेष मनोबल व शासन की तरफ से मिलने वाली विशेष सहायता दोनो ही आवश्यक है, ऐसे में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु योजना के अंतर्गत चिरायु टीम द्वारा समय-समय पर श्री नीलकंठ को जिला स्तर व राज्य स्तरीय चिकित्सकीय संस्थान ले जाया गया और बालक की सफलतापूर्वक सर्जरी करायी गई जिसे कुछ दिनों आईसीयू में रहने के पश्चात् डिस्चार्ज कर दिया गया। अब नीलकंठ अपनी सभी सामान्य बालकों की तरह स्कूल में पढ़ाई कर रहा है और खेल-कूद के साथ ही अपनी दिनचर्या के सभी काम करने में खुद सक्षम है।
-
बिलासपुर/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत छः माह के बीज प्रोग्राम सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ का प्रशिक्षण पूर्ण कर दिसम्बर 2022 में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की अस्थायी संविदा पदस्थापना दिये जाने हेतु कांउसिलिंग क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र सीपत रोड सरकण्डा में 6 जुलाई सवेरे 10 बजे से आयोजित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बिलासपुर डॉट इन पर उपलब्ध है।
-
दुर्ग / मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत् वर्ष 2022-23 में शासन द्वारा अनुमोदित निर्धारित लागत दर अनुसार मिनी स्टेडियम निर्माण कार्यों की अनुशंसा प्राप्त हुई है। अनुशंसित कार्य को संपादित कराये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यों का संपादन कार्यकारी एजेन्सी संबंधित ग्राम पंयायत होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन से मिली जानकारी के अनुसार धमधा विकासखंड के 14 गांवो में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 4 करोड़ 42 लाख 54 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विकासखंड धमधा के ग्राम घोटवानी, बरहापुर, कुटहा (पेण्ड्री), जोगी गुफा, दनिया, पोटिया (से), हसदा, बसनी, सिल्ली(परसुली), नंदवाय, बिरझापुर, मुड़पार, डोड़की एवं बोरी में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु प्रत्येक ग्राम हेतु 31 लाख 61 हजार रूपए के मान से कुल 4 करोड़ 42 लाख 54 हजार रूपए स्वीकृत की गई है।









.jpg)

.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)







