उमरपोटी ग्राम पंचायत में नये वर्ष की शुरुआत विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के साथ हुई
-इस मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
-कार्यक्रमों का कुशल संचालन डॉ. दीक्षा चौबे व डॉ. भगवती साहू ने किया
भिलाई। भिलाई के उमरपोटी ग्राम पंचायत में नये वर्ष की शुरुआत विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के साथ हुई। इस मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चन्द्राकर तथा विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ , सरपंच ग्राम उमर पोटी श्री टिकेंद्र ठाकुर , पंचगण संतोष साव, छगन बंजारे, लवण , शीतल गायकवाड़, पूर्णिमा बारले , एडिशनल पंचायत विस्तार अधिकारी श्री बंजारे , दामिन साहू , संकुल समन्वयक विजयशंकर डहरिया इत्यादि मौैजूद थे।
इस मौके पर राष्ट्र-उत्थान के संकल्प के साथ बच्चों ने खूबसूरत लोक नृत्य प्रस्तुत किये जिसमें छत्तीसगढ़ी ,राजस्थानी, सुआ,पंथी,राउत इत्यादि प्रमुख थे। आनंद मेला के अंतर्गत बच्चों के द्वारा विविध व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया और रंगोली, कलश सजावट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।
इसके अलावा स्वस्थ बालक प्रतियोगिता, मच्छरदानी का वितरण, मेरी कहानी मेरी जुबानी , महतारी वंदन, उज्ज्वला गैस वितरण योजना इत्यादि शासन की योजनाओं की चर्चा की गई और भारत को सुविकसित बनाने की शपथ ली गई । माननीय विधायक द्वारा अपने उद्बोधन में राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रशस्त विकसित भारत के संकल्प यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया गया और विविध शासकीय योजनाओं को कुशलता पूर्वक लागू करने पर बल दिया गया। उन्होंने सबका साथ सबका विकास नारा के क्रियान्वयन पर बल दिया और सबको साथ आने का आह्वान किया । सरपंच टिकेंद्र ठाकुर व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ के द्वारा संबोधित कर नव वर्ष व राष्ट्र के सुखद विकास की शुभकामनाएं दीं गईं।
कार्यक्रमों का कुशल संचालन डॉ. दीक्षा चौबे व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमर पोटी व डॉ. भगवती साहू शिक्षिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरर्पोटी ने किया । उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों की सहभागिता सराहनीय रही । संकुल प्राचार्य कीर्ति प्रधान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया और सरपंच महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।











.jpeg)

Leave A Comment