- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत बिलासपुर विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने बिलासपुर के गोंड़पारा नगर निवासी गणेश प्रसाद रजक के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद चखा। रजक परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती से पुष्प-गुच्छ और श्रीफल भेंट कर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।रजक परिवार ने मुख्यमंत्री को बड़ी ही आत्मीयता से भोजन परोसा, यहां मुख्यमंत्री को खाने में गिल्की, गोभी भाटा, ग्वार फल्ली, परवल आलू, जिमी कांदा, लौकी दाल, कांदा भाजी एवं आम की चटनी परोसा गया। घर में भोजन ग्रहण करने पहुंचे मुख्यमंत्री को अपने आतिथ्य में पाकर श्री गणेश प्रसाद रजक और उनके परिवार के लोग बड़े प्रसन्न हुए। घर के मुखिया श्री रजक ने कहा कि हम जैसे एक छोटे से व्यक्ति के घर मुख्यमंत्री जी का आना बड़े ही सौभाग्य की बात है। यह हमारे परिवार के लिए सदा यादगार रहेगा।श्री रजक समाज के प्रमुख व्यक्तियों में से एक हैं, जो रजक विकास परिषद कार्य समिति सदस्य एवं जिला बिलासपुर बैसवारा रजक समाज के महामंत्री के पद पर रहे हैं। इनके परिवार में 5 भाई थे, जिनमें से 2 भाइयों के निधन पश्चात श्री रजक पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठाते हैं और उन्हें एक सूत्र में बांधे रखे हैं।
- -जोन कमिश्नर ,वार्ड अध्यक्ष के साथ क्षेत्र की समस्याओं का अवलोकन किया-बिजली की समस्याएं जल्द होगी दूररायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड में व्याप्त समस्याओं को दूर कराने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने नगर निगम जोन 06 के कमिश्नर और वार्ड अध्यक्ष के साथ क्षेत्र का दौरा किया । बिजली पानी और सड़क के साथ सफाई व्यवस्था को सुधारने जोन कमिश्नर ने आश्वस्त किया ।वार्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज पाल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि रावतपुरा कॉलोनी फेस 02 केलाबाडी क्षेत्र के निवासियों को आज तक बिजली का परमानेंट कनेक्शन नहीं मिला है जिसके कारण सैकड़ों परिवार शासन की फ्री बिजली योजना के लाभ से वंचित हैं । श्री अग्रवाल ने क्षेत्र में बिजली के खंबे लगवाने के लिए जोन कमिश्नर से तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ करने चर्चा की । सड़क पर बहने वाले नाली के गंदे पानी और गड्ढों से तत्काल निजात दिलाने बजरी डालने के साथ ही सड़क नाली के लिए प्रस्ताव बनाकर बरसात पूर्व सड़क निर्माण कराने बाबत चर्चा हुई ।वार्ड के अयोध्या नगर ,तरुण नगर, भैरव नगर, ब्रिज नगर की आंगनबाड़ी के अवलोकन के साथ ही ब्रिज नगर में व्याप्त समस्याओं की जानकारी लेने श्री अग्रवाल और जोन कमिश्नर ने दौरा किया ,इस दौरान क्षेत्र के नागरिकों ने जोन कमिश्नर और श्री अग्रवाल के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा और ज्ञापन सौंपा ।
- रायपुर / आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर में स्थित स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने 3 करोड़ रूपये की लागत से बने स्कूल भवन के उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया। जिसके अंतर्गत अत्याधुनिक लैब,अत्याधुनिक क्लास रूम,भव्य प्रवेश द्वार, स्टेज,खेल मैदान व नवीन टाॅयलेट का निर्माण किया गया है। स्कूल में पिछले सत्र से ही अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई शुरू हुई है। जिसमें इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया। स्कूल में विद्यार्थियों की कुल संख्या 930 है।विद्यार्थियों के लिए स्कूल में अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास की सुविधा मुहैया कराई गई है। स्मार्ट क्लास के लिए इंटरएक्टिव बोर्ड लगाए गए हैं ताकि बच्चे मॉर्डन तकनीक को अपना कर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। प्रयोग के तौर पर 3 इन स्टडी बोर्ड भी कुछ क्लासेज में लगाई गई हैं। जिनमें इंटरएक्टिव बोर्ड के अलावा मार्कर बोर्ड ऑफ चाॅक बोर्ड की सुविधा भी उपलब्ध है। बच्चे सूचना क्रांति के दौर में मैं टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके इसके लिए कंप्यूटर लैब में 19 कंप्युटर रखे गये हैं। जिसमें उन्हें प्रैक्टिकल क्लासेस दी जाती हैं। बच्चे आकृति विज्ञान को बेहतर तरीके से समझे इसके लिए बायोलॉजी लैब में टाॅर्सो हुम्न बॉडी व स्टार फिश और सी हॉर्स जैसे स्पीशीज भी रखे गए हैं। इसके साथ ही फिजिक्स लैब में कई वर्किंग मॉडल रखे गए हैं ताकि बच्चे प्रैक्टिकल अप्रोच को अपना सकें।स्कूल की लाइब्रेरी में नीट, आईआईटी जी, व्यापम, यूपीएससी, सीजीपीएससी, एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों के साथ कहानी व साहित्य से संबंधित पुस्तकें रखी गई है ताकि बच्चों का हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो। लाइब्रेरी में नई पुस्तकों के तौर पर लगभग 300 पुस्तक और पुरानी पुस्तक के संग्रहण के आधार पर लगभग 15 सौ पुस्तक उपलब्ध हैं। स्कूल में स्पोर्ट क्लास में योगा और एरोबिक्स जैसी क्लासेस भी ली जा रही है। बच्चों के लिए इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स से संबंधित बहुत सारी खेल सामग्रियां भी उपलब्ध हैं, जिसमें चेस, कैरम, हुप्स, बैडमिंटन इत्यादि शामिल हैं।
- -प्री.बीएड, प्री.डीएलएड की परीक्षा 17 जून और बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा 24 जून को-राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागी से नहीं लिया जाएगा परीक्षा शुल्करायपुर / छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षण मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राज्य के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों- प्री.बीएड, प्री डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग में प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम अनुसार इन सभी पाठ्क्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 मई से 28 मई तक लिए जाएंगे। त्रुटि सुधार के लिए प्री.बीएड, प्री.डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए 29 मई से 31 मई तक का समय दिया गया है। प्री.बीएड, प्री.डीएलएड के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 9 जून तथा बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 16 जून निर्धारित की गई है। प्री.बीएड, प्री.डीएलएड के लिए परीक्षा 17 जून को तथा बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए परीक्षा 24 जून को होगी।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप लिखित परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- बिलासपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बिलासपुर पुलिस लाइन स्थित हजरत मदारशाह बाबा के सलाना उर्स कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे। दरगाह के खादिम श्री अकबर अली ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के सर पर साफा बांधकर उनका स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने दरगाह पर संदल चादरपोशी की और प्रदेशवासियों की बेहतरी एवं खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। श्री बघेल ने सैयद मदारशाह बाबा, सैयद अनवर अली शाह, सैयद मोहम्मद जाकिर शाह बाबा के सालाना उर्स की सभी को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक श्री शैलेष पांडेय, महापौर श्री रामशरण यादव एवं पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव उपस्थित थे।
- -मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर और विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का अवलोकन किया-अत्याधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास से सुसज्जित है स्कूलबिलासपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने बिलासपुर विधानसभा के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में दयालबंद स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय (मल्टीपरपज) का लोकार्पण किया। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए 3 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से स्कूल भवन का उन्नयन किया गया है। स्कूल भवन में अत्याधुनिक लैब की सुविधा है। यहां स्मार्ट क्लास, भव्य प्रवेश द्वार, स्टेज, गार्डन, पार्किंग एवं नवीन टॉयलेट का निर्माण गया है।इस सत्र से यहां अंग्रेजी की पढ़ाई। वर्तमान में यहां हिंदी माध्यम की कक्षा छठवीं से बारहवीं तक पढ़ाई हो रही है। इस विद्यालय मे 794 अध्ययनरत है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, संसदीय सचिव एवं विधायक तखतपुर श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक श्री शैलेश पाण्डेय, बिलासपुर महापौर श्री रामशरण यादव, अध्यक्ष अपेक्स बैंक श्री बैजनाथ चंद्राकर, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव उपस्थित थे।
-
बिलासपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत बिलासपुर जिले के दौरे पर हैं। इस क्रम में मुख्यमंत्री सनाड्य कुर्मी क्षत्रिय समाज के शपथ ग्रहण समारोह में चकरभाठा पहुँचे। छत्तीसगढ़ महतारी, छत्रपति शिवाजी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र में माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।









