- Home
- देश
-
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को नवनिर्वाचित सांसदों के सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने के साथ शुरू हुआ। लोकसभा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले प्रथम सदस्य रहे। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने श्री मोदी को शपथ दिलाई। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव तक सदन की कार्यवाही चलाने में श्री महताब की सहायता के लिए नियुक्त अध्यक्ष को पैनल की शपथ दिलाई गई।
भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते ने चेयरपर्सन पैनल के सदस्य के रूप में शपथ ली। हालांकि, कांग्रेस सांसद के सुरेश, डीएमके सांसद टी. आर. बालू और टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय ने पैनल के सदस्यों के रूप में शपथ नहीं ली। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, मनोहर लाल, पीयूष गोयल, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार, किरेन रिजिजू, चिराग पासवान और अन्य ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी और प्रह्लाद जोशी ने कन्नड़ में शपथ ली, जबकि धर्मेंद्र प्रधान और जुएल ओराम ने उड़िया भाषा में शपथ ली। एक अन्य केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असमिया में और केन्द्रीय मंत्री के. राम मोहन नायडू और जी किशन रेड्डी ने तेलुगु भाषा में शपथ ली। केन्द्रीय मंत्री सी. आर. पटेल ने गुजराती भाषा में शपथ ली। वहीं, प्रताप राव जाधव ने मराठी और डॉ. जितेन्द्र सिंह ने डोगरी भाषा में शपथ ली। केन्द्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने मलयालम और सुकांता मजमूदार ने बंगाली भाषा में शपथ ली। केन्द्रीय मंत्री दुर्गा दास उके ने संस्कृत में शपथ ली।सदन के सदस्य के रूप में केंद्रीय मंत्रियों द्वारा ली गई शपथ के बाद, अन्य सांसद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वर्णमाला क्रम के अनुसार शपथ ले रहे हैं। आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई। असम से कांग्रेस के गौरव गोगोई और रकीबुल हुसैन और भाजपा की बिजुली कलिता मेधी शपथ लेने वाले प्रमुख चेहरों में से थे।बिहार से शपथ लेने वाले सांसदों में जेडीयू के लवली आनंद और देवेश चंद्र ठाकुर और बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजीव प्रताप रूडी, रविशंकर प्रसाद के साथ-साथ राजद की मीसा भारती और कांग्रेस के तारिक अनवर शामिल हैं। चंडीगढ़ से निर्वाचित कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है।दिल्ली से नवनिर्वाचित सांसद बांसुरी स्वराज, मनोज तिवारी और अन्य ने भी शपथ ली। हिमाचल प्रदेश से पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अभिनेत्री कंगना रनौत, तथा अन्य जाने-माने नेताओं ने लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली।गुजरात से भारतीय जनता पार्टी सांसद परषोत्तम रूपाला तथा हरियाणा से नवीन जिन्दल और कांग्रेस के दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी शपथ ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सांसद के रूप में शपथ ली। नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों की शपथ और प्रतिज्ञान का काम चल रहा है।18वीं लोकसभा पहली बार बुलाई गई, तो संसद में भारत की विविध बहुभाषी और जातीय परंपराओं का उल्लेखनीय प्रदर्शन देखा गया। कई सांसदों ने हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तेलुगु, असमिया, बांग्ला, मलयालम, गुजराती, संस्कृत, कन्नड़, उड़िया, डोगरी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में शपथ ली। कुछ सांसद क्षेत्र की पारंपरिक पोशाक पहने भी दिखे। संसद परिसर में सांसदों के बीच खुशी और उत्साह के साथ-साथ सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच सौहार्द्र भी देखा गया, क्योंकि वे एक-दूसरे का अभिवादन करते देखे गए। विजयनगरम से टीडीपी सांसद ए. कालीसेट्टी साइकिल से संसद पहुंचे। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, डीएमके और अन्य सांसदों ने संविधान की प्रतियां लेकर लोकसभा में प्रवेश किया। -
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को सोमवार को राज्यसभा में नेता सदन नियुक्त किया गया। वे श्री पीयूष गोयल का स्थान लेंगे, जो अब महाराष्ट्र की उत्तर-मुम्बई सीट से लोकसभा के सांसद चुने गये हैं।
- कोझिकोड। उत्तरी केरल में स्थित कोझिकोड को रविवार को यूनेस्को द्वारा आधिकारिक तौर पर भारत का पहला 'साहित्य शहर' घोषित किया गया। अक्टूबर 2023 में कोझिकोड को 'यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क (यूसीसीएन)' की 'साहित्य' श्रेणी में स्थान मिला था। राज्य के स्थानीय स्वशासन विभाग (एलएसजीडी) मंत्री एम बी राजेश ने रविवार को एक आधिकारिक कार्यक्रम में कोझिकोड की उपलब्धि की घोषणा की जिसके तहत उसे यूसीसीएन की 'साहित्य' श्रेणी में स्थान मिला है। मंत्री ने कहा कि कोझिकोड नगर निगम के कुशल कामकाज ने कोलकाता जैसे समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास वाले शहरों को पछाड़कर यूनेस्को से 'साहित्य के शहर' की उपाधि हासिल कर ली है।
-
नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन के सांसद आज सदन में संविधान की प्रतियां लेकर पहुंचे। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, वाम दल और अन्य सदस्य संसद परिसर में संविधान की कोपियों के साथ नजर आए। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, डीएमके के टी. आर. बालू, टीएमसी के कल्याण बनर्जी ने इस दौरान नारेबाजी भी की। अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के सदस्य भी संसद सत्र के पहले दिन संविधान की प्रतियां लेकर पहुंचे।
-
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक पश्चिमी तटों पर तेज वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में तेज वर्षा की स्थिति बनी रहेगी।
- भुवनेश्वर।. ओडिशा की भाजपा सरकार ने केंद्र को एक ज्ञापन सौंप कर पारादीप बंदरगाह के विस्तार, संबलपुर में दूसरा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने और राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने के लिए अधिक धनराशि आवंटित करने की मांग की है। केंद्रीय बजट से पहले राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक में शामिल होने आए ओडिशा के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने केंद्र को यह ज्ञापन सौंपा। शनिवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक की अध्यक्षता की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ओडिशा सरकार के ज्ञापन में बुनियादी ढांचे के विकास में और तेजी लाने के वास्ते पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता (एसएसीआई), 2024-25 योजना के तहत अधिक निधि के आवंटन की मांग की गई है। संबलपुर में दूसरे एम्स की स्थापना की मांग के अलावा राज्य सरकार ने ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग, विशेष रूप से तटीय राजमार्ग और राजधानी क्षेत्र रिंग रोड(सीआरआरआर) परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने की भी मांग की।
- नयी दिल्ली। तीन दिवसीय ‘इंडिया स्पेस कांग्रेस' के लिए नीति निर्माता, विभिन्न देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों के प्रशासक और उद्यमी यहां एकत्र होंगे। बुधवार से इस सम्मेलन की शुरुआत होगी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ, भारत के अंतरिक्ष नियामक ‘इन-स्पेस' के प्रमुख पवन कुमार गोयनका, इटली और ऑस्ट्रेलिया के अंतरिक्ष प्रशासक तथा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों में शामिल होंगे। सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन-इंडिया (एसआईए-इंडिया) द्वारा आयोजित की जाने वाली इंडिया स्पेस कांग्रेस (आईएससी) का विषय ‘सीमाओं को जोड़ना और भविष्य को बदलना' होगा। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की क्षमताओं को बढ़ाना होगा। आयोजकों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह अंतरिक्ष अन्वेषण में नवाचार और प्रगति को बढ़ावा देने, सरकार, उद्योग और स्टार्टअप को असीम संभावनाओं के भविष्य की ओर एकजुट करने का भी प्रयास करता है। भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ओएएम, इतालवी अंतरिक्ष एजेंसी के अध्यक्ष टेओडोरो वैलेंटे और आस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी के निदेशक (अंतरिक्ष कार्यक्रम) अरविंद रमना आईएससी में भी इसमें हिस्सा लेंगे। एसआईए-इंडिया के अध्यक्ष सुब्बा राव पावुलुरी ने कहा, ‘‘ये रणनीतिक गठबंधन अंतरिक्ष उद्योग में वैश्विक सहयोग के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।'' एसआईए-इंडिया के महानिदेशक अनिल प्रकाश ने कहा, ‘‘आईएससी श्रृंखला में पहली बार एजेंडा वैश्विक सहयोग पर जोर देना है। इसमें अंतरराष्ट्रीय साझेदारी पर ध्यान केंद्रित करने वाले लगभग 35 विषयगत सत्र शामिल हैं।
-
पालघर. महाराष्ट्र के पालघर जिले में विवाद के बाद अपने बुजुर्ग माता-पिता को घर से निकालने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिवार के स्वामित्व वाले रेस्तरां, बार और रिसॉर्ट के प्रबंधन को लेकर व्यक्ति (44) और उसके 75 वर्षीय पिता के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद बेटे ने अपने माता-पिता को विक्रमगढ़ तालुका स्थित घर से कथित तौर पर निकाल दिया। पिता द्वारा अपने बेटे से कारोबार का लेखा-जोखा मांगे जाने पर विवाद शुरू हुआ । बुजुर्ग व्यक्ति सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष भी हैं। विक्रमगढ़ पुलिस थाने के अधिकारी ने पीड़ित की शिकायत के हवाले से बताया कि इसके बाद विवाद बढ़ गया और आरोपी ने अपने पिता की ओर कथित तौर पर कुछ चीजें फेंकी और बाद में उनके घर के ताले बदल दिए। पुलिस ने बताया कि दंपति फिलहाल अपनी बेटी के पास है। बेटी पेशे से चिकित्सक है।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर शनिवार को दंपति के बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य), 427 (नुकसान पहुंचाने वाली शरारत) और 506 (आपराधिक धमकी) तथा माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। -
इंदौर.उज्जैन में दुष्कर्म में नाकाम रहने पर एक महिला की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े अलग-अलग यात्री ट्रेनों में रखने के आरोप में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रविवार को 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि 37 वर्षीय महिला के दोनों हाथ और दोनों पैर ऋषिकेश में एक यात्री ट्रेन में 10 जून को मिले थे, जबकि उसके शरीर के बाकी हिस्से उत्तराखंड की इस धार्मिक नगरी से करीब 1,150 किलोमीटर दूर इंदौर में एक अन्य यात्री ट्रेन से नौ जून को बरामद किए गए थे। जीआरपी की इंदौर इकाई के पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने बताया कि महिला के नृशंस हत्याकांड के आरोप में कमलेश पटेल (60) को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि रतलाम जिले की रहने वाली महिला अपने पति से झगड़े के बाद छह जून को अपना घर छोड़कर चली गई थी और तलाश किए जाने पर उसका कोई पता नहीं चलने के बाद उसके परिवार ने 12 जून को बिलपांक पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोरी ने बताया, ‘‘पति से झगड़े के बाद महिला उज्जैन पहुंची और मथुरा जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर बैठी थी। आरोपी पटेल महिला को फुसला कर अपने घर ले गया और उसे भोजन में नींद की गोली मिलाकर दे दी।'' उन्होंने बताया कि महिला को नींद आने पर आरोपी पटेल ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन महिला की नींद खुल गई और उसने शोर मचा दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पटेल ने रस्सी से गला घोटकर महिला की हत्या कर दी तथा छुरे से उसकी लाश के टुकड़े करके इंदौर-नागदा यात्री ट्रेन और इंदौर-देहरादून यात्री ट्रेन में रख दिए ताकि उसकी पहचान न हो सके। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल छुरा और अन्य अहम सबूत बरामद किए हैं और विस्तृत जांच जारी है।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए पांच मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी विभिन्न राज्यों में पुलिस द्वारा दर्ज मामलों को भी अपने दायरे में लाने के लिए कदम उठा रही है। यह प्राथमिकी केंद्र द्वारा एजेंसी को परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सौंपने की घोषणा के एक दिन बाद दर्ज की गयी है। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक संदर्भ के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत एक नया मामला दर्ज किया है। परीक्षा 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें करीब 24 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
मंत्रालय ने कथित अनियमितताओं की जांच के लिए कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग मानते हुए शनिवार को जांच सीबीआई को सौंप दी। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पांच मई को आयोजित नीट-यूजी में कथित अनियमितता, धोखाधड़ी और कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं।" अधिकारी ने कहा, "एक समीक्षा के बाद परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए यह निर्णय लिया गया कि मामले को व्यापक जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया जाए। -
इंदौर.मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की इंदौर इकाई के पदाधिकारी की शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने बताया कि एमजी रोड थाना क्षेत्र में भाजयुमो की शहर इकाई के उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे (35) की दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्याकांड को तब अंजाम दिया गया, जब कल्याणे रविवार को शहर में आयोजित "भगवा यात्रा" के झंडे-बैनर लगवा रहे थे। मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मिश्रा ने बताया कि कल्याणे की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने कथित आरोपियों के घरों में घुसकर तोड़-फोड़ की और वाहनों में आग लगाने का प्रयास किया। कल्याणे की गिनती राज्य के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी समर्थकों में होती थी। -
श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 13 सितंबर, 2023 को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में बहादुर पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट शहीद हो गए थे। आखिरी सांस लेते वक्त भी हुमायूं द्वारा अपने पिता से कहे गए आखिरी शब्द शांत और आश्वस्त करने वाले थे, जो आज भी उनके कानों में गूंजते हैं। हुमायूं ने अपने पिता एवं जम्मू-कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त महानिरीक्षक गुलाम हसन भट से फोन पर कहा था, ‘‘मुझे गोली लगी है... कृपया घबराएं नहीं।'' यह काला दिन पिछले साल 13 सितंबर का था। हुमायूं ने दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग से अपने पिता को फोन किया था और केवल 13 सेकंड तक बात की थी। उस समय आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी, जिसमें चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। आज अपने पोते अशहर के पहले जन्मदिन से एक महीने पहले गुलाम भट को अपने बेटे की याद आ रही है, जो बहुत जल्द ही उन्हें छोड़कर चले गए। जब वह अपने पोते को देखते हैं तो उन्हें अपने बेटे की ये यादें और भी मजबूत महसूस कराती हैं। नन्हा बच्चा कभी भी अपने पिता के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जान पाएगा। गुलाम हसन भट ने कहा, ''जब मैं अशहर को घुटने के बल चलते हुए देखता हूं तो मुझे अपने बेटे हुमायूं की याद आती है। काश हुमायूं लंबे समय तक हमारे बीच रह पाता। अगले महीने अशहर का पहला जन्मदिन है। यह दुर्भाग्य की बात है कि मेरा बेटा इतना भी नहीं जी पाया कि वह यह दिन भी देख सके।'' शहीद हुमायूं भट के पिता ने पुलिस विभाग में 34 साल तक सेवाएं दी। उन्होंने अपने बेटे से आखिरी बार फोन पर की गई बात के बारे में विस्तार से बताया, जो हमेशा उनकी याद में रहेगा। पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट ने 13 सितंबर को सुबह करीब 11 बजकर 48 मिनट पर अपने पिता को आखिरी बार फोन किया था। हुमायूं ने कहा, ''पापा मुझे गोली लगी है। मेरे पेट में गोली लगी है और फिर कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने कहा, ''कृपया घबराएं नहीं।'' इसके बाद फोन कट गया, लेकिन अपने बेटे से हुई इस 13 सेकेंड की बात से वह घबरा गए।
उन्होंने कहा, ''यह कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है। मुझे लगता है कि वे मेरे जीवन के सबसे कठिन क्षण थे क्योंकि मुझे तब तक पता नहीं था कि क्या हो रहा है, जब तक मैं श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में अपने घायल बेटे का इंतजार नहीं करने लगा।'' गुलाम भट ने कहा, "किसी तरह मुझे पता था कि मेरे लिए क्या होने वाला है, लेकिन मैं अपनी उम्मीद के विपरीत सोच रहा था कि शायद मैं अपने हुमायूं को बात करते हुए देख पाऊंगा।" उन्होंने कहा कि अपने बेटे को खोने के गहरे दुख के बावजूद उसके साहस और नि:स्वार्थता से मुझे सांत्वना मिलती है, जिसने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। -
बेंगलुरु,। कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के विधान पार्षद सूरज रेवन्ना के खिलाफ पार्टी के एक पुरुष कार्यकर्ता की ओर से दर्ज कराए गए दुराचार मामले की जांच का जिम्मा आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया गया है।रेवन्ना को पार्टी के एक कार्यकर्ता से दुराचार करने के आरोप में सुबह गिरफ्तार किया गया था। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।सूरज रेवन्ना के खिलाफ पार्टी के एक कार्यकर्ता के साथ कुछ दिन पहले दुराचार करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत शनिवार को मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक कार्यालय से पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) एसं पुलिस अधीक्षक को भेजे गए संदेश में कहा गया है, ‘‘हासन जिले के होलेनरसीपुर ग्रामीण पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 377, 342, 506, 34 के तहत दर्ज मामले की जांच तत्काल प्रभाव से सीआईडी को सौंपी जाती है। सीआईडी को मामले की फाइल सौंपी जानी चाहिए।’’ इसमें कहा गया है कि हासन जिले के पुलिस अधीक्षक को मामले की फाइल संबंधित जांच अधिकारी के पास भेजकर व्यक्तिगत रूप से सीआईडी के जांच अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया जाता है।गृहमंत्री परमेश्वर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है, सूरज रेवन्ना को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जांच सीआईडी को सौंपी जा रही है। परमेश्वर ने कहा, ‘‘इसी प्रकार के कई मामले सीआईडी को सौंपे गए हैं और इसे भी सीआईडी को सौंपा जा रहा है।’’परिवार के खिलाफ साजिश रचे जाने के सूरज रेवन्ना के अरोपों पर परमेश्वर में कहा, ‘‘शिकायत आई है और उसके आधार पर कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई होनी चाहिए वह की जा रही है। इसके अलावा मुझे वैसी किसी राजनीतिक साजिश के बारे में जानकारी नहीं है, जिसका उन्होंने आरोप लगाया है।’’ - गुवाहाटी.। असम में बाढ़ की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है, क्योंकि प्रभावित लोगों और जिलों की संख्या में कमी आई है लेकिन इस आपदा से दो और लोगों की मौत हो गई है। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में दो लोगों की मौत हुई है जिससे इस वर्ष बाढ़, भूस्खलन और तूफान से मरने वालों की संख्या 39 हो गई है। कोपिली और कुशियारा नदियां क्रमशः धरमतुल और करीमगंज में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं। वर्तमान में 12 जिलों - बारपेटा, कामरूप, बाजाली, गोलपाड़ा, नागांव, होजाई, उदलगुरी, करीमगंज, दरांग, नलबाड़ी, कामरूप महानगर और कछार में 2,63,452 लोग प्रभावित हैं। शुक्रवार को 19 जिलों में 3.90 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित थे। एएसडीएमए के बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में प्रभावित आबादी 33 राजस्व जिलों और 1,027 गांवों में फैली हुई है।
- नोएडा (उप्र) । गौतमबुद्ध नगर में सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार देर रात विशेष अभियान चलाया और 497 लोगों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिव हरि मीणा ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस ने गौतमबुद्धनगर के तीनों क्षेत्रों (जोन)-- नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध एक दिवसीय अभियान "ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ" चलाया । उन्होंने बताया कि नोएडा जोन के नौ थाना क्षेत्रों में 40 स्थानों पर 1924 व्यक्तियों की जांच की गयी जिनमें 208 व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गयी। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सेन्ट्रल नोएडा जोन के आठ थाना क्षेत्रों में 31 स्थानों 146 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा जोन नौ थाना क्षेत्रों में 38 स्थानों पर 143 व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि इस तरह 497 लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गयी।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम की शुरूआत की, जिसके तहत भारतीय नागरिकों और ‘ओसीआई' कार्ड धारकों की आव्रजन प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रेवलर प्रोगाम' (एफटीआई-टीटीपी) सरकार की एक दूरदर्शी पहल है जिसे भारतीय नागरिकों और ओसीआई (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्ड धारकों के लिए तैयार किया गया है। पात्र व्यक्तियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन पत्र में निर्दिष्ट अन्य आवश्यक जानकारी के साथ-साथ अपना बायोमेट्रिक्स (उंगलियों के निशान आदि) देना होगा। उन्होंने कहा कि एफटीआई पंजीकरण अधिकतम पांच वर्ष या पासपोर्ट की वैधता की अवधि तक, जो भी पहले हो, वैध होगा। अधिकारी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ‘बायोमेट्रिक्स' अनिवार्य है।एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आवेदन को अस्वीकार होने से बचाने के लिए आवेदक को अपना वर्तमान आवासीय पता बताना होगा। उन्होंने कहा कि एफटीआई-टीटीपी का उद्देश्य लोगों की यात्रा को सुगम करना तथा उसे अधिक तीव्र, आसान और सुरक्षित बनाना है। मोबाइल ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) और ईमेल सत्यापन के माध्यम से पहचान सफलतापूर्वक सत्यापित होने के बाद आवेदकों का पंजीकरण किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। हवाई अड्डे को ईमेल भेजकर, दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की झूठी सूचना देने के आरोप में 13 वर्षीय एक लड़के को पकड़ा गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा) ऊषा रंगनानी ने बताया कि लड़के ने कुछ दिन पहले बम की झूठी सूचना देते हुए फोन करने वाले एक अन्य किशोर से जुड़ी खबरों से प्रभावित होकर ‘‘महज मजाक में’’ ईमेल भेजा था।रंगनानी ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई थी, जब 18 जून को दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की धमकी के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गयी। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी और जांच शुरू की गयी। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी दिशा निर्देश, प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया।उन्होंने कहा, ‘‘हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया और आपात स्थिति की घोषणा की गयी।’’रंगनानी ने बताया कि हालांकि, जांच के दौरान सूचना झूठी साबित हुई।उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान यह पता चला कि ईमेल भेजने के तुरंत बाद ईमेल आईडी हटा दी गयी। यह पता चला कि ईमेल उत्तरांचल के पिथौरागढ़ से भेजा गया।’’डीसीपी रंगनानी ने बताया कि एक दल भेजा गया और लड़के को फर्जी ईमेल भेजने के आरोप में पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘लड़के ने पुलिस दल का बताया कि उसके माता-पिता ने पढ़ाई के उद्देश्य से उसे एक मोबाइल फोन दिया था जिससे उसने ईमेल भेजा और बाद में अपनी आईडी हटा दी। उसने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं दी क्योंकि वह डर गया था। उसे पकड़ लिया गया और बाद में उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।’’
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रख्यात विचारक और शिक्षाविद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी ने अपना जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित कर दिया था । उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर मुखर्जी का ऊर्जावान व्यक्तित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।
-
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक और गोवा में अगले चार दिनों तक अत्यधिक तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में भी ऐसी ही बनी रह सकती है और साथ ही गरज के साथ आंधी आने और बिजली चमकने की भी संभावना है।
विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल हैं। पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिनों तक तेज से बहुत तेज वर्षा जारी रहने का अनुमान है।मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आंधी चलने और बिजली गिरने की आशंका है। इस बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने का अनुमान है। -
भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण से जुड़े स्थलों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने राज्य की राजधानी भोपाल में प्रवेश बिन्दुओं पर इन देवताओं से संबंधित तोरण द्वार बनाने का भी निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री यादव ने शुक्रवार को संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध में निर्देश जारी किए। यादव ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश सरकार राज्य में भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण से जुड़े स्थलों की पहचान करेगी और उन्हें तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करेगी।'' उन्होंने विभाग को भोपाल शहर के प्रवेश बिंदुओं पर भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण से संबंधित तोरण द्वार बनाने के निर्देश दिए तथा 11वीं शताब्दी के परमार वंश के शासक राजा भोज के अलावा भारतीय साहित्य में वर्णित राजा विक्रमादित्य को समर्पित प्रवेश द्वार निर्मित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि यादव ने अधिकारियों को राज्य की सीमाओं पर प्रवेश द्वार बनाने के निर्देश भी दिए ताकि लोगों को मध्य प्रदेश की संस्कृति और धार्मिक महत्व वाले स्थलों के बारे में जानकारी मिल सके। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक स्थलों के विकास की योजना बनाने के निर्देश दिए। राज्य में लोगों के बीच भारतीय संस्कृति और दर्शन का प्रचार-प्रसार करने के लिए मानस जयंती के अवसर पर गीता महोत्सव आयोजित करने को लेकर कार्य योजना बनाने के भी विभाग को निर्देश दिए गए हैं। यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण से जुड़े स्थलों को स्थानीय प्रतिनिधियों की मदद से विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है और पर्यटन स्थलों के प्रचार की जरूरत पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न संग्रहालयों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
-
वाराणसी . अयोध्या में भव्य राम मंदिर में श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले मुख्य पुजारी आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का शनिवार सुबह निधन हो गया। परिजनों ने यह जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि वह 86 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनका दाह संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी थी। आचार्य दीक्षित की गिनती काशी के वरिष्ठ विद्वानों में होती है। आचार्य दीक्षित के द्वारा काशी के 121 ब्राह्मणों ने अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी। लक्ष्मीकांत दीक्षित मूल रूप से महाराष्ट्र के शोलापुर जिले के रहने वाले थे, लेकिन कई पीढ़ियों से उनका परिवार काशी में रह रहा है। वे सांगवेद महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के निधन पर दुख प्रकट करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘काशी के प्रकांड विद्वान एवं श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुरोहित, वेदमूर्ति, आचार्य श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित जी का गोलोकगमन अध्यात्म और साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति है।'' योगी ने कहा, ‘‘संस्कृत भाषा और भारतीय संस्कृति की सेवा हेतु वे सदैव स्मरणीय रहेंगे।''
उन्होंने कहा, ‘‘प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और उनके शिष्यों तथा अनुयायियों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'' -
नयी दिल्ली. केन्द्र सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार और अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक कड़ा कानून लागू किया। इस कानून के तहत दोषी पाए जाने पर अधिकतम 10 वर्ष की कैद और एक करोड़ रुपए तक के अर्थदंड का प्रावधान है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लगभग चार महीने पहले, लोक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक 2024 को मंजूरी दी थी। कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार रात एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया है कि इस कानून के प्रावधान 21 जून से लागू हो जाएंगे। यूजीसी-नेट 2024 परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो जाने को लेकर जारी विवाद के बीच, सरकार का यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की जांच के लिए बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया था। विपक्षी दलों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) में भी अनियमितताएं होने का आरोप लगाया है, जिसके परिणाम एनटीए ने चार जून को घोषित किए थे। अधिसूचना में कहा गया, ‘‘लोक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक 2024 की धारा 1 की उपधारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए, केंद्र सरकार 21 जून 2024 को उक्त अधिनियम लागू कर रही है।'' यह अधिसूचना जारी होने से एक दिन पहले ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से पूछा गया था कि यह कानून कब लागू होगा, इसपर उन्होंने कहा था कि कानून मंत्रालय नियम बना रहा है। राज्यसभा में ‘लोक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक 2024 को नौ फरवरी को पारित किया गया था, वहीं लोकसभा में इसे छह फरवरी को मंजूरी दी गई थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विधेयक को 12 फरवरी को मंजूरी दी और यह कानून अस्तित्व में आ गया। इस कानून का उद्देश्य संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे, बैंकिंग भर्ती परीक्षाओं और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) आदि द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकना है। इसमें नकल पर रोकथाम के लिए न्यूनतम तीन साल से पांच साल तक के कारावास और इस तरह के संगठित अपराध में शामिल लोगों को पांच से 10 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है। कानून में, न्यूनतम एक करोड़ रुपये के जुर्माने का भी प्रावधान है। इस कानून से पहले, परीक्षाओं के संचालन में शामिल विभिन्न एजेंसियों द्वारा कोई धांधली किये जाने या अपराध होने की स्थिति में, उससे निपटने के लिए कोई विशिष्ट कानून नहीं था।
-
पुणे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी महा विकास आघाडी (एमवीए) सहयोगियों की तुलना में कम सीट पर चुनाव लड़ने पर राजी हो गई थी लेकिन विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होगा। पार्टी के एक नेता ने राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार को उद्धृत करते हुए यह बात कही।
पवार ने शुक्रवार को पुणे शहर और जिले के पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की और इसके बाद विधायकों और नवनिर्वाचित सांसदों के साथ भी एक बैठक की थी। राकांपा (शरदचंद्र पवार) पुणे इकाई के प्रमुख प्रशांत जगताप पहली बैठक में शामिल हुए थे।
जगताप ने बताया कि बैठक में पवार ने सदस्यों से कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कम सीटों पर चुनाव सिर्फ इसलिए लड़ा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन बरकरार रहे। जगताप ने कहा,‘‘ उन्होंने संकेत दिए हैं कि विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग होगी।''
उन्होंने बताया कि राकांपा (शरद पवार) प्रमुख ने पुणे, बारामती, मावल और शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में स्थिति की भी समीक्षा की। दूसरी बैठक में शामिल हुए पार्टी के एक अन्य नेता ने बताया कि पवार ने सांसदों और विधायकों से विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा। इस बीच, पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह सीट बंटवारे के दौरान कितनी सीटें मांगेगी। - नयी दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने आर्थिक विकास, क्षेत्रीय संपर्क और हरित ऊर्जा पर चर्चा की। हसीना भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। लोकसभा चुनावों के पश्चात नयी सरकार के गठन के बाद किसी विदेशी नेता की यह पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा है। उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने अपने गहरे ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित किया और उन्होंने आर्थिक और विकासात्मक साझेदारी, क्षेत्रीय संपर्क, हरित ऊर्जा, डिजिटल संबंध और अंतरिक्ष सहयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार साझा किए।
- लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत में लोकसभा के लिए हुआ इस बार का चुनाव, देश के लोकतंत्र के सामर्थ्य और उसकी मजबूत जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है। यहां 'कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह' को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, "भारत में लोकसभा के लिए हुआ इस बार का चुनाव, देश के लोकतंत्र के सामर्थ्य और उसकी मजबूत जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव में देश के 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया है। इसमें भाजपा को 23.59 करोड़ और कांग्रेस को 13.67 करोड़ लोगों ने वोट दिया ।'' सिंह ने कहा,''सन् 1962 के 62 वर्षों बाद पहली बार नरेन्द्र मोदी के रूप में पहली बार कोई व्यक्ति लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने में सफल हुआ है।'' भाजपा नीत राजग सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए सिंह ने कहा,''पिछले दस साल वाकई अभूतपूर्व है। इस समय भारत की वृद्धिदर दुनिया सबसे अधिक है। पिछले दस वर्षों में हमारा निर्यात बढ़ा है और चालू खाता घाटा (करंट अकाउंट डिफिसिट) कम हुआ है। पिछले दस वर्षों में आय और अवसर दोनों बढ़े हैं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने जितना विकास पिछले दस वर्षों में किया है वह तो बस ट्रेलर है। विकास की पूरी तस्वीर हमें आगे देखने को मिलेगी ।'' लोकसभा में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर प्रकाश डालते हुए सिंह ने कहा,''इस साल अटलजी का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाना है। यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि हमें अटल जी का जन्म शताब्दी समारोह मनाने का अवसर मिलेगा। मैं लखनऊ के सभी कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि उनका जन्म शताब्दी वर्ष पूरे उत्साह से मनाया जाना चाहिए ।'' वाजपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा के लिए चुने गए। इसके बाद 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में लालजी टंडन के सांसद चुने जाने पर भाजपा ने इस सीट पर अपना दबदबा कायम रखा। हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह ने लखनऊ से लगातार तीसरी बार 1.35 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करके हैट्रिक बनाई। लखनऊ के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए लखनऊ के लोकसभा सदस्य सिंह ने कहा,'' मैं लखनऊ में विकास की गति को रुकने नहीं दूँगा।मैं अगले पाँच-दस वर्षों में विकसित लखनऊ का निर्माण के लिए पूरा प्रयास करूँगां।'' इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उप्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और विधायक नीरज बोरा भी मौजूद थे ।



.jpg)



.jpg)





.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)





.jpg)

.jpg)
