- Home
- देश
-
मुजफ्फरनगर . जिले के फुगाना थाना क्षेत्र में एक युवक ने कथित रूप से पैसे के विवाद में अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि फुगाना थाना क्षेत्र के करौंदा महान गांव में सोमवार देर रात पैसे के विवाद को लेकर शिवराज (52) की उसके बेटे आरोपी सूरज ने घर में गोली मारकर हत्या कर दी। कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सूरज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उनके मुताबिक आरोपी सूरज फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैै। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई मनोज कुमार ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है, उसमें आरोप लगाया है कि पैसे के विवाद के बाद उसके भाई शिवराज की उसके बेटे आरोपी सूरज ने गोली मारकर हत्या कर दी। तहरीर में यह भी आरोप है कि आरोपी सूरज ने अपनी बहन को घटना के समय एक कमरे में बंद कर दिया था।
-
श्रीनगर. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यहां कहा कि घाटी में आतंकवाद संबंधी हिंसा में कमी का श्रेय जम्मू-कश्मीर के लोगों, खासकर युवाओं को जाता है। श्रीनगर सेक्टर के सीआरपीएफ महानिरीक्षक अजय यादव ने कहा, "लोगों, युवाओं का बहुत बड़ा समर्थन रहा है। यह आपके समर्थन के बिना संभव नहीं होता। नए कश्मीर की आवाज़ मैदानों में देखी जा रही है, चाहे वह क्रिकेट हो, फ़ुटबॉल हो या अन्य खेल।" उन्होंने कहा, "इस तरह, प्रमुख योगदान कश्मीर के युवाओं, कश्मीर के लोगों का रहा है।"
वह श्रीनगर में सीआरपीएफ द्वारा आयोजित एक फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। यादव ने कहा, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि आने वाला साल आज से बेहतर होगा और लोग अपना समर्थन देंगे उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य क्षेत्र की चार टीम सहित मध्य कश्मीर से 16 टीम इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। यादव ने कहा, ‘‘यह नया कश्मीर है और युवा आगे बढ़ेंगे। मुझे उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट से कई युवा भविष्य में भारत के लिए खेलेंगे। युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।'' उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर किया गया है।
यादव ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि टूर्नामेंट से कई अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे।'' उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट एक वार्षिक आयोजन होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या अर्धसैनिक बल जम्मू-कश्मीर में चुनाव के लिए सुरक्षा प्रदान करने को तैयार हैं, महानिरीक्षक ने कहा कि सीआरपीएफ किसी भी जिम्मेदारी के लिए तैयार है। -
बाराबंकी . उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा रानी बाजार के निकट एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गयी, जिससे मां-बेटे की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम चंदनापुर निवासी पप्पू अपने परिवार के साथ रानी बाजार से एक गृह प्रवेश कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि गन्ने से लदे एक ट्रक से बचाने के प्रयास में गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर रानी बाजार के निकट झिर्रा तालाब में जा गिरी। गाड़ी में एक ही परिवार के आठ लोग सवार थे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी रत्नेश पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और कार को तालाब से बाहर निकलवा कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि नीलम (40) और उनके बेटे अमन (10) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विश्व को विश्वास है कि भारत, कम लागत, गुणवत्ता और स्थायी विकल्प से वैश्विक चुनौतियों का समाधान प्रदान कर सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चंद्रयान मिशन ने विश्व के समक्ष कई गुना उम्मीद बढ़ा दी है। श्री मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में युवा नवप्रवर्तकों की समस्या-समाधान क्षमताओं और जटिल चुनौतियों से निपटने की सरलता को उल्लेखनीय बताते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि हैकाथॉन के दौरान नवप्रवर्तकों के नवाचार, राष्ट्र के विकास विशेष रूप से रेल क्षेत्र में सहयोग प्रदान करेंगे।
श्री मोदी ने कहा कि सरकार बड़े पैमाने पर रेल क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है और भारतीय रेल परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। केंद्र सरकार इस पर हजारों करोड़ रूपए खर्च कर रही है और उसका ध्यान लोजिस्टिक पर भी केंद्रित है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं शताब्दी का भारत जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, और जय अनुसंधान के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत इस समय बदलाव की स्थिति में है, जहां प्रत्येक प्रयास आगामी हजारों वर्षों में भारत की आधारशिला को मजबूत बनाएगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का समय आ गया है और उसके पास आज विशाल प्रतिभा, निर्णायक और सशक्त सरकार तथा तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। उन्होंने युवकों से आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के साथ भारत को विकसित बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपील की। श्री मोदी ने इस टीम में बांग्लादेश के विद्यार्थियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत में अध्ययन का कार्यक्रम उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए हमारे देश में आने वाले विदेशी विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है।इस वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का ग्रैंड फिनाले 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। 44,000 टीम से 50,000 से अधिक विचार प्राप्त हुए हैं जो स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के पहले संस्करण की तुलना में लगभग सात गुना अधिक है। देश भर के 48 नोडल केंद्रों पर 12,000 से अधिक प्रतिभागी और 2,500 से अधिक मेंटोर ग्रैंड फिनाले में भाग ले रहे हैं। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्मार्ट शिक्षा, आपदा प्रबंधन, रोबोटिक्स और ड्रोन, विरासत तथा संस्कृति सहित विभिन्न विषयों पर समाधान प्रदान करने के लिए इस वर्ष ग्रैंड फिनाले में 1,282 टीमों का चयन किया गया है। -
नयी दिल्ली. सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच दवाओं के 89,729 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2,921 दवाएं मानक गुणवत्ता की नहीं पाई गईं, जबकि 422 की पहचान नकली दवा के रूप में हुई। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के औषधि नियंत्रकों से प्राप्त सूचना के अनुसार नकली/मिलावटी दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण के लिए 642 अभियोजन शुरू किए गए जबकि इसी अवधि के दौरान 262 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें राजस्थान के आंकड़े शामिल नहीं हैं।
पवार ने पिछले साल का ब्योरा देते हुए कहा कि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच कुल 88,844 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2,545 नमूनों को मानक गुणवत्ता के अनुकूल नहीं पाया गया जबकि 379 नमूने नकली पाए गए। उन्होंने कहा कि नकली/मिलावटी दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण के लिए 592 अभियोजन शुरू किए गए और इसी अवधि के दौरान 450 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पवार ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि देश में दवा विनिर्माण परिसरों के नियामक अनुपालन का आकलन करने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने राज्य औषधि नियंत्रकों (एसडीसी) के साथ मिलकर 261 परिसरों का जोखिम आधारित निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि कंपनियों की पहचान जोखिम मानदंडों मसलन गुणवत्ता व शिकायतों आदि के आधार पर की गई है। मंत्री ने कहा कि निरीक्षण के निष्कर्षों के आधार पर, राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरणों द्वारा औषधि नियम 1945 के प्रावधानों के अनुसार कारण बताओ नोटिस जारी करने, उत्पादन रोकने का आदेश देने, निलंबन, लाइसेंस/उत्पाद लाइसेंस रद्द करने आदि जैसी 200 से अधिक कार्रवाई की गई है। -
नयी दिल्ली. विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने मंगलवार को यहां बैठक की जिसमें अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे, साझा जनसभाओं और नए सिरे से रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद दिल्ली में आयोजित की गई गठबंधन की यह चौथी बैठक है। अशोक होटल में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जनता दल (यू) से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल से लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार तथा शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने हिस्सा लिया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव, द्रमुक से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और वरिष्ठ नेता टी आर बालू, नेशनल कान्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (के) से कृष्णा पटेल एवं पल्लवी पटेल और कई अन्य नेताओं ने बैठक में भाग लिया। यह बैठक हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में हुई है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सकारात्मक एजेंडा तय करने, सीटों के बंटवारे, नए सिरे से रणनीति बनाने, और साझा जनसभाओं को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई। इस बैठक से पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि ‘इंडिया' गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा। बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा था कि पहले गठबंधन की जो समितियां बनाई गई थीं, वे पर्दे के पीछे काम कर रही थीं और चुनाव की तैयारी की जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘इंडिया' गठबंधन में आगे की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा था कि सभी की भूमिका एक समान है और सभी का साझा उद्देश्य विभाजनकारी ताकतों को सत्ता से बाहर करना है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का इरादा एकजुटता बनाए रखते हुए ‘‘मैं नहीं, हम'' नारे के साथ आगे बढ़ने का है। अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने ‘इंडिया' गठबंधन बनाया है। ‘इंडिया' गठबंधन की अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी है। -
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन और सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के मकसद से मंगलवार को पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक इस समिति के संयोजक होंगे। इस समिति में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश भी शामिल हैं। कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक शुरू होने से कुछ देर पहले इस समिति की घोषणा की है।
-
बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार ने देश में वर्तमान कोविड-19 स्थिति और पड़ोसी राज्य केरल में कोरोना वायरस के उप-स्वरूप जेएन.1 के मामले पता चलने के बाद, इस महामारी से बचाव के लिए मंगलवार को दिशानिर्देश जारी किए। कोविड-19 संबंधित दिशानिर्देशों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क पहनने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही इन्हें बंद स्थानों, कम हवा वाले स्थानों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा गया है। सरकार ने केरल और तमिलनाडु की सीमा से लगे जिलों में अधिकारियों को सतर्क रहने, पर्याप्त जांच करने तथा कोविड मामलों को समय पर सूचीबद्ध करने का निर्देश देते हुए एक परिपत्र भी जारी किया। इसमें, देश में कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य, कोरोना वायरस के उप स्वरूप जेएन.1 के मामले सामने आने, सर्द मौसम और विशेष रूप से नए साल के उत्सव के दौरान बंद स्थानों में अपेक्षित भीड़ के संदर्भ में आम जनता को एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए कहा गया है। यही सलाह कोविड-19 राज्य तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) ने भी दी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के आयुक्त रणदीप डी. द्वारा जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है, "60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग, सहरुग्ण (विशेष रूप से गुर्दे, हृदय, यकृत की बीमारियों वाले), गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं जब भी बाहर जाएं तो फेस मास्क अवश्य पहनें और बंद स्थानों, कम हवादार स्थानों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से जरूर बचें।'' इसमें कहा गया है कि बुखार, खांसी, सर्दी और नाक बहने जैसे श्वसन संबंधी लक्षणों वाले सभी लोगों को शीघ्र चिकित्सा परामर्श लेना चाहिए और उन्हें फेस मास्क पहनना चाहिए। परिपत्र के अनुसार, केरल में सामने आए कोविड 19 के मामलों को देखते हुए कर्नाटक में कुछ निवारक और जरूरी उपायों का पालन करना आवश्यक है। फिलहाल घबराने की या तुरंत प्रतिबंध लगाकर केरल और तमिलनाडु राज्यों की सीमा पर निगरानी बढ़ाने की जरूरत नहीं है। इसमें कहा गया है, ''हालांकि, राज्य के केरल और तमिलनाडु से लगे सभी सीमावर्ती जिलों को सतर्क रहना होगा और पर्याप्त जांच तथा कोविड मामलों की समय पर सूचिबद्धता सुनिश्चित करनी होगी।''
- नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की और कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उनकी जो भी भूमिका तय करेगा, वह उसका निर्वहन करेंगे। मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद मंगलवार को पहली बार दिल्ली पहुंचे चौहान ने नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात एक घंटे से भी अधिक समय तक चली। बाद में पत्रकारों ने जब उनकी भावी भूमिका को लेकर सवाल किया तो चौहान ने कहा, ‘‘एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी जो भूमिका तय करेगी, वह मैं करूगा।’’यह पूछे जाने पर कि वह केंद्र की राजनीति में सक्रिय रहेंगे या फिर राज्य की राजनीति में, इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जो पार्टी तय करेगी। हम राज्य में भी रहेंगे, केंद्र में भी रहेंगे।’’एक अन्य सवाल के जवाब में चौहान ने कहा कि वह अपनी भूमिका के बारे में नहीं सोचते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘मैं मेरे बारे में सोचता ही नहीं। जो अपने बारे में सोचता है वह अच्छा इंसान नहीं होता है। अगर आप एक बड़े मिशन के लिए काम करते हो तो पार्टी तय करती है कि आप कहां काम करोगे।’’यह पूछे जाने पर कि मध्य प्रदेश की बहनें उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रही हैं, चौहान ने कहा, ‘‘बहन और भाई का प्यार अमर है। उसका किसी पद से कोई संबंध नहीं है।’’चौहान ने बातचीत के इस क्रम में यह संकेत दिया कि पार्टी उन्हें दक्षिण के राज्यों में कोई बड़ी भूमिका दे सकती है।उन्होंने कहा, ‘‘विकसित भारत यात्रा में कुछ जगह मुझे जाने को कहा जाएगा तो मैं दक्षिण के राज्यों में जाऊंगा।’’मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद के गठन से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेगी और सलाह मश्विरा जो होना था वह हो गया है।
- नयी दिल्ली,। जीवन रक्षक दवाओं पर शोध के लिए इस्तेमाल होने वाले आयातित औषधि उत्पादों पर जीएसटी छूट देनी चाहिए। संसद की एक समिति ने केंद्र से यह सिफारिश की है। कांग्रेस सदस्य अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति (पीएसी) ने यह भी कहा कि कैंसर संस्थानों जैसे संगठनों को प्रोत्साहन देना चाहिए। ऐसा करने से गंभीर और घातक बीमारियों के इलाज के लिए दवाएं विकसित करने में काफी मदद मिलेगी। समिति ने सिफारिश की कि मंत्रालय वैज्ञानिक क्षेत्रों में गंभीर अनुसंधान कर रहे संगठनों को ‘फार्मास्युटिकल' उत्पादों के आयात पर छूट की बात जीएसटी परिषद के सामने रख सकता है। संसदीय समिति कहा कि जीवन रक्षक दवाओं और उपचार पर शोध करने वाले अस्पतालों को भी छूट देने पर विचार किया जा सकता है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने की 31 तारीख को आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले अपने मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से विचार और सुझाव आमंत्रित किए हैं। प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम का यह 108वां एपिसोड होगा। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस बार जिन विषयों पर चर्चा होगी, उनमें फिट इंडिया शामिल है। यह ऐसा विषय है, जो युवाओं के दिल के करीब है।
उन्होंने लोगों से फिट इंडिया की अनूठी मुहिम के विभिन्न पक्षों, स्वास्थ्य के लिए नवाचारों वाले स्टार्ट-अप और युवा किस तरह से व्यायाम के भारतीय तौर तरीकों को अपना सकें, इन मुद्दों पर मंथन करने का अनुरोध किया। आम लोग स्वयं को तंदुरुस्त रखने के लिए अपनी रचनात्मक दिनचर्या और पोषण से संबंधित नवाचारों के बारे में भी जानकारी प्रधानमंत्री के साथ साझा कर सकते हैं।श्री मोदी ने कहा कि 2023 में मोटे अनाज श्री अन्न जैसे उच्च पोषक खाद्य पदार्थ बहुत चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि यदि युवा पोषण और पारंपरिक खाद्य पदार्थों के संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ेंगे, तो वे अपनी प्रेरक यात्रा के बारे में बता सकते हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि लोग ध्यान और योग के माध्यम से मानसिक तौर पर सुखी रहने के विचार को बढ़ावा दे रहे हैं, तो वे उनके प्रयासों के बारे में सुनने के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम ऐसी दिलचस्प बातचीत करेंगे, जिससे जीवन में बदलाव आयेगा। लोग अपने अनुभव नमो एप पर हेल्दी मी, हैल्दी इंडिया खंड में साझा कर सकते हैं।लोग अपने विचार माई गॉव ओपन फोरम पर भी साझा कर सकते हैं। वे टोल फ्री नम्बर 1800-11-7800 पर फोन करके प्रधानमंत्री के लिए अपने संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं। फोन लाइनें 29 दिसम्बर तक खुली रहेंगी। लोग 1922 नम्बर पर मिस्ड कॉल देकर उसके बाद SMS से प्राप्त लिंक के जरिये सीधे अपने संदेश प्रधानमंत्री तक पहुँचा सकते हैं। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का उद्देश्य मौजूदा सरकार को हटाना है, जबकि भाजपा का उद्देश्य देश के लिए उज्जवल भविष्य बनाना है। श्री मोदी ने आज नई दिल्ली में भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।
बैठक के बाद मीडिया से संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने श्री मोदी का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा देश के विकास के लिए काम कर रही है।लोकसभा की सुरक्षा-चूक मुद्दे को लेकर श्री जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास करने वाले हर किसी को सुरक्षा-चूक की निंदा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ पार्टियां इस गतिविधि को समर्थन दे रही हैं, जो उतना ही खतरनाक है, जितना कि सुरक्षा-चूक।श्री मोदी ने संसद की कार्यवाही में बाधा पहुँचाने के लिए विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा है कि वे हाल के विधानसभा चुनावों में मिली हार से घबराये हुए हैं।इस बीच विपक्षी पार्टियों ने आज सांसदों के निलंबन और लोकसभा सुरक्षा-चूक मुद्दे पर संसद-भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, वाम दल, आरजेडी, जदयू, समाजवादी पार्टी, एनसीपी, जेएमएम और अन्य पार्टियों के सदस्यों ने इसमें भागीदारी की।मीडिया से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन मुद्दों पर सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि सांसदों का निलंबन लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सांसदों के निलंबन पर सरकार पर प्रश्न भी उठाये। इससे पहले इंडि गठबंधन पार्टियों के नेताओं ने अपनी रणनीति तैयार करने के लिए संसद भवन परिसर में एक बैठक की। - गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी के सिलसिले में एक गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह अब तक 60 लोगों से इसी तरह की ठगी कर चुका है।पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अब तक धोखाधड़ी से करीब छह करोड़ रुपये कमाए हैं।उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने छह मई को साइबर क्राइम पुलिस थाने ईस्ट में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने कहा था कि उसे अपनी बीमा पॉलिसी को लेकर कुछ दिक्कतें थी। उन्होंने बताया कि जब व्यक्ति ने टोल फ्री नंबर के माध्यम से संपर्क किया, तो एक जालसाज ने खुद को बीमा कंपनी का कर्मचारी बताकर निपटान के नाम पर फोन किया और बाद में धोखाधड़ी से उसके बैंक खाते से 1.97 करोड़ रुपये स्थानांतरित कर लिए। पुलिस ने कहा कि इसके बाद साइबर अपराध पुलिस थाने ईस्ट में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थाना प्रभारी जसवीर ने गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
- भावनगर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक प्रशिक्षु जवान ने सोमवार को गुजरात के भावनगर जिले के एक सरकारी स्कूल में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पालीताना ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अजय वाघेला (24) को सुबह पालीताना के मोती पनियाली गांव में उनके घर के पास एक सरकारी स्कूल की इमारत में छत से लटका हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि वाघेला उत्तर प्रदेश के अमेठी में सीआरपीएफ भर्ती प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहा था और छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था।(सांकेतिक फोटो)
- नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों के सोशल मीडिया खातों और अब हटाए गए फेसबुक पेज 'भगत सिंह फैन क्लब' के विवरण तक पहुंचने के लिए मेटा को पत्र लिखा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। ‘भगत सिंह फैन क्लब' के जरिये ही ये आरोपी एक-दूसरे के संपर्क में आए थे।पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के बैंक खाते का विवरण भी एकत्र किया है ताकि यह पता किया जा सके कि क्या उन्हें 13 दिसंबर की घटना को अंजाम देने के लिए किसी से पैसे मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने यह जानने के लिए गूगल पे और पेटीएम से भी संपर्क किया है कि क्या आरोपियों के बैंक खातों में कोई डिजिटल लेन-देन हुआ था। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की विभिन्न टीम ने रविवार को आरोपियों के परिजनों से संपर्क किया और उनके बैंक खातों का विवरण इकट्ठा किया। सूत्रों के अनुसार, नीलम देवी और सागर शर्मा की बैंक पासबुक क्रमशः हरियाणा के जींद और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उनके आवास से जब्त की गईं। दिल्ली पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस' इकाई ने आरोपी व्यक्तियों के सोशल मीडिया खाते तक पहुंचने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की मालिक मेटा को लिखा है और फेसबुक पेज ‘भगत सिंह फैन पेज' जैसे सदस्यों की संख्या आदि का विवरण मांगा है। यह पेज आरोपियों द्वारा बनाया गया था और बाद में हटा दिया गया। इस बीच, विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम ने सोमवार को मैसूरु में मनोरंजन के आवास का दौरा किया और उसके माता-पिता तथा रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए। सूत्रों ने बताया कि परिवार से उसके बैंक विवरण और विदेशी दौरों के बारे में पूछा गया।उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की एक टीम लखनऊ के आलम बाग में जूते की उस दुकान की पहचान करने में कामयाब रही, जहां से सागर ने 600 रुपये में दो जोड़ी जूते खरीदे थे, जिसमें उसने धुएं छोड़ने वाली ‘केन' छिपाई थी। इस संबंध में एक सूत्र ने बताया कि जूते की यह दुकान लखनऊ में सागर के घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। सूत्रों ने कहा कि मेटा से आरोपियों की व्हाट्सऐप चैट साझा करने का भी अनुरोध किया गया है, क्योंकि उनके मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, संसद सुरक्षा चूक की साजिश के ‘साजिशकर्ता' ललित झा ने राजस्थान के नागौर में अपना मोबाइल फोन फेंक दिया और अन्य आरोपियों के मोबाइल फोन जला दिए। पुलिस के अनुसार, ललित घटना के बाद वहां भाग गया था। बाद में, पुलिस ने झा की निशानदेही पर टूटे और जले हुए मोबाइल फोन के टुकड़े बरामद किए। इन हिस्सों को फॉरेंसिक विभाग में यह पता करने के लिए भेजा गया है कि क्या इनसे ‘‘डेटा रिकवर'' किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा चूक मामले में कथित संलिप्तता के लिए अब तक छह लोगों- सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, नीलम देवी, ललित झा और महेश कुमावत को गिरफ्तार किया है। उन पर कड़े गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- जयपुर । राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को अजमेर जिले में एक पटवारी को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी ने यह जानकारी दी। एसीबी द्वारा यहां जारी बयान के अनुसार पटवार हल्का सनोद प्रथम (तहसील नसीराबाद) के आरोपी पटवारी रवि कुमार लाखीवाल को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसके हिस्से की कृषि भूमि से संबंधित जानकारी के एवज में पटवारी आरोपी रविकुमार ने उससे 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की और रकम नहीं देने पर उसे परेशान किया जा रहा था। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद सोमवार को जाल बिछाकर कार्रवाई की और आरोपी पटवारी को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मामले की जांच की जा रही है।
- ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में सोमवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सेंट्रल पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत कथित तौर पर नशे में धुत एक कार चालक ने ऑटोरिक्शा और दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोग उन वाहनों में सवार थे, जिनसे कार टकराई थी। उनकी पहचान दंपति सुबुद्दीन जाना और अंजलि जाना तथा शंभुराज चव्हाण के रूप में की गई है। घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार का चालक नागेश रमानी घटनास्थल से भाग गया, लेकिन कुछ समय बाद उसे पकड़ लिया गया। उस पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) ने बैंकिंग सेवाओं से वंचित नागरिकों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है और इससे अब तक करीब 51 करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं। पीएमजेडीवाई को 28 अगस्त, 2014 को वित्तीय समावेश के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य बैंक सुविधा से वंचित हरेक वयस्क को बैंक सुविधाओं और बुनियादी बैंक खातों तक पहुंच मुहैया कराना था। वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा है कि इस योजना के कुल लाभार्थियों में से 55.5 प्रतिशत महिलाएं हैं। मंत्रालय के मुताबिक, 22 नवंबर तक इन खातों में कुल 2.10 लाख करोड़ रुपये जमा थे। हालांकि इस योजना के तहत खोले गए कुल 4.30 करोड़ खातों में शून्य राशि ही जमा थी। इसकी वजह यह है कि जनधन खातों में कोई भी न्यूनतम राशि रखने की बाध्यता नहीं है। मंत्रालय ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दिए गए दो लाख रुपये के दुर्घटना बीमा से 41 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को फायदा पहुंचा है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ने 18 करोड़ से अधिक लाभार्थियों और उनके परिजनों को लाभान्वित किया है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सुधार की पहल से पारदर्शी और स्मार्ट बैंकिंग के जरिये ग्राहकों की पहुंच और संतुष्टि सुनिश्चित की जा रही है। इसके मुताबिक, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) की शुद्ध गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) मार्च 2023 में घटकर 1.36 लाख करोड़ रुपये (0.95 प्रतिशत) रह गई जबकि पहले यह 2.04 लाख करोड़ रुपये (1.67 प्रतिशत) थी। वाणिज्यिक बैंकों का सकल एनपीए अनुपात मार्च 2023 तक घटकर 3.87 प्रतिशत हो गया है, जो मार्च 2019 में 9.07 प्रतिशत था। वित्त मंत्रालय ने कहा कि देश में डिजिटल भुगतान क्रांति जारी है और अक्टूबर 2023 तक यूपीआई से होने वाला लेनदेन 7,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया।
-
कोलार (कर्नाटक), । कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित एक स्कूल में बने ‘सोक पिट' को कुछ छात्रों से साफ कराने के आरोप में स्कूल की प्रधानचार्या और दो अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक की शिकायत पर रविवार को दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थीं। उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकी ‘सोक पिट' की घटना से जुड़ी है जिसमें स्कूल प्रधानाचार्या को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरी प्राथमिकी पॉक्सो अधिनियम से संबंधित है जिसमें एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘स्कूल की प्रधानाचार्या को उसकी मौजूदगी में कुछ छात्रों से कथित तौर पर ‘सोक पिट' साफ कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक अन्य मामले में, एक पुरुष शिक्षक को उसके खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया।'' अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मालूर तालुका के यालुवाहल्ली में स्थित मोरारजी देसाई स्कूल में आठवीं, नौवीं और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले कुछ छात्रों को कथित तौर पर एक दिसंबर को स्कूल परिसर में एक ‘सोक पिट' को साफ करने के लिए मजबूर किया गया था। हालांकि, मामला कर्नाटक आवासीय शैक्षणिक संस्थान सोसाइटी (केआरईआईएस) और अन्य उच्च अधिकारियों के संज्ञान में रविवार को तब आया जब घटना की कथित तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। केआरईआईएस के कार्यकारी निदेशक नवीन कुमार राजू ने ‘ बताया कि विस्तृत जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। उन्होंने बताया कि समिति घटनास्थल का दौरा करेगी और विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपेगी जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ‘सोक पिट' साफ कराने के आरोप में तीन कर्मचारियों-प्रधानाचार्या, वार्डन और एक आउटसोर्स कर्मी को निलंबित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, दो अन्य पुरुष शिक्षकों को क्रमशः पॉक्सो अधिनियम और शारीरिक दंड के आरोपों में निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘दो अलग-अलग मामलों में कुल पांच कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।''
-
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चावल उद्योग संघों को तत्काल प्रभाव से खुदरा कीमतों में कमी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने कल गैर-बासमती चावल के घरेलू मूल्य परिदृश्य की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की।
इस दौरान यह सुझाव दिया गया कि अधिकतम खुदरा मूल्य और वास्तविक खुदरा मूल्य के बीच व्यापक अंतर है, जिसे यथार्थवादी स्तर पर लाने की जरूरत है, ताकि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा की जा सके। यह निर्देश थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं द्वारा लिए जा रहे मार्जिन में तेज वृद्धि की खबरों के बीच आया है, जिसे नियंत्रित करने की आवश्यकता है। -
वाराणसी . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें विकास की दिशा में आगे कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। मोदी ने चंदा देवी नाम की एक लखपति महिला से पूछा कि तुम इतना बढ़िया भाषण दे रही हो, क्या चुनाव लड़ोगी। बाद में बरकी में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए भी प्रधानमंत्री मोदी ने चंदा देवी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ''आज चंदा देवी का भाषण सुना। मैं कह सकता हूं कि बड़े-बड़े लोग इतना अच्छा भाषण नहीं दे सकते। वह हमारी लखपति दीदी हैं।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''आज मैंने उनसे (चंदा देवी) बातचीत की। उनसे पूछा तो सटीक जवाब दिया। इस संकल्प यात्रा से मुझे और सभी साथियों को समाज के भीतर की शक्ति व सामर्थ्य को जानने का अवसर मिला है।'' अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन मोदी वाराणसी के सेवापुरी विकासखंड के बरकी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। 'अपनी कहानी-अपनी जुबानी' शीर्षक के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। सबसे पहले उनसे रामपुर गांव की महिला चंदा देवी मुखातिब हुईं। चंदा देवी ने प्रधानमंत्री को प्रणाम करने के साथ ही उनका स्वागत किया। ‘राधा महिला सहायता समूह' की चंदा ने बताया कि उनके परिवार में कुल पांच सदस्य हैं और समूह से जुड़ने से पहले उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए उनका रहन-सहन, खान-पान, शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं थी। चंदा देवी ने कहा कि एक दीदी ने उन्हें समूह के बारे में जानकारी दी और इस समूह से जुड़कर कर्ज ले सब्जी की खेती शुरू की और उन्हें 30 हजार रुपये मुनाफा हुआ। चंदा देवी ने कहा कि मुनाफा राशि में से उन्होंने 15 हजार रुपये का कर्ज चुकाया और खेती के कार्य को आगे बढ़ाया जिससे आर्थिक स्थिति सुधरी और जीवन स्तर बेहतर हुआ। उन्होंने कहा कि वह फिर बैंक सखी बनकर कार्य करने लगी और आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ साथ आत्मनिर्भर हो गयीं। चंदा देवी ने बताया कि वह अब एक साल में एक लाख 30 हजार रुपये की बचत करती हैं और उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री को दिया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का अनुरोध किया। मोदी ने उनसे पूछा कि चंदा देवी आपने कहां तक पढ़ाई की है? जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि मैं 'इंटर' पास हूं। मोदी ने कहा कि आप इतना बढ़िया भाषण करती हो, कभी चुनाव लड़ी हो। चंदा देवी ने कहा कि नहीं सर, तो मोदी ने पूछा कि चुनाव लड़ोगी। चंदा देवी ने कहा कि ''हम आपसे प्रेरित होते हैं। आप जो प्रयास करते हैं, उससे हम कदम मिलाकर चलते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि आपके सामने हम बोल रहे हैं।'' प्रधानमंत्री ने उनके बच्चों और परिवार के बारे में भी जानकारी ली।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मेरा संकल्प है कि देश में दो करोड़ माताओं-बहनों को लखपति बनाना है। आपकी बात सुनकर वह लखपति दीदी बनेंगी।' मोदी ने चंदा देवी के समूह को एक जिम्मेदारी सौंपी। शादी विवाह में खड़े खड़े खाने के रिवाज में बर्बाद होने वाले खाने को बचाने के लिए खाना परोसने की सलाह दिया। उन्होंने स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए कूड़े से खाद बनाने और पशुपालन की भी सलाह दी।
आयुष्मान भारत के लाभार्थी ग्राम डिहवा निवासी छन्नू लाल ने प्रधानमंत्री को बताया कि 2005 में वह पेड़ से गिर गये और उनके बायें कूल्हे की हड्डी टूट गयी थी। लाल ने बताया कि पैसों के अभाव में वह उपचार नहीं करा पा रहे थे, क्योंकि निजी अस्पतालों में उनसे डेढ़ से दो लाख रुपये मांगे जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस बीच आशा दीदी ने उनका आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाया जिससे एक बड़े अस्पताल में उस कार्ड से उनका मुफ्त इलाज हुआ। छन्नू लाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। मोदी द्वारा ऑपरेशन के समय के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि सितंबर मे यह (ऑपरेशन) हुआ। इस पर प्रधानमंत्री ने उन्हें सलाह दी कि 'मोदी की गारंटी वाली गाड़ी' से लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाइये, सबकी मदद करिए। प्रधानमंत्री मोदी ने लखपति महिला चंदा देवी समेत कई बच्चों को सम्मानित भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। -
अयोध्या. राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेताओं में शुमार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी से उनके स्वास्थ्य और उम्र के कारण अगले महीने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया गया है। राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आडवाणी और जोशी को आमंत्रित किए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा, ‘‘दोनों परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया है।'' राय ने कहा कि 22 जनवरी को अभिषेक समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी और प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी जो 22 जनवरी तक चलेगी।'' आमंत्रित लोगों की विस्तृत सूची देते हुए राय ने कहा कि स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों से आडवाणी और जोशी संभवत: अभिषेक समारोह में शामिल नहीं होंगे। आडवाणी अब 96 साल के हैं और जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे।
राय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से मिलने और उन्हें समारोह में आमंत्रित करने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न परंपराओं के 150 साधु-संतों और छह दर्शन परंपराओं के शंकराचार्यों सहित 13 अखाड़े इस समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम में लगभग चार हजार संतों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा 2200 अन्य मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा गया है।'' राय ने बताया कि काशी विश्वनाथ, वैष्णोदेवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों, धार्मिक और संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, योग गुरु बाबा रामदेव, अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो के निदेशक नीलेश देसाई और कई अन्य जानी-मानी हस्तियां भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद रहेंगी। प्रतिष्ठा समारोह के बाद 24 जनवरी से उत्तर भारत की परंपरा के अनुसार 48 दिनों तक मंडल पूजा होगी। वहीं, 23 जनवरी से आम लोग रामलला के दर्शन कर सकेंगे। राय ने बताया कि अयोध्या में तीन से अधिक स्थानों पर मेहमानों के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विभिन्न मठों, मंदिरों एवं गृहस्थ परिवारों द्वारा 600 कमरे उपलब्ध कराये गये हैं। आगामी 25 दिसंबर से तीन प्रमुख स्थानों पर भंडारा भी शुरू हो जाएगा। इस बीच, अयोध्या नगर निगम ने प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी शुरू कर दी है।
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए शौचालय और महिलाओं के लिए ‘चेंजिंग रूम' बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में राम कथा कुंज कॉरिडोर बनाया जाएगा, भगवान राम के पुत्रष्टि यज्ञ से लेकर राम के राज्याभिषेक तक की घटनाओं को मूर्तियों के माध्यम से मनाने के लिए झांकियां सजाई जाएंगी ताकि युवा अगली पीढ़ी श्री राम के जीवन को करीब से समझ सकें। राम कथा कुंज गलियारे को भगवान राम के जीवन पर आधारित 108 प्रसंगों के माध्यम से सजाया जाएगा। इसके अलावा यात्री सुविधा केंद्र के मार्ग पर गलियारे को भी सजाया जाएगा। -
नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कुछ राज्यों में कोविड-19 सहित श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारियों की 20 दिसंबर को समीक्षा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मांडविया सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और अतिरिक्त मुख्य प्रमुख सचिवों (स्वास्थ्य) और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ डिजिटल तरीके से समीक्षा बैठक करेंगे। सरकार ने सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि और देश में कोरोना वायरस के नए जेएन.1 स्वरूप (वैरिएंट) के पहले मामले का पता चलने के बीच निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा। भारत का जेएन.1 स्वरूप का पहला मामला आठ दिसंबर को केरल में सामने आया। इससे पहले, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक यात्री को सिंगापुर में जेएन.1 स्वरूप से संक्रमित पाया गया। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री कुछ राज्यों में हाल में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और कोविड-19 सहित गंभीर श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वह चिकित्सकीय ऑक्सीजन, अस्पताल के बिस्तर, वेंटिलेटर, दवाओं, डायग्नोस्टिक्स समेत अन्य इंतजाम और निगरानी उपायों की स्थिति का भी जायजा लेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और जेएन.1 स्वरूप का पहला मामला सामने आने के मद्देनजर निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा। पत्र में राज्यों से कहा गया है कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के लिए साझा की गई संशोधित निगरानी रणनीति को लेकर विस्तृत दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करें।
-
नयी दिल्ली. केंद्र ने सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और जेएन.1 स्वरूप का पहला मामला सामने आने के बीच निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में रेखांकित किया कि ‘‘केंद्र और राज्य सरकारों के बीच लगातार और सहयोगात्मक कार्यों के कारण हम (कोविड-19 के) मामलों की संख्या कम करने में सक्षम हुए।'' उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, कोविड-19 वायरस का प्रकोप जारी है। इसलिए सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए गति को बनाए रखना महत्वपूर्ण है।'' पंत ने कहा कि हाल में केरल जैसे कुछ राज्यों में कोविड-19 के मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है। भारत में कोविड-19 के उप स्वरूप जेएन.1 का पहला मामला आठ दिसंबर को केरल में सामने आया था। इससे पहले, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का एक यात्री सिंगापुर में जेएन.1 स्वरूप से संक्रमित मिला था। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्यों को बीमारी के प्रसार के जोखिम को कम करने के लिए अपेक्षित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय और अन्य व्यवस्थाएं करनी चाहिए। पंत ने कहा कि राज्यों से आग्रह किया गया है कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के लिए साझा की गई संशोधित निगरानी रणनीति को लेकर विस्तृत दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने मामलों का जल्द पता लगाने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के जिला आधारित मामलों की नियमित आधार पर निगरानी और रिपोर्ट करने को कहा है। राज्यों को यह भी सलाह दी गई है कि वे सभी जिलों में कोविड-19 जांच दिशानिर्देशों के अनुसार पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करें और आरटी-पीसीआर और एंटीजन जांच की अनुशंसित हिस्सेदारी बनाए रखें। अपने पत्र में, पंत ने आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने और भारतीय सार्स सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इनसाकॉग) प्रयोगशालाओं में जीनोम अनुक्रमण के लिए संक्रमित पाए गए नमूने भेजने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि देश में नए स्वरूप का समय पर पता लगाया जा सके। भारत में जेएन.1 (बीए.2.86.1.1) का पहला मामला आने का उल्लेख करते हुए पंत ने इस स्वरूप के बारे में विवरण भी मुहैया कराया। विवरण में कहा गया है कि जेएन.1 (बीए.2.86.1.1) 2023 के अंत में उभरा और यह सार्स सीओवी-2 के बीए.2.86 (पिरोला) समूह से संबंधित है। इसमें कहा गया है कि अमेरिका, चीन, सिंगापुर और भारत में जेएन.1 स्वरूप के मामले आए हैं। चीन से उप स्वरूप के सात मामले सामने आए हैं। अन्य देशों में इसकी मौजूदगी की पुष्टि के लिए ज्यादा आनुवंशिक अनुक्रमण डेटा की आवश्यकता है। विवरण में कहा गया कि सामान्य तौर पर, कोविड-19 के लक्षण विभिन्न स्वरूप के मामलों में समान होते हैं। जेएन.1 से बीमारी की गंभीरता बढ़ने का भी कोई संकेत नहीं मिला है। विवरण में कहा गया कि इस समय, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि जेएन.1 वर्तमान में प्रसारित अन्य स्वरूप की तुलना में सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए अधिक जोखिम प्रस्तुत करता है।
-
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की। यह वृद्धि दिसंबर से लागू होगी। पंजाब राज्य मंत्रालय संबद्ध सेवा यूनियन (पीएसएमएसयू) के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। पीएसएमएसयू के प्रतिनिधियों के साथ यहां एक बैठक के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया। मुलाकात के दौरान मान ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की। मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा है, ''आज पंजाब राज्य मंत्रालय संबद्ध सेवा सेवा यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनके मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। यह बताते हुए खुशी है कि हम कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने जा रहे हैं... डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जो एक दिसंबर 2023 से प्रभावी होगी।'' बैठक के बाद पीएसएमएसयू अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बाकी आठ फीसदी डीए भी जल्द दिया जाएगा। कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू करने, लंबित 12 प्रतिशत डीए जारी करने और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर रहे थे। पीएसएमएसयू ने रविवार को अपनी एक महीने से अधिक लंबी हड़ताल को निलंबित कर दिया था, जो आठ नवंबर से शुरू हुई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ बैठक से पहले अपनी हड़ताल स्थगित कर दी थी।








.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)







.jpg)
