- Home
- देश
- नयी दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को न्यायपालिका में प्रतिभाशाली युवाओं का चयन करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए एक अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के सृजन का सुझाव दिया। उच्चतम न्यायालय द्वारा यहां आयोजित संविधान दिवस समारोह को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ‘‘खर्च'' और ‘‘भाषा'' न्याय चाहने वाले नागरिकों के लिए बाधाएं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि न्याय तक सभी की पहुंच में सुधार के लिए संपूर्ण प्रणाली को नागरिक-केंद्रित बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘इस विविधीकरण प्रक्रिया को तेज करने का एक तरीका एक ऐसी प्रणाली का निर्माण हो सकता है जिसमें योग्यता आधारित, प्रतिस्पर्धी और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न पृष्ठभूमियों से न्यायाधीशों की भर्ती की जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का सृजन करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है जो प्रतिभाशाली युवाओं का चयन और उनकी प्रतिभा को निखारने का काम कर सकती है।'' मुर्मू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ऐसी प्रणाली कम प्रतिनिधित्व वाले सामाजिक समूहों को भी अवसर प्रदान कर सकती है। न्याय प्रणाली को मजबूत करने के इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कोई भी प्रभावी तंत्र तैयार करने का जिम्मा मैं आपके विवेक पर छोड़ती हूं।'' इस कार्यक्रम में भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, शीर्ष अदालत और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बनने के बाद, मुझे कई केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों, आईआईटी और आईआईएम सहित अन्य संस्थानों का दौरा करने का मौका मिला।मुझे कई संस्थानों में जाने की जरूरत है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं क्योंकि मैं वहां के बच्चों के साथ बातचीत करती हूं। वे बहुत प्रतिभाशाली हैं। कई मौकों पर मैंने उनसे पूछा कि वे क्या बनना चाहते हैं। कुछ कहते हैं आईएएस, आईपीएस (अधिकारी) और अन्य कहते हैं कि वे न्यायपालिका में जाना चाहते हैं। यहां (न्यायपालिका) आसानी से आने के लिए कुछ कदम उठाने की जरूरत हैं।'' मुर्मू ने कहा, ‘‘हमें खुद से पूछना चाहिए, खासकर आज जैसे मौकों पर क्या देश के हर एक नागरिक के लिए न्याय पाना आसान है। आत्मनिरीक्षण करने पर, हमें पाएंगे कि इसमें कई बाधाएं हैं। खर्च, सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है। यह ऐसा मामला है जिस पर मेरा विशेष ध्यान है, इसीलिए न्यायपालिका, विशेष रूप से शीर्ष अदालत द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता के दायरे का विस्तार करने के लिए जो कदम उठाएं गये हैं मैं उनकी सराहना करती हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए, भाषा जो न्याय में बाधा का दूसरा बड़ा कारण है। विभिन्न भारतीय भाषाओं में फैसले उपलब्ध कराने के शीर्ष अदालत के हाल ही के कदम से मैं आश्वस्त महसूस करती हूं। अदालती कार्यवाही का लाइव वेब प्रसारण भी नागरिकों को न्यायिक प्रणाली का सच्चा हितधारक बनाने में काफी मददगार साबित होगा।''
-
कानपुर (उप्र) .कानपुर जिले के बिल्हौर थाना इलाके के एक गांव में एकतरफा प्रेम में एक युवक ने रविवार सुबह एक युवती की कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी और घटना के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, युवती की पहचान शन्नो कश्यप (21) के रूप में हुई है जबकि आरोपी युवक की शिनाख्त सुरेश उर्फ करन (26) के तौर पर हुई है जो गदनपुर आहार, बिल्हौर का निवासी था। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय ढुल ने पत्रकारों को बताया कि शन्नो अपने जीजा सनोज कश्यप और भतीजे राज के साथ बाइक पर जा रही थी और राणा गांव में फ्लाईओवर के पास पहुंची ही थी कि आरोपी सुरेश ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, आरोपी सुरेश ने शन्नो के सिर, गर्दन और हाथों पर चाकू और कुल्हाड़ी से लगातार हमले किए जिससे उसकी मौत हो गयी। ढुल ने बताया कि दिनदहाड़े हत्या की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कथित हत्यारे की बड़े पैमाने पर तलाश शुरू की तथा कई घंटों की खोजबीन के बाद पुलिस को घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर गगनपुर आहर में एक सुनसान जगह पर आरोपी सुरेश गंभीर हालत में मिला और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला कि उसने जहर खाया है।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आरोपी सुरेश को तुरंत लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बिल्हौर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने निर्मम हत्या और कथित आत्महत्या के सटीक कारण का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सुरेश शन्नो से एकतरफा प्यार करता था और युवती ने उसे अस्वीकार कर दिया था। - नयी दिल्ली । शहीद कैप्टन एमवी प्रांजल के माता-पिता ने रविवार को कहा कि वे अपने प्रिय पुत्र के प्रति लोगों के प्यार और सम्मान से अभिभूत हैं। कैप्टन एमवी प्रांजल (28) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक मुठभेड़ के दौरान गत बुधवार को शहीद हो गये थे। प्रांजल का शनिवार को बेंगलुरु के सोमसुंदरपाल्या श्मशान घाट पर राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। प्रांजल के माता-पिता अनुराधा वेंकटेश और एमवी वेंकटेश ने एक संदेश में कहा, ‘‘हमारे प्यारे बच्चे प्रांजू का बहादुर सैनिक कैप्टन एम वी प्रांजल के रूप में अंतिम संस्कार किया गया। उसे अपार प्यार, सम्मान और आदर मिला जो हृदयस्पर्शी था।'' कैप्टन प्रांजल का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर शाम बेंगलुरु लाया गया जहां शनिवार को उनकी अंतिम यात्रा से पहले उन्हें श्रद्धांजलि देने की व्यवस्था की गई। उनके घर से श्मशान तक की 23 किलोमीटर की यात्रा में सैकड़ों लोग परिवार और दोस्तों के साथ शामिल हुए। माता-पिता ने रविवार को मीडिया को जारी संदेश में कहा, ‘‘हम अभिभूत हैं। वीरगति की ओर प्रांजल की अंतिम यात्रा का हिस्सा रहे हर एक व्यक्ति के प्रति हार्दिक आभार।'' मैसुरु में जन्मे और स्वभाव से मृदु भाषी एवं प्रतिभावान प्रांजल ने डीपीएस एमआरपीएल स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की और फिर मंगलुरु स्थित एक निजी कॉलेज से ‘प्री-यूनीवर्सिटी कोर्स' किया। इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश स्थित ‘मिलिटरी कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन' से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में शामिल हुए थे।
- नयी दिल्ली । वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि प्रागैतिहासिक काल की महिलाएं न केवल शिकार करती थीं, बल्कि उनकी शारीरिक रचना और जैविकी ने भी उन्हें इसके लिए आंतरिक रूप से अपेक्षाकृत अनुकूल बनाया होगा। अमेरिकी विश्वविद्यालयों के शोधकर्ताओं ने पुरातात्विक और शारीरिक- दोनों साक्ष्यों के आधार पर पाया कि (उन दिनों) शिकार करना केवल पुरुषों का ही मामला नहीं, बल्कि सभी का था। उन्होंने कहा कि अमेरिकी एंथ्रोपोलॉजिस्ट जर्नल में प्रकाशित अपने अध्ययन के माध्यम से वे इतिहास को मिटाने या फिर से लिखने के बजाय, "उस इतिहास को सही करने की कोशिश कर रहे थे जिससे महिलाओं को हटा दिया गया था।" महिलाओं की चोटों और शिकार करने वाले हथियारों के साथ उन्हें दफनाये जाने के संबंध में उनके पुरातात्विक निष्कर्षों से पता चला है कि विशेष रूप से प्रागैतिहासिक समाजों में, "लिंग के आधार पर श्रम का कोई विभाजन मौजूद नहीं था।" नॉट्रेडम विश्वविद्यालय में मानव विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर कारा ओकोबॉक ने कहा, "समूहों में रहने वाले लोग इतने पर्याप्त नहीं थे कि वे अलग-अलग कार्यों में विशेषज्ञ हों। जीवित रहने के लिए हर किसी को कई विषयों की जानकारी रखने वाला व्यक्ति बनना पड़ता था।" ओकोबॉक ने कहा, "जब हम उनके (प्रागैतिहासिक काल के व्यक्तियों के) जीवाश्म रिकॉर्ड को देखते हैं, तो हम पाते हैं कि पुरुषों और महिलाओं दोनों में चोटों का परिणाम समान है।" उन्होंने आगे कहा, उन्होंने महिलाओं और पुरुषों दोनों में टूट-फूट की दर और पैटर्न समान पाया।उन्होंने कहा, "इसके अलावा, हमारे पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि प्रागैतिहासिक काल की महिलाएं गर्भवती होने, स्तनपान कराने या बच्चों को जन्म देने के दौरान शिकार करना छोड़ देती थीं।"
-
जींद (हरियाणा). राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के बीच जींद जिला प्रशासन ने पराली जलाने को लेकर इस सीज़न में अबतक 271 किसानों का चालान किया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि प्रशासन को हरियाणा अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (हरेसक) से इस सीज़न में जींद में 329 स्थानों पर आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें 272 स्थानों पर आग लगी मिली। उन्होंने बताया कि इसके बाद 271 किसानों पर कुल 6,27,500 रुपये का जुर्माना लगाया।
आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में 492 स्थानों पर आग लगने की सूचना मिली थी। नागरिक अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश भोला ने बताया कि पराली के धुएं से फेफड़े की समस्या, सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन, एलर्जी, अस्थमा तथा रक्तचाप जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। -
फरीदाबाद (हरियाणा) . फरीदाबाद में शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी पर कथित रूप से नुकीली चीज़ से हमला कर उसे ज़ख्मी कर दिया और उसे लहूलुहान हालात में छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि बाद में पड़ोसियों की मदद से उसे जिला सिविल अस्पताल बादशाह खान में दाखिल करवाया गय। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय पीड़िता की शादी 2011 में बुलंदशहर के आरोपी राजबीर सिंह से हुई थी और शादी के बाद वह पति के साथ फरीदाबाद आ गई। पीड़िता के बयान के मुताबिक, आरोपी राजबीर ने चार साल पहले उसे शराब के नशे में मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था जिसके बाद से उनका तलाक का मामला अदालत में लंबित है। अदालत में मामला लंबित होने के बावजूद उसका आरोपी पति 10 और 11 साल के अपने बच्चों से मलने के लिए उसके घर आया करता है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार देर रात आरोपी राजबीर घर आया और उस पर अदालत में यह बयान देने के लिए दबाव बनाने लगा कि मुकदमे की 29 नवंबर को होने वाली सुनवाई के दौरान वह अदालत में कह दे कि वे अपनी गलतियों को भुलाकर एक साथ रहेंगे जिस पर उसने सहमति दे दी। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद आरोपी राजबीर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन उसने कहा कि 29 नवंबर को फैसला होने के बाद वह पति पत्नी की तरह रहेंगे और उसने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसी बात से खफा होकर आरोपी राजबीर ने पहले तो उसे चार पांच थप्पड़ मारे और किसी नुकीली चीज़ से उसके पेट पर वार किया और फरार हो गया। -
नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक महिला से उसके जीवन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए अनुष्ठान करने का वादा कर 12 लाख रुपये से अधिक की ठगी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों ईश्वर (35), सुनील (38) और चिरंजीलाल (19) को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के अलावा महाराष्ट्र मानव बलि तथा अन्य अमानवीय, दुष्ट और अघोरी प्रथाओं एवं काले जादू की रोकथाम और उन्मूलन अधिनियम 2023 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता महिला (38) का कहना है कि आरोपियों ने उसके जीवन से अलौकिक बाधाओं को दूर करने की आड़ में उसका भावनात्मक और आर्थिक शोषण किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने तीन साल में कई लेनदेन के दौरान महिला से कथित तौर पर 6.53 लाख रुपये और सोने के आभूषणों की उगाही की। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
-
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को मनमाड-येओला मार्ग पर एक कंटेनर ट्रक और कार की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उसने बताया कि मरने वाले सभी लोग नासिक शहर के रहने वाले थे । उसने बताया कि नासिक से लगभग 100 किलोमीटर दूर नंदगांव तालुक के अंकाईबारी शिवर में दुर्घटनास्थल पर भारी बारिश और अंधेरे के कारण बचाव कार्य में बाधा आई। पुलिस ने कहा, येओला की ओर जा रही कार शाम को मनमाड-येओला रोड पर मनमाड की ओर जा रहे एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें (कार में) सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान ललित सोनावणे, रोहित धनवते, आदित्य धनवते, गणेश सोनावणे और प्रतीक नाइक के रूप में की गई है, जो नासिक की न्यू पंडित कॉलोनी के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज की जा रही है । -
मेरठ। मेरठ जिले के भावनपुर क्षेत्र में रविवार को एक मकान के बेसमेन्ट की खुदाई के दौरान मिट्टी ढह जाने से उसमें दब कर तीन मजदूरों की दौरान मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन मकान में बेसमेंट की खुदाई के दौरान एकाएक भारी मात्रा में मिट्टी ढह जाने से उसमें काम कर रहे तीन मजदूर उसके नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि तीनों मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि खुदाई करने वाली निजी कंपनी के ठेकेदारों और मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मरने वाले मजदूरों में रामचंद्र, गुरु प्रसाद और रामप्रवेश शामिल हैं और उनकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी।m
-
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जलवायु परिवर्तन पर एक वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस सप्ताह दुबई की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। यह सम्मेलन उत्सर्जन को कम करने और मौसम संबंधी घटनाओं से निपटने में विकासशील देशों का समर्थन करने पर केंद्रित होगा। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 30 नवंबर और एक दिसंबर को दुबई में होंगे। यह जलवायु को लेकर संयुक्त राष्ट्र की 'कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज' की 28वीं बैठक का हिस्सा है, इसलिए इसे सीओपी28 नाम दिया गया है। कई वैश्विक नेता जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के दौरान ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन से प्रभावी ढंग से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन में भारत के महत्वाकांक्षी जलवायु एजेंडे और संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डालेंगे।
-
वाराणसी. वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को 27 नवंबर को देव दीपावली पर 11 टन फूल से सजाया जाएगा। यह जानकारी एक सरकारी बयान से मिली। बयान के अनुसार इसके साथ ही सोमवार शाम उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर भव्य लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। बयान के अनुसार इसमें विश्वनाथ धाम, काशी और भगवान शिव की धार्मिक कथा और गाथा के बारे में पर्यटक अवगत हो सकेंगे। बयान के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि गंगा द्वार पर लेजर शो के माध्यम से धाम पर आधारित, काशी के महत्व और गलियारे के निर्माण संबंधित जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। बयान के अनुसार लेजर शो की अवधि पांच मिनट की होगी, जो बार-बार दोहरायी जाएगी। इसके अनुसार लेजर शो इस तरह से होगा जिसे नौकायन करने वाले लोग और घाटों पर मौजूद लोग आराम से देख सकें। वर्मा ने बताया कि काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली के मौके पर वाराणसी आने वाले पर्यटक श्री काशी विश्वनाथ धाम अवश्य आते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बाबा के दरबार को आकर्षक देशी-विदेशी फूलों से सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशाखापटनम के एक व्यवसायी बाबा के धाम को 11 टन फूल से सजवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महादेव के धाम को सजाने के लिए फूल कोलकाता, बेंगलुरु और विदेशों से आ रहा है।
-
तिरुवनंतपुरम.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि सूर्य का अध्ययन करने से जुड़े भारत के पहले अंतरिक्ष मिशन के तहत प्रक्षेपित ‘आदित्य एल1' अंतरिक्ष यान अपने अंतिम चरण के करीब है और एल1 बिंदु में प्रवेश करने की प्रक्रिया सात जनवरी, 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है। इसरो प्रमुख ने पहले ध्वनि रॉकेट प्रक्षेपण के 60वें वर्ष के उपलक्ष्य में विक्रम साराबाई अंतरिक्ष केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘‘आदित्य रास्ते में है। मुझे लगता है कि यह अपने अंतिम चरण में लगभग पहुंच गया है।'' उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यान के एल1 बिंदु में प्रवेश की अंतिम तैयारियां लगातार आगे बढ़ रही हैं।
सोमनाथ ने कहा, ‘‘एल1 बिंदु में प्रवेश करने की अंतिम प्रक्रिया संभवत: सात जनवरी, 2024 तक पूरी हो जाएगी।'' ‘आदित्य एल1' का दो सितंबर को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया था। इसरो के अनुसार, ‘आदित्य-एल1' सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला है। अंतरिक्ष यान 125 दिन में पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करने के बाद लैग्रेंजियन बिंदु ‘एल1' के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित होगा। ‘एल1' बिंदु को सूर्य के सबसे निकट माना जाता है। ‘आदित्य एल1' सूर्य के रहस्य जानने के लिए विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक अध्ययन करने के साथ ही विश्लेषण के वास्ते इसकी तस्वीरें भी धरती पर भेजेगा। -
श्रीनगर. कश्मीर में सर्दी बढ़ने के बीच श्रीनगर में अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा की कि घाटी में शीतकालीन अवकाश के तहत लगभग तीन महीने तक स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए स्कूल 28 नवंबर से बंद हो जाएंगे जबकि कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के लिए छुट्टियों 11 दिसंबर से आरंभ होंगी। सभी छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 29 फरवरी, 2024 को समाप्त होगा। कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक आदेश में बताया गया है कि कश्मीर मंडल के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल लगभग तीन महीने तक शीतकालीन अवकाश रखेंगे। हालांकि, शिक्षकों को आगामी परीक्षाओं की तैयार करने के लिए स्कूल लौटना होगा।
इसमें कहा गया,''सभी शिक्षक अवकाश के दौरान छात्रों के किसी भी मार्गदर्शन के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे।'' -
मलकानगिरि. ओडिशा के मलकानगिरि जिले में शनिवार को एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य ज़ख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा स्वाभिमान अंचल के हंतलागुडा घाट इलाके में हुआ, जब सीमेंट से लदा ट्रक 12 मज़दूरों को लेकर चित्रकोंडा से जोडाम्बा जा रहा था। पुलिस और स्थानीय लोगों ने सीमेंट की बोरियों के नीचे दबे मजदूरों के शवों को बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि घायलों को जोडाम्बा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -
नोएडा (उत्तर प्रदेश) .उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में शनिवार सुबह एक खड़ी गाड़ी में आग लगने से उसमें सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजकर 11 मिनट पर सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लैटिनम सोसाइटी के पास की है और मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी सुबह छह आठ मिनट पर सोसाइटी के बाहर आकर रुकी और तीन मिनट बाद अचानक उसमें आग लग गई है। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें दो पुरुषों के शव मिले।
अवस्थी ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। अपर उपायुक्त ने बताया कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से शवों का शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी में किसी तरह का धमाका हुआ, जिसके बाद आग लगी। हालांकि, पुलिस ने इस बात पुष्टि नहीं की है। -
आगर मालवा/खरगौन. मध्य प्रदेश के आगर मालवा और खरगौन जिलों में हुए दो अलग-अगल सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों हादसे बीते 24 घंटे में हुए।
कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी गगन बादल ने कहा कि आगर मालवा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर इंदौर-कोटा राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात 11 बजे एक कार ट्रक से टकराने के बाद एक मोटरसाइकिल में जा भिड़ी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायल गए। उन्होंने बताया, ''कार में सवार यात्रियों में से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की भी मृत्यु हो गई। वहीं, हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एपचार के लिये उज्जैन भेजा गया है।'' कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी बी. एल. मंडलोई ने कहा कि एक अन्य दुर्घटना में खरगौन जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर हल्दिया घाटी इलाके में शुक्रवार शाम एक ट्रक के दोपहिया वाहन से टकरा जाने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था, जो एक मोड़ पर ट्रक से टकरा गई। प्रभारी ने कहा,''हादसे में व्यक्ति की पत्नी, उनकी तीन वर्ष की बेटी और बेटे की मौत हो गई।''
उन्होंने कहा कि व्यक्ति और उसकी डेढ़ वर्ष की बेटी घायल हैं, जिनका खरगौन के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों हादसों के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। -
जींद. उचाना शहर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों की मदद के लिए बैंकमित्र के तौर पर काम करने वाले एक युवक के कार्यालय में आया व्यक्ति शनिवार को आंखों में मिर्च झोंक वहां से थैले में रखे एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उचाना थाना प्रभारी बलवान बूरा ने बताया कि बैंकमित्र के तौर पर ग्राहकों के रुपये जमा कराने व निकालने आदि में मदद करने वाले बलकार ने थाने में दी शिकायत में कहा है कि शनिवार को सुबह नौ बजे यह घटना हुई। शिकायत में कहा गया है कि तब बलकार अपने कार्यालय में आने के बाद उसकी साफ-सफाई कर रहा था। बूरा के अनुसार कार्यालय में आए एक युवक के हाथ मैं बैंक की पासबुक थी और उसने बलकार से रुपये बैंक में जमा कराने के लिए मदद की बात कही, जिस पर उसने कुछ देर रुकने को कहा। पुलिस के अनुसार उसने बलकार की आंख में मिर्च झोंक दी और वहां थैले में रखे एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। थाना प्रभारी ने बताया कि बलकार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है।
-
तिरुवनंतपुरम. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के रॉकेट प्रक्षेपण की 60वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन किया और भारत की अंतरिक्ष आकांक्षाओं को वास्तविकता में तब्दील करने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) की सराहना की। केंद्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सिंह ने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रयान मिशन की सफलता इसरो के पहले रॉकेट प्रक्षेपण के 60वें वर्ष में मिली। विदेश एवं संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने अपने संबोधन में इसरो के वैश्विक योगदान की सराहना की और आधिकारिक विदेशी यात्राओं के दौरान गणमान्य व्यक्तियों से मिली प्रशंसा का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि न केवल अंतरिक्ष, बल्कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भी भारत की उपलब्धियां कई राष्ट्राध्यक्षों के लिए गर्व का स्रोत है। इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वीएसएससी के निदेशक डॉ. एस उन्नीकृष्णन नायर, आईआईएसटी कुलाधिपति डॉ. बी एन सुरेश, पूर्व एसपीएल निदेशक प्रोफेसर आर शशिधरन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वर्ष 1963 की ऐतिहासिक घटना की याद दिलाने वाला एक कार्यक्रम उसी स्थान पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आरएच 200 रॉकेट प्रक्षेपण, एक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी, छात्रों के साथ चर्चा और वैज्ञानिकों द्वारा ज्ञानवर्धक व्याख्यान शामिल था।
-
जयपुर. राजस्थान के पाली जिले में एक राजनीतिक दल के एजेंट की शनिवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एजेंट शांति लाल की संभवत: हृदय गति रुकने के कारण मौत हुई। एक अधिकारी ने बताया कि सुमेरपुर निर्वाचन क्षेत्र में बूथ संख्या 47 पर राजनीतिक दल के एजेंट शांति लाल मतदान केंद्र पर ही गिर गये। अधिकारी ने बताया कि शांति लाल को पहले नजदीकी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा, "संभवत: हृदय गति रुकने के कारण ऐसा हुआ।"
राज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 पर मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। करणपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के निधन के कारण इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। -
उत्तरकाशी/नयी दिल्ली. सिलक्यारा में धंसी निर्माणाधीन सुरंग में ‘ड्रिल' करने में प्रयुक्त ऑगर मशीन के ब्लेड मलबे में फंसने से काम बाधित होने के बाद दूसरे विकल्पों पर विचार किए जाने के बीच शनिवार को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ ने उम्मीद जताई कि पिछले 13 दिन से फंसे 41 मज़दूर अगले महीने क्रिसमस तक बाहर आ जाएंगे। शुक्रवार को लगभग पूरे दिन ‘ड्रिलिंग' का काम बाधित रहा, हालांकि समस्या की गंभीरता का पता शनिवार को चला जब सुरंग मामलों के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने संवाददाताओं को बताया कि ऑगर मशीन ‘‘खराब'' हो गई है। आस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ डिक्स ने पत्रकारों से कहा, ''ऑगर मशीन का ब्लेड टूट गया है, क्षतिग्रस्त हो गया है।'' श्रमिकों के सुरक्षित होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, '' ऑगर मशीन को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए हम अपने काम करने के तरीके पर पुनर्विचार कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी 41 लोग लौटेंगे।'' जब डिक्स से इस संबंध में समयसीमा बताने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा वादा किया है कि वे क्रिसमस तक घर आ जाएंगे।'' वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा कि इस अभियान में लंबा समय लग सकता है । हसनैन ने नयी दिल्ली में कहा, ‘‘इस अभियान में लंबा समय लग सकता है।''
दरअसल, अधिकारी अब दो विकल्पों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं - मलबे के शेष 10 या 12 मीटर हिस्से में हाथ से ‘ड्रिलिंग' या ऊपर से 86 मीटर नीचे ‘ड्रिलिंग'। हाथ से ‘ड्रिलिंग' (मैनुअल ड्रिलिंग) के तहत अलग-अलग श्रमिकों के बचाव मार्ग के पहले से ही 47-मीटर हिस्से में जाकर सीमित स्थान में एक अल्प अवधि के लिए ‘ड्रिलिंग' करना और फिर किसी और को कार्यभार संभालने के लिए बाहर आना शामिल होगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार, यह योजनाबद्ध निकासी मार्ग में फंसे उपकरणों को बाहर लाते ही शुरू हो सकता है। लंबवत ‘ड्रिलिंग' के लिए शनिवार को मौके पर पहले से ही लाए गए भारी उपकरण लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने पहले कहा था कि इसमें कई सप्ताह लग सकते हैं। हसनैन ने कहा यह प्रक्रिया ‘‘अगले 24 से 36 घंटे'' में शुरू हो सकती है। उन्होंने संकेत दिया कि अब जिन दो मुख्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है उनमें से यह सबसे तेज विकल्प है। शुक्रवार को कुछ देर की ‘ड्रिलिंग' से पहले 800 मिलीमीटर चौड़े इस्पात के पाइप का 46.8 मीटर हिस्सा ड्रिल किए गए मार्ग में धकेल दिया गया था। सुरंग के ढहे हिस्से की लंबाई करीब 60 मीटर है। धामी ने संवाददाताओं को बताया कि ब्लेड के लगभग 20 हिस्से को काट दिया गया है और शेष काम पूरा करने के लिए हैदराबाद से एक प्लाज्मा कटर हवाई मार्ग से लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर ‘मैन्युअल ड्रिलिंग' शुरू हो जाएगी।
चारधाम यात्रा मार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिससे उसमें काम कर रहे 41 श्रमिक फंस गए थे। तब से विभिन्न एजेंसियां उन्हें बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चला रही हैं। -
कोच्चि. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि कोचीन विश्वविद्यालय में भगदड़ में चार छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह दुर्घटना विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव के दौरान हुई। जॉर्ज ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “कलामसेरी मेडिकल कॉलेज में चार व्यक्तियों के शव मिले हैं।
-
नई दिल्ली। भारतीय प्रतिरक्षा विज्ञानियों ने खसरा और रूबेला से बच्चों के बचाव के लिए आज वैक्सीन 'माबेला' जारी कर दिया। वियतनाम के पॉलीवैक इंस्टीट्यूट के साथ साझेदारी में विकसित इस वैक्सीन को आईआईएल डिवीजन ह्यूमन बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के 25वें समारोह के हिस्से के रूप में तमिलनाडु के ऊटी में जारी किया गया। आईआईएल ने बताया कि व्यापक मानव नैदानिक परीक्षणों के माध्यम से यह वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी सिद्ध हुआ है। घातक खसरा और रूबेला पर नियंत्रण के लिए इस वैक्सीन को जारी करने की तत्काल आवश्यकता थी।
- कोकराझार। उत्तराखंड में निर्माणाधीन सुरंग के अंदर 14 दिनों से फंसे असम के दो मजदूरों के परिवार के सदस्य उन्हें वहां से सुरक्षित तरीके से निकाले जाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इन दोनों श्रमिकों के परिजनों को उम्मीद है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग के अंदर मौजूद सभी श्रमिकों को जल्द ही निकाल लिया जाएगा। सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से उसमें कुल 41 श्रमिक फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने का अभियान किसी न किसी कारण से बाधित हो रहा है। कोकराझार जिले के रामफलबिल गांव के रहने वाले 40 वर्षीय रामप्रसाद नारजरी और 35 वर्षीय संजय बासुमतारी मई में वहां गए थे। बासुमतारी के पिता धीरेन बासुमतारी ने कहा, ‘‘हम केवल उम्मीद और प्रार्थना कर सकते हैं कि सभी को जल्द ही वहां से सुरक्षित निकाल लिया जाए और वे अपने-अपने घर लौट आएं।'' उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें बचाने के लिए कई अत्याधुनिक मशीनें लेकर आई है लेकिन इसमें काफी समय लग रहा है और ‘‘अब हम चिंतित हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां से कुछ नहीं कर सकते, केवल ईश्वर और सरकार पर भरोसा रख सकते हैं। मेरा बड़ा बेटा रॉकेट बासुमतारी भी वहां काम कर रहा था और वह ही हमें अंदर फंसे लोगों के बारे में जानकारी दे रहा है।'' नारजरी की पत्नी सुमित्रा ने उत्तराखंड और केंद्र सरकार से फंसे हुए सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘हमें खबर मिल रही है कि उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन हम उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। हमें उनकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद है।''
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 107वी कडी होगी।
यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा और आकाशवाणी समाचार वेबसाइट, न्यूज ऑन ए.आई.आर. मोबाइल ऐप तथा नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगा। मन की बात कार्यक्रम का आकाशवाणी समाचार, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद इस कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारण किया जाएगा। - नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की 2008 में हुई हत्या के मामले में शनिवार को चार दोषियों को आजीवन कारावास, जबकि पांचवें दोषी को तीन साल जेल की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार पांडेय ने सजा सुनाते हुए कहा कि यह अपराध ‘दुर्लभतम’ मामलों की श्रेणी में नहीं आता है, इसलिए मौत की सजा का अनुरोध अस्वीकार किया जाता है।अदालत ने मामले में दोषी करार दिये गए रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को आजीवन कारावास, जबकि पांचवें दोषी अजय सेठी को तीन साल साधारण कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने कपूर, शुक्ला, मलिक और कुमार पर 1.25-1.25 लाख रुपये का जबकि सेठी पर 7.25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।अदालत ने कहा कि सेठी पहले ही 14 साल से अधिक समय जेल में गुजार चुका है।इसने कहा कि दोषियों पर लगाई गई कुल जुर्माना राशि पीड़िता के परिवार को दी जाएगी।सुनवाई के दौरान पीड़िता की मां माधवी विश्वनाथन ने अदालत से कहा कि वह पिछले 15 साल से न्याय मिलने का इंतजार कर रही हैं।एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार चैनल में पत्रकार के रूप में कार्यरत विश्वनाथन की 30 सितंबर, 2008 की देर रात दक्षिणी दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह कार्य स्थल से घर लौट रही थीं।पुलिस ने दावा किया था कि हत्या का मकसद लूटपाट करना था।अदालत ने 18 अक्टूबर को रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के प्रावधानों के तहत दोषी करार दिया था।अजय सेठी को आईपीसी की धारा 411 (चोरी की संपत्ति बेईमानी से प्राप्त करने) तथा संगठित अपराध को बढ़ावा देने, जानबूझकर मदद करने और संगठित अपराध की आय प्राप्त करने की साजिश रचने के लिए मकोका के प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया गया था।अभियोजन पक्ष के अनुसार, कपूर ने लूटपाट करने के लिए 30 सितंबर, 2008 को दक्षिण दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर विश्वनाथन की कार का पीछा करते समय उन्हें गोली मार दी थी। कपूर के साथ शुक्ला, कुमार और मलिक भी थे। अभियोजन पक्ष ने कहा कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार सेठी उर्फ चाचा से बरामद की थी।

.jpg)


.jpg)


















.jpg)


.jpg)
