- Home
- देश
-
अयोध्या। अयोध्या में अगले साल जनवरी में होने वाले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर को उत्तर प्रदेश की पहली 'सोलर सिटी' के रूप में विकसित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है। अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग (यूपीनेडा) ने राम नगरी को राज्य की पहली 'सोलर सिटी' के रूप में विकसित करने का काम शुरू कर दिया है। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने एक पखवाड़े पहले बताया था कि आगामी 22 जनवरी को होने वाले 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देशभर से लगभग 10 हजार गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यक्तिगत रूप से अयोध्या में जारी कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इसी साल मई में मंदिर शहर को सौर ऊर्जा से रोशन करने संबंधी कार्य का निरीक्षण करने के बाद कहा था, "अयोध्या सूर्यवंश की राजधानी है। इसलिए यहां बिजली अन्य स्रोतों से नहीं, बल्कि सौर ऊर्जा से आएगी।" इस परियोजना में सरयू के किनारे एक सौर पार्क विकसित करना, सौर ऊर्जा से चलने वाली नौकाएं प्रदान करना, सौर स्ट्रीट लाइट लगाना, सार्वजनिक परिवहन में सौर ऊर्जा स्रोतों को अपनाना, विद्युतीकरण के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी सौर ऊर्जा संचालित सुविधाएं प्रदान करना शामिल है। सरकारी भवन भी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर रहे हैं और घरेलू उपयोग के लिए सौर ऊर्जा की पहुंच में सुधार कर रहे हैं। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी सौर ऊर्जा नीति-2022 का हिस्सा है। योजना का एक महत्वपूर्ण पहलू 16 नगर निगमों और नोएडा को 'सोलर सिटी' के रूप में विकसित करना है। सौर ऊर्जा नीति के अनुसार, कोई भी शहर जहां बिजली की 10 प्रतिशत मांग नवीकरणीय ऊर्जा के जरिये पूरी की जाती है, उसे 'सोलर सिटी' माना जाएगा। यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला ने बताया, "अयोध्या को सौर शहर परियोजना के मॉडल के रूप में विकसित करने और अन्य प्रस्तावित शहरों में सौर नीतियों के कार्यान्वयन में सीख का उपयोग करने की योजना है।" सौर शहर परियोजना एक पंचवर्षीय (2023-28) योजना है, जिसमें सौर ऊर्जा पर आधारित स्ट्रीट लाइट, सरकारी भवनों पर सौर पैनल की स्थापना, चार्जिंग स्टेशनों के साथ ई-रिक्शा, सौर पेड़ और पीने के पानी के कियोस्क के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। शुक्ला ने कहा, "हमें विश्वास है कि अयोध्या में चल रही अधिकांश परियोजनाएं जनवरी तक पूरी हो जाएंगी।"
परियोजना का सबसे बड़ा पहलू सरयू के तट पर एनटीपीसी ग्रीन द्वारा 40 मेगावाट के सौर संयंत्र की स्थापना है। जनवरी तक 10 मेगावाट की परियोजना के चालू होने की उम्मीद है। यूपीनेडा के अधिकारियों ने पुष्टि की कि परियोजना के लिए भूमि को अंतिम रूप दे दिया गया है और काम पहले से ही शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में 117 सरकारी भवनों की छत पर कुल 2.5 मेगावाट क्षमता के सौर पैनल स्थापित करना भी शामिल है। -
जयपुर। ऊंट पोलो और घुड़सवारी प्रतियोगिताएं इस साल के अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का मुख्य आकर्षण होंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया इस दौरान देसी बैलों की परेड भी आयोजित की जाएगी जिसके लिए मेला आयोजकों ने प्रस्ताव तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेला 14 से 29 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि मेले में पहली बार ऊंट पोलो को शामिल करने का निर्णय पुष्कर में होली उत्सव के दौरान इसे मिली सफलता को देखते हुए लिया गया।
पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक (अजमेर रेंज) डॉ. नवीन परिहार ने बताया कि ‘होली के दौरान ऊंट पोलो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और इसे देखने के लिए पर्यटकों में उत्साह था। इसलिए पहली बार इस साल पशु मेले में ऊंट पोलो को जोड़ा गया है।' परिहार ने बताया कि एक टीम में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक शामिल होंगे जबकि दूसरे में घरेलू पर्यटक और प्रशासन के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मेले को दर्शकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसमें घुड़सवारी को भी शामिल करने की तैयारी चल रही है। परिहार ने बताया , ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर की घुड़सवारी प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना थी, जिसमें हॉलैंड, इंग्लैंड, दुबई और स्विटजरलैंड के घुड़सवारों को आमंत्रित किया जाना था। लेकिन, सीकर जिले में ग्लैंडर्स रोग की सूचना मिलने के बाद घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में केवल स्थानीय स्तर के घोड़ों को ही शामिल करने का निर्णय किया गया है।'' अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने घोड़ा पालकों, पशुपालकों और घोड़ों का परिवहन करने वालों के लिए दिशानिर्देश जारी कर उनसे उन राज्यों और जिलों से मेले में घोड़े नहीं लाने को कहा है जहां ग्लैंडर्स रोग के मामले पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने इस वर्ष मेले में विभिन्न गोवंशों की परेड आयोजित करने का भी प्रस्ताव तैयार किया है। परिहार ने बताया, ‘‘मेले में पहली बार इस साल देशी गिर गायों और बैलों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। एक प्रस्ताव निदेशालय को भेजा गया है। मेले में नागौरी बैलों के भाग लेने के लिए पशुपालकों से भी संपर्क किया जा रहा है।'' उन्होंने कहा कि मेले के दौरान पर्यटकों को परेशानी न हो, इसके लिए सड़कों पर विशेष इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने कहा कि मेला शुरू होने से पहले ही दिवाली के आसपास अक्सर पशुपालक सड़कों के किनारे अवैध कब्जा कर लेते हैं, इससे सड़क पर जाम लग जाता है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस साल ऐसी स्थिति से बचने के लिए योजना बनाई गई है।
पुष्कर का 15 दिवसीय मेला तीन चरणों में होता है। प्रथम चरण में पशु मेला दिवाली के दूसरे दिन शुरू होता है। इस दिन से ही पशुओं एवं पशुपालकों का आगमन प्रारम्भ हो जाता है। प्रशासनिक स्तर पर दूसरा चरण कार्तिक शुक्ल गोपाष्टमी से प्रारंभ होता है। इस दिन जिलाधिकारी मेला स्टेडियम में ध्वजारोहण कर मेले की औपचारिक शुरुआत करते हैं। इस दिन से खेलकूद एवं पशु प्रतियोगिताएं तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ हो जाते हैं। तीसरे और अंतिम चरण के तहत धार्मिक मेला देवउठनी एकादशी से शुरू होता है। पांच दिवसीय धार्मिक मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित विशाल स्नान के साथ समाप्त होता है। पुष्कर पशु मेले में हजारों ऊँट, घोड़े और विभिन्न प्रजाति के जानवर आते हैं। पशुपालकों के बीच करोड़ों रुपये का लेन-देन होता है। लाखों श्रद्धालु पवित्र पुष्कर झील में डुबकी लगाने और क्षेत्र के मंदिरों के दर्शन करने आते हैं। प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों के मनोरंजन के लिए कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें राजस्थानी लोक कलाकार और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेते हैं।
-
प्रयागराज। भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने रविवार को कहा कि आज के "जटिल" और "तेजी से बदलते" सामरिक माहौल को देखते हुए वायु सेना को अपनी रणनीति को परिष्कृत करने, सर्वांगीण क्षमताओं को बढ़ाने और भविष्य में संभावित युद्ध "लड़ने" के लिए एक लचीली मानसिकता विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक परिदृश्य ने हमें देशज क्षमता विकसित कर आयात पर निर्भरता घटाने का एक अवसर प्रदान किया है। प्रयागराज के बम्हरौली में मध्य वायु कमान के मुख्यालय परिसर में भारतीय वायुसेना के 91वें वर्षगांठ समारोह में वायुसेना की परेड के दौरान रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, एयर मार्शल आरजीके कपूर और वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा, “हमने न केवल चुनौतियों का सामना किया है, बल्कि इन चुनौतियों को अवसर में तब्दील किया है।” उन्होंने कहा, “हमने महिला अग्निवीरों सहित अग्निवीरों के प्रथम बैच और बाद के बैच को सफलतापूर्वक वायुसेना में शामिल किया है, जो वर्तमान में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिसमें खुद सीखने पर अधिक जोर है।” चौधरी ने कहा, “अकेले इसी वर्ष भारतीय वायुसेना ने दुनियाभर में मित्र देशों के साथ आठ अभ्यास किए हैं। पहली बार, देश में ही निर्मित हल्के लड़ाकू विमानों (एलसीए) ने एक विदेशी अभ्यास में हिस्सा लिया है। देश के भीतर हम जंगलों में आग बुझाने और कई राज्यों में बाढ़ राहत कार्यों में सक्रियता के साथ शामिल रहे हैं।”
वायुसेना प्रमुख ने कहा, “पिछले नौ दशकों में भारतीय वायुसेना निरंतर आगे बढ़ती रही है और इसने खुद को विश्व में सबसे उम्दा वायुसेनाओं में से एक के तौर पर स्थापित किया है, लेकिन क्या यह पर्याप्त है। अगर भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के पथ पर है, तो भारतीय वायुसेना के लिए भी सर्वोत्तम में से एक होना आवश्यक है।” चौधरी ने कहा, “हमें प्रौद्योगिकी एवं नवप्रवर्तन में अग्रणी होने का प्रयास करना होगा। हमें अत्याधुनिक अनुसंधान, विकास एवं अधिग्रहण में निवेश करना होगा। नवप्रवर्तन को हमारे डीएनए का हिस्सा बनाना होगा, जिससे हम उभरते खतरों और चुनौतियों से आसानी से निपट सकें।” उन्होंने कहा, “हमें युद्ध क्षेत्र में प्रभुत्व कायम करने के लिए वायु, अंतरिक्ष, साइबर और जमीनी क्षमताओं को निर्बाध रूप से एकीकृत करना होगा। आप आज की जरूरतों तक खुद को सीमित न करें, बल्कि आज से परे सोचें और आपको एहसास होगा कि अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है।” चौधरी ने कहा, “एक वायु और अंतरिक्ष सेना बनने के लिए हमें अंतरिक्ष क्षेत्र के महत्व को पहचानना होगा और हमारी अंतरिक्ष क्षमताओं को सतत विकसित करना होगा। यह दुनिया तेजी से बदल रही है और हमें आने वाली सभी नयी चुनौतियों का सामना करना होगा। हमें अनुशासन, एकता की संस्कृति निरंतर बनाए रखनी होगी और उभरते खतरों को लेकर हमेशा चौकन्ना रहना होगा।” इस मौके पर वायुसेना प्रमुख ने भारतीय वायुसेना के नये ध्वज का अनावरण भी किया।
-
बेंगलुरु. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि वह देश के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन के लिए मानवरहित उड़ान का परीक्षण शुरू कर रहा है और परीक्षण यान ‘एबॉर्ट मिशन-1' (टीवी-डी1) की तैयारी जारी है। अंतरिक्ष एजेंसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इसरो गगनयान मिशन के लिए मानवरहित उड़ान का परीक्षण शुरू करेगा। परीक्षण यान ‘एबॉर्ट मिशन-1' (टीवी-डी1) की तैयारी जारी है।'' इसरो के मुताबिक, टीवी-डी1 की तैयारी अंतिम चरण में है।
अधिकारियों ने पहले संकेत दिया था कि टीवी-डी1 के इस महीने के अंत तक प्रक्षेपित किए जाने की संभावना है। परीक्षण यान एक एकल-चरण रॉकेट है, जिसे इस मिशन के लिए विकसित किया गया है। इसके पेलोड में ‘क्रू मॉड्यूल' (सीएम) और ‘क्रू एस्केप सिस्टम' (सीईएस) के साथ तेजी से काम करने वाले मोटर, ‘सीएम फेयरिंग' (सीएमएफ) और ‘इंटरफेस एडेप्टर' जैसे उपकरण शामिल हैं। इसरो ने कहा, ‘‘सीएम के साथ सीईएस को लगभग 17 किलोमीटर की ऊंचाई पर परीक्षण यान से अलग किया जाएगा। सीईएस को अलग करने के बाद श्रीहरिकोटा तट से लगभग 10 किलोमीटर दूर समुद्र में परीक्षण संपन्न होगा।'' बेंगलुरु स्थित इसरो की इकाई में विभिन्न इलेक्ट्रिकल परीक्षण के बाद सीएम को 13 अगस्त को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, हरिकोटा भेजा गया था। -
बेंगलुरु। बेंगलुरु के अनेकल तालुक के अट्टीबेले इलाके में शनिवार को एक पटाखा गोदाम-सह-दुकान में आग लगने से छह लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुकान के मालिक समेत चार लोग झुलस गए, जिनका इलाज चल रहा है। उसने बताया कि घायलों में एक गंभीर रूप से झुलस गया है तथा उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। उसने बताया कि दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं।
पुलिस अधीक्षक (बेंगलुरु ग्रामीण) मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा, "जिस वक्त आग लगी उस वक्त कुछ कर्मचारी दुकान के अंदर काम कर रहे थे। हमने मौके से छह जले हुए शव बरामद किए हैं। दुकान के भीतर अन्य कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका के बीच तलाशी अभियान अब भी जारी है।" उन्होंने बताया, "दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पा लिया गया।"
पुलिस ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर लाखों रुपये के पटाखे रखे हुए थे, जिसमें आग लग गई और विस्फोट होने लगा। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। -
नूंह। हरियाणा के नूंह जिले में शनिवार को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक द्वारा दो कैंटर को टक्कर मार देने और इसके परिणामस्वरूप कुछ अन्य वाहनों के आपस में टकराने से चार लोगों की मौत हो गई तथा दो घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कैंटर से टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि दो अन्य वाहन भी उससे टकरा गए। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में कैंटर चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई है तथा दो अन्य वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने बताया कि घटना के संबंध में रोजका मेव पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नरहेड़ा गांव के उदय चाद (42), अलवर के प्रेमचंद (34) और महेंद्र (28) तथा अलीगढ़ के सुनील (31) के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, हादसा एक्सप्रेसवे पर झिरना घाटी के पास हुआ। -
चित्रकूट (उप्र)। चित्रकूट जिले की एक विशेष अदालत ने एक व्यक्ति को पत्नी को आग लगाकर जिंदा जलाने की कोशिश का दोषी ठहराते हुए शनिवार को सात साल की सजा सुनाई और उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। सहायक शासकीय अधिवक्ता गोपालदास ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र अदालत (त्वरित) के विशेष न्यायाधीश संजय कुमार की अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद व्यक्ति दीपू को पत्नी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश करने का दोषी ठहराया और उसे सात साल की सजा सुनाई। उन्होंने बताया कि अदालत ने दीपू पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाने के बारीकला गांव की लड़की ज्योति की शादी चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली क्षेत्र के बेड़ी पुलिया चकला राजरानी गांव के रहने वाले दीपू के साथ 2014 में हुई थी। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि सन्तान न होने और दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर दीपू ने सात मार्च 2016 को ज्योति पर किरोसिन का तेल छिड़क कर उसे आग लगा दी थी, लेकिन वह इलाज कराने पर बच गयी। अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद पति को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।(सांकेतिक फोटो)
-
जयपुर । राजस्थान सरकार जाति आधारित सर्वेक्षण करवाएगी जिसके लिए आदेश शनिवार देर रात जारी कर दिया गया। सामाजिक न्याय व अधिकारिकता विभाग की ओर से राज्य मंत्रिमंडल के निर्णय की अनुपालना में जारी इस आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित सर्वेक्षण करायेगी। यह आदेश बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण के निष्कर्ष जारी होने के कुछ ही दिनों बाद और इस साल के अंत में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आया है। कांग्रेस शासित राजस्थान ऐसा सर्वेक्षण करने वाला देश का दूसरा राज्य होगा।
इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से कहा था कि इस संबंध में आदेश जल्द जारी किया जाएगा। विभाग की ओर से देर रात जारी आधिकारिक बयान के अनुसार सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित सर्वेक्षण कराएगी। इसके अनुसार प्रस्तावित सर्वेक्षण में राज्य के समस्त नागरिकों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर के सम्बंध में जानकारी एवं आकंडे़ एकत्रित किए जाएंगे। इसके अनुसार राज्य सरकार द्वारा इनका विशेष अध्ययन कराकर वर्गों के पिछडे़पन की स्थिति में सुधार लाने के लिए विशेष कल्याणकारी उपाय और योजनाएं लागू की जाएगी। बयान के अनुसार इससे सभी वर्गों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार सर्वेक्षण कार्य आयोजना (आर्थिक एवं सांख्यिकी) विभाग द्वारा नोडल विभाग के रूप में सम्पादित किया जाएगा। इसके अनुसार साथ ही, सभी जिला कलेक्टर सर्वेक्षण के लिए नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम, ग्राम एवं पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों की सेवाएं ले सकेंगे। इसके अनुसार कार्य के लिए नोडल विभाग द्वारा प्रश्नावली तैयार की जाएगी जिसमें उन समस्त विषयों का उल्लेख होगा, जिससे प्रत्येक व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।
-
अयोध्या (उप्र)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर के निर्माण पर पांच फरवरी, 2020 से 31 मार्च 2023 तक 900 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और अभी भी ट्रस्ट के बैंक खातों में 3000 करोड़ रुपये हैं। ट्रस्ट के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। शनिवार सुबह ट्रस्ट के अधिकारियों की तीन घंटे तक चली बैठक के बाद ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा, ''मंदिर निर्माण पर पांच फरवरी 2020 से 31 मार्च 2023 तक 900 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा अभी भी ट्रस्ट के बैंक खातों में हैं।" राय ने बताया कि बैठक में विदेशी मुद्रा में दान लेने की कानूनी प्रक्रिया समेत 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई और ट्रस्ट ने एफसीआरए (विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम) के तहत अनुमति के लिए आवेदन किया है। राय ने बताया कि सरयू तट पर स्थित राम कथा संग्रहालय एक कानूनी ट्रस्ट होगा और इसमें राम मंदिर का 500 साल का इतिहास और 50 साल के कानूनी दस्तावेज रखे जायेंगे।
ट्रस्ट ने अपील की कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सूर्यास्त के समय देशभर के नागरिकों को अपने घरों के सामने पांच दीपक जलाने चाहिए। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने एक पखवाड़े पहले बताया था कि 22 जनवरी को संभावित रूप से आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ देश भर के करीब 10,000 गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। राय ने कहा कि राम जन्मभूमि पर आने वाले प्रत्येक आगंतुक को प्रसाद के साथ भगवान राम की तस्वीरें वितरित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि लक्ष्य रखा गया है कि विराजमान भगवान राम की तस्वीर दो साल के भीतर 10 करोड़ घरों तक पहुंच जाए। राय ने कहा कि एक जनवरी से 15 जनवरी तक भारत के 5 लाख गांवों में पूजित अक्षत (पूजा किया हुआ चावल) बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि अक्षत से विभिन्न इलाकों के मंदिरों में अयोध्या जैसा उत्सव मनाने की अपील की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभिषेक समारोह से पहले भगवान राम के सामने चावलों की पूजा की जाएगी और पूजित चावल पूरे भारत में बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत भर के 50 केंद्रों के कार्यकर्ता अक्षत को विभिन्न केंद्रों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक धार्मिक समिति का गठन किया गया है। राय ने कहा कि मंदिर तीन चरणों में पूरा होगा और अंतिम निर्माण जनवरी 2025 तक होगा।
-
जयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में दो चचेरी बहनों ने अपने चार सहपाठियों द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ किये जाने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नाबालिग बहनें बारहवीं कक्षा में पढ़ती थीं।घंटाली के थाना प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि करीब 16 साल उम्र की चचेरी बहनें एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थीं। उन्होंने बताया कि बड़ी लड़की के पिता ने बुधवार को चार लड़कों के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धारा जोड़ दी। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के तुरंत बाद पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ से सांसद सी पी जोशी ने इस घटना को 'एक कमजोर, नाकारा, निकम्मी, भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के राज में अपराधियों के हौंसलों का परिणाम' बताया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘जिस सरकार में छोटी बच्चियां सुरक्षित नहीं, ऐसी सरकार के सुरक्षा, विकास, दृष्टि, सब दावे सिर्फ हवा है।''(सांकेतिक फोटो)
-
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे एक किशोर ने एक इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोइन शेख नौशाद शेख (19) के रूप में हुई, जो मनकापुर इलाके का रहने वाला था। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।अधिकारी ने बताया कि शेख नीट की तैयारी कर रहा था। उन्होंने शुक्रवार रात करीब आठ बजकर बीस मिनट पर एक इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को इमारत के एक सुरक्षा गार्ड ने घटना के बारे में जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि शेख को सरकारी मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मनकापुर थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया।(सांकेतिक फोटो)
-
नयी दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर यात्रियों के बैग से कीमती सामान चोरी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मनोज कुमार, हरि दर्शन, बलविंदर, प्रवीण कुमार, संजीव कुमार, सुबोध और सतीश कुमार वर्मा के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से कीमती घड़ियां समेत कई अन्य सामान बरामद हुए। उसने बताया कि आरोपियों के पास से सोने के आभूषण, पांच देशों की मुद्रा, दो एप्पल एयरपॉड, राडो तथा डी ग्रिसोगोनो कंपनी की कीमती घड़ियां आदि बरामद की गईं। पुलिस ने बताया कि यह मामला पंजाब की रहने वाली परमजीत कौर द्वारा आईजीआई हवाईअड्डा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने के बाद सामने आया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कौर के हवाले से बताया कि वह 16 सितंबर को मेलबर्न से दिल्ली पहुंची थीं और उन्हें अमृतसर के लिए 'कनेक्टिंग फ्लाइट' लेनी थी। अमृतसर की उड़ान में चढ़ने से पहले जब उनके सामान का वजन ज्यादा पाया गया तब उन्होंने अपना बैग खोला और सामान ठीक किया। पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) देवेश कुमार महला ने कहा, जब वह घर पहुंची, तो उसने पाया कि उसके बैग से सोने का सामान गायब हैं। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और उस शिफ्ट में काम करने वाले लोडरों से पूछताछ की। अधिकारी ने कहा, हरि दर्शन द्वारा भेजा गया एक वीडियो मनोज कुमार के मोबाइल फोन में पाया गया जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "यह आभूषण नकली है, इसके लिए किसी को कुछ नहीं मिलेगा"। अधिकारी ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद आरोपियों मनोज कुमार और हरि दर्शन ने सोने के आभूषण को चोरी करने तथा उसे जौहरी को बेचने की बात कबूल कर ली। उन्होंने अन्य यात्रियों के बैग से कई सामान चोरी करने की भी बात स्वीकार की। आरोपियों ने दावा किया कि विभिन्न एयरलाइनों के कर्मचारियों ने सामान चोरी करने में उनकी मदद की। बाद में, पुलिस ने इस सिलसिले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, पुलिस ने पाया है कि एयरलाइंस नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जारी दिशानिर्देशों और दिल्ली पुलिस के पत्रों का पालन नहीं कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक, जांच से पता चला कि संबंधित एयरलाइन के कुछ उच्च अधिकारियों की आरोपियों से मिलीभगत थी और उनकी भूमिका भी जांच के दायरे में है। उसने कहा कि एयरलाइन के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है। (सांकेतिक फोटो)
- अहमदाबाद,। नवरात्रि के करीब आने के मद्देनजर ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन' (आईएमए) की अहमदाबाद शाखा ने शनिवार को कहा कि परिवार में हृदयरोग की पृष्ठभूमि वाले 40 साल से अधिक उम्र के लोगों को ‘गरबा' में जाने से पहले अपनी जांच करवा लेनी चाहिए। आईएमए ने दिल के दौरे की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर ‘गरबा' में जाने वालों और उसके आयोजकों के लिए दिशानिर्देश जारी किये हैं। दिशानिर्देश के अनुसार जिन लोगों को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदयरोग आदि हैं, उन्हें दिल के दौरे के जोखिम से बचने के लिए ‘गरबा' खेलने से परहेज करना चाहिए।एसोसिएशन ने कहा कि ‘गरबा' जाने वालों को पोटैशियम और मैग्नेशियम बाहुल्य खाद पदार्थों जैसे केले या नारियल पानी का सेवन करना चाहिए, यदि उन्हें चक्कर आ रहा है या छाती में भारीपन महसूस हो रहा तो तो उन्हें तत्काल डांस रोक देना चाहिए। उन्हें डांस के समय अधिक से अधिक तरल पदार्थ पीना चाहिए। उसने ‘गरबा' आयोजकों को किसी भी आकस्मिक स्थिति में निकटतम अस्पतालों के संपर्क में रहने की सलाह दी है। उसने कहा कि यदि संभव हो तो वे आयोजन स्थलों पर प्राथमिक सुविधाओं के साथ एक डॉक्टर भी ड्यूटी पर रख सकते हैं। उसने कहा कि आयोजकों को भीड़भाड़ से बचना चाहिए क्योंकि कम जगह पर भीड़ से ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। उसने कहा कि आयोजकों को अपने कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों को ‘सीपीआर' तकनीक का प्रशिक्षण देना चाहिए तथा एंबुलेंस की आवाजाही के लिए निर्धारित मार्ग एवं प्रवेश-निकास के वास्ते दिशासूचक व्यवस्था करनी चाहिए। आईएमए ने कहा है कि बच्चों, युवकों, बुजुर्गों में अचानक हृदय गति रूक जाने और समय से पहले मौत हो जाने के मामले बढ़ रहे हैं। उसने कहा कि ‘गरबा' के दौरान लोग नौ दिनों तक उत्सव मनाते हैं, ‘जंक फुड' खाते हैं और फिर रोजमर्रा के काम पर चले जाते हैं, फलस्वरूप वे कम नींद ले पाते हैं एवं इससे उनमें हृदयाघात का जोखिम बढ़ जाता है।
- कटरा। आगामी नवरात्र उत्सव के लिए जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर में ड्रोन और सुरक्षा बलों की त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया जा रहा है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस बार नवरात्र पंद्रह अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर तक चलेगा। नवरात्र के दौरान तीर्थयात्रियों की भीड़ में आम तौर पर कई गुना वृद्धि देखी जाती है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने कटरा में सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता करते हुए गर्ग ने 'शारदीय' नवरात्र की शुरुआत से पहले परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा के लिए तीर्थ क्षेत्र की सुरक्षा और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। गर्ग ने आगामी त्योहार के दौरान परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा के लिए विभिन्न मोर्चों पर कार्रवाई करने का आह्वान किया। बैठक में, रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ कमांडेंट ने कटरा में नवरात्र के दौरान और मंदिर के रास्ते में किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के अलावा त्वरित प्रतिक्रिया टीमों की तैनाती और पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य अर्धसैनिक बल की बहु-स्तरीय सुरक्षा ग्रिड का विवरण साझा किया।
-
गंगटोक/जलपाईगुड़ी. सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 27 हो गई। इस बीच, लापता 141 लोगों की तलाश का काम जारी है। भू राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव एवं राज्य राहत आयुक्त की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार तड़के बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में आठ सैनिकों सहित 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 25,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा बाढ़ से 1,200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 13 पुल बह गए हैं। इस बीच, एक और सैनिक का शव पश्चिम बंगाल से शनिवार को बरामद हुआ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 27 लोगों में से चार की मंगन जिले में, छह की गंगटोक जिले में और नौ लोगों की मौत पाकयोंग में हुई। त्रासदी में आठ सैनिक भी मारे गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक विभिन्न इलाकों से 2,413 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वहीं 6,875 लोगों ने राज्य भर में बनाए गए 22 राहत शिविरों में आश्रय ले रखा है। रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ से 26 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
इसमें कहा गया है कि अचानक आई बाढ़ से चार जिलों - मंगन, गंगटोक, पाकयोंग और नामची में 25,065 लोग प्रभावित हुए हैं। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य में अचानक आई बाढ़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि और राहत शिविरों में शरण लिए प्रत्येक व्यक्ति को दो-दो हजार रुपये की तत्काल राहत देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हम नुकसान के बारे में सटीक विवरण नहीं दे सकते। इसका पता तब चलेगा, जब एक समिति गठित की जाएगी और वह अपना विश्लेषण पूरा करेगी। हमारी पहली प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को बचाना और उन्हें तत्काल राहत प्रदान करना है।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जिलों के बीच सड़क संपर्क टूट गया है और पुल बह गए हैं। उत्तरी सिक्किम में संचार सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।'' उन्होंने कहा कि बरदांग इलाके से लापता हुए सेना के 23 जवानों में से आठ के शव निचले इलाकों के विभिन्न हिस्सों से बरामद किए गए हैं, जबकि एक को बचा लिया गया है और बाकी लापता जवानों की तलाश सिक्किम व उत्तर बंगाल में जारी है। रक्षा विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, बरदांग में घटनास्थल पर सेना के वाहनों को कीचड़ से बाहर निकाल लिया गया है। इसमें बताया गया है कि तलाश अभियान में श्वान दल और विशेष राडार का इस्तेमाल किया जा रहा है। -
नयी दिल्ली. एशियाई खेलों में भारत के सौ पदक पूरे होने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय दल का 10 अक्टूबर को स्वागत करेंगे । प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया ,‘‘ हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया । मैं दस अक्टूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और खिलाड़ियों से बात करूंगा ।'' उन्होंने कहा कि भारत के लोग रोमांचित हैं कि हमने 100 पदकों की उपलब्धि हासिल की । उन्होंने कहा, एशियाई खेलों में भारत के लिये महत्वपूर्ण उपलब्धि । मैं हमारे शानदार खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की । -
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमास उग्रवादियों के हमले के मद्देनजर शनिवार को इजराइल के प्रति एकजुटता व्यक्त की। मोदी ने इज़राइल पर हुए हमास के हमले को "आतंकवादी हमला" करार देते हुए इसकी निंदा की। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्थिति को लेकर कहा कि उनका देश युद्धरत है।
मोदी ने कहा, "इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।" शनिवार तड़के हमास उग्रवादियों द्वारा गाजा से किए गए आश्चर्यजनक हमले में कम से कम 22 इजराइली मारे गए। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने "युद्ध" की घोषणा करते हुए कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से "अभूतपूर्व कीमत" वसूल करेगा। इस बीच, इज़राइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने कहा कि हमास के हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं, जिससे यह हमला वर्षों में इजराइली क्षेत्र में हुआ सबसे घातक हमला बन गया है। -
देहरादून। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश से आतंकवाद को समूल नष्ट करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए कतई बर्दाश्त नहीं की नीति के साथ आगे बढना होगा। गृहमंत्री आज देहरादून में 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए कानून और व्यवस्था तथा आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा को भी मजबूत बनाना जरूरी है। गृहमंत्री ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर, वामपंथी उग्रवाद वाले क्षेत्रों तथा पूर्वोत्तर में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वामपंथी हिंसा में कमी आने से विकास को गति मिली है।इससे पहले गृहमंत्री ने उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेन्द्र नगर में केन्द्रीय क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक की अध्यक्षता की।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बसों के ढाचें के निर्माण के लिए मानकों को मंजूरी दे दी है। ये मानक मूल उपकरण निर्माताओं- ओईएम और बस ढांचा बिल्डरों दोनों पर समान रूप से लागू होंगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री गडकरी ने कहा कि यह कदम भारत में बसों की गुणवत्ता में और सुधार का मार्ग प्रशस्त करेगा। इसमें यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने पर प्राथमिक ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस कदम की सख्त जरूरत है। श्री गडकरी ने कहा कि सुझाव मांगने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इन मानकों के लिए मसौदा अधिसूचना प्रकाशित की जा रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी हितधारक सभी बस यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस पहल का समर्थन करेंगे।
-
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, तेलंगाना और मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज सामान्य, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पर्यवेक्षकों से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए समन्वय के साथ काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध होने चाहिए।
चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडे ने कहा कि चुनाव केवल नाम के लिए ही नहीं बल्कि वास्तव में निष्पक्ष होने चाहिए। उन्होंने पर्यवेक्षकों से सोशल मीडिया पर नजर रखने और सुधारात्मक कार्रवाई करने को कहा।चुनाव आयुक्त अरूण गोयल ने पर्यवेक्षकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनका काम कायदे के अनुसार हो। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक निर्वाचन आयोग के आंख और कान होते हैं तथा उन्हें शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।वरिष्ठ चुनाव उपायुक्तों, चुनाव उपायुक्तों तथा महानिदेशकों ने भी पर्यवेक्षकों को ई वी एम, मतदाता सूची, आदर्श आचार संहिता, खर्च, कानूनी प्रावधान जैसे चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी दी। लगभग एक हजार 180 अधिकारियों ने विभिन्न सत्रों में भाग लिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, राजस्व सेवा तथा अन्य लेखा सेवाओं के अधिकारियों को पर्यवेक्षकों के रूप में तैनात किया जाता है। - मुंबई.। गोरेगांव पश्चिम में आजाद मैदान के पास मुंबई की सात मंजिला जय भवानी इमारत में आग लगने से कम से कम आठ लोगों की जान चली गई, जबकि 40 से अधिक घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग आज सुबह करीब 3 बजे इमारत की पार्किंग में लगी और कई कारें और दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए. घायलों को तुरंत एचबीटी ट्रॉमा सेंटर और कूपर अस्पताल सहित गोरेगांव के निजी अस्पतालों में ले जाया गया. आठ मृतकों में से छह की मौत एचबीटी ट्रॉमा सेंटर में हुई, एक व्यक्ति की मौत कूपर अस्पताल में हुई, जबकि एक अन्य पीड़ित, जिसकी पहचान उस समय सत्यापित नहीं की जा सकी थी, उसकी इस त्रासदी में मौत हो गई.अधिकारियों के मौके पर पहुंचते ही बचाव अभियान शुरू हुआ और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. भीषण आग को बुझाने के लिए कम से कम आठ दमकल गाड़ियां, पाँच जंबो वॉटर टैंकर, एक टर्न-टेबल सीढ़ी और एक एम्बुलेंस का उपयोग किया गया.आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को करीब चार घंटे लग गये. एक नागरिक अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन में आठ से अधिक दमकल गाड़ियों और अन्य अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया. नई दिल्ली में मौजूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह मुंबई में स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और उन्होंने सभी पीड़ितों के परिवारों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि सभी घायलों का इलाज मुफ्त होगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह गोरेगांव अग्निकांड में हुई मौतों से दुखी हैं और उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भी गोरेगांव अग्निकांड में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन इस मामले में बीएमसी के साथ समन्वय कर रहा है. तीन घंटे से अधिक समय बाद, सुबह लगभग 6.45 बजे आग को बुझाया गया.
- नई दिल्ली। कनाडा ने खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर हुए विवाद के बीच भारत में काम कर रहे अपने ज्यादातर राजनयिकों को कुआलालम्पुर या सिंगापुर भेज दिया है।भारत ने कनाडा को नयी दिल्ली में काम कर रहे अपने राजनयिकों की संख्या घटाने के लिए 10 अक्टूबर की समयसीमा दी है जिसके बाद कनाडा ने यह कदम उठाया है।कनाडा के एक निजी टेलीविजन नेटवर्क ‘सीटीवी न्यूज’ की यह रिपोर्ट तब आयी है जब भारत ने इस सप्ताह की शुरुआत में कनाडा से अपने दूतावासों में काम कर रहे कई राजनयिकों की संख्या कम करने के लिए कहा था। खालिस्तानी अलगावादी निज्जर की जून में हुई हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद पैदा हो गया है।भारत ने आरोपों को “बेतुका” और “प्रेरित” कहकर खारिज कर दिया और इस मामले के लेकर ओटावा के एक भारतीय अधिकारी को कनाडा से निष्कासित करने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को अपने यहां से निष्कासित कर दिया था।भारत सरकार ने 10 अक्टूबर तक का दिया था समयसीटीवी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत सरकार ने ओटावा को कनाडाई राजनयिकों की उपस्थिति कम करने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय दिया है। उसका कहना है कि नयी दिल्ली में राजनयिकों की संख्या कनाडा में भारत के राजनयिकों की संख्या के समान होनी चाहिए। पहले की खबरों में कहा गया कि इन राजनयिकों की संख्या 41 है लेकिन सीटीवी न्यूज के सूत्रों ने बताया कि राजनयिकों की संख्या समान करने के लिए कहा गया है।खबर में कहा गया है, ‘‘दिल्ली के बाहर भारत में काम कर रहे अधिकांश कनाडाई राजनयिकों को कुआलालम्पुर या सिंगापुर भेजा गया है।’’ कनाडा के राजनयिक और दूतावास संबंधों का प्रबंधन करने वाले विभाग ‘ग्लोबल अफेयर्स कनाडा’ ने पहले कहा था कि ‘‘विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर कुछ राजनयिकों को धमकियां मिलने के बाद वह भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या का आकलन कर रहा है।’’विभाग ने कहा, ‘‘इसके परिणामस्वरूप और अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, हमने भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या को अस्थायी रूप से कम करने का फैसला किया है।’’
- -आरोपी श्रीवास को बिलासपुर सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने किया था गिरफ्तारनयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने भोगल इलाके में स्थित आभूषण की एक दुकान में चोरी के मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास को बृगुरुवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपी श्रीवास को छत्तीसगढ़ से ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी लाया गया था और उसे यहां मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आकांक्षा गर्ग के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस हिरासत की अर्जी मंजूर कर ली। दिल्ली पुलिस को छत्तीसगढ़ की अदालत से मंगलवार को आरोपी श्रीवास की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली थी।दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें चोरी के आभूषण मिल गए हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस ने जब्त कर लिया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर पता लगाया जाएगा कि उसने वारदात को कैसे अंजाम दिया। पुलिस ने कहा था कि आरोपी श्रीवास को 29 सितंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसके पास से चोरी के आभूषण और नकदी बरामद की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी की आधिकारिक गिरफ्तारी और ट्रांजिट रिमांड के लिए अदालत में एक अर्ज़ी दायर की थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने ज़ेवरात की दुकान के स्ट्रॉन्गरूम से 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के आभूषण और पांच लाख रुपये नकद चुरा लिये थे।
-
नयी दिल्ली। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि दूध और दुग्ध उत्पादों में ‘प्रोटीन बाइंडर्स' मिलाने की अनुमति नहीं है। एफएसएसएआई ने कहा कि ‘बाइंडिंग एजेंट' नए खाद्य उत्पादों, विशेष रूप से अर्ध-ठोस या ठोस खाद्य पदार्थों की एक विस्तृत श्रृंखला के निर्माण के लिए सामग्री के एक आवश्यक वर्ग के रूप में उभरे हैं। एफएसएसएआई ने बयान में कहा, ‘‘हालांकि, ऐसा अनुप्रयोग प्रोटीन की पाचनशक्ति को प्रभावित करने के लिए जाना जाता है और इस प्रकार दूध प्रोटीन के जैविक और पोषक मूल्य को प्रभावित कर सकता है।'' एफएसएसएआई ने स्पष्ट किया है कि दूध और दूध उत्पादों में केवल उन्हीं एडिटिव्स का उपयोग किया जा सकता है जो खाद्य सुरक्षा और मानक (खाद्य उत्पाद मानक और खाद्य योजक) विनियमन, 2011 के परिशिष्ट ए में ऐसे उत्पादों के लिए निर्दिष्ट हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘लगभग हर डेयरी उत्पाद में अद्वितीय और अच्छी तरह से स्वीकृत बनावट और अन्य संवेदी विशेषताएं होती हैं। इसलिए, दूध और दुध उत्पादों में प्रोटीन बाइंडर्स जैसी किसी भी बाध्यकारी सामग्री को जोड़ने से बनावट या संवेदी मापदंडों को संशोधित करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- नयी दिल्ली,। जलवायु परिवर्तन के कारण दुनियाभर में उभयचर प्रजातियां प्रभावित हो रही हैं। ‘नेचर जर्नल' में प्रकाशित नए अध्ययन में यह जानकारी दी गई है। अध्ययन के अनुसार भारत में 426 प्रजातियों में से 136 को खतरे में पाया गया। शोधकर्ताओं की एक टीम में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-सेलुलर और आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीएसआईआर-सीसीएमबी), हैदराबाद और अन्य भारतीय संस्थान शामिल हैं। इसके अनुसार, ‘‘उच्च उभयचर विविधता वाले राज्यों में, केरल में 178 प्रजातियां हैं, जिनमें से 84 खतरे में हैं, तमिलनाडु 128 प्रजातियों के साथ दूसरे स्थान पर है, जिनमें से 54 खतरे में हैं और कर्नाटक 100 प्रजातियों के साथ तीसरे स्थान पर है, जिनमें से 30 खतरे में हैं।'' अध्ययन के अनुसार, भारत के पश्चिमी घाट उन क्षेत्रों में से थे, जहां खतरे वाली प्रजातियों की सबसे बड़ी सांद्रता दर्ज की गई थी। अन्य क्षेत्रों में कैरेबियाई द्वीप, मेसोअमेरिका, उष्णकटिबंधीय एंडीज, पश्चिमी कैमरून और पूर्वी नाइजीरिया, मेडागास्कर और श्रीलंका के पहाड़ और जंगल शामिल हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि उभयचरों की स्थिति लगातार खराब हो रही है, अध्ययन की गई लगभग 40 प्रतिशत प्रजातियों को खतरे के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)



.jpg)
.jpg)


.jpg)

