- Home
- देश
-
बिजनौर। जिले के नगीना देहात कोतवाली के अंतर्गत एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार पति-पत्नी की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगीना) संग्राम सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे नगीना देहात कोतवाली सीमा पर उत्तराखंड के काशीपुर से चंडीगढ़ जा रही टोयोटा ग्लैंजा कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना मे कार चालक करतार(48) और उनकी पत्नी सिमरन कौर(45) की मौत हो गयी। दोनों उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के कशीपुर के रहने वाले थे। सिंह ने बताया कि हादसे में करतार की बेटी हरनीत(21) बेटे जगदीप(15) और मित्र गुरजीत घायल हो गये।घायलो को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। -
बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य के रामनगर जिले के रामदेवरा बेट्टा (पहाड़ी) पर एक 'भव्य' राम मंदिर बनाया जाएगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोप्पल जिले में अंजनाद्री पहाड़ी के लिए बेहतर पर्यटक सुविधाएं तैयार की जाएंगी और विभिन्न कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है। अंजनाद्री पहाड़ी को भगवान हनुमान की जन्मभूमि माना जाता है।
बोम्मई ने भी कहा कि सरकार अगले दो साल में 1,000 करोड़ रुपये खर्च कर विभिन्न मंदिरों और मठों के लिए विकास एवं जीर्णोद्धार अभियान चलाएगी। उनके पास वित्त विभाग भी है। उन्होंने विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश करते हुए कहा, "रामनगर के रामदेवरा बेट्टा में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।" रामनगर वोक्कालिगा बहुल पुराने मैसूर क्षेत्र का हिस्सा है और माना जाता है कि यह भाजपा का गढ़ नहीं है।
कर्नाटक में इस साल मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं। रामनगर जिले के प्रभारी मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने पिछले साल दिसंबर में बोम्मई से आग्रह किया था कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तर्ज पर रामदेवरा बेट्टा में एक मंदिर के निर्माण के लिए एक विकास समिति गठित की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि रामदेवरा बेट्टा को 'दक्षिण भारत के अयोध्या' के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। -
नोएडा (उप्र)। गौतमबुद्ध नगर जिले में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीसरे और चौथे चरण के निर्माण के लिए 14 गांवो की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव मंजूरी के लिए जिला प्रशासन को भेज दिया है।
यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इसी सप्ताह उक्त जमीन के अधिग्रहण के लिए जो राशि खर्च होनी है उसका 10 फ़ीसदी हिस्सा जिला प्रशासन को दे दिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण की 1,365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है। यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अरुण सिंह ने बताया कि हवाई अड्डा परियोजना को लेकर प्राधिकरण ने 14 और गांव की जमीन के लिए प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में 1,334 हेक्टेयर, दूसरे चरण में 1,365 हेक्टेयर और तीसरे चरण में 1,318 और चौथे चरण में 735 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। सिंह ने बताया कि 14 गांव की 2,053 हेक्टेयर जमीन ली जानी है जिनमें दयानतपुर, बंकापुर, पारोही, रोही, किशोरपुर, मुकीमपुर सिवारा, सबौता मुस्तफाबाद, किशोरपुर, रामनेर, बनवारी बास, ख्वाजपुर, थोरा, नीमका- शाहजहांपुर ,जेवर बांगर और अहमदपुर गांव शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के चारों चरणों के लिए कुल 4,752 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी। सिंह के मुताबिक अबतक छह गांवों को विस्थापित करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि छह अन्य गांवों को विस्थापित और अधिग्रहित करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि तीसरे और चौथे चरण के लिए राज्य मंत्रिमंडल से पहले ही 14 गांवों के विस्थापन और जमीन अधिग्रहण की मंजूरी मिल चुकी है। -
बेंगलुरु। रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने भारतीय रक्षा बलों को दीर्घकालिक उत्पाद समर्थन मुहैया कराने के मकसद से एक संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
बीईएल ने एक बयान में बताया कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यहां येलहंका वायुसेना स्टेशन में चल रहे द्विवार्षिक एयर शो और विमानन प्रदर्शनी ‘एयरो इंडिया 2023' में यह घोषणा की। इसमें कहा गया कि यह साझेदारी लंबे समय से सहयोग कर रहीं दो कंपनियों के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। बीईएल एक ‘नवरत्न' कंपनी है, जो रक्षा संबंधी इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों एवं प्रणालियों के निर्माण में अग्रणी हैं और आईएआई इजराइल में एक शीर्ष एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है।
ये दोनों कंपनियां भारतीय सशस्त्र बलों के लिए कई संयुक्त कार्यक्रमों में शामिल रहीं हैं। देश में मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने में सक्षम मिसाइल (एमआरएसएएम) संबंधी वायु रक्षा प्रणालियों के लिए समर्थन प्रदान करने के वास्ते नया संयुक्त उपक्रम स्थापित किया जा रहा है। इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में होगा और यह सशस्त्र बलों को तकनीकी और रखरखाव संबंधी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।
बयान में कहा गया है कि एमआरएसएएम एक उन्नत वायु और मिसाइल रक्षा प्रणाली है जो विभिन्न प्रकार के हवाई उपकरणों से सुरक्षा प्रदान करती है। इसका उपयोग भारतीय वायु सेना, भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और इजराइली रक्षा बल करते हैं। इसमें कहा गया है कि इस संयुक्त उपक्रम के माध्यम से आईएआई ने भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण के प्रति अपना समर्थन दोहराया है। इसमें कहा गया है कि यह उपक्रम भारतीय सशस्त्र बलों के लिए उन्नत प्रणालियों के विकास और समर्थन में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के साथ मजबूत साझेदारी के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। -
नयी दिल्ली। गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने मुंबई के चेंबूर में दिग्गज फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता राज कपूर के बंगले को खरीदा है। कंपनी की योजना इस जगह पर एक लग्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने की है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह जमीन राज कपूर के कानूनी वारिस कपूर परिवार से खरीदी गई है।
सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है। इससे पहले मई 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गोदरेज आरकेएस परियोजना विकसित करने के लिए कपूर परिवार से चेंबूर में आर के स्टूडियो का अधिग्रहण किया था। गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ गौरव पांडेय ने कहा, ''हम इस प्रतिष्ठित परियोजना को अपने पोर्टफोलियो में जोड़कर खुश हैं और यह मौका देने के लिए हम कपूर परिवार के आभारी हैं।'
- -
जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले में बृहस्पतिवार रात एक सड़क हादसे में चार लोग जिंदा जल गए जबकि एक अन्य घायल हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के रानी बाग रिजॉर्ट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर यह हादसा उस समय हुआ जब एलपीजी से भरे टैंकर की टक्कर संगमरर ले जा रहे ट्रक से हो गई।
उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद लगी आग की चपेट में दोनों वाहन आ गए, जिससे चार लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। एलपीजी टैंकर से लगी आग ने आस-पास की दुकानों और घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा। अजमेर के पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने कहा, "दुर्घटना में चार लोग जिंदा जल गए और एक अन्य घायल हो गया।
आसपास की दुकानों और घर भी आग की चपेटमें आ गए।" उन्होंने कहा कि देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया और अब राजमार्ग पर यातायात सामान्य हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम नुकसान का आकलन कर रही है और शवों की शिनाख्त की जा रही है। -
जम्मू। कर्नाटक के श्रृंगेरी से शारदा देवी की प्रतिमा शुक्रवार को यहां लायी गयी। जम्मू शहर का प्रवेश द्वार समझे जाने वाले कुंजवानी में श्रद्धालुओं ने ज्ञान की देवी एवं प्राचीन कश्मीर की मुख्य देवी का पुष्प चढ़ाकर एवं भजन गाकर स्वागत किया। पंचधातु से बनी इस इस प्रतिमा को कश्मीरी पंडित सभा में ले जाया गया, जहां सैंकड़ों कश्मीरी पंडितों ने उनका स्वागत किया एवं वंदन किया।
सेव शारदा समिति कश्मीर के संस्थापक रवींद्र पंडिता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम श्रृंगेरी से माता शारदा देवी की प्रतिमा लाये हैं। यह हमारी आस्था है। इसे कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के समीप टीटवाल में शारदा माता मंदिर में स्थापित किया जाना है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मंदिर का 22 मार्च को उद्घाटन किया जाएगा। हम सभी को इस उद्घाटन का हिस्सा बनने का निमंत्रण देते हैं।' -
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मजदूरों से भरे पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गये। पिपलौदा पुलिस थाना प्रभारी आर एस बर्डे ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना रतलाम से करीब 35 किलोमीटर दूर पिपलौदा थाना इलाके में ग्राम लाम्बाखोरा के पास बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बामनघाटी में हुआ।
उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये मजदूर फसल कटाई के बाद पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लाम्बाखोरा लौट रहे थे। बर्डे ने बताया कि मृतकों की पहचान मीराबाई (60) एवं इंदिरा मईडा (15) के रूप में की गई है।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में 29 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें ग्राम सरवन के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां से 17 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। -
चंडीगढ़। पंजाब के गुरदासपुर जिले में 60 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने और घर पर शव का दाह संस्कार का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना बृहस्पतिवार रात उस वक्त हुई जब गुरदासपुर के दीनानगर में पनियार गांव निवासी आरोपी संसार चंद ने किसी बात को लेकर विवाद के बाद अपनी पत्नी की बुरी तरह पिटाई की।
घटना में गंभीर रूप से घायल महिंद्रो (55) की मौत हो गई। दीनानगर के थाना प्रभारी मेजर सिंह ने कहा कि आरोपी संसार चंद पेशे से मजदूर है। उसने कुछ लकड़ियां इकट्ठा करने के बाद अपनी पत्नी के शव को जलाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि आस पास के लोगों के शोर मचाने और पुलिस को सूचित करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया।
सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी संसार चंद अपनी पत्नी से लड़ता रहता था और उसे मारता-पीटता था। पुलिस ने बताया कि दंपति का बेटा हिमाचल प्रदेश में काम करता है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। -
जोरहाट (असम)। असम के जोरहाट जिले में ब्रिटिश कालीन बाजार में लगी भीषण आग में 300 से अधिक दुकानें जल गईं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोरहाट शहर के मध्य में स्थित चौक बाजार में बृहस्पतिवार देर शाम लगी आग पर करीब 10 घंटे बाद काबू पाया गया और दमकल के वाहन अब भी कुछ-कुछ हिस्सों में लगी आग को बुझाने के काम में जुटे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए बाजार में 50 से अधिक दमकल वाहनों को भेजा गया था जो एक दुकान में संभवत: शॉर्ट सर्किट होने से लगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और दुकान मालिक एवं कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए थे। उन्होंने कहा कि आग से क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर दुकानें किराने के सामान और कपड़ों की थीं।
शुक्रवार को दिन के दूसरे पहर में दुकानदार मलबे में से सामान निकालने की कोशिश करते देखे गए, जिसमें से अधिकांश सामान जलकर राख हो गए हैं। धातु के बर्तनों की दुकान चलाने वाले 50 वर्षीय मोंटू सैकिया ने रोते हुए कहा कि आग में उनका सब कुछ नष्ट हो गया है और जो कुछ बचा है उसे कबाड़ के रूप में बेचा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी दुकानें बंद करने के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे घर पहुंचे और आधे घंटे बाद हमने सुना कि बाजार में आग लग गई है।
जब तक हम मौके पर पहुंच पाते आग दूर तक फैल चुकी थी।'' रेडीमेड गारमेंट्स (कपड़ों) का कारोबार करने वाले एक अन्य दुकानदार राजेश बरुआ ने कहा, ‘‘महामारी के कारण हमें पहले ही काफी नुकसान हो चुका था, लेकिन इस आग ने अब हमें सड़कों पर ला दिया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम मध्यवर्गीय मेहनती परिवार हैं, लेकिन इस तबाही ने हमें ‘दुखिया' बना दिया है। मेरे ऊपर दो और परिवार निर्भर थे और मुझे नहीं पता कि आगे क्या करना है।''
अधिकारियों ने कहा कि शुरू में घटनास्थल पर दमकल के 25 वाहन भेजे गए थे लेकिन बाजार से सटी संकरी गलियों से होकर घटनास्थल पहुंचने में उन्हें काफी वक्त लगा। बाद में पास के तिताबोर, मरियानी, गोलाघाट, शिवसागर, यहां के वायु सेना स्टेशन, नुमालीगढ़ रिफाइनरी एवं ओएनजीसी से अतिरिक्त दमकलकर्मियों और वाहनों को घटनास्थल भेजा गया। दुकानदारों ने सरकार एवं जिला प्रशासन से उनके जल्द से जल्द पुनर्वास का अनुरोध किया है ताकि वे अपना कारोबार जल्द शुरू कर सकें।
अधिकारी ने कहा कि राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जगन मोहन घटनास्थल पहुंचे और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा। जोरहाट में दो महीने में इस तरह की ये दूसरी घटना है। दिसंबर में मारवाड़ी पट्टी इलाके में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गई थीं। -
नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उनसे उच्च शिक्षण संस्थानों में मातृभाषा में पठन-पाठन को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है। यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी।
कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में मातृभाषा में पाठ्यपुस्तकों को बढ़ावा देने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में मातृभाषा में शिक्षा एक प्रमुख आयाम है। इस नीति में मातृभाषा में पठन-पाठन की सामग्री के महत्व को भी रेखांकित किया गया है।'' यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा कि यह सुखद है कि मातृभाषा और स्थानीय भाषाओं में पाठ्यपुस्तकों को बढ़ावा दिया जा रहा है और देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में इसका उपयोग किया जा रहा है। -
बांका। बिहार के बांका जिला में एक महिला अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के कुछ घंटे बाद दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने के लिए एंबुलेंस से परीक्षा केंद्र पहुंची। बांका जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली रुक्मिणी कुमारी (22) बुधवार से शहर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं जब उन्होंने सुबह बच्चे को जन्म दिया और तीन घंटे बाद विज्ञान विषय की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंच गयीं।
रुक्मिणी ने डॉक्टर और परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य लाभ लेने की सलाह मानने से इनकार कर दिया और एक एंबुलेंस पर सवार होकर परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंच गयीं। बांका के जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार ने फोन पर बताया, ‘‘यह साबित करता है कि महिलाओं की शिक्षा पर सरकार के जोर को बढ़ावा मिला है। अनुसूचित जाति से संबंधित रुक्मिणी सभी के लिए प्रेरणा बन गई हैं।''
पत्रकारों से बातचीत में रुक्मिणी ने कहा, ‘‘मंगलवार से मुझे कुछ परेशानी हो रही थी जब मैंने गणित की परीक्षा दी थी पर पेपर अच्छा गया था। मैं विज्ञान के बारे में उत्साहित थी जिसकी परीक्षा अगले दिन होने वाली थी। लेकिन मुझे देर रात अस्पताल जाना पड़ा। सुबह छह बजे मैंने एक बच्चे को जन्म दिया।'' अस्पताल में महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर भोला नाथ के अनुसार, ‘‘शुरुआत में हमने रुक्मिणी को मनाने की कोशिश की कि वह परीक्षा न दें क्योंकि बच्चे के जन्म की कठिनाइयों ने उनके स्वास्थ्य पर असर डाला था लेकिन वह अड़ी रहीं।
इसलिए, हमने एक एंबुलेंस व्यवस्था की और किसी भी आपात स्थिति में उनकी सहायता के लिए कुछ पैरामेडिकल कर्मियों की तैनाती की।'' रुक्मिणी ने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा अच्छी तरह से पढ़ाई करे और बड़ा होने पर एक मुकाम हासिल करे, इसलिए मैं खुद को नहीं रोक पायी थी।'' महिला ने बताया, ‘‘मेरा विज्ञान का पेपर भी अच्छा गया। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा स्कोर करूंगी।'' डॉक्टर भोला नाथ ने कहा, ‘‘मुझे संतोष है कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और रुक्मिणी बेहतर शिक्षा पाने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने में सक्षम हो सकी हैं।'' -
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार को एक जीप के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गये। घायलों में से चार की हालत गंभीर है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके ने बताया कि यह हादसा छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर जुन्नारदेव के अंतर्गत गोरख घाट के समीप हुआ।
उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये लोग होशंगाबाद की सीमा पर आयोजित पचमढ़ी मेले में शामिल होने जा रहे थे। उइके ने बताया कि मृतकों की पहचान लक्ष्मी उइके (16), सचिन उइके (10), किशन कड़वे (40) एवं हेमेंद्र कड़वे के रूप में की गई है।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी अन्य लोगों का सामुदायिक केंद्र में इलाज जारी है। -
रूड़की। हरिद्वार जिले के रूड़की में शुक्रवार को एक कार के अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस जाने से उसमें सवार दो कांवड़ियों की मृत्यु हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दुर्घटना का शिकार कांवड़िए महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने दिल्ली से हरिद्वार आ रहे थे।
रूड़की सिविल लाइन्स कोतवाली के अतिरिक्त पुलिस उपनिरीक्षक नरेश गंगवार ने बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजे रूड़की-हरिद्वार के बीच ढंढेरी ख्वाजगीपुर स्थित एक ढाबे के पास हुआ। गंगवार ने बताया कि हादसे में दिल्ली के बवाना के रहने वाले किराना व्यापारी मनजीत और नीतू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंशु गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। -
अब 65 वर्ष और इससे अधिक आयु के रोगी भी अंग मांगने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं
नयी दिल्ली. केंद्र ने अंगदान से जुड़े नियमों में जरूरी बदलाव किए हैं और अब 65 साल तथा इससे अधिक उम्र के मरीज भी मृतक दाता से अंग प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को मूल-निवास मानदंड को हटाने की सिफारिश की है ताकि जरूरतमंद मरीज अंग प्राप्त करने के लिए किसी भी राज्य में अपना पंजीकरण करा सकें। सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने राज्यों से इस तरह के पंजीकरण की मांग करने वाले मरीजों से कोई शुल्क नहीं लेने को कहा क्योंकि यह मानव अंगों और ऊतकों के प्रतिरोपण नियम, 2014 के प्रावधानों के खिलाफ है। राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रतिरोपण संगठन (एनओटीटीओ) ने दिशानिर्देशों में आवश्यक बदलाव किए हैं जो अब 65 वर्ष और इससे अधिक आयु के रोगियों को भी मृत दाता से अंग प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराने की अनुमति देते हैं। इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, "मृत दाताओं के अंगों की आवश्यकता वाले रोगियों के पंजीकरण के लिए, पहले ऊपरी आयु सीमा 65 वर्ष थी। इस प्रतिबंध को हटाए जाने के साथ, सभी आयु वर्ग के रोगी मृत दाताओं के अंगों के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। संशोधित दिशानिर्देश एनओटीटीओ की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।" -
सरकार की निशुल्क टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या 10 करोड़ से अधिक हुई: मांडविया
नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार की निशुल्क टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि अब तक 10 करोड़ से अधिक लोगों ने डिजिटल माध्यम से चिकित्सा परामर्श लिया।मंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक पहल, ‘ई-संजीवनी' के लाभार्थियों में 57 प्रतिशत महिलाएं और लगभग 12 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा, ई-संजीवनी, मंत्रालय की एक डिजिटल स्वास्थ्य पहल है जिसमें दो प्रकार की टेली-परामर्श सेवाएं ‘ई-संजीवनी' और ‘ई-संजीवनी ओपीडी' दी जाती है। मांडविया ने कहा, ‘‘भारत सरकार के राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन मंच ‘ई-संजीवनी' ने 10 करोड़ लाभार्थियों को टेली-परामर्श सेवाएं प्रदान करके एक और मील का पत्थर तय किया है।'' ई-संजीवनी को अपनाने के मामले में दस अग्रणी राज्य आंध्र प्रदेश (3,17,01735), तमिलनाडु (1,23,74,281), पश्चिम बंगाल (1,23,11,019), कर्नाटक (1,12,93,228), उत्तर प्रदेश (54,98,907), महाराष्ट्र (47,80,259), तेलंगाना (45,91,028), मध्य प्रदेश (40,15,879), बिहार (32,20,415), और गुजरात (29,88,201) शामिल हैं। -
नयी दिल्ली. भारतीय रेल और इंडिया पोस्ट ने अपनी संयुक्त पार्सल सेवा बृहस्पतिवार को विधिवत शुरू कर दी। ‘रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा' की शुरुआत चार क्षेत्रों- दिल्ली-कोलकाता, बेंगलुरु-गुवाहाटी, सूरत-मुजफ्फरपुर और हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन में हो गई है। पहले चरण में कुल 15 क्षेत्रों में इस सेवा की शुरुआत करने की तैयारी है। इस पार्सल सेवा की खास बात यह है कि इसमें पार्सल को सीधे उपभोक्ता के परिसर से लेकर जाने और उसे सीलबंद बक्सों में भरकर पहुंचाने के साथ समय पर डिलिवरी की सुविधा भी होगी। इसके अलावा पार्सल बुकिंग दर की स्लैब व्यवस्था को भी हटा दिया गया है। इस सेवा को लोकप्रिय बनाने के लिए रेलवे और डाक विभाग दोनों की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं। पार्सल किए जा रहे सामान को सुरक्षित रखने के लिए खास बॉक्स भी बनाए गए हैं।
-
चंद्र उल्कापिंडों के समूह ने चंद्रमा पर बेसाल्ट की उत्पत्ति पर प्रकाश डाला: इसरो
बेंगलुरु. इसरो ने कहा है कि अहमदाबाद स्थित भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल), अमेरिका और जापान के वैज्ञानिकों की एक टीम ने प्राचीन चंद्र बेसाल्टिक उल्कापिंडों के एक अनूठे समूह का पता लगाया है, जो चंद्र बेसाल्ट की उत्पत्ति के संबंध में एक नया परिदृश्य दिखाता है। अंतरिक्ष विभाग की इकाई पीआरएल भौतिकी, अंतरिक्ष और वायुमंडलीय विज्ञान, खगोल विज्ञान, खगोल भौतिकी और सौर भौतिकी, तथा ग्रहीय और भू-विज्ञान के चुनिंदा क्षेत्रों में मौलिक अनुसंधान करती है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि चंद्र घोड़ी कहे जाने वाले और नग्न आंखों से दिखाई देने वाले चंद्रमा के अंधेरे क्षेत्र सौर मंडल के एक हिंसक इतिहास के अवशेष हैं, हालांकि पृथ्वी पर इन उन्मुक्त घटनाओं का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इसने कहा कि चंद्रमा, अरबों वर्षों में बहुत कम बदला है और यह अतीत पर विचार करने के लिए एक खिड़की प्रदान करता है। बयान में कहा गया कि पृथ्वी से देखे जा सकने वाले चंद्रमा के बड़े घोड़ी क्षेत्र मुख्य रूप से ज्वालामुखीय चट्टानों वाले बेसाल्ट होते हैं। इसरो ने कहा कि ये क्षेत्र इस बात की कुंजी हैं कि चंद्रमा कैसे ठंडा हुआ और विकसित हुआ, इसके अलावा गर्मी के स्रोत क्या थे जो पिघल गए और सामग्री को क्रिस्टलीकृत कर दिया। एजेंसी ने कहा कि गणना से पता चलता है कि ये बेसाल्ट चंद्रमा में कम दबाव की पिघलन का परिणाम होने चाहिए, जैसा कि पृथ्वी और मंगल जैसे अन्य स्थलीय पिंडों में होता है। इसने कहा कि इसके अलावा, वे यह भी प्रकट करते हैं कि ये बेसाल्ट चंद्रमा के आंतरिक भाग के एक शांत, उथले और रचनात्मक रूप से अलग हिस्से से उत्पन्न हुए हैं। -
ड्रोन ने सिर्फ 30 मिनट में एम्स ऋषिकेश से टिहरी गढ़वाल अस्पताल में टीबी रोधी दवा पहुंचाई
नयी दिल्ली. उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल में बृहस्पतिवार को एम्स ऋषिकेश से करीब दो किलोग्राम टीबी रोधी दवा पहुंचाई गई। यह दवा चिकित्सा आपूर्ति के वितरण में ड्रोन का उपयोग करने की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए परीक्षण के तौर पर भेजी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से आपूर्ति का समय दो घंटे से घटकर सिर्फ 30 मिनट रह गया है। उन्होंने कहा, "ड्रोन के उपयोग से स्वास्थ्य सेवा आपूर्ति में क्रांति! एम्स हेलीपैड से जिला अस्पताल टिहरी गढ़वाल तक टीबी रोधी दवाओं के परिवहन के लिए एम्स ऋषिकेश में ड्रोन-आधारित सफल परीक्षण किया गया। लगभग 40 किलोमीटर की हवाई दूरी को 30 मिनट के भीतर तय किया गया, जो पर्वतीय क्षेत्र तक आसानी से पहुंचा।" मांडविया ने कहा कि इस तरह का अगला ड्रोन आधारित परीक्षण एम्स दिल्ली और एम्स झज्जर के बीच होने वाला है। - ठाणे. पुलिस ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अंबरनाथ से एक व्यक्ति को अपने 11 वर्षीय बेटे की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 40 वर्षीय आरोपी ने बुधवार देर रात घटना को अंजाम दिया।उल्हासनगर डिवीजन चार के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुधाकर पठारे ने बताया, “आरोपी ने अपने बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी। बाद में, जब वह नाबालिग के शव को अंबरनाथ में एक चाय की दुकान के पास फेंक रहा था, तो पुलिस के एक गश्ती दल ने बृहस्पतिवार की तड़के उसे पकड़ लिया।” उन्होंने बताया कि पत्नी से अलग हुए आरोपी के दो बच्चे और हैं।अधिकारी ने बताया कि हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को मिटाना) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
-
नाबालिग छात्रा को चार युवकों इमारत की छत से दिया धक्का...!, मौत
धनबाद. झारखंड के धनबाद जिले में चार युवकों ने 16 साल की एक छात्रा को कथित तौर पर चार मंजिला अपार्टमेंट की छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने एक ही अपार्टमेंट में रहने वाले दो नामजद आरोपियों सहित चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है । उन्होंने बताया कि चारों में से एक युवक पीड़िता के साथ बातचीत करता था और यह उसकी मां को पसंद नहीं था । महिला ने अपनी बेटी को युवक के साथ बातचीत करने से रोका था । पुलिस ने बताया कि घटना धनबाद में बरवाड़ा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ इलाके में बुधवार शाम साढ़े पांच बजे से छह बजे के बीच हुई। पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडे ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर बुधवार की रात दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। किशोरी धनबाद के एक स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि अपार्टमेंट में ही रहने वाला एक लड़का उनकी बेटी से जबरन बात करता रहता था और वह उसका सीनियर था। महिला ने बताया कि उसने अपनी बेटी को इसके लिये डांटा था और भविष्य में उस लड़के के साथ बातचीत नहीं करने के लिये कहा था । पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम को लड़के को उसके एक दोस्त के साथ अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर देखा गया था। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि छत पर एक कुर्सी भी मिली है, वहां कुर्सी कौन लाया और छत पर कितने लोग मौजूद थे इसकी जांच की जा रही है। जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि समिति भी मामले की जांच कर रही है। - रतलाम (मप्र), मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मजदूरों से भरे पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गये।पिपलौदा पुलिस थाना प्रभारी आर एस बर्डे ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना रतलाम से करीब 35 किलोमीटर दूर पिपलौदा थाना इलाके में ग्राम लाम्बाखोरा के पास बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बामनघाटी में हुआ। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये मजदूर फसल कटाई के बाद पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लाम्बाखोरा लौट रहे थे। बर्डे ने बताया कि मृतकों की पहचान मीराबाई (60) एवं इंदिरा मईडा (15) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 29 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें ग्राम सरवन के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां से 17 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
-
गोरखपुर . उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चिलुआताल क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक यज्ञ समारोह के दौरान अचानक भड़के हाथी ने दो महिलाओं और एक बच्चे को रौंद दिया, जिससे इस घटना में तीनों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव में यज्ञ का कार्यक्रम हो रहा था, इसमें रस्म के लिये एक हाथी को भी लाया गया था। उन्होंने बताया कि यज्ञ में भजन—कीर्तन के दौरान हाथी अचानक भड़क गया और उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी। उन्होंने बताया कि इस दौरान हाथी ने कांति देवी (55), कौशल्या देवी (50) और राजीव नामक व्यक्ति के चार वर्षीय बेटे को पैरों तले रौंद डाला। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही जबकि लड़के की इलाज के लिये अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की एक टीम तथा पुलिस बल हाथी को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं।
-
भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शनिवार को 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में उनके बाड़ों में छोड़ेंगे, इन चीतों को दक्षिण अफ्रीका से यहां भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान से लाया जा रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इन 12 चीतों में सात नर और पांच मादा हैं और कूनो आने वाले चीतों का यह दूसरा जत्था है। इससे पहले नामीबिया से आठ चीतों के पहले जत्थे को पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो के बाड़ों में छोड़ा था। मध्यप्रदेश के वन बल (एचओएफएफ) प्रमुख रमेश गुप्ता ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘वे शनिवार की सुबह 11 बजे दक्षिण अफ्रीका से मध्यप्रदेश पहुंचेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव उन्हें बाड़ों में छोड़ेंगे।'' गुप्ता ने बताया कि ये 12 चीते जिनमें सात नर और पांच मादा शामिल हैं, सुबह ग्वालियर पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे केएनपी के बाड़ों में छोड़े जाएंगे। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस अवसर पर उपस्थित होने की संभावना है। दक्षिण अफ्रीका से भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान से ग्वालियर पहुंचने के तीस मिनट बाद, इन चीतों को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से केएनपी ले जाया जाएगा। भारत में अंतिम चीते की मृत्यु वर्तमान छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में 1947 में हुई थी और इस प्रजाति को 1952 में विलुप्त घोषित कर दिया गया था। पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के तहत 2009 में भारत में चीतों को फिर से लाने के उद्देश्य से 'प्रोजेक्ट चीता' की शुरुआत की थी।
-
मुंबई. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक चलती लोकल ट्रेन के पहियों से चिंगारी निकलने लगी। अधिकारियों ने कहा कि ऐसा ‘‘ब्रेक बाइंडिंग'' (ट्रेनों के पहियों के ब्रेक जाम) के कारण हुआ और घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। मुंबई से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर हुई घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है जिसमें यात्रियों को रुकी हुई ट्रेन से कूदते देखा जा सकता है। रेलवे के सूत्रों ने कहा कि सुबह का व्यस्त समय होने के कारण ट्रेन खचाखच भरी थी। पहियों से चिंगारी निकलते देख, ट्रेन के रुकते ही यात्री उससे कूदने लगे। मध्य रेलवे (सीआर) के प्रवक्ता ने कहा कि घटना आसनगांव स्टेशन पर सुबह करीब आठ बजकर 55 मिनट पर हुई जो मुंबई से 70 किलोमीटर दूर है। लोकल ट्रेन छत्रपत्रि शिवाजी महाराज टर्मिनस (दक्षिण मुंबई में) से ठाणे में कसारा जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है और ऐसा ‘‘ब्रेक बाइंडिंग'' के कारण हुआ जिसमें पहियों में ब्रेक जाम हो जाता है और कभी कभी घर्षण से धुंआ या चिंगारी उठने लगती है। अधिकारी ने कहा कि संबंधित रेलवे अधिकारियों ने इसका जायजा लिया और बाद में ट्रेन का सामान्य रूप से संचालन होने लगा। उन्होंने बताया कि कोच के कार शेड में जाने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी।
















.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)



.jpeg)

.jpg)
