- Home
- देश
- नयी दिल्ली। भारत के महापंजीयक कार्यालय द्वारा जारी एक विशेष बुलेटिन के अनुसार देश में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में कमी आई है और 2014-16 में प्रति लाख बच्चों के जन्म पर 130 माताओं की मौत की तुलना में 2018-20 में 97 माताओं की मृत्यु प्रति लाख जन्म हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार की अनेक स्वास्थ्य पहलों को श्रेय दिया। भारत में 2018-20 में मातृ मृत्युदर पर विशेष बुलेटिन के अनुसार किसी क्षेत्र में मातृ मृत्यु दर इलाके में महिलाओं के प्रसव संबंधी स्वास्थ्य को मापने का आधार है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ‘‘मातृ मृत्यु एक महिला की गर्भावस्था के दौरान या गर्भपात के 42 दिनों के भीतर होने वाली मृत्यु है, चाहे गर्भावस्था की अवधि और स्थान कोई भी हो। यह गर्भावस्था या इसके प्रबंधन से संबंधित किसी भी कारण से होने वाली मौत है, लेकिन दुर्घटना संबंधी कारणों से नहीं।'' मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘2014-16 में मातृ मृत्यु दर 130 से घटकर 2018-2020 में 97 प्रति लाख जन्म हो गयी। गुणवत्तापूर्ण मातृ और प्रसव देखभाल सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल पहलों ने एमएमआर को नीचे लाने में काफी मदद की है।'' मातृ मृत्यु दर किसी अवधि में एक लाख बच्चों के जन्म पर उसी अवधि में होने वाली माताओं की मृत्यु के मामलों की संख्या है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित टिकाऊ विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में वैश्विक मातृ मृत्यु दर को 70 प्रति एक लाख जन्म से कम करने का लक्ष्य तय किया गया है।
-
नई दिल्ली। सिंगापुर की विस्तारा एयरलाइन्स का एअर इंडिया में विलय होगा। टाटा सन्स और सिंगापुर एयरलाइंस की ओर से बुधवार को जारी संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि नियामक मंजूरी मिलने के साथ ही विलय की यह प्रक्रिया मार्च 2024 तक पूरी हो जाएगी। नई कंपनी में टाटा सन्स की करीब 75 फीसदी और सिंगापुर एयरलाइन्स की 25 फीसदी हिस्सेदारी होगी। विलय प्रक्रिया के तहत विस्तार एयरलाइन्स एअर इंडिया में 2 हजार करोड् रूपए का निवेश करेगी। विस्तारा के आ जाने से एअर इंडिया के विमानों और उडानों की संख्या में अच्छी खासी बढोतरी होगी जिससे उसकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उडानों का किराया भी कम होने की उम्मीद है।
-
बुरहानपुर . मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में अज्ञात लोगों ने वन विभाग की एक चौकी से 17 बंदूकें लूट लीं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे नेपानगर तहसील के नावरा वन क्षेत्र की ग्राम बाकड़ी स्थित वन चौकी पर हुई। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया, ‘‘सोमवार रात को नेपानगर क्षेत्र के बाकड़ी में बनी वन चौकी से हथियार लूटने की वारदात हुई है। बदमाशों ने 17 बंदूकें लूटी हैं।'' उन्होंने कहा कि घटना के वक्त चौकी में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी तैनात था।
लोढ़ा ने बताया कि इस कर्मचारी के मुताबिक करीब 15 से 20 लोग अचानक चौकी में आए और चौकी में तोड़फोड़ कर वहां रखे हथियारों को लूट लिया। घटना के बाद घटनास्थल का दौरा करने वाले पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने और चोरी किए गए हथियारों को बरामद करने के लिए दो पुलिस दलों का गठन किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, वन विभाग और पुलिस की टीम पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए अभियान चला रही है। -
कुरूक्षेत्र (हरियाणा) . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगवद्गीता की शिक्षा के महत्व को रेखाांकित करते हुए मंगलवार को कहा कि इस ग्रंथ में व्यावहारिक जीवन और अध्यात्म की सभी शंकाओं के समाधान सरलता से मिल जाते हैं। राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने दो दिवसीय हरियाणा दौरे में मंगलवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और यहां ब्रह्म सरोवर के तट पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया । राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ जिस तरह योग पूरे विश्व समुदाय को भारत की सौगात है उसी प्रकार योग-शास्त्र गीता भी पूरी मानवता को भारत-माता का आध्यात्मिक उपहार है। गीता पूरी मानवता के लिए एक जीवन-संहिता है, आध्यात्मिक दीप-स्तंभ है।'' उन्होंने कहा कि केवल 700 श्लोकों की गीता में सभी वेदों का सारांश समाहित है। गीता, वेदान्त का सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथ है। मुर्मू ने कहा, ‘‘गीता एक ऐसी पुस्तक है जिसमें व्यावहारिक जीवन और अध्यात्म की सभी शंकाओं के समाधान सरलता से मिल जाते हैं।'' उन्होंने कहा कि भगवद्गीता विपरीत परिस्थितियों में उत्साहवर्धन और निराशा में आशा का संचार करने वाला और जीवन-निर्माण करने वाला ग्रंथ है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे स्वाधीनता संग्राम को दिशा देने वाले लोकमान्य तिलक और महात्मा गांधी जैसे महानायकों ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में गीता से मार्गदर्शन प्राप्त किया और गीता पर अपनी-अपनी टीकाएं भी लिखी थीं।'' राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी भगवद्गीता को ‘गीता माता' कहते थे।
उनके अनुसार, गांधीजी ने कहा था, “मुझे जन्म देने वाली माता तो चली गयी, पर संकट के समय गीता माता के पास जाना मैं सीख गया हूं।” मुर्मू ने कहा कि वह इसे भगवान श्रीकृष्ण का वरदान मानती हैं कि राष्ट्रपति के रूप में, हरियाणा की अपनी पहली यात्रा उन्हें इस धर्म-क्षेत्र से आरंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के आयोजन तथा जन-कल्याण की योजनाओं के शुभारंभ तथा शिलान्यास के लिए हरियाणा सरकार की सराहना की। राष्ट्रपति ने कहा कि हरियाणा के वीर जवानों, मेहनती किसानों और संघर्ष करने वाली बेटियों ने गीता के उपदेश को जीवन में ढालकर अपने-अपने कर्म-क्षेत्र में हरियाणा का और पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। इससे पहले, राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में राज्य स्तरीय प्रगतिशील हरियाणा प्रदर्शनी को देखा। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विनिर्माण की दुनिया में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। भारत में बने मोबाइल फोन का निर्यात दोगुना होने पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर यह बात कही है। प्रधानमंत्री ने यह टिप्प्णी इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर के उस ट्वीट पर की जिसमें उन्होंने कहा कि सालाना आधार पर अप्रैल-अक्टूबर में मोबाइल फोन का निर्यात दोगुना से अधिक हो गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि भरी उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के कारण मोबाइल फोन निर्यात सात महीनों में पांच अरब डॉलर को पार कर गया है। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 2.2 अरब डॉलर था।'' केंद्रीय मंत्री के ट्वीट को टैग करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘विनिर्माण की दुनिया में भारत लगातार प्रगति कर रहा है।'' घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और उत्पादों को वैश्विक रूप से प्र्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने मोबाइल विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना की शुरुआत की थी। सरकार के मुताबिक इस योजना के पीछे की रणनीति इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन देना और बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करना है। -
पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक कार के गहरे खड्ड में गिरने से उसमें सवार दो बैंक कर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतकों की पहचान बैंक प्रबंधक रविकांत मेहता (27) और रोकड़िया (कैशियर) त्रिवेणी माधव पलड़िया(40) के तौर पर हुई है। वे ग्रामीण बैंक की दीदीहाट शाखा में तैनात थे। पलड़िया के भाई ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह सोमवार को दफ्तर के लिए निकले थे लेकिन लापता हो गए हैं। कनालीछीना थाने के प्रभारी जावेद हसन ने बताया कि इसके बाद, खोज अभियान शुरू किया गया और खिरचना पुल के पास एक गहरे खड्ड से उनके शव मिले। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। -
जयपुर. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से आये एक यात्री के पास से 31.43 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यात्री से जब्त 582.200 ग्राम वजनी सोने की कीमत 31 लाख 43 हजार 880 रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया, सोमवार रात विमान से दुबई से जयपुर पहुंचे यात्री ने यह सोना ‘इमरजेंसी लाईट' में छुपा रखा था।
-
मुंबई. महाराष्ट्र पुलिस को राज्य रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल, वाहन चालकों और अन्य कर्मचारियों के 18,331 पदों पर भर्ती के लिए 11 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने के लिए सरकारी पोर्टल पर लॉग इन करने की कोशिश कर रहे उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के मद्देनजर वेबसाइट के धीमा होने जैसे मुद्दे सामने आए लेकिन उन्हें ठीक कर लिया गया। उन्होंने कहा कि नौकरी के इच्छुक कई उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म भरने के लिए देर रात तक वेबसाइट पर पंजीकरण कराने की कोशिश की। अधिकारी ने कहा कि नौ नवंबर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे और बुधवार आवेदन का आखिरी दिन था।
उन्होंने कहा, सोमवार दोपहर तक हमें 10.74 लाख आवेदन मिले थे, लेकिन अब हम कह सकते हैं कि हमें 11 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं।” अधिकारी ने कहा, “30 नवंबर आवेदन करने का आखिरी दिन है और ऐसा लगता है कि हमें और आवेदन मिलेंगे।
- - नयी दिल्ली। फार्मा कंपनी सिप्ला ने प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए 22.5 मिलीग्राम का ल्यूप्रोलाइड एसिटेट इंजेक्शन डिपो पेश किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अमेरिका खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने पहले ही इस उत्पाद को नयी दवा आवेदन (एनडीए) नियामकीय मार्ग से मंजूरी दे दी है। सिप्ला के उत्तरी अमेरिका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुणेश वर्मा ने बयान में कहा, ‘‘ल्यूप्रोलाइड एसिटेट डिपो इंजेक्शन की शुरुआत अमेरिका में रोगियों के लिए उच्च गुणवत्ता और किफायती उपचार के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।’’
- -राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशिविदिशा (मप्र)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार विदिशा के तीन पत्रकारों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सलामतपुर पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र पाल ने बताया कि हादसा सोमवार रात करीब नौ बजे लांबाखेड़ा के पास एक मोड़ पर हुआ। उन्होंने कहा कि इस हादसे में तीन पत्रकारों राजेश शर्मा, सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष थे। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने बाद में बेरखेड़ी के पास इस ट्रक को जब्त कर लिया। सूत्रों के अनुसार हादसे के वक्त ये तीनों पत्रकार अपने साप्ताहिक अखबार की प्रिंटिंग का ऑर्डर देकर भोपाल से विदिशा लौट रहे थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन पत्रकारों के निधन पर शोक व्यक्त करते कहा कि राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
- नयी दिल्ली। भारत के ‘सारस' रेडियो टेलीस्कोप ने वैज्ञानिकों को बिग बैंग के 20 करोड़ वर्ष बाद बनने वाली सबसे पुरानी रेडियो चमकीली आकाशगंगाओं के गुणों को निर्धारित करने में मदद की है। बिग बैंग की अवधि को ‘कॉस्मिक डॉन' के रूप में जाना जाता है। ये निष्कर्ष अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के समूह की ‘नेचर एस्ट्रोनॉमी' पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं जिससे पूर्व की रेडियो युक्त आकाशगंगाओं के बारे में जानने का अवसर मिला है। ये रेडियो युक्त आकाशगंगाएं आमतौर पर अत्यंत विशालकाय ‘ब्लैक होल' से संचालित होती हैं। बेंगलुरु स्थित रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरआरआई) के सौरभ सिंह सहित वैज्ञानिकों की एक टीम ने पहली पीढ़ी की आकाशगंगाओं के ऊर्जा उत्पादन, चमक और द्रव्यमान का अनुमान लगाया, जो रेडियो तरंग दैर्ध्य के साथ प्रकाशमान हैं। आरआरआई में डिजाइन और विकसित किए गए स्वदेशी ‘शेप्ड एंटीना मीजरमेंट ऑफ द बैकग्राउंड रेडियो स्पेक्ट्रम 3' (सारस) टेलीस्कोप को 2020 की शुरुआत में उत्तरी कर्नाटक में दंडिगनहल्ली झील और शरावती नदी के पास तैनात किया गया था। आरआरआई के अलावा, ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (सीएसआईआरओ) के अनुसंधानकर्ताओं ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय और तेल अवीव विश्वविद्यालय के सहयोगियों के साथ रेडियो तरंग दैर्ध्य के कारण चमकीली आकाशगंगाओं की पहली पीढ़ी के ऊर्जा उत्पादन, चमक और द्रव्यमान का अनुमान लगाने के लिए अध्ययन में भाग लिया। वैज्ञानिकों ने लगभग 1420 मेगाहर्ट्ज की आवृत्ति पर उत्सर्जित आकाशगंगाओं में और उसके आसपास हाइड्रोजन परमाणुओं से विकिरण देखा।
-
बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक टेक्नीशियन ने कथित रूप से अपनी 2 साल की बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास बच्ची को खाना खिलाने के पैसे नहीं थे। बच्ची की जान लेने के बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन बच गया।
पुलिस ने बतायाा कि घटना 15 नवंबर की है। बच्ची की डेड बॉडी 16 नवंबर को कोलार के केनदत्ती गांव की झील में मिली। इस झील के किनारे पुलिस को एक नीले रंग की कार भी मिली। इसे देखकर गांव के लोगों ने कोलार पुलिस को सूचना दी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने पिता की तलाश शुरू की, जिसके बाद 16 नवंबर को बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया। मामले का खुलासा अब हुआ है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी गुजरात का रहने वाला है और दो साल पहले अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु शिफ्ट हुआ था। 15 नवंबर से वह अपनी बेटी के साथ लापता था, जिसकी शिकायत उसकी पत्नी ने पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। आरोपी ने बेटी को स्कूल ले जाने के बहाने घर से निकला था। वह खुद को मारना चाहता था, लेकिन बेटी के सामने होने के चलते वह फैसला नहीं ले पा रहा था। वह पूरे दिन बेंगलुरु और कोलार के आसपास चक्कर लगाता रहा। शाम को झील के पास कार रोककर वह बहुत देर तक सोचता रहा कि क्या करना चाहिए। उसने घर लौटने के बारे में भी सोचा, लेकिन उसे डर सताता रहा कि अगर वह घर लौटा तो कर्ज देने वाले उसे परेशान करेंगे। झील के पास एक दुकान से अपनी बेटी के लिए चॉकलेट और बिस्कट खरीदे। लेकिन बेटी दोपहर से भूखी थी, इसलिए वह रोती रही। आरोपी के पास बच्ची को कुछ और खिलाने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उसने बच्ची के साथ जान देने का फैसला लिया। आरोपी ने गले लगाए हुए ही उसने बच्ची का दम घोंट दिया और उसके शव के साथ झील में कूद गया, लेकिन वह बच गया। इसके बाद उसने ट्रेन से कटकर जान देने की ठानी। वह बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां अगले दिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
- -
रूपनगर . पंजाब के रूपनगर जिले में श्री कीरतपुर साहिब के समीप रविवार को एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पंजाब सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब प्रवासी मजदूरों के चार बच्चे सतलुज नदी पर बने पुल के पास रेलवे ट्रैक के समीप खेल रहे थे। पुलिस ने कहा कि इस घटना में चौथा बच्चा घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि बच्चों की उम्र सात से 11 वर्ष के बीच है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बैंस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बहुत ही दुखद घटना में, कीरतपुर साहिब में एक रेल दुर्घटना में तीन बच्चों की जान चली गई। जांच के आदेश दिए गए हैं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।'' पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी घटना पर दुख जताया है। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्वीट किया, ‘‘कीरतपुर साहिब के पास आज ट्रेन से कटकर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना से स्तब्ध और व्यथित हूं। बच्चों के माता-पिता के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।'' -
देहरादून। उत्तराखंड के चमकोट गांव में मई में द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने घर-घर जाकर लोगों को बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए अपने घरों के पास गड्ढे खोदने के लिए राजी करना शुरू किया। सात महीने बाद उनकी मेहनत अब रंग लाती दिख रही है।
सेमवाल के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप गांव में अब तीन वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र के कुल 3,500 जल निकाय बन गए हैं। ‘कल के लिए जल' अभियान में लोगों को जोड़ना हालांकि आसान नहीं था।
हिमालयन पर्यावरण जड़ीबूटी एग्रो संस्थान के प्रमुख सेमवाल ने कहा, “वे ध्यानपूर्वक सुन रहे थे, क्योंकि मैंने उनसे पानी बचाने के लिए एक छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण योगदान देने, भूमिगत जल स्तर का संभरण करने और तालाब खोदकर पक्षियों तथा जानवरों को प्यास बुझाने का एक साधन प्रदान करने का आग्रह किया था।” उन्होंने कहा, “शुरुआत में हालांकि लोगों की प्रतिक्रिया काफी उदासीन थी। इसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि मैं ऐसा क्या कर सकता हूं, जिससे बड़ी संख्या में वे एक साथ आएं।” सेमवाल ने कहा कि जल्द ही उनके दिमाग में एक विचार आया। उन्होंने लोगों से अपने किसी करीबी की याद में जलाशय खोदने या शादी की सालगिरह या जन्मदिन जैसे परिवार में एक महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित करने के लिए ऐसा करने को कहना शुरू कर दिया। सेमवाल ने कहा, “मैंने मिसाल के लिए अपने दो रिश्तेदारों की याद में पानी के दो गड्ढे खोदे और लोगों ने भी उनका अनुसरण किया। कुछ ने अपने बच्चों का जन्मदिन मनाने के लिए ऐसा किया, तो दूसरों ने अपने पूर्वजों की स्मृति में ऐसा किया।” सेमवाल के अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें इस साल सितंबर में देहरादून के दुधली के जंगल में उनके जन्मदिन पर एक तालाब खोदने की अनुमति दी थी। उन्होंने कहा कि लोग अब धीरे-धीरे बड़ी संख्या में इस अभियान से जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मैं संतुष्ट हूं कि हमारे प्रयास फल दे रहे हैं। चमकोट गांव में पहले ही 3,500 तालाब या पानी के गड्ढे बन चुके हैं और यह प्रक्रिया जारी है।” उन्होंने कहा, “अब हम देहरादून में भी ऐसे 1,000 तालाब खोदने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि इस क्षेत्र का घटता भूजल स्तर विशेषज्ञों के बीच चिंता का कारण बन रहा है।” इस अभियान से ‘गंगा सखी संगठन' की कम से कम 70 महिला स्वयंसेवक भी जुड़ी हैं।
‘गंगा सखी संगठन' की अध्यक्ष महेंद्री चमोली ने कहा, “पानी बचाने के इस अभियान में शामिल होकर हमें खुशी हो रही है। हमने मिलकर 3,500 तालाब बनाये हैं। हम अपनी गतिविधियों को नये क्षेत्रों में विस्तारित करने के लिए उत्साहित महसूस कर रहे हैं।” चामकोट गांव की रहने वाली पार्वती देवी ने कहा कि उन्होंने अपने कुल देवता और पूर्वजों के नाम पर दो तालाब खुदवाए। उन्होंने कहा, “इस पहल ने हमें अपने पूर्वजों का सम्मान करने और समाज के प्रति एक कर्तव्य को पूरा करने का मौका दिया है।” सेमवाल ने कहा कि प्रत्येक प्रतिभागी न केवल गड्ढे खोद रहा है, बल्कि अभियान के लिए 50 रुपये प्रति माह का योगदान भी दे रहा है। -
श्योपुर (मप्र). सितंबर के मध्य में नामीबिया से लाकर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए आठ अफ्रीकी चीतों में से दो और चीतों को रविवार को पृथक-वास क्षेत्र से निकालकर बड़े बाड़े में स्थानांतरित कर दिया गया। इसी के साथ अब तक पांच चीतों को पृथक-वास क्षेत्र से निकालकर बड़े बाड़े में स्थानांतरित किया जा चुका है। कूनो राष्ट्रीय उद्यान के वन मंडल अधिकारी प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि आज दो और चीतों को 71 दिन बाद पृथक-वास क्षेत्र से बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये दोनों मादा चीता हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले दो चीतों को पांच नवंबर को और एक चीते को 18 नवंबर को पृथक-वास क्षेत्र से निकालकर बड़े बाड़े में स्थानांतरित किया गया था। उन्होंने कहा कि वहीं, बाकी तीन चीतों को भी चरणबद्ध तरीके से जल्द ही बड़े बाड़ों में स्थानांतरित किया जाएगा। वर्मा ने बताया कि बड़े बाड़े में स्थानांतरित किए जाने के एक या दो महीने बाद इन चीतों को जंगल में स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 17 सितंबर को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक मंच से ‘लीवर' घुमाकर लकड़ी के पिंजड़ों के दरवाजे खोलकर इन चीतों को विशेष बाड़ों में पृथकवास में छोड़ा था। वर्ष 1952 में भारत में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था।
-
नयी दिल्ली. रेलवे ने 2019-2020 की तुलना में 2021-22 में रेलगाड़ियों से यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों की संख्या में लगभग 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत पूछे गये एक सवाल के जवाब में यह जानकारी सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि इस गिरावट का कारण कोविड-19 की दूसरी लहर हो सकती है, जब कम संख्या में लोग रेलगाड़ियों से यात्रा कर रहे थे। यह वह समय भी था जब रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायतें वापस ले ली थीं। वर्ष 2018-2019 में 7.1 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों ने रेलगाड़ियों से यात्रा की, जबकि 2019-20 में यह संख्या बढ़कर 7.2 करोड़ हो गई। महामारी से प्रभावित 2020-21 में, केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 1.9 करोड़ नागरिकों ने रेलगाड़ियों से यात्रा की। हालांकि, 2021-22 में लगभग 5.5 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों ने रेलगाड़ियों का इस्तेमाल किया। रेलवे ने यात्रियों की संख्या में कमी के कारण इस श्रेणी से राजस्व में गिरावट देखी है, जिससे आय में 13 प्रतिशत की कमी आई है। आरटीआई के जवाब के अनुसार, 2018-2019 के दौरान वरिष्ठ नागरिक यात्रियों से कुल राजस्व 2,920 करोड़ रुपये, 2019-2020 में 3,010 करोड़ रुपये, 2020-21 में 875 करोड़ रुपये और 2021-22 में 2,598 करोड़ रुपये था। वर्ष 2020 में कोविड-19 की पहली लहर के दौरान लगाए गए कोरोना वायरस से संबंधित यात्रा प्रतिबंध महामारी की दूसरी लहर के अंत तक जारी रहे थे।
-
देहरादून. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कहा कि चिन्यालीसौड़ व गौचर में जल्द हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। सिंधिया ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यह आश्वासन नयी दिल्ली में एक मुलाकात के दौरान दिया। मुख्यमंत्री ने सिंधिया से उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ व चमोली जिले के गौचर से छोटे विमानों की सेवाओं की प्रक्रिया आरंभ करने का अनुरोध किया जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सर्वेंक्षण के उपरांत उड़ान योजना के अगले टेंडर में गौचर व चिन्यालीसौड़ की हवाई सेवा शामिल की जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि पिथौरागढ़ से ‘फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट' सेवाएं शुरू करने के लिए संबंधित एयरलाइन को आदेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। धामी ने केंद्रीय मंत्री से पिथौरागढ़ में पवन हंस को निर्बाध और समयबद्ध तरीके से सेवाएँ सुनिश्चित करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया। पंतनगर हवाई अडडे को अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे के तौर पर विकसित करने के संबंध में भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण की दिसंबर में आने वाली रिपोर्ट का जिक्र करते हुए धामी ने सिंधिया से उस पर जल्द निर्णय लिये जाने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने धामी को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड में हवाई सेवा के सभी प्रस्तावों को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जाएगा।
-
मुजफ्फरनगर . उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक कुत्ते को रस्सी से बांधकर कार से खींचने के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में शहाबुद्दीन मार्ग पर आरोपी हामिद नामक एक व्यक्ति ने एक कुत्ते को रस्सी से बांधकर अपनी कार से घसीटा। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में उसके खिलाफ पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी हामिद की कार भी ज़ब्त कर ली गई है। यह कार्यवाही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई है।
-
नागपुर/चंद्रपुर. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक रेलवे स्टेशन पर रविवार को फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह जाने से लोग रेलवे पटरी पर गिर पड़े जिससे 48 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि 12 व्यक्ति घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर बल्लारपुर कस्बे के बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर शाम पांच बजकर 10 मिनट पर यह हादसा हुआ। चंद्रपुर जिला मुख्यालय से बल्लारपुर की दूरी 12 किलोमीटर है। मध्य रेलवे (सीआर) के नागपुर मंडल के जिस स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज पर यह घटना घटी वह प्लेटफॉर्म नंबर एक को प्लेटफॉर्म नंबर दो से जोड़ता है। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा, पुणे जाने वाली एक ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री इस फुटओवर ब्रिज से जा रहे थे कि तभी अचानक उसका एक हिस्सा ढह गया। फलस्वरूप 13 यात्री करीब 20 फुट की ऊंचाई से नीचे रेल पटरी पर गिर गये। उन्होंने बताया कि घायलों को बल्लारपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से कुछ को बाद में चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया। चंद्रपुर के जिलाधिकारी विनय गौडा ने कहा, गंभीर रूप से घायल दो लोगों में से एक नीलीमा रांगरी नामक महिला (48 वर्ष) की निजी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का आईसीयू में उपचार जारी है।'' रांगरी पेशे से शिक्षिका थीं। उन्होंने कहा कि पांच घायलों का जीएमसीएच में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य को शुरुआती इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने गंभीर रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपये और अन्य घायलों के लिए 50 हजार रुपये मदद का ऐलान किया है। प्रशासन ने कहा कि चंद्रपुर के प्रभारी मंत्री सुधीर मुणगंतीवार ने घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।
- नई दिल्ली । केंद्र की वायु मानक संस्था सफर इंडिया के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी दो फीसदी रही। पीएम 2.5 से छोटे कणों की पीएम 10 में 54 फीसदी हिस्सेदारी रही है। पीएम 10 का स्तर 253 व पीएम 2.5 का स्तर 142 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के मुताबिक, रविवार को पंजाब में 12 जगहों पर पराली जलाई गई हैं। वहीं, हरियाणा में आठ, उत्तरप्रदेश में 14, मध्यप्रदेश में 57 व राजस्थान में दो जगहों पर पराली जलाई गई। हालांकि, दिल्ली में एक भी स्थान पर पराली नहीं जली। सफर के मुताबिक, तापमान लुढ़कने और पराली के साथ स्थानीय स्तर पर होने वाले प्रदूषण की वजह से प्रदूषकों को जमने में मदद मिल रही है। इस वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में ग्रेटर नोएडा की हवा 343 एक्यूआई के साथ सबसे खराब दर्ज की गई है। वहीं, दिल्ली की हवा 328 एक्यूआई के साथ बेहद खराब श्रेणी में दर्ज रही।वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि मौसमी परिस्थितियों में बदलाव की वजह से हवा की सेहत में सुधार की संभावना नहीं है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान(आईआईटीएम) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम और रफ्तार चार से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रही। वहीं, मिक्सिंग हाइट का स्तर 1050 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स तीन हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड तक दर्ज किया गया। विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा की दिशा में बदलाव की संभावना नहीं है। अगले 24 घंटे में हवा की रफ्तार चार से छह किलोमीटर प्रतिघंटा रहने के साथ मिक्सिंग हाइट का स्तर 1100 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स 1300 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, सोमवार को हवा की रफ्तार छह से आठ किलोमीटर प्रतिघंटा व मिक्सिंग हाइट 1050 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स 1700 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड दर्ज किया जा सकता है।दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआईदिल्ली- 328फरीदाबाद- 300गाजियाबाद- 274ग्रेटर नोएडा- 343गुरुग्राम- 310नोएडा- 293
-
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि देश में रबी फसलों की बुवाई क्षेत्र में पिछले वर्ष के मुकाबले चौबीस लाख हेक्टेअर की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि गेहूं की बुवाई में ही पिछले वर्ष के मुकाबले चौदह लाख हेक्टेअर की बढ़ोतरी हुई और यह पिछले चार वर्ष में सबसे अधिक है। रबी फसलों की स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में श्री तोमर ने मिट्टी में नमी की अच्छी स्थिति, जल संग्रहण और देश भर में उर्वरकों की बेहतर उपलब्धता के कारण आने वाले दिनों में रबी फसलों की अच्छी पैदावार की आशा व्यक्त की। इस महीने की 25 तारीख तक करीब 359 लाख हेक्टेअर क्षेत्र में रबी फसलों की बुवाई हुई, जबकि पिछले वर्ष यह क्षेत्र लगभग 334 लाख हेक्टेअर था।
-
रीवा (मप्र)। रीवा में नेशल हाईवे-30 पर ट्रक की टक्कर में चार बसें पलट गईं। मिली जानकारी के अनुसार रीवा की तरफ से जा रहे ट्रक ड्राइवर ने यूपी के नारीबारी में नो एंट्री से बचने के लिए सबसे पहले बस को ओवरटेक किया और फिर हाईवे के किनारे खड़े खाद से लोड ट्रक से भिड़ गया। इसके बाद रीवा-प्रयागराज मार्ग पर ही पंचर की दुकान में खड़ी चार बसों को टक्कर मार दी। चारों बसें पलट गईं। चारों बस के यात्री ढाबे पर चाय पी रहे थे। जिसकी वजह से में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना गढ़ थाने के कलवारी हाईवे स्थित बजरंग ढाबा पर रविवार सुबह 5.30 बजे हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
-
नई दिल्ली। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी अगले वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। पहली बार मिस्र के राष्ट्रपति भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और मिस्र के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। दोनों देश इस साल राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। 2022-23 में भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान मिस्र को 'अतिथि देश' के रूप में आमंत्रित किया गया है।
-
पोरबंदर. गुजरात में पोरबंदर के निकट एक गांव में शनिवार शाम किसी बात को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान ने अपने साथियों पर गोलीबारी की, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पोरबंदर के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एम. शर्मा ने कहा कि ये जवान मणिपुर की सीआरपीएफ बटालियन से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि इन जवानों को अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने यहां भेजा था। पोरबंदर जिले में पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान पोरबंदर से लगभग 25 किलोमीटर दूर तुकड़ा गोसा गांव के एक केंद्र में ठहरे हुए थे। शर्मा ने कहा, ‘‘शनिवार शाम किसी बात को लेकर एक जवान ने अपने साथियों पर असॉल्ट राइफल से गोलीबारी कर दी। दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। उन्हें जामनगर के एक अस्पताल में ले जाया गया है। इनमें से एक के पेट में जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी है।'' अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में धाराप्रवाह अंग्रेजी नहीं बोल पाने से परेशान 17 वर्षीय एक लड़की ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात न्यू गौरीनगर कॉलोनी में हुई, जब एक लड़की ने शुक्रवार देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हीरा नगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी ने बताया कि पीड़िता की बहन और मां के कहने पर वह एयर होस्टेस बनने की कोचिंग ले रही थी, लेकिन अंग्रेजी में कमजोर होने के कारण वह अंग्रेजी की अलग से ट्यूशन क्लास ले रही थी। उन्होंने कहा कि परिवार ने दावा किया कि उसके दोस्तों की अंग्रेजी अच्छी होने और उसकी अंग्रेजी कमजोर होने की वजह से वह अवसाद में रहने लगी। अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।











.jpg)















