- Home
- देश
-
श्योपुर . मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बड़े बाड़े में छोड़े जाने के 24 घंटों के भीतर दो अफ्रीकी चीतों ने अपना पहला शिकार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में चीतों को पुन: बसाने की परियोजना के तहत 17 सितंबर को नामीबिया से आठ चीतों को लाया गया था, जिनमें से दो चीतों को शनिवार को बड़े बाड़े में छोड़ा गया। इन्हीं दो चीतों ने यहां पहली बार शिकार किया। छोटे बाड़े से बड़े बाड़ों में छोड़े जाने के बाद 24 घंटे के अंदर चीतों के सफलतापूर्वक अपना पहला शिकार करने से पार्क प्रबंधन की चिंताएं दूर हो गई हैं। मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) उत्तर कुमार शर्मा ने बताया कि चीतों ने या तो रविवार को या सोमवार तड़के एक चीतल का शिकार किया। उन्होंने बताया कि वन निगरानी दल को सोमवार सुबह इसकी जानकारी मिली। उन्होंने कहा, ‘‘चीता दो घंटे के अंदर अपने शिकार को खा जाता है।'' उन्होंने कहा कि दो चीतों को शनिवार को पृथक-वास क्षेत्र से 98 हेक्टेयर में फैले बड़े बाड़े में छोड़ा गया। शेष छह चीतों को चरणबद्ध तरीके से बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा।
-
इंदौर. इंदौर में युवतियों के एक समूह द्वारा 25 वर्षीय महिला को सरेआम बेल्ट और लात-घूंसों से पीटने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एमआईजी पुलिस थाने के प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि कीटनाशक की एक दुकान पर काम करने वाली प्रिया वर्मा (25) के साथ मारपीट की घटना चार नवंबर को रात एक बजे एलआईजी चौराहे पर नाश्ते की एक दुकान के सामने हुई। गौरतलब है कि घटनास्थल शहर के उन व्यस्त क्षेत्रों में शामिल है जहां वाणिज्यिक संस्थान स्थानीय प्रशासन की मंजूरी से 24 घंटे खुले रहते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अचानक किसी बात पर विवाद होने के बाद 18 से 22 वर्ष उम्र की युवतियों के समूह ने प्रिया को पीट दिया और उनका मोबाइल फोन सड़क पर पटक कर तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों में शामिल 3 महिलाओं को सोमवार को पुलिस थाने लाया गया और काउंसलिंग के दौरान उनसे कहा गया कि वे आइंदा किसी व्यक्ति के साथ मारपीट नहीं करें। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (धमकाना) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें चार युवतियां पीड़ित महिला को पकड़ कर उसके साथ मारपीट करती दिख रही हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने प्राथमिकी में केवल तीन युवतियों के नाम लिखाए हैं और पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है। -
बालासोर . ओडिशा के बालासोर जिले में सोमवार को एक तेल टैंकर से दो वाहनों की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर राधाबल्लवपुर इलाके के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ, जब दो एसयूवी में से एक तेल टैंकर से टकरा गई जिसके बाद दूसरी कार उससे टकरा गई। दो कारों में सात लोग सवार थे जो हुगुली से पुरी जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, टैंकर का टायर फटने से हादसा हुआ।
अधिकारी ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टैंकर से टकराने वाले वाहन के चालक ने पास के सोरो अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज चल रहा है। - सिंगापुर । आईबीएम कंसल्टिंग का मानना है कि अगले कुछ वर्षों में दूरसंचार कंपनियों के व्यापक निवेश के दम पर भारत में दुनिया का सबसे बड़ा 5जी ढांचा खड़ा हो जाएगा। आईबीएम कंसल्टिंग में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए वित्तीय सेवाओं के प्रबंध साझेदार सैयद शाहिद हुसैन ने कहा कि भारत में 5जी नेटवर्क का ढांचा खड़ा करने में सरकार अग्रणी भूमिका निभा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस नवीनतम दूरसंचार प्रौद्योगिकी के आने से भारतीय अर्थव्यवस्था का हर हिस्सा डिजिटल हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में उन्नत प्रौद्योगिकी को अपनाने का काम काफी बड़े स्तर पर होना है। इसमें दोनों ही पक्षों को अरबों डॉलर खर्च करने होंगे। नई प्रौद्योगिकी को अपनाने की प्रक्रिया में शामिल सभी हितधारक बड़ी राशि खर्च कर रहे हैं। इस पूरी प्रक्रिया में दो साल का समय लगेगा।'' हुसैन ने कहा कि आईबीएम कंसल्टिंग भी इस प्रक्रिया में भारतीय दूरसंचार कंपनियों के साथ शामिल होने वाली है। 5जी नेटवर्क के जरिये कंपनियों को हाइब्रिड क्लाउड सेवाएं लाने में इसका भारती एयरटेल के साथ समझौता भी है।
- जम्मू,। महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद सोमवार को यहां शुरू हुए 10 दिवसीय वार्षिक झिरी मेले में, बाबा जित्तू मंदिर में आशीर्वाद लेने के वास्ते देश भर से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु उमड़े। मेले का आयोजन पर्यटन निदेशालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सात से 16 नवंबर तक संयुक्त रूप से किया जा रहा है। झिरी मेला हर साल 'कार्तिक पूर्णिमा' के दौरान झिरी गांव में बाबा जित्तू मंदिर में आयोजित किया जाता है। कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ''मेले के संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिदिन एक लाख लोग आते हैं।'' उन्होंने कहा, चूंकि ज्यादातर किसान इस मेले में दर्शन के लिए आते हैं। इसलिए सरकार ने उनके लाभ के लिए शुरू की गई नई योजनाओं और प्रौद्योगिकियों के बारे में उन्हें सूचित करने के मकसद से विशेष जागरूकता स्टाल लगाए हैं। कुमार ने कहा कि मेले की प्रमुख विशेषता इस क्षेत्र के खेल और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देना है ताकि आयोजन को नागरिकों के बीच सुलभ बनाया जा सके। जम्मू क्षेत्र और पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों के 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के मेले में भाग लेने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालु मंदिर से चार किलोमीटर दूर एक प्राकृतिक तालाब बाबा-दा-तालाब में पारंपरिक रूप से डुबकी लगाते हैं।
- अमेठी (उप्र)। अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के गोरेगांव में सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक अमेठी के मोहनगंज स्थित गोबरे गांव में रामकृष्ण यादव (59 वर्ष) सुबह खेत में सांड होने की खबर पर उसे खदेड़ने गए तो सांड ने उनके ऊपर हमला कर दिया। साड़ से यादव को बचाने के लिए पहुंचे तीन अन्य लोग भी उसके हमले में घायल हो गये। मृतक के बेटे अमरीश यादव ने बताया कि गंभीर रूप से घायल रामकृष्ण यादव को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक रामकृष्ण यादव लखनऊ स्थित सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे जो पांच नवंबर को घर आए थे। पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
- नयी दिल्ली । देश में चार नवंबर से शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इस साल 14 दिसंबर के बीच करीब 32 लाख शादियां होने की उम्मीद है। ये शादियां देश के कारोबारी समुदाय के लिए 3.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार सृजित करेंगी। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपनी शोध इकाई के सर्वेक्षण के आधार पर इसका आकलन किया है। यह सर्वेक्षण 35 शहरों में 4,302 कारोबारियों और सेवाप्रदाताओं की राय पर आधारित है। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अकेले दिल्ली में इस सीजन में 3.5 लाख से ज्यादा शादियां होने की संभावना है। इन शादियों से केवल राजधानी में 75,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। कैट के अनुसार, पिछले साल इसी अवधि में करीब 25 लाख शादियां हुई थीं और इस पर तीन लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि शादियों के इस सीजन में कुल मिलाकर बाजारों में लगभग 3.75 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन या खरीद-बिक्री होने की उम्मीद है। शादियों के सीजन का अगला चरण 14 जनवरी से शुरू होकर जुलाई तक चलेगा।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारत की जी20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण करेंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जी20 की अध्यक्षता भारत को अंतरराष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक एजेंडे में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी। मंत्रालय ने कहा कि देश की जी20 की अध्यक्षता के ये लोगो, थीम और वेबसाइट भारत के संदेश और दुनिया के प्रति उसकी व्यापक प्राथमिकताओं को प्रतिबिंबित करेंगे। भारत एक दिसंबर से इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। जी20 या 20 देशों का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आठ नवंबर को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भारत की जी 20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण करेंगे।'' जी20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को बाली में होगा और मोदी समेत शीर्ष नेताओं का इसमें शामिल होना तय है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से निर्देशित, भारत की विदेश नीति वैश्विक मंच पर नेतृत्व की भूमिका निभाने की दृष्टि से उभर रही है।'' मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में भारत एक दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। जी20 की अध्यक्षता भारत को अंतरराष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक एजेंडे में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी। '' जी20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है, जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘जी20 की अध्यक्षता के दौरान, भारत देशभर में विभिन्न स्थानों पर 32 विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लगभग 200 बैठकें आयोजित करेगा। अगले साल होने वाला जी20 शिखर सम्मेलन, भारत द्वारा आयोजित किया जाने वाला शीर्ष स्तर के अंतररष्ट्रीय सम्मेलनों में से एक होगा।'' भारत वर्तमान में जी20 ट्रोइका (वर्तमान, पिछली और आगामी जी20 अध्यक्षता) का हिस्सा है जिसमें इंडोनेशिया, इटली और भारत शामिल हैं।
-
जयपुर। राजस्थान के अनूपगढ़ कस्बे के पास रविवार देर रात एक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार मरने वालों में दो सगे भाई हैं। पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने सोमवार को बताया कि हादसा अनूपगढ़ (गंगानगर) कस्बे के पास रविवार देर रात हुआ। कस्बे के पांच युवक जन्मदिन पार्टी मनाकर लौट रहे थे कि उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि चार युवक कस्बे के ही रहने वाले थे। मरने वाले जितेंद्र (25) और अंकुश (23) सगे भाई थे। अन्य मृतकों की पहचान साहिल जुनेजा (22) व रोहित (23) के रूप में की गई है जबकि वसीम घायल है। पोस्टमार्टम के बाद शव सोमवार को परिजनों को सौंप दिए गए।
-
नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय देशभर के विद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा। इस दिन जनजातीय समुदायों में भगवान कहे जाने वाले बिरसा मुंडा की जयंती है। पिछले वर्ष, केंद्र सरकार ने जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। बिरसा मुंडा स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और जनजातीय समुदाय के नेता थे। उन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार के शोषण के विरूद्ध आवाज उठाई थी और आंदोलन का नेतृत्व किया। स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा ने जनजातीय समुदायों को अपने सांस्कृतिक मूल्यों को समझने और एकता में बंधे रहने के लिए प्रोत्साहित किया। बिरसा मुंडा ने जनजातीय समुदायों को एकत्र कर उलगुलान आंदोलन शुरू किया।
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पूरे देश में बड़ी संख्या में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। -
नई दिल्ली। विद्युत मंत्रालय ने सोमवार को इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग सुविधा के लिए दिशानिर्देशों और मानकों में संशोधन जारी किया है। बिजली मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अंतर्गत एक समिति राज्य सरकार को सेवा शुल्क की अधिकतम सीमा के विषय में सुझाव देगी। समिति सेवा शुल्क के लिए दिन के समय की दर के साथ-साथ सौर घंटों के दौरान चार्ज करने के लिए दी जाने वाली छूट की भी सिफारिश करेगी।
-
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने गिरावट के पश्चात की राजस्व कमी की 7 हजार 183 करोड़ रूपये से अधिक की 8वीं किस्त चौदह राज्यों को जारी कर दी है। इन राज्यों में आन्ध्र प्रदेश, असम, केरल, मेघालय, मिजोरम, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। किस्त की कुल राशि में से एक हजार 98 करोड़ रूपये केरल, 879 करोड़ रूपये आन्ध्र प्रदेश और 689 करोड़ रूपये पंजाब को जारी किए गये हैं।
गिरावट के पश्चात राज्यों के राजस्व खातों में अन्तर को पूरा करने के लिए 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप अनुदान जारी किया गया है। वित्त आयोग ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए चौदह राज्यों को गिरावट के पश्चात राजस्व में कमी का 86 हजार दो सौ एक करोड़ रूपये के कुल अनुदान की सिफारिश की है। इस वर्ष से नवम्बर के लिए 8वीं किस्त जारी करने के साथ राज्यों को अब तक जारी की गयी कुल राशि बढ़कर 57 हजार 467 करोड़ रूपये हो गयी है। - नई दिल्ली। उच्चतम न्ययालय की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने सोमवार को तीन-दो के बहुमत से 103 वें संविधान संशोधन की वैधता बरकरार रखी है जिसमें दाखिलों और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी, न्यायाधीश बेला त्रिवेदी और न्यायाधीश जेबी पारदीवाला ने अधिनियम के पक्ष में राय दी है जबकि न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट ने कानून को भेदभावपूर्ण और बुनियादी ढांचे का उल्लंघन बताते हुए इस पर असहमति व्यक्त की। प्रधान न्यायाधीश यू यू ललित ने न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट की राय का समर्थन किया।न्यायमूर्ति त्रिवेदी ने फैसला सुनाया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दस प्रतिशत आरक्षण दिए जाने संबंधी कानून भेदभावपूर्ण नहीं है। न्यायमूर्ति माहेश्वरी ने कहा कि आर्थिक मानदंड को ध्यान में रखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने संबंधी कानून बुनियादी ढांचे या समानता संहिता का उल्लंघन नहीं करता। उनका कहना था कि इस प्रावधान से 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण देने की सीमा के किसी प्रावधान को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। जनवरी 2019 में संसद ने 103वें संविधान संशोधन को मंजूरी दी थी और इसे तुरंत ही उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई थी।कांग्रेस सहित अधिकांश विपक्षी दलों ने कानून का विरोध नहीं किया, उच्चतम न्यायालय ने इसके खिलाफ 40 याचिकाओं पर सुनवाई की जिसमें तमिलनाडु भी शामिल है।याचिकाकर्ताओं ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आरक्षण देने संबंधी कानून के कई पहलुओं पर सवाल उठाए थे, जिसमें यह भी शामिल था 1992 में उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित आरक्षण पर 50 प्रतिशत की राष्ट्रीय सीमा को कैसे पार कर सकता है और क्या इसने संविधान के "बुनियादी ढांचे" को बदल दिया है।पहले इस मामले की सुनवाई तीन न्यायाधीशों ने की थी लेकिन बाद में 2019 में इसे पांच-न्यायाधीशों की एक बड़ी पीठ के पास भेज दिया गया। संविधान पीठ ने सितम्बर में छह दिन से अधिक समय तक इस मामले की सुनवाई की और अपना फैसला सुरक्षित रखा था ।भारतीय जनता पार्टी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आरक्षण दिए जाने को बराकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। ट्वीट संदेश में पार्टी महासचिव बी एल संतोष ने कहा कि गरीब कल्याण का एक और श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की दिशा में यह एक बड़ा निर्णय है।नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कांग्रेस नेता उदित राज की टिप्पणी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह पार्टी का रूख है।
-
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि अक्टूबर 2021 की तुलना में इस साल अक्टूबर में राजस्थान में पराली जलाने की घटनाओं में 160 प्रतिशत और पंजाब में 20 फीसदी वृद्धि हुई है। सिंह ने कहा कि पंजाब में अक्टूबर 2021 में पराली जलाने की 13,269 घटनाएं सामने आई थीं और अक्टूबर 2022 में ये 16,004 रहीं, जबकि राजस्थान में इनकी संख्या 124 से बढ़कर 318 हो गई। उन्होंने एक बयान में कहा कि इसका मतलब है कि दोनों राज्यों की सरकारें पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रही हैं और दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में गिरावट हो रही है। पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने सिंह ने कहा कि दूसरी ओर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में गिरावट दर्ज की गई है। सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अक्टूबर 2021 में पराली जलाने की 1,060 जबकि इस साल अक्टूबर में 768 घटनाएं सामने आईं। वहीं हरियाणा में पराली जलाने के घटनाएं 2,914 से घटकर 1,995 रह गई।
-
मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु जा रहे एयरएशिया इंडिया के एक विमान को रविवार को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने से ऐन पहले रोक दिया गया। विमान ए-320 में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। एयरएशिया इंडिया ने एक बयान में पुष्टि की कि उसकी पुणे-बेंगलुरु की उड़ान को तकनीकी समस्या के कारण रोकनी पड़ी। हालांकि, कंपनी ने अन्य विवरण साझा नहीं किया है।
-
नयी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के करीब एक सप्ताह बाद मामले में मुख्य आरोपी और उसके दो अन्य साथियों को रविवार को बिहार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित महतो (18) और उसके साथी आरोपी रमजान (19) तथा आरोपी सौरभ (20) को बिहार में उनके रिश्तेदारों के घर से पकड़ा गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 3.95 लाख रुपये नकद, लूट के पैसे से खरीदी गईं तीन महंगी घड़ियां, चार मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि समीर आहूजा (38), उनकी पत्नी शालू (35) और उनकी घरेलू सहायिका सपना (33) मंगलवार को हरि नगर स्थित घर में मृत पाए गए थे।
-
गुरुग्राम। हरियाणा में गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज-4 में कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी कार से स्टंट कर रहे एक व्यक्ति ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिनमें से एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में रविवार तड़के करीब 10-12 युवकों को तीन कारों से शराब की दुकान के सामने स्टंट करते हुए देखा गया। दो घायलों में से एक शिकायतकर्ता अन्नू कुमार गुप्ता ने कहा कि वह दुर्घटनास्थल के पास शराब की दुकान पर काम करता है। गुप्ता ने कहा कि उसने रविवार तड़के दुकान के बाहर शोर सुना और अपने सहयोगी सुशील के साथ यह पता लगाने के लिए निकल पड़ा कि क्या हुआ है। गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘एक कार चालक ने मुझे और सुशील को टक्कर मार दी। सड़क पर एक अन्य व्यक्ति भी था, जिसकी मौत हो गई।'' पुलिस ने कहा कि मृतक व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन वह कचरा बीनने वाला लग रहा है और उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है। उद्योग विहार थाने के सहायक आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी , 147, 149 , 302 , 307, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, “सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। हम कारों के बारे में भी जानकारी एकत्र कर रहे हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-
नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार को चलती बस में अचानक आग लग गई और बस में सवार लोगों ने आनन-फानन में कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं, दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे के वक्त बस में बच्चों, बुजुर्गों समेत 18 यात्री थे। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रैवलर बस रविवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे परी चौक से नोएडा के सेक्टर-37 आ रही थी। इसी दौरान बस के इंजन से तेज धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस को पंचशील अंडरपास से कुछ दूर पर सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। ड्राइवर ने बस के अंदर बैठे करीब 18 यात्रियों को आग के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
-
देहरादून। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी सहित पांच लोगों को इस वर्ष के उत्तराखंड गौरव सम्मान के लिए चुना गया है । उत्तराखंड सरकार द्वारा यहां जारी एक आदेश में कहा गया है कि इस संबंध में गठित समिति की संस्तुति पर तीन अन्य व्यक्तियों को भी मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया जाएगा, जिनमें पूर्व रक्षा प्रमुख दिवंगत जनरल बिपिन रावत, कवि और लेखक दिवंगत गिरीश चंद्र तिवारी और पत्रकार एवं साहित्यकार दिवंगत वीरेन डंगवाल शामिल हैं । पिछले वर्ष के उत्तराखंड गौरव सम्मान के लिए चुने गए व्यक्तियों को भी इस वर्ष नौ नवंबर को राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
-
लातेहार... झारखंड पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने रविवार को लातेहार में नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले बूढ़ा पहाड़ इलाके में संयुक्त छापेमारी कर 17 आइईडी, 74 सिलेंडर, 19 टिफिन आइईडी समेत बड़ी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किया। लातेहार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इसी स्थान से एक हफ्ते पहले सुरक्षा बलों ने 17 राइफल और बड़ी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किए थे। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों ने आइईडी के अलावा भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल क्षेत्र की गहन छानबीन कर रहे हैं।
-
ग्वालियर (मप्र)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के एक स्कूल में कुछ छात्रों ने पटाखे फोड़े तो स्कूल प्राचार्य व शिक्षक ने 12वीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र को कथित रूप से जमकर डांट दिया और छुट्टी होने के बाद भी एक घंटे तक स्कूल में रोके रखा। इससे दुखी होकर छात्र ने कथित तौर पर अपने घर में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक सहित तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना ग्वालियर के बिलौआ क्षेत्र में तीन नवंबर को हुई।
बिलौआ पुलिस थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने बताया, ‘‘तीन नवंबर को बिलौआ के पास टेकनपुर इलाके में एक निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुछ छात्रों ने पटाखे फोड़े। इसके बाद आरोपी शिक्षक, प्राचार्य व एक अन्य शिक्षक ने छात्रों को डांटा। इसमें से एक 16 वर्षीय छात्र को ज्यादा डांटा गया और उसे छुट्टी होने के बाद भी करीब एक घंटा स्कूल में रोके रखा। उन्होंने कहा कि इससे 12वीं का यह छात्र आहत हो गया। बाद में छात्र घर आया और फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शाक्य ने बताया कि छात्र के परिजन उसे अस्पताल भी ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य, दो शिक्षकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शाक्य ने बताया कि अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। -
आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा से ग्वालियर जा रही एक निजी डबल डेकर बस खंदौली थाना क्षेत्र में सरिया से भरे ट्राला से बस टकरा गयी, जिससे इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि मरने वाले यात्रियों की अभी शिनाख्त नही हो सकी है और उनकी पहचान की जा रही है । उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे । उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
- मथुरा (उप्र) । देवोत्थान एकादशी पर मथुरा में परिक्रमा करने आईं दिल्ली की रहने वाली ननद-भाभी की भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब डेढ़ बजे कुछ परिक्रमार्थी महिलाएं भूतेश्वर मंदिर के पास से भूतेश्वर रेलवे लाइन पार कर रही थीं, इनमें दिल्ली के मंगोलपुरी की निवासी बैजयंती और उनकी ननद प्रेमलता भी शामिल थीं। उन्होंने बताया कि पटरी पार करते समय वे दिल्ली से आगरा की तरफ जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस की रफ्तार का अंदाजा नहीं लगा सकीं और ट्रेन की चपेट में आ गईं, जबकि अन्य महिलाएं ओवरब्रिज की ओर चली गईं और बच गईं। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से महिलाओं के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। अन्य महिलाओं ने इसकी जानकारी जीआरपी मथुरा को दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार को उन्हें परिजनों को सौंप दिया।
- नयी दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन रविवार को मिस्र में शुरू हुआ। भारत को उम्मीद है कि सम्मेलन के दौरान जलवायु वित्त पर चर्चा में अच्छी प्रगति होगी। रविवार को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के लिए ‘कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज' (सीओपी) के 27वें संस्करण के दौरान भारत जलवायु वित्त की परिभाषा पर स्पष्टता चाहता है कि ये अनुदान, ऋण या सब्सिडी या अन्य किस रूप में है। साथ ही भारत जलवायु परिवर्तन और इसके चलते होने वाली आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी और वित्त की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विकसित देशों पर दबाव बनाना चाहता है। जलवायु वित्त की परिभाषा में अभाव के चलते विकसित देश ऋणों को जलवायु से संबंधित सहायता के रूप में उपलब्ध कराते हैं। अधिकारियों ने कहा कि भारत ऋणों को जलवायु वित्त के रूप में वर्गीकृत करने के किसी भी प्रयास का विरोध करेगा। भारत इस बात पर भी जोर देगा कि यह ऐसे कुछ देशों में शुमार है, जिसने पेरिस में निर्धारित 2015 के जलवायु लक्ष्यों को पूरा किया है। सीओपी27 सम्मेलन के दौरान भारत जलवायु संबंधी न्याय पर भी जोर डालेगा।
-
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक और प्रमुख नेता जनसभाएं और घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज शिमला के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे। केन्द्रीय और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर कांगडा, चम्बा और हमीरपुर जिलों में कई निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी रैलियां करेंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ऊना जिले में हरोली में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों राष्ट्रीय दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।
गुजरात में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। इस चरण में 89 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये पहली दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कल वलसाड जिले के कपराडा से सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान का शुभारंभ एक नए नारे - हमने इस गुजरात को बनाया है- के साथ किया और राज्य के विकास का श्रेय लोगों के परिश्रम और समर्पण को दिया।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल आज गांधीनगर में इस नए प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे।कांग्रेस पार्टी आज राज्य के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में परिवर्तन संकल्प यात्रा करेगी। आज अहमदाबाद में वर्तमान विधायक इमरान खेडावाला जनसभा को संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज राजकोट और छोटा उदेपुर जिलों में रोड शो करेंगे।




.jpg)

.jpg)
.jpg)



















