- Home
- देश
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) के ‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन' में बुधवार को उद्घाटन भाषण देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन टेरी का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है। उसने बताया कि इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय “टूवर्ड्स अ रेज़ीलियंट प्लैनेटः एनश्योरिंग अ सस्टेनेबल एंड इक्वीटेबल फ्यूचर” (परिस्थिति अनुकूल ग्रह की ओरः सतत और समतावादी भविष्य को सुनिश्चित करना) है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री शाम करीब छह बजे वीडियो संदेश के जरिए सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, सतत उत्पादन, ऊर्जा संक्रांति, वैश्विक साझा संसाधन और उनकी सुरक्षा जैसे वृहद विषयों पर पर चर्चा की जाएगी। सतत विकास शिखर सम्मेलन का आयोजन 16 से 18 फरवरी तक डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। टेरी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 20 से अधिक वर्षों से आयोजित होता आ रहा यह कार्यक्रम विचार-विमर्श के जरिए सतत विकास और जलवायु कार्रवाई पर विभिन्न विचारों को सफलतापूर्वक सामने लाता रहा है, ताकि राजनीतिक प्रतिष्ठानों और समाज को कार्रवाई के लिए संवेदनशील बनाया जा सके। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस सम्मेलन में डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति लुइस एबिनादेर, गयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना जे मोहम्मद, विभिन्न अंतर सरकारी संगठनों के प्रमुख, एक दर्जन से अधिक देशों के मंत्री एवं राजदूत और 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
- नयी दिल्ली। केंद्र सरकार अधिसूचित घुमंतू और अर्ध घुमंतू जनजातियों के सदस्यों को बेहतर गुणवत्ता की कोचिंग, स्वास्थ्य बीमा और मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराने के लिए योजना शुरू करने की तैयारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि अधिसूचित जनजाति, घुमंतू जनजाति, अर्ध घुमंतू जनजाति आर्थिक रूप से हाशिये पर रहले वाले और सबसे अधिक नजर अंदाज किए गए समुदायों में हैं और इनके अधिकतर सदस्य अभाव की जिंदगी जी रहे हैं। सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार बुधवार को इन पहलों की शुरुआत करेंगे।मुफ्त कोचिंग पहल से उम्मीद की जा रही है कि समुदाय के सदस्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने में सक्षम होंगे और उनके लिए चिकित्सा, इंजीनियरिंग, कारोबार प्रशासन और अन्य क्षेत्रों में अवसर के द्वार खुलेंगे। आधिकारिक बयान के मुताबिक, करीब 6250 विद्यार्थियों को अगले पांच साल में मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। इसपर पांच साल में कुल 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।'' बयान के मुताबिक स्वास्थ्य पहल के तहत 4,44,500 परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से अगले पांच साल में अच्छादित किया जाएगा और इसपर 49 करोड़ रुपये के खर्च आएगा। अधिसूचित जनजातियों के सदस्यों के लिए आवास की कमी पर विचार करते हुए सरकार ने पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना) के तहत अलग से ढांचा बनाने का प्रस्ताव किया है ताकि इन समुदायों को घर मुहैया कराने के लिए सहायता की जा सके। बयान में कहा गया, ‘‘इस पहल के तहत पांच साल में अनुमान के मुताबिक 4,200 घरों का निर्माण किया जाएगा और इसपर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण जीविकोपार्जन मिशन (एनआरएलएम) के तहत इन समुदायों के लिए रोजगार पैदा करने के इरादे से करीब दो हजार संकुल बनाने की योजना बनाई है। ऐतिहासिक रूप से इन समुदायों के पास कभी निजी जमीन और मकान का मालिकाना हक नहीं रहा है और ये जंगलों और चारागाहों का इस्तेमाल अपने जीविकोपार्जन और निवास के लिए करते हैं।
- नयी दिल्ली। दिल्ली में दैनिक कोविड मामलों में गिरावट के बीच पिछले 14 दिनों में गृह पृथकवास में रह रहे मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होकर 2,361 रह गई है। यह गिरावट करीब 80 प्रतिशत है । आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। एक फरवरी को गृह पृथकवास में मरीजों की संख्या 12,312 थी।स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 14 फरवरी को कम होकर 16,154 पर आ गई, जो 1 फरवरी को 37,116 थी। 14 फरवरी को गृह पृथकवास के मामलों की संख्या 2,361 थी। बीते दो सप्ताह में ऐसे मामलों की संख्या में 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या रिकॉर्ड 28,867 पर पहुंच गई थी, जिसके बाद से मामलों की संख्या में गिरावट आई है। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी के बाद से सबसे अधिक थी। इसके बाद दस दिन के अंदर संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 10 हजार के आंकड़े से कम हो गई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जनवरी के महीने में दिल्ली में कुल मिलाकर 750 से अधिक मौतें हुईं। एक दिन में दर्ज की गई मौतों की संख्या में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में 23 जनवरी को संक्रमण के 9,197 मामले दर्ज किये गए थे और संक्रमण की दर 13.32 प्रतिशत रही थी। इसके अलावा संक्रमण से 34 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 14 फरवरी को संक्रमण 586 मामले सामने आए और संक्रमण की दर 1.37 प्रतिशत रही जबकि चार रोगियों की मौत हुई। महामारी की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में कोविड के मामलों में वृद्धि, वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण हुई थी, जो अत्यधिक संक्रामक है।
- अमरावती (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मंगलवार को अचानक राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दामोदर गौतम सवांग को उनके पद से हटाते हुए के. वी. राजेंद्रनाथ रेड्डी को पूर्ण अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया। राजेंद्रनाथ 1992 बैच के आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी हैं और अभी खुफिया महानिदेशक हैं।मुख्य सचिव समीर शर्मा ने एक आदेश में सवांग को आगे की तैनाती के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। सवांग 1986 बैच के अधिकारी हैं और वह 30 मई, 2019 से राज्य में डीजीपी थे, जब वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था। वह 31 जुलाई, 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। सरकार ने राजेंद्रनाथ को डीजीपी नियुक्त करने में उनके बैच के दो अधिकारियों सहित कम से कम 10 अधिकारियों की वरिष्ठता को नजरअंदाज किया। इस पद पर औपचारिक रूप से नियुक्ति के लिए सरकार को तीन नामों की एक सूची संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजने की जरूरत है। यूपीएससी से हरी झंडी मिलने के बाद ही राजेंद्रनाथ को नियमित डीजीपी नियुक्त किया जा सकेगा।
- ठाणे (महाराष्ट्र)। ठाणे जिले में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक डॉक्टर पर तेज धार हथियार से कथित रूप से हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुर्बाद थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले की ग्रामीण थाना पुलिस ने एक आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 324 (खतरनाक हथियार से जानबूझकर नुकसान पहुंचाना) और अन्य के तहत गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर धीरज श्रीवास्तव ने सोमवार की सुबह मुर्बाद में अपने क्लिनिक के सामने अपना दुपहिया वाहन खड़ा किया था, इसी को लेकर आरोपी ने उनसे झगड़ा किया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने डॉक्टर पर दरांती से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
- भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को वीडियो कॉल कर अश्लील क्लिप साझा करने और जबरन वसूली की धमकी देने के आरोप में भरतपुर जिले (राजस्थान) के एक गांव से दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी, साइबर सेल) अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पिछले हफ्ते भोपाल की सांसद ठाकुर को फोन किया और एक अश्लील वीडियो क्लिप चलाया। डीसीपी ने शिकायत के हवाले से कहा कि फोन पर अश्लील वीडियो देखते ही ठाकुर ने फोन काट दिया। बाद में, आरोपियों ने ठाकुर के मोबाइल फोन पर कथित तौर पर एक अश्लील वीडियो भेजा और सांसद से पैसों की मांग की, साथ ही अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों के मोबाइल फोन की लोकेशन पड़ोसी राज्य राजस्थान के भरतपुर में मिलने के बाद पुलिस दल को वहां भेजा गया। उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह तक वहां रहने के बाद पुलिस दल ने दोनों आरोपियों को भरतपुर जिले के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोगों को फोन करते थे और मौज मस्ती के लिए उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठते थे। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को भोपाल लाया जा रहा है। यहां उनसे पूछताछ के बाद और भी जानकारी सामने आ सकती है।
- मुंबई। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में सेमीकंडक्टर विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से की गई पहल को उद्योग जगत से मिली ‘शानदार' प्रतिक्रिया का मंगलवार को स्वागत किया। वैष्णव ने आईटी उद्योग के संगठन नैसकॉम के रणनीतिक समीक्षा संवाददाता सम्मेलन में उद्योग जगत से अपनी कोशिशें और बढ़ाने का आह्वान भी किया। वैष्णव ने कहा, ‘‘मुझे बेहद खुशी है कि बहुत कम समय में सेमीकंडक्टर विनिर्माण से जुड़े भागीदारों से शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिली है।'' वैष्णव का सेमीकंडक्टर अभियान को शानदार प्रतिक्रिया मिलने का यह बयान वेदांता का फॉक्सकॉन के साथ सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए हुए करार के एक दिन बाद आया है। इसके पहले टाटा समूह भी सेमीकंडक्टर विनिर्माण में उतरने को लेकर दिलचस्पी दिखा चुका है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गत 15 दिसंबर, 2021 को घरेलू स्तर पर सेमीकंडक्टर विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 76,000 करोड़ रुपये लागत वाली योजना को मंजूरी दी थी। इससे सेमीकंडक्टर की किल्लत को दूर करने और देश में इसका उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टर चिप के डिजाइन एवं विनिर्माण दोनों ही क्षेत्रों में उद्योग जगत ने खासा उत्साह दिखाया है। उन्होंने कहा कि इससे देश में गुणवत्तापूर्ण रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी रोजगार के नए अवसर होंगे। उद्योग जगत से मेरा अनुरोध है कि वह अपनी कोशिशों को और तेज करें। आप नए विचार एवं सुझावों के साथ सामने आएं।'' उन्होंने कहा कि सरकार को इस नए विनिर्माण क्षेत्र में उद्योग जगत से मिलने वाले सुझावों का इंतजार है। इसके साथ ही उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 में आईटी क्षेत्र में 4.5 लाख नए रोजगार अवसर पैदा करने के लिए उद्योग का आभार भी जताया। इस तरह आईटी क्षेत्र में मिलने वाले प्रत्यक्ष रोजगार की संख्या 50 लाख हो चुकी है।
- पौड़ी (उत्तराखंड),। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से लौट रहे मतदानकर्मियों का वाहन मंगलवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरे खड्ड में गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने यहां बताया कि सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद मतदानकर्मियों ने देर रात 11 बजे ईवीएम जमा कराईं जिसके बाद वे मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे अपने निजी वाहन से देहरादून में अपने घर के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि रास्ते में पौड़ी-देवप्रयाग मार्ग पर खोलाचोरी के पास भटकोट में उनकी कार लगभग दो सौ फुट गहरे खड्ड में गिर गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में रणवीर सिंह नेगी (50) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जय सिंह (54), सुरेंद्र सिंह रावत (54) तथा नरेंद्र गुसाईं (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिलाधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति समेत दो घायलों को उच्च स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि एक अन्य का उपचार जिला अस्पताल में ही चल रहा है। हादसे का शिकार सभी मतदानकर्मी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।
- रांची।झारखंड के रामगढ़ जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर छह वाहनों की टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक घायल की हालत गंभीर बताई जाती है। ।उन्होंने बताया कि दुर्घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर दिन में करीब एक बजे हुई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है। रामगढ़ अनुमंडल अधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ब्रेक फेल होने के कारण एक ट्रेलर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद तीन एसयूवी और दो मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहन ट्रेलर से टकरा गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के कारण राजमार्ग पर जाम लग गया।
- सीतापुर । जिले के इमालिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर मंगलवार सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो बच्चियों समेत चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार सुबह हेमपुर चौराहे पर उस समय हुई जब ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर तीन बच्चों और एक महिला सहित छह लोग सवार थे। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतकों में नीरज (35) और उनके साले रोहित (30) और पांच साल से कम उम्र की दो बच्चियां शामिल हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश जारी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- मुंबई। घरेलू सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (आईटी) ने छोटे शहरों में कारोबार के विस्तार के लिए सरकार से बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की मांग की है। उद्योग निकाय नैसकॉम ने मंगलवार को कहा कि विस्तार के लिए बुनियादी ढांचे के साथ पर्याप्त कौशल वाले लोगों की उपस्थिति, बच्चों के लिए काम सीखने का एक विश्वस्तरीय स्थान और छोटे शहरों के लिए पर्याप्त नौकरी के अवसर भी आवश्यक हैं। नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) ने कहा कि सरकार चाहती है कि आईटी क्षेत्र व्यापक आधार पर आर्थिक वृद्धि के लिए छोटे शहरों में विकसित हो। वही आईटी क्षेत्र कर्मचारियों की कमी की समस्या का सामना कर रहा है और इसे कार्यबल को बनाए रखने के तरीकों में से एक के रूप में देख रहा है। नैसकॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मैं बुनियादी ढांचे के बारे में बात करती हूं, तो इसमें केवल ब्रॉडबैंड ही नहीं है, बल्कि बिजली कनेक्टिविटी आदि जैसे पहलू भी शामिल हैं। कुछ चीजें हैं जिनमे सुधार किया जाना है और इसके लिए हम सरकार से बात कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में नियुक्ति हमारी विकास रणनीति का हिस्सा बन रही है। यह उद्योग के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है, जो 2026 तक आईटी क्षेत्र की कुल आय को 350 अरब डॉलर तक ले जाने में मदद करेगा।
- नयी दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी ने मंगलवार को कहा कि उसके यूट्यूब चैनल को कुछ शरारती तत्वों द्वारा हैक कर लिया गया। संसद टीवी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हैकर ने चैनल का नाम बदल कर “एथेरियम” (एक क्रिप्टो करेंसी) रख दिया। बयान में कहा गया है कि बाद में, यूट्यूब ने “सुरक्षा खतरों को स्थायी रूप से दूर” करना शुरू कर दिया।इसमें कहा गया है, “संसद टीवी पर सीधा प्रसारण सहित इसके यूट्यूब चैनल को 15 फरवरी (सोमवार देर रात एक बजे) को कुछ शरारती तत्वों ने हैक कर लिया।” संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने तत्काल कार्रवाई की और मंगलवार तड़के पौने चार बजे के आसपास चैनल का सामान्य रूप से प्रसारण बहाल कर दिया। बयान के अनुसार, भारत में साइबर सुरक्षा की घटनाओं से निपटने वाली नोडल एजेंसी भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी-इन) ने भी इस घटना की पुष्टि की और संसद टीवी को सचेत किया। संसद टीवी के यूट्यूब अकाउंट के स्क्रीनशॉट (तस्वीर) सोशल मीडिया पर साझा किये किये गये, जिस पर यह संदेश लिखा है, “इस खाते को यूट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन के चलते बंद कर दिया गया है।
- शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को एक वाहन के पलटकर नदी में गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोलारस थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और उन्हें शिवपुरी जिले के वीरा गांव में एक पुल निर्माण स्थल पर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर कोलारस थाना क्षेत्र के गोरी टीला हीरापुर गांव के पास तड़के करीब दो बजे हुई। सिंह ने कहा कि वैन चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वाहन पलटकर सिंध नदी में गिर गया। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सोमवार रात को ट्रेन से झांसी (उत्तर प्रदेश) पहुंचे थे। झांसी से वे बस से शिवपुरी जिले के पडोरा गांव पहुंचे और निर्माण स्थल पर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। मृतकों की पहचान हामिद, मोहम्मद अब्दुल्ला, खाहुल अमीन और हकीम मुस्तफा के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- जयपुर। राजस्थान के शाहपुरा इलाके में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीझर मोड़ के पास वाहन के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली से एक अभियुक्त को लेकर गुजरात जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत की खबर दुखद है।'' गहलोत ने शोकाकुल परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।
- नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दावा किया कि उसने कई छापेमारी और 139 बैंक खाते फ्रीज करने के बाद मानव बालों की भारत से चीन में तस्करी से जुड़े हवाला और धन शोधन रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह तस्करी म्यांमार के जरिये होती थी। संघीय जांच एजेंसी ने कहा कि चीनी मोबाइल एप्लीकेशन के '' धन प्रवाह '' की पूर्व में जांच के दौरान उसे कथित अवैध सीमा पार व्यापार में चूक का भी सामना करना पड़ा। हालांकि छापेमारी के दौरान 1.20 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। ईडी के मुताबिक पहले उसने हैदराबाद पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की और बाद में दो दिनों (9-10 फरवरी) तक हैदराबाद और आइजोल से लेकर मिजोरम के सीमावर्ती शहर चंपाई तक कई जगहों पर छापेमारी की। भारत से म्यांमार में कच्चे मानव बालों की तस्करी मिजोरम के रास्ते अवैध रास्ते से की जा रही थी, जिससे भारी कमाई हो रही थी। हैदराबाद पुलिस की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि नायला फैमिली एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी, जिसके निदेशक मोहम्मद इब्राहिम पटेल हैं, ने कई स्थानीय स्वामित्व वाली कंपनियों के बेनामी आयात निर्यात कोड का उपयोग करके मानव बाल निर्यात किए। मानव बाल की बड़े पैमाने पर घरेलू बिक्री आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से गुवाहाटी और कोलकाता तक हो रही थी। ईडी ने कहा कि सभी घरेलू रूप से बेचे गए बाल आखिर में म्यांमार के माध्यम से चीन भेजे जा रहे थे और बिक्री की आय आश्चर्यजनक रूप से मिजोरम में शेल बैंक खातों में जमा हो रही थी। एजेंसी ने कहा कि उसने मिजोरम स्थित कुछ मुखौटा संस्थाओं पर ध्यान केंद्रित किया है जो ‘सैकड़ों करोड़ नकद जमा' कर रहे थे और फिर जमा राशि को पूरे भारत में फैले बाल व्यापारियों को भेज रहे थे। ईडी ने जिन मुखौटा कंपनियों का नाम लिया है उनमें चंपाई की सेंट मैरीज जेम इंडस्ट्रीज और सूर्य चंद्रमा मानव बाल तथा थारी एंटरप्राइजेज आइजोल शामिल हैं। ईडी के मुताबिक चंपाई जिले का निवासी लुकास थंगमंगलियाना इस हवाला कारोबार का मुख्य सूत्रधार है। जांच एजेंसी ने नकदी जमा करने के लिए इस्तेमाल में लाए जा रहे कई संदिग्ध बैंक खातों की भी पहचान की है। एजेंसी ने धन शोधन निरोधक कानून के तहत ऐसे 139 खातों को फ्रीज करने के आदेश दिए हैं।
- पुणे। टीका विनिर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन साइरस पूनावाला ने सोमवार को कहा कि दुनिया के गरीब देश कंपनी के बनाए टीकों का उपयोग कर रहे हैं। इसका कारण टीके की खुराक का सस्ता होना है और इसे ‘एक कप चाय' की कीमत पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। पूनावाला ने उद्योग मंडल महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (एमसीसीआईए) द्वारा आयोजित पुणे अंतरराष्ट्रीय व्यापार शिखर सिम्मेलन में यह बात कही। कार्यक्रम में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार पाने के लिये सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि विश्व की दो-तिहाई आबादी को कंपनी के एक या अधिक टीके दिये गये हैं।पूनावाला ने कहा, ‘‘हमारे अधिकतर टीकों का उपयोग गरीब देश कर रहे हैं। यूनिसेफ और अन्य परमार्थ संगठन टीका खरीदने को आगे आए हैं। हमने अपने कर्मचारियों और वैज्ञानिकों की मदद से इसे सस्ता बनाया है और एक कप चाय की कीमत के बराबर है...।
- जयपुर। राजस्थान में जालौर जिले के आहोर थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को उसके मामा को गिरफ्तार किया। दो दिन पहले लड़की की लाश कुएं में मिली थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश कुमार चौधरी ने पूछताछ में कथित तौर पर दुष्कर्म के प्रयास में असफल रहने के चलते लड़की की हत्या की बात स्वीकार की है। जालौर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि 12 फरवरी को आहोर थाना क्षेत्र के गांव बादनवाड़ी स्थित एक कुएं में 12 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस के विशेष दल ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि लड़की के मामा रमेश कुमार को घटना के दिन बाइक पर उसे ले जाते हुए देखा गया था। अग्रवाल ने बताया कि आरोपी रमेश से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपनी भांजी को सुनसान डेरे पर ले गया था। उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दुष्कर्म के प्रयास के दौरान लड़की के चिल्लाने पर उसने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और लाश कुएं में डालकर भाग गया।
- जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के झिनझनियाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के आरोप में उसकी मां को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने मामले में बच्चे के चचेरे नाबालिग भाई को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के बेटे ने मां को अपने 14 वर्षीय चचरे भाई के साथ नौ फरवरी को कथित तौर आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। पुलिस के मुताबिक, बदनामी के डर से महिला और नाबालिग ने मिलकर बच्चे की हत्या कर दी और उसकी लाश कुएं में फेंक दी। जैसलमेर की सर्किल अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया कि शव अगली सुबह बरामद कर लिया गया था।उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस ने विवाहिता और उसके पति के भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध हैं और मृतक ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। यादव ने बताया कि हत्या के आरोप में सोमवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।
- भुवनेश्वर। पिछले 48 सालों में देश के सात राज्यों की 14 महिलाओं से कथित रूप से शादी करने वाले 60 वर्षीय एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। आरोप है कि ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के पाटकुरा थानाक्षेत्रा के एक गांव के निवासी इस व्यक्ति ने कथित पत्नियों को छोड़कर भागने से पहले इन महिलाओं से पैसे लिये। हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति ने आरोपों से इनकार किया है।भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त उमाशंकर दास ने बताया कि आरोपी ने 1982 में पहली शादी की थी और 2002 में दूसरी शादी तथा उसे इन दोनों शादियों से पांच बच्चे हुए। दास ने बताया कि 2002 से 2020 तक उसने वैवाहिक वेबसाइटों के माध्यम से अन्य महिलाओं से दोस्ती की तथा पहली पत्नियों को बिना बताये इन महिलाओं से शादी की। पुलिस के अनुसार वह आखिरी पत्नी के साथ ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रह रहा था जो दिल्ली में एक विद्यालय में अध्यापिका है। पुलिस का कहना है कि इस महिला को पिछली शादियों का पता चल गया और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने तब उसे किराये के मकान से गिरफ्तार किया ।पुलिस उपायुक्त के अनुसार आरोपी अधेड़ उम्र की एकल महिलाओं खासकर तलाकशुदा को अपना शिकार बनाता था जो वैवाहिक वेबसाइटों पर साथी ढूढती थीं। पुलिस के अनुसार आरोपी उसे छोड़ने से पहले उसके पैसे ले लेता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 11 एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किये।
- जयपुर। राजस्थान की चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने सोमवार को बारू गांव में दो तस्करों के मकानों पर दबिश देकर 6.59 क्विंटल डोडा चूरा, 2.830 किलोग्राम अफीम, एक रिवॉल्वर, एक बाइक, 2.90 लाख रुपये की नकदी व दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे जब्त किए। मौके पर पुलिस को दोनों ही तस्कर नहीं मिले जिनकी तलाश की जा रही है।चित्तौड़गढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने एक बयान में बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि गांव बारू में आरोपी सलीम व आरोपी आशिक मोहम्मद ने अपने मकानों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ छिपा रखा है जिसके आधार पर विशेष तौर पर गठित टीम ने आशिक मोहम्मद के मकान पर दबिश देकर प्लास्टिक के 30 कट्टे व सात बोरियों में भरा छह क्विंटल 59 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया। उन्होंने बताया कि आरोपी सलीम के मकान की तलाशी में एक स्टील के डिब्बे से दो किलोग्राम 830 ग्राम अफीम बरामद हुई और एक पुराना देशी कट्टा, 2,90,000 रुपये व दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे भी जब्त किए गए। जैन ने बताया कि दोनों तस्कर मौके पर नहीं मिले जिनकी तलाश की जा रही है और उनके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थानी को राज्य की राजभाषा का दर्जा दिए जाने की मांग की है। राजे ने सोमवार को इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा। पत्र में राजे ने कहा, ''राजस्थान की मातृभाषा दुनिया की समृद्धतम भाषाओं में से एक है और यह ना सिर्फ हमारी परंपरा व सांस्कृतिक पहचान है, बल्कि हमारी भावनाओं से भी जुड़ी हुई है।'' उन्होंने गोवा, छत्तीसगढ़ व बिहार जैसे राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा है कि राजस्थानी को भी राज्य की राजभाषा का दर्जा दिया जाना चाहिए। भाजपा की वरिष्ठ नेता ने लिखा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने से विश्व स्तर पर मरूभूमि को पहचान मिलेगी तथा रोजगार व पर्यटन के अवसर बढ़ेंगे। इसके साथ ही राजे ने एक अन्य ट्वीट में आरएएस मुख्य परीक्षा का मुद्दा उठाया है। उन्होंने लिखा,''आरपीएससी द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 के पाठ्यक्रम में बदलाव के कारण अभ्यर्थी तैयारी के लिए अतिरिक्त समय की मांग कर रहे हैं। लेकिन, युवाओं की न्यायसंगत मांग को नहीं मानना कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री आंदोलनरत अभ्यर्थियों के हित में जल्द फैसला लें!''
- नयी दिल्ली। भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति ने सोमवार को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 टीके ‘कोर्बेवैक्स' का आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी देने की अनुशंसा की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने अबतक 15 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण करने पर फैसला नहीं लिया है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने हाल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि टीकाकरण की अतिरिक्त जरूरत और इसके लिए और अधिक आबादी को शामिल करने की समीक्षा नियमित तौर पर की जाती है। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) पहले ही कोर्बेवैक्स को अपनी मंजूरी 28 दिसंबर को सीमित आधार पर आपात स्थिति के लिए दे चुके हैं। यह भारत में ही कोविड-19 के खिलाफ विकसित आरबीडी आधारित टीका है। हालांकि, इस टीके को देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है।सूत्रों ने बताया, ‘‘सीडीएससीओ की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने आवेदन पर विचार विमर्श किया और बायोलॉजिकल ई के कोर्बेवैक्स को 12 से 18 साल से कम उम्र के समूह पर सीमित तौर पर आपात इस्तेमाल की कुछ शर्तों के साथ मंजूरी देने की अनुशंसा की।'' उन्होंने बताया कि इस सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए डीसीजीआई को भेजा गया है।उल्लेखनीय है कि नौ फरवरी को डीसीजीआई को भेजे गए आवेदन में बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के गुणवत्ता एवं नियमन मामलों के प्रमुख श्रीनिवास कोसाराजू ने कहा कि कंपनी को कोर्बेवैक्स का पांच से 18 साल की आयु वर्ग पर दूसरे-तीसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण की अनुमति पिछले साल सितंबर में मिली थी। कोर्बेवैक्स टीका मांसपेशियों के जरिये शरीर में पहुंचाया जाएगा और 28 दिनों के भीतर दो खुराक लेनी होगी। इस टीके का भंडारण दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है।
-
नयी दिल्ली। देश में कोयला उत्पादन जनवरी 2022 के दौरान 6.13 प्रतिशत बढ़कर 7.95 करोड़ टन पर पहुंच गया। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। देश में जनवरी 2020 के दौरान कोयला उत्पादन 7.5 करोड़ टन था। कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "जनवरी 2022 के दौरान जनवरी 2020 की तुलना में देश का कोयला उत्पादन 6.13 प्रतिशत बढ़कर 7.96 करोड़ टन पर पहुंच गया।" मंत्रालय के अनुसार, "कोविड-19 महामारी के कारण वित्त वर्ष 2020-21 को असामान्य माना गया है। इसलिए वित्त वर्ष 2022 के कोयले उत्पादन की तुलना वित्त वर्ष 2019-20 से की गई है।" कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने इस वर्ष जनवरी के दौरान 6.45 करोड़ टन कोयले का उत्पादन कर 2.35 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।
- अगरतला। त्रिपुरा के स्वतंत्र चित्रकार सुमन भट्टाचार्जी का चयन राष्ट्रपति भवन की प्रतिष्ठित राष्ट्रपति की कलाकृतियों के लिए हुआ है। ललित कला अकादमी के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य सुमन मजूमदार ने सोमवार को कहा कि देशभर से चार कलाकारों का चयन इस प्रतिष्ठित कलाकृति के लिए किया गया है, जिसमें सुमन भी शामिल हैं। राष्ट्रपति सचिवालय के उप निदेशक पंकज प्रतिम बारदोलोई ने भट्टाचार्जी को हाल ही में लिखे एक पत्र में उनसे तीन नमूना कलाकृति प्रस्तुत करने के लिए कहा था। इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आदमकद और आवक्ष चित्र, राष्ट्रपति और प्रथम महिला के आदमकद चित्र बनाने का काम शामिल था। मजूमदार ने कहा कि त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय से ललित कला में स्नातकोत्तर करने वाले भट्टाचार्जी अपने राज्य और पूर्वोत्तर के पहले चित्रकार हैं, जिन्हें राष्ट्रपति से जुड़ी कलाकृति के लिए चुना गया है।
- नयी दिल्ली। ओमान की रॉयल नेवी के कमांडर रीयर एडमिरल (सीआरएनओ) सैफ बिन नासीर बिन मोहसिन अल राभी ने भारत के साथ द्विपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर बल देते हुए सोमवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार के साथ व्यापक बातचीत की। रीयर एडमिरल अल राभी रविवार को पांच दिनों की य़ात्रा पर भारत आए हैं।भारतीय नौसेना ने कहा, ‘‘ इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय नौसेना के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करना और भारत के साथ रक्षा सहयोग की नयी संभावनाएं तलाशना है।'' उसने कहा कि दोनों ही कमांडरों ने दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग और बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने पर चर्चा की। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘ वर्तमान सीआरएनओ की पहली भारत यात्रा भारतीय नौसेना और ओमान की रॉयल नेवी के बीच बढ़ते सहयोग को प्रतिध्वनित करती है जिसमें परिचालन/अभियानगत अंतर्संवाद, प्रशिक्षण तथा विषय विशेषज्ञों का आदान-प्रदान शामिल है।'' विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने भी सैन्यकमांडर से भी भेंट की।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘ विदेश सचिव हर्षवर्द्धन ने यात्रा पर आये ओमान की रॉयल नेवी के रीयर एडमिरल सैफ नासीर अल राभी से भेंटवार्ता की। दोनों ने भारत-ओमान समुद्री सहयोग के लंबे इतिहास का हवाला दिया।



























.jpg)