- Home
- देश
- नयी दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लंबी दूरी वाली यात्री बसों और स्कूल बसों में फायर अलार्म और सप्रेशन सिस्टम लगाना जरूरी कर दिया है। मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, लंबी दूरी तय करने के लिए बनाई गई एवं संचालित की जा रहीं यात्री बसों और स्कूल बसों के उस हिस्से में आग लगने से बचाव का सिस्टम लगाना होगा जहां पर लोग बैठते हैं। इसके लिए 27 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी गई है। अभी तक वाहनों के इंजन वाले हिस्से से निकलने वाली आग की पहचान करने, अलार्म बजने और सप्रेशन सिस्टम की ही व्यवस्था लागू रही है। वाहन उद्योग मानक 135 के अनुसार इंजन में आग लगने की स्थिति में यह सिस्टम सतर्क कर देता है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने कहा, ‘‘टाइप-3 बसों एवं स्कूल बसों के भीतर सवारियों के बैठने वाले हिस्से में फायर अलार्म सिस्टम लगाने की व्यवस्था लागू की गई है।'' टाइप-3 बसें लंबी दूरी तय करने के लिए डिजाइन की जाती हैं। बसों में आग लगने की घटनाओं के बारे में हुए अध्ययन का हवाला देते हुए कहा गया है कि ऐसे हादसों के समय बसों के भीतर बैठे यात्री अक्सर अधिक तापमान और धुएं की वजह से हताहत होते हैं। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि अगर सवारियों के बैठने वाले हिस्से में ही आग की चेतावनी देने वाली प्रणाली लगी हो तो इन हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है। चेतावनी मिलने के बाद सवारियों को बस से फौरन निकलने का वक्त मिल जाएगा।
- नयी दिल्ली। मणिपुर में पहली मालगाड़ी के पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि इससे राज्य के व्यापार और संपर्क को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि वहां से सामान देश के हर कोने तक पहुंच सकेगा। चुनावी राज्य मणिपुर में 27 जनवरी को मणिपुर के रानी गाइदिन्ल्यू स्टेशन पर एक मालगाड़ी पहुंची। कुछ दिनों पहले ही असम के सिलचर से एक सवारी गाड़ी मणिपुर के वंगाईचुंगपाऊ पहुंची थी। मणिपुर में 27 फरवरी और तीन मार्च को दो चरणों में मतदान होना है। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के एक ट्वीट को टैग करते हुए कहा, ‘‘पूर्वोत्तर का कायापलट जारी है। मणिपुर में संपर्क का विस्तार होगा और व्यापार को बल मिलेगा। राज्य के अच्छे उत्पाद अब देश के हर कोने तक पहुंचेंगे।'' रेड्डी ने अपने ट्वीट के साथ स्टेशन पर पहुंच रही एक मालगाड़ी का वीडियो भी साझा किया। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘ मणिपुर और पूरे पूर्वोत्तर के लिए ऐतिहासिक दिन। देश की आजादी के 75 वर्षों के बाद पहली मालगाड़ी रानी गाइदिन्ल्यू रेलवे स्टेशन पहुंची। नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र में अवसंरचना, संपर्क और आर्थिक समृद्धि बढ़ाने को प्रतिबद्ध है।'' रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसी महीने हवाई सर्वेक्षण के जरिए मणिपुर में जिरिबाम -इंफाल नयी लाइन परियोजना का जायजा लिया था। इस परियोजना में देश की सबसे लंबी सुरंग शामिल है, जो गुवाहाटी एवं इंफाल को जोड़ेगी। वैष्णव ने कहा कि पूर्वोत्तर में विभिन्न रेल परियोजनाओं के लिए इस वर्ष 7000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वैष्णव ने शनिवार को मणिपुर पहुंची मालगाड़ी की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘जो प्रतिबद्धता जताई थी, उस पर खरा उतरते हुए।'' इसके साथ ही उन्होंने पांच जनवरी के अपने ही एक ट्वीट को टैग किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जल्द ही इस महीने के अंत तक काइमई रोड रेलवे स्टेशन तक मालगाड़ी पहुंचेगी।
- बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 35 लाख रुपये की ‘ब्राउन शुगर' (मादक पदार्थ) बरामद की गई है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार रात को जलेसर शहर में एक स्थान पर छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से 350 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।
- हॉट स्प्रिंग्स (अमेरिका)। अमेरिका में मध्य अर्कांसस के एक मकान में आग लग जाने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। अर्कांसस राज्य पुलिस ने एक बयान में बताया कि हॉट स्प्रिंग्स के पूर्वोत्तर में पांच किलोमीटर दूर स्थित एक मकान में शुक्रवार पूर्वाह्न 10 बजे से कुछ समय बाद आग लगी। जब तक दमकल कर्मी वहां पहुंचे, तब तक आग पूरे मकान में फैल गई थी। बयान में बताया गया कि आग लगने के कारण दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। राज्य पुलिस और दमकल अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे।-file photo
- वर्द्धमान (प बंगाल)। पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शनिवार की सुबह आग लगने से कोविड-19 के एक बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतका का नाम संध्या मंडल (60) है और वह अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती थीं जहां तड़के चार बजे आग लगी। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि वार्ड के अन्य मरीज सुरक्षित हैं और उन्हें समय रहते दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। सूत्रों ने कहा कि अग्निशमन कर्मियों के आने से पहले अस्पताल के अधिकारियों ने आग बुझा दी थी। अस्पताल के अधीक्षक तापस कुमार घोष ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए पांच सदस्यीय एक दल का गठन किया गया है।-file photo
- सुरेंद्रनगर। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। चोटिला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह राज्य परिवहन की एक बस ने पीछे से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे रिक्शा चालक की मौत हो गई और उसकी पत्नी और बेटा घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना लींबडी और सुरेंद्रनगर के बीच राजकीय राजमार्ग पर स्थित नाना केरला गांव के पास हुई। एक अन्य घटना में जिले के विट्ठलपारा इलाके के सड़क किनारे चल रही दो महिलाओं पर एक मिनी ट्रक चढ़ गया जिससे उनकी मौत हो गई। लखपत पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को हुई इस दुर्घटना में ट्रक चालक की भी मौत हो गई।
- बनिहाल/जम्मू। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में अपनी 23 वर्षीय पत्नी की हत्या करने और उसे आत्महत्या बता जांचकर्ताओं को गुमराह करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बटोटे के पस्याल धरालता गांव की निवासी निशु का शव 23 जनवरी को उसके घर में लटका हुआ पाया गया था और मौत का कारण जानने के लिए जांच शुरू की गई थी। प्रवक्ता ने कहा कि जिला अस्पताल में मृतका का पोस्ट मार्टम किया गया और उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जांच के दौरान, मृतका के माता पिता ने उसके पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। प्रवक्ता ने बताया कि मृतका के आरोपी पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई। उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या करने और बाद में, आत्महत्या दिखाने के इरादे से, शव को लटकाने की बात स्वीकार की। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
- कन्नौज (उप्र)। कन्नौज जिले के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह बारातियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर होने के बाद दूल्हे के पिता और भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शनिवार तड़के चार बजे थाना तालग्राम के ग्राम मछिया के निकट बारातियों से भरी बस एक ट्रक से भिड़ गई, जिससे दूल्हे के पिता और भाई समेत तीन की मौत हो गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया। सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद कनौजिया ने बताया कि दिल्ली से एक प्राइवेट बस बारात लेकर फैजाबाद जा रही थी। शनिवार की सुबह चार बजे के करीब थाना तालग्राम के समीप बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई जिससे बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कन्नौजिया के मुताबिक इस हादसे में दूल्हे के पिता राम छैल, उनके पुत्र रवि (30) व विजेंदर सिंह (50) की मौत हो गई। राम छैल और रवि दिल्ली के निवासी थे जबकि सिंह गाजियाबाद में रहते थे। घायलों की पहचान विनोद सिंह, संजीव कुमार और कुन्नी ठाकुर के रूप में हुई है। यूपीडा कर्मियों ने बस को क्रेन की मदद से रास्ते से हटाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
- नयी दिल्ली। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया है कि एयरवैद्य हर्बल धूप के धुएं की विषाणु रोधी, जीवाणु रोधी और सूजन रोधी विशेषताएं वायु के माध्यम से फैलने वाले संक्रमण को रोकने में प्रभावी हो सकती हैं। एमिल फॉर्मास्युटिकल द्वारा निर्मित एयरवैद्य में 19 औषधीय पौधों से प्राप्त ‘फाइटोकेमिकल' (पौधों में पाये जाने वाले विभिन्न जैव सक्रिय रसायन) शामिल किये गये हैं, जो कोरोना वायरस का मुकाबला करने में अपने संभावित उपचारात्मक प्रभावों को लेकर जाने जाते हैं। एयरवैद्य धूप में राल, नीम पत्र, वास, अजवाइन, हल्दी, लेमनग्रास (लामज्जका), वाच, तुलसी, पीली सरसों, सफेद चंदन, उशीर, गुग्गल, नगरमोठ, मेहंदी, टागर, लोबान, कर्पूर, जिगत और इलायची का चूर्ण शामिल किये गये हैं। अनुसंधान दल का नेतृत्व करने वाले बीएचयू के इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के रस शास्त्र (आयुर्वेद) विभाग के प्रोफेसर डॉ. केआरसी रेड्डी ने कहा, ‘‘हालांकि, धूपन, का उल्लेख सदियों से आयुर्वेद में इसकी सूक्ष्मजीव रोधी, कवक रोधी, विषाणु रोधी क्षमताओं को लेकर किया गया है, पर कोविड-19 के मामले बढ़ने की पृष्ठभूमि में यह प्रथम वैज्ञानिक अध्ययन है।'' डॉ. रेड्डी ने कहा कि अध्ययन में शामिल किये गये लोगों को दो समूहों में विभाजित किया किया, हस्तक्षेप समूह (150 लोगों का) और नियंत्रित समूह (100 लोगों का)। चूंकि कोरोना वायरस मानव के अंदर नाक और मुंह से प्रवेश करता है, ऐसे में औषधीय धुआं उपचार प्रथम समूह के लोगों को उपलब्ध कराया गया। उनसे एयरवैद्य हर्बल धूप के धुएं को दिन में दो बार 10 मिनट सांस के जरिए अंदर खींचने को कहा गया, जबकि दूसरे समूह को ऐसा उपचार उपलब्ध नहीं कराया गया। डॉ. रेड्डी ने कहा, ‘‘इसके उत्साहवर्धक नतीजे सामने आए। प्रथम समूह में महज चार प्रतिशत में औषधीय उपचार के बाद बुखार, खांसी, सर्दी या स्वाद या गंध का पता नहीं चलने जैसे कोविड के लक्षण देखे गये। '' उन्होंने कहा, ‘‘वहीं दूसरी ओर, कम से कम से 37 प्रतिशत लोगों में, जिन्हें इस तरह का उपचार नहीं दिया गया, कोविड जैसे लक्षण पाये गये।'' उन्होंने कहा कि यह धुआं रासायनक रूप से भी कीटों पर प्रथम चरण के क्लिनिकल परीक्षण में सुरक्षित पाया गया है। एमिल फार्मास्युटिकल के कार्यकारी निदेशक डॉ संचित शर्मा ने कहा, ‘‘हर्बल धूप उशीर, गुग्गल, नगरोठ, मेहंदी, जिगट और घी जैसे गुणकारी उपचारात्मक प्रभाव रखता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत कर कोरोना वायरस को मानव शरीर में प्रवेश करने से रोकता है। '' यह अध्ययन एमिल फार्मास्युटिकल के सहयोग से किया गया। बीएचयू के अनुसंधानकर्ताओं ने एयरवैद्य हर्बल धूप का दूसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण अब पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस धूप का उपयोग घरों और कार्यालय परिसरों में किया जा सकता है।
- बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने 31 जनवरी से रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने और पहली से नौवीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोलने का शनिवार को फैसला किया। सरकार ने महाराष्ट्र, केरल और गोवा से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच को जारी रखने का भी फैसला किया। कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में विशेषज्ञों एवं अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘31 जनवरी से कोई रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू नहीं होगा।'' अशोक के साथ मौजूद प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने कहा, ‘‘पहली से नौवीं कक्षा तक स्कूल कोविड-19 की तीसरी लहर के कारण बंद कर दिए गए थे। सोमवार से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। सभी को विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार कोविड-19 से निपटने के लिए आवश्यक व्यवहार करना होगा।'' उन्होंने कहा कि यदि किसी कक्षा में कोई कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है, तो उस कक्षा का संचालन बंद कर दिया जाएगा और हर छात्र की जांच की जाएगी, लेकिन स्कूल सामान्य रूप से खुला रहेगा। अशोक ने बताया कि बैठक में फैसला किया गया कि सार्वजनिक वाहनों में पूरी क्षमता के अनुसार यात्रियों को बैठाया जा सकेगा, लेकिन सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, जिम, खेल परिसर और स्टेडियम में क्षमता के 50 प्रतिशत के अनुसार ही लोगों को आने की अनुमति दी जा सकेगी। विवाहों में खुले स्थान पर 300 लोगों और बंद स्थलों पर 200 लोगों को एकत्र होने की अनुमति होगी। कार्यालय भी शत-प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे। सरकार ने धार्मिक स्थलों में सभी प्रकार की सेवाओं को अनुमति दे दी। हालांकि धार्मिक स्थलों में केवल 50 प्रतिशत क्षमता का नियम जारी रहेगा। मेलों, रैलियों, धरना प्रदर्शनों, विरोध प्रदर्शनों, सामाजिक समारोहों और धार्मिक सभाओं पर प्रतिबंध है। राज्य में कोविड-19 मामलों के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने चार जनवरी से रात्रिकालीन कर्फ्यू और सप्ताहांत के कर्फ्यू सहित कई प्रतिबंध लगा दिए थे।
- भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम की अध्ययन सामग्री और व्याख्यान हिंदी में देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने पत्रकारों से कहा कि शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय समिति ने फैसला किया कि एमबीबीएस पाठ्यक्रम के व्याख्यान में अध्ययन सामग्री के अनुवाद के साथ हिंदी को भी शामिल किया जाएगा। सारंग ने पिछले सितंबर में इस तरह की एक समिति गठित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि अध्ययनों से पता चला है कि छात्रों को उनकी मूल भाषाओं में पाठ्यक्रम सीखना अधिक उपयोगी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चिकित्सा की पढ़ाई का माध्यम हिंदी करना चाहते हैं।पिछले साल की शुरुआत में सारंग ने घोषणा की थी कि आरएसएस के संस्थापक के बी हेडगेवार, जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय, स्वामी विवेकानंद और बी आर अंबेडकर पर व्याख्यान एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के आधार पाठ्यक्रम का हिस्सा होगें। इसके अलावा मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी पिछले साल घोषणा की थी कि स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष के छात्रों को कला संकाय में दर्शनशास्त्र के तहत एक वैकल्पिक विषय के रूप में रामचरितमानस की पेशकश की जाएगी।
- नयी दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में अवैध रूप से शराब की आपूर्ति करने के आरोप में अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि उनके पास से कुल 527 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की गई है।पुलिस के मुताबिक शाहीन बाग, अमर कॉलोनी और ओखला औद्योगिक क्षेत्र में तलाशी के दौरान तीन महिलाएं शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त मिली । उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान महिलाओं ने खुलासा किया कि जल्दी पैसा कमाने के लिए उन्होंने अवैध रूप से शराब की तस्करी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) ईशा पांडे ने कहा कि तीनों आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद से अवैध शराब लाकर दिल्ली में ऊंचे दाम पर बेचते थे । उन्होंने कहा कि आबकारी अधिनियम के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है ।
-
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि एयर इंडिया के 7,453 कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया जाएगा। यह लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जिनका दिसंबर 2021 का अंशदान ईपीएफओ में आ चुका है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा है कि इन कर्मचारियों को अपने भविष्य निधि खातों में वेतन के बारह प्रतिशत अंशदान का दो प्रतिशत नियोक्ता का अंशदान भी मिलेगा। मंत्रालय ने कहा है कि इन कर्मचारियों को न्यूनतम एक हजार रुपये की गारंटीशुदा पेंशन और कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार और आश्रितों को पेंशन दी जाएगी। बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर ढाई लाख रुपये से लेकर सात लाख रुपये तक का लाभ उसके आश्रितों को दिया जाएगा। इसके लिए ईपीएफओ कर्मचारी से कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं लेता है।
- नई दिल्ली। गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस में शनिवार को बड़ी दुर्घटना होने से बची। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में सुबह करीब 10:30 बजे आग लग गई। पैंट्री में जैसे ही धुंआ दिखाई दिया, यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। कई यात्री तो चलती गाड़ी से नीचे कूद गए। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगने की जानकारी हुई, ट्रेन महाराष्ट्र के नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी थी, जिस कारण उसकी गति काफी कम थी। आग की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने उचित कार्रवाई शुरू कर दी, जिस कारण यात्री बाल-बाल बच गए।पश्चिमी रेल अधिकारियों ने बताया कि जिस ट्रेन में यह हादसा हुआ, उसमें 22 कोच शामिल थे। 13वां कोच पैंट्री कार का था। आग की सूचना होते ही पैंट्री कार को ट्रेन से अलग कर दिया गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेडिकल टीम व पैरामेडिकल स्टाफ को मौके पर भेजा गया।करीब 12:10 बजे आग पर काबू पा लिया गया और रेलवे ट्रैक पर दोनों तरफ का आवागमन बहाल कर दिया गया। रेलवे मंत्रालय ने बताया कि घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
- पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले की वसई तहसील में एक व्यक्ति ने अलग रह रही अपनी पत्नी के प्रेमी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार तड़के उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी किरण (29) ने दिनेश (39) की शुक्रवार रात उसके घर पर हत्या कर दी।वालिव थाने के अधिकारी ने बताया कि किरण वसई के वालिव में नाइक पाड़ा में रहता है, लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। पुलिस ने बताया कि वह अपने पड़ोसी से प्यार करती थी और उसके साथ रहने लगी। आरोपी पति ने बार-बार उससे घर लौटने का अनुरोध किया, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया। शुक्रवार को गुस्से में आकर आरोपी किरण रात लगभग नौ बजे दिनेश के घर गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।पुलिस के मुताबिक चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी किरण को शनिवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। राजभवन ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। राजभवन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज अपना कोविड टेस्ट करवाया। कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह स्वस्थ हैं तथा उन्हें कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में आए सभी जन अपने आप को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।
- भिंड। भिंड में शुक्रवार शाम सिंध नदी में एक नाव पलट गई। जिसके बाद नदी में डूब रहे 14 लोगों में से 12 को उसी वक्त बचा लिया गया, लेकिन दो बच्चे अब भी लापता हैं। ये हादसा नयागांव थाना इलाके में हुआ, सभी लोग भागवत कथा का भंडारा टेहनगुर गांव से हिलगवां लौट रहे थे। हादसे की वजह टूटी-फूटी व जर्जर नाव को बताया जा रहा है, जिसमें क्षमता से ज्यादा लोग भी सवार थे। जब नदी की बीच धार में नाव पहुंची तो उसमें पानी भरने लगा, जिससे घबराकर सभी लोग खड़े हो गए। इतने में नाव पलट गई और नदी में समा गई। पुलिस और प्रशासन की टीम ने देर रात 12 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 12 लोगों को बचा लिया। साथ ही शनिवार सुबह सात बजे टीम ने दोबारा लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी। भिंड अनुविभाग और लहार अनुविभाग के अफसर भी मौके पर पहुंचे। हादसे के शिकार सभी ग्रामीण सिंध के दूसरे छोर पर भंडारा खाने गए थे। वहां से वापस आते वक्त ये हादसा हो गया। नाव में सवार लोगों के मुताबिक बीच धार में आते ही नाव में पानी भरने लगा था। हम घबरा गए। सभी खड़े हो गए। बच्चे घबराकर जयकारा लगाने लगे। नाव डगमगाते हुए पलट गई।
-
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत बीटिंग रिट्रीट समारोह शनिवार शाम नई दिल्ली में विजय चौक पर आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष एक नया ड्रोन शो 'बीटिंग रिट्रीट' के प्रमुख आकर्षणों में होगा। सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर होने के नाते रामनाथ कोविंद इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस शो में शामिल होंगे। इस शो को 'मेक इन इंडिया' पहल के अंतर्गत तैयार किया गया है।
- नई दिल्ली। सरकार ने डॉक्टर वी अनंत नागेश्वरन को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है। उन्होंने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले डॉक्टर नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूलों और प्रबंधन संस्थानों में अध्यापक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। डॉक्टर नागेश्वरन आईएफएमआर ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन रह चुके हैं। वे क्रिआ विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के विजिटिंग प्रोफेसर भी है। श्री नागेश्वरन 2019 से 2021 तक प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जिस देश का युवा, राष्ट्र पहले की सोच के साथ आगे बढ़ता है, उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। शुक्रवार को नई दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने आज के युवा की लोकल फॉर वोकल अभियान में प्रमुखता से भूमिका निभाने को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यदि आज का युवा किसी देशवासी की मेहनत और पसीने से बनाई गई वस्तुओं का उपयोग करने का संकल्प लें तो देश का भाग्य ही बदल जाएगा।प्रधानमंत्री ने ऐसे दौर में देश में एनसीसी को मजबूत करने के प्रयासों की बात की, जब देश नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा समिति का गठन किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्रों में एक लाख नए कैडेट तैयार किए गए हैं। उन्होंने अपने एनसीसी में होने को गर्व के साथ याद किया और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए एनसीसी कैडेट के रूप में अपने प्रशिक्षण को श्रेय दिया।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि जब युवा इस तरह के ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनते हैं तो हम उस युवा शक्ति की झलक देखते हैं जो 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत के सपने को पूरा करेगी। श्री मोदी ने कहा कि देश के युवाओं ने स्टार्टअप्स के क्षेत्र में भारत को दुनिया के शीर्ष तीन देशों में पहुंचा दिया हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान देश में 50 से अधिक यूनिकॉर्न तैयार हुए हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि लड़कियों और महिलाओं के लिए रक्षा प्रतिष्ठानों में प्रवेश के लिए कई प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बड़ी संख्या में लड़कियों की उपस्थिति पर कहा कि यह राष्ट्र के बदलते रवैये का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अब देश की बेटियां सैनिक स्कूलों में दाखिला ले रही हैं और महिलाओं को सेना में बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है।प्रधानमंत्री ने एनसीसी कैडेटों से अपनी आकांक्षाओं और कार्यों को देश के विकास और अपेक्षाओं के साथ जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जहां डिजिटल प्रौद्योगिकी और सूचना से संबंधित संभावनाएं हैं, वहीं गलत सूचना के खतरे भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यह भी जरूरी है कि हमारे देश का आम आदमी किसी अफवाह का शिकार न हो। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से गलत सूचना फैलाने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया।प्रधानमंत्री ने एनसीसी या एनएसएस की मौजूदगी वाले स्कूल और कॉलेज में मादक पदार्थ न पहुंचने के प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने कैडेट्स को अपने परिसरों को मादक पदार्थों से मुक्त रखने की सलाह दी। उन्होंने कैडेट्स से इस बुरी आदत को भी छोड़ने के लिए अपने दोस्तों की मदद करने का आह्वान किया। श्री मोदी ने कैडेट्स को सेल्फ फॉर सोसाइटी पोर्टल से जुड़ने को कहा। यह पोर्टल देश के सामूहिक प्रयासों को नई ऊर्जा देने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सात हजार से ज्यादा संगठन और दो लाख 25 हजार से अधिक लोग इस पोर्टल से जुड़े हैं।प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। उन्होंने एनसीसी टुकड़ियों के मार्च पास्ट की समीक्षा की। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने सेना की कार्रवाई, रेंगने, माइक्रोलाइट फ्लाइंग, पैरासेलिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स पुरस्कृत भी किया। एनसीसी रैली गणतंत्र दिवस पर संगठन के शिविर का समापन है। इसका आयोजन हर साल 28 जनवरी को किया जाता है। - नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के दादरी थाने की पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में शुक्रवार को बेटे को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि संपत्ति के लिए हत्या की गई।पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त देसी तमंचा तथा एक सेंट्रो कार बरामद की है। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक संजीव बिश्नोई ने बताया कि बीपत राम भाटी (55), 26 जनवरी को ग्राम पल्ला से चिटैहरा नहर होते हुए जा रहे थे जब गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई।इस घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने अपने बेटे लोकेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी लोकेश को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि संपत्ति बंटवारे को लेकर उसका अपने पिता से विवाद चल रहा था इसलिए उसने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।
- पुरी। ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि स्थानीय लोगों की आजीविका और राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति में “मामूली” सुधार को ध्यान में रखते हुए एक फरवरी से भक्तों के लिए यहां श्री जगन्नाथ मंदिर को फिर से खोला जाएगा।पुरी के जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा ने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) और छतीसा निजोग (मंदिर सेवा निकाय) के सदस्यों की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि बारहवीं शताब्दी का मंदिर रविवार को सैनिटाइजेशन (स्वच्छता) के लिए बंद रहेगा। उन्होंने कहा, “स्थानीय अर्थव्यवस्था ज्यादातर मंदिर पर निर्भर है। इसके अलावा लोगों की भावनाओं और कोविड-19 के मामलों में मामूली गिरावट को ध्यान में रखते हुए, एक फरवरी से जनता के लिए मंदिर को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है।”उन्होंने कहा कि स्थानीय स्थिति को देखते हुए त्योहारों पर मंदिर बंद रहेगा। कलेक्टर ने कहा, “भक्तों को मंदिर के पूर्वी द्वार (सिंह द्वार) से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि पुरी के स्थानीय लोग पश्चिमी द्वार से मंदिर के अंदर जाएंगे।”एसजेटीए ने राज्य में कोविड-19 मामलों के फिर से बढ़ने और कुछ सेवकों और मंदिर कर्मचारियों के वायरस से संक्रमित होने के मद्देनजर 10 जनवरी से 31 जनवरी तक मंदिर को बंद कर दिया था। मंदिर हालांकि भक्तों के लिए बंद था लेकिन देवताओं के नियमित अनुष्ठानों में कोई बाधा नहीं थी।जिला कलेक्टर ने कहा कि मंदिर में जनता के दर्शन के लिए जल्द ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें दर्शन के समय और महामारी के दौरान मंदिर में प्रवेश करने के लिए आवश्यक सावधानियों का उल्लेख होगा। इससे पहले, एक स्थानीय संगठन श्री जगन्नाथ सेना ने मंदिर को फिर से खोलने की मांग को लेकर मंदिर के सामने प्रदर्शन किया था।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से भारतीय संगीत को दुनिया में लेकर जाने का आग्रह करते हुए इस क्षेत्र में संगीत आधारित स्टार्ट-अप बनाकर प्रौद्योगिकी को अपनाने का आह्वान किया। पंडित जसराज सांस्कृतिक प्रतिष्ठान की शुरुआत के अवसर पर एक डिजिटल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि संगीत की दुनिया में प्रौद्योगिकी ने व्यापक पहुंच बनाई है। पंडित जसराज की 92वीं जयंती पर यह आयोजन किया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सांस्कृतिक प्रतिष्ठान से मेरा आग्रह होगा कि वह विशेष रूप से दो चीजों पर ध्यान केंद्रित करे। हम वैश्वीकरण की बात सुनते हैं, लेकिन इसकी व्याख्या और इस पर वार्ता मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था तक ही सीमित रहती है। वैश्वीकरण के इस युग में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि भारतीय संगीत अपनी छाप छोड़े और इसका वैश्विक प्रभाव हो।’’न्होंने कहा, ‘‘भारतीय संगीत में लोगों के मानस पर गहराई से असर करने की क्षमता है। यह प्रकृति और ईश्वरीय एकात्मकता के अनुभव को मजबूत भी करती है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की लोकप्रियता का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की इस विरासत से पूरी दुनिया लाभान्वित हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के हर इंसान को भारतीय संगीत को जानने, समझने और सीखने का अधिकार है। इसे पूरा करने की जिम्मेदारी हम सभी की है।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका दूसरा सुझाव संगीत को प्रौद्योगिकी से जोड़ने का है। उन्होंने कहा, ‘‘जीवन के हर क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का प्रभाव है। ऐसे में संगीत क्षेत्र में भी प्रौद्योगिकी और आईटी क्रांति होनी चाहिए।’’ उन्होंने संगीत को समर्पित स्टार्ट-अप भी देश में बनने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्टार्ट-अप भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों और परंपराओं पर आधारित होने चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी गुरु-शिष्य परंपरा बनी रहनी चाहिए, लेकिन इसे प्रौद्योगिकी का समावेश कर और समृद्ध किया जा सकता है।ज्ञात हो कि पंडित जसराज का वर्ष 2020 में न्यूजर्सी स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
- नयी दिल्ली । भारत ने, फिलीपींस की नौसेना को ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों की बिक्री के लिए उसके साथ 37 करोड़ पचास लाख डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। मनीला में आज फिलिपींस के रक्षा सचिव डेल्फिन लोरेनज़ाना और भारत के राजदूत शंभू कुमारन ने बिक्री के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। यह सौदा भारत के रक्षा उपकरणों का निर्यातक बनने के प्रयासों में एक प्रमुख उपलब्धि है। भारत और रूस का संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस एयरोस्पेस इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का निर्माण करता है। ब्रह्मोस मिसाइल को पनडुब्बियों, जहाजों, विमानों या जमीन से दागा जा सकता है।
- मुंबई। विमानन कंपनी एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा समूह को मिल गया है। एयर इंडिया ने टाटा समूह को हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद कहा कि वह नए मालिक के साथ नई उड़ान भरने को तैयार है। एयरलाइन ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘टाटा समूह का हिस्सा बनना एयर इंडिया के लिए नया अध्याय है। दो बड़े ब्रांड साथ आए हैं और विशिष्टता की यात्रा पर निकलने को तैयार हैं।'' एयर इंडिया ने कहा कि दोनों ब्रांडों की विरासत समृद्ध रही है और हमारा साझा मिशन देश की सेवा है।


























.jpg)
.jpg)