- Home
- देश
- गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में नगर थाना क्षेत्र के हटिया में शनिवार रात बेटे को बचाने गए अखबार विक्रेता श्याम रजक की बदमाशों ने पीट-पीटकर कर हत्या दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्याम रजक (45) घूम-घूम कर अखबार बेचा करता था और बाकी बचे समय में एक निजी दुकान में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार रात स्कूटी पर सवार दो युवकों ने श्याम रजक के पुत्र छोटू को घर से बुलाया और जबरन स्कूटी पर बैठा कर हटिया स्थित आलू के एक गोदाम में ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इसकी सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य हटिया की ओर भागे और छोटू को बचाने की कोशिश करने लगे। इस बीच, वहां श्याम रजक भी पहुंच गए और उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की। बाद में आरोपियों ने श्याम रजक के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपियों सक्षम झा और बादल कुमार नामक दो युवक छोटू को जबरन स्कूटी पर बैठाकर ले गये थे। इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि अभी आरोपियों द्वारा छोटू पर हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस बीच, मृतक के परिजनों सहित आसपास के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे सहित अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। घंटों मशक्कत के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह के समझाने-बुझाने पर प्रदर्शनकारी रास्ते से हट गए। सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है और दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को भाजपा ने रविवार को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर रावत को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। कौशिक के हवाले से उन्होंने बताया कि अनुशासनहीनता के चलते रावत को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रावत को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है।पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक रावत अपनी सीट बदलने के साथ ही अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए भी भाजपा से टिकट मांग रहे थे। समझा जाता है कि इन मुद्दों पर भाजपा के राजी न होने पर उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
- नोएडा (उप्र)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पंकज सिंह ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने आज शुरुआती लक्षण दिखने पर अपनी कोविड जांच कराई। रिपोर्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैंने सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को पृथक कर लिया है। मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को पृथक-वास में रखें और अपनी जांच कराएं।'' नोएडा से विधायक पंकज सिंह को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रत्याशी चुना गया है। वह लगातार दूसरी बार नोएडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं डिजिटल माध्यम से लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहूंगा। मैं आशा करता हूं कि आप सभी की शुभकामनाओं से मैं शीघ्र स्वस्थ होकर आपके बीच लौटूंगा।''
- नयी दिल्ली। पारंपरिक भारतीय नृत्य शैली कथक को विश्व पटल पर ले जाने वाले प्रख्यात कथक नर्तक बिरजू महाराज का सोमवार तड़के यहां अपने घर पर निधन हो गया। उनकी पोती ने यह जानकारी दी।महाराज जी के नाम से विख्यात, बिरजू महाराज अगले महीने 84 वर्ष के होने वाले थे। रागिनी महाराज ने बताया कि बिरजू महाराज के निधन के वक्त उनके आस-पास परिवार के लोग तथा उनके शिष्य मौजूद थे। वे रात के भोजन के बाद अंताक्षरी खेल रहे थे, जब महाराज को अचानक कुछ परेशानी होने लगी।भारत के सबसे प्रसिद्ध एवं पसंदीदा कलाकारों में से एक, बृज मोहन नाथ मिश्रा (पंडित बिरजू महाराज के नाम से मशहूर) लखनऊ के कालका-बिंदादिन घराना से ताल्लुक रखते थे। उनके पांच बच्चे और पांच नाती-पोते हैं।कथक नर्तक गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे और उच्च मधुमेह की वजह से पिछले महीने से ‘डायलिसिस’ पर थे। उनकी पोती ने बताया कि संभवत: महाराज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।रागिनी महाराज ने कहा, ‘‘ वह हमारे साथ थे जब यह हुआ। उन्हें रात का भोजन किया और हम ‘अंताक्षरी’ खेल रहे थे क्योंकि उन्हें पुराना संगीत बहुत पसंद था। वह लेटे हुए थे...और अचानक उनकी सांसें असामान्य होने लगीं। हमारे हिसाब से उन्हें दिल का दौरा पड़ा क्योंकि वह दिल के मरीज भी थे।”रागिनी ने कहा, “यह रात में सवा बारह से साढ़े बारह बजे के बीच हुआ। बस एक या दो मिनट ऐसी स्थिति रही होगी। हम उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन दुर्भाग्य से हम उन्हें बचा नहीं पाए। अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई।’’खुद भी एक कथक नर्तक, रागिनी ने कहा कि परिवार के लिए राहत की बस एक बात यह है कि उन्हें अपने आखिरी वक्त में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।उन्होंने कहा, “उनके दो शिष्य और दो पोतियां, मेरी छोटी बहन यशस्विनी और मैं, उनके साथ थे जब यह हुआ। वह अपने आखिरी क्षणों में मुस्कुरा रहे थे।”कथक दिग्गज की निधन की खबरें आते ही शोक संदेश भी आने लगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिरजू महाराज की मौत पूरे कला जगत के लिए “अपूरणीय क्षति” है।मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय नृत्य कला को विश्वभर में विशिष्ट पहचान दिलाने वाले पंडित बिरजू महाराज जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना संपूर्ण कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।’’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कलाकार को ‘‘प्रदर्शन कला (परफॉर्मिंग ऑर्ट्स) का दिग्गज बताया।”बृजमोहन महाराज या बिरजू महाराज कथक नर्तकों के महाराज परिवार के वंशज थे। उन्होंने अपने पिता और गुरु अचन महाराज और चाचा शंभू महाराज और लच्छू महाराज से प्रशिक्षण लिया। दिवंगत पंडित जसराज की बेटी, गायिका दुर्गा जसराज ने बिरजू महाराज के निधन को “भारतीय प्रदर्शन कला के लिए “भारी नुकसान” बताया। संगीतकार अदनान सामी ने कहा, "हमने प्रदर्शन कला के क्षेत्र में एक अद्वितीय ‘संस्थान’ खो दिया है। उन्होंने अपनी प्रतिभा से कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है।" - लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के अनुपालन के तहत प्रदेश में अब तक 18 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शराब और गांजा जब्त किया जा चुका है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने रविवार को बताया कि आचार संहिता के अनुपालन के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत अब तक 6.41 करोड़ रुपये मूल्य की 2,88,767 लीटर शराब और 12.20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 4,658 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए अब तक 15,74,823 लोगों को पाबंद किया गया है। शुक्ला ने बताया कि इसके अलावा आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 98 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है जिनमें से 26 लोगों के खिलाफ विगत 24 घंटों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता सुनिश्चित कराने के लिए सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 38,85,917 बैनर, पोस्टर तथा अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है।
- गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि राज्यभर से ऐसे 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो कथित तौर पर पैसे लेकर अवैध रूप से याचिकाएं लिखते थे और उन्हें लिखने दौरान कानून की अप्रासंगिक धाराएं जोड़ते थे। सरमा ने इस प्रकार से अवैध याचिकाएं लिखने वालों को पहले भी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “असम पुलिस ने शनिवार रात से अब तक अवैध याचिकाएं लिखने वाले 242 लोगों को गिरफ्तार किया है। जल्दी ही हम 20-25 और लोगों को गिरफ्तार करेंगे।” सरमा ने कहा कि इस तरह से याचिकाएं लिखने वाले पुलिस थानों के बाहर काम करते हैं और याचिका में कानून की गलत धाराएं जोड़कर याचिकाकर्ता को “गुमराह” करने और मामले को “अनावश्यक रूप से जटिल” बनाने का प्रयास करते हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि किसी की ओर से याचिका लिखना अवैध नहीं है, लेकिन जब इस काम के लिए पैसे मांगे जाएं और याचिकाकर्ता को समझाये बिना कानून की अप्रासंगिक धाराएं जोड़ दी जाएं तो यह अवैध हो जाता है। अधिकारी ने कहा, “याचिका लिखने वाले ऐसे लोग भोलेभाले लोगों को गुमराह करते हैं और याचिका लिखने के लिए पैसे की मांग करते हैं।”
- नयी दिल्ली। भारत में कोविड-19 रोधी टीकाकरण का एक वर्ष पूरा होने के साथ ही, टीके को ही इस घातक संक्रमण के विरुद्ध सबसे प्रभावी हथियार माना जा रहा है। हालांकि, कई प्रकार की दवाओं, गायत्री मंत्र का उच्चारण और गौमूत्र आधारित उपचार को भी आजमाया जा चुका है। विशेषज्ञों द्वारा टीके के अलावा, मास्क, सेनिटाइजेशन और सुरक्षित दूरी का पालन करने को प्रभावी बताया गया है। पिछले साल 16 जनवरी को देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड रोधी टीकाकरण अभियान चलाया गया था। अभियान की शुरुआत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका देने से हुई थी जिसके बाद अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके की खुराक दी गई।सरकार ने एक मार्च से टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की थी जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु और पहले से किसी बीमारी से पीडि़त 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को टीका दिया गया। देश में एक मई से सभी वयस्कों और इस साल तीन जनवरी से 15-17 आयु वर्ग के बच्चों को टीका दिया जा रहा है। महामारी के विरुद्ध मुकाबले में टीके को एकमात्र हथियार स्वीकार किये जाने के बावजूद कई दवाओं और अन्य तरीकों को भी अपनाया जा रहा है जिसमें गायत्री मंत्र का उच्चारण करना और गौमूत्र को भी आजमाना भी शामिल है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक क्लिनिकल ट्रायल के लिए धन दिया है जिसमें इस पर अनुसंधान किया जा रहा है कि गायत्री मंत्र का जप करने और योग की प्राणायाम क्रिया को करने से कोविड-19 से पीडि़त व्यक्ति ठीक हो सकता है या नहीं। जिंदल नेचरक्योर संस्थान के योग अधिकारी डॉ राजीव राजेश ने कहा कि मानव शरीर में संरक्षण, स्व-नियमन और स्वत: मरम्मत करने की प्राकृतिक क्षमता है लेकिन लगातार आती चुनौतियों से निपटने के लिए उसे कुछ अतिरिक्त की आवश्यकता पड़ती है।राजेश ने कहा, "यहीं पर योग की प्राचीन परंपरा काम आती है। भौतिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आपको अपनी ऊर्जा को बरकरार रखना होता है, अपने शरीर को पोषण देना होता है, प्रतिरक्षा क्षमता में वृद्धि करनी होती है और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होता है। योग आपके लिए यही तो करता है।" उन्होंने कहा, "मांसपेशियों को और जोड़ों को फैलाने से रक्त के प्रवाह में सुधार होता है, योगासन करने से शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ती है।" राजेश के अनुसार, अच्छे स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन ताड़ासन, वज्रासन, पद्मासन, गोमुखासन, बलासन, उत्तनासन, भुजंगासन और धनुरासन किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "जहां तक गायत्री मंत्र का सवाल है, इस पर अब भी अनुसंधान हो रहा है कि मंत्र का जप करने और योग करने से कोविड-19 से पीडि़त व्यक्ति ठीक हो सकता है या नहीं। लेकिन श्वास क्रिया के साथ गायत्री मंत्र का जप किया जा सकता है।"उजाला साइग्नस ग्रुप अस्पताल के संस्थापक निदेशक डॉ शुचिन बजाज ने कहा कि न केवल कोविड बल्कि ठंड की बिमारियों को ठीक करने में 'आयुष' ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बजाज ने कहा, "फेफड़े की क्षमता बढ़ाने के लिए योग में बहुत से अच्छे आसन हैं। दिमाग को शांत रखने के लिए भी 'ध्यान' की भूमिका महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने देखा है कि कोविड के कारण डर और परेशानी बढ़ती है। इसलिए कोविड का हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर जो असर पड़ता है उससे निपटने का यह बहुत अच्छा तरीका है। इसलिए इन बिमारियों के लिए योग और आयुष उपचार से अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं।" कोविड-19 से मुकाबले के लिए आयुष ही नहीं बल्कि कई अन्य उपचार भी आजमाए गए हैं लेकिन व्यापक स्तर पर स्वीकार्य कोई इलाज अब तक सामने नहीं आया है।नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने हाल में एक प्रेस वार्ता में दवाओं के अत्यधिक प्रयोग और दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की थी। नोएडा के निवासी और चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 के उपचार के लिए एलोपैथिक दवाएं ठीक हैं। उन्होंने कहा, "योग का अभ्यास प्रतिरक्षा बढ़ा सकता है और गायत्री मंत्र के जप और ध्यान से मानसिक शांति मिल सकती है लेकिन इनको लेकर कोविड-19 के इलाज के प्रति भ्रम नहीं पालना चाहिए।" कुमार ने कहा कि प्लाज्मा, रेमडेसिविर, डीआरडीओ की दवा 2-ऑक्सी डी-ग्लूकोज (2-डीजी) जैसी दवाएं और हाल में मोलनुपिरावीर सामने आई है,लेकिन कोविड की सही औषधि की खोज अभी जारी है।
- नयी दिल्ली। साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) ने ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं और नागरिकों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने और उनके कौशल विकास के लिए मोबाइल ऐप ‘योग्यता' शुरू किया है। सीएससी ने बयान में कहा कि यह ऐप लक्षित समूह में साझा सेवा केंद्रों की पहुंच का लाभ उठाएगा और कौशल और शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाने वाले पाठ्यक्रमों तक पहुंच उपलब्ध कराएगा। इससे ग्रामीण युवा साइबर सुरक्षा, सीएडी और 3डी प्रिंटिंग जैसे क्षेत्रों में रोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे। सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की वजह से ई-लर्निंग को न केवल व्यावहारिक शिक्षा मॉडल के रूप में बढ़ावा मिला है, बल्कि आज यह एक जरूरत भी बन चुका है। हमारा प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को गुणवत्ता वाला कौशल और व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराने का है।'' त्यागी ने कहा, ‘‘योग्यता ऐप के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को उद्योग अनुकूल कौशल उपलब्ध कराया जाएगा। इससे वे रोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे।'' उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सामग्री सालाना शुल्क आधारित होगी। इस ऐप के तहत नामांकन देशभर में साझा सेवा केंद्रों का प्रबंधन कर रहे ग्राम स्तर के उद्यमी करेंगे।
- गया। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने शनिवार देर रात गया जंक्शन पर पहुंची हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी करके एक यात्री के पास से 74 लाख रुपये मूल्य की करीब डेढ़ किलोग्राम सोने के दो छड़ें जब्त की। गया जंक्शन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के चौकी पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात ट्रेन संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस के जरिए सोने की छड़ की तस्करी का पता यात्री मनोज कुमार पाठक की तलाशी के दौरान चला। उन्होंने बताया कि कोच संख्या 6 के बर्थ संख्या 49 पर दुर्गापुर से मिर्जापुर स्टेशन तक की यात्रा कर रहे यात्री के कमर में बंधी सोने की दो छड़ें बरामद की गईं जिनका वजन लगभग 1.5 किलोग्राम है। उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर के माधवपुर गांव निवासी पाठक तथा उनके पास से बरामद सोने की छड़ों को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई के लिए पटना ले जाया गया है।
- कानपुर। उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने शनिवार देर रात जिले के चकेरी इलाके में एक चार पहिया वाहन से 50 लाख रुपये की कथित बेहिसाबी नकदी जब्त की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। कानपुर के पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रमोद कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले सघन जांच के दौरान पुलिस के उड़न दस्ते की टीम ने एक चार पहिया वाहन से नकदी बरामद की।. उन्होंने कहा कि लखनऊ की पंजीकरण संख्या वाले वाहन को उड़न दस्ते ने चकेरी क्षेत्र के रामादेवी चौराहे पर रोका और तलाशी के दौरान 50 लाख रुपये नकद मिले। डीसीपी ने कहा कि आगे की जांच करने के लिए मौके पर पहुंची आयकर जांच टीम के साथ सूचना साझा की गई है। डीसीपी ने बताया कि वाहन उरई जिले के निवासी आमीन राइनी का है। उन्होंने कहा कि वाहन को चकेरी पुलिस थाने ले जाया गया और देर रात तक आमीन से भी नकदी के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि आमीन ने दावा किया कि पैसा एक कंपनी का है। हालांकि, डीसीपी ने आमीन राइनी के राजनीतिक संबंधों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
- बलरामपुर (उप्र)।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी और जनसंघ के विधायक रहे सुखदेव प्रसाद (95) का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों ने दी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद ने रविवार को बलरामपुर स्थित अपनी बेटी के निवास पर अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि सुखदेव प्रसाद पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। प्रसाद 1967 में तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये थे और वह अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी सहयोगी माने जाते थे। वाजपेयी 1957 में पहली बार बलरामपुर लोकसभा क्षेत्र से जनसंघ के टिकट पर सांसद चुने गये थे। सुखदेव प्रसाद के निधन पर प्रदेश के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री पलटूराम, पूर्व मंत्री हनुमन्त सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित भाजपा नेताओं ने दुख जताया है।
- दतिया (मप्र)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रविवार को साइकिल चलाकर खेल रहे दो लड़के अचानक कुएं में गिर गए और मौके पर ही दोनों की डूबने से मौत हो हुई। जिगना पुलिस थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय दतिया से करीब 25 किलोमीटर दूर जिगना इलाके के कमार गांव में सुबह नौ बजे के आसपास हुई। उन्होंने कहा कि मृतकों में प्रिंस अहिरवार (सात) एवं लोकेश अहिरवार (12) शामिल हैं।शर्मा ने बताया कि ये दोनों कुएं के पास साइकिल चलाकर खेल रहे थे तभी अचानक साइकिल अनियंत्रित होने से वे दोनों कुएं में गिर गये और उनकी डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
- पालनपुर (गुजरात)। गुजरात के बनासकांठा जिले में एक ट्रैक्टर से कार के टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को बताया कि मृतकों में दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए चार लोग एक ही परिवार के थे जो कार में सवार थे, जबकि पांचवा व्यक्ति ट्रैक्टर का चालक था। एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार देर रात की है। थराड पुलिस थाना के अधिकारी ने कहा, “घटना जिले के पवादासन गांव के पास धनेड़ा और थराड के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। कार में दो बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोग सवार थे, जो राजमार्ग पर ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।” उन्होंने बताया कि हादसे में सात साल की बच्ची और उसके पांच साल के भाई, उसके चाचा और दादा की मौत हो गई जबकि बच्ची की मां और दादी गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का चालक हवा में उछल गया और सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया, “जिले के धनेड़ा तालुका से कार से परिवार के छह लोग, करीब 12 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
- नयी दिल्ली। वाहन ईंधन (एटीएफ) 4.2 प्रतिशत महंगा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच इस महीने में दूसरी बार एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं वाहन ईंधन यानी पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 72वें दिन बदलाव नहीं हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ की कीमतें 3,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 79,294.91 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई हैं। नए साल यानी जनवरी में यह एटीएफ कीमतों में दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले एक जनवरी को विमान ईंधन के दाम 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.75 प्रतिशत बढ़ाए गए थे और यह 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया था। वहीं दिसंबर में एटीएफ कीमतों में दो बार कटौती की गई थी। उस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम नीचे आए थे। उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं। नवंबर के मध्य में जेट ईंधन 80,835.04 रुपये प्रति किलोलीटर की ऊंचाई पर पहुंच गया था। एक और 15 दिसंबर को एटीएफ कीमतों में कुल मिलाकर 6,812.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 8.4 प्रतिशत की कटौती की गई थी। जेट ईंधन की कीमतों में हर महीने की एक और 16 तारीख को संशोधन किया जाता है। वहीं पेट्रोल और डीजल कीमतों में प्रतिदिन संशोधन होता है। लेकिन वाहन ईंधन कीमतों में चार नवंबर, 2021 से बदलाव नहीं हुआ है। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाया था। हालांकि, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। ब्रेंट कच्चा तेल पांच नवंबर, 2021 को 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर था। एक दिसंबर को यह घटकर 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। उसके बाद से इसके दाम बढ़ रहे हैं और यह 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उत्पाद शुल्क कटौती से पहले देशभर में वाहन ईंधन के दाम सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए थे। ज्यादातर शहरों में पेट्रोल ने ‘शतक' लगा दिया था। वहीं डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया था।
- जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले में 31 वर्षीय एक विवाहिता ने शनिवार को कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। पुलिस ने बताया कि मृतका ने सुसाइड नोट में जर्मनी में रहने वाले अपने पति और उसके परिजनों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि महिला अनुराधा की शादी तीन वर्ष पूर्व अनिरूद्ध के साथ हुई थी। पुलिस के अनुसार उसका पति जर्मनी में रहता है जबकि उसके परिजन अजमेर के किशनगढ़ में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि अनुराधा अपने ससुराल वालों के साथ विवाद होने के बाद कुछ समय से अजमेर के वैशाली नगर स्थित अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। पुलिस के अनुसार अनुराधा ने बीती शाम कथित तौर पर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि अनुराधा के के पिता जब रात में घर लौटे तब इस बारे में उन्हें जानकारी हुई। पुलिस के अनुसार अनुराधा ने सुसाइड नोट में अपने पति और उसके परिजनों के कारण यह कदम उठाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया, महिला ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि वह अपने पति और उसके परिवार के सदस्यों की वजह से यह कदम उठा रही है। उसने अपने पति पर विवाहेतर संबंध रखने का भी आरोप लगाया है। महिला के परिजनों की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड टीकाकरण अभियान के एक साल पूरा होने पर इससे जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि देश का टीकाकरण कार्यक्रम, कोविड के खिलाफ लडाई में महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसने कई लोगों के जीवन की रक्षा करने के साथ-साथ उनकी आजीविका भी बचाई है।प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दौरान डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों की भूमिका असाधारण रही है। उन्होंने कहा कि दूरदराज के इलाकों में बड़ी संख्या में टीकाकरण की सफलता से गर्व का अनुभव होता है। श्री मोदी ने कहा कि महामारी से लड़ने में भारत का दृष्टिकोण हमेशा विज्ञान आधारित रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ा रही है ताकि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। श्री मोदी ने कहा कि जब कोविड महामारी आई तब देश को इस संक्रमण के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन देश के वैज्ञानिकों और नवाचारकर्ताओं ने टीके विकसित करके इस महामारी से लडने का रास्ता साफ किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लिए गर्व की बात है कि उसने टीके के माध्यम से महामारी से निपटने में योगदान दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोविड निर्देशों का पालन करें और महामारी को हराएं।
- नयी दिल्ली। इस साल भारतीय अंतरराष्ट्रीय के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों पर जाना पसंद करेंगे। गोवा भारतीय यात्रियों के लिए सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल है। ओयो ट्रैवलोपीडिया के सर्वे में यह तथ्य सामने आया है।सर्वे के अनुसार, गोवा के बाद भारतीयों का दूसरा पसंदीदा स्थान मनाली है। ओयो ट्रैवलोपीडिया ओयो का वार्षिक उपभोक्ता सर्वे है। इसमें ओयो के प्रयोगकर्ताओं के बीच उनकी यात्रा के पसंदीदा स्थलों की जानकारी ली जाती है।सर्वे में 61 प्रतिशत भारतीयों ने कहा कि वे घरेलू गंतव्यों पर छुट्टियां बिताने जाना चाहेंगे। वहीं 25 प्रतिशत ने कहा था कि वे घरेलू के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थलों की यात्रा भी करना चाहेंगे।हालांकि, भारतीय यात्रा को लेकर रोमांचित हैं, लेकिन महामारी के बीच सुरक्षा अब भी उनके लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है। 80 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सुरक्षा उनके लिए चिंता का विषय है। हालांकि, इसके साथ ही उनका मानना है कि टीके की बूस्टर खुराक से यात्रा की उम्मीदें बेहतर होंगी।जहां तक पसंदीदा पर्यटक स्थलों की बात है, गोवा पहले स्थान पर रहा है। एक-तिहाई लोगों ने कहा कि वे गोवा जाना चाहेंगे।उसके बाद क्रमश: मनानी, दुबई, शिमला और केरल का नंबर आता है। ओयो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की बात की जाए, तो भारतीय मालदीव, पेरिस, बाली और स्विट्जरलैंड जाना चाहेंगे। सर्वे में शामिल 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपने जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जाना चाहेंगे। 19 प्रतिशत का कहना था कि वे अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताना पसंद करेंगे। वहीं 12 प्रतिशत ने अकेले यात्रा पर जाने की इच्छा जताई।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 50 लाख रुपये से अधिक के कथित रिश्वत मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम गेल के निदेशक (विपणन) ई एस रंगनाथन के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कथित बिचौलिये तथा कारोबारियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कथित रिश्वत का मामला महारत्न कंपनी द्वारा विपणन किए जाने वाले पेट्रो केमिकल उत्पादों को खरीदने वाली निजी कंपनियों को छूट देने से संबंधित है। सीबीआई ने शुक्रवार को मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित आरोपी रंगनाथन के कार्यालय और नोएडा के सेक्टर 62 स्थित उनके आवास सहित करीब आठ स्थानों पर छापे मारे। सीबीआई का दावा है कि वह अब तक आरोपी रंगनाथन के परिसर से 1.3 करोड़ रुपये नकद बरामद कर चुकी है।अधिकारियों ने कहा कि आरोपी रंगनाथन के अलावा एजेंसी ने बिचौलियेआरोपी पवन गौर और आरोपी राजेश कुमार, कथित रूप से रिश्वत लेने वाले आरोपी एन रामकृष्णन नायर के साथ-साथ व्यवसायी आरोपियों सौरभ गुप्ता और उनकी पंचकूला (हरियाणा) स्थित कंपनी यूनाइटेड पॉलिमर इंडस्ट्रीज तथा आरोपी आदित्य बंसल और उनकी करनाल (हरियाणा) स्थित कंपनी बंसल एजेंसी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, ‘‘सीबीआई ने जाल बिछाया और दिल्ली स्थित एक निजी व्यक्ति (गौर) और एक निजी कंपनी के निदेशक (कुमार) को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब उक्त निजी व्यक्ति कथित रूप से गेल के निदेशक (विपणन) की तरफ से 10 लाख रुपये की कथित रिश्वत ले रहा था।'' एजेंसी ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन आरोपी रंगनाथन को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है। सूत्रों ने कहा कि उनके परिसर में तलाशी अभी भी जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में गौर, कुमार, नायर, गुप्ता और बंसल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बाद में दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, पंचकूला, करनाल आदि में आरोपियों के परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें अब तक लगभग 84 लाख रुपये की बरामदगी हुई।
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छात्रों, परिजनों और शिक्षकों से इस वर्ष के ‘‘परीक्षा पे चर्चा'' कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह पहल भारत के ऊर्जावान युवाओं के साथ संवाद स्थापित करने के साथ ही विश्व में शिक्षा के उभरते प्रचलनों का पता लगाने का मौका होता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भी गुरुवार को छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस वर्ष आयोजित होने वाली ‘‘परीक्षा पे चर्चा'' के पांचवें संस्करण में हिस्सा लेने और प्रधानमंत्री से संवाद करने का अवसर प्राप्त करने के लिये पंजीकरण कराने के लिये आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘परीक्षाओं के साथ ही ‘परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम भी नजदीक आ रहा है। आइए, तनाव मुक्त परीक्षा पर चर्चा करते हैं और अपने बहादुर परीक्षार्थियों, उनके परिजन और शिक्षकों का फिर से सहयोग करते हैं।'' उन्होंने ‘‘परीक्षा पे चर्चा'' को सीखने का एक शानदार अनुभव करार दिया और कहा कि यह ऊर्जावान युवाओं से जुड़ने और उनकी चुनौतियों तथा आकांक्षाओं को बेहतर तरीके से समझने का अवसर प्रदान करता है। गौरतलब है कि स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा' का पहला संस्करण 16 फरवरी 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक माईजीओवी वेबसाइट पर ‘परीक्षा पे चर्चा 2022' खंड में पंजीकरण करा सकते हैं। इस पर प्रतियोगिता के आधार पर 2050 छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों का चयन किया जाएगा और इन्हें ‘परीक्षा पे चर्चा' किट भी भेंट की जाएगी। इसमें नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं और अधिकतम 500 शब्दों में प्रश्न दर्ज करा सकते हैं। इसमें प्रतियोगिता के संबंध में छात्रों के लिए कुछ विषय तय किए गए हैं जिनमें कोविड-19 के दौरान परीक्षा तनाव प्रबंधन रणनीति, अपने गांव एवं शहर का इतिहास, आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर स्कूल, स्वच्छ भारत हरित भारत, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषय शामिल हैं। शिक्षकों के वास्ते विषयों में नए भारत के लिए ‘नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति', ‘कोविड महामारी: अवसर एवं चुनौतियां' शामिल हैं। वहीं, अभिभावकों के लिए ‘बेटी पढ़ाओ देश बढ़ाओ', ‘लोकल से ग्लोबल: वोकल फॉर लोकल' तथा ‘जीवन पर्यंत छात्र' जैसे विषय रखे गए हैं। इसके लिए 20 जनवरी तक पंजीकरण कराया जा सकता है।
- चेन्नई। चार दशक के अपने पत्रकारीय जीवन के दौरान कई मीडिया संगठनों में काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार एस दुरैराज का शनिवार को तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में निधन हो गया। वह 70 साल के थे। उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि दुरैराज ने 40 सालों तक आम लोगों के उत्थान एवं उनके अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए अपने पत्रकारीय कार्य का माध्यम की तरह उपयोग किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के एस अलागिरि, पट्टालि मकक्कल काच्चि के संस्थापक एस रामदास और मद्रास रिपोर्ट्स गिल्ड ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया। दुरैराज मद्रास रिपोर्ट्स गिल्ड के पूर्व अध्यक्ष, मद्रास यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के पदाधिकारी रहे थे। गिल्ड के अध्यक्ष आर रंगराज और सचिव डी सेकर ने कहा कि दुरैराज ने पत्रकार समुदाय की अमूल्य सेवा की। दुरैराज ने अपने मूल स्थान तिरुचिरापल्ली में अंतिम सांस ली । वह पिछले कुछ समय से बीमार थे।
- पुडुचेरी। पांडिचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) ने शनिवार को ऐलान किया कि उसके विद्यार्थियों को डिग्री प्रोग्राम पूरा करने के लिए एक और मौका दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय के इस फैसले से उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी जो कोर्स पूरा करने की अधिकतम अवधि की सीमा को पार कर चुके है। विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार के महेश की ओर से यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि एमबीए (वर्ष 2005-06 से 2015-16 तक), एम कॉम, एमए (अंग्रेजी, समाजशास्त्र और हिंदी) समेत अन्य कोर्स (वर्ष 2014-15 से 2015-16) के विद्यार्थियों को जनवरी 2022 सत्र में कोर्स पूरा करने के लिए एक और मौका दिया गया है। विज्ञप्ति के मुताबिक देशभर में विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए ऐसा किया गया। इसमें कहा गया है कि एमबीए विद्यार्थी को वेबसाइट पर दिए गए नये पाठ्यक्रम के अनुरूप समतुल्य पेपर लिखना चाहिए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि डीडीई में विद्यार्थियों को दोबारा पंजीकरण कराना होगा। फीस के साथ आवेदन प्राप्त करने की तिथि 21 जनवरी निर्धारित की गई है।
- नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम अब हर वर्ष 24 जनवरी की बजाय 23 जनवरी से शुरू होंगे। सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन से इसकी शुरूआत करने का फैसला किया है। सुभाष चंद्र बोस की जयंती देशभर में पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाती है।
- जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में शनिवार सुबह सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जोधपुर बाईपास पर यह हादसा एक बस और कार की टक्कर के कारण हुआ। घने कोहरे के बीच नागौर से जोधपुर जा रही कार सामने से आ रही बस से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में सीता (65), संजू (22), राहुल (10) अजय (5) और भालीराम (42) की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।-
- हैदराबाद। कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी की आगामी फिल्म ‘आचार्य' का प्रदर्शन टाल दिया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को इसकी घोषणा की। कोरातला शिवा द्वारा निर्देशित तेलगु फिल्म ‘आचार्य' का सिनेमाघरों में चार फरवरी को प्रदर्शन होना था। इस फिल्म का निर्माण चिरंजीवी के अभिनेता-पुत्र रामचरण और निरंजन रेड्डी ने अपने बैनर कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी और मैटिनी एंटरटेनमेंट के तहत किया है। कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी ने ट्विटर पर ‘आचार्य' की प्रदर्शन की तारीख फिर से निर्धारित करने के बारे में खबर साझा की। कंपनी ने ट्वीट में कहा, ‘‘महामारी के कारण ‘आचार्य' की रिलीज टाल दी गई है। जल्द ही रिलीज की तारीख घोषित की जाएगी।'' फिल्म में रामचरण के अलावा काजल अग्रवाल और सोनू सूद भी नजर आएंगे।-
- पटना। बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दो बार विधानपरिषद के सदस्य रहे विजय शंकर मिश्र का पटना में शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने नूरपर इलाके में स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। वह 76 साल के थे। उनके परिवार में एक बेटी और एक बेटा हैं।बिहार में 1980 के दशक में कांग्रेस सरकार के दौरान वह बीपीसीसी के उपाध्यक्ष रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संदेश में मिश्र को एक सक्षम राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता करार देते हुए कहा कि उनकी मौत एक अपूर्णीय क्षति है। मिश्रा को दशकों से जानने वाले नीतीश कुमार ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।


























.jpg)
.jpg)