- Home
- देश
- नयी दिल्ली। गूगल को अक्टूबर में उपयोगकर्ताओं से 24,569 शिकायतें मिलीं और कंपनी ने इसके आधार पर 48,594 सामग्रियों को अपने मंच से हटाया। प्रौद्योगिकी कंपनी ने अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में यह जानकारी दी। उपयोगकर्ताओं से मिली शिकायतों पर कार्रवाई करने के अलावा गूगल ने स्वचालित व्यवस्था के तहत नीतियों के अनुरूप नहीं पायी गयी 3,84,509 सामग्रियों को हटाया। गूगल को सितंबर महीने में उपयोगकर्ताओं से 29,842 शिकायतें मिली थीं और कंपनी ने इसके आधार पर 76,967 सामग्रियों को अपने मंच से हटाया। इसके अलावा स्वचालित व्यवस्था के तहत 3,84,509 सामग्रियों को हटाया। अमेरिकी कंपनी ने मई में प्रभाव में आये भारत के सूचना प्रौद्योगिकी नियम के अनुपालन के तहत यह खुलासा किया है। गूगल ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा कि उसे भारत में रह रहे व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से 24,569 शिकायतें मिलीं। कंपनी ने इसके आधार पर 48,594 सामग्रियों को अपने मंच से हटाया। रिपोर्ट के अनुसार, ये शिकायतें तृतीय-पक्ष सामग्री से संबंधित हैं। इसके बारे में माना जाता है कि इस प्रकार की सामग्रियां गूगल के महत्वपूर्ण सोशल मीडिया मध्यस्थ मंच पर स्थानीय कानूनों या व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन करती हैं। गूगल के अनुसार, कुछ शिकायतें बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन से जुड़ी थीं जबकि कुछ में मानहानि जैसे आधार पर सामग्री के प्रकारों को प्रतिबंधित करने वाले स्थानीय कानूनों के उल्लंघन का दावा किया गया था। कंपनी के अनुसार, जब उसे अपने मंच पर सामग्री के संबंध में शिकायतें प्राप्त होती हैं, तो वह उनका सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करती है। उसके बाद कार्रवाई करती है। रिपोर्ट के अनुसार जो सामग्रियां मंच से हटायी गयीं, वे कॉपीराइट (48,078), ट्रेडमार्क (313), ग्राफिक यौन सामग्री (7) आदि श्रेणी से जुड़ी थीं।
- जींद। हरियाणा के जींद जिले के नरवाना के पुराने बस अड्डे के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की भिडंत में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक गर्भवती समेत तीन महिलायें गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग गर्भवती महिला की जांच के लिये नरवाना के निजी अस्पताल लेकर आए थे और जब वह वापस घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि मृत दोनों युवक एवं घायल तीनों महिलायें एक ही वाहन में सवार थी । उन्होंने बताया कि सभी लोग गुरूथली के रहने वाले थे । उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है।पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान बलकार (37) और गुरदान (30) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुई तीनों महिलाओं को हिसार भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरी गाड़ी या उसमें सवार लोगों का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है ।
- नयी दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बताया कि देश में नवंबर महीने में 645 बार भारी बारिश हुई और 168 बार बहुत भारी बारिश हुई, जो पिछले पांच वर्षों में इस महीने में सर्वाधिक है। इस महीने में 11 बार अत्यधिक भारी बारिश (204.4 मिमी से अधिक) हुई, जो पिछले साल के आंकड़े के बराबर है। देश में 2019, 2018 और 2017 में क्रमश: शून्य, चार और एक बार अत्यधिक भारी बारिश हुई। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार देश में नवंबर महीने में 645 बार भारी बारिश (64.5 मिमी से 115.5 मिमी) और 168 बार भारी बारिश (115.6 मिमी से 204.5 मिमी) बारिश हुई, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है। प्रायद्वीपीय भारत में अत्यंत भारी बारिश से लेकर बहुत भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से आंध्र प्रदेश में 44, तमिलनाडु में 16 और कर्नाटक में 15 और केरल में तीन लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने बताया कि नवंबर में सामान्य बारिश 30.5 मिमी की तुलना में 56.5 मिमी बारिश हुई, यानी 85.4 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। प्रायद्वीपीय भारत में 160 प्रतिशत ज्यादा बारिश (232.7 मिमी) हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष नवंबर में पांच बार कम दबाव के क्षेत्र वाली प्रणाली बनी जबकि औसत 2.4 है। इसका कारण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश है। प्रायद्वीपीय भारत में मौसम विज्ञान विभाग के पांच संभाग हैं -- तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम; रायलसीमा; केरल और माहे तथा दक्षिण दूरवर्ती कर्नाटक। आईएमडी का कहना है कि क्षेत्र में दिसंबर में सामान्य से अधिक बारिश (लंबी अवधि के औसत से 132 फीसदी अधिक) होने की संभावना है। 1961 से 2010 तक के आंकड़े के अनुसार प्रायद्वीपीय भारत में लंबी अवधि की बारिश का औसत दिसंबर में 44.54 मिलीमीटर है।
- जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को भरतपुर के मथुरागेट थाने के तहत आरबीएम अस्पताल चौकी के कार्यवाहक प्रभारी तथा सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को परिवादी से 20 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि सहायक पुलिस उपनिरीक्षक तथा आरोपी रामवीर सिंह ने परिवादी से उसके द्वारा दर्ज मुकदमें में आरोपियों का चालान करने तथा उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में उसके परिजनों का नाम निकालने की एवज में 20 हजार रूपये की कथित रिश्वत की मांग की थी।उन्होंने बताया कि बुधवार को दल ने रामवीर सिंह को परिवादी से 20 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।
- इंदौर । चिकित्सा जगत के बेहद दुर्लभ मामले में इंदौर में 41 वर्षीय किसान के मरणोपरांत अंगदान से मिले हृदय को हवाई मार्ग से मुंबई भेजकर वहां के एक अस्पताल में भर्ती पांच साल की बच्ची के शरीर में प्रतिरोपित किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, अंग प्रतिरोपण से पहले यह बच्ची हृदय की एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थी और किसान के मरणोपरांत अंगदान से उसे नयी जिंदगी मिलने की उम्मीद है। इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बुधवार को बताया, ‘‘मुंबई के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती पांच साल की बच्ची ऐसे विकार की शिकार थी जिसमें उसका हृदय और इसके आस-पास की जगह असामान्य रूप से बड़ी हो गई थी, जबकि 41 वर्षीय किसान के मरणोपरांत अंगदान से मिले हृदय का आकार सामान्य के मुकाबले छोटा था।'' दीक्षित ने बताया, ‘‘अंगों के इस अजब-गजब संयोग के चलते ही बच्ची के शरीर में एक वयस्क व्यक्ति का हृदय प्रतिरोपित किया जा सका। मुंबई के अस्पताल में हृदय प्रतिरोपण की सर्जरी मंगलवार देर रात खत्म हुई जो चिकित्सा जगत में बेहद दुर्लभ है।'' उन्होंने बताया कि हृदय प्रतिरोपण के बाद बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है और मुंबई के अस्पताल के डॉक्टर उसकी हालत पर नजर रख रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि खुम सिंह सोलंकी (41) के मरणोपरांत अंगदान से मिले हृदय को बच्ची के शरीर में प्रतिरोपित करने के लिए इंदौर से मंगलवार शाम हवाई मार्ग से मुंबई रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि पड़ोसी देवास जिले के पिपलिया लोहार गांव के किसान सोलंकी 28 नवंबर को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने बताया कि इलाज के बावजूद सोलंकी की सेहत बिगड़ती चली गई और डॉक्टरों ने मंगलवार को उन्हें दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, सोलंकी का परिवार शोक में डूबा होने के बावजूद उनके दिवंगत परिजन के अंगदान के लिए राजी हो गया और इसके बाद सर्जनों ने किसान के मृत शरीर से उनके हृदय के साथ ही उनका जिगर, दोनों गुर्दे और दोनों फेफड़े निकाल लिए। उन्होंने बताया कि सोलंकी का जिगर और दोनों गुर्दे इंदौर के तीन जरूरतमंद मरीजों को प्रतिरोपित किए गए, जबकि उनके दोनों फेफड़े हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती 38 वर्षीय मरीज को प्रतिरोपित किए गए। अधिकारियों ने बताया कि किसान के दोनों फेफड़ों को हवाई मार्ग से मंगलवार शाम हैदराबाद भेजा गया था। अधिकारियों के मुताबिक इंदौर में पिछले छह साल के दौरान दिमागी रूप से मृत 42 मरीजों का अंगदान हो चुका है। इससे मिले हृदय, जिगर, गुर्दे, आंखों और त्वचा के प्रतिरोपण से मध्यप्रदेश के साथ ही दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और तेलंगाना में जरूरतमंद मरीजों को नए जीवन की अनमोल सौगात मिली है। दूसरे सूबों में हवाई मार्ग से अंग पहुंचाए गए हैं।
- नयी दिल्ली।देश में इस साल अप्रैल और मई में कोविड महामारी की दूसरी लहर के चरम पर होने के दौरान दोनों खुराक लेने वाले लोगों में संक्रमण से बचाव करने में कोविशील्ड 63 फीसदी कारगर रही। एक नए अध्ययन में यह जानकारी सामने आयी है। यह अध्ययन ''लांसेट इन्फेक्सियस डिजीज'' जर्नल में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन के दौरान सार्स-सीओवी2 संक्रमण के 2,379 पुष्ट मामलों और 1,981 नियंत्रित मामलों की तुलना की गई। इसके मुताबिक, पूर्ण टीकाकरण करवा चुके लोगों में टीका 63 फीसदी प्रभावी पाया गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में इस अध्ययन को साझा किया है। मंत्रालय ने कहा कि यह अध्ययन टीके की मौजूदा प्रभावशीलता और टीकाकरण के प्रति प्रतिरक्षात्मक प्रतिक्रिया पर व्यापक आंकड़े प्रदान करता है, जोकि नीति निर्धारण में मददगार साबित हो सकता है। 'ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान'' (टीएचएसटीआई) के नेतृत्व में भारतीय शोधकर्ताओं की एक बहु-संस्थागत टीम ने भारत में इस साल अप्रैल और मई के बीच दूसरी लहर के दौरान कोविशील्ड टीके की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया।
- नयी दिल्ली। भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश को ''जोखिम वाले'' देशों की सूची से हटा दिया। इस सूची को कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर बढ़ती चिंता के मद्देनजर जारी किया गया था। सूत्रों ने यह जानकारी दी। ''जोखिम वाले'' देशों की सूची से आने वाले यात्रियों को भारत पहुंचने पर अतिरिक्त उपायों का पालन करने की आवश्यकता होगी। सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश द्वारा भारत के समक्ष यह मुद्दा उठाए जाने के बाद इस देश को सूची से हटाया गया। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन ने ढाका में कहा कि इस मुद्दे को भारत के समक्ष उठाया गया है। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘(हमारे) अनुरोध के कारण, भारतीय उच्चायोग ने सूचित किया है कि बांग्लादेश को भारत की जोखिम वाले देशों की सूची से हटा दिया गया है।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की दिसंबर के दूसरे सप्ताह से युवाओं को निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट देने की योजना है। इसके लिए डीजी शक्ति नाम से एक पोर्टल बनाया गया है, जिसे जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लॉन्च करेंगे। एक सरकारी बयान के मुताबिक इसी पोर्टल के माध्यम से स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण और छात्रों को भविष्य में पढ़ाई के लिए विषयवस्तु दी जाएगी। इसके अलावा स्मार्टफोन और टैबलेट के बारे में समय-समय पर छात्रों को उनके मोबाइल नंबर और मेल पर सूचना दी जाएगी। समाजवादी पार्टी द्वारा भाजपा पर छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट उपलब्ध कराने के चुनावी वादे को न पूरा करने के आरोपों के बीच सरकार यह कदम उठा रही है। सपा का कहना है कि मुख्यमंत्री (आदित्यनाथ) खुद लैपटॉप संचालित करने में असमर्थ हैं, इसलिये वह इसे बांटने में रूचि नहीं ले रहे हैं । सपा प्रमुख ने 29 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में इंटर-कॉलेज में आयोजित एक समारोह में कहा था, "अगर वह (आदित्यनाथ) लैपटॉप चलाना जानते होते, तो वह उन्हें पहले ही वितरित कर देते।" यादव ने कहा था कि 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषणापत्र में कहा गया था कि आगे की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मुफ्त डेटा के साथ लैपटॉप और टैबलेट कंप्यूटर दिए जाएंगे और उन संस्थानों में वाई-फाई कनेक्शन स्थापित किए जाएंगे। मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक पंजीकरण से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण तक पूरी व्यवस्था निशुल्क है। सरकार की ओर से स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए जेम पोर्टल पर अब तक का सबसे बड़ा टेंडर जारी किया गया है। 47 सौ करोड़ की लागत से खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए कई नामी कंपनियों ने टेंडर किया है। इसमें टैबलेट के लिए विशटल (आईरिस), सैमसंग (विजन) और एसर (सेलकॉन), स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) ने टेंडर दाखिल किया है। तकनीकी जांच के बाद योग्य फर्मों की वित्तीय निविदा खोली जाएगी। बयान के मुताबिक टेंडर में चयनित कंपनियों को पहली खेप में कम से कम ढाई लाख टैबलेट की आपूर्ति करनी होगी। हालांकि स्मार्टफोन के लिए चयनित कंपनियों को पहली खेप में कम से कम पांच लाख स्मार्टफोन की आपूर्ति करनी होगी। इस वर्ष 23 अक्टूबर को,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उनकी सरकार नवंबर के अंत तक युवाओं के बीच टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण शुरू कर देगी।
- नयी दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि बल में लगभग 7,500 महिला कर्मी हैं, जिनमें से अधिकतर को सीमा फाटकों को पार करने वाली महिलाओं की तलाशी के लिए तैनात किया गया है। सिंह ने बल के 57वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर यहां संवाददाताओं से कहा “ हर फाटक पर (सीमा पर) हमने महिला कर्मी तैनात की हैं जो केवल महिलाओं की तलाशी लेंगी।” उन्होंने कहा कि सीमा पर आम महिलाओं से पुरुष कर्मियों के दुर्व्यवहार के भले ही कुछ मामले हों, हालांकि, वह ऐसे मामलों में सख्ती से निपटेंगे। सिंह ने कहा, “अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए और इसको लेकर मैं आपको पूरी तरह से आश्वस्त कर सकता हूं।” वरिष्ठ अधिककारी ने कहा कि बीएसएफ में लगभग 7,500 महिला कर्मी हैं, जिनमें से 139 अधिकारी हैं।तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने हाल में आरोप लगाया था कि बीएसएक कर्मी महिलाओं की तलाशी के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूते हैं। इसके बाद बल के प्रमुख का यह बयान सामने आया है।~
- नयी दिल्ली। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एमएसएमई इकाइयों की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए चीन से बाहर निकल रहे विदेशी निवेश को आकर्षित करने की भरोसेमंद नीति बनाने का अनुरोध किया। आधिकारिक बयान के अनुसार राणे ने वित्त मंत्री से मुलाकात कर अपने मंत्रालय का बजट बढ़ाने और प्रमुख योजनाएं जारी रखने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कोविड-19 महामारी से प्रभावित एमएसएमई इकाइयों के लिये कर्ज जरूरत के मुद्दे को भी रखा। बयान के अनुसार, ‘‘मंत्री ने वित्त मंत्री के साथ मुलाकात की और देश में एमएसएमई की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने को लेकर चीन से बाहर निकल रहे विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिये भरोसेमंद नीति की जरूरत बतायी।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि विज्ञान और भारतीय वैज्ञानिकों ने न केवल भारत को आजादी दिलाने में, बल्कि 75 साल तक इसे कायम रखने में भी मदद की। 'भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और विज्ञान की भूमिका' विषय पर विज्ञान संचारकों और शिक्षकों के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने कहा कि भारत ने पिछले सात वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में "विशाल छलांग" लगाई है। उन्होंने दोहराया कि भारत पहले से ही ऊंचाई पर है और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अगले 25 वर्षों के लिए रोडमैप के प्रमुख निर्धारक होंगे जब भारत की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होंगे। सिंह ने कहा कि विज्ञान और भारतीय वैज्ञानिकों ने न केवल भारत को स्वतंत्रता दिलाने में, बल्कि 75 वर्षों तक इसे बनाए रखने में भी मदद की। मंत्री ने महात्मा गांधी को सबसे महान वैज्ञानिक रणनीतिकारों में से एक के रूप में वर्णित किया, जिन्होंने अहिंसा के अपने हथियार के माध्यम से ब्रिटिश अधीनता और आक्रामकता के खिलाफ वैज्ञानिक लड़ाई छेड़ी। प्रख्यात जीवविज्ञानी, भौतिक विज्ञानी और वनस्पति विज्ञानी सर जगदीश चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए सिंह ने कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा प्रदर्शित देशभक्ति के उत्साह ने राष्ट्रवादी आंदोलन की भावना को जोड़ा। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में राजनीतिक नेताओं के बलिदान और संघर्षों को याद किया जाता है, लेकिन दूसरी ओर भारतीय वैज्ञानिकों ने भी ब्रिटिश शासन की भेदभावपूर्ण नीतियों का विरोध किया और संघर्ष किया।
- नयी दिल्ली। अखिल भारतीय जन संघ ने मंगलवार को कहा कि वह तमिलनाडु से उत्तर प्रदेश तक दिसंबर में ‘राम यात्रा' निकालेगा और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन करने वाली पार्टियों का आगामी चुनाव में समर्थन करेगा। गौरतलब है कि अखिल भारतीय जन संघ दावा करता है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ उसी से निकला है। यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप राजेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके संगठन का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ या भारतीय जनता पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। सिंह ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, देश को ‘राम राज्य' की स्थापना की ओर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने पत्रकारों से कहा, हम जन संघ की नई यात्रा की शुरुआत दिसंबर के मध्य में रामेश्वरम के राम सेतु से अयोध्या तक ‘राम यात्रा' निकाल कर करेंगे।
- नयी दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय श्रोताओं को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में चुनाव की कहानी सुनाई और बताया कि कैसे निर्वाचन आयोग ने कोविड महामारी के बीच चुनाव कराए। निर्वाचन आयोग ने भारतीय उच्चायोग, प्रिटोरिया, भारतीय महावाणिज्य दूतावास, जोहानिसबर्ग और दक्षिण अफ्रीका के चुनाव आयोग के सहयोग से भारत में 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव की कहानी' पर एक अंतरराष्ट्रीय डिजिटल संगोष्ठी में भागीदारी की। चुनाव इकाई ने एक बयान में कहा कि वेबिनार में भारतीय प्रवासी समुदाय, शिक्षाविद और दक्षिण अफ्रीका के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में चुनाव कराना अब तक देश में 93.7 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाताओं के साथ एक बड़ा काम है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग इस उद्देश्य से हर गांव, बस्ती और बस्ती से पैदल दूरी के भीतर मतदान केंद्र स्थापित करता है कि कोई मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए। कोविड महामारी के बीच छह राज्यों में चुनाव कराने का अनुभव साझा करते हुए, चंद्रा ने चुनौतियों के बावजूद इसे निर्विघ्न सुनिश्चित करने के लिए अपनाई गई कई पहलों का उल्लेख किया। चंद्रा ने भारतीय चुनावों में महिलाओं की भागीदारी के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। निर्वाचन आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा ने समावेशी, सहभागी और सुगम चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।
- गोण्डा । उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दूल्हे के भाई समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस के अनुसार, बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत निदुरी खमौआ गांव से एक ही मोटरसाइकिल से सोमवार देर रात तीन युवक बारात में शामिल होने के लिए मसकनवा आ रहे थे। मोटरसाइकिल पर दूल्हे का भाई रमेश गिरी (21), इंद्रदेव यादव (22),सिकंदर यादव (23) बैठे थे। मसकनवा बभनान मार्ग पर करमा गांव के पास मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में रमेश गिरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, सिकंदर और इंद्रदेव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई। मृतक सिकंदर के पिता बैजूराम यादव की तहरीर पर छपिया थाने में सड़क दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को, उन वाहन सीखने वालों के लाइसेंस (लर्नर लाइसेंस) की वैधता 31 जनवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दी जिनकी अवधि फरवरी 2020 और नवंबर 2021 के बीच समाप्त हो गई थी। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। कोविड-19 महामारी और ड्राइविंग परीक्षण में स्लॉट पाने में लोगों को हुई समस्या के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। परिवहन विभाग ने आदेश की प्रति ट्विटर पर साझा की। विभाग की ओर से ट्वीट किया गया, “बहुत सारे अनुरोध प्राप्त होने और दिल्ली लर्निंग लाइसेंस धारकों को ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षण के लिए स्लॉट मिलने में जो दिक्कतें पेश आईं, उन्हें देखते हुए हमने उन लर्निंग लाइसेंस की वैधता दो महीने के लिए 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी है जिनकी वैधता एक फरवरी 2020 और 30 नवंबर 2021 के बीच समाप्त हो गई थी।” परिवहन विभाग ने अपने फेसलेस सर्विस मॉडल के तहत ई-लर्नर लाइसेंस सुविधा शुरू की है जो एक आवेदक को अपने घर या कार्यस्थल से ड्राइविंग टेस्ट देने की अनुमति देती है। लोग लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को विभाग के किसी भी कार्यालय का दौरा किए बिना ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए स्लॉट दिए गए हैं। लाइसेंस सफल आवेदकों के पते पर दिया जाता है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली की राजश्री संचेती ने मंगलवार को यहां 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिला 10 मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता। राजश्री आठ निशानेबाजों के फाइनल में 251.8 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं। उन्होंने रजत पदक जीतने वाली हिमाचल प्रदेश की जीना खिता को 1.6 अंक से पछाड़ा। स्थानीय दावेदार श्रेया अग्रवाल ने 24 शॉट के फाइनल में 22 शॉट के बाद 227.7 अंक से कांस्य पदक जीता। जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल का खिताब तमिलनाडु की आर नर्मदा नितिन के नाम रहा जिन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल का 252.1 अंक का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। जीना इस स्पर्धा में भी दूसरे स्थान पर रहीं। मेइराज अहमद और अरीबा खान की जोड़ी ने पटियाला में मिश्रित स्कीट टीम खिताब जीता। इस जोड़ी ने पंजाब के गुरजोत सिंह और गनीमत सेखों को शूट आफ में पछाड़ा। दोनों जोड़ियों ने इससे पहले समान 34 अंक जुटाए थे। उत्तर प्रदेश की जोड़ी ने शूट आफ में 4-3 से जीत दर्ज की। नयी दिल्ली में डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में पंजाब के विजयवीर संधू ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता।
- मेदिनीनगर। पलामू जिले के सतबरवा थानान्तर्गत रबदा गांव से मंगलवार को पुलिस ने मां और उसकी बेटी का शव बरामद किया। सतबरवा थाने के प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है कि यह आत्महत्या है या हत्या लेकिन पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने महिला लाखो देवी (25) और उसकी पुत्री मुन्नी (एक वर्ष) के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है । पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार तड़के लगभग तीन बजे की है और पुलिस ने लगभग पांच बजे शवों को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों के गले में रस्सी के निशान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि लाखो देवी का शव छत से लटका पाया गया जबकि बच्ची का शव खाट पर था और उसके गले में भी निशान था। मामले की सूचना ग्रामीणों ने सतबरवा थाने को दी । थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि महिला के पति जीतन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- मुंबई। मुंबई के वकोला में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने पत्नी को कथित तौर पर अपने दो बच्चों की पिटाई करते हुए पाया तो उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। वकोला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कलिना के शास्त्री नगर में हुई और आरोपी अविनाश वरपे (32) ने कुछ समय बाद आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारी ने बताया, आरोपी ने अपनी पत्नी जयश्री की गर्दन और पेट में कई बार वार किया, और उसकी हालत गंभीर है। फिर वह थाने आया और आत्मसर्पण कर दिया। हमने पाया है कि दंपति अक्सर छोटी-छोटी बातों पर लड़ते थे। पत्नी पढ़ाते समय बच्चों को मार रही थी, जिसके चलते आरोपी पति ने उसे चाकू मार दिया।'' अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने अपने दो बच्चों के सामने उसे चाकू मार दिया। घर से चीखों की आवाज आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस उपायुक्त डीएस स्वामी ने कहा, ''हमने हत्या के प्रयास के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच जारी है।--
- हैदराबाद। तेलुगू फिल्मों के गीतकार ‘सिरीवेन्नेला' सीताराम शास्त्री का मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में फेफड़ों के कैंसर से संबंधित जटिलताओं के कारण निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। उन्हें पद्म श्री और कई अन्य पुरस्कारों से नवाजा गया था।अस्पताल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शास्त्री को 24 नवंबर को निमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह गहन चिकित्सा इकाई में थे। शास्त्री ने ‘सिरीवेन्नेला', ‘स्वर्ण कमलम', ‘शुभ लग्नम', ‘रुद्रवीणा' और कई अन्य फिल्मों में अपने शानदार गीतों के साथ तेलुगू भाषी लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वह जाने-माने निर्देशक के. विश्वनाथ की 1986 में आई फिल्म ‘सिरीवेन्नेला' से लोकप्रिय हुए। इसके बाद उन्हें 'सिरीवेन्नेला' सीताराम शास्त्री के नाम से जाना जाने लगा, हालांकि उनका उपनाम चेम्बोलु था। उन्होंने लगभग तीन हजार गाने लिखे और अन्य सम्मानों के अलावा, कई बार आंध्र प्रदेश सरकार का नंदी पुरस्कार प्राप्त किया है। उन्होंने प्रसिद्ध पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम के साथ एक मजबूत जोड़ी बनाई, विशेष रूप से के. विश्वनाथ की फिल्मों में। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह उन लोगों में शामिल हैं, जो दिवंगत गीतकार के गीतों के प्रशंसक थे। उन्होंने कहा कि शास्त्री ने अपने गीतों में तेलुगू भाषा और मूल्यों को प्रधानता दी। उन्होंने शास्त्री के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू, अभिनेता चिरंजीवी, के. विश्वनाथ और कई तेलुगू फिल्मी हस्तियों ने सीताराम शास्त्री के निधन पर शोक व्यक्त किया।
- इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर की जिला अदालत ने भ्रष्टाचार के जरिये बेनामी संपत्ति बनाने के मामले में मंगलवार को एक सेवानिवृत्त पटवारी को चार साल के सश्रम कारावास और 1.80 करोड़ रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश यतीन्द्र कुमार गुरु ने सेवानिवृत्त पटवारी ओमप्रकाश विश्वप्रेमी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने वर्ष 2011 में पड़ोसी उज्जैन जिले में पटवारी के तौर पर पदस्थ विश्वप्रेमी के ठिकानों पर छापे मारे थे। उन्होंने बताया कि छापों में विश्वप्रेमी के साथ ही उनकी पत्नी, मां और घरेलू कर्मचारी के नाम पर चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज, सोने-चांदी के जेवरात और विलासिता का सामान मिला था। चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वप्रेमी के घरेलू कर्मचारी के एक बैंक खाते में 10.47 लाख रुपये तथा 85.54 लाख रुपये के दो अलग-अलग लेन-देन मिले थे, जबकि उनकी पत्नी के दो बैंक खातों में 8.38 लाख रुपये और 8.40 लाख रुपये की जमा राशियां पाई गई थीं। उन्होंने बताया कि विश्वप्रेमी, पटवारी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और अदालत उनकी कुछ संपत्तियों को जब्त करने का आदेश पहले ही दे चुकी है।
- शामली। शामली जिले के झिंझाना इलाके में मेरठ-करनाल राजमार्ग पर दो कारों के बीच टक्कर में एक पुलिस कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सोमवार देर शाम काला माजरा गेट के समीप हुई। सहारनपुर में तैनात कांस्टेबल राहुल छुट्टी में बागपत जा रहे थे, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में मारा गया एक अन्य व्यक्ति दिलशाद हरियाणा जा रहा था। उनकी पत्नी और दो बच्चे इस घटना में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
- मुंबई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई ने अपने पूर्व विद्यार्थी पराग अग्रवाल को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तौर पर पदोन्नत किए जाने पर मंगलवार को बधाई दी। उनके शिक्षकों ने याद करते हुए कहा कि ‘फोकस' और ‘इनोवेशन' ने उन्हें सबसे अलग बनाया।संस्थान ने ट्वीट किया, हमारे पूर्व छात्र डॉ. पराग को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किए जाने पर बधाई। डॉ. अग्रवाल ने 2005 में आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी। उन्होंने 2011 में ट्विटर के लिए काम शुरू किया था और 2017 में वह सीटीओ नियुक्त किए गए थे।'' संस्थान के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनयिरंग विभाग के प्रोफेसर सुप्रतिम बिस्वास ने कहा, ‘‘वह एक विशिष्ट प्रकार के टॉपर थे। वह बहुत ही सुव्यवस्थित और बहुत अच्छे व्यवहार के धनी थे। आईआईटी-मुंबई में शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उनमें सभी गुण थे।'' बिस्वास ने कहा, ‘‘हमें देश भर से टॉपर मिलते हैं। लेकिन उन सभी में शीर्ष पर रहने के लिए एक विशेष क्षमता की आवश्यकता होती है।'' उन्होंने कहा कि आईआईटी के रजत पदक विजेता अग्रवाल को 2019 में ‘यंग एलुमनी अचीवर अवार्ड' से सम्मानित किया गया था। आईआईटी-मुंबई के निदेशक शुभाशीष चौधरी ने कहा कि किसी विश्वविद्यालय के महत्व को प्राय: उसके पूर्व छात्रों की सामूहिक उपलब्धियों और उनके द्वारा अपने संस्थान के लिए लाए गए गौरव से आंका जाता है। उन्होंने कहा, "पराग अग्रवाल एक ऐसे पूर्व छात्र हैं, जिन पर आईआईटी-मुंबई को गर्व है। आईआईटी ने पराग को जो शिक्षा और माहौल प्रदान किया, उसने उनमें सर्वश्रेष्ठ लाने में मदद की। कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ पराग शीर्ष पर पहुंच गए हैं।" मुंबई में जन्मे पराग के पिता परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत थे और वहां वरिष्ठ पदों पर थे।पराग (37) ने मुंबई के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की है। साल 2011 में, वह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी की पढ़ाई करते हुए ट्विटर से जुड़ गए थे। ट्विटर के निवर्तमान सीईओ डोरसी ने सोमवार को घोषणा की कि अग्रवाल कंपनी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। डोरसी ने कंपनी में 16 साल बाद सीईओ का पद छोड़ दिया, जिसके वह सह-संस्थापक भी हैं।
- नयी दिल्ली। दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में मंगलवार सुबह एक घर में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अमित कुमार (30), उनकी 25 वर्षीय पत्नी और छह साल की बेटी तथा तीन साल का बेटा घर में मृत मिले। पुलिस ने बताया कि मौत की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है। हालांकि, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या और जहर खाने का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम में होगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि अगर यह आत्महत्या का मामला है तो ऐसी क्या परिस्थिति रही होगी कि परिवार को यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस परिवार के एक रिश्तेदार ने पुलिस को इस घटना के बारे में सुबह में जानकारी दी थी।
- सीहोर (मप्र)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक डंपर ट्रक के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शाहगंज थाने के प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते ने बताया कि हादसा सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे परसवाड़ा गांव के पास हुआ। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल, डंपर में फंस गई और लगभग दो किलोमीटर तक घसीटती चली गई। अधिकारी ने बताया कि शाहगंज चौक पर ट्रक चालक ने वाहन रोका और वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार देवीराम और बंसीलाल अहिरवार की मौत हो गई।
- श्रीनगर। कश्मीर में मंगलवार को शीत लहर तेज हो गई और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सालाना अमरनाथ यात्रा में आधार शिविर की भूमिका निभाने वाले पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। वहीं उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। काजीगुंड में तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जबकि कोकरनाग में तापमान शून्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मौसम तीन दिसंबर तक शुष्क बना रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में सप्ताहांत में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने का अनुमान है। बूंदाबांदी से घाटी में शुष्क मौसम खत्म होगा। घाटी में सर्दियां, भीषण ठंड के मौसम की शुरुआत से काफी पहले शुरू हो जाती हैं जो आमतौर पर दिसंबर के तीसरे सप्ताह के आसपास शुरू होता है। गौरतलब है कि कश्मीर में 40 दिन का 'चिल्लई कलां' का दौर 21 दिसंबर से शुरू होगा। इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है।


























.jpg)
