- Home
- देश
- सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने बताया कि थाना नागल के अन्तर्गत ग्राम भिकनपुर निवासी राहुल (25), विकास (22) और दुष्यंत (20) मंगलवार देर रात बाइक से किसी रिश्तेदार के यहां से सहारनपुर लौट रहे थे। सहारनपुर-देहरादून राजमार्ग पर हरोडा के पास एक अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गये। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही थाना गागलहेडी के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- मथुरा। वृन्दावन में वास कर रहीं विधवाओं ने मंगलवार को धनतेरस के पावन अवसर पर यमुना नदी के ऐतिहासिक केशी घाट पर दीपदान किया। यह नौवां साल है जब वे दीपावली का त्योहार पूरे उत्साह और उल्लास के साथ खुलकर मना पा रही हैं। कुछ परम्पराओं के अनुसार विधवा होने के पश्चात महिलाओं को परिवार की हर सामाजिक-धार्मिक गतिविधि से अलग कर दिया जाता है। इसीलिए बंगाल, बिहार, उड़ीसा और कई राज्यों की विधवाएं वृन्दावन अथवा वाराणसी आकर अपना शेष जीवन ईश वंदना में बिताती हैं। लेकिन अब उनके भी जीवन में बदलाव आने लगा है। इन महिलाओं के जीवन में उम्मीद का दीपक जलाने वाली गैर राजनैतिक व गैर सरकारी संस्था ‘सुलभ होप फाउंडेशन' की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने बताया, ‘‘उनकी संस्था जुलाई 1912 से ही नियमित आधार पर विधवाओं को अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के अलावा चिकित्सा सुविधा और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करती है, ताकि वे अपना शेष जीवन आत्मसम्मान के साथ बिता सकें और उन्हें इसके लिए किसी अन्य पर निर्भर न होना पड़े।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कम टीकाकरण वाले 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में, टीकाकरण का दायरा बढ़ाने के लिए अभिनव तरीके अपनाने की जरूरत रेखांकित करते हुए कहा कि टीकाकरण अभियान को घर-घर ले जाना होगा। उन्होंने इस संबंध में जागरुकता फैलाने के लिए धार्मिक नेताओं की मदद लेने पर भी जोर दिया।प्रधानमंत्री ने इटली की अपनी हालिया यात्रा के दौरान वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात का उल्लेख करते हुए कहा कि टीकों के बारे में धार्मिक नेताओं के संदेश को जनता तक ले जाने की विशेष आवश्यकता है।'' उन्होंने जिलाधिकारियों से कोविड रोधी टीकों को लेकर जागरूकता फैलाने और अफवाहों को दूर करने के लिए स्थानीय धार्मिक नेताओं की मदद लेने की अपील की। मोदी ने जिलों के अधिकारियों से कहा, ‘‘अब तक आप, लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक ले जाने के लिए काम कर रहे थे, अब समय आ गया है कि टीका घर-घर पहुंचाया जाए और ‘हर घर दस्तक' अभियान के साथ काम किया जाए। अब तक जिन्हें टीका नहीं लगा है उन्हें इसकी पहली खुराक सुनिश्चित करें लेकिन दूसरी खुराक देने पर भी उतना ही ध्यान दें।'' वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में उन जिलों के अधिकारी शामिल हुए जहां पर 50 फीसदी से भी कम पात्र लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक मिली है और दूसरी खुराक लगवाने वाले लोगों की संख्या भी जहां पर कम है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि ये 40 जिले झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मेघालय समेत विभिन्न राज्यों से हैं। बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 और सीओपी26 बैठकों में शामिल होकर विदेश से लौटने के तुरंत बाद यह बैठक की।
- बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बहन और जीजा के बार-बार घर आने से नाराज 25 वर्षीय व्यक्ति ने अपने जीजा की कथित तौर पर पीट पीट कर हत्या कर दी। इस दौरान बीच बचाव करते समय व्यक्ति की मां भी घायल हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि घटना सोमवार रात को जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर बिछुआ गांव में हुई। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी दीपक कुमरे को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के हीरावाड़ी गांव के रहने वाले विनोद पंद्राम (32) की शादी आरोपी दीपक की बहन से हुई थी।आरोपी दीपक अपने माता-पिता के साथ बैतूल जिले के बिछुआ गांव में रहता है और जीजा से बार-बार उसके घर आने को लेकर आपत्ति जता चुका था। उन्होंने कहा कि विनोद अपनी पत्नी के साथ कुछ दिन पहले फिर अपने ससुराल आया। आरोपी और विनोद के बीच सोमवार को इस मुद्दे पर बहस हुई। इसके बाद आरोपी ने अपने जीजा विनोद को लकड़ी के डंडे से पीट पीट कर मार डाला। इस दौरान आरोपी दीपक की 65 वर्षीय मां ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो वह भी घायल हो गईं। लाटा ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद विनोद का शव परिवार को सौंप दिया गया।
- गुना । मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक कार के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से एक महिला और उसकी बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। बीनागंज पुलिस थाना प्रभारी दीपक भदौरिया ने बताया कि घटना बुधवार सुबह साढ़े चार बजे ग्वालियर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरखेड़ा गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस के दो आरक्षकों के परिवार के छह लोग कार से मुरैना में अपने घर दिवाली मनाने जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। भदौरिया ने बताया कि हादसे में आरक्षक देवेंद्र दुबे (26), अलका शर्मा (34) और अलका की तीन साल की बेटी प्रियांशी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य आरक्षक नीरज शर्मा और उनका बेटा और दुबे की पत्नी घायल हो गए। घायलों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरक्षक शाजापुर जिले में तैनात थे। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है।
- नयी दिल्ली। मुंबई का जियो ड्राइव-इन थियेटर दिवाली के इस सप्ताहांत में अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी' के साथ खुलने जा रहा है। यहां दर्शक अपने कार में खुली हवा में छत पर बैठकर आधुनिक तकनीक के साथ फिल्म का आनंद उठा सकते हैं। पीवीआर लिमिटेड के प्रबंधन वाला यह ड्राइव-इन थियेटर पांच नवंबर को शुरू होगा। जियो वर्ल्ड ड्राइव के सीईओ दर्शन मेहता ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल से अधिक समय तक घरों में कैद रहने के बाद बड़े पर्दे पर फिल्म का आनंद लेना चाह रहे दर्शकों के लिए यह अपेक्षाकृत सुरक्षित विकल्प होगा। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव में स्थित जियो ड्राइव-इन थियेटर में 290 कारों के खड़े होने की क्षमता है। पीवीआर लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने कहा कि लोग कहीं भी फिल्म देख सकते हैं और सिनेमाघरों को और अधिक अनुभव प्रदान करने होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अनोखा अवसर है और हम इस प्रतिष्ठित मॉल का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। शहर इसे हाथों-हाथ लेगा।'' मेहता ने कहा कि बड़े शहरी इलाकों में जगह नहीं बची है और लोगों के समय बिताने के लिए मॉल खास जगह बन गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लोग अपेक्षाकृत सुरक्षित खुले स्थानों की तलाश में रहते हैं। फिल्में तो हैं ही, लेकिन अच्छा माहौल, खुला आसमान और खानपान भी बहुत अहम कारक हैं। यह सबकुछ यहां है।'' उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर एक दशक से भी अधिक वक्त से काम चल रहा है। बिजली ने कहा कि इस थियेटर में बहु प्रतीक्षित ‘सूर्यवंशी' के साथ शुरुआत बहुत अच्छा संयोग है।
- नयी दिल्ली। टीका निर्माता ‘भारत बायोटेक' ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने उसके कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के इस्तेमाल के लिए उपयुक्त होने (शेल्फ लाइफ) की अवधि बढ़ाकर निर्माण की तारीख से 12 महीने तक कर दी है। भारत बायोटेक ने ट्वीट किया, ‘‘सीडीएससीओ ने इस्तेमाल के लिए कोवैक्सीन के उपयुक्त होने की अवधि निर्माण की तारीख से 12 महीने तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इस्तेमाल के लिए उपयुक्त होने की अवधि में विस्तार की यह मंजूरी अतिरिक्त स्थिरता आंकड़ों की उपलब्धता पर आधारित हैं। इन आंकड़ों को सीडीएससीओ को सौंपा गया था।'' उसने बताया कि ‘‘हमारे हितधारकों'' को इस अवधि में विस्तार की जानकारी दे दी गई है।
- मुंबई। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने छह नवंबर से महिलाओं के लिए एक समर्पित बस सेवा शुरू करने की बुधवार की घोषणा की। बेस्ट ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह सेवा 100 बसों के साथ 70 मार्गों पर शुरू होगी। इन मार्गों में से 10 पर ‘महिला विशेष' सेवा होंगी, जिसका मतलब है कि इस सेवा के लिए समर्पित बसों में सिर्फ महिला यात्री ही यात्रा कर सकेंगी। वहीं बाकी 60 मार्ग की सेवा ‘लेडीज फर्स्ट' सेवा होगी, जिसका मतलब है कि बस स्टॉप (बस ठहराव) पर महिला यात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी। बेस्ट ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महानगर में महिला यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए ‘लेडीज स्पेशल' और ‘लेडीज फर्स्ट' सेवा शुरू करने का निर्देश दिया था।
- जम्मू। जम्मू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटेग्रेटिव मेडिसीन (आईआईआईएम) ने बुधवार को कहा कि उसने गठिया से पीड़ित लोगों के लिए पीड़ा निवारक के तौर पर जड़ीबूटी से एक दवा बनाने का फार्मूला तैयार किया है और यह प्रौद्योगिकी मुंबई की एक फार्मास्युटिकल कंपनी को हस्तांतरित की गई है। आईआईआईएम, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के तहत कार्य करता है।संस्थान ने एक बयान में कहा, ‘‘हमनें गठिया के दर्द से राहत दिलाने के लिए बर्जेनिया सिलियाटा से आईआईआईएम-160-एसआर कैप्सूल का फार्मूला तैयार किया है।'' इसमें कहा गया है कि बर्जेनिया सिलियाटा भारत में एक महत्वपूर्ण जड़ीबूटी है, जो हिमालय पवर्तमाला पर कश्मीर से भूटान तक पाई जाती है। संस्थान ने कहा कि फार्मूला के लिए भारत, अमेरिका, कनाडा और यूरोप में पेटेंट का आवदेन दिया गया है।आईआईआईएम निदेशक डी एस रेड्डी ने कहा कि वह बर्जेनिया सिलियाटा आधारित आईआईआईएम-160-एसआर का वीरदीस बायोफार्मा को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण किये जाने से वह खुश हैं और अनुसंधान संस्थान व उद्योग के बीच सार्थक सहयोग की उम्मीद करते हैं।
- जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मंगलवार रात जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर खितोला में दो मोटरसाइकिल सवारों ने भाजपा अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी) मोर्चा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश बर्मन (50) को सिर में गोली मार दी। स्थानीय थाना प्रभारी जागोतीन मुसराम ने बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बर्मन की मोटरसाइकिल और उनका मोबाइल फोन ले जाते समय दो हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले के पीछे के संभावित कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।
- नयी दिल्ली। देश में अब तक कोविड रोधी टीकों की 107.59 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है तथा बुधवार को शाम सात बजे तक 27 लाख से अधिक टीके दिए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है।देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के लिए टीकाकरण दो फरवरी को शुरू हुआ था। कोविड टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च को 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोगों के लिए शुरू हुआ था जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। देश में एक अप्रैल को 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया। इसके बाद सरकार ने एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का फैसला किया।
- संबलपुर। ओडिशा में स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री एसआर दास ने बुधवार को यहां कहा कि राज्य में पहली से सातवीं कक्षा तक के स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। दास ने कहा कि पहले चरण में छठी और सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने जाएंगे। उन्होंने कहा, “ हमें उम्मीद है कि नव वर्ष तक सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि पहली से सातवीं कक्षा के लिए स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा और इसके लिए तारीख जल्द तय की जाएगी। राज्य में 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 21 अक्टूबर को स्कूल खोल दिए गए थे जबकि आठवीं कक्षा के छात्र 25 अक्टूबर से स्कूल आ रहे हैं।
- जिनेवा/नयी दिल्ली। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के एक नये अध्ययन में बुधवार को खुलासा किया गया कि दुनिया में पर्यावरण की दृष्टि से जागरुक उपभोक्ताओं की संख्या काफी कम हो गयी है और भारत में इस साल इस संख्या में 2020 की तुलना में 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। ‘डब्ल्यूईएफ-इप्सस जलवायु परिवर्तन और उपभोक्ता व्यवहार सर्वेक्षण' इस साल सितंबर और अक्टूबर के बीच 29 देशों में कराया गया। इसमें पता चला कि दुनियाभर में उपभोक्ताओं ने कोविड-19 महामारी के दौरान अनुकूल व्यवहारों को अपनाया है, वहीं वे अपनी खरीदी गयी या इस्तेमाल में लाई जाने वाली सेवाओं और उत्पादों के संबंध में अपनी पसंदीदा चीजों के पर्यावरण संबंधी प्रभावों को लेकर कम चिंतित हो गये हैं। सर्वेक्षण के अनुसार इस अध्ययन में 23,055 वयस्कों का साक्षात्कार किया गया जिनमें से औसतन आधे से अधिक ने (56 प्रतिशत ने) पिछले कुछ सालों में जलवायु परिवर्तन को लेकर अपनी चिंता के संदर्भ में व्यवहार बदल दिया है। जनवरी 2020 में यह संख्या 69 प्रतिशत थी और इसमें कमी आई है। सर्वे के अनुसार, ‘‘जिन देशों में अब भी उपभोक्ता अपेक्षाकृत रूप से जलवायु परिवर्तन के मुकाबले के लिए अपने व्यवहार को अपनाने की बात दर्ज कराना चाहते हैं, वहां भी पर्यावरण के लिहाज से सतर्क उपभोक्ताओं का अनुपात पिछले सर्वेक्षण की तुलना में काफी कम हो गया है। इनमें भारत (76 प्रतिशत, 2020 से 12 प्रतिशत कमी), मेक्सिको (74 प्रतिशत, 12 गिरावट), चिली (73 प्रतिशत, 13 प्रतिशत नीचे) और चीन (72 प्रतिशत, 13 प्रतिशत कमी) शामिल हैं।'' जिन देशों में पर्यावरण की दृष्टि से जागरुक उपभोक्ताओं के अनुपात में 2020 से सर्वाधिक कमी दर्ज की गयी है, उनमें मलेशिया (62 प्रतिशत, 23 प्रतिशत नीचे), स्पेन (53 प्रतिशत, 23 प्रतिशत कमी), पोलैंड (49 प्रतिशत, 23 प्रतिशत कमी) और फ्रांस (52 प्रतिशत, 21 प्रतिशत कमी) हैं।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को अधिकारियों को सरकारी खरीद पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) में किसी भी तरह की साठगांठ और मिलीभगत के खिलाफ सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि कारोबारियों को अधिक संख्या में आकर्षित करने के लिए इस व्यवस्था को अधिक किफायती एवं सरल बनाना होगा। गोयल ने जीईएम पोर्टल के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए कहा कि इस व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके परिचालन की नियमित समीक्षा की जानी चाहिए ताकि सभी तकनीकी एवं वित्तीय पहलू हमेशा दुरूस्त बने रहें। वाणिज्य एवं उद्योग के अलावा कपड़ा, उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालयों का भी दायित्व संभाल रहे गोयल ने जीईएम पोर्टल पर लागू लेनदेन शुल्क घटाने और इसकी एक सीमा तय करने की जरूरत बताते हुए कहा कि कारोबार बढ़ाने के लिए अधिक संख्या में कारोबारियों को आकर्षित करना होगा। हालांकि उन्होंने अधिकारियों को सजग करते हुए कहा, "इस दौरान जीईएम में किसी भी तरह की साठगांठ और मिलीभगत को लेकर सावधान रहना होगा।" उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस पोर्टल को उपयोगकर्ताओं एवं कारोबार के अधिक अनुकूल बनाना होगा ताकि कारोबारी सुगमता को भी बढ़ाया जा सके। इसके लिए उन्होंने पोर्टल में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का भी इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि एआई कारोबारियों की मिलीभगत और साठगांठ पर निगरानी रखने का भी काम करेगा। मंत्री ने इस व्यवस्था की पारदर्शिता बढ़ाने पर भी जोर देते हुए कहा कि जीईएम प्लेटफॉर्म को लेकर संदेह जताने का मौका किसी को भी नहीं मिलना चाहिए। जीईएम पोर्टल को रेलवे की ई-खरीद प्रणाली आईआरईपीएस के साथ एकीकृत करने की दिशा में एक पायलट प्रोजेक्ट भी अगले महीने शुरू होने वाला है। इंडिया पोस्ट और पंचायती राज मंत्रालय के साथ जीईएम पोर्टल को जोड़ने की प्रक्रिया पहले से ही जारी है।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने डेंगू के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए उन नौ राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए उच्चस्तरीय टीमें रवाना की हैं, जहां डेंगू के मामलों में बढोतरी हुई है। ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं- हरियाणा, केरल, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर। इन टीमों में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के विशेषज्ञ शामिल हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश में अब तक एक लाख 16 हजार से अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं।
-
नोएडा । लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) ने आज उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई को 50 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। एलआईसी ने टोक्यो पैरालंपिक्स में सुहास के शानदार प्रदर्शन करते हुये रजत पदक जीतने की खुशी में यह पुरस्कार राशि दी। नोएडा सेक्टर 27 में स्थित कैंप कार्यालय में आज सुबह एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें एलआईसी मेरठ मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे और उन्होंने जिलाधिकारी को सम्मान राशि दी। इसी साल हुए टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। देश के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 19 मेडल जीते। -
जमशेदपुर। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जनजाति (एसटी) इकाई के नेता पर मंगलवार को जमशेदपुर शहर के बाहर सोपोडेरा में बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि राज्य भाजपा के एसटी मोर्चा के मीडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा शहर के दौरे पर आए केन्द्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा से मिलने जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। परसुडीह थाने के प्रभारी विमल किंडो ने बताया, ‘‘जांच की जा रही है। हम सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।'' किंडो ने बताया कि हमले की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि राम सिंह मुंडा आदिवासियों की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ आंदोलन में शामिल थे। मुंडा ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने लोहे के सरिया और लाठी से उनपर हमला किया, जिसमें वह घायल हो गये। अस्पताल में भर्ती मुंडा ने दावा किया कि हमला योजनाबद्ध और राजनीति से प्रेरित था। -
मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिले के लेस्लीगंज थानान्तर्गत चपरना गांव में एक कुयें से आज पुलिस ने नवविवाहिता का शव बरामद किया जिसकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस सूत्रों ने महिला की पहचान रूपा देवी (20) के रूप में की गयी है और उसका शादी एक वर्ष पूर्व 2020 में हुई थी। उन्होंने बताया कि शव को अंत्य परीक्षण के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है और जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है की जा रही है। -
नयी दिल्ली। देश में मंगलवार तक कोविड-19 रोधी टीकों की 107 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को शाम तक लगभग 37,38,574 खुराक दी गईं। अंतिम रिपोर्ट के संकलन के बाद देर रात तक दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा था कि भारत की 78 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक जबकि 38 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने रेखांकित किया कि देश में सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के उपकरण के रूप में टीकाकरण कवायद की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है।
-
नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंगू के प्रकोप से निपटने में सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों सहित तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए मंगलवार को नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशेषज्ञों के केंद्रीय दलों को भेजा। हरियाणा, पंजाब, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में डेंगू के काफी संख्या में मामले आने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। विशेषज्ञ दलों में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और मच्छर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी शामिल हैं। नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक और प्रमुख सचिवों (स्वास्थ्य) को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों सहित तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करके राज्य सरकारों की सहायता के लिए केंद्रीय दलों की तैनाती करने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को डेंगू के ज्यादा मामले वाले राज्यों की पहचान करने और विशेषज्ञों की टीम को भेजने का निर्देश दिया था। स्वास्थ्य मंत्री ने बीमारी के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए दिल्ली में डेंगू की स्थिति की समीक्षा की थी। इस साल अब तक दिल्ली में डेंगू के 1,530 से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें से लगभग 1,200 मामले अक्टूबर में सामने आए, जो पिछले चार वर्षों में इस महीने की सबसे अधिक संख्या है।
-
नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गातमबुध नगर में विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के एक सड़क हादसे में मनीराम नामक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि फेस-2 क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुए एक सड़क हादसे में दिल्ली जल बोर्ड में तैनात विजेंद्र सिंह (46 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि विजेंद्र अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी एक अज्ञात बस चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के मोरना गांव के पास बीती रात को एक अज्ञात बस चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए सतवीर सिंह(51) को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि उपचार के लिए उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले शशि कुमार दीक्षित नामक व्यक्ति की एक सड़क हादसे मे मौत हो गई । अधिकारी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
- नयी दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत या उससे अधिक रहेगी। जबकि अगले वित्त वर्ष 2022-23 में इसके 8 प्रतिशत से अधिक रहने का अनुमान है। एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के मौके पर कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल के दौरान कंपनियों के फलने-फूलने के लिये मजबूत आर्थिक नींव रखी गयी है। कोविड-19 महामारी के कारण दो साल आर्थिक वृद्धि के मोर्चे पर समस्या आयी है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने 2021 में 9.5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है। कुमार ने कहा, ‘‘मुद्रा कोष के अनुसार भारत अगले पांच साल में तीव्र वृद्धि हासिल करने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा...। '' उन्होंने कहा, ‘‘भारत की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2020-21 में 10 प्रतिशत रहेगी। और कोविड-महामारी से निकलने के बाद हमारी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2022-23 में 8 प्रतिशत से अधिक रहेगी।'' उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 10.5 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है। वहीं मुद्रा कोष ने 2021 में वृद्धि दर 9.5 प्रतिशत और अगले साल 8.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। कुमार ने कहा, ‘‘चीजें बदल रही हैं और लोग भारत में निवेश के लिये तैयार हैं।'' नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत की मध्यम अवधि में संभावित सतत वृद्धि दर 8 प्रतिशत तक होगी।पिछले महीने आईएमएफ ने महामारी का हवाला देते हुए भारत की मध्यम अवधि में सतत वृद्धि संभावना अनुमान को कम कर 6 प्रतिशत कर दिया था।
- वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने एक ऐसे यौगिक की पहचान की है जो प्रयोगशाला और जानवरों में कोविड-19 संक्रमण के लक्षणों को कम करने की क्षमता दिखाता है। ‘यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जीज पैसिफिक नॉर्थवेस्ट नेशनल लेबोरेटरी (पीएनएनएल) और यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना (यूएनसी) की एक टीम ने उस वायरस का अध्ययन किया जो मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (एमईआरएस) का कारण बनता है, जो कोरोना वायरस के कारण होता है। एमईआरएस के मामले कम सामने आते हैं लेकिन यह कोविड-19 ये बहुत अधिक घातक है।पत्रिका ‘एमबायो' में प्रकाशित अध्ययन ने प्रोटीन, आणविक संदेशवाहक और संक्रमण के बाद होने वाले अन्य संकेतों की प्रयोगशाला में हजारों मापों का विश्लेषण किया। शोधकर्ताओं ने एक आणविक प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित किया जो शरीर की गुणवत्ता-नियंत्रण मशीनरी का हिस्सा है और जो कोरोना वायरस संक्रमण से नुकसान पहुंचाने में केंद्रीय भूमिका निभाता है। इसके बाद उन्होंने यौगिकों के एक विशाल डेटाबेस की खोज की और एक की पहचान एएमजी पीईआरके 44 के रूप में की जिसने प्रयोगशाला में मानव ऊतक में वायरस की बढ़त को रोक दिया। शोधकर्ताओं के अनुसार, टीम ने यह भी पाया कि वायरस से संक्रमित चूहों में यौगिक का मजबूत प्रभाव पड़ता है। उनके अनुसार यौगिक ने फेफड़ों के कार्य को बढ़ावा दिया और चूहों में फेफड़ों की क्षति और वजन कम होने को कम किया, विशेष रूप से नर चूहों में।
- नयी दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि देश में इस साल सितंबर और अक्टूबर के दौरान अत्यंत भारी वर्षा की 125 घटनाएं दर्ज की गईं, जो पांच वर्षों में सबसे अधिक है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की देर से वापसी और सामान्य से अधिक निम्न दबाव प्रणाली इसके प्रमुख कारण है। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक देश में सितंबर में अत्यधिक भारी बारिश की 89 घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 61, वर्ष 2019 में 59, वर्ष 2018 में 44 और 2017 में 29 घटनाएं हुई। इस साल अक्टूबर में 36 ऐसी घटनाएं हुई, जबकि 2020 में इसी अवधि में 10 की तुलना में 2019 में 16, वर्ष 2018 में 17 और 2017 में 12 घटनाएं हुई। मौसम विभाग ने कहा कि प्रचंड मौसम की घटनाओं के कारणों में मॉनसून की देर से वापसी, इस अवधि के दौरान सामान्य से ज्यादा कम दबाव प्रणाली और अक्टूबर में कम दबाव प्रणाली के साथ सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति शामिल है। इस अवधि के दौरान देश में दो चक्रवात, एक गहरे दबाव और छह निम्न दबाव सहित नौ कम दबाव वाली प्रणालियों ने प्रभावित किया। उत्तराखंड में 18 और 19 अक्टूबर को हुई अत्यंत भारी बारिश के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 79 लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड में अक्टूबर में सामान्य तौर पर 35.3 मिमी के मुकाबले 203.2 मिमी बारिश हुई। कम दबाव वाले क्षेत्र बनने और एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के साथ 17-19 अक्टूबर के दौरान भारी से अत्यधिक भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में अचानक बाढ़ आ गई और भूस्खलन हुआ तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नदी में बाढ़ आ गई। आंकडों में 15 मिलीमीटर से नीचे दर्ज की गई वर्षा को हल्की, 15 से 64.5 मिमी मध्यम, 64.5 मिमी से 115.5 मिमी भारी और 115.6 और 204.4 के बीच बहुत भारी माना जाता है। वहीं 204.4 मिमी से ज्यादा बारिश को अत्यधिक भारी वर्षा माना जाता है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की 15 अक्टूबर की सामान्य तारीख के मुकाबले 25 अक्टूबर को पूरे देश से वापसी हुई, जिससे यह 1975 के बाद से सातवां सबसे लंबी अवधि की वापसी वाला मॉनसून बन गया। जून से सितंबर तक चार महीने के दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के मौसम के दौरान देश में ‘‘सामान्य'' वर्षा हुई। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब देश में सामान्य या सामान्य से ऊपर की श्रेणी में बारिश दर्ज की गई। वर्ष 2019 और 2020 में सामान्य से अधिक हुई बारिश हुई थी।
- भुवनेश्वर । ओडिशा सरकार ने मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर पटाखे फोड़ना निषेध है और लोगों को दीपावाली पर केवल अपने-अपने घरों के परिसर में ''ग्रीन'' पटाखों का इस्तेमाल करना चाहिये। मुख्य सचिव सुरेश चंद्र मोहपात्रा ने दीपावली से पहले डिजिटल माध्यम से तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य और उत्सव के बीच पर्याप्त संतुलन होना चाहिये। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि किसी को भी सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाएगी। लोगों को केवल अपने-अपने घरों के परिसरों में ग्रीन पटाखे फोड़ने चाहिये।


























.jpg)
