- Home
- देश
-
रेवाड़ी। रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी महिला को रौंद दिया। हादसे के समय पास ही खड़ा महिला का पति बाल-बाल बच गया। टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। बावल थाना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के गांव लोका का बास निवासी अजय सिंह बावल में मजदूरी करते हैं। मंगलवार शाम वह अपनी पत्नी कांता (22) के साथ घर जाने के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस रोड पर खड़ा था वाहन का इंतजार कर रहा था। उस दौरान दिल्ली की ओर से आई कार ने कांता को रौंद दिया। हादसे में अजय बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से भाग गया।
हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। कांता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बावल के सरकारी अस्पताल में कांता के शव का पोस्टमार्टम हुआ। बावल थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। अजय सिंह के अनुसार वह मजदूरी कर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। -
बैतूल (मप्र)। बैतूल जिले में 12वीं कक्षा का एक छात्र मंगलवार को कथित रूप से अपनी महिला मित्र के साथ सेल्फी खींचने के चक्कर में अचानक कोसमी बांध में गिर गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि मंगलवार दोपहर किला खंडारा निवासी 17 वर्षीय शुभम कास्दे अपनी महिला मित्र के साथ गांव से मोटरसाइकिल से कोसमी बांध घूमने आया था। बांध पर आने के बाद उसने मोबाइल से कई सेल्फी लीं। उन्होंने कहा कि इसके बाद शुभम अपनी मित्र के साथ बांध के किनारे खड़े होकर फोटो खिंचवाने लगा। इसी दौरान किनारे पर होने के कारण वह फिसल गया और सीधे बांध के गहरे पानी में जा गिरा। हिंगवे ने कहा कि उसके बांध में गिरते ही युवती घबरा गई। उसने तत्काल गांव के परिचितों को घटना की जानकारी देकर मौके पर बुलाया, लेकिन तब तक शुभम गहरे पानी मे डूब चुका था। उन्होंने बताया कि गांव वालों ने पहुच कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद होमगार्ड के गोताखोरों ने शुभम की तलाश शुरू की और थोड़ी देर बाद शुभम का शव निकाला गया। -
नयी दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का कार्डियोथोरैसिक साइंस सेंटर 17 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को ऐसे मरीजों के लिए विशेष क्लिनिक का संचालन करेगा, जिनकी वाल्व सर्जरी हुई है और उन्हें खून का थक्का जमने की समस्या को लेकर लगातार डॉक्टरी निगरानी की जरूरत है। एंटीकॉगुलेशन का उपयोग हृदय संबंधी सर्जरी के बाद प्रॉस्थेटिक वाल्व में खून का थक्का जमने से रोकने के लिए किया जाता है। ऐसा कोई भी मरीज जिसकी वाल्व सर्जरी हुई है या जो खून का थक्का जमने से रोकने के लिए दवाएं ले रहा है, उसे क्लिनिक में आने की अनुमति होगी। एम्स के कार्डियोथोरैसिक साइंस सेंटर द्वारा मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘वाल्व सर्जरी कराने वाले ऐसे मरीज जिन्हें खून का थक्का जमने के खतरे को लेकर लगातार डॉक्टरी निगरानी के लिए अस्पताल आने की जरुरत होती है, उनके लिए कार्डियोथोरैसिक सेंटर 17 अक्टूबर से ‘एंटी-कोगुलेशन क्लिनिक' शुरू करने जा रहा है।'' उसमें कहा गया है, ‘‘सिर्फ उन्हीं मरीजों को अपने ओपीडी के स्थान पर इस क्लिनिक में आने की सलाह दी जाती है, जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है और जिन्हें सर्जरी के तुरंत बाद कोई परेशानी नहीं आयी हो। जिन मरीजों में लक्षण दिख रहे हों या जिन्हें करीबी निगरानी या देखभाल की जरुरत है, वे अपने पुराने ओपीडी में ही जाएं।'' क्लिनिक का प्रबंधन कार्डियोथोरैसिक साइंस सेंटर विभाग के दो वरिष्ठ रेजीडेंट करेंगे और इसकी निगरानी विभाग के ही एक कंसल्टेंट द्वारा किया जाएगा। इन सभी की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर लगेगी। इसके लिए कार्डियोलॉजी विभाग, कार्डियक रेडियोलॉजी विभाग और कार्डियक बायोकेमिस्ट्री विभाग, इकोकार्डियोग्राफी, सिनेएंजियोग्राफी और पीटी-आईएनआर मुहैया कराएंगे। सेंटर की ओपीडी सेवा सुचारू रुप से चलती रहे इसके लिए मेडिकल रिकॉर्ड सेक्शन और नर्सिंग सर्विस भी इसमें हिस्सा लेंगे। सेंटर द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, ‘‘कार्डियोथोरैसिक साइंस सेंटर और कार्डियोलॉजी विभाग के सभी कंसल्टेंट ऐसे मरीजों को, जिनकी हालत स्थिर है, आगे के फॉलोअप के लिए यहां भेज सकते हैं। अगर मरीज को ज्यादा देखभाल की जरूरत हुई तो उसे, सर्जरी करने वाले सर्जन के पास रेफर कर दिया जाएगा। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) को 2025-26 तक जारी रखने को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी जिसका लक्ष्य स्वच्छता और ठोस कचरा प्रबंधन के परिणामों को बनाए रखना एवं उनकी गति बढ़ाना है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । सरकारी बयान के अनुसार, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के तहत खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) के परिणामों पर जोर दिया जायेगा। साथ ही सभी शहरों में ठोस कचरे का वैज्ञानिक प्रसंस्करण शुरू किया जायेगा । इसमें कहा गया है कि मिशन के तहत जनगणना 2011 में 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में अपशिष्ट जल के प्रबंधन पर जोर दिया जायेगा । इनमें ऐसे शहर हैं जिन्हें अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) में शामिल नहीं किया गया था ।
बयान के अनुसार, 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए, 36,465 करोड़ रुपये की केंद्रीय हिस्सेदारी के साथ स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के वास्ते कुल 1,41,600 करोड़ रुपये का वित्तीय परिव्यय तय किया गया है । यह मिशन के पिछले चरण के 62,009 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय से 2.5 गुना ज्यादा है। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के स्वच्छता आयाम के तहत सभी सांविधिक शहरों को कम से कम खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) प्लस बनाना तथा 1 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों को ओडीएफ प्लस प्लस बनाना है। इसमें अपशिष्ट जल का सुरक्षित तरीके के साथ शोधन हो और अधिकतम उपयोग पर भी जोर दिया जायेगा । मिशन के तहत ठोस कचरा प्रबंधन के तहत इस बात पर ध्यान दिया जायेगा कि सभी शहरों को कम से कम 3 स्टार कचरा मुक्त प्रमाणन हासिल हो। बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री द्वारा 1 अक्टूबर 2021 को शुरू किये गए स्वच्छ भारत मिशन- शहरी 2.0 का मुख्य जोर अगले 5 साल में अब तक हासिल की गई स्वच्छता और ठोस कचरा प्रबंधन के परिणामों को बनाए रखना व उनकी गति बढ़ाने पर होगा, ताकि मिशन के ‘कचरा मुक्त' शहरी भारत के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। मिशन के विभिन्न भागों का कार्यान्वयन एक व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से किया जाएगा, जिसमें आवश्यक आधारभूत ढांचे का विश्लेषण, 5 वर्षीय विस्तृत कार्य योजना और समयसीमा के साथ वार्षिक कार्य-योजनाएं शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि प्रत्येक शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा, साथ ही राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) वाले शहरों और 5 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में निर्माण और तोड़-फोड़ (सीएंडडी) अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधाओं की स्थापना की जायेगी । बयान के अनुसार, सभी पुराने कचरा स्थलों के जीर्णोद्धार पर जोर दिया जायेगा ताकि 15 करोड़ टन पुराने कचरे से ढकी 14,000 एकड़ भूमि को मुक्त किया जा सके। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नवीकरण और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन - अमृत 2.0 को 2025-26 तक के लिए मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । सरकारी बयान के अनुसार, अटल मिशन (अमृत 2.0) का मकसद आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम के रूप में और पानी की चक्रीय अर्थव्यवस्था के जरिए शहरों को जल सुरक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इसमें कहा गया है कि अमृत 2.0 के लिए कुल सांकेतिक परिव्यय 2,77,000 करोड़ रुपये है तथा इसमें वित्त वर्ष 2021-22 से वित्तीय वर्ष 2025-26 तक पांच वर्षों के लिए 76,760 करोड़ रुपये का केंद्रीय हिस्सा शामिल है। बयान के अनुसार, परियोजनाओं के लिए धन केंद्र, राज्य और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) द्वारा साझा किया जाएगा। राज्यों को केंद्रीय निधि राज्य जल कार्य योजना के अनुसार राज्य के आवंटन के आधार पर तीन चरणों में जारी की जाएगी। मिशन का लक्ष्य सभी 4,378 सांविधिक कस्बों में घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करके पानी की आपूर्ति का सार्वभौमिक कवरेज हासिल करना है । बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल का मानना है कि शहरी परिवारों को विश्वसनीय और सस्ती जलापूर्ति तथा स्वच्छता सेवाएं प्रदान करना एक राष्ट्रीय प्राथमिकता है। इसके तहत सभी घरों को चालू नल कनेक्शन प्रदान करके, जल स्रोत संरक्षण/वृद्धि, जल निकायों और कुंओं का कायाकल्प, शोधित किए गए पानी का पुनर्चक्रण/पुन: उपयोग और वर्षा जल संचयन द्वारा प्राप्त किया जाएगा। मिशन के तहत 500 अमृत शहरों में घरेलू जलमल निकासी एवं प्रबंधन का 100 प्रतिशत कवरेज लक्षित किया गया है। इसका लक्ष्य 2.68 करोड़ नल कनेक्शन प्रदान करना है। गौरतलब है कि नवीकरण और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन जून 2015 में 500 शहरों में नागरिकों को नल कनेक्शन और सीवर कनेक्शन प्रदान करके जीवन में सुगमता लाने के लिए शुरू किया गया था। - देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक सरकारी अधिकारी के घर में पर्याप्त नकदी एवं बहुमूल्य सामान नहीं मिलने से नाराज होकर वहां एक पत्र लिखकर छोड़ जाने वाले दो चोरों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। ये मामला सोमवार को प्रकाश में आया था। देवास जिले के खातेगांव के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) त्रिलोचन सिंह गौड़ के घर में पर्याप्त नकदी एवं बहुमूल्य सामान नहीं मिलने पर चोर वहां एक पत्र लिखकर छोड़ गये थे, जिसमें लिखा था, ''जब पैसे नहीं थे, तो घर को लॉक नहीं करना था कलेक्टर।'' कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि चोरी के इस मामले में दो आरोपियों कुंदन ठाकुर (32) और शुभम जायसवाल (24) को पकड़ लिया गया है, जबकि उनका साथी आरोपी प्रकाश उर्फ गंजा अभी फरार है। उन्होंने कहा कि इनमें से आरोपी जायसवाल ने गौड़ के घर में करीब 5,500 रुपये की ही नकदी मिलने के बाद पत्र नोट लिखकर छोड़ा था। सिंह ने कहा कि आरोपियों ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में एसडीएम के घर की टोह लेने के बाद यह चोरी की थी। पिछले करीब 15-20 दिन से इस घर में कोई नहीं रहता था। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं और इनके कब्जे से 4,000 रुपये नकद और अन्य सामान जब्त किया गया है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया कि अफगानिस्तान के हालात में अपेक्षित बदलाव लाने के लिए संगठित प्रयासों की जरूरत है और क्षेत्र को क्षेत्रीय या वैश्विक रूप से चरमपंथ और आतंकवाद का स्रोत नहीं बनने देना चाहिए। विदेश मंत्रालय के अनुसार अफगानिस्तान पर जी20 शिखर सम्मेलन में डिजिटल संबोधन में मोदी ने अफगान नागरिकों को तत्काल तथा निर्बाध मानवीय सहायता पहुंचाने पर भी जोर दिया और उस देश में समावेशी प्रशासन की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव 2593 पर आधारित एकीकृत अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई अफगानिस्तान में हालात को सुधारने के लिए जरूरी है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘अफगानिस्तान पर जी20 के शिखर सम्मेलन में भाग लिया। अफगान क्षेत्र को चरमपंथ तथा आतंकवाद के स्रोत बनने से रोकने पर जोर दिया। अफगान नागरिकों को तत्काल और निर्बाध मानवीय सहायता पहुंचाने तथा समावेशी प्रशासन के लिए भी आह्वान किया।'' संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भारत की अध्यक्षता के तहत 30 अगस्त को अपनाये गये प्रस्ताव में अफगानिस्तान में मानवाधिकारों को कायम करने की जरूरत के बारे में उल्लेख है। इसमें आह्वान किया गया है कि अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं होना चाहिए और संकट के समाधान के लिए बातचीत कर राजनीतिक समाधान निकाला जाना चाहिए। विदेश मंत्रालय के अनुसार मोदी ने कहा कि भूख और कुपोषण का सामना कर रही अफगान जनता की पीड़ा को हर भारतीय समझता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सुनिश्चित करना चाहिए कि अफगानिस्तान को तत्काल और निर्बाध मानवीय सहायता मिले। उसने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने की जरूरत को भी रेखांकित किया कि अफगान क्षेत्र क्षेत्रीय या वैश्विक रूप से चरमपंथ और आतंकवाद का स्रोत नहीं बने।'' विदेश मंत्रालय के मुताबिक मोदी ने क्षेत्र में चरमपंथ, आतंकवाद और मादक पदार्थों तथा हथियारों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ संयुक्त लड़ाई को तेज करने की भी वकालत की। उसने कहा, ‘‘पिछले 20 साल के सामाजिक-आर्थिक फायदों को संरक्षित रखने के मकसद से तथा चरमपंथी विचारधारा के प्रसार को पाबंद करने के लिए प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान में समावेशी प्रशासन की वकालत की जिसमें महिलाएं और अल्पसंख्यक शामिल हों।'' सम्मेलन का आयोजन इटली ने किया था जो जी20 का मौजूदा अध्यक्ष है जिसमें दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन्होंने अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए समर्थन जताया और अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2593 में समाहित संदेश के लिए जी20 के नये सिरे से समर्थन का आह्वान किया।'' उसने कहा कि मोदी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकीकृत वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया जिसके बिना अफगानिस्तान के हालात में अपेक्षित बदलाव लाना मुश्किल होगा। मंत्रालय के अनुसार मोदी ने कहा कि अफगान जनता में भारत के लिए मित्रता की महती भावना है और हर भारतीय भूख तथा कुपोषण का सामना कर रही अफगान जनता की पीड़ा को महसूस करता है। मोदी ने अपने बयान में अफगानिस्तान में मौजूदा हालात की समीक्षा करने के लिए बैठक आयोजित करने में इटली की अध्यक्षता में जी20 की पहल का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी ने भारत और अफगानिस्तान की जनता के बीच सदियों पुराने संबंधों को रेखांकित किया। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि भारत ने पिछले दो दशक में अफगानिस्तान में युवाओं और महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक विकास तथा क्षमता निर्माण को बढ़ाने में योगदान दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन्होंने याद किया कि भारत ने अफगानिस्तान में 500 से अधिक विकास परियोजनाओं को लागू किया है।'' सम्मेलन के अध्यक्ष इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी थे।
- नयी दिल्ली। केंद्र ने मंगलवार को कई नौकरशाहों के विभागों में फेरबदल किये। वरिष्ठ नौकरशाह मीरा मोहंती को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं रितेश चौहान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की हिमाचल प्रदेश कैडर के 2005 की अधिकारी मोहंती फिलहाल पीएमओ में निदेशक हैं। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अस्थायी रूप से निदेशक के पद का अद्यतन कर मोहंती को सामूहिक कार्यकाल के लिए एक मई, 2022 तक पीएमओ में संयुक्त सचिव बनाया गया है। वहीं उनके ‘बैचमेट' चौहान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सीईओ तथा कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव कृषि नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति सात साल के सामूहिक कार्यकाल के लिए 22 सितंबर, 2023 तक की गई है। आदेश में कहा गया है कि भारतीय वन सेवा (आईएफओएस) की अधिकारी उमा नंदूरी को संस्कृति मंत्रालय के तहत आजादी का अमृत महोत्सव सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। विपिन बंसल को वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव और आशीष कुमार को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। पवन कुमार सैन को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, नीति आयोग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इनके अलावा अमितेश कुमार सिन्हा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में संयुक्त सचिव बनाए गए हैं। वहीं समीर शुक्ला को वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। सौम्या गुप्ता को उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव, हरीश चंद्र चौधरी को एनएचआरसी में संयुक्त सचिव, कुलदीप नारायण को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। वंदना कुमार को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में संयुक्त सचिव और एन युवराज को औषधि विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी तक लगायी गई कोविड-19 रोधी टीकों की कुल खुराक की संख्या मंगलवार को 96 करोड़ पार कर गई। मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे तक टीके की 46 लाख से अधिक (46,23,892) खुराक दी जा चुकी थी।मंत्रालय ने कहा कि दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट देर रात तक संकलित किये जाने के बाद दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है। स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था। कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था। कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए शुरू हुआ। देश ने 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया। सरकार ने उसके बाद 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाये जाने की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया।
- मलाप्पुरम। केरल में कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मंगलवार तड़के करीपुर के समीप एक मकान ढहने से दो बच्चियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मकान ढहने से छह महीने की बच्ची और उसकी आठ साल की बहन की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह मकान मुंडोट्टुपडम के समीप माथमकुलम में था। यह मकान हादसे का शिकार हुईं बच्चियों के दादा का था। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पास स्थित एक निर्माणाधीन मकान बारिश की वजह से तड़के चार बजकर 30 मिनट पर पीड़ितों के मकान पर गिर गया। बच्चों को कोझिकोड चिकित्सा कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। केरल में सोमवार से भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया कि पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर चक्रवात बना है और इसके अगले तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है, जिसके कारण केरल में 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान है।
- मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर के एक गांव में वन्यजीव के हमले में महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। खतौली पुलिस थाना क्षेत्र के चिटोडा गांव में सोमवार शाम को यह घटना हुई। कोमल और पुष्पेंद्र मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी एक वन्यजीव ने उन पर हमला कर दिया,जिसमें कोमल की मौत हो गई जबकि पुष्पेंद्र का इलाज चल रहा है।
- मंगलुरु। सुप्रसिद्ध यक्षगान भागवत कलाकार पद्यन गणपति भट का मंगलवार को कलमडका स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे। परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी। गणपति भट 66 साल के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। भट ने बहुत कम उम्र में यक्षगान क्षेत्र में कदम रखा था। उन्होंने शुरू में अपने दादा से और फिर मांबाडी नारायण भागवत के संरक्षण में कला की गहराइयों को जाना। भट ने 16 साल की उम्र में तेनकुटिट्टु यक्षगान में भगवतीके की शुरुआत की थी। उन्होंने कुंडवु मेला, सुरथकल, मंगलादेवी, एडनीर और श्री रामचंद्रपुरा मेले में प्रस्तुति दी थी। उन्होंने लगभग 26 वर्षों तक सूरतकल श्री महामयी मेले में प्रस्तुति दी। भट 2007 में जिला राज्योत्सव पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किए गए थे।
- अहमदाबाद। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार को समूचे गुजरात से लौट गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी और कहा कि 1960 के बाद से यह दूसरा मौका है, जब दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सर्वाधिक देरी से लौटा है। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एसईओसी) के अनुसार, गुजरात में इस मौसम में 96.37 फीसदी बारिश हुई है।मॉनसून पिछले बुधवार से लौटना शुरू हुआ था और यह पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों से पीछे हटता चला गया। आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र ने दोपहर के मौसम बुलेटिन में कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज पूरे गुजरात से लौट गया।''' एसईओसी ने कहा कि क्षेत्र-वार, सौराष्ट्र में 30 वर्षों की लंबी औसत वर्षा के हिसाब से इस मौसम में सर्वाधिक 115.87 प्रतिशत बारिश हुई, इसके बाद कच्छ में 112.09 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 94.56 प्रतिशत, पूर्व-मध्य गुजरात में 84.13 प्रतिशत और उत्तरी गुजरात में 71.92 प्रतिशत वर्षा हुई। जिलेवार देवभूमि द्वारका में इस मॉनसून सबसे ज्यादा 143.57 फीसदी बारिश हुई, इसके बाद जामनगर में 140.34 , राजकोट में 135.80, जूनागढ़ में 130.03 और पोरबंदर में 125.17 फीसदी बारिश हुई। ये सभी जिले राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित हैं। एसईओसी के अनुसार, अरावली और डांग जिलों में सबसे कम 62.58 और 69.96 फीसदी बारिश हुई।इस साल, राज्य में पिछले महीने सबसे अधिक 426.21 मिमी बारिश हुई, जो जून में (120.38 मिमी), जुलाई में (176.70) और अगस्त में (65.32 मिमी) की संयुक्त वर्षा से अधिक है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने दो दिनों की देरी के बाद गत तीन जून को केरल में दस्तक दी थी। उसके बाद इसने 15 जून तक तेजी से मध्य, पश्चिम, पूर्व, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत को आच्छादित कर लिया था। आईएमडी ने कहा था कि बाद में इसने सामान्य तिथि के पांच दिन बाद 13 जुलाई को दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को आच्छादित कर लिया था।
- कटिहार। बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला थाना अंतर्गत मजदिया ढाला के समीप मंगलवार तड़के एक ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी। कुरसैला थाना प्रभारी मनीष रजक ने बताया कि कटिहार-बरौनी रेल खंड पर सुबह करीब 4 बजे हुए इस हादसे में मरने वालों में मलिनिया गांव निवासी मुकेश कुमार मंडल (32) और तनुकी मंडल (40) शामिल हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकेश तथा तनुकी अपने घरों से तड़के शौच के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि काफी देर होने पर भी उनके घर नहीं लौटने को लेकर आसपास से जानकारी प्राप्त की गई जिसके बाद कुछ पशुपालकों द्वारा मस्जिद ढाला के समीप दो व्यक्तियों के शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े होने की बात बतायी और तब इस बारे में सूचना कुरसेला थाने को दी गई।
- खंडवा (मप्र) । मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस ने रेलगाड़ी से वाराणसी से मुंबई जा रहे दो व्यक्तियों के पास 3.20 करोड़ रुपए की बेहिसाबी नकदी जब्त की है। खंडवा के शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने की प्रभारी बबीता कठेरिया ने मंगलवार को बताया कि रविवार रात को नकदी जब्त करने के बाद दोनों लोगों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से महानगरी एक्सप्रेस के दो डिब्बों की तलाशी ली। तब दो यात्रियों के पास से 3.20 करोड़ के नोट जब्त किए गए। दोनों व्यक्तियों के पास नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने कहा कि डीआरआई के अधिकारी दोनों व्यक्तियों को आगे पूछताछ और मामले की जांच की लिए अपने साथ इंदौर ले गए हैं।
- नयी दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश में एयरलाइन और हवाई अड्डों से उस प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखने के लिए कहा है, जो हवाई यात्रा के दौरान संसद सदस्यों (सांसदों) को कुछ विशेषाधिकार देता है। प्रोटोकॉल के संबंध में लापरवाही के कुछ मुद्दे मंत्रालय के संज्ञान में आने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। मंत्रालय ने कहा कि प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश फिर से जारी किए जा रहे हैं और सभी विमानन हितधारकों को इसका ‘‘अक्षरश:'' पालन करना चाहिए। मंत्रालय ने 21 सितंबर, 2021 के एक पत्र में कहा, ‘‘हवाई अड्डों पर सांसदों के संबंध में प्रोटोकॉल के लिए समय-समय पर निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि, हवाई अड्डों पर माननीय सांसदों के संबंध में प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही के कुछ मुद्दे मंत्रालय के संज्ञान में आए हैं।'' प्रोटोकॉल के तहत, सांसदों को देश भर के सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आरक्षित लाउंज सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त होनी चाहिए और उन्हें चाय या कॉफी या पानी मुफ्त में दिया जाना चाहिए। साल 2007 में जारी किए गए प्रोटोकॉल दिशानिर्देश में उल्लेख किया गया है, ‘‘भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और अन्य हवाईअड्डा संचालकों को संसद भवन कार पार्क के लिए सांसदों को जारी किए गए पास के आधार पर वीआईपी कार पार्किंग क्षेत्र में सांसदों के वाहनों की पार्किंग की सुविधा देनी चाहिए।'' पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 21 नवंबर, 2019 को लोकसभा को सूचित किया था कि सभी घरेलू निजी हवाई अड्डों और एयरलाइनों को इस प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। प्रोटोकॉल के तहत, एयरलाइनों के पास एक ड्यूटी मैनेजर या एक वरिष्ठ स्टाफ सदस्य होना चाहिए जो सांसदों के हवाई अड्डे पर आने पर ‘चेक-इन' औपचारिकताओं को पूरा करने की सुविधा प्रदान करे। प्रोटोकॉल के अनुसार, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सभी कर्मियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि पहचान पत्र या बोर्डिंग कार्ड के साथ पहचान स्टिकर या सांसदों की पर्ची का सम्मान किया जा सके और सुरक्षा जांच के दौरान सांसदों को उचित शिष्टाचार और प्राथमिकता दी जा सके।
- नयी दिल्ली । रसायन एवं उवर्रक मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सरकार देशभर में मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने की योजना बना रही है। देश में 10 अक्टूबर, 2021 तक जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़कर 8,366 हो गयी है। ये केंद्र देश के 736 जिलों में फैले हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार ने मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने का लक्ष्य रखा है। इन केंद्रों पर 1,451 दवाएं और 240 सर्जिकल उत्पाद शामिल हैं।'' बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत उपलब्ध दवाओं की कीमत ब्रांडेड औषधियों के मुकाबले 50 से 90 प्रतिशत कम होती हैं। मंत्रालय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 10 अक्टूबर, 2021 तक बीपीपीआई (ब्यूरो ऑफ फार्मा पीएसयू ऑफ इंडिया) ने 431.65 करोड़ रुपये की दवाओं की बिक्री की है। इससे देश के नागरिकों को 2,500 करोड़ रुपये की बचत हुई है।
- नयी दिल्ली। पिछले महीने उच्च शिक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए पूर्व नौकरशाह अमित खरे को संविदा आधार पर दो साल के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में यह जानकारी दी गई। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी खरे इसी साल 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए थे।आदेश के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारत सरकार के सचिव के पद और वेतनमान पर प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में खरे की नियुक्ति को अनुबंध के आधार पर शुरू में दो साल की अवधि के लिए मंजूरी दी है।
- कोलकाता। महासप्तमी पर दुर्गा पूजा के उल्लास में डूबे पश्चिम बंगाल में श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ दिन की शुरुआत की और पूजा पंडालों में लोगों भारी भीड़ नजर आयी। सुबह से ही लोग कच्चे केले ‘नबपत्रिका' (उसे भगवान गणेश की पत्नी का प्रतीक माना जाता है) को जलाशयों में स्नान के लिए के लिए ले जाने लगे। अधिकतर लोगों ने गंगा नदी में जाना पसंद किया। उसके बाद श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के बीच देवी दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की।हालांकि कोविड-19 नियमों की धज्जियां भी उड़ी क्योंकि यहां दुर्गा पूजा पंडालों में भारी भीड़ नजर आयी । उनमें से कई ने मास्क भी नहीं पहना था और उनके बीच परस्पर दूरी का भी अभाव था। पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल में परामर्श जारी किया था और लोगों से कोविड-19 के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया था। पिछले कुछ दिनों के दौरान कई दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन कर चुकीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों से मास्क लगाने की अपील की थी। कलकत्ता उच्च न्यायाल ने पश्चिम बंगाल में भीड़भाड़ से कोविड-19 के संभावित प्रसार पर रोक लगाने के लिए सभी दुर्गा पूजा पंडालों में लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया है जैसा कि पिछले साल किया गया था। वैसे अदालत ने इस साल पूजा पंडालों में ‘अंजलि', ‘आरती' और ‘सिंदूर खेला' की अनुमति दी है लेकिन इस छूट की शर्त यह है कि निर्धारित संख्या से अधिक लोग न हो, उन्हें टीके की दोनों खुराक लग गयी हो, और उन्होंने मास्क पहन रखा हो।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजमाता विजयराजे सिंधिया को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि राजमाता सिंधिया का जीवन पूरी तरह से जनसेवा के लिए समर्पित था। वे साहसी और दयालु महिला थीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी, लोगों के विश्वास की पार्टी के रूप में उभरी है तो इसका श्रेय राजमाता सिंधिया जैसे दिग्गज नेताओं को जाता है जिन्होंने जनता के बीच जाकर पार्टी को मजबूत किया। भारतीय जनता पार्टी की सहसंस्थापक विजयराजे सिंधिया आठ बार लोकसभा के लिए और दो बार राज्यसभा के लिए चुनी गईं थी।
- नई दिल्ली। केन्द्र ने राज्यों से कहा है कि वे केन्द्रीय बिजली उत्पादन संयंत्रों की गैर-आवंटित बिजली का उपयोग केवल अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए करें। बिजली मंत्रालय के ध्यान में लाया गया है कि कुछ राज्य उपभोक्ताओं की जरूरत के अनुरूप बिजली की आपूर्ति नहीं कर रहे हैं और बार बार लोड शैडिंग कर रहे हैं। वे उच्च दामों पर बिजली दूसरे राज्यों को भी बेच रहे हैं। बिजली मंत्रालय के वक्तव्य में कहा गया है कि केन्द्रीय बिजली उत्पादन संयंत्रों की 15 प्रतिशत बिजली गैर-आवंटित रहती है, जिसे केन्द्र सरकार राज्यों के उपभोक्ताओं की जरूरत के अनुसार आवंटन करती है। मंत्रालय ने कहा है कि बिजली आपूर्ति करने वाली कम्पनियों की जिम्मेदारी है कि वे सबसे पहले अपने उपभोक्ताओं के लिए बिजली की आपूर्ति करें। वितरण कम्पनियों को आपस में बिजली बेचनी नहीं चाहिए। यदि किसी राज्य के पास जरूरत से अधिक बिजली है तो वह इसकी सूचना भारत सरकार को देंगे ताकि उस बिजली का आवंटन जरूरतमंद राज्यों को किया जा सके।
- नई दिल्ली। नागरिक विमानन मंत्रालय ने कोरोना महामारी के बाद घरेलू उड़ानों पर लगाई पाबंदी में राहत दे दी है। 18 अक्तूबर से घरेलू व्यावसायिक उड़ानों में यात्रियों की क्षमता को लेकर लागू पाबंदियां हटा ली जाएंगी। इससे उड़ानों का संचालन पूरी क्षमता से किया जा सकेगा।सितंबर में सरकार ने घरेलू उड़ानों की यात्री क्षमता 72.5 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी कर दी थी। अब अगले सोमवार से शत प्रतिशत क्षमता के साथ देश में उड़ानों का संचालन किया जा सकेगा। यानी अब घरेलू उड़ानों में पहले की तुलना में अधिक यात्री सफर कर सकेंगे। पूर्ण यात्री क्षमता से उड़ानों के संचालन की इजाजत देने के साथ ही मंत्रालय ने एयर लाइंस व एयरपोर्ट आपेरटरों से यह भी कहा है कि वे कोविड-19 को फैलने से रोकने के उपाय सुनिश्चित करें और यात्रा के दौरान कोविड अनुकूल व्यवहार का कठोरता से पालन कराएं।---
-
जम्मू। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक व्यक्ति को वीजा जारी कराने के नाम पर 3.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ के सज्जाद हुसैन ने जम्मू के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे के लिए दुबई का वीजा जारी कराने के बहाने जालसाजों ने उन्हें ठगा है। अधिकारियों ने कहा कि शिकायतकर्ता को अपने बेटे के लिए वीजा की जरूरत थी और वह प्रलोभन में फंस गया तथा इसके परिणामस्वरूप 3 लाख 30 हजार रुपए े का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान साइबर पुलिस जालसाजों की पहचान करने में सफल रही। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की लोकेशन का पता लगाने के बाद एक टीम ने उन्हें श्रीनगर के सफाकदल से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान श्रीनगर के रहने वाले इरशाद अहमद और मोहम्मद ताहिर के रूप में हुई है। -
नयी दिल्ली। भारत के प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) कार्यक्रम ने 2020 में अप्रत्याशित रूप से कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन' के दौरान सरकार को त्वरित प्रभावी उपाय करने में मदद की है। हालांकि योजना के व्यापक दायरे के बावजूद कुछ खामियां बरकरार हैं। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। लेखक वी अनंत नागेश्वरन, लवीश भंडारी और सुमिता काले ने 'प्रत्यक्ष लाभ अंतरण: स्थिति और आगे की चुनौतियां' शीर्षक वाली रिपोर्ट में आगे कहा कि भारत का डीबीटी कार्यक्रम 2013 से आगे बढ़ रहा है। नागेश्वरन प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, “पिछले कुछ वर्षों से जारी डीबीटी के परिणामस्वरूप 2020 में अप्रत्याशित कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान त्वरित प्रभावी कदम उठाए गए। डीबीटी के जरिये लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने में काफी मदद मिली है। उसके बावजूद कुछ खामियां हैं।'' रिपोर्ट में कहा गया है कि एक उचित ग्राहक शिकायत निवारण तंत्र की जरूरत है। इसका समन्वय प्रधानमंत्री कार्यालय और नीति आयोग के स्तर पर होने की आवश्यकता है। रिपोर्ट के अनुसार, 2020-21 में, कुल 179.9 करोड़ लाभार्थियों को सहायता मिली।
-
नयी दिल्ली। पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने सोमवार को कहा कि सितंबर 2021 के अंत तक विभिन्न पेंशन योजनाओं के ग्राहकों की संख्या 24 प्रतिशत बढ़कर 4.63 करोड़ हो गई। पेंशन नियामक ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले इसी महीने में पीएफआरडीए द्वारा विनियमित पेंशन योजनाओं में ग्राहकों की कुल संख्या 3.74 करोड़ थी। तीस सितंबर तक की स्थिति के अनुसार पीएफआरडीए द्वारा विनियमित विभिन्न पेंशन योजनाओं में प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) 34.84 प्रतिशत बढ़कर 6,67,379 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2020 के अंत में 4,94,930 करोड़ रुपये थी। पीएफआरडीए दो पेंशन योजनाओं - राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) का संचालन करता है। पीएफआरडीए के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर, 2021 तक एपीवाई के तहत ग्राहकों की कुल संख्या 32.13 प्रतिशत बढ़कर 312.94 लाख हो गई।


























.jpg)
