- Home
- देश
- नयी दिल्ली । सरकार ने गुरुवार को बिजली क्षेत्र में साइबर सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किये। इस पहल का मकसद सुरक्षित साइबर परिवेश बनाना है। बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह के निर्देशन में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ने बिजली क्षेत्र में साइबर सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए हैं। इसे गुरुवार को जारी कर दिया गया। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (ग्रिड से कनेक्टिविटी के लिए तकनीकी मानक) (संशोधन) विनियमन, 2019 में साइबर सुरक्षा पर धारा 3(10) के प्रावधान के तहत सीईए ने सभी बिजली कंपनियों द्वारा पालन किए जाने के लिए बिजली क्षेत्र में साइबर सुरक्षा पर दिशानिर्देश तैयार किए हैं। मंत्रालय ने कहा कि बिजली क्षेत्र में साइबर सुरक्षा को लेकर पहली बार व्यापक दिशानिर्देश तैयार किए गए हैं। यह दिशानिर्देश बिजली क्षेत्र के लिए साइबर सुरक्षा तैयारियों के स्तर को बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई निर्धारित करते हैं। मंत्रालय के अनुसार यह नियम सीईआरटी-इन (कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पांस टीम), एनसीआईआईपीसी (नेशनल क्रिटिकल इनफॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर), एनएससीएस (नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल सिस्टम) और आईआईटी-कानपुर जैसी साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ एजेंसियों के साथ गहन विचार-विमर्श और बिजली मंत्रालय में चर्चा के बाद तैयार किये गए है। इन दिशा-निर्देशों में नियामक ढांचे को मजबूत करना, सुरक्षा खतरे को लेकर पहले से चेतावनी और सुरक्षा खतरों की प्रतिक्रिया के लिए तंत्र स्थापित करना शामिल है। यह दिशा-निर्देश सभी जिम्मेदार संस्थाओं के साथ-साथ उपकरण निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं/विक्रेताओं, सेवा प्रदाताओं और भारतीय बिजली आपूर्ति प्रणाली से जुड़े आईटी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मूल उपकरण निर्माता पर लागू होंगे।
- नयी दिल्ली। सीबीआई ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनाती के दौरान दर्ज मवेशी तस्करी के मामले में जांच का सामना कर रहे बीएसएफ के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार के खिलाफ 5.67 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने कुमार के खिलाफ 2011 और 2020 के बीच कथित तौर पर उनके और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर अवैध संपत्ति जमा करने के लिए एक नया मामला दर्ज किया है। इससे पहले उनके सनसनीखेज पशु-तस्करी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 21 सितंबर, 2020 को चार आरोपियों के खिलाफ मवेशी-तस्करी मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान, उसे कुमार द्वारा जमा की गई संपत्ति से संबंधित सबूत मिले, जो कथित तौर पर उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 220 प्रतिशत अधिक थी। उन्होंने कहा कि संपत्ति में गाजियाबाद में दो , कोलकाता के साल्टलेक में एक, सिलीगुड़ी में एक घर और गाजियाबाद, बुलंदशहर और अमृतसर में कृषि भूमि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुमार के पास 2.3 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा रसीदें और उनकी पत्नी तानिया सान्याल के नाम पर 90 लाख रुपये से अधिक के म्यूचुअल फंड हैं। सीबीआई ने पाया कि कुमार ने 2011-20 के दौरान कथित तौर पर 7.1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की थी, जबकि उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की कुल आय 2.57 करोड़ रुपये से अधिक थी। बचत और खर्चों की गणना के बाद, एजेंसी ने आरोप लगाया कि कुमार और उनके परिवार के सदस्यों के पास 5.67 करोड़ रुपये से अधिक की आय से अधिक संपत्ति है, जिसके लिए वह कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सके। सीबीआई ने कुमार और पशु तस्करी रैकेट के कथित मास्टरमाइंड इनामुल हक के खिलाफ फरवरी में चार्जशीट दाखिल की थी।एजेंसी ने कुमार पर बीएसएफ की 36वीं बटालियन के पूर्व कमांडेंट, हक, अनारुल शेख, गोलाम मुस्तफा, तानिया सान्याल, बादल कृष्ण सान्याल और रशीदा बीबी पर कथित तौर पर बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी की आपराधिक साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक विशेष अदालत के समक्ष दायर अपने आरोप पत्र में, सीबीआई ने आरोप लगाया कि हक अवैध व्यापार का सरगना था और दो अन्य आरोपियों ने कुमार के साथ मिलीभगत में सहायता की थी, जिन्हें मुर्शिदाबाद और मालदा में तैनात किया गया था।
- मुंबई । जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 5.8 प्रतिशत बढ़कर 1,31,982 करोड़ रुपये रही। इसमें मुख्य योगदान निजी क्षेत्र की कंपनियों का रहा। केयर रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,24,727.7 करोड़ रुपये रही थी। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी की नये कारोबार से प्रीमियम आय वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही के दौरान 3.3 प्रतिशत घट गई जबकि निजी कंपनियों की प्रीमियम आय में 27.7 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई। रिपोर्ट के अनुसार उद्योग में कुल वृद्धि का मुख्य कारण व्यक्तिगत गैर-एकल प्रीमियम और समूह एकल प्रीमियम में वृद्धि रहा। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही का सितंबर महीना जीवन बीमा उद्योग के लिए सबसे अच्छा साबित हुआ। इस दौरान नए कारोबार से प्रीमियम आय 22.2 प्रतिशत बढ़कर 31,001.2 करोड़ रूपए रही। इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 25,366 करोड़ रुपये थी। एलआईसी की नए कारोबार से प्रीमियम आय वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में 3.3 प्रतिशत घटकर 85,112.6 करोड़ रुपये रही, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 88,018 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा निजी कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय इस अवधि के दौरान 27.7 प्रतिशत बढ़कर 46,869.3 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि में यह 36,709.6 करोड़ रुपये थी।
- आगरा (उत्तर प्रदेश)। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन रविवार को यहां ताजमहल और आगरा किले का दीदार करेंगी और इसी के मद्देनजर उस दिन ताजमहल आमजन के लिए दो घंटे बंद रहेगा। डेनमार्क के सुरक्षा दल ने एडीएम प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम के साथ ताजमहल और आगरा किले का निरीक्षण किया और वीआईपी मार्ग की व्यवस्थाएं देखीं। डेनमार्क की प्रधानमंत्री के आगरा दौरे के कारण रविवार सुबह ताजमहल दो घंटे और आगरा किला एक घंटे के लिए आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। डेनमार्क की प्रधानमंत्री शनिवार को रात्रि आठ बजे डेनमार्क से सीधे आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पहुंचेंगी, जहां उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। उनका रात्रि विश्राम के बाद रविवार की प्रात: छह से आठ बजे तक ताजमहल घूमने का कार्यक्रम है, जिसके बाद वह आगरा किला जाएंगी। वह अपराह्न दो बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
- पाकुड़ (झारखंड)। पाकुड़ में एक दंपत्ति ने एक खाली पड़ी पत्थर की खदान में कथित रूप से आत्महत्या करने के इरादे से गुरुवार को छलांग लगा दी, जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गयी और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी।पुलिस ने बताया कि यह घटना पाकुड़ के मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में हुई। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के बाहिरग्राम के एक युवा दंपत्ति ने रामनगर स्थित लगभग सौ फीट गहरी पत्थर की खदान में छलांग लगा दी, जिससे पप्पू रिखियासन(22) की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी पोद्दो कर्मकार(20) गंभीर रूप से घायल हो गई। मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। पप्पू के परिजन इस शादी से नाखुश थे और इसी वजह से घर में आए दिन झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, घर में रोज होने वाले झगड़ों से परेशान युवा दंपत्ति ने आत्महत्या करने की नीयत से खदान में छलांग लगा दी। अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।
- नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र में सरकारी पदों पर बैठे कुछ लोगों और बिचौलियों पर छापे मारकर एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेनदेन का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ये अधिकारी और बिचौलिये कथित तौर पर सरकारी फाइलों को आगे बढ़ाने तथा नौकरशाहों को मनपसंद जगह पदस्थापना दिलाने के लिए रिश्वत लेकर काम करते थे। सीबीडीटी ने बताया कि 23 सितंबर को महाराष्ट्र के कुछ कारोबारियों, बिचौलियों और सरकारी पदों पर बैठे कुछ लोगों के बड़े सिंडीकेट पर छापे मारकर 4.6 करोड़ रुपये नकद और 3.42 करोड़ रुपये के जेवरात जब्त किये गये। तलाशी में 25 आवासीय और 15 कार्यालय परिसरों पर कार्रवाई की गयी, वहीं चार दफ्तरों में सर्वे की कार्रवाई की गयी। छह महीने से अधिक समय तक इसके लिए खुफिया जानकारी जुटाई गयी। सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘मुंबई के ओबेराय होटल में कुछ सुइट दो बिचौलियों ने स्थायी रूप से किराये पर ले रखे थे और इनका इस्तेमाल ग्राहकों से मुलाकातों के लिए किया जाता था। यहां भी तलाशी ली गयी।'' बयान में बताया गया, ‘‘कारोबारियों/बिचौलियों/सहयोगियों और सरकारी पदों पर बैठे लोगों के सिंडीकेट ने अपने रिकॉर्ड में अनेक कोड नाम का इस्तेमाल किया और एक मामले में तो 10 साल पुरानी तारीख के रिकॉर्ड रखे गये।'' सीबीडीटी ने दावा किया कि इस तलाशी के दौरान 1050 करोड़ रुपये के कुल लेनदेन का पता चला। सीबीडीटी कर विभाग के लिए नीति निर्धारित करता है। उसने आरोप लगाया कि नकदी के हस्तांतरण के लिए अंगड़ियों का इस्तेमाल भी किया जाता था और ऐसे एक व्यक्ति से डेढ़ करोड़ रुपये जब्त किये गये।
- ट्रक से टकरा गई वॉल्वो बसबाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देवा क्षेत्र के बबुरी गांव के निकट बृहस्पतिवार तड़के एक वॉल्वो बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई तथा 27 अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं।पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि तड़के कुर्सी-देवा मार्ग पर दिल्ली से बहराइच जा रही एक वॉल्वो बस ट्रक से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 70 यात्री सवार थे जिनमें से नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि छह अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रसाद ने बताया कि मृतकों में सलाउद्दीन (37), अनिसुर रहमान (45) रमन (22), विनोद कुमार (32) दृगपाल (19), अब्दुल रहमान (42), कादिर (49), द्वारका प्रसाद (38), नूर अली (42), साहिबा बेगम (25) जारा (दो), अजय कुमार (12), यासमीन (28), राजू (15) और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल 11 लोगों का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में जबकि चार लोगों का बाराबंकी के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।आधिकारिक बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं। योगी ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
- नयी दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में आर्थिक तंगी से परेशान होकर बृहस्पतिवार को आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे ई-रिक्शा चालक की जान दिल्ली के दो पुलिसकर्मियों ने समय पर हस्तक्षेप करके बचा ली। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की मां ने अपने बेटे को उसके कमरे के अंदर खुद को लटकाने का प्रयास करते देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी जो चार मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक, उपनिरीक्षक रामदास और हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह महिला के घर के भीतर घुसे। उन्होंने अंदर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और व्यक्ति को पंखे के नीचे एक स्टूल पर खड़ा देखा जिसमें गले में दुपट्टा बांधा हुआ था और उसका दूसरा सिरा पंखे से बांधा हुआ था। वह स्टूल को गिराने ही वाला था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। पुलिस ने कहा कि एक पुलिसकर्मी ने उसके पैर पकड़ लिए जबकि दूसरे ने दुपट्टे को खोल दिया। उसे नीचे उतारने के बाद पुलिसकर्मियों ने उससे पूछा कि वह इतना बड़ा कदम क्यों उठा रहा था।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने कहा कि उसका परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है और उसकी मां अपना ई-रिक्शा बेचना चाहती है ताकि दोनों का गुजारा हो सके। अधिकारी ने बताया कि वह इस बात को लेकर उदास था कि अगर उसका वाहन बिक गया तो वह कैसे गुजारा करेगा और इसलिए उसने आत्महत्या की कोशिश की।
- मुंबई। कोविड-19 महामारी के कारण लगभग छह महीने तक बंद रहने के बाद महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल बृहस्पतिवार को पुनः खुले और मुंबई तथा अन्य स्थानों पर मंदिरों और मस्जिदों में सुबह से ही श्रद्धालुओं को देखा गया। नवरात्र के पहले दिन धार्मिक स्थलों के खुलने के साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और दोनों बेटे आदित्य और तेजस यहां सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर मुंबा देवी के मंदिर गए और देवी के दर्शन किये। मुंबई में सुबह से ही मंदिरों और मस्जिदों में मास्क लगाए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धालु देखे गए। ठाकरे परिवार ने भी मास्क लगा कर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मुंबा देवी मंदिर में लगभग आधे घंटे बिताए। मुख्यमंत्री के साथ मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर भी मौजूद रहीं। दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “कोविड-19 के मद्देनजर प्रार्थना स्थल पर स्वास्थ्य नियमों का पालन करना सभी का दायित्व है।” ठाकरे ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस जनित महामारी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए मुंबा देवी से प्रार्थना की। राज्य में बृहस्पतिवार को मुंबई के अलावा अन्य स्थानों पर भी धार्मिक स्थल पुनः खुले। ठाणे में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य निरंजन डावखरे प्रसिद्ध घंटाली देवी के मंदिर गए और दर्शन किये। पारंपरिक परिधान में अनेक श्रद्धालु भी दर्शन करने मंदिर पहुंचे। ठाणे शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में कोपिनेश्वर मंदिर अंबरनाथ में भगवान शिव का मंदिर भी फिर से खोला गया। पालघर जिले के डहाणू में महालक्ष्मी मंदिर और वसई में वज्रेश्वरी मंदिर में सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फूल बेचने वालों और अन्य विक्रेताओं ने धार्मिक स्थलों के फिर से खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की थी जिसके अनुसार, प्रसाद वितरण, पवित्र जल के छिड़काव, प्रतिमा को स्पर्श करने आदि की मनाही है।
- नयी दिल्ली। राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक 93.94 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके की खुराक मुहैया कराई गई है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। इसने बताया कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 7.64 करोड़ से अधिक कोविड-19 के टीकों की खुराक बची है। मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने के लिए कृतसंकल्प है। इसने कहा कि टीके की ज्यादा उपलब्धता, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीका उपलब्धता की पारदर्शिता एवं टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुचारू बनाकर टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के टीके नि:शुल्क मुहैया कराकर उनका सहयोग कर रही है।
- ऋषिकेश। देश के 35 ऑक्सीजन संयंत्रों का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नवनिर्मित संयंत्र का निरीक्षण किया और उसके नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार से उसकी संरचना और कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी एम्स के ‘प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन' (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र पर गए और नोडल अधिकारी डॉ. कुमार से उसके बारे में पूरी जानकारी ली। लगभग सात मिनट तक संयंत्र के बारे में बारीकी से समझने के दौरान प्रधानमंत्री ने डॉ. कुमार से यह भी पूछा कि इससे कितने लोगों को लाभ मिलेगा। डॉ. कुमार ने उन्हें बताया कि इस संयंत्र से वेंटिलेटर के 50 और ऑक्सीजन मॉस्क के 150 मरीजों को लाभ होगा। इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी एम्स ऋषिकेश परिसर में बने हेलीपैड की तरफ चले गए और वहां से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हो गये।-
- देहरादून। अपने पिछले 20 साल के सफर को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि शीर्ष पदों पर पहुंचने की कल्पना भी उन्होंने कभी नहीं की थी । ऋषिकेश एम्स से देशभर में आक्सीजन संयंत्रों का लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज के ही दिन 20 साल पहले उन्हें जनता की सेवा का दायित्व मिला था । उन्होंने कहा, ' लोगों की सेवा करने की मेरी यात्रा तो कई दशक पहले शुरू हो चुकी थी लेकिन आज से 20 वर्ष पूर्व गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी ।' मोदी ने कहा कि वैसे यह भी एक संयोग है कि उत्तराखंड का गठन 2000 में हुआ और उनकी यह यात्रा इसके कुछ माह बाद 2001 में शुरू हुई । उन्होंने कहा, 'सरकार के मुखिया के तौर पर पहले मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री पद पर पहुंचना, इसकी कल्पना भी मैंने कभी नहीं की थी ।' प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 वर्ष की उनकी यह अखंड यात्रा आज अपने 21 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है और इस महत्वपूर्ण वर्ष में उन्हें निरंतर स्नेह और अपनत्व देने वाली धरती पर आकर वह बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं । उन्होंने कहा, 'हिमालय की यह तपोभूमि जो तप और त्याग का मार्ग दिखाती है, उस भूमि पर आकर कोटि—कोटि देश्वासियों की सेवा करने का मेरा संकल्प और दृढ हुआ है । यहां आकर एक नई उर्जा मुझे मिलती है । योग और आयुर्वेद की शक्ति से जिस क्षेत्र ने जीवन को आरोग्य बनाने का समाधान दिया है, वहीं से आज देश भर में अनेक नए आक्सीन संयंत्रों का लोकार्पण हुआ है ।' उन्होंने कहा कि यह देवभूमि ऋषियों की तपोभूमि रही है और विश्व के लोगों को आकर्षित करती रही है ।मोदी ने कहा, 'उत्तराखंड की दिव्य धरा ने मुझ जैसे अनेक लोगों के जीवन की धारा को बदलने में बडी भूमिका निभाई है । यह भूमि इसलिए मेरे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस भूमि से मेरा नाता मर्म का भी है, कर्म का भी है, सत्व का भी है और तत्व का भी है ।
- मैसूरु । लगातार दूसरे साल कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच मैसूरु का 10 दिन चलने वाला प्रसिद्ध दशहरा उत्सव बृहस्पतिवार को धार्मिक रीति रिवाज से शुरू हुआ। ‘नाद हब्बा' (राजकीय पर्व) के नाम से प्रसिद्ध इस उत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए जिन्होंने देवी चामुंडेश्वरी की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा की। देवी चामुंडेश्वरी का मंदिर चामुंडी पहाड़ी पर स्थित है और उन्हें मैसूरु के राजपरिवार की कुलदेवी माना जाता है। पूर्व विदेश मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रह चुके एस एम कृष्णा को सरकार की ओर से दशहरा पर्व का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया गया था। मैसूरु प्रभारी और सहकारिता मंत्री एस टी सोमशेखर, राजस्व मंत्री आर अशोक, कन्नड और संस्कृति मंत्री वी सुनील कुमार, धार्मिक अनुदान, वक्फ और हज मंत्री शशिकला जोले और मैसूरु के सांसद प्रताप सिम्हा भी इस मौके पर मौजूद रहे। कोविड-19 महामारी के कारण सरकार ने 412वां दशहरा पर्व सादे तरीके से मनाने का निर्णय लिया था। राज्य सरकार ने मैसूरु में दशहरा मनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं जिसके अनुसार, प्रमुख स्थलों पर त्यौहार मनाने के लिए 500 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकते। देवी चामुंडेश्वरी की सेवा करने को “सौभाग्य” बताते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि कोविड के कारण दो साल तक विश्व प्रसिद्ध दशहरा धूमधाम से नहीं मनाया जा सका। उन्होंने कहा, “मैंने देवी से प्रार्थना की है कि कोविड महामारी और सभी समस्याओं से राज्य के लोगों की रक्षा करें।” एस एम कृष्णा ने अपने भाषण में कहा कि युवा राष्ट्र की संपत्ति हैं और उन्हें सही दिशा मिलनी चाहिए। मैसूरु के साथ अपने संबंधों को याद करते हुए उन्होंने राजपरिवार द्वारा मैसूरु में किये गये योगदान का स्मरण किया।
- छत्तीसगढ़ से डॉ. रमन सिंह, सरोज पांडेय, अजय चंद्राकर, लता उसेंडी और अरुण साव को भी शामिलनयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित 80 नेताओं को सदस्य मनोनीत किया गया है। छत्तीसगढ़ से डॉ. रमन सिंह, सरोज पांडेय, अजय चंद्राकर, लता उसेंडी और अरुण साव को भी शामिल किया गया है।भाजपा सांसद वरुण गांधी, उनकी मां व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह को कार्यसमिति में जगह नहीं दी गई है। पिछले कुछ समय से वरुण गांधी तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में लगातार आवाज उठाते रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की निंदा करते हुए उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मेनका गांधी और वीरेंद्र सिंह भी किसानों के प्रति सहानुभूति जताते रहे हैं।भाजपा महासचिव अरूण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक कार्यसमिति में 50 विशेष आमंत्रित सदस्य और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य (पदेन) भी होंगे, जिनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन और संगठक शामिल हैं। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करती है और संगठन के कामकाज की रूपरेखा तय करती है। कोविड-19 महामारी के चलते लंबे समय से राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक नहीं हुई है। कार्यसमिति के मनोनीत सदस्यों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई केंद्रीय मंत्री, सांसद व वरिष्ठ नेता शामिल हैं। कार्यसमिति में पूर्व मंत्रियों हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद को भी जगह दी गई है।
- नयी दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने कहा कि रेलवे के परिसरों में मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगना जारी रहेगा। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए जारी किए गए आदेश की अवधि को अगले साल अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। बोर्ड के एक आदेश में कहा गया है कि बिना मास्क लगाए लोगों पर जुर्माना लाने का निर्देश सितंबर तक लागू था, लेकिन अब इसे छह महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने 17 अप्रैल को एक आदेश जारी करके सभी जोनों को यह सुनिश्चित करने को कहा था कि हर कोई ट्रेनों सहित रेलवे परिसर में मास्क लगाए या चेहरा ढके। आदेश में कहा गया था कि मास्क लगाए बिना पकड़े गए शख्स पर (रेलवे परिसर में स्वच्छता को प्रभावित करने वाली गतिविधियों के लिए जुर्मना) के तहत 500 रुपये का अर्थदंड लगाएं। रेलवे बोर्ड ने बृहस्पतिवार को जारी आदेश में कहा, अब मामले की समीक्षा की गई है और तय किया गया है कि उक्त निर्देशों की वैधता को छह महीने 16.4.2022 तक या इस संबंध में अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को डिजिटल रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों के संगठन भारतीय अंतरिक्ष संघ का शुभारंभ करेंगे। भारतीय अंतरिक्ष संघ (इस्पा) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस्पा ने बताया कि वह अंतरिक्ष और उपग्रह प्रौद्योगिकी में उन्नत क्षमताओं वाली घरेलू और वैश्विक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। इसके संस्थापक सदस्यों में भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, नेल्को (टाटा समूह), वनवेब, मैपमायइंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज और अनंत टेक्नालॉजी लिमिटेड शामिल हैं। अन्य प्रमुख सदस्यों में गोदरेज, ह्यूजेस इंडिया, अजिस्टा-बीएसटी एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, बीईएल, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स और मैक्सर इंडिया शामिल हैं। इस्पा के महानिदेशक ए के भट्ट ने एक बयान में कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री के शुभारंभ समारोह में शामिल होने और भारत के अंतरिक्ष उद्योग के विकास और हमारे देश को अंतरिक्ष क्षेत्र में एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाने के लिए उनके दृष्टिकोण पर आगे बढ़कर हम वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहे हैं।'' एलएंडटी-नेक्स्ट के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (रक्षा) जयंत पाटिल को इस्पा का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि भारती एयरटेल के मुख्य नियामक अधिकारी राहुल वत्स उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।
- नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 15 नवम्बर से वे विदेशी पर्यटक आ सकते हैं जो चार्टड विमान या किसी अन्?य विमान से भारत आना चाहते हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड दिशा-निर्देश विदेशी पर्यटकों, एजेंटों और सभी रूकने वाले सभी स्थानों पर लागू होगा।कोविड महामारी के कारण विदेशियों को दिए सभी वीजा पिछले साल निरस्त कर दिए गए थे। कोविड रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे। इस संबंध में कई देशों की सरकारों और पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों द्वारा भारत आने के लिए पर्यटकों को वीजा देने का अनुरोध किया गया था। कई पहलुओं पर विचार करने के बाद केंद सरकार ने विदेशियों के लिए नए वीजा फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
- देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत स्वास्थ्य और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की तरफ लगातार बढ़ रहा है और खासतौर पर कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान बहुत जल्द अपने 100 करोड़ के लक्ष्य की ओर जा रहा है।ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से, देशभर में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एड्सॉप्र्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करने के बाद दिए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 100 साल के सबसे बड़े कोरोना वायरस संकट का भारत ने बहुत बहादुरी से सामना किया है जिसे दुनिया बहुत बारीकी से देख रही है। मोदी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान भारत की एकजुटता का प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा कि देश के लिए यह गर्व की बात है कि अभी तक कोरोना रोधी टीकाकरण की 93 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा, बहुत जल्द हम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल एक जांच प्रयोगशाला से अब 3 हजार प्रयोगशालाओं तक का नेटवर्क बन गया है। उन्होंने कहा 'मेड इन इंडियाÓ के अभियान के तहत आज हम दूरदराज के इलाकों तक वेंटिलेटर पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना वायरस की लड़ाई में बड़ी जनसंख्या के साथ ही अपने भूगोल के कारण भी दोहरी चुनौती का निरंतर सामना किया जिसे समझना हर देशवासी के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत ने सामान्य दिनों में प्रतिदिन होने वाले 900 मीट्रिक टन मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन 10 गुना से ज्यादा बढ़ा दिया जो दुनिया के किसी भी देश के लिए 'अकल्पनीय लक्ष्य' था। लेकिन इसका परिवहन भी एक बड़ी चुनौती थी जिसके लिए विशेष टैंकरों का इस्तेमाल किया गया, ऑक्सीजन रेलगाडियां चलाई गईं, भारतीय वायुसेना के विमानों तथा डीआरडीओ के माध्यम से तेजस लडाकू विमानों की तकनीक का उपयोग किया गया।प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम केयर्स के तहत देशभर में 1150 ऑक्सीजन संयंत्र काम करना शुरू कर चुके हैं और अब देश का हर जिला पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र के दायरे में है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 4 हजार नए ऑक्सीजन संयंत्र देश को मिलने जा रहे हैं।मोदी ने कहा कि टीकाकरण के मामले में भारत ने दुनिया को राह दिखाई है कि टीकाकरण कैसे किया जाता है। उन्होंने कहा, ''पहाड़ हो या रेगिस्तान, जंगल हो या समंदर, 10 लोग हों या 10 लाख, हर क्षेत्र तक आज हम पूरी सुरक्षा के साथ टीके पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए देश भर में एक लाख 30 हजार से ज्यादा टीकाकरण केंद्र स्थापित हैं। उत्तराखंड भी विषम भूगोल के बावजूद जल्द शतप्रतिशत पहली डोज का पड़ाव पूरा करने वाला है जिसके लिए मुख्यमंत्री और उनकी टीम बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा, ''सरकारी मानसिकता को हम बाहर निकालने जा रहे हैं जिसमें नागरिक सरकार के पास नहीं बल्कि सरकार नागरिक के पास जा रही है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि गरीबों को पक्का घर, बिजली, पानी, शौचालय, गैस कनेक्शन, 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन, किसानों के बैंक खातों में सीधे हजारों करोड रू, पेंशन और बीमा सुविधा सभी नागरिकों तक पहुंचाने के प्रयास जैसे जनहित के काम तेजी से चल रहे हैं।'आयुष्मान भारत' योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हम इसी रूख के साथ आगे बढ़ रहे हैं जहां गरीब और मध्यम वर्ग की बचत भी हो रही है और उसे सुविधा भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि अब आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का प्रयास भी शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि छह एम्स से बढ़कर अब हम 22 एम्स स्थापित करने के लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ रहे हैं। सरकार का यह भी लक्ष्य है कि हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज हो। इसके लिए पिछले सात वर्षों में देश में 170 नए मेडिकल कालेज शुरू किए गए हैं और दर्जनों मेडिकल कालेजों पर काम जारी है।
-
जयपुर। जयपुर के प्रसिद्ध आमेर किला के पास स्थित शिलामाता का मंदिर बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि के दौरान 15 अक्टूबर तक आम दर्शनार्थियों के लिये बंद रहेगा। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त (प्रथम) आकाश रंजन द्वारा जारी बयान के अनुसार, मंदिर माताजी मावलियान, आमेर में बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि (6 से 15 अक्टूबर) तक कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत बंद रहेंगे। - मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वृन्दावन स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल एवं नर्सिंग स्कूल की एक छात्रा ने बुधवार को हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।छात्रा के चाचा ने हॉस्टल की वार्डन पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक सदर मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया, आगरा के नगला पदी, दयालबाग क्षेत्र निवासी रश्मि रामकृष्ण मिशन अस्पताल के निवेदिता नर्सेस हॉस्टल में अपनी एक रूममेट के साथ रह रही थी। उन्होंने बताया कि रश्मि ने सुबह करीब पांच बजे उठकर अपनी रूममेट के लिए कमरे का दरवाजा बंद किया था। सुबह करीब 10 बजे जब उसकी रूममेट लौटी तो दरवाजा खटखटाने पर रश्मि ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। खिड़की से देखने पर रश्मि का शव फांसी के फंदे से लटकता नजर आया। सूचना पाकर वहां पहुंचे अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारकर इसकी सूचना पुलिस को दी। रश्मि 30 सितंबर 2019 से रामकृष्ण मिशन अस्पताल में नर्सिंग कोर्स कर रही थी। वह तीसरे वर्ष में थी। पुलिस ने मौके पर पाया कि छात्रा ने पहले हाथ की नस काटने की कोशिश की और फिर फंदा लगा लिया। रश्मि के आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सदर राममोहन शर्मा पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सुबूत जुटाने शुरू कर दिए। एसपी सिटी ने बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतका के चाचा ने हॉस्टल की वार्डन कुसुम पर उसके साथ दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया है।
-
नयी दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए कुल 845 बच्चों को ‘‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन'' योजना का लाभ मिलेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत सहयोग हासिल करने के लिए कुल 3,915 आवेदन मिले थे, जिनमें से 845 बच्चों के आवेदनों को मंजूरी दी गई। मंत्रालय इस योजना के लिए दिशानिर्देश लेकर आया है, जिसके तहत हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय केंद्र सरकार के स्तर पर इस योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल मंत्रालय होगा। राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में महिला एवं बाल विकास विभाग या सामाजिक न्याय विभाग इस योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग होंगे। अधिकारी ने कहा कि मौजूदा समय में 2000 रुपये मासिक की सहायता दी जा रही है जिसे बढ़ाकर 4000 रुपये मासिक किया जाएगा। अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए कल्याणकारी योजना की घोषणा की थी। ऐसे बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मासिक वित्तीय सहायता और 23 वर्ष की आयु पूरी करने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये की राशि मिलेगी। -
नयी दिल्ली। रीढ़ की हड्डी के विकार से जूझ रहीं दो किशोरियों की यहां एक निजी अस्पताल में 3डी इमेजिंग तथा न्यूनतम चीरफाड़ वाली रोबोटिक प्रक्रिया की एकीकृत प्रणाली के माध्यम से सर्जरी की गयी। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर (आईएसआईसी) रीढ़ की हड्डी संबंधी, अस्थिरोग संबंधी और तंत्रिका तंत्र संबंधी समस्याओं में मेजर एक्स स्टील्थ एडिशन के साथ 3डी इमेजिंग प्रणाली ओ-आर्म को एकीकृत करने वाला देश का पहला स्वास्थ्य संस्थान बन गया है। मेजर एक्स स्टील्थ एडिशन सबसे आधुनिक न्यूनतम चीरे वाली रोबोटिक प्रक्रिया है। एक लड़की (13 साल) को थोरेसिस स्कोलियोसिस की शुरुआत होने का पता चला जिससे उसका शरीर 85 अंश तक झुक गया। वहीं 16 साल की दूसरी लड़की 2018 से रीढ़ की हड्डी की टीबी से पीड़ित थी और उसे टीबी के उपचार के बाद पैरों में कमजोरी के कारण घूमने फिरने में कठिनाई होती थी। बयान में बताया गया, ‘‘रोबोटिक्स और ओ-आर्म को मिलाकर की गयी सर्जरी से न केवल सर्जरी में लगाये गये पेचों की सटीकता को सुधारने में मदद मिली, बल्कि लकवा होने का तथा अधिक मात्रा में रक्त का नुकसान होने का जोखिम भी कम हुआ।
- मेदिनीनगर (झारखंड। पुलिस ने मेदिनीनगर में पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर से जेवर चोरी होने के मामले में बैंक के फरार कर्मचारी मनोज सिंह चेरो को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। यह इस मामले में 15वीं गिरफ्तारी है। यह जानकारी शहर के थानेदार अरुण कुमार महथा ने दी है ।उल्लेखनीय है कि बैंक के लॉकर से जेवर चोरी होने को लेकर पहली प्राथमिकी कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक सिन्हा ने गत 15 सितम्बर को दर्ज करवाई थी जिसमें उन्होंने अपने लॉकर से 21 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी होने की शिकायत की थी । इस मामले में पुलिस प्रबंधक गंधर्व कुमार और सहायक प्रबंधक प्रशांत कुमार सहित 13 आरोपियों को प्रारंभिक जांच के बाद गिरफ्तार कर चुकी थी। बाद में एक फेरीवाले और बुधवार को बैंक के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आरोपी मनोज सिंह चेरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी है कि गिरफ्तार कर्मचारी सहायक प्रबंधक की लॉकर तोडऩे में मदद करता था और इसके लिए प्रति लॉकर 20 हजार रुपये उसे दिए जाते थे। यह कर्मचारी ही लॉकर तोङऩे वाले मिस्त्री आरोपी मकबूल अंसारी को लाया था । बैंक के अब तक नौ लॉकर के तोड़े जाने की पुष्टि हुई है। बाकी अब भी जांच के दायरे में है । इस बीच पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस अब तक चोरी किया गया 748 ग्राम सोना बरामद कर चुकी है और बाकी सोने का पता लगाया जा रहा है।
-
नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कॉलेजों में केरल राज्य बोर्ड के छात्रों के बड़ी संख्या में दाखिले के साथ, विश्वविद्यालय ने ‘कट-ऑफ' अंकों की गणना में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तहत पढ़ाए जाने वाले विषयों के समकक्ष अन्य राज्य बोर्डों के विषयों को शामिल करने पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एक समिति है, जो यह तय करती है कि राज्य बोर्डों के कौन से विषय सीबीएसई विषयों के समान होंगे और ‘कट-ऑफ' अंकों की गणना करते समय उनका समावेश- सर्वश्रेष्ठ-चार अंकों के औसत में होगा। विश्वविद्यालय में दाखिला कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा, ‘‘अगर वह (समिति) कहती है कि एक विषय समकक्ष नहीं है, तो इसे ‘सर्वश्रेष्ठ चार' में शामिल नहीं किया जा सकता है।'' मंगलवार को कॉलेजों के साथ बैठक कर उनसे सूची साझा की गई।
गुप्ता ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि सीबीएसई ने व्यावहारिक गणित (एप्लाइड मैथमैटिक्स) को एक विषय के रूप में शुरू किया है ताकि उन छात्रों की मदद की जा सके, जो गणित से अच्छी तरह वाकिफ नहीं हैं, जिसका अर्थ है कि यह गणित की तुलना में आसान है। उन्होंने कहा, ‘‘सीबीएसई ने यह भी लिखा है कि एप्लाइड मैथमैटिक्स के छात्र भौतिकी (ऑनर्स), रसायन विज्ञान (ऑनर्स) और गणित (ऑनर्स) के लिए पात्र नहीं होंगे। समिति ने इस पर विचार किया और पाया कि एप्लाइड मैथमैटिक्स को अर्थशास्त्र (ऑनर्स) के लिए नहीं माना जा सकता है। पाठ्यक्रम के लिए गणित के कठिन स्तर की आवश्यकता होती है, लेकिन इसे बी.कॉम (ऑनर्स) के लिए माना जा सकता है।'' गुप्ता ने कहा कि समिति समानता पर निर्णय लेते समय सिद्धांत और व्यावहारिक घटक, पाठ्यक्रम आदि जैसे कारकों पर विचार करती है। उदाहरण के लिए, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में गणित और सांख्यिकी शीर्षक वाला एक विषय है, जिसे दिशानिर्देशों के अनुसार सीबीएसई गणित के समकक्ष माना जाएगा, जबकि नगालैंड स्कूली शिक्षा बोर्ड के ‘फंडामेंटल्स ऑफ बिजनेस मैथमैटिक्स' को सीबीएसई में गणित के भी समकक्ष माना जाएगा। इस बीच, ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया' ने मांग की कि सीबीएसई और इसका मूल्यांकन दाखिले में निर्णायक कारक नहीं होना चाहिए। छात्र संगठन ने कहा, ‘‘डीयू सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले छात्रों को दाखिला देने के लिए बाध्य है और यह शर्म की बात है कि आवेदकों के साथ उनके बोर्ड के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है, जबकि इन अलग-अलग बोर्डों के आवेदकों द्वारा की गई मेहनत समान है।'' दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 2.87 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है, जो पिछले साल 3.53 लाख आवेदनों से कम है। -
हैदराबाद । तेलंगाना ने बुधवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए देश का पहला स्मार्टफोन आधारित 'ई-वोटिंग' ऐप विकसित किया है। सरकार ने एक बयान में कहा कि इस ऐप को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया गया है और इसका परीक्षण करने के लिए खम्मम जिले में 'डमी' (नकली)चुनाव कराया जा रहा है, जिसके लिए इस ऐप पर आठ से 18 अक्टूबर के बीच पंजीकरण किया जाएगा और फिर 20 अक्टूबर को कृत्रिम मतदान होगा। बयान के मुताबिक, इस प्रक्रिया में जिले के सभी नागरिकों को भाग लेने की अनुमति रहेगी। इस पहल पर तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग (टीएसईसी) द्वारा राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सीडीएसी) के साथ मिलकर क्रियान्वयन किया जा रहा है। बयान के मुताबिक, ई-वोटिंग पहल का मकसद मतदाताओं के उन वर्ग के लिए मतदान की सुविधा उपलब्ध कराना है जिनमें दिव्यांग लोग, वरिष्ठ नागरिक, अधिसूचित आवश्यक सेवाओं में कार्यरत नागरिक, बीमार लोग, मतदान कर्मी और आईटी पेशेवर समेत अन्य शामिल हैं।


.jpg)























.jpg)
