- Home
- देश
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र की निर्यात ऋण गारंटी निगम (ईसीजीसी) में 4,400 करोड़ रुपये की पूंजी डालने और आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिये इसे शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की मंजूरी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार 2021-22 से पांच साल में ईसीजीसी में 4,400 करोड़ रुपये पूंजी डालेगी। उन्होंने यह भी कहा कि 500 करोड़ रुपये तत्काल डाले जाएंगे। कंपनी अगले साल सूचीबद्ध हो सकती है।मंत्री ने यह भी कहा कि चालू वित्त वर्ष में 21 सितंबर, 2021 तक निर्यात 185 अरब डॉलर का था। मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता (एनईआईए) योजना जारी रखने और पांच साल में सहायता अनुदान के रूप में 1,650 करोड़ रुपये लगाये जाने को भी मंजूरी दी। एनईआईए में पूंजी डालने से उन बाजारों में परियोजना निर्यात की क्षमता के उपयोग में मदद मिलेगी, जहां ध्यान दिया जा रहा है। ईसीजीसी का गठन वाणिज्यिक और राजनीतिक कारणों से विदेशी खरीदारों द्वारा भुगतान नहीं होने की स्थिति में निर्यातकों को कर्ज बीमा सेवाएं प्रदान करके निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। यह कर्ज लेने वाले निर्यातकों के मामले में जोखिम से बचाव को लेकर बैंकों को भी बीमा प्रदान करती है। ईसीजीसी में पूंजी डाले जाने से कंपनी निर्यात उन्मुख उद्योग खासकर श्रम गहन क्षेत्रों में अपना दायरा बढ़ा सकेगी। देश में निर्यात ऋण बीमा बाजार में 85 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ ईसीजीसी सबसे आगे है।-
- सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना नांगल के अन्तर्गत राजमार्ग पर एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि सहारनपुर के थाना सदर बाजार में रेलवे रोड निवासी अशोक सलूजा अपनी पत्नी चंदा सलूजा और अन्य लोगों के साथ एक कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-344 पर कार अनियन्त्रित होकर डिवाइडर पर चढ गई।घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
- नयी दिल्ली। सार्वजानिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में उसने सरकार के ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के माध्यम से 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पारदर्शिता और व्यापार सुगमता की दिशा में सरकार की पहल के तहत भेल जीईएम पोर्टल के जरिये वस्तुओं और सेवाओं की खरीद की अगुवाई कर रही है। जीईएम माल और सेवाओं के लिए एक एकीकृत सार्वजनिक खरीद पोर्टल है।कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में जीईएम के जरिये उसकी खरीद 1,500 करोड़ रुपये को पार कर गई है, जो इससे पिछले पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में केवल 389 करोड़ रुपये थी। भेल के अनुसार जीईएम पोर्टल के माध्यम से उत्पादों की प्रमुख खरीद में इस्पात, सीमेंट, केबल, विभिन्न सब-असेंबली आदि शामिल हैं। कंपनी चालू वर्ष की पहली तिमाही के दौरान पोर्टल से खरीद के मामले में 20 सार्वजनिक कंपनियों की सूची में भी शीर्ष पर रही। कंपनी दरअसल जीईएम पोर्टल से खरीद कर पारदर्शिता सुनिश्चित कर रही है और विभिन्न सरकारी निर्देशों जैसे सामान्य वित्तीय नियम, सार्वजनिक खरीद नीति और मेक इन इंडिया का अनुपालन सुनिश्चित कर रही है।
-
नयी दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (एनबीबी) के साथ मिलकर गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) द्वारा विकसित एक नया उत्पाद 'अमूल हनी' बाजार में पेश किया। इस पेशकश के बाद तोमर ने कहा कि सरकार छोटे किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए करीब 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। एक सरकारी बयान में तोमर के हवाले से कहा गया है कि एनबीबी की स्थापना विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने के लिए भी की गई थी। उदाहरण के लिए, शहद की गुणवत्ता की जांच के लिए पांच प्रमुख प्रयोगशालाएं और 100 मिनी-शहद परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं। इसके अलावा, तोमर ने स्थानीय शहद मानकों को सुधारकर वैश्विक स्तर पर लाने और निर्यात को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। सहकारी मॉडल को कृषि क्षेत्र में सफलता की कुंजी बताते हुए तोमर ने कहा कि सहकारी भावना के साथ काम करने से दूध के क्षेत्र में अमूल की तरह बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अमूल ब्रांड के मालिक जीसीएमएमएफ ने देश में श्वेत क्रांति लाने में बड़ा योगदान दिया है। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि किसान न केवल शहद से बल्कि रॉयल जेली जैसे उप-उत्पादों से भी कमा सकते हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग और बेहतर कीमतें हैं। इस कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और शोभा करंदलाजे के साथ-साथ जीसीएमएमएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। -
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में पिछले 48 घंटे में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने बाढ़ के पानी में फंसे 459 लोगों को हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मांजरा बांध से मंगलवार को पानी छोड़ा गया जिससे पड़ोसी जिलों के कुछ हिस्सों और गांवों में बाढ़ आ गई। उस्मानाबाद जिले और मराठवाड़ा क्षेत्र के अन्य भागों में बीते दो दिन में भारी बारिश हुई है।
उस्मानाबाद तहसील के दौतपुर गांव से दो बच्चों सहित छह लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिये बचाया गया, जबकि कलांब तहसील के सौंदाने अंबा गांव से दस लोगों को सुरक्षित निकाला गया। पड़ोसी लातूर जिले के कलेक्टर पृथ्वीराज बी पी ने बताया कि जिले के रेनापुर तहसील के पोहरेगांव में एक बच्चे समेत तीन लोगों का परिवार कथित तौर पर फंसा हुआ है, लेकिन खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण बचाव दल मौके पर नहीं पहुंच सका। उन्होंने कहा, ''हम उन्हें बचाने के अन्य तरीके आजमा रहे हैं। -
जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड के पूर्व सिंहभूम जिले में दो सड़क हादसों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी एवं 13 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। बबोदाम थाने के प्रभारी शंकर लाकरा ने बताया कि भदुदिह गांव में एक मिनीबस ने पीछे से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसे चला रहे 24 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठे एक अन्य आदमी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मिनीबस के ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इन दोनों युवकों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। अधिकारियों द्वारा उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन देने के बाद लोग वहां से चले गये। लाकरा ने बताया कि इसी थानाक्षेत्र में दुबराजपुर गांव में एक वाहन पलट गया जिससे एक महिला समेत दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गये। यह वाहन बोडाम से जमशेदपुर जा रहा था और ये सभी उस पर सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -
नयी दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए द्वारा जारी नियमों के मुताबिक विमान के चालक दल के सदस्यों और वायु यातायात नियंत्रकों की, उनके नियोक्ता अगले साल 31 जनवरी से गांजा और कोकीन जैसे नशीले पदार्थों की लत का पता लगाने के लिए जांच करेंगे। जारी किए गए नियमों के मुताबिक, ‘‘दुनिया भर में नशीले पदार्थों के इस्तेमाल का प्रसार, उनकी सामान्य उपलब्धता और नशे की लत के शिकार लोगों की बढ़ती संख्या विमानन सुरक्षा के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।'' नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी नियमों के अनुसार, विमान कंपनियां और दिशा सूचक सेवा प्रदाताओं को हर साल उनके द्वारा नियुक्त विमान के चालक दल के सदस्यों और विमान यातायात नियंत्रकों के कम से कम 10 प्रतिशत कर्मियों की, औचक तरीके से, नशीले पदार्थों की लत का पता लगाने के लिए जांच करनी होगी। नियमों में उल्लेख किया गया है कि वाणिज्यिक विमान संचालकों, रखरखाव और मरम्मत का काम करने वाली इकाइयों, उड़ान प्रशिक्षण संगठनों और हवाई दिशासूचक सेवा प्रदाताओं को किसी भी व्यक्ति को नियुक्त करने या प्रशिक्षु पायलट को भर्ती करने से पहले उसकी नशीले पदार्थों की लत के संबंध में जांच करनी होगी। इन इकाइयों को उन सभी विमानन कर्मियों की भी जांच करनी होगी जिन्होंने संबंधित देश में उड़ान संचालन के दौरान किसी विदेशी नियामक से जांच कराने से इनकार कर दिया। ऐसे सभी विमानन कर्मचारियों की एम्फटेमिन, गांजा, कोकीन, अफीम, बार्बिचुरेट्स और बेंजोडायजेपाइन जैसे नशीले पदार्थों की लत का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। अगर कोई विमानन कर्मी जांच में ‘पॉजिटिव' पाया जाता है तो डीजीसीए को 24 घंटे के भीतर सूचित करना होगा। यदि कोई कर्मी काम के दौरान दूसरी बार जांच में ‘पॉजिटिव' पाया जाता है तो उसका लाइसेंस तीन साल के लिए निलंबित कर दिया जाएगा और अगर कोई कर्मी तीसरी बार ‘पॉजिटव' पाया जाता है तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
-
नयी दिल्ली। जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि जल जीवन मिशन- ‘हर घर नल योजना' के तहत पांच करोड़ ग्रामीण परिवारों के घर में नल से जल पहुंचाया गया है और अब 42.83 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को इसके माध्यम से पेयजल आपूर्ति शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि ऐसे नल कनेक्शनों को ‘‘जियो टैग'' भी किया जा रहा है। जल शक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, शेखावत ने कहा कि देशभर के 919 ब्लॉक के एक लाख 15 हजार 278 गांव 'हर घर जल गांव' बन चुके हैं । उन्होंने कहा कि ‘हर घर नल योजना' के तहत पांच करोड़ ग्रामीण परिवारों के घर में नल से जल पहुंचाया गया है जिससे अब करीब आठ करोड़ 24 लाख ग्रामीण परिवारों (42.83 प्रतिशत) को उनके घर में पेयजल जल मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन की टीम राज्यों के साथ मिलकर तेजी से काम कर रही है तथा करीब 25 महीने में ही जलशक्ति मंत्रालय ने राज्यों के सहयोग से पांच करोड़ नए कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं । मंत्री ने कहा, ‘‘ हर कनेक्शन को परिवार के प्रमुख के आधार संख्या के साथ जिओ टैग भी किया जा रहा है।'' मंत्रालय के बयान के अनुसार, हर घर नल के तहत गोवा, तेलंगाना, अंडमान निकोबार आईलैंड, पुडुचेरी, दादर नागर हवेली एंड दमन दीव ने हर घर जल राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बनने की उपलब्धि पहले ही हासिल कर ली है तथा उम्मीद है कि जल्द ही हरियाणा भी इस सूची में शामिल हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त, 2019 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन की घोषणा की थी, तब करीब तीन करोड़ 24 लाख परिवारों (करीब 17 प्रतिशत) को ही उनके घर में पीने का पानी मिल रहा था।
-
चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के पुराने छात्रों ने अगले दो साल में देश और दुनिया भर के कम से कम 10 लाख लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लक्ष्य से ‘मिशन मिलियन स्माईल' शुरु किया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आईआईटी मद्रास के एलुमनी एसोसिएशन में 53,825 सदस्य हैं। एसोसिएशन ने अपने सभी सदस्यों से इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संसाधनों और अन्य मदद देने के लिए कहा है। आईआईटी मद्रास एलुमनी एसोसिएशन ने कहा कि उसने ‘मिशन 5,000 इग्नाइट माइंड' भी शुरू किया है जिसका लक्ष्य पुराने छात्रों में से 10 प्रतिशत को ‘मिशन मिलियन स्माईल' के लिए प्रतिबद्ध स्वयं सेवक बनाने का है। आईआईटी मद्रास एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णन नारायणन ने बताया, ‘‘50,000 से ज्यादा सदस्यों वाले आईआईटी मद्रास एलुमनी एसोसिएशन, संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों (शिक्षकों) के पास इतना ज्ञान, कौशल और संसाधन है कि वे बदलाव का बड़ा जरिया बन सकते हैं। अपने देश और स्थानीय समुदायों को कुछ वापस देना भी जरूरी है।'' विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसोसिएशन विज्ञान, प्रौद्योगिकी और देश में नवोन्मेष के क्षेत्र पर ध्यान केन्द्रीत करेगा। - सागर (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार को 10वीं कक्षा के तीन किशोरों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों के दल ने चार घंटे की तलाशी के बाद शवों को बाहर निकाला गया। राहतगढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद राज ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झिला में हुई। उन्होंने बताया कि गांव के तीन लड़के कुछ महिलाओं के साथ महालक्ष्मी पर्व की एक रस्म के लिए नदी किनारे गए थे। नहाते समय ये लड़के नदी के गहरे पानी में चले और और तेज बहाव में फंसकर डूब गए। राज ने बताया कि घटना के बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और गोताखोरों के दल ने चार घंटे की तलाशी के बाद तीनों लड़कों के शवों को बाहर निकाला। मृतकों में 14 वर्षीय एक तथा 15 वर्षीय दो किशोर शामिल हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस बीच, जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि मंजूर की है।
- नयी दिल्ली। पूर्व तट और मध्य भारत में भीषण वर्षा कराने के बाद चक्रवात गुलाब मंगलवार को कमजोर पड़ गया, लेकिन पश्चिमी तट पर पहुंचने के बाद उसके फिर मजबूत होने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने अगले दो दिनों के दौरान गुजरात, उत्तरी कोंकण, उत्तर-मध्य महाराष्ट्र एवं मराठवाड़ा में भारी वर्षा का अनुमान लगाया है। उसका यह भी कहना है कि पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदान, ओडि़शा, झारखंड में भी अगले दो दिनों के दौरान वर्षा हो सकती है।आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिम विदर्भ और आसपास के क्षेत्र से यह दबाव पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा एवं मंगलवार को बहुत ही कमजोर हो गया । अगले 24 घंटे में क्रमिक रूप से उसके और उत्तर पश्चिम की ओर बढऩे एवं कमजोर होने की संभावना है। संभाग ने कहा, ''यह प्रणाली 30 सितंबर को उत्तरपूर्व अरब सागर एवं निकटवर्ती गुजरात के समीप उभरने की संभावना है और ऐसा अनुमान है कि उत्तरपूर्व अरब सागर पर 24 घंटे के दौरान यह मजबूत हो सकता है। '' उसने कहा कि इस प्रणाली के बाकी हिस्से के उत्तरी अरब सागर में उभरने तथा मजबूत होने की उसकी संभावना पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चक्रवात गुलाब 26 सितंबर को ओडि़शा एवं आंध्रप्रदेश तट से टकराया था। उसके बाद वह कमजोर होने लगा लेकिन उसके प्रभाव से तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में काफी वर्षा हुई।
- नयी दिल्ली। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी 2022 तक पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का मंगलवार को आदेश दिया। आदेश के मुताबिक, कई विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी का अंदेशा है और पटाखों को फोड़कर बड़े पैमाने पर जश्न मनाने लिए बड़ी संख्या में लोग जमा होंगे, जिससे न सिर्फ सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन होगा, बल्कि वायु प्रदूषण का उच्च स्तर दिल्ली में गंभीर स्वास्थ्य मसलों का कारण बनेगा। आदेश में कहा गया है कि वायु प्रदूषण और श्वसन संक्रमण के बीच अहम संबंध को देखते हुए, मौजूदा महामारी संकट की वजह से पटाखे फोड़ना लोगों के स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है। डीपीसीसी ने आदेश में कहा, “ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में एक जनवरी 2022 तक सभी तरह के पटाखे फोड़ने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।” डीपीसीसी ने जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों से कहा है कि वे निर्देशों पर अमल कराएं और दैनिक कार्रवाई रिपोर्ट जमा करें।
- नयी दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कोरोना वायरस की वजह से लगाई गई अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। डीजीसीए ने मंगलवार को कहा, ‘‘हालांकि, चुनिंदा मार्गों पर मामला-दर-मामला आधार पर सक्षम प्राधिकरण की अनुमति से अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।'' कोरोना वायरस महामारी की वजह से 23 मार्च, 2020 से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई गई थी। लेकिन मई, 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है। इसके अलावा चुनिंदा देशों के साथ ‘द्विपक्षीय ‘एयर बबल‘ व्यवस्था के तहत जुलाई, 2020 से उड़ानों का परिचालन हो रहा है। भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित करीब 28 देशों के साथ एयर बबल करार किया है। एयर बबल करार के तहत दो देशों के बीच उनकी एयरलाइंस द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जा सकता है। डीजीसीए के सर्कुलर में कहा गया है कि इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो उड़ानों का परिचालन प्रभावित नहीं होगा।
- बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अगली पीढ़ी का खगोल विज्ञान उपग्रह विकसित करने की संभावना तलाश रहा है। खगोल विज्ञान के लिए समर्पित इसरो का पहला मिशन एस्ट्रोसैट 28 सितंबर, 2015 को शुरू किया गया था। मंगलवार को इसके संचालन के छह साल पूरे हो गए। अंतरिक्ष एजेंसी में शीर्ष विज्ञान समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत ए एस किरण कुमार ने बताया, ''यह (एस्ट्रोसैट) मिशन कुछ और वर्षों तक चलने की उम्मीद है।'' कुमार इसरो के तत्कालीन अध्यक्ष के रूप में मिशन टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।उन्होंने कहा, ''हम कुछ और परिणाम आने की उम्मीद कर सकते हैं जो पथप्रदर्शक होंगे।''इसरो द्वारा एस्ट्रोसैट -2 लॉन्च करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एस्ट्रोसैट -2 नहीं बल्कि अगली पीढ़ी का खगोल उपग्रह विकसित करने की संभावना तलाशी जा रही है। यह सबकुछ योजना पर निर्भर करता है। इस (एस्ट्रोसैट) पर अलग तरीके से काम करने पर भी विचार चल रहा है। इसरो के अधिकारियों के अनुसार, एस्ट्रोसैट के डेटा का व्यापक रूप से खगोल विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों के अध्ययन के लिए उपयोग किया जा रहा है।
- चेन्नई। यहां ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (जीएलआईएम) के अध्यक्ष और डीन प्रो. बाला वी बालचंद्रन का निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे। संस्थान की ओर से मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वह 84 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र और पौत्र हैं। वह कुछ समय से स्वस्थ नहीं थे और 27 सितंबर को अमेरिका के शिकागो में तड़के चार बजे (स्थानीय समयानुसार) सोते समय ही उनकी मृत्यु हो गई। बालचंद्रन ने देश में कई प्रबंधन संस्थान स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शिक्षा में उनके योगदान के लिए उन्हें केंद्र द्वारा ‘पद्म श्री' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जीएलआईएम ने कहा, ‘‘अत्यंत दु:ख के साथ, हम आपको डॉ बाला वी बालचंद्रन के निधन की सूचना देते हैं, जो कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत थे। हालांकि हम उन्हें बहुत याद करेंगे, हम उन्हें अपने दिलों में रखेंगे।'' पुडुकोट्टई जिले में जन्मे बालचंद्रन ने चिदंबरम के अन्नामलाई विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने अपने डॉक्टरेट कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका जाने से पहले सेना में कुछ समय के लिए सेवा की थी।
- बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के कोलावल गांव में मंगलवार को केन नदी में डूबने दो सगे भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घटना में आठ वर्षीय बच्ची की नाले में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि महालक्ष्मी पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह अपनी मां के साथ केन नदी में नहाने गए बाबूराम यादव की बेटी सीता (11) और बेटा उमेश (14) तथा रामपाल यादव का बेटा सूरज (सात) एक-दूसरे को बचाने में गहरी जलधारा में डूब गए और उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पानी में डूबने की एक अन्य घटना में बिसंडा थाना क्षेत्र के इटरा मिलौली गांव में हरिप्रसाद साहू की बेटी अमृता (आठ) की गडरा नाले में डूबने से मौत हो गयी। इस शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।-
- पटना। बिहार के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने से बेगूसराय एवं बांका में दो-दो तथा भोजपुर, शेखपुरा, सारण, समस्तीपुर और जमुई में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बेगूसराय में एक व्यक्ति झुलस गया।
- बिजनौर l उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिजनौर में 21 वर्षीय एक छाञा की हत्या के मामले में दावा किया है कि उसके प्रेमी ने ही शादी का दबाव डालने पर उसे मार डाला । आरोपी प्रेमी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि बढ़ापुर थानाक्षेत्र के कोपा गांव में प्रियंका 26 सितंबर को घर के पीछे 20-25 कदम दूर खेत में मृत मिली थी, उसके पेट पर धारदार वस्तु का प्रहार किया गया था। प्रियंका की मां ने पुलिस को जानकारी दी थी कि 25 सितंबर की रात उसने जब उसे बिस्तर से गायब पाया तब काफी तलाश किया गया। अगले दिन खेत में प्रियंका का शव मिला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सुबह नगीना की बूढ़ावाली चुंगी से आरोपी नौबहार और उसके साथी आरोपी रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो दोंनो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया । पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त प्लास्टर काटने वाला कटर,खून लगी टी शर्ट और घटना के समय प्रयोग हुई बाइक बरामद कर ली है। अधीक्षक के मुताबिक आरोपी नौबहार ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह कोपा गांव में प्रियंका के घर के समीप अपनी नानी के घर रहकर पिछले तीन साल से हड्डी के एक डाक्टर के क्लीनिक पर कंपाउडरी कर रहा था। इसी दौरान उसका प्रियंका से प्रेम हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपी नौबहार ने बताया कि अब प्रियंका मुकदमे मे फंसाने की धमकी देकर शादी का दबाव बना रही थी लेकिन अलग अलग जातियों से होने के कारण वह उससे शादी करना नही चाहता था। आरोपी नौबहार ने अपने मिञ आरोपी रोहित के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। आरोपी नौबहार और आरोपी रोहित 25 सितंबर को प्लास्टर काटने वाला कटर कूपा गांव आ गये। आरोपी नौबहार ने रात में प्रियंका को घर के पीछे बुला लिया। यहां प्रियंका के दुपटटे से मुंह दबाकर उसके पेट मे कटर मारकर हत्या कर दी।
- नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों में 30 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। मतगणना दो नवंबर को होगी। जिन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट शामिल हैं। वहीं, 14 राज्यों में 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। असम में पांच विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल में चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय में तीन-तीन, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम, नगालैंड और तेलंगाना में एक-एक सीट पर उपचुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है और सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव और मध्य प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश में तीन संसदीय सीटों पर उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। इसके अलावा विभिन्न राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।'' निर्वाचन आयोग ने चार सितंबर को पश्चिम बंगाल में भवानीपुर सीट तथा उन तीन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी जहां चुनाव ‘‘स्थगित'' करने पड़े थे। इनमें पश्चिम बंगाल की दो और ओडिशा की एक सीट शामिल है।
- पटना। पटना शहर के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में बाईपास रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य जख्मी हो गए। रामकृष्ण नगर थाने के प्रभारी जहांगीर खान ने बताया कि इस हादसे में एक राहगीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में जख्मी पांच लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया और उसमें सवार दो लोगों को पकड़ लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने पथराव किया । पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों कार सवार को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
- सोनभद्र (उप्र) । सोनभद्र जिले के दो थाना क्षेत्रों में मंगलवार को सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। थाना मयोरपुर के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी त्रिपाठी ने बताया कि आश्रम मोड़ और रनटोला के बीच जंगल में एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई, शव पूरी तरह से क्षतविक्षत हो जाने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो सकी l मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर हुए इस हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक अन्य दुर्घटना में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बगही गांव के समीप आटो और एक अन्य वाहन की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। राबर्ट्सगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आटो सवार रामवृक्ष यादव (65) व राजू (18) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आटो में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है ,दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य को 31 लाख रुपये की राशि से सम्मानित करते हुए मध्य प्रदेश में एक विश्व स्तरीय हॉकी स्टेडियम बनाने की घोषणा की। चौहान मंगलवार को यहां भारतीय महिला हॉकी टीम के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अपनी कैबिनेट सहयोगी और प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को भोपाल या ग्वालियर में विश्व स्तरीय हॉकी स्टेडियम के बारे में निर्णय लेने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यशोधरा जी, हॉकी की बेहतरी के लिए जो भी आप चाहें वह बेहतर निर्णय लें। भोपाल या ग्वालियर में एक स्टेडियम निर्माण के संबंध में निर्णय लें। हम प्रदेश में विश्व स्तरीय हॉकी स्टेडियम का निर्माण करेंगे।'' चौहान ने प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि भोपाल को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है और देश को राज्य ने कई खिलाड़ी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सैद्धांतिक रूप से 2022 में मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया खेल आयोजित करने के लिए सहमत है। इस अवसर पर चौहान ने भारतीय महिला हॉकी टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र के साथ 31 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इससे पहले चौहान ने अपने निवास पर महिला हॉकी टीम के सदस्यों के लिए दोपहर के भोजन की मेजबानी की। इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ और हॉकी इंडिया के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।तोक्यो ओलंपिक खेलों में चौथे स्थान पर रहकर इतिहास रचने वाली भारतीय हॉकी टीम का अपना पहला ओलंपिक पदक हासिल करने का सपना अधूरा रह गया। कांस्य पदक के मुकाबले में भारत को ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला हॉकी को पूरा बढ़ावा दिया गया है। स्पर्धाएं निरंतर होती रहती हैं, 29 फीडर केन्द्र विकसित किए गए हैं। प्रदेश में 11 एस्ट्रो टर्फ बनाए गए, 4 नए मिलाकर इनकी संख्या 15 हो गई है। मध्यप्रदेश महिला हॉकी अकादमी एक श्रेष्ठ हॉकी अकादमी सिद्ध हुई है। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने टीम की खिलाड़ियों को सम्मानित कर सभी प्रदेशों को संदेश दिया है। इन्होंने बेटियों को प्रोत्साहित करने का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। मध्यप्रदेश में हॉकी के प्रोत्साहन के लिए जो ढांचा बनाया है, उसकी तारीफ करना होगी। हॉकी की खिलाड़ियों को इस प्रोत्साहन से बहुत सहयोग मिलेगा। भारतीय ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष डॉ. नरिंदर ध्रुव बत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने विभिन्न खेल अकादमियां शुरू करके मध्यप्रदेश में खेलों के पक्ष में अनुकूल वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण कार्य किया है। भारत की महिला हॉकी टीम का गौरव बढ़ाने में ग्वालियर की महिला हॉकी अकादमी का योगदान महत्वपूर्ण है।
- नयी दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की ने संस्थान में ‘मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' की स्थापना के लिए मेहता फैमिली फाउंडेशन (एमएफएफ), अमेरिका के साथ समझौता किया है। केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन की उपस्थिति में दोनों संगठनों के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर आईआईटी रुड़की के निदेशक अजीत के चतुर्वेदी और मेहता फैमिली फाउंडेशन, अमेरिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल मेहता ने हस्ताक्षर किए। विजयराघवन ने कहा, ‘‘कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) के क्षेत्र में अनुसंधान और प्रशिक्षण हमारे भविष्य की कुंजी है। एआई प्रौद्योगिकियां भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं और आने वाले वर्षों में इसका महत्वपूर्ण सामाजिक और आर्थिक प्रभाव पड़ेगा। आईआईटी रुड़की और एमएफएफ के बीच अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग यह सुनिश्चित करने के लिए एक सराहनीय प्रयास है कि भारत अपने नवाचार को आगे बढ़ाना जारी रखे।'' इस सहयोग के तहत, नया स्कूल (केंद्र) स्नातक, परास्नातक और डॉक्टरेट डिग्री कार्यक्रमों की पेशकश करेगा। स्कूल सितंबर 2022 में स्नातक डिग्री छात्रों के अपने पहले समूह का स्वागत करेगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस स्कूल का उद्देश्य डेटा विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्रों में नयी और कुशल जनशक्ति विकसित करना है। साथ ही, इन क्षेत्रों में प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान करके मौजूदा जनशक्ति को सशक्त बनाना है। आईआईटी रुड़की परिसर में इस स्कूल का संचालन एमएफएफ के सहयोग से विकसित एक नए समर्पित भवन में होगा। बुनियादी ढांचे के अलावा एआई के क्षेत्र में प्रसिद्ध विशेषज्ञ इस स्कूल का पाठ्यक्रम तैयार करने, संकाय भर्ती, निगरानी और नए शोध विचारों का सुझाव देने में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। मेहता फैमिली फाउंडेशन के सीईओ राहुल मेहता ने कहा, ‘‘एआई संचालित प्रौद्योगिकियां तेजी से हमारी दुनिया को बदल रही हैं। अंतरराष्ट्रीय संकाय और आईआईटी रुड़की के बीच इस तरह के अकादमिक सहयोग से ऐसे पेशेवर लोग तैयार होंगे जो जलवायु परिवर्तन, टिकाऊ संसाधन और सुरक्षा जैसी वैश्विक चुनौतियों का समाधान सुझाएंगे।'
- औरंगाबाद। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने बाढ़ के पानी में फंसे 16 लोगों को हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उस्मानाबाद जिले और मराठवाड़ा क्षेत्र के अन्य भागों में बीते दो दिन में भारी बारिश हुई है।उस्मानाबाद तहसील के दौतपुर गांव से दो बच्चों सहित छह लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिये बचाया गया, जबकि कलांब तहसील के सौंदाने अंबा गांव से दस लोगों को सुरक्षित निकाला गया। पड़ोसी लातूर जिले के कलेक्टर पृथ्वीराज बी पी ने बताया कि जिले के रेनापुर तहसील के पोहरेगांव में एक बच्चे समेत तीन लोगों का परिवार कथित तौर पर फंसा हुआ है, लेकिन खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण बचाव दल मौके पर नहीं पहुंच सका। उन्होंने कहा, ''हम उन्हें बचाने के अन्य तरीके आजमा रहे हैं। हेलीकॉप्टर लातूर में रुका है। यह कल सुबह उन्हें बचाने के लिए उड़ान भरेगा।'' उस्मानाबाद जिले में इस मानसून के मौसम में 824.90 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो पिछले साल हुई 620.60 मिमी की तुलना में 204 मिमी अधिक है। भूम तहसील में अब तक सबसे अधिक 961.60 मिमी बारिश हुई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि कई वर्षों के बाद जिले में इतनी ज्यादा बारिश हुई है, जो वार्षिक औसत का 136.78 प्रतिशत है। उस्मानाबाद सूखा क्षेत्र कहे जाने वाले मराठवाड़ा का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि भूम में जहां 961.60 मिमी बारिश हुई है, वहीं अन्य तहसीलों में उस्मानाबाद में 786.90 मिमी, तुलजापुर में 847.10 मिमी, परंदा में 757.10 मिमी, कल्लम में 763.90 मिमी, ओमरगा में 864.70 मिमी, लोहारा में 725.70 मिमी और वाशी में 925.20 मिमी बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि सिनाकोलेगांव, चांदनी, मांजरा, टेरना, लोअर टेरना, रुईभर, कुरनूर और बोरी जैसे बांध उफान पर हैं। उस्मानाबाद शहर के लिए पानी का मुख्य स्रोत उजानी बांध भी उफान पर है। भारी बारिश ने सोयाबीन, मूंग, उड़द, अरहर, कपास और बाजरा जैसी खरीफ फसलों को प्रभावित किया है।
- कोटा (राजस्थान) ।राजस्थान के कोटा स्थित एक गांव में 34 साल की एक महिला की उसके घर में पीट-पीट हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को वारदात की जानकारी दी और बताया कि छह आरोपियों में से तीन को हिरासत में लिया गया है। सुल्तानपुर थाने के अधिकारी चुट्टनलाल ने बताया कि सोमवार को बांकिया गांव में पांच से छह हमलावरों ने अनोख बाई अहेरवाल के पति राजेंद्र को काम से घर लौटते समय रोक लिया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार राजेंद्र से इन लोगों ने हाथापाई की, लेकिन वह किसी तरह वहां से निकल भागा। चुट्टनलाल ने बताया कि देर रात ये लोग लाठियों और हथियारों से लैस होकर उसके राजेंद्र के घर में घुस आये। राजेंद्र की पत्नी अनोख बाई अपने पति को बचाने बाहर आयी तो हमलावरों ने उसपर भी वार किए जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। अधिकारी ने बताया कि महिला को एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।पुलिस के अनुसार गांव के निवासियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। उनमें से तीन पकड़ लिये गये हैं। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया। ऐसा जान पड़ता है कि राजेंद्र एवं उसकी पत्नी पर किसी पुरानी दुश्मनी के चलते आरोपियों ने हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।












.jpg)
.jpg)












.jpg)
