- Home
- देश
- नयी दिल्ली।गूगल ने बृहस्पतिवार को देश में स्वतंत्र स्थानीय या एकल विषय पर केंद्रित पत्रकारिता संगठनों के लिए एक प्रोत्साहन कार्यक्रम ‘जीएनआई स्टार्टअप लैब इंडिया' की घोषणा की। गूगल न्यूज अपनी जीएनआई पहल के तहत चार महीने का कार्यक्रम शुरू करेगी, जो स्वतंत्र स्थानीय या एकल विषय पर केंद्रित पत्रकारिता संगठनों को गहन शिक्षण, कौशल प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं के जरिए वित्तीय तथा परिचालन स्थिरता हासिल करने में मदद करेगा। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इकोस (एक वैश्विक नवाचार प्रयोगशाला) और डिजीपब न्यूज इंडिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी में बनाया गया जीएनआई स्टार्टअप लैब इंडिया कार्यक्रम स्थानीय और वंचित समुदायों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली पत्रकारिता की मदद करेगा। ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक सभी भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाले समाचार संगठन स्टार्टअप कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 18 अक्टूबर 2021 तक किया जा सकता है और भारत में पहले समूह के रूप में 10 स्वतंत्र डिजिटल समाचार प्रकाशकों का चयन किया जाएगा।
- भदोही (उत्तर प्रदेश)। भदोही जिले के ऊंज इलाके में गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर एक ट्रक के सड़क किनारे खड़े ट्रॉलर से जा टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार को तड़के भदोही और प्रयागराज सीमा के पास हुई। ओडि़शा से जूट लेकर प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रॉलर का टायर खराब होने के कारण उसे सड़क के किनारे खड़ा किया गया था। तभी ओडि़शा से सरिया लेकर पीछे से तेज गति से आया ट्रक उस ट्रॉलर से जा टकराया। उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक चालक मोनू मिश्रा (26) और क्लीनर अन्नू (25) गम्भीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं। दोनों मृतक सोनभद्र जिले के घोरावल के रहने वाले थे।
- तूतीकोरिन (तमिलनाडु) । तमिलनाडु के तूतीकोरिन में बृहस्पतिवार को एक सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं की मौत हो गई और 15 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक लॉरी चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद यह वाहन एक वैन से टकरा गया। घटनास्थल पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो अन्य महिलाओं की मौत एक अस्पताल में हुई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि पांच को मामूली चोटें आई हैं। घायलों में दोनों वाहन के चालक शामिल हैं। सूखे फूलों के निर्यात से संबंधित एक स्थानीय इकाई में काम करने वाली 18 महिलाएं वैन में सवार थीं। यह घटना जिले के सिलानाथम मेन रोड पर हुई। जिला पुलिस प्रमुख एस जयकुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
- नयी दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के हौज खास इलाके में दिल्ली पुलिस के 61 वर्षीय एक सेवानिवृत्त उप निरीक्षक को चाकू मारने के आरोप में एक कैब चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि वाहन के भीतर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद चालक ने चाकू से वार किया। पुलिस ने कहा कि जितेंद्र राणा मालवीय नगर का निवासी है जिसके पेट में चाकू के दो घाव लगे हैं। उन्होंने कहा कि राणा खतरे से बाहर है और यहां एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि घटना छह सितंबर को हुई जब राणा अपनी पत्नी और बेटी के साथ राजौरी गार्डन से एक टैक्सी में आ रहा था। पुलिस के अनुसार, राणा ने चालक से कहा कि ‘साइड व्यू'मिरर से रौशनी आ रही है इसलिए उसे थोड़ा घुमा दे। इस बात को लेकर उनके बीच बहस हो गई और बाद में राणा ने टैक्सी चालक से लक्ष्मण पब्लिक स्कूल के पास उन्हें उतारने को कहा। पुलिस ने बताया कि ऐसा कहते ही चालक ने सेवानिवृत्त एसआई पर चाकू से वार किया। पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि आरोपी कैब चालक को भीड़ ने पीटा जिससे उसे कुछ चोट आई है। उन्होंने बताया कि राणा का उपचार चल रहा है और उसे खतरे से बाहर बताया गया है। डीसीपी ने कहा कि आरोपी चालक दिल्ली के नांगलोई का निवासी है और उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि देश की वयस्क आबादी में 58 प्रतिशत को कोविड-19 टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, वहीं 18 प्रतिशत को दोनों खुराकें दी गयी है। इसके साथ ही सरकार ने कहा कि देश में अब तक 72 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब भी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और यह अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के 35 जिलों में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है जबकि 30 जिलों में यह दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच है। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से सामने आ रहे नए मामलों का ब्योरा उपलब्ध कराते हुए कहा कि पिछले हफ्ते सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से 68.59 प्रतिशत केरल से थे। टीकाकरण अभियान के संदर्भ में अधिकारियों ने कहा कि सिक्किम, दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। एक अधिकारी ने बताया कि भारत में गुरुवार तक कोविड टीकों की कुल 72 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। स्कूलों को नियमित रूप से पुन: खोले जाने के बारे में अधिकारियों ने कहा कि किसी वैज्ञानिक संस्था या साक्ष्य में यह नहीं कहा गया है कि स्कूलों को फिर से खोलने के लिए बच्चों का टीकाकरण पूर्व शर्त होनी चाहिए। उन्होंने हालांकि कहा कि शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों का टीकाकरण वांछनीय है।
- चेन्नई। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ) 2021 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को यह जानकारी दी। संस्थान की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यहां कहा गया कि संपूर्ण संस्थाओं की श्रेणी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास को लगातार तीसरे वर्ष पहला स्थान मिला है जबकि इंजीनियरिंग श्रेणी में लगातार छठे वर्ष उसे शीर्ष स्थान दिया गया है। वहीं रैकिंग में इस साल शामिल की गई शोध संस्थानों की नयी श्रेणी के तहत उसे भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु के बाद दूसरा स्थान दिया गया है। आईआईटी-मद्रास के निदेशक भास्कर राममूर्ति ने विज्ञप्ति में कहा, “हमें एनआईआरएफ रैकिंग में अपनी पूर्व की स्थिति को बरकरार रख कर खुशी हो रही है। आईआईटी-मद्रास ने शिक्षण, अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्टता जारी रखी है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए कई नई पहल शुरू की हैं।” विज्ञप्ति में कहा गया कि सितंबर 2019 में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा आईआईटी को प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में मान्यता दी गई थी।
-
मेरठ। मेरठ में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां सरधना थाना क्षेत्र में बुधवार की रात 18 साल के युवक ने अपनी 23 साल की बहन की रात ढाई बजे तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने परिवार वालों से कहा कि अब उनकी बदनामी नहीं होगी। सरधना थाने के कार्यवाहक एसओ सुरेंद्र मलिक ने बताया कि युवती का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम संबंध था। वह उससे शादी करना चाहती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सरधना थाने के कार्यवाहक एसओ सुरेंद्र मलिक ने बताया कि सरधना के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी सिमरन का अपने पड़ोस के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिवार वाले इसका विरोध करते थे। लड़की अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। 3 माह पहले जब परिवार के लोगों को पता चला तो परिजनों ने लड़की के घर से निकलने पर रोक लगा दी। उसके बाद भी लड़की मोबाइल से अपने प्रेमी से चोरी छिपे बात करती थी। 3 दिन पहले लड़की के छोटे आरोपी भाई ने अपनी बहन सिमरन को प्रेमी के साथ देख लिया था। तब से वह सिमरन को मारने का प्लान बना रहा था।
सरधना थाने के कार्यवाहक एसओ सुरेंद्र मलिक ने बताया कि सिमरन रात में कमरे में सोई हुई थी, तभी छोटा भाई आरोपी आरिफ तमंचा लेकर कमरे में पहुंचा। उसने सोते समय अपने बहन सिमरन की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार व आसपास के लोग भी जाग गए।
सरधना थाने के कार्यवाहक एसओ सुरेंद्र मलिक ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि सिमरन का छोटा भाई आरिफ ने अपने घर में आकर कहा था कि अब बदनामी बहुत हो गई है। सिमरन की वजह से उस पर आसपास रहने वाले लड़के कमेंट करते हैं। इससे ज्यादा बदनामी नहीं झेल सकता।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है बहन की हत्या के मामले में आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।
--file photo -
सेंट्रल जेल के सामने पेट्रोल पंप पर लूट
जयपुर। जयपुर के बुधवार देर रात दो अज्ञात बदमाशों ने सेंट्रल जेल के सामने स्थित भारत पेट्रोलियम के एक पेट्रोल पंप पर डेढ़ लाख रुपए लूट की वारदात की। यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है। लेकिन अंधेरा होने से लूटेरों का हुलिया साफ नजर नहीं आ रहा है। घटना का पता चलने पर लालकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात आगरा रोड पर घाटगेट के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर हुई। पेट्रोल पंप कर्मी रमेश ने बताया कि वे बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे पेट्रोल पंप बंद कर वहां रस्सी लगा दी थी ताकि कोई पेट्रोल भरवाने नहीं आ सके। पेट्रोल पंप पर बाहर लगी लाइटें बंद कर दी थी। इससे वहां रोशनी कम हो गई थी। इसके बाद रमेश व दो अन्य पेट्रोल पंप कर्मी ऑफिस में बैठकर दिनभर का हिसाब किताब कर रहे थे। तभी दो नकाबपोश युवक तेजी से ऑफिस में घुसे। उनके पास पिस्टल भी थी। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मियों को डराया धमकाया। एक कर्मचारी के साथ मारपीट की। इसके बाद रुपयों को इकट्ठा कर अपनी जेब में डाला। फिर केबिन में बंद कर भाग निकले। वारदात के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी रमेश ने पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी। तब लालकोठी थाने की चेतक मौके पर पहुंची। इसके बाद थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। गुरुवार को भी पुलिस घटनास्थल के आसपास, घाटगेट और सांगानेरी गेट चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज जुटाने में लगी रही। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।
-- -
अहमदाबाद। गुजरात में आयकर विभाग ने बुधवार को मीडिया एवं रियल एस्टेट कंपनी 'संभव ग्रुप' और कंपनी से जुड़े दो दलालों के परिसरों में तलाशी और जब्ती अभियान शुरू किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग के 100 अधिकारियों की एक टीम ने 20 परिसरों में तलाशी व जब्ती अभियान शुरू किया, जिसमें संभव ग्रुप की रियल एस्टेट फर्म से जुड़े प्रमुख लोगों और दो रियल एस्टेट दलालों योगेश पुजारा और दीपक ठक्कर के आवास शामिल हैं। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान सुबह करीब छह बजे शहर के विभिन्न हिस्सों में शुरू किया गया और यह अभी कई दिनों तक जारी रह सकता है। उन्होंने कहा कि कर संबंधी गड़बड़ी का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है। संभव ग्रुप मीडिया और प्रकाशन व्यवसाय में भी है जिसका एक गुजराती समाचार चैनल है, हालांकि, विभाग का अभियान कंपनी के रियल एस्टेट व्यवसाय तक ही सीमित है। हालांकि, वर्तमान चैनल प्रमुख हेमंत गोलानी ने दावा किया कि वीटीवी न्यूज के परिसरों में भी छापेमारी की जा रही है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसकी रियल एस्टेट शाखा - नीला इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड- '' संभव ग्रुप ऑफ कंपनीज की प्रमुख इकाई'' है। संभव ग्रुप, गुजराती न्यूज चैनल वीटीवी न्यूज, अभियान मैगजीन, सांध्य अखबार संभव मेट्रो और रेडियो स्टेशन टॉप एफएम का भी संचालन करता है। -
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बुधवार को चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पंजाब, वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को मणिपुर, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद पटेल को उत्तराखंड और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गोवा का प्रभारी बनाया गया है।
भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी अलग-अलग विज्ञप्तियों में यह जानकारी दी गई।उत्तर प्रदेश में धर्मेंद्र प्रधान के साथ केंद्रीय मंत्रियों अनुराग सिंह ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, शोभा करंदलाजे, अन्नपूर्णा देवी के अलावा पार्टी महासचिव सरोज पांडे, हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को सह प्रभारी बनाया गया है।पार्टी ने चुनावी रूप से सबसे अहम इस राज्य में क्षेत्रवार छह संगठन प्रभारियों की भी नियुक्ति की है। लोकसभा के सदस्य संजय भाटिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार के विधायक संजीव चौरसिया को बृज क्षेत्र, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सत्या कुमार को अवध क्षेत्र, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता को कानपुर क्षेत्र, राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन को गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा को काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गजेंद्र सिंह शेखावत को राज्य का प्रभारी बनाया है। पंजाब में शेखावत के सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मीनाक्षी लेखी और लोकसभा के सांसद विनोद चावड़ा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।भाजपा सबसे ज्यादा, पंजाब में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध का सामना कर रही है। पार्टी पंजाब में एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने के लिए सभी मुमकिन प्रयास कर रही है। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन तथा भाजपा के बीच मुकाबला होना है।ज्ञात हो भाजपा लंबे अरसे बाद पंजाब राज्य विधानसभा के चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी। इससे पहले उसका शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन हुआ करता था लेकिन कृषि कानूनों के विरोध में अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। बाद में शिअद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से भी अलग हो गया।केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को उत्तराखंड का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इस पहाड़ी राज्य में सह प्रभारी के रूप में पश्चिम बंगाल की सांसद लॉकेट चटर्जी और राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह को नियुक्त किया गया है। यहां भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस से होता रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी खम ठोंकने को तैयार है।केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मणिपुर का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक और असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल को यहां का सह प्रभारी बनाया गया है।फडणवीस को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश को यहां के लिए सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।वर्ष 2022 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं।ज्ञात हो कि किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा उस राज्य में एक चुनाव प्रभारी और उसके सहयोग के लिए कुछ सह प्रभारी नियुक्त करती आई है। सामान्य तौर पर प्रभारी की जिम्मेदारी पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को दी जाती है। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने इस बार कुल 13 मंत्रियों को मोर्चे पर लगाया है। इनमें से सात कैबिनेट मंत्री हैं।चुनावी राज्यों में प्रभारी की भूमिका बहुत अहम अहम होती है। पार्टी की रणनीति को अंजाम देने से लेकर टिकटों के बंटवारे और प्रचार-प्रसार में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। - मुंबई। शिव सेना के नियंत्रण वाले ठाणे नगर निगम ने बुधवार को अहमदाबाद- मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिये जमीन देने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। ठाणे नगर निगम ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर दिया। इससे पहले तीन बार निगम इस प्रस्ताव को स्थगित कर चुका है या फिर खारिज कर चुका है। शिव सेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की सरकार का मुंबई में कंजुरमार्ग में मेट्रो कार शेड के निर्माण को लेकर केन्द्र की भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के साथ मतभेद रहा है। ऐसी अटकलें थी कि ठाणे नगर निगम द्वारा बुलेट ट्रेन के लिये 3,849 वर्ग मीटर भूमि राष्ट्रीय तीव्र गति रेल कार्पोरेशन को नहीं देने के पीछे भी मेट्रो कार शेड को लेकर जारी खींचतान ही बड़ी रही है।
- नयी दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कृषि मशीनीकरण उद्योग निकाय टीएमए के सदस्यों से कहा कि वे छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुये किफायती उपकरण और मशीनें बनाएं। यहां ट्रैक्टर एवं मैकेनाइजेशन एसोसिएशन (टीएमए) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने उद्योग जगत से कृषि उपकरणों के निर्यात को बढ़ाने पर ध्यान देने को कहा। तोमर ने सुझाव दिया कि एसोसिएशन और उसके सदस्यों को कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के साथ साझेदारी करनी चाहिए और सीएसआर फंड का उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए करना चाहिए कि इन केंद्रों पर उपलब्ध सभी अनुसंधान और प्रौद्योगिकी छोटे और सीमांत किसानों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार छोटे और सीमांत किसानों के जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। लगभग 80 प्रतिशत किसानों के पास खेती के लिए दो हेक्टेयर से कम जमीन है। तोमर ने कहा कि केंद्र ने पीएम-किसान सहित किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को तीन समान किश्तों में सालाना 6,000 रुपये दिए जा रहे हैं। सरकार तमाम प्रयासों के साथ ‘कस्टम हायरिंग सेंटर' स्थापित कर रही है जहां से छोटे किसान कृषि उपकरण किराए पर ले सकते हैं। उन्होंने टीएमए सदस्यों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि छोटे किसान कृषि-उपकरण खरीदने में सक्षम हो सकें। मंत्री ने कहा कि किसान और उद्योग एक दूसरे के पूरक हैं और देश के विकास के लिए दोनों की जरूरत है।उन्होंने कोविड महामारी के दौरान देश के कृषि क्षेत्र द्वारा दिखाई गई मजबूती का भी जिक्र किया।
- हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार को अज्ञात सशस्त्र लोगों ने एक एलआईसी एजेंट से कथित रूप से ढाई लाख रूपये लूट लिये। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोटे ने बताया कि जिला परिषद चौक पर करीब ग्यारह बजे एलआईसी एजेंट के बैंक की शाखा से निकलने के बाद आरोपियों ने उसका पीछा किया एवं उससे पैसे से भरा बैग छीन लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एजेंट घटनास्थल से महज 100 मीटर दूर एलआईसी की मुख्य शाखा में यह नकद जमा करने जा रहा था। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और आरोपियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है।
- मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर में कपड़े का व्यवसाय करने वाले एक कारोबारी को चोरी और सेंधमारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये लागू किये गये लॉकडाउन के कारण उसे कारोबार में घाटा हुआ था। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि व्यवसायी को प्रदेश के सोलापुर से पिछले सप्ताह आठ ऐसे मामलों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर सोलापुर जिले के वज्रेश्वरी नगर का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को दो सितंबर को उस वक्त पकड़ा गया था जब वह चुराए गए कुछ आभूषण बेचने जा रहा था । उन्होंने बताया कि इससे पहले आरोपी कपड़े के अपने पारिवारिक व्यवसाय में लगा हुआ था । 2018 में किसी कारणवश वह अपने परिवार से अलग हो गया और पत्नी तथा बच्चों के साथ दूसरे स्थान पर रहने लगा । अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसने तौलियों का व्यवसाय शुरू किया जो ठीक चल रहा था ।उन्होंने बताया कि पिछले साल एक व्यवसायी ने उससे आठ लाख रुपये ठग लिये । इसलिये उसे कर्ज लेना पड़ा था और इसके कुछ ही दिन बाद कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिये लगाये गए लॉकडाउन के कारण उसे अपना व्यवसाय बंद करना पड़ा । अधिकारी ने बताया कि कर्ज चुकाने में अक्षम होने पर आरोपी इस साल एक अगस्त से कथित रूप से चोरी करने लगा। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले सोलापुर जेल रोड पुलिस थाने के उप निरीक्षक अल्फाज शेख ने बताया कि वह दिन में 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चोरी करता था । पुलिस अधिकारी के अनुसार, जेल रोड पुलिस थाना क्षेत्र में आरोपी ने कम से कम सात घरों के ताले तोड़े । उन्होंने बताया कि पुलिस ने इलाके के 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले लेकिन मास्क पहने रहने की वजह से आरोपी को पहचानना मुश्किल हो गया । एक सीसीटीवी फुटेज में वह बिना मास्क के दिखा जिससे उसकी पहचान हो पाई। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने दो सितंबर को जाल बिछा कर उसे पकड़ लिया। तब वह चोरी के आभूषण लेकर उन्हें सर्राफा बाजार में बेचने जा रहा था । अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पहले पुलिस को बताया कि उसने चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया है लेकिन, बाद में पूछताछ के बाद उसने बताया कि उसने इससे पहले छह और स्थानों पर चोरी की है। शेख ने बताया कि पुलिस अब तक उसके पास से 7.60 लाख रुपये का सोना और एक लाख रुपये नकद बरामद कर चुकी है, जो उसने चुराया था।
- अलीबाग। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बीते 24 घंटे के दौरान हुई भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि जिले के बड़े हिस्से में बारिश हुई है, जहां अब तक औसतन 98.89 प्रतिशत वार्षिक वर्षा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मुरुद तालुका के सालाव में भूस्खलन की एक घटना हुई, जिससे अलीबाग-मुरुद और रोहा-मुरुद मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर महाड में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। अधिकारी ने कहा कि मुरुद में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 124 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद श्रीवर्धन में 122 मिमी और पनवेल में 72.60 मिमी बारिश हुई।
- पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में 20 वर्षीय युवक का शव एक पेड़ से लटका मिला जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसकी मौत की जांच कराने की मांग की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। नायगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने मंगलवार को नायगांव इलाके में एक नाले से सटे छोटे से पेड़ से राजेश सिंह की लाश लटकती देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मृतक दिहाड़ी मजदूर था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को वसई में सरकारी अस्पताल भेजा और अचानक हुई मौत का एक मामला दर्ज कर लिया। बाद में, युवक के परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उसने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि उसे शराब पीने की आदत थी और उसने नायगांव इलाके में कुछ शराब दुकान के मालिकों से बहुत सा पैसा उधार लिया हुआ था। परिवार ने मांग की है कि पुलिस उसकी मौत के मामले की विस्तृत जांच करे।-file photo
- भुवनेश्वर। ओडिशा में भैंसों की एक प्रजाति ‘मांडा' को राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (एनबीएजीआर) ने स्वदेशी नस्ल के तौर पर मान्यता दी है। भैंसों की यह प्रजाति कोरापुट जिले और पड़ोस के मल्कानगिरि और नबरंगपुर इलाकों में पाई जाती है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की एक शाखा, एनबीएजीआर देश में मवेशियों और मुर्गियों के नए पहचाने गए जर्मप्लाज्म (जीवित आनुवंशिक संसाधन) के पंजीकरण के लिए केंद्रीय एजेंसी है। केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि नयी शामिल प्रजाति के बाद देश में स्वदेशी नस्लों की संख्या 202 हो गई है जिसमें 19 प्रकार की भैंसें शामिल हैं। आईसीएआर से संबंधित एक पोर्टल बफेलोपीडिया के अनुसार, मांडा भैंसे भूरे या मटमैले सफेद रंग की होती हैं, जिनके बाल तांबे के रंग के होते हैं। उनके सींग चौड़े होते हैं जो पीछे की ओर घूम कर आधा घेरा बनाते हैं। पोर्टल पर बताया गया है कि ये भैंस मध्यम दूध देने वाली होती हैं, और 290 दिनों की स्तनपान अवधि में लगभग 700 लीटर का उत्पादन करती हैं। मादा मांडा भैंसों का कुछ स्थानों पर कृषि कार्यों में भी उपयोग किया जाता है।
- मोरबी। गुजरात के मोरबी शहर में जमानत पर बाहर आए हत्या मामले के एक आरोपी की कुछ लोगों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को शाम करीब साढ़े नौ बजे भक्तिनगर सर्किल के पास गोलीबारी हुई और पुलिस ने संदेह जताया कि यह घटना पिछले साल दिसंबर में हुए हत्याकांड का नतीजा है। गोलीबारी में मारे गए व्यक्ति को इसी हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मोरबी के एक-मंडल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान हनीफ हाजी कसमानी (55) के रूप में हुई हैं। क्या के आरोप में गिरफ्तार कसमानी को हाल में जमानत पर रिहा किया गया था। उन्होंने बताया कि कसमानी और कुछ अन्य लोग एक एसयूवी में राजकोट से मोरबी लौट रहे थे जब एक अन्य कार में सवार कुछ लोगों ने यहां भक्तिनगर सर्किल के पास उन पर कथित तौर पर गोलियां चलायी। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने अपनी कार से सड़क को अवरुद्ध कर दिया और एसयूवी पर गोलियां चलाई जिसमें कसमानी सवार था। घटना में कसमारी की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 समेत विभिन्न धाराओं और शस्त्र कानून और गुजरात पुलिस कानून के प्रावधानों के तहत नौ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।-file photo
- नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को चालू फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। इसके अलावा सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। सरकार की इस पहल का उद्देश्य इन फसलों की खेती के रकबे के साथ-साथ किसानों की आय को बढ़ाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) वह दर है जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। मौजूदा समय में सरकार खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाई जाने वाली 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है। खरीफ (गर्मी) फसलों की कटाई के तुरंत बाद अक्टूबर से रबी (सर्दियों) फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है। गेहूं और सरसों रबी की प्रमुख फसलें हैं। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सीसीईए ने फसल वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) और 2022-23 विपणन सत्रों के लिए छह रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है। इस फसल वर्ष के लिए गेहूं का एमएसपी 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो फसल वर्ष 2020-21 में 1,975 रुपये प्रति क्विंटल था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि गेहूं की उत्पादन लागत 1,008 रुपये प्रति क्विंटल होने का अनुमान लगाया गया है। अधिकारी के अनुसार, सरकार ने रबी विपणन सत्र 2021-22 के दौरान 4.3 करोड़ टन से अधिक की रिकॉर्ड गेहूं की खरीद की है। जौ का समर्थन मूल्य 2021-22 के फसल वर्ष के लिए 35 रुपये बढ़ाकर 1,635 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पिछले वर्ष 1,600 रुपये प्रति क्विंटल था। दलहनों में, चने का एमएसपी पहले के 5,100 रुपये से 130 रुपये बढ़ाकर 5,230 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि मसूर (मसूर) के लिए एमएसपी पहले के 5,100 रुपये से 400 रुपये बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। तिलहन के मामले में सरकार ने फसल वर्ष 2021-22 के लिए सरसों के एमएसपी को 400 रुपये बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है, जो पिछले वर्ष में 4,650 रुपये प्रति क्विंटल था। सूरजमुखी का एमएसपी पहले के 5,327 रुपये प्रति क्विंटल से 114 रुपये बढ़ाकर 5,441 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘सरकार ने रबी विपणन सत्र 2022-23 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके।'' सरकार ने कहा कि विपणन सत्र 2022-23 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि, केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणाओं के अनुरूप है, जिसमें उत्पादन की औसत लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर एमएसपी तय करने की घोषणा की गई थी। इसका उद्देश्य किसानों के लिए उचित लाभ सुनश्चित करना है। बयान में कहा गया है, ‘‘किसानों को उनकी उत्पादन लागत पर अपेक्षित लाभ गेहूं और सरसों (प्रत्येक में 100 प्रतिशत) के मामले में सबसे अधिक होने का अनुमान है, इसके बाद मसूर (79 प्रतिशत), चना (74 प्रतिशत), जौ (60 प्रतिशत) और सूरजमुखी पर (50 प्रतिशत) का स्थान आता है।'' सरकार ने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में तिलहन, दलहन और मोटे अनाज के पक्ष में एमएसपी को फिर से दुरुस्त करने के लिए ठोस प्रयास किए गए ताकि किसानों को इन फसलों के लिए खेती का रकबा बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और साथ ही तथा मांग एवं आपूर्ति के असंतुलन को ठीक करने के लिए सर्वोत्तम तकनीकों और कृषि पद्धतियों को अपनाया जा सके। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा हाल में घोषित खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन-तेल पाम (एनएमईओ-ओपी) - जैसी एक केंद्रीय योजना से खाद्य तेलों का घरेलू उत्पादन बढ़ाने और आयात पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलेगी। कुल 11,040 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एनएमईओ-ओपी योजना न केवल खेती के रकबे के विस्तार और उत्पादकता को बढ़ाने में सहायता करेगी, बल्कि किसानों को उनकी आय और अतिरिक्त रोजगार के सृजन से भी लाभान्वित करेगी।
- नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे और वहां शाम के समय होने वाली विशेष आरती में भी भाग लेंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी बृहस्पतिवार को दोपहर में जम्मू पहुंचेंगे । वहां से राहुल कटरा जाएंगे तथा कटरा से वह पैदल चल कर वैष्णो देवी मंदिर जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह शाम के समय वैष्णो देवी मंदिर में होने वाली विशेष आरती में भाग लेंगे और फिर वहीं बने ‘भवन' में रात्रि विश्राम करेंगे। इस बारे में पूछे जाने पर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि राहुल गांधी का बृहस्पतिवार को कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है और वह माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी से लौटने के बाद वह शुक्रवार को जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले ही श्रीनगर का दौरा किया था।
- नई दिल्ली। मंत्रिमंडल ने भारतीय वायु सेना के लिए 56, सी-295 एम. डब्ल्यू. परिवहन विमानों की खरीद की मंजूरी दे दी है। सुरक्षा से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति ने मैसर्स एयरबेस डिफेंस और स्पेस एस. ए. स्पेन से इन्हें खरीदने की स्वीकृति दी है। सी-295 एम. डब्ल्यू. परिवहन विमान पांच से दस टन वजन लाने ले जाने में सक्षम है। आधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस यह विमान भारतीय वायु सेना के पुराने पड़ चुके एवरो विमान का स्थान लेगा। इस विमान में तुरंत कार्रवाई और सैनिकों तथा कार्गो की पैराड्रॉपिंग के लिए एक रियर रैम्प द्वार है।अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के 48 महीने के अंदर स्?पेन से 16 विमान प्राप्त होंगे। टाटा कंसोर्टियम अनुबंध के बाद दस साल के अंदर ऐसे 40 विमानों का विनिर्माण करेगी। यह ऐसी पहली परियोजना है जिसमें भारत की एक निजी कम्पनी सैन्य विमान का विनिर्माण करेगी। सभी 56 विमानों में स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट लगाए जाएंगे। यह परियोजना भारत में विमानन पारिस्थितिकी तंत्र को बढावा देगी जिससे देशभर में फैले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, विमानों के हिस्से पुर्जों का निर्माण कर सकेंगे। इस कार्यक्रम से सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढावा मिलेगा। इस परियोजना से स्वदेशी विमानन विनिर्माण को भी प्रोत्साहन मिलेगा जिससे आयात पर निर्भरता कम होगी और निर्यात में अपेक्षित वृद्धि होगी।
- नयी दिल्ली। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव अनिता करवाल ने बुधवार को कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने और शिक्षकों, छात्रों एवं स्कूलों के लिए पठन पाठन से जुड़ी एक बाधारहित व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय डिजिटल शैक्षिक ढांचा (एनडीईएआर) की स्थापना की गई है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव अनिता करवाल ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘शिक्षक पर्व 2021 के अवसर पर ‘शिक्षा में प्रौद्योगिकी : एनडीईएआर' विषय पर वेबिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में असमानता खत्म कर, उसे आधुनिक बनाने में राष्ट्रीय डिजिटल शैक्षिक ढांचे की बड़ी भूमिका होने वाली है। करवाल ने कहा कि जैसे बैंकों के लिये एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) ने बैंकों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में एनडीईएआर की अहम भूमिका होगी । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डिजिटल शिक्षा आज वक्त की जरूरत है और शत प्रतिशत नागरिकों को डिजिटल रूप से साक्षर होना चाहिए । शिक्षा मंत्रालय में निदेशक रजनीश कुमार ने एक प्रस्तुति देते हुए कहा कि 3 साल के बच्चे से लेकर 23 वर्ष की आयु के युवाओं तक, बड़ी संख्या में छात्र शिक्षण व्यवस्था से अभी भी बाहर हैं । बुनियादी शिक्षा और आंकिकी संबंधी ज्ञान तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारे समक्ष चुनौती है । उन्होंने कहा कि ऐसे में राष्ट्रीय डिजिटल शैक्षिक ढांचा (एनडीईएआर) की शुरूआत एक अहम कदम है । यह विविध चैनलों, अनेक प्रारूपों एवं पठन पाठन की व्यवस्था को एक साथ जोड़कर स्कूलों में, स्कूलों के बाद, सामुदायिक केंद्रों के अलावा घर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन, डिजिटल माध्यम से या उपस्थित होकर शिक्षा की बाधारहित प्रणाली प्रस्तुत करता है। इसमें स्कूली छात्रों, दिव्यांग, स्कूली व्यवस्था से बाहर के बच्चों, स्कूली शिक्षकों एवं उनके प्रशिक्षण पर ध्यान दिया गया है। इसमें सीखने के उद्देश्य से डिजिटल लर्निंग पासबुक तैयार करने की बात कही गई है ।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट की शीर्ष संस्था भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) और द चैंबर ऑफ ऑडिटर्स ऑफ द रिपब्लिक ऑफ अजरबैजान (सीएएआर) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये जाने को मंजूरी दे दी। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी गयी। एमओयू पर हस्ताक्षर से सदस्य प्रबंधन, पेशागत नैतिकता, तकनीकी अनुसंधान, पेशेवर लेखा प्रशिक्षण, लेखा गुणवत्ता निगरानी समेत अन्य क्षेत्रों में पारस्परिक सहयोग को स्थापित करने में सहायता मिलेगी। आईसीएआई सांविधिक निकाय है। सीएएआर का गठन अजरबैजान में ऑडिट पेशे के नियमन के लिये किया गया है।विज्ञप्ति के अनुसार आईसीएआई और सीएएआर दोनों लेखा, वित्त और लेखा पेशेवरों के प्रशिक्षण के क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करना चाहते हैं। साथ ही दोनों संस्थान भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के खिलाफ अभियान में संयुक्त रूप से सहयोग करना चाहते हैं। इसके अलावा, दोनों संस्थानों की लेखा परीक्षण के क्षेत्र में ब्लॉकचेन, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम, क्लाउड आधारित लेखा समेत नए तरीकों के उपयोग पर अध्ययन करने की इच्छा है।
- भावनगर। गुजरात के भावनगर जिले में एक जलमग्न सड़क को पार करते समय पानी के तेज बहाव में दो पहिया वाहन के बह जाने से दो किशोर नहर में डूब गये जबकि उनकी मां को बचा लिया गया । पलिताना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुयी जब महिला अपने 18 साल के बेटे और 12 साल की बेटी के साथ राजस्थली मार्ग पर, बरसात के पानी से उफनती नहर को पार कर रही थी । उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन पानी के तेज बहाव में बह गया । उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने महिला को बचा लिया लेकिन उसके दोनों बच्चे नहर में डूब गये । उन्होंने बताया कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शव बरामद कर लिये गये। पुलिस ने बताया कि एक अन्य हादसे में 35 साल का एक व्यक्ति पलिताना पुलिस थाने के अकोलाली गांव में उफनते एक नाले के पानी में बह गया जिसके डूबने की आशंका है। भारत मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात में मॉनसून अब भी सक्रिय है और बुधवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हुयी है। प्रदेश में शुक्रवार तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।-file photo
- नई दिल्ली। स्वच्छ भारत अभियान चरण-दो के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 का कल शुभारंभ किया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण का उद्देश्य देश में खुले में शौच से मुक्ति में तेजी लाने में सहयोग और इसके परिणाम बेहतर बनाना है। सर्वेक्षण के लिए एक विशेष एजेंसी का चयन किया गया है, जो प्रमुख मानदंडों के आधार पर गांवों, जिलों और राज्यों की रैकिंग तय करेगा।स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के अन्तर्गत देशभर के 698 जिलों में 17 हजार 475 गांवों को कवर किया जाएगा। सर्वेक्षण के दौरान इन गांवों में स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों और सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित मुद्दों पर जानकारी लेने के लिए लगभग एक लाख 74 हजार परिवारों से बातचीत की जाएगी। इसके अलावा नागरिकों से भी सम्पर्क किया जाएगा और उनसे स्वच्छता संबंधित मुद्दों पर ऑनलाइन ऐप के उपयोग से फीडबैक लिया जाएगा। इस ऐप को इसी कार्य के लिए विकसित किया गया है।----











.jpg)









.jpg)




.jpg)
