- Home
- देश
- नयी दिल्ली। दिल्ली में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर दो लोगों ने चाकू मारकर इस बात पर हत्या कर दी कि उसने ई-रिक्शा में यात्रा कर रहे आरोपियों को शोर नहीं मचाने के लिए कहा था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को रणहौला पुलिस थाने में रात 11 बजकर 30 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आया जिसमें मुख्य गांधी चौक पर हत्या के संबंध में जानकारी मिली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति को खून में लथपथ पाया। उसे तत्काल डीडीयू अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक उत्तराखंड के रुड़की का निवासी है और उसकी पहचान दलीप के रूप में हुई है। वह मोहन गार्डन के तिलक एनक्लेव के पार्ट-1 में रहता था। दलीप के सीने, कमर और जांघ पर चाकू के घाव हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) परविंदर सिंह ने बताया कि उत्तम नगर के जायसवाल वाटिका के एक गार्ड गोपाल इस मामले में चश्मदीद है और वह घटनास्थल के निकट एक आरोपी को पकड़ने में सफल रहा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका दोस्त द्वारका में एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के बाद मोहन गार्डन आ रहे थे। वह जिस ई-रिक्शा में सवार थे, उसमें एक और व्यक्ति बैठा था जो उन्हें बार-बार शोर नहीं करने के लिए कह रहा था और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। गांधी चौक पर जब ये सभी उतरे तो इनके बीच बहस शुरू हो गई और आरोपी ने पीड़ित को चाकू मार दिया। निकट के इलाक़ों की सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर सह आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
- नयी दिल्ली। केंद्र ने शनिवार को पूर्वोत्तर के आठ राज्यों, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर को 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा क्योंकि इनमें से कुछ राज्यों में टीकाकरण कवरेज ‘असंतोषजनक' है। केंद्र ने इन राज्यों से कहा है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 के अधिक खतरे के कारण इस कवायद पर जोर देना जरूरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों- अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय में 60 साल से अधिक की आबादी के बीच दोनों खुराकों का टीकाकरण अभियान असंतोषजनक है। बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 18 साल से अधिक की आबादी के बीच पहली खुराक का कवरेज भी बढ़ाने को कहा गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्यों का ध्यान इस बात की ओर दिलाया गया कि पहली खुराक देने का अभियान तेजी से दूसरी खुराक दिए जाने के अभियान से आगे निकल गया है। मंत्रालय के अनुसार 0.5 मिली सीरिंज के बचे हुए स्टॉक, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों, दिव्यांग लोगों, कैदियों और महिलाओं, विशेष रूप से गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं जैसे विशेष समूहों के बीच टीकाकरण कवरेज के विवरण पर भी चर्चा की गई।
- भद्रवाह (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह से शनिवार को ‘छड़ी मुबारक' के साथ तीन दिवसीय कैलाश कुंड यात्रा कोविड-19 महामारी के बीच लगातार दूसरे साल भी श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के साथ शुरू हुई। यह कुंड 14,700 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गाथा में 2100 साल पुराने वासुकी नाग मंदिर से मंत्रोच्चार के साथ छड़ी मुबारक को सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर निकाला गया और इस यात्रा में वासुकी नाग मंदिर वासिक डेरा की भी एक छड़ी शामिल हुई। वासिक डेरा में इस प्राचीन यात्रा से जुड़े अनुष्ठानों में पूर्व पार्षद नरेश कुमार गुप्ता और वरिष्ठ नेता मस्तनाथ योगी भी शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन के बीच निकाली गई इस यात्रा में ‘नाग श्रद्धालु' छड़ी मुबारक को देखने भी आए। इस सालाना यात्रा में देश के अलग-अलग हिस्सों से महामारी से पहले हजारों श्रद्धालु जमा होते थे। भद्रवाह के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राकेश कुमार ने बताया कि यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। छड़ी मुबारक सोमवार सुबह बेहद ऊंचाई पर स्थित इस झील पर पहुंचेगी और वहां श्रद्धालु पारंपरिक पूजा-अर्चना करेंगे। पौराणिक कथा के अनुसार यह भगवान शिव का मुख्य निवास स्थान था लेकिन भगवान शिव ने इसे वासुकी नाग को दे दिया और वह खुद हिमाचल प्रदेश के भरमौर के मणिमहेश रहने के लिए चले गए।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोक्यो पैरालम्पिक खेलों में पदक विजेताओं से शनिवार को बातकर उन्हें बधाई दी और कहा कि मौजूदा खेलों में लगातार गौरवशाली क्षण आ रहे हैं। मोदी ने ट्विटर पर तोक्यो पैरालम्पिक में पदक जीतने के लिए मनीष नरवाल, प्रमोद भगत, सिंहराज अडाना और मनोज सरकार के प्रदर्शन की सराहना की। निशानेबाज मनीष नरवाल ने मौजूदा पैरालम्पिक खेलों में भारत की झोली में तीसरा स्वर्ण पदक डाला है जबकि सिंहराज अडाना ने पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में रजत पदक जीता। भगत ने पुरूष एकल एसएल3 वर्ग में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता जबकि सरकार ने कांस्य पदक अपने नाम किया जिससे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर तोक्यो पैरालंपिक खेलों में देश को पदक दिलाना जारी रखा। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, “प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीता है। वह एक चैंपियन हैं, जिनकी सफलता लाखों लोगों को प्रेरित करेगी। उन्होंने उल्लेखनीय सहनशीलता और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। बैडमिंटन में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई। भविष्य के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।” एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, “‘‘तोक्यो पैरालम्पिक से गौरवशाली क्षण लगातार आ रहे हैं। युवा और प्रतिभाशाली मनीष नरवाल की महान उपलब्धि। उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक खास क्षण है। उन्हें बधाई। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'' उन्होंने कहा, “सिंहराज अडाना ने दोबारा कर दिखाया। उन्होंने एक और पदक जीता, इस बार मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में। उनके इस कारनामे से भारत खुश है। भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं।'' प्रधानमंत्री ने नरवाल और अडाना को फोन कर बधाई भी दी। दोनों खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के पैरा-एथलीटों का लगातार प्रोत्साहन करने के लिए उनकी सराहना की और समर्थन करने के लिए आभार जताया। उन्होंने भगत और सरकार को भी फोन किया और पैरालम्पिक में ऐतिहासिक पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि भारतीय एथलीट विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और उनमें आत्मविश्वास की भावना उल्लेखनीय है।
-
सामने से आ रहा ट्रक सभी को रौंदता हुआ निकला; मृतकों में 4 महिलाएं
श्रावस्ती। उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती जिले में नेशनल हाइवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं और एक पुरुष है। हादसे में एक साल का बच्चा सुरक्षित है। उसे खरोंच तक नहीं आई। 3 लोग गंभीर हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक और घायल सभी एक परिवार के हैं। ये बहराइच में दरगाह से जियारत कर लौट रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। थाना इकौना क्षेत्र में तहसील के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर पंचर हो गई। ड्राइवर ने ट्राली का पहिया निकालकर आसपास ईंटें लगा दी और पंचर बनवाने चला गया। तभी बहराइच से टेंपो हाशिमपारा के पेडिया गांव जा रहा था। उसमें एक ही परिवार के करीब 9 लोग सवार थे। सामने से ट्रक की लाइट पडऩे से टेंपो ड्राइवर की आंखें बंद हो गईं। वह देख नहीं पाया और टेंपो ईंट पर चढ़कर पलट गया। जिससे सभी टेंपो के बाहर गिर गए। इसके बाद सामने से आ रहा ट्रक टेंपों को रौंदता हुआ निकल गया।
हादसे में निजाम (35) पुत्र समीउल्लाह, किताबुन निशा (70) पत्नी समीउल्लाह, रुबीना (25) पुत्री अकरम, साफिया (50) पुत्री इलाही और प्रवीन (25) पुत्री रईश की मौत हो गई। जबकि सायरा बानो (40) पत्नी अकरम, आसमां (25) पत्नी शाहिद और टेंपो ड्राइवर बसीयूद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक साल का बच्चा सुरक्षित बच गया।
बताया जा रहा है कि पेडिया गांव का परिवार बहराइच में दरगाह शरीफ पर चादर चढ़ाने गया था। सभी रात में घर वापस लौट रहे थे तभी वे हादसे का शिकार हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। -
बस में सीट के नीचे रखा था बैग
आगरा। आगरा में शातिर चोरों ने शुक्रवार को करीब साढ़े 5 लाख के चांदी के आभूषणों पर हाथ साथ कर दिया। बताया जा रहा है कि जिले स्थित नामनेर का कारोबारी प्राइवेट बस से राजस्थान के भीलवाड़ा जिला जा रहा था। उसके पास बैग में 8 किलो चांदी के आभूषण भी थे। बीच रास्ते कारोबारी पानी पीने उतरा और बस में पहले से मौजूद शातिर चोर बैग लेकर फरार हो गए। वापस लौटने पर कारोबारी को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर सदर पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे।
घटना सदर थानाक्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि बेलनगंज निवासी विनय कुमार अग्रवाल का चांदी का काम है। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे नामनेर से प्राइवेट बस में सवार होकर राजस्थान के भीलवाड़ा जिला जा रहे थे। बस में वह पहली नंबर सीट पर बैठे थे। वहीं, सीट के नीचे 8 किलो चांदी के आभूषण से भरा बैग रख दिया। जिनकी कीमत करीब साढ़े 5 लाख बताई जा रही है। बस के चलने से पहले कारोबारी विनय को प्यास लगी। नीचे उतरकर पानी पीने गए और पीछे से चोरों ने बैग पर हाथ साफ कर कार से फरार हो गया। पीडि़त की सूचना पर सदर पुलिस के साथ एसपी सिटी विकास कुमार मौके पर पहुंचे। चोर की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। -
फतेहपुर। फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास के उधन्नापुर के पास शनिवार को सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार होंडा शाइन बाइक सवार युवक दीपक (30 साल) रोड किनारे खड़ी वैन में घुस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपक दिल्ली में रहकर प्राइवेट काम करता था। परिवार लालगंज थाने के तखत खेड़ापुर गांव का रहने वाला है। दीपक के माता पिता तीर्थ करके ट्रेन से फतेहपुर स्टेशन पहुंच रहे थे। उन्हीं को लेने के लिए दीपक अपनी बाइक से फतेहपुर स्टेशन जा रहा था। तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस जाने के कारण उसकी मौत हो गई। -
दो साल पहले भी की थी हत्या
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सिरफिरे आरोपी पति ने पत्नी के कथित अवैध संबंध होने के चलते 2 साल में दो हत्याएं कर डाली। पुलिस ने साकिब हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी सगे भाई हैं।
मेरठ की थाना सरधना पुलिस ने तीन युवकों को साकिब हत्याकांड में गिरफ्तार किया है। 25 अगस्त को सरधना इलाके में साकिब के हाथ बांधकर चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि मृतक साकिब की दोस्ती आरोपी तालिब से थी। मृतक साकिब का आरोपी तालिब के घर आना-जाना था। इसी बीच आरोपी साकिब के अवैध संबंध आरोपी तालिब के भाई आरोपी बिलाल की पत्नी के साथ हो गए थे। एक दिन आरोपी तालिब ने साकिब को अपनी भाभी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इस बात को आरोपी ने भाई आरोपी बिलाल को बताया। इसके बाद आरोपी बिलाल ने भाई आरोपी तालिब, आरोपी आजम और उसकी पत्नी के साथ बैठकर साकिब को मारने की योजना बनाई।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आरोपी बिलाल ने अपनी पत्नी से मृतक साकिब को बुलाने के लिए कहा और आरोपी आजम मृतक साकिब को नवाबगढ़ी पर लेकर गया। यहां योजनाबद्ध तरीके से तीनों भाइयों ने मिलकर साकिब की हत्या कर दी। साकिब के दोनों हाथ पीछे बांधकर गला रेत दिया और शरीर में काफी बार चाकू से वार किए। साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से घटना के समय जो कपड़े पहने थे वो और छुरी को अलग-अलग स्थानों पर छुपा दिया। मृतक के मोबाइल को तोड़ कर गांव के पास के तालाब में फेंक दिया था।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 में भी आरोपी बिलाल ने मोहसिन की भी हत्या की थी। जहां मृतक मोहसिन के भी आरोपी बिलाल की पत्नी से अवैध संबंध हो गए थे। आरोपी बिलाल द्वारा मोहसिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके संबंध में भी स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामला चल रहा है। इसके बाद पत्नी से अवैध संबंधों के चलते आरोपी बिलाल ने साकिब की भी हत्या कर दी थी। - -भारत और अमेरिका के बीच रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदमनई दिल्ली। भारत और अमेरिका के रक्षा मंत्रालयों ने मानव रहित विमानों (एयर-लॉंच्ड अनमैन्ड एरियल व्हेकिल-एएलयूएवी) के सम्बंध में एक परियोजना-समझौते (पीए) पर हस्ताक्षर किये हैं।उल्लेखनीय है कि मानव रहित विमानों में ड्रोन आदि शामिल हैं। यह समझौता रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल (डीटीटीआई) के हवाले से संयुक्त वायु प्रणाली कार्य समूह के तहत किया गया। भारत और अमेरिका के रक्षा मंत्रालयों के बीच हुए अनुसंधान, विकास, परीक्षण और मूल्यांकन (आरडीटी-एंड-ई) समझौता-ज्ञापन के दायरे में एएलयूएवी को रखा गया है। इस समझौता-ज्ञापन पर सबसे पहले जनवरी 2006 में हस्ताक्षर किये गये थे और जनवरी 2015 को उसका नवीनीकरण किया गया था। यह समझौता रक्षा उपकरणों को मिलकर विकसित करने की दिशा में दोनों देशों के बीच रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग को और गहन बनाने की एक महत्त्वपूर्ण पहल है।डीटीटीआई का मुख्य लक्ष्य है कि सहयोगात्मक प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान तथा भारत और अमेरिकी सेना के लिये भावी प्रौद्योगिकियों के सह-उत्पादन और सह-विकास पर लगातार जोर देना। डीटीटीआई के अंतर्गत थल, जल, वायु और विमान वाहक पोतों की प्रौद्योगिकियों के सम्बंध में एक संयुक्त कार्य समूह का गठन किया गया है, ताकि इन क्षेत्रो में आपसी चर्चा के बाद मंजूर होने वाली परियोजनाओं पर ध्यान दिया जा सके। एएलयूएवी के बारे में जो परियोजना-समझौता किया गया है, वह वायु प्रणालियों से जुड़े संयुक्त कार्य समूह के दायरे में आता है। यह डीटीटीआई की एक बड़ी उपलब्धि है।भारतीय वायु सेना की तरफ से उप वायुसेना प्रमुख (योजना) एयर वाइस मार्शल नरमदेश्वर तिवारी तथा अमेरिकी वायु सेना की तरफ से एयर फोर्स सेक्योरिटी असिस्टेंस एंड कोऑपरेशन डायरेक्टोरेट के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल ब्रायन आर. ब्रकबॉवर ने हस्ताक्षर किये। उल्लेखनीय है कि दोनों अधिकारी डीटीटीआई के तहत गठित संयुक्त कार्य समूह के सह-अध्यक्ष हैं।
- नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने 11वीं कक्षा की परीक्षा कराने के केरल सरकार के फैसले पर रोक लगा दी है। राज्य में रोजाना कोरोना संक्रमित लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए न्यायालय ने यह आदेश दिया। राज्य के सामान्य शिक्षा विभाग ने 5 सितंबर से कक्षा 11 की परीक्षा ऑफलाइन कराने का फैसला किया था।अब अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए अदालत का फैसला बड़ी राहत लेकर आया है जो महामारी के बीच ऑफलाइन परीक्षा के आयोजन से चिंतित थे। न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर की पीठ ने महामारी को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा पर विचार नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की। न्यायालय ने इस तथ्य पर बल दिया कि महामारी के बीच 27 सितम्बर तक होने वाली ऑफलाइन परीक्षा में करीब तीन लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
- -बीते चौबीस घंटे में 74 लाख से अधिक टीके लगाए गए-देश में स्वस्थ होने की दर 97.45 प्रतिशत हुईनई दिल्ली।. एक अहम उपलब्धि में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 67 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंच गया। आज सुबह सात बजे तक प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार बीते चौबीस घंटे में 74 लाख 84 हजार 333 टीके लगाने के साथ कुल टीकाकरण 67.09 करोड़ के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 70 लाख 34 हजार 846 सत्रों के माध्यम से प्राप्त किया गया है। केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने तथा इसके दायरे को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है।पिछले 24 घंटों में 34 हजार 791 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 20 लाख 63 हजार 616 हो गई है। स्वस्थ होने की दर 97.45 प्रतिशत पर पहुंची गई है।केंद्र और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर एवं सहयोगपूर्ण प्रयासों के परिणामस्वरुप पिछले 65 दिनों से लगातार 50 हजार से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।भारत में पिछले 24 घंटों में 45 हजार 352 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय मामले 3 लाख 99 हजार 778 हैं। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों के 1.22 प्रतिशत हैं।देश भर में कोविड जांच क्षमता लगातार उल्लेखनीय रूप से बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 16 लाख 66 हजार 334 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर भारत में अब तक 52.65 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी हैं। एक तरफ जहां, कोविड जांच क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.66 प्रतिशत है और यह पिछले 70 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 2.72 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 88 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
- नई दिल्ली। भारतीय औषध महानियंत्रक- डीसीजीआई ने स्वदेशी कोविड वैक्सीन कॉर्बेवैक्स के दो क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी दे दी है। वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल ई को कुछ शर्तों के तहत पांच से अठारह वर्ष के उम्र के बच्चों पर दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति मिली है।जैव प्रौद्योगिकी विभाग और इसके पीएसयू जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद - बीआईआरएसी ने बायोलॉजिकल ई की कोविड-19 वैक्सीन को सहायता उपलब्ध कराई है। यह सहायता प्रीक्लीनिकल चरण से तीसरे चरण के परीक्षण तक उपलब्ध कराई जाएगी। मिशन कोविड सुरक्षा के तहत वित्तीय सहायता के अतिरिक्त इस वैक्सीन को राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन के जरिए कोविड अनुसंधान कॉनसॉर्टियम के तहत भी आर्थिक मदद मिली है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत-रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है । साथ ही उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर किए गए सहयोग सहित कोविड-19 महामारी के दौरान दोनों देशों के बीच हुए 'मजबूत सहयोग का उल्लेख किया।ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) के पूर्ण सत्र को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊर्जा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का एक अन्य प्रमुख स्तंभ है और भारत एवं रूस मिलकर वैश्विक ऊर्जा बाजार में स्थिरता लाने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने यह उल्लेख किया कि भारत में एक प्रतिभाशाली और समर्पित कार्यबल है जबकि सुदूर पूर्व क्षेत्र संसाधनों से भरा हुआ है और रूसी सुदूर पूर्व के विकास में योगदान करने की खातिर भारतीय प्रतिभाओं के लिए जबरदस्त गुंजाइश है। उन्होंने फोरम में हिस्सा लेने के लिए 2019 में रूसी शहर व्लादिवोस्तोक की अपनी यात्रा और उस दौरान "एक्ट फार ईस्ट पॉलिसी" के लिए भारत की प्रतिबद्धता की घोषणा का भी उल्लेख किया। मोदी ने कहा कि यह नीति रूस के साथ भारत की "विशेष और करीबी रणनीतिक साझेदारी" का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 के नये स्वरूपों के डर के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और चीन सहित सात देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को अनिवार्य कर दिया गया है। केन्द्र की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गयी।सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा कि सार्स-कोव-2 वायरस में हो रहे नये-नये म्यूटेशन की रिपोर्ट के अलावा वैश्विक स्तर पर वैरिएंट ऑफ कंसर्न (वीओसी) और वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (वीओआई) की बढ़ती संख्या पर विचार करते हुए सात देशों को उन देशों की सूची में शामिल किया गया है, जहां से आने वाले यात्रियों को भारतीय हवाई अड्डों पर उतरने के समय एक और आरटी-पीसीआर जांच करवानी होगी। इसके अलावा उन्हें भारत के लिए उड़ान भरने से पहले भी आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी। ये सात देश दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे हैं।गौरतलब है कि फरवरी में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक केवल ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिम एशिया से आने वाले यात्रियों को ही भारतीय हवाई अड्डों पर उतरने पर फिर से आरटी-पीसीआर जांच करानी पड़ती था। केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को भी कहा है ताकि दुनिया के अन्य देशों से भारत में कोरोना वायरस के नये-नये स्वरूपों को आने से रोका जा सके।
- हापुड़। केंद्रीय मंत्री एवं गाजियाबाद सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा कि सरकार देश के सभी गरीब बेघरों को पक्का घर दिलाने का काम कर रही है और वहीं कच्चे घरों में रहने वाले लोगों के लिये पक्के मकान बनाने का काम कर रही है।केंद्रीय मंत्री यहां कलक्ट्रेट में पीएम आवास योजना के ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को मकान की चाबी सौंपने आये थे । मंत्री ने लाभार्थियों को बताया कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ आवास ही निर्मित नहीं कराए जा रहे बल्कि आवास के साथ-साथ गरीब व जरूरतमंद लोगों को बिजली तथा गैस के कनेक्शन, पेयजल, शौचालय तथा 90 दिन की मजदूरी और आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाते हैं।
- नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि देशभर में विद्यालयों में करीब 80 प्रतिशत शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों ने कोविड -19 रोधी टीके की कम से कम पहली खुराक ले ली है ।मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '' देशभर में विद्यालयों को खोलने में जो विभिन्न कारक भूमिका निभायेंगे उनमें एक शिक्षकों का टीकाकरण भी होगा। मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस विषय पर गहनता से काम कर रहा है।'' अधिकारी ने कहा, ''राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रांरभिक जानकारी बहुत सकारात्मक है एवं हमने देखा है कि ज्यादातर राज्यों में करीब 80 प्रतिशत शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों ने कोविड-19 रोधी टीकों की पहली या दोनों खुराक ले ली है।''शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को सितंबर के दौरान सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों के लिए टीकाकरण की पहली खुराक पूरा कराने को कहा था। राज्यों को गूगल ट्रैकर पर सप्ताह में दो बार शिक्षकों के टीकाकरण के बारे में आंकड़ा अद्यतन करने को भी कहा गया है। जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या सरकार शीघ्र ही राज्यों को सभी कक्षाओं के लिए विद्यालय खोलने की अनुमति दे देगा तो उन्होंने कहा, '' संक्रमण दर, अस्पताल में भर्ती, टीकाकरण का विस्तार समेत कई ऐसे परिवर्तनशील कारक हैं जो विद्यालयों के पूर्ण या क्रमिक ढंग से खुलने की बात तय करेंगे। '' उन्होंने कहा कि टीकाकरण की ऊंची दर निश्चित ही एक निश्चित स्तर का आश्वासन प्रदान करेगी लेकिन कई अन्य ऐसे कारक हैं जिनपर गौर किया जाना है और राज्यों को उन कारकों पर विचार करके इस मामले पर निर्णय लेना होगा।
-
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने कहा है कि प्रदेश के सभी पुलिस थानों में क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे (सीसीटीवी) लगाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। ग्वालियर और चंबल संभाग के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद जौहरी ने यहां पत्रकारों से कहा, '' उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस थानों में सीसीटीवी लगाने का काम तेजी से चल रहा है।'' उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल में डकैती उन्मूलन अधिनियम लागू है। हालांकि पहले जैसी डकैती की घटनाएं और डकैत भले ही नहीं हों, लेकिन कभी-कभी कुछ घटनाएं इस प्रकार को होती हैं और डकैती अधिनियम उनके लिए जरूरी है। एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि अब यदि इस नियम का कोई अफसर गलत इस्तेमाल करता है तो उस पर कार्रवाई भी होती है।
- नयी दिल्ली। सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण भारत में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। प्रवक्ता ने बताया कि मार्च, 2020 से पहले विभिन्न प्रकार के वीजा पर भारत में आए कई विदेशी नागरिक वैश्विक महामारी के कारण हवाई सेवा निलंबित होने की वजह से देश में फंस गए थे, इसलिए यह फैसला किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने इन विदेशी नागरिकों के लिए नियमित वीजा या ई-वीजा या ठहरने की अवधि में बिना किसी जुर्माने के नि:शुल्क विस्तार देकर उन्हें भारत में रहने की सुविधा प्रदान की थी।'' प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह सुविधा वर्तमान में 31 अगस्त, 2021 तक उपलब्ध है और अब केंद्र सरकार ने इसकी अवधि 30 सितंबर, 2021 तक बढ़ा दी है। ऐसे विदेशी नागरिकों को 30 सितंबर, 2021 तक अपने वीजा के विस्तार के लिए संबंधित एफआरआरओ / एफआरओ को कोई आवेदन देने की आवश्यकता नहीं होगी। '' वे देश से बाहर जाने से पहले ई-एफआरआरओ पोर्टल पर बाहर जाने की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिकारी बिना किसी जुर्माने के यह अनुमति नि:शुल्क देंगे। प्रवक्ता ने कहा कि यदि कोई 30 सितंबर के बाद भी वीजा की अवधि में विस्तार चाहता है, तो वह ऑनलाइन ई-एफआरआरओ मंच पर भुगतान के आधार पर आवेदन कर सकते हैं, जिस पर अधिकारी मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार पात्रता के अनुसार विचार करेंगे। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि किसी भी श्रेणी के वीजा पर भारत में पहले से मौजूद अफगान नागरिकों के लिए अलग से जारी दिशा-निर्देशों के तहत वीजा की अवधि में विस्तार दिया जाएगा।
- नयी दिल्ली। ट्विटर ने उसके हैंडल पर अपमानजनक और घृणित भाषा का इस्तेमाल करने वालों पर अंकुश लगाने के लिये एक नया उपाय किया है। उसने एक नए ‘सेफ्टी मोड' फीचर का परीक्षण किया है, जो अपमानजनक या घृणित टिप्पणियां करने वाले खातों को सात दिनों के लिए अस्थायी रूप से ब्लॉक कर देगा। ट्विटर ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि नए सुरक्षा उपाय को आईओएस, एंड्रॉइड और ट्विटर डॉट कॉम पर एक छोटे समूह के बीच उनकी राय जानने के लिए लागू किया गया है। ट्विटर ने कहा, ‘‘हमने ऐसे फीचर और सेटिंग को लागू किया है, जो आपको अधिक सहज महसूस करने और अपने अनुभव को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं। हम अवांछित बातचीत का सामना करने वाले लोगों पर दबाव को कम करने के लिए और अधिक प्रयास करना चाहते हैं।'' पोस्ट में आगे कहा गया, ‘‘अवांछित ट्वीट ट्विटर पर बातचीत के दौरान आ सकते हैं, इसलिए हम सुरक्षा मोड की शुरुआत कर रहे हैं। यह एक नई सुविधा है, जिसका मकसद हानिकारक बातचीत को कम करना है।
- नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों और उद्यमियों से नारियल क्षेत्र की क्षमता का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया। विश्व नारियल दिवस के अवसर पर गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विश्व में तीसरे स्थान पर गिने जाने वाले देश, भारत ने उत्पादन और उत्पादकता दोनों के संदर्भ में नारियल क्षेत्र में बहुत प्रगति की है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 के दौरान देश का नारियल उत्पादन 2,120.7 करोड़ गरी का रहा, जो वैश्विक उत्पादन का 34 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि प्रति हेक्टेयर 9,687 गरी की उत्पादकता दुनिया में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि नए नारियल उत्पाद और उद्योग बढ़ रहे हैं जिससे किसानों को रोजगार मिल रहा है। नारियल का देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव होने की बात बताते हुए, तोमर ने ''किसानों और उद्यमियों से नारियल क्षेत्र की क्षमता का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया।'' उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार किसानों के प्रयासों में उनके साथ खड़ी है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि अगर कृषि उत्पाद, गुणवत्तायुक्त एवं वैश्विक मानकों के अनुरूप है तो कृषि निर्यात भी बढ़ेगा। सरकार ने संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग एशिया और प्रशांत क्षेत्र (यूएन-ईएससीएपी) के तत्वावधान में नारियल उत्पादक देशों के एक अंतर सरकारी संगठन, अंतर्राष्ट्रीय नारियल समुदाय (आईसीसी) के स्थापना दिवस को मनाने के लिए विश्व नारियल दिवस मनाया।
- हैदराबाद। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लि. ने गुरुवार को कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली अपनी दवा रेड्डी-लेनलिडोमाइड कनाडा के बाजार में उतारने की घोषणा की। रेड्डी-लेनलिडोमाइड रेवलिमिड (लेनलिडोमाइड) कैप्सूल का जेनरिक संस्करण है। कंपनी ने कनाडा के स्वास्थ्य नियामक हेल्थ कनाडा से मंजूरी मिलने के बाद दवा पेश की है।हैदराबाद की दवा कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रेड्डी-लेनलिडोमाइड कनाडा में पेश की जाने वाली अपनी तरह की पहली जेनेरिक दवाओं में से एक है।डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज कनाडा के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक विनोद रामचंद्रन ने कहा, "कनाडा के बाजार में रेड्डी-लेनलिडोमाइड दवा को पेश करना, वहां के मल्टीपल मायलोमा और मायलोडिसप्लास्टिक सिंड्रोम (एमडीएस) मरीजों के लिए सस्ती दवाओं तक पहुंच प्रदान करने की हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दिखाता है।" रेड्डी-लेनलिडोमाइड कैप्सूल 2.5 मिलीग्राम, पांच मिलीग्राम, 10 मिलीग्राम, 15 मिलीग्राम, 20 मिलीग्राम, और 25 मिलीग्राम में उपलब्ध है।
- चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फेरबदल करते हुए गुरुवार को तत्काल प्रभाव से 16 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति आदेश जारी किए। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गयी।राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पी के अग्रवाल को हरियाणा पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वक्तव्य के मुताबिक डीजीपी, अपराध (मुख्यालय), पंचकूला मोहम्मद अकील को महानिदेशक, जेल, हरियाणा नियुक्त किया गया है। हरियाणा सरकार, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव एस एस कपूर को राज्य सतर्कता ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। रेवाड़ी के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार अरोड़ा को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।
- बांदा । उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के चिल्ला क्षेत्र में बुधवार शाम एक तिपहिया वाहन के पलट जाने से एक शिक्षिका की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम छह अध्यापिका एक टेम्पो पर सवार होकर बांदा मुख्यालय जा रही थीं, तभी पलरा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से बचने की कोशिश में टेम्पो चालक नियंत्रण खो बैठा और उसका वाहन सड़क किनारे पलट गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में बरेठी कला पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नूतन गुप्ता (40) की मौत हो गयी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिल्ला में सहायक अध्यापक मीरा देवी (50), माधवी पांडेय (50), सुनीता मिश्रा (49) और ज्ञानवती (50) तथा टेम्पो चालक अखिलेश (25) घायल हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नूतन गुप्ता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- धार । मध्य प्रदेश के धार जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक वैन के पलट जाने से राजस्थान के रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। बदनावर पुलिस थाने के निरीक्षक सीबी सिंह ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर बदनावर और बोराली गांव के बीच हुआ। हादसे में पीड़ित लोग राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे रहने वाले हैं और मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि वैन में नौ लोग सवार थे। वैन चालक को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में किशोर लाल (45), कमल धाकड़ (12) और रामकन्या धाकड़ (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों को बदनावर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
- भुवनेश्वर। ओडिशा में दो दशकों से अधिक समय में, इस मानसून में सबसे कम वर्षा दर्ज की गयी। मौसम विज्ञान केंद्र ने चिंता जतायी कि कम बारिश से राज्य में सूखा पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने यहां बताया कि ओडिशा में इस साल एक जून से 31 अगस्त के बीच केवल 661.1 मिलीमीटर ही बारिश हुई जो सामान्य बारिश से 29 प्रतिशत कम है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बुधवार को बताया गया कि पिछले 120 वर्षों में यह छठी बार है जब इस अवधि के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून से होने वाली वर्षा 29 प्रतिशत या उससे अधिक कम रही है। इसमें कहा गया है कि अगस्त में बारिश कम होने के कारण मानसूनी वर्षा में कमी दर्ज की गयी है। राज्य में इस महीने 204.9 मिमी बारिश हुई जो सामान्य बारिश के मुकाबले 44 प्रतिशत कम है। पिछले 120 वर्षों में केवल तीन बार (1965 में, 1987 में और 1998 में) अगस्त में बारिश 204.9 मिमी से कम हुई है। विज्ञप्ति के अनुसार, अगस्त में केवल चार जिलों में सामान्य बारिश हुई जबकि 18 जिलों में बारिश में कमी दर्ज की गयी। आठ जिलों बौध, संबलपुर, सोनपुर, अंगुल और बोलांगीर, कंधमाल, बारगढ़ और जाजपुर में काफी कम बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में अगस्त के दौरान कम दबाव का क्षेत्र होने के कारण बारिश में कमी दर्ज की गयी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य में सितंबर में सामान्य 226.6 मिमी बारिश होगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को अधिकारियों को आकस्मिक फसल योजना तैयार करने और किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया था।















.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)
