- Home
- देश
- नोएडा। उत्तर प्रदेश के दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। दादरी रेलवे स्टेशन के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) चौकी प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि दादरी में तुलसी विहार कॉलोनी में रहने वाली मुन्नी देवी (41) और सर्वेश देवी (43) ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करती थीं। बुधवार को दोनों महिलाएं दादरी रेलवे स्टेशन पहुंचीं तथा दूसरी तरफ रेलवे लाइन पार करने लगीं। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय दोनों महिलाएं सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। दोनों महिलाएं रिश्ते में जेठानी और देवरानी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे की एक झील में 36 वर्षीय एक मजदूर का शव बरामद किया गया है और पुलिस को इसके पीछे हत्या का शक है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विट्ठलवाड़ी पुलिस थाने के निरीक्षक धनंजय पुंडलीक कापरे ने बताया कि मृतक की पहचान चंद्रकांत लक्ष्मण शेलार के रूप में की गई है जो यहां नवी मुंबई के घनसोली इलाके का रहने वाला है। कापरे ने कहा कि शेलार लापता था और उसके परिजनों ने 27 अगस्त को रबाले पुलिस थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को ठाणे जिले के कल्याण के चिंचपाड़ा की एक झील में शेलार का सड़ा गला शव मिला और पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को हुए पोस्ट मॉर्टम के दौरान मृतक के गले पर घाव के निशान मिले जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि दोषियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र ने अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के तहत कोविड टीकों की 64.65 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध करायी है। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी टीकों की 4,78,94,030 खुराक मौजूद है जिन्हें लोगों को दिया जाना है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। बयान के अनुसार, अधिक टीकों की उपलब्धता तथा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता के अनुमान के जरिए टीकाकरण अभियान में तेजी लायी गयी है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड टीके उपलब्ध करा रही है। कोविड टीकाकरण अभियान को सार्वभौमिक किए जाने के बीच केंद्र सरकार देश में टीका निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75 प्रतिशत खरीद कर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में वितरित करती है।
- मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृन्दावन के स्थानीय नागरिकों एवं सैलानियों को बंदरों से आ रही समस्याओं को देखते हुये नगर निगम ने बंदरों को पकड़ने के लिये अभियान चलाया है और पहले ही दिन 85 बंदरों को पकड़ा गया । गौरतलब है कि जिले में बंदरों द्वारा धक्का दिए जाने तथा बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों आदि पर हमला किए जाने से कई लोगों की मौत हो चुकी है । नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बंदरों की हरकतों को देखते हुये लोगों की मांग पर निगम के अधिकारियों ने बंदरों को पकड़ने और फिर उन्हें शहरी क्षेत्र से दूर ले जाकर वन क्षेत्र में छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में टेंडर निकाला गया और सबसे कम बोली लगाने वाले ठेकेदार को इसे पकड़ने का ठेका दिया गया । इस क्रम में बुधवार से बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरु कर दिया। उन्होंने बताया कि सुबह से शाम तक चले इस अभियान सात दर्जन बंदरों को पिंजरों में बंद कर लिया गया। अधिकारी ने बताया, पहले चरण में करीब दो हजार बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने का इरादा किया गया है।
- अलकनार। उत्तर-पूर्वी स्पेन के अलकनार शहर में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ के कारण बृहस्पतिवार को कई घर और व्यापारिक प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बुधवार शाम अचानक आई बाढ़ में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। अलकनार में रेस्त्रां की मालिक रोजा मारिया सैंशो ने कहा, ''हम अपने अपार्टमेंट में ऊपर चढ़ गए और सबकुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया।'' बाढ़ कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई कारें पानी में बह गईं । घरों और कारोबारी प्रतिष्ठानों में कीचड़, पानी और मलबा भर गया। मैड्रिड समेत मध्य और उत्तरी स्पेन के अन्य हिस्सों में भी बुधवार को बाढ़ जैसे हालात देखे गए। दमकल कर्मियों ने हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर तीन लोगों को गंभीर खतरे से बाहर निकाला। स्थानीय प्राधिकारियों ने 58 लोगों को होटल पहुंचाया और 16 अन्य लोगों ने स्पोर्ट्स पवेलियन में रात बिताई।
- नयी दिल्ली। पूर्व राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का बुधवार देर रात यहां दक्षिण दिल्ली स्थित आवास पर 65 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे कुशन मित्रा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।वे पायनियर समाचार-पत्र के संपादक थे और राजनीति से लेकर लोकप्रिय संगीत सहित विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते थे। पिछले कुछ समय से वह बीमार थे और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने चंदन मित्रा के निधन पर शोक जताया और राजनीति एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य के रूप में वह दो बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। उन्हें वयोवृद्ध भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी का करीबी माना जाता था। वर्ष 2018 में उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया और पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था।प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने भी मित्रा के निधन पर दुख जताया और एक बयान में कहा, चंदन मित्र उच्च कोटि के एक संपादक थे जिन्होंने दि स्टेट्समैन में एक शानदार पारी खेली और हिंदुस्तान टाइम्स के संपादक भी बने। उन्होंने युवा पत्रकारों को प्रोत्साहित किया और पॉयनियर को फिर से शुरु किया। उनका निधन बहुत बड़ी क्षति है। दुख की इस घड़ी में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया उनके परिवार के साथ खड़ा है।
- भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले में एक सड़क हादसे में बिजली विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान पवन कुमार फोगाट के रूप में की गयी है और वह बिजली विभाग में बतौर जूनियर इंजीनियर तैनात था । उन्होंने बताया फोगाट अपने एक सहकर्मी सूरजमल के साथ कार में सवार होकर लौट रहे थे, तभी लोहारू रोड कुंसुभी मोड़ पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार को साइड मार दी, जिससे ट्रक से बाहर निकले लोहे का एंगल कार की खिड़की के अंदर घुसकर पवन और सूरजमल के सिर पर जा लगी, जिससे इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां अभियंता की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया । उन्होंने बताया कि घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
- अमरावती। आंध्र प्रदेश में पिछले आठ दिनों में म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के 200 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामले बढ़कर 4,889 हो चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले आठ दिनों में 12 लोगों ने ब्लैक फंगस रोग के कारण दम तोड़ दिया, जिससे अब तक जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 448 हो गई। आंकड़ों में कहा गया है कि 3,978 संक्रमित व्यक्तियों के ठीक होने के बाद राज्य में अब 463 उपचाराधीन मरीज रह गए हैं। चित्तूर कुल 782 संक्रमणों और 100 मौतों के साथ प्रभावित जिलों की सूची में सबसे ऊपर है। गुंटूर जिला 740 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन यहां मृतक संख्या केवल 20 है। पश्चिम गोदावरी में शून्य उपचाराधीन मामले हैं जबकि विजयनगरम में केवल एक है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में ब्लैक फंगस से संक्रमित व्यक्तियों की 2,687 सर्जरी की गई है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि वकील पर देशमुख के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय के निर्देश में हो रही प्रारंभिक जांच को बाधित करने का आरोप है।उन्होंने बताया कि डागा को मुंबई से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है। साथ ही बताया कि वकील को, गिरफ्तार किए गए सीबीआई के उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ यथोचित अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। तिवारी को डागा से कथित तौर पर रिश्वत लेने के लिए बुधवार की रात हिरासत में लिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने डागा और तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, "सीबीआई ने अवैध पारितोषण समेत कुछ अन्य आरोपों को लेकर अपने उपनिरीक्षक, नागपुर के एक वकील और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच के दौरान, सीबीआई ने उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया। वकील से पूछताछ की जा रही है। प्रयागराज और दिल्ली में छापेमारी की गई।"एक अधिकारी ने बताया, "अनिल देशमुख की टीम का प्रयास बंबई उच्च न्यायालय की अवमानना करने वाला रहा, जिसने निर्देश दिया था कि सभी संबंधितों को प्रारंभिक जांच के समय सीबीआई के साथ पूरा सहयोग करना चाहिए। इस मामले में ऐसा सामने आया कि देशमुख की टीम ने प्रारंभिक जांच को बाधित करने की कोशिश की।" उन्होंने कहा कि उनका प्रयास सफल नहीं हुआ क्योंकि सीबीआई में एक प्रक्रिया है जिसमें प्राथमिकी दर्ज करने से पहले साक्ष्य और कानूनी राय भी रिकॉर्ड में रखी जाती है। अधिकारी ने कहा, ''वे उच्च स्तर पर मौजूद लोगों को प्रभावित नहीं कर सकते।" सीबीआई ने बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रारंभिक जांच शुरू की थी जिसने देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए निर्देश जारी किए थे। प्रारंभिक जांच के निष्कर्ष लीक हो गए। इन निष्कर्षों में सामने आया कि मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ने कथित तौर पर कहा था कि देशमुख के खिलाफ कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता है। बाद में डीएसपी की राय के विपरीत, इसे प्राथमिकी में बदल दिया गया। प्राथमिकी में उल्लेखित राय में कहा गया है कि देशमुख के खिलाफ संज्ञेय अपराध बनता है। सीबीआई की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया, "प्रारंभिक जांच में प्रथम दृष्टया सामने आया कि मामले में संज्ञेय अपराध बनता है जहां महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख और अज्ञात अन्य ने अपने सार्वजनिक कर्तव्य के विपरीत जा कर, अनुचित लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया है।"प्राथमिकी में, सीबीआई ने देशमुख और अन्य के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र से संबंधित, भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। देशमुख के खिलाफ आरोप मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को पद से हटाने के बाद सामने आए थे।
- सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरूथल में पंचायती राज विभाग में तैनात एक इंजीनियर को निगरानी विभाग ने 20 हज़ार की रिश्वत लेनेसके आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि आरोपी अभियंता बख्तावरपुर में शमशान भूमि की चारदीवारी कर रहे ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
-
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में सड़क हादसे में राजस्थान के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। बदनावर टीआई सीबी सिंह के अनुसार हादसे में गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी राजस्थान के निंबाहेड़ा के रहने वाले हैं। वे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए जा रहे थे। ड्राइवर को रात करीब सवा तीन बजे झपकी लग गई। इससे इको वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर पहुंची टोल प्लाजा एम्बुलेंस से घायलों को बदनावर के सिविल अस्पताल लाया गया है। कार में 6 बच्चे समेत 13 लोग सवार थे। हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीन लोगों की हालत काफी गंभीर है और उन्हें रतलाम रेफर कर दिया गया है।
बदनावर टीआई सीबी सिंह ने बताया कि हादसे में 45 वर्षीय किशोर, 12 वर्षीय कमल और 40 वर्षीय रामकन्या की मौत हुई है। इसके आलावा 17 वर्षीय अनु, 40 वर्षीय गुड्डी बाई और 45 वर्षीय कौशल्या को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर किया गया है।
धार कलेक्टर आलोक सिंह का कहना है कि दर्शनार्थी ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बदनावर के पास हाईवे पर हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। -
गाजियाबाद। करंट से पांच लोगों की मौत हो गई। गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है। श्री सिंह के अनुसार बारिश से बचने के लिए दो बच्चियां टीनशेड के नीचे आईं तो उन्हें करंट लग गया। उनको बचाने तीन और लोग आए। ऐसे में पांच लोगों की करंट से मौत हो गई।
करंट से हुई पांच मौतों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे टीनशेड का पाइप पकडऩे से दो बच्चियों को करंट लगा और फिर उन्हें बचाने की कोशिश में तीन और लोगों ने जान गंवा दी। सभी तड़पते रहे और घर के बाकी लोग कुछ नहीं कर सके। गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी मृतक मूल रूप से बिहार में मधुबनी के रहने वाले थे। वह यहां किराए पर रहकर मेहनत-मजदूरी करके पालन-पोषण करते थे। सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे मामले में मुख्यमंत्री ने जांच रिपोर्ट मांगी है। इसलिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी गई है। जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी गई है।
-
नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से अपने संस्थानों में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों का डेटाबेस तैयार करने को कहा है। इसकी जानकारी 15 सितंबर तक मांगी गई है। इस संबंध में 31 अगस्त को कुलपतियों को एक पत्र लिखा गया। इसमें कहा गया है, ‘‘केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने निर्देश दिया है कि भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले सभी विदेशी छात्रों, पूर्व छात्रों के विवरण समेत सूचना का एक डेटाबेस तत्काल बनाया जाना चाहिए।'' पत्र में कहा गया, ‘‘सभी विश्वविद्यालयों से अनुरोध है कि स्नातक स्तर से आगे के छात्रों का विवरण ई-मेल के माध्यम से 15 सितंबर 2021 तक अवश्य उपलब्ध कराएं। -
बीकानेर। बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हुए। पुलिस ने बताया कि जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाल गांव के पास बुधवार शाम कार पलटने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोगों को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जैसलमेर से बीकानेर की ओर आ रही टवेरा कार बीकानेर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाल गांव के पास पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिंह ने बताया कि पांच अन्य घायलों को उपचार के लिये पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कार में नौ लोग सवार थे।
-
जमशेदपुर। झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल अंसारी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है, ताकि युवा मुख्यधारा से जुड़ें। उन्होंने कहा कि सरकार नई खेल नीति पर भी कार्य कर रही है जिसके तहत प्रत्येक वर्ष योग्य खिलाड़ियों को नौकरी देने का लक्ष्य है तथा सभी प्रखंड मुख्यालयों में स्टेडियम बनाने की भी योजना है। खेल मंत्री हफीजुल अंसारी ने आज यहां फुटबॉल शिविर में भाग ले रहे अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान यह बात कही। मंत्री ने कहा कि इस शिविर में भाग ले रहे अलग-अलग राज्यों के 30 खिलाड़ियों में दो खिलाड़ी झारखंड से भी हैं। उन्होंने कहा कि हाल में संपन्न ओलंपिक खेलों में झारंखड की बेटियों निक्की प्रधान व सलीमा टेटे ने हॉकी में जबकि दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी में देश का प्रतिनिधित्व कर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया। खेल मंत्री ने कहा कि हॉकी के लिए खूंटी, सिमडेगा व रांची में एस्ट्रो टर्फ ट्रैक लगाने का कार्य किया जा रहा है। एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के लिए जमशेदपुर में अगस्त 2021 से फरवरी 2022 तक छह महीने लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। टीम की तैयारियों एवं राज्य सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का अवलोकन करने के उद्देश्य से मंत्री हफीजुल अंसारी जमशेदपुर पहुंचे थे। -
गुवाहाटी। असम में बाढ़ की स्थिति बुधवार को और बिगड़ गई, जिसमें दो और लोगों की मौत हो गई जबकि 17 जिलों के करीब 6.48 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार बारपेटा और माजुली जिलों में बाढ़ के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर पांच हो गयी। एएसडीएमए ने कहा कि 17 जिलों में बाढ़ से 6,47,600 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। नलबाड़ी सबसे अधिक प्रभावित जिला है जहां 1.11 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, इसके बाद दरांग में 1.09 लाख से अधिक लोग जबकि लखीमपुर जिले में 1.04 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। एएसडीएमए ने कहा कि 1,295 गांव जलमग्न हैं और पूरे असम में 39,449.58 हेक्टेयर फसल क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की ओर से राज्य के 10 जिलों में 85 राहत शिविर और वितरण केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां 648 बच्चों सहित 3,584 लोगों ने शरण ली है। बुलेटिन के मुताबिक राहत एवं बचाव अभियान में जुटी हुईं विभिन्न एजेंसियों ने राज्य के विभिन्न बाढ़ प्रभावित हिस्सों से 1,617 लोगों को सुरक्षित निकाला है। राज्य के 17 प्रभावित जिलों में बारपेटा, विश्वनाथ, चिरांग, दरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नगांव, नलबाड़ी, शिवसागर, सोनितपुर और तिनसुकिया शामिल हैं।
-
जींद। हरियाणा के जींद जिले में दो अलग अलग घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि जींद जिले के मलार गांव में हाई टेंशन तारों के नीचे धंसी तूड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को निकालते समय करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो आंशिक रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान अमित (18), अमजद (18) और मोमिन (25) के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में जिले के खांडा खेड़ी गांव के निकट जींद-भिवानी मार्ग पर बुधवार सुबह दो गाडिय़ों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में जगपाल (38) और खुशीराम के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों हादसों में चार अन्य लोग घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आरोप लगाया कि पिछली सरकार के दौरान लोगों को आवास योजनाओं का उचित लाभ नहीं मिल रहा था लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनधन खाते और सीधे बैंक में राशि भेजे जाने की प्रणाली (डीबीटी सिस्टम) के माध्यम से ऐसी व्यवस्था कर दी है कि गरीब की पाई-पाई सीधे उस तक पहुंचती है। मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बने 5.51 लाख आवासों की चाभी संबंधित परिवारों को सौंपी। अयोध्या, सोनभद्र, रायबरेली के पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से चाभी दी। एक सरकारी बयान के अनुसार, योगी ने कहा कि 30 सालों में उत्तर प्रदेश में 54 लाख लोगों को आवास की सुविधा मिली, जबकि बीते चार सालों में ही 41 लाख 73 हजार से ज्यादा परिवारों का अपने घर का सपना पूरा हुआ। पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि चार साल पहले भी ऐसी योजनाएं चलतीं थीं, लेकिन सरकार की खराब नीयत के चलते गरीबों को मिलने वाली राशि में सेंध लग जाती थी। उन्होंने कहा कि आवास योजना में 70 फीसदी से अधिक महिला लाभार्थियों का होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा प्रयास है। लखीमपुर जिले के लंदनपुर ग्रंट गांव में ग्रामीण टाउनशिप के विकास की अभिनव पहल के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। वहीं, योगी आदित्यनाथ ने इस टाउनशिप की परिकल्पना के लिए तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह की सराहना की और कहा कि वहां आवास के साथ-साथ गो संरक्षण केंद्र, शौचालय, शानदार सड़कें, लाइट, घर-घर बिजली, पार्क, हर घर को एक गाय आदि उपलब्ध कराना बेहतरीन कार्य है। लंदनपुर ग्रामीण टाउनशिप के संबंध में प्रस्तुतिकरण देखते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे ही प्रयास पूरे प्रदेश में होने चाहिए। उन्होंने टाउनशिप में ओपन जिम की स्थापना के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने योजना के लाभार्थियों से ऑनलाइन माध्यम से बात भी की।
- -
नयी दिल्ली। खेलमंत्री अनुराग ठाकुर और मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को फिटनेस और खेलों पर ‘ द फिट इंडिया क्विज' की शुरूआत की । यह देशव्यापी क्विज फिटनेस और खेलों को लेकर स्कूली बच्चों में जागरूकता जगाने के लिये शुरू किया गया है ।इसके जरिये वे अपने स्कूलों के लिये तीन करोड़ से अधिक नकद पुरस्कार जीत सकते हैं । ठाकुर ने कहा ,‘‘ शारीरिक फिटनेस के साथ मानसिक फिटनेस भी समान रूप से महत्वपूर्ण है । फिट इंडिया क्विज कम उम्र से ही मानसिक रूप से जागरूक बनायेगा और खेलों की जानकारी बढायेगा ।'' तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने भी इस कार्यक्रम में आनलाइन भाग लिया । क्विज में भाग लेने के लिये स्कूलों को फिट इंडिया वेबसाइट पर एक से 30 सितंबर तक दी जाने वाली लिंक पर रजिस्टर करना होगा और अक्टूबर के आखिर में होने वाले शुरूआती दौर में भाग लेने वाले अपने छात्रों के नाम देने होंगे ।प्रारंभिक दौर के विजेता दिसंबर में प्रदेश स्तर पर खेलेंगे और जनवरी फरवरी में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे ।
- नयी दिल्ली। बीबीसी की पहली हिंदी समाचार वाचिका रजनी कौल का हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार को निधन हो गया। पहली बार बीबीसी पर लगभग 60 साल पहले हिंदी समाचार बुलेटिन पढ़ने वाली प्रतिष्ठित प्रसारक कौल 93 वर्ष की थीं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।कौल का जन्म पेशावर (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। उन्होंने नयी दिल्ली में ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) के साथ काम किया और बाद में वाशिंगटन में वॉइस ऑफ अमेरिका (वीओए) से जुड़ गईं। इसके बाद उन्होंने लंदन में बीबीसी के साथ काम किया। वह स्टाफर के तौर पर बीबीसी हिंदी से जुड़ने वाली पहली महिला थीं और नेटवर्क पर 1961 में हिंदी में समाचार बुलेटिन पढ़ने वाली पहली महिला भी बनीं। उनका विवाह प्रख्यात प्रसारक पत्रकार महेंद्र कौल से हुआ था। उन्होंने भी वीओए और बीबीसी के साथ काम किया था। बाद में वे लंदन में बस गए थे। महेंद्र कौल का वर्ष 2018 में निधन हुआ।
- ऋषिकेश। देहरादून जिले में प्राकृतिक रूप से होने वाली मौतों के मामले में पोस्टमार्टम की औपचारिकता से छूट देने के लिए उपजिलाधिकारियों को अधिकृत कर दिया गया है । इस संबंध में देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए । इससे पहले, शव के पोस्टमार्टम से छूट देने का अधिकार केवल जिलाधिकारी के पास ही सुरक्षित था । इस आदेश का सबसे अधिक लाभ देहरादून जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिलेगा जिन्हें पोस्टमार्टम से छूट पाने के लिए देहरादून के चक्कर लगाने पड़ते थे । अब इस प्रक्रिया को विकेन्द्रीकृत करते हुए जिलाधिकारी ने ये अधिकार जिले के सभी उपजिलाधिकारियों को दे दिए हैं और अब किसी व्यक्ति की प्राकृतिक रूप से मृत्यु होने पर उसके परिजनों को उसके शव के पोस्टमार्टम की औपचारिकता से छूट देने का फैसला उपजिलाधिकारी भी कर सकेंगे ।
- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार को कानून की पढ़ाई करने वाले एक छात्र को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना भोपा पुलिस थाना क्षेत्र में अथाई रोड पर उस समय हुई जब सूर्या (24) अपने गांव भोकाहेरी से बाइक से जा रहा था। पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात अपराधियों ने उसे इसी दौरान गोली मार दी। पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया है और आरोपियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने देशभर में विद्यालयों के खुलने की स्थिति और उनके कर्मियों को टीका लगाने के रोडमैप की बुधवार को समीक्षा की। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय लॉकडाउन से पहले पिछले साल मार्च में विद्यालयों को बंद कर दिया गया था। केंद्र ने पिछले साल अक्टूबर में विद्यालयों को उनके राज्यों में कोविड-19 की स्थिति के अनुसार खोलने की अनुमति दी थी। कुछ राज्य आंशिक रूप से विद्यालय खोलने ही लगे थे कि इस साल अप्रैल में उन्हें पूरी तरह बंद कर दिया गया क्योंकि देश में कोविड -19 की दूसरी भयावह लहर आ गयी। कोविड-19 की स्थिति में सुधार के साथ ही अब कई राज्यों ने विद्यालयों को खोलना शुरू कर दिया है । हालांकि शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का पूरी तरह टीकाकरण नहीं होने को लेकर चिंता व्यक्त की गयी है। शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, शिक्षा मंत्री श्री धमेंद्र प्रधान ने स्कूली शिक्षा एवं साहित्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देशभर में विद्यालयों के खुलने की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सितंबर तक विद्यालयों में सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के टीकाकरण के रोडमैप का भी जायजा लिया। '' मंत्रालय ने कहा कि केंद्र देशभर में विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के टीकाकरण को प्राथमिकता दे रहा है ‘ ताकि विद्यालयों के खुलने के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित हो।
- मुंबई। मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार को एक ऑटोरिक्शा के पलट जाने से 28 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। वकोला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कर्नाटक के बेलगाम के निवासी यलप्पा बलप्पा नाइक के रूप में हुई है। दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई जब व्यक्ति उपनगर अंधेरी की ओर जा रहा था। व्यक्ति सेना में काम करता था। नाइक किसी काम से मुंबई आए थे और ऑटोरिक्शा से यात्रा कर रहे थे। ड्राइवर ने ऑटोरिक्शा पर नियंत्रण खो दिया जिसके कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर अग्रीपाड़ा बस स्टॉप के पास यह पलट गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि नाइक सड़क पर गिर गए और उनके सिर में चोट आई, जबकि ऑटोरिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बाद में इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने कहा कि वकोला पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ 304-ए (लापरवाह कृत्य के कारण किसी की मौत) सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
- नयी दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि अगस्त माह के दौरान सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी लेकिन देश में सितम्बर में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बुधवार को बताया कि सितम्बर में मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने मौसम के लिए समग्र वर्षा पूर्वानुमान को ‘‘अद्यतन'' किया है । उन्होंने कहा, ‘‘ सितम्बर में पूरे देश में मासिक वर्षा सामान्य से अधिक होने का अनुमान है (लंबी अवधि के औसत का 110 प्रतिशत से अधिक)।'' उन्होंने बताया कि मानसून की कमी अब नौ प्रतिशत रह गई है और सितम्बर के दौरान अच्छी वर्षा होने से इसमें और कमी आ सकती है। जुलाई में सात प्रतिशत और जून में 10 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी। आईएमडी ने महीने के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि देश में अगस्त में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई, लेकिन सितम्बर में बारिश सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है। महापात्र ने यह भी कहा कि उत्तर एवं पूर्वोत्तर भारत तथा दक्षिण भारत के दक्षिणी हिस्सों में सामान्य या उससे कम बारिश होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि नवीनतम वैश्विक मॉडल पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि मौजूदा ईएनएसओ (अल नीनो) की स्थिति भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर पर जारी रहेगी और नकारात्मक हिंद महासागर द्विध्रुवीय स्थिति के भी सितम्बर के दौरान हिंद महासागर क्षेत्र में जारी रहने का अनुमान है। आईएमडी प्रमुख ने कहा कि हालांकि, मध्य एवं पूर्वी भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में समुद्र की सतह का तापमान (एसएसटी) ठंडा होने के संकेत दे रहा है और मानसून के मौसम के अंत में या उसके बाद ‘ला नीना' की स्थिति के फिर से उभरने का अनुमान बढ़ रहा है। महापात्र ने कहा, ‘‘ प्रशांत तथा हिंद महासागरों पर एसएसटी स्थितियों को भारतीय मानसून पर मजबूत प्रभाव के लिए जाना जाता है, इसलिए आईएमडी इन महासागरीय घाटियों पर समुद्र की सतह की स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है।''






.jpg)
.jpg)


















.jpg)
