- Home
- देश
- चंडीगढ़। नाबार्ड ने गुरुवार को बताया कहा कि उसने पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का, होशियारपुर और रूपनगर जिलों में पेयजल परियोजनाओं के लिए 445.89 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने बताया कि यह निधि ग्रामीण अवसंरचना विकास के तहत मंजूर की गई हैं। इन परियोजनाओं में घरेलू नल के माध्यम से उपभोक्ता को प्रति व्यक्ति प्रति दिन 70 लीटर पीने योग्य पेयजल उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। नाबार्ड (पंजाब) के मुख्य महाप्रबंधक राजीव सिवाच ने यहां एक आधिकारिक बयान में कहा कि इन परियोजना के जरिये 700 गावों की 10.39 लाख आबादी को जल के जरिये पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पंजाब के फिरोजपुर और फाजिल्का के गांवों में पानी में मैलापन की समस्या है जबकि रूपनगर और होशियारपुर के गांवों में साल में एक मौसम में पानी की कमी की समस्या रहती है।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने जन सामान्य के साथ शालीन एवं मर्यादित व्यवहार के सम्बन्ध में प्रदेश के पुलिस कर्मियों के लिये गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किये। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर, वाराणसी, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद को जन सामान्य के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा शालीन एवं मर्यादित व्यवहार बनाये रखने हेतु मुख्यालय स्तर से निर्देश जारी किये हैं। पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक पुलिसकर्मी आम जनमानस के साथ मर्यादित एवं शिष्ट व्यवहार बनाये रखे। पुलिस कर्मियों को जनता के साथ मर्यादित व्यवहार को लेकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक जनपद में नियुक्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों की दो चरणों में मर्यादित आचरण विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला कराई जायें। पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण हेतु स्थानीय विषय विशेषज्ञों की भी सेवाएं प्राप्त की जाएं तथा जनता के साथ पुलिस द्वारा अच्छे व्यवहार सम्बन्धित विषयों पर व्याख्यान भी कराया जायें। गोयल ने कहा कि जनपद के थानों पर जन सामान्य के साथ मर्यादित एवं शिष्ट व्यवहार बनाये रखने संबंधी बोर्ड लगाये जाये।
- मुंबई। महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण (एफडीए) ने गुरुवार को कहा उसने ई-वाणज्यि कंपनियों आमेजन और फ्लिपकार्ट को नोटिस जारी किया है। कथित रूप से डॉक्टर की पर्ची के बिना गर्भपात के किट और गोलियां कथित तौर पर बेचने को लेकर दोनों ई-वाणिज्य कंपनियों को नोटिस दिये गये हंै। यहां एक बयान में कहा गया है कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 बिना किसी परचे के ऐसी दवाओं के ऑनलाइन वितरण पर रोक लगाता है। सूचना मिलने पर एफडीए ने आमेजन से गर्भपात के किट मंगाने का आर्डर दिया और उत्तर प्रदेश के कूछ आपूर्तिकर्ताओं ने इस आर्डर को स्वीकार कर लिया। फ्लिपकार्ट के मामले में भी यही स्थिति पायी गयी।
- नयी दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को लोकसभा को बताया कि नए संसद भवन के निर्माण पर अब तक 238 करोड़ रुपये और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्विकास पर 63 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने सदन में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि नए संसद भवन पर 971 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आनी है और अगले साल अक्टूबर तक इसका निर्माण कार्य पूरा होना है। मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच हो रहे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पुनर्विकास पर 608 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इस साल नवंबर तक यह काम पूरा हो जाएगा।
- सुरेंद्रनगर (गुजरात)। गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले की थानगढ़ तालुका के दूरस्थ इलाके में स्थित 1200 साल पुराने शिव मंदिर में खज़ाना छिपे होने की अफवाहों को सच मानकर कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग हटाकर खुदाई की। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।थानगढ़ पुलिस के निरीक्षक एमडी चौधरी ने बताया कि प्राचीन मंदिर में बहुत लोग नहीं जाते हैं और यह एक सरंक्षित स्थल है और काफी जर्जर हालत में है। कुछ स्थानीय लोग नियमित अंतराल पर मंदिर में पूजा करने के लिए जाते हैं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस के पास कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, जबकि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि चोरों ने परिसर में खजाना छुपे होने की अफवाहों पर यकीन कर लिया हो । उन्होंने कहा कि मूर्तियों को ग्रामीणों की मदद से उनके मूल स्थान पर स्थापित कर दिया गया है। चौधरी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर के अंदर दो गड्ढे खुदे देखे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। अधिकारी ने बताया कि यह मंदिर जामवाड़ी गांव के पास स्थित है और 1200 साल पुराना है। उन्होंने कहा, "खजाने की तलाश में किसी ने शिवलिंग को हटाकर गर्भगृह के अंदर एक फीट गहरा गड्ढा खोदा दिया। आरोपियों ने शिवलिंग को ध्यान से दीवार के पास रखा और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।" अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने फिर नंदी की मूर्ति को भी हटाया जो गर्भ गृह के बाहर स्थित है और फिर वहां पर तीन-चार फीट गहरा गड्ढा खोदा। उन्होंने कहा कि इस बाबत कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
- नयी दिल्ली । दिल्ली में अपने मालिक के घर से 45 लाख रुपये से अधिक के मूल्य के गहने और नकद लेकर रफूचक्कर होने के आरोपी एक घरेलू सहायिका को ओड़िशा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि 26 वर्षीय युवती के पास से चोरी के 13,000 रुपये में से 2,530 रुपये तथा सोने और हीरे के आभूषण बरामद किये गए। पुलिस के अनुसार उसे ‘दूरसंचार निर्यात संवर्धन परिषद की एक अधिकारी ने किसी परिचित के मार्फत पिछले साल दिसंबर में काम पर रखा था। पुलिस ने बताया कि परिषद की उप निदेशक सरबनी दासगुप्ता ने 22 जुलाई को उससे शिकायत की कि पर्यावरण कॉम्प्लेक्स स्थित उनके घर में चोरी हुई है। जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता ने पिछले साल दिसंबर में युवती को काम पर रखा था लेकिन उसका पुलिस सत्यापन नहीं किया गया था। पुलिस के अनुसार, दासगुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि कोलकाता में अपने भाई की शादी के बाद वह 22 जुलाई को कोलकता से घर लौटीं और सारे गहने आलमारी में रखने के बाद काम पर चली गई। दासगुप्ता के अनुसार शाम को घर वापस आने पर उन्होंने घर खुला पाया और घरेलू सहायिका तथा गहने और नकदी गायब थे, उसके बाद जब उन्होंने सहायिका को फोन किया लेकिन फोन बंद था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि ओडिशा में भुवनेश्वर के एक गांव स्थित आरोपी सहायिका के घर पर पुलिस की टीम भेजी गई। उन्होंने कहा कि कोविड प्रतिबंधों के कारण दिल्ली से भुवनेश्वर तक सीधी बस सेवा नहीं होने की वजह से आरोपी ने कई बसें और वाहन बदले। ठाकुर ने कहा, “आरोपी युवती ने अपने पति और दोस्तों से बात करने के लिए दुकानदारों, बस चालक और सह यात्रियों के फोन इस्तेमाल किये। इन फोन कॉल के आधार पर हमारी टीम ने उसका रास्ता पता लगाया।” डीसीपी ने कहा, “तकनीकी निगरानी के आधार पर टीम ने आरोपी को ओडिशा से पकड़ने में सफलता पाई और उसे दिल्ली लाया गया।
- जींद। नरवाना इलाके में अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिजन की शिकायतों पर अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महम के वार्ड नंबर दो निवासी अजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन ममता किसी काम से रिश्तेदारी में नरवाना चमेला कालोनी गई हुई थी। जब वह जानकार अनिल के साथ बाइक से हिसार रोड की तरफ जा रही थी उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरवाना पुलिस ने अजीत की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अन्य घटना में गांव डूमरखा कलां निवासी महिपाल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बीती देर शाम उसका भाई हरपाल खेत से घर वापस लौट रहा था। सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसके भाई की मौत हो गई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने महिपाल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
- नयी दिल्ली । केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) खोलने की मंजूरी दे दी है। मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर' के जरिए इसकी जानकारी दी। तोमर ने ट्वीट किया कि उनके मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को रायबरेली में अतिरिक्त केवीके खोलने की मंजूरी दे दी। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार, कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। पहला केवीके वर्ष 1974 में पुडुचेरी में स्थापित किया गया था और अब देश भर में 700 से अधिक केवीके फैले हुए हैं। केवीके को दायित्व है कि वे प्रौद्योगिकी मूल्यांकन करें और इसके अनुप्रयोग एवं क्षमता विकास के लिए इसे प्रदर्शन करवायें। वे किसानों को रुचि के विभिन्न विषयों पर आईसीटी और अन्य मीडिया माध्यमों का उपयोग करते हुए खेती संबंधी परामर्श प्रदान करते हैं। इसके अलावा, केवीके गुणवत्तापूर्ण तकनीकी उत्पादों (बीज, रोपण सामग्री, जैव-एजेंट, पशुधन) का उत्पादन करते हैं और उन्हें किसानों को उपलब्ध कराते हैं। यह फ्रंटलाइन विस्तार गतिविधियों का आयोजन करता है, चयनित कृषि नवाचारों की पहचान करता है और उनका दस्तावेजीकरण करता है और चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ खुद को जोड़ता है।
- भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के 15 जिलों में भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने बृहस्पतिवार को बताया कि मध्य प्रदेश के श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दतिया, शिवपुरी, अनूपपुर, डिंडोरी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, बालाघाट एवं मंडला जिलों में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा और गरज के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की संभावना का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि अलर्ट बृहस्पतिवार सुबह से लेकर शुक्रवार सुबह तक के लिए है। साहा ने बताया कि इस दौरान इन 15 जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। साहा ने कहा कि इसके अलावा, प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, सागर एवं रीवा संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों और भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के गोहद में सबसे अधिक 14 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि लालबर्रा में नौ सेंटीमीटर, गोरमा एवं मुरैना में आठ-आठ सेंटीमीटर, भिण्ड में सात सेंटीमीटर, अजयगढ़, पोरसा एवं मऊ में छह-छह सेंटीमीटर और अटेर एवं खजुराहो में पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
- नई दिल्ली। भारत में 2020 में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन ने देश में कृषि आपूर्ति श्रृंखलाओं को बाधित किया जिससे महिलाओं की पोषण स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डाला। एक नये अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है।'इकोनोमिया पॉलिटिका जर्नल' पत्रिका में प्रकाशित शोध में दिखा कि भले ही खाद्य मूल्य श्रृंखलाओं एवं संबद्ध गतिविधियों को लॉकडाउन से छूट दी गई थी, लेकिन महिलाओं की खाद्य विविधता - खाद्य समूहों की उपभोग की गई संख्या- 2019 की तुलना में इस अवधि के दौरान घटी थी। नयी दिल्ली के कृषि एवं पोषण के लिए टाटा-कोर्नेल संस्थान ने पाया कि यह गिरावट मांस, अंडा, सब्जी और फल जैसे खाद्यों के घटे उपभोग के कारण आई है जो सूक्ष्म पोषक तत्वों से युक्त होते हैं जो अच्छे स्वास्थ्य एवं विकास के लिए आवश्यक होते हैं। अध्ययन की सह-लेखक, टीसीआई में शोध अर्थशास्त्री सौम्या गुप्ता ने कहा, "महिलाओं के आहार में वैश्विक महामारी से पहले भी विविध खाद्यों की कमी थी लेकिन कोविड-19 ने स्थिति को और खराब कर दिया।" उन्होंने कहा, "पोषण संबंधी परिणामों पर वैश्विक महामारी के प्रभाव को देखने वाली किसी भी नीति को लैंगिक पहलु से देखना होगा जो महिलाओं द्वारा सामना की जाने वाली विशिष्ट, और अक्सर लगातार बनी रहने वाली कमजोरियों को दर्शाता है।"टीसीआई निदेश प्रभु पिनगली, सहायक निदेशक मैथ्यू अब्राह्म और कंसल्टेंट पायल सेठ समेत अन्य शोधकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर खाने पर होने वाला खर्च, आहार विविधता एवं अन्य पोषक संकेतों के सर्वेक्षणों का विश्लेषण किया। उन्होंने पाया कि लॉकडाउन के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों के बंद होने के कारण भी महिलाओं पर असमान बोझ पड़ा। ये केंद्र जो स्तनपान कराने वाली एवं गर्भवती महिलाओं को घर ले जाने के लिए राशन एवं गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराते हैं, वे महिलाओं एवं बच्चों के लिए पोषण का महत्त्वपूर्ण स्रोत हैं। सर्वेक्षण में शामिल किए गए 155 घटों के आंकड़े दिखाते हैं कि वैश्विक महामारी के दौरान 72 प्रतिशत पात्र घरों की आगंनवाड़ी सेवाओं तक पहुंच बाधित हो गई। अध्ययन में पाया गया कि बाद में कृषि आपूर्ति श्रृंखलाओं में व्यवधान के कारण कीमतों में उतार-चढ़ाव आया, विशेष रूप से गैर-प्रधान खाद्य पदार्थों की कीमतों में। सर्वेक्षण में शामिल लगभग 90 प्रतिशत लोगों ने कम खाना खाने की जानकारी दी, जबकि 95 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने कम प्रकार के भोजन का सेवन किया।
- गोण्डा (उप्र)। जिले के छपिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बभनजोतिया में पिकअप वैन के सड़क किनारे बने घर में घुस जाने से में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बुधवार की देर रात बभनान से छपिया जाने वाली पिकअप वैन (सामान ढोने वाला वाहन) अनियंत्रित होकर ग्राम बभन जोतिया गांव में सड़क किनारे बने जयसिंह भुज के घर में घुस गई, जिससे घर के बरामदे में सो रही पूनम देवी (48) पत्नी जय सिंह भुज, जय सिंह (49), खुशी गुप्ता (14) पुत्री जय सिंह, रेखा गुप्ता (23) और पिकअप चालक राम किशन प्रजापति (26) घायल हो गए। मौके से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया भेजा गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान पूनम व खुशी की मौत हो गई। तीन अन्य घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
- मुंबई। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने लोगों को ब्लैकमेल करने और उनकी अश्लील वीडियो चैट को सार्वजनिक करने की धमकी देकर जबरन वसूली करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह में शमिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक किशोर है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बीकेसी साइबर पुलिस थाने ने नागपुर, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में अभियान चलाने के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि गिरोह के सदस्यों ने पिछले कुछ महीनों में कथित तौर पर कई लोगों को ब्लैकमेल किया था और विभिन्न राज्यों में 80 लोगों को कम से कम 250 पीड़ितों की अश्लील वीडियो क्लिप बेचकर पैसे कमाए थे। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि आरोपियों ने पैसे के लेन-देन के लिए नेपाल स्थित बैंक के खाते का इस्तेमाल किया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़कियों के रूप में फर्जी अकाउंट बनाते थे और पुरुषों को लुभाते थे, जिनमें से ज्यादातर हाई-प्रोफाइल पृष्ठभूमि वाले अमीर लोग होते थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने 12 फर्जी अकाउंट और छह फर्जी ईमेल आईडी बनाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर खुद लड़कियों के रूप में प्रस्तुत करते हुए, आरोपी पीड़ितों को विश्वास में लेकर अश्लील वीडियो चैट शुरू करने पर जोर देते और फिर इसे रिकॉर्ड कर लेते। उन्होंने कहा कि वे पीड़ितों को रिकॉर्ड किए गए वीडियो के जरिये ब्लैकमेल कर उनसे पैसे वसूल करते थे।
- मुंगेर । बिहार में मुंगेर जिले के टेटिया बम्बर थाना अंतर्गत रामपुर गांव के पास बृहस्पतिवार की सुबह एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसपर सवार तीन मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक जे जे रेड्डी ने बताया कि मृतकों में शत्रुघ्न शर्मा (45), देवनारायण मेहमा (30) और रंजीत शर्मा (18) शामिल हैं। इस हादसे में चोटिल हुए 12 लोगों का प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। पुलिस के मुताबिक, सुपौल जिला के भवटिया थाना अंतर्गत पिपरा खुर्द गांव के रहने वाले 23 मजदूर उक्त पिकअप वाहन पर सवार होकर नवादा जिले के दतरौल गांव में धान की रोपनी के लिए जा रहे थे। इस हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया है।
- नयी दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास लोगों को दिए जाने के लिए कोविड-19 टीके की 2.88 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त एवं शेष खुराकें बची हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी माध्यमों से टीके की 47.48 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई गई हैं और 53,05,250 खुराकें और भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है। मंत्रालय ने बताया कि अब तक उपलब्ध कराए गए टीकों में से बर्बाद हुई खुराकों समेत कुल उपभोग 44,74,97,240 खुराकों का है। टीके लगाए जाने के लिए राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी 2.88 करोड़ से अधिक खुराकें बची हुई हैं। कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था।
- नोएडा (उप्र) । जनपद गौतम बुद्ध नगर में विभिन्न घटनाओं में करंट लगने से बिजली के लाइनमैन सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामलों की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित बिजली सब स्टेशन पर तैनात लाइनमैन विजय (30 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह बीती रात को बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली के तार की मरम्मत कर रहे थे, तभी उन्हें करंट लग गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में विजय गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 63 के सी- ब्लॉक में देवेंद्र सिंह (31 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह को बिजली का करंट लग गया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में सिंह को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घटना में, बृहस्पतिवार सुबह सेक्टर 64 स्थित कारखाने में सो रहे गिरीश कुमार (35 वर्ष) पुत्र सेवाराम को बिजली का करंट लग गया। उनके भाई शिवदयाल ने पुलिस को बताया कि गिरीश पर बिजली का पंखा गिर गया था जिसकी वजह से उन्हें करंट लग गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मूल रूप से जनपद हरदोई का रहने वाला था।
- भावनगर । गुजरात के भावनगर जिले में काला हिरण राष्ट्रीय उद्यान के पास एक सड़क को पार कर रहे सैकड़ों काले हिरणों का एक वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर खूब चर्चित हो रहा है और इस नजारे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की। उक्त वीडियो गुजरात सूचना विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की तरफ से बुधवार को साझा किया गया।विभाग ने ट्वीट किया, “करीब 3,000 काले हिरण भावनगर के काला हिरण राष्ट्रीय उद्यान में एक सड़क पार करते दिखे।” सूचना विभाग की तरफ से साझा किए गए एक मिनट के इस वीडियो पर प्रधानमंत्री मोदी ने टिप्पणी की और इसे ‘बेहतरीन' बताया। काले हिरण वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची के तहत संरक्षित हैं।राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र वन अधिकारी अंकुर पटेल के मुताबिक, काले हिरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते रहते हैं और यह वीडियो ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) के एक जवान ने लिया था जिसकी तैनाती धोलेरा-भावनगर राजमार्ग पर पुलिस जांच चौकी पर थी। पटेल ने बताया कि वीडियो में नजर आ रही सड़क वेलावदार गांव और राष्ट्रीय उद्यान को राजमार्ग से जोड़ती है। अधिकारी ने बताया, “आंतरिक सड़क के दोनों तरफ दिख रही जमीन वन विभाग की है। रात की ड्यूटी के बाद लौटते वक्त जीआरडी के जवान ने सुबह में काले हिरणों को सड़क पार करते देखा और इस अद्भुत दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद किया तथा सोशल मीडिया पर साझा किया।” उन्होंने बताया, “वीडियो में, 700 से 800 काले हिरण देखे जा सकते हैं। इनमें से ज्यादातर मादा या किशोर हिरण थे, इसलिए उनका रंग भूरा था। केवल वयस्क नर हिरणों का रंग काला होता है।
- नयी दिल्ली । सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि पृथ्वी का अध्ययन करने के लिए जियो इमेजिंग उपग्रह ईओएस-03 इस वर्ष की तीसरी तिमाही में प्रक्षेपित किये जाने का कार्यक्रम है। इस उपग्रह की सहायता से बाढ़ एवं चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं की ताजा स्थिति की निगरानी की जा सकेगी। अंतरिक्ष विभाग के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ईओएस-03 एक दिन में समूचे देश की चार से पांच बार तस्वीर लेने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के अलावा ईओएस-03 जलाशयों, फसलों, वनस्पति की स्थिति, वन क्षेत्र में हुए बदलाव की निगरानी करने में भी सक्षम होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने भूस्थैतिक कक्षा से पृथ्वी का अध्ययन करने के लिए एक जियो इमेजिंग उपग्रह ईओएस-03 को तैयार किया है और (इसे) 2021 की तीसरी तिमाही में प्रक्षेपित किया जाने का कार्यक्रम है। ईओएस-03 प्रति दिन समूचे देश की चार-पांच बार तस्वीर लेने में सक्षम है तथा यह बाढ़ एवं चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं की ताजा स्थिति की निगरानी करने में भी सक्षम होगा।'' मंत्री ने यह भी कहा कि श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से छोटे उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (एसएसएलवी) की पहली विकासात्मक उड़ान 2021 की चौथी तिमाही में संपन्न होने का कार्यक्रम है। उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारत ब्राजील के साथ अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग कायम करने के लिए प्रयासरत है, विशेषकर पृथ्वी के निगरानी आंकड़ों के आदान प्रदान करने के मामले में। बहरहाल, दक्षिण अमेरिकी देश के प्रक्षेपण वाहन कार्यक्रम के लिए सामग्री एवं प्रणालियों की खरीद में सहयोग करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। सिंह ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार ‘‘अंतरिक्ष गतिविधियां विधेयक'' पर गंभीरता से विचार कर रही है तथा इसमें अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी कंपनियों के नियमन एवं प्रोत्साहन के पहलुओं को शामिल किया जाएगा।
- भोपाल । मध्यप्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ अब तक तीन करोड़ से अधिक टीके की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। प्रदेश में टीकाकरण के लिए कुल पात्र लोगों के आबादी 5.40 करोड़ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रदेश में जल्द ही सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत अब तक मध्यप्रदेश के नागरिकों को कोविड-19 की 3,00,98,663 खुराकें दी जा चुकी है। इनमें से 2,51,95,270 लोगों को टीके की पहली खुराक तथा 49,03,393 लोगों को टीके की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में 5.40 करोड़ लोग कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाए जाने के पात्र हैं। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने दावा किया कि बुधवार को प्रदेश में एक दिन में 10,34,384 टीके लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया गया है, जो देश में सबसे अधिक है। चौहान ने बुधवार को कहा, ‘‘लोगों की जागरूकता और कोरोना वायरस को हराने की इच्छा से राज्य जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेगा।'' उन्होंने देश में एक दिन में सबसे अधिक टीकाकरण का रिकार्ड बनाने के लिए प्रदेश के लोगों को धन्यवाद दिया। अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक किए गए कुल टीकाकरण में से इन्दौर जिला 30,18,551 टीकाकरण के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद प्रदेश की राजधानी भोपाल - 18,86,239 और जबलपुर 13,98,640 हैं। इन्दौर के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि जिले में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 3,01,343 लोगों को महामारी का टीका लगाने का लक्ष्य तय करते हुए अप्रैल की शुरुआत में इनके टीकाकरण के अभियान का आगाज किया था। अब तक हम इस आयु वर्ग के 3,10,611 लोगों को टीके की पहली खुराक दे चुके हैं। उन्होंने कहा, "जिले के ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों को टीके का पहला रक्षा कवच मिल गया है। हम इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित हैं।
- कौशांबी। जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक पिता ने बृहस्पतिवार को अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी समर बहादुर सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र के कसिया गांव निवासी आरोपी शंभू शराब का आदी है। बृहस्पतिवार दोपहर आरोपी शंभू पर मामूली विवाद के बाद अपने बेटे पंचू (14) की गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
- नयी दिल्ली ।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां बृहस्पतिवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और वैश्विक निवेशकों को आमंत्रित करने की कोशिश के तहत राज्य की अवसंरचनात्मक परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि अच्छा होगा अगर पश्चिम बंगाल में इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन उद्योग स्थापित हो जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य की सीमा बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और पूर्वोत्तर राज्यों से लगती है इसलिए वहां अच्छी सड़कों की आवश्यकता है। सूत्रों ने बताया कि बनर्जी ने इस मुलाकात के दौरान, ताजपुर में गहरे समुद्र के बंदरगाह समेत लंबित सड़क तथा परिवहन परियोजनाओं पर बातचीत की। कोलकाता से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित बंदरगाह में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है और इसके पूरा होने पर पश्चिम बंगाल में रोजगार के 25,000 नए अवसर पैदा हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “नितिन गडकरी ने मुझे अपने मुख्य सचिव को भेजने को कहा है। उनके महानिदेशक, लोक निर्माण मंत्री, सचिव, परिवहन सचिव और वह भी वहां होंगे। मेरे मुख्य सचिव शुक्रवार को बैठक के लिए आज दिल्ली आ रहे हैं। गडकरी जी की सुविधा के लिए मैं अपने मुख्य सचिव को उनसे मुलाकात करने के लिए भेज दूंगी।” बैठक के बाद बनर्जी ने कहा, “मैंने गडकरी जी से अनुरोध किया है कि अच्छा होगा यदि इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए हमारे राज्य में उत्पादन उद्योग स्थापित हों। बंगाल की सीमा बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और पूर्वोत्तर राज्यों से लगती है इसलिए हमें अच्छी सड़कें चाहिए।” सूत्रों ने बताया कि बनर्जी पेट्रोलियम, विमानन, रेलवे और वाणिज्य जैसे अहम विभागों के मंत्रियों से भी जल्दी ही मुलाकात करेंगी। गडकरी के कार्यालय ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से आज मुलाकात की। अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने राज्य में विभिन्न सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की।” सूत्रों ने यह भी बताया कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत पश्चिम बंगाल में ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर केंद्रीय मंत्री को एक रिपोर्ट भी सौंपी।
- नई दिल्ली। सरकार ने चालू शिक्षण वर्ष- 2021-22 से, अंडर ग्रेज्युएट और पोस्टग्रेज्युएट मेडिकल और डेटल पाठ्यक्रमों में अखिल भारतीय कोटा योजना में, आर्थिक रूप से पिछडे वर्गों को दस प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्गों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस फैसले से हर वर्ष अन्य पिछडा वर्ग के लगभग एक हजार पांच सौ विद्यार्थी एमबीबीएस में और दो हजार पांच सौ विद्यार्थी पोस्ट ग्रेज्युएशन में दाखिला ले सकेंगे। इससे आर्थिक रूप से पिछडे वर्गों के लगभग 550 विद्यार्थी एमबीबीएस में और लगभग एक हजार विद्यार्थी पोस्ट ग्रेज्युएशन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकेंगे। मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने सोमवार को हुई बैठक में सभी संबंद्ध केंद्रीय मंत्रालयों को निर्देश दिया कि वे काफी समय से लंबित इस मुद्दे का प्रभावशाली समाधान निकालने का प्रयास करें।अखिल भारतीय कोटा योजना की शुरूआत 1986 में की गई थी। इसे किसी दूसरे राज्य में स्थित अच्छे मेडिकल कॉलेज में पढाई के इच्छुक विद्यार्थियों को निवास प्रमाण-पत्र के बिना मैरिट के आधार पर दाखिला लेने का अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। अखिल भारतीय कोटे में कुल उपलब्ध अंडर ग्रेज्युएट सीटों का 15 प्रतिशत और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेज्युएशन की उपलब्ध कुल सीटों का 50 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय ने कहा है कि मौजूदा सरकार पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को यथोचित आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह निर्णय चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में 2014 से किए गए महत्वपूर्ण सुधारों के अनुरूप भी है।पिछले छह वर्षों के दौरान, देश में एमबीबीएस सीटों की संख्या 56 प्रतिशत बढ़कर, 2014 की 54 हजार तीन सौ 48 के मुकाबलें 2020 में 84 हजार छह सौ 49 हो गई हैं। 2020 में पोस्टग्रेज्युएट सीटों की संख्या भी 2014 के बाद 80 प्रतिशत बढ़कर 54 हजार 275 हो गई है। 2014 में यह संख्या 30 हजार 191 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसी अवधि में 179 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं और अब देश में 558 मेडिकल कॉलेज हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि इस फैसले से हर साल हजारों युवाओं को बेहतर अवसर प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश में सामाजिक न्याय का एक नया प्रतिमान स्थापित होगा। इसी बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने चिकित्सा शिक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। गृह मंत्री ने कहा कि लम्बे समय से की जा रही इस मांग को पूरा करके श्री मोदी ने पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दिखाई है।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 देश के लाखों युवाओं के सपनों को पंख लगा देगी । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पहली वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षा जगत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश जब स्वतंत्रता प्राप्ति के 75वें वर्ष के प्रवेश द्वार पर खड़ा है तब यह नीति देश के भविष्य को सुनहरा बनाने में महत्वपूर्ण भमिका निभाएगी।उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण पहलों की शुरूआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के कारण समूचे शिक्षा क्षेत्र पर विपरित प्रभाव पड़ा, लेकिन विद्यार्थियों ने जल्द ही एक बड़े बदलाव के साथ ऑनलाइन शिक्षा पद्धति को अपनाया। उन्होंने कहा कि भारत का युवा, डिजिटल भारत अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री मोदी ने यह भी कहा कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को अनावश्यक परीक्षा के बोझ से मुक्ति दिलाएगी।श्री मोदी ने कहा कि इससे पहले, विद्यार्थी पढ़ाई के लिए विदेश जाते थे, लेकिन जल्द ही वे अपने देश में ही विश्वस्तरीय शिक्षा हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत वे अपनी मातृ भाषा में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और उन्हें इसके लिए कई विकल्प उपलब्ध होंगे।प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि आठ राज्यों के 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों में पांच भारतीय भाषाओं में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। ये भाषाए हैं - हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मराठी और बांग्ला। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के 11 भारतीय भाषाओं में अनुवाद के लिए एक टूल का विकास भी किया गया है।प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट का शुभारंभ किया। इससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में प्रवेश तथा निकासी और इंजीनियरिंग कार्यक्रम के प्रथम वर्ष की क्षेत्रीय भाषाओं में पढाई के विकल्प और उच्च शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए दिशा-निर्देश उपलब्ध होंगे।ग्रेड-1 के लिए तीन महीने का खेल आधारित स्कूल तैयारी मॉड्यूल, सैकेंडरी स्तर पर एक विषय के रूप में भारतीय संकेत भाषा और एनसीईआरटी द्वारा तैयार किया गया एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम--निष्ठा दो की भी शुरूआत की गई है।इनके अलावा आंकलन लर्निंग लेवल--सफल के लिए संरचित मूल्यांकन, सीबीएसई स्कूलों में ग्रेड तीन, पांच और आठ के लिए प्रतियोगिता आधारित मूल्यांकन कार्य संरचना और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए समर्पित वेबसाइट का शुभारंभ भी किया गया।प्रधानमंत्री ने कहा कि निष्ठा- दो से ना केवल शिक्षकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा, बल्कि वे विभाग को अपने मूल्यवान सुझाव भी दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय संकेत भाषा को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे दिव्यांग विद्यार्थियों को लाभ होगा। श्री मोदी ने कहा कि अब सैकेंडरी स्?तर पर भारतीय संकेत भाषा को एक विषय के रूप में पढाया जाएगा।
- नयी दिल्ली । दिल्ली में अपने मालिक के घर से 45 लाख रुपये से अधिक के मूल्य के गहने और नकद लेकर रफूचक्कर होने के आरोपी एक घरेलू सहायिका को ओड़िशा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि 26 वर्षीय युवती के पास से चोरी के 13,000 रुपये में से 2,530 रुपये तथा सोने और हीरे के आभूषण बरामद किये गए। पुलिस के अनुसार उसे ‘दूरसंचार निर्यात संवर्धन परिषद की एक अधिकारी ने किसी परिचित के मार्फत पिछले साल दिसंबर में काम पर रखा था। पुलिस ने बताया कि परिषद की उप निदेशक सरबनी दासगुप्ता ने 22 जुलाई को उससे शिकायत की कि पर्यावरण कॉम्प्लेक्स स्थित उनके घर में चोरी हुई है। जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता ने पिछले साल दिसंबर में युवती को काम पर रखा था लेकिन उसका पुलिस सत्यापन नहीं किया गया था। पुलिस के अनुसार, दासगुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि कोलकाता में अपने भाई की शादी के बाद वह 22 जुलाई को कोलकता से घर लौटीं और सारे गहने आलमारी में रखने के बाद काम पर चली गई। दासगुप्ता के अनुसार शाम को घर वापस आने पर उन्होंने घर खुला पाया और घरेलू सहायिका तथा गहने और नकदी गायब थे, उसके बाद जब उन्होंने सहायिका को फोन किया लेकिन फोन बंद था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि ओडिशा में भुवनेश्वर के एक गांव स्थित आरोपी सहायिका के घर पर पुलिस की टीम भेजी गई। उन्होंने कहा कि कोविड प्रतिबंधों के कारण दिल्ली से भुवनेश्वर तक सीधी बस सेवा नहीं होने की वजह से आरोपी ने कई बसें और वाहन बदले। ठाकुर ने कहा, “आरोपी युवती ने अपने पति और दोस्तों से बात करने के लिए दुकानदारों, बस चालक और सह यात्रियों के फोन इस्तेमाल किये। इन फोन कॉल के आधार पर हमारी टीम ने उसका रास्ता पता लगाया।” डीसीपी ने कहा, “तकनीकी निगरानी के आधार पर टीम ने आरोपी को ओडिशा से पकड़ने में सफलता पाई और उसे दिल्ली लाया गया।
-
गुवाहाटी। असम पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने उन लोगों की तस्वीरों का एक संग्रह तैयार किया है जिन्होंने 26 जुलाई को सीमा पर संघर्ष के दौरान उसके कर्मियों पर कथित रूप से गोलीबारी की थी और प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जी पी सिंह ने कहा कि पुलिस ने हिंसा के दौरान छह पुलिसकर्मियों की हत्या के संबंध में भादंवि की धारा 302 (हत्या) और अन्य अधिनियमों सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि सोमवार को अंतरराज्यीय सीमा के पास हुई हिंसक झड़प में कुल सात लोग - छह पुलिसकर्मी और एक नागरिक- मारे गए थे और कछार जिले के पुलिस अधीक्षक सहित 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि असम पुलिस ने तस्वीरों का एक संग्रह तैयार किया है। गोलीबारी करने वाले लोगों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी।
-
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के सांसदों के साथ एक बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर मंथन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बैठक में शामिल हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की अहमियत पर विस्तार से अपनी बात रखी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के चुनावों के मद्देनजर राज्य में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के राशन दुकानदारों के साथ डिजिटल माध्यम से संवाद कर सकते हैं। साथ ही बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए उत्तर प्रदेश के सांसद अपने-अपने संसदीय व आसपास के क्षेत्रों में आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। राजधानी स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में हुई इस बैठक में बृज और कानपुर क्षेत्र के सांसदों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी सांसद मौजूद थे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह, राज्य इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राज्य के संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में नड्डा ने सांसदों को टीकाकरण केंद्रों का दौरा करने और वहां लोगों को आ रही परेशानियों को दूर करने तथा कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के उपायों के प्रति जनता में जागरुकता फैलाने को कहा। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य स्वंयसेवकों के बारे में जानकारी दी। साथ ही सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का भी उन्हें निर्देश दिया गया। बैठक में शामिल वरिष्ठ नेता और मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बैठक में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में सांसदों को विस्तार से बताया गया और उन्हें इसके बारे में जनता को बताने को कहा गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी केंद की सरकार ने और प्रदेश की सरकार ने जो विकास के इतने काम किए हैं उससे उत्तर प्रदेश की छवि बदल गई। इस दौरान विकास के नये आयाम रचे गए। इसके बारे में जनता को बताना है। साथ ही बूथ स्तर पर संगठन को सक्रिय करने के लिए आगामी कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर चर्चा हुई।'' अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए मंत्री अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में यात्रा निकालेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जो मंत्री बने हैं वह 15 अगस्त के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में जाएंगे। उनका रूट तय होगा और उसके अनुरूप वह यात्रा निकालेंगे। पार्टी उनका रूट बनाएगी।'' ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में पिछले दिनो हुए विस्तार में सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश को मिला। विभिन्न जाति व वर्ग से आने वाले प्रदेश के सात सांसदों को मंत्री बनाया गया था। प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल में अब 15 मंत्री उत्तर प्रदेश से हैं। पहली बार ऐसा हुआ है जब केंद्र सरकार में इतनी बड़ी संख्या में राज्य को प्रतिनिधित्व मिला है। अब पार्टी इसे आगामी विधानसभा चुनाव में भुनाने में जुट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था का राज स्थापित करने और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की और कहा कि पिछले चार सालों में राज्य को उन्होंने नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। उन्होंने सभी सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्रों के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का जिम्मा लेने को कहा और साथ ही कहा कि 2022 के चुनाव में पिछले चुनाव से ‘‘बड़ी लकीर'' खींचनी है। यह बैठक दो दिन की है। बृहस्पतिवार को इस बैठक में अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र के सांसद मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश में भाजपा के 62 लोकसभा और 22 राज्यसभा सदस्य सहित कुल 84 सांसद हैं।

.jpg)
.jpg)























.jpg)
