- Home
- देश
- नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री-अनधिकृत कॉलोनी दिल्ली आवास अधिकार योजना (पीएम उदय) के तहत अब तक 7,300 से ज्यादा परिवारों को मालिकाना हक मिला है और 4.1 लाख से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है। पीएम-उदय की शुरुआत 29 अक्टूबर, 2019 को हुई थी जिसका उद्देश्य दिल्ली की 1,731 अनधिकृत कालोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देना है। आवासीय और शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘वादा किया। वादा निभाया। दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वालों को पीएम-उदय योजना का मिल रहा है लाभ। अब तक 7,329 परिवारों को मिला उनके घर का मालिकाना हक़। कुल 4,19,485 लोगों ने पोर्टल पर कराया पंजीकरण। आप भी इस सरल प्रक्रिया से तुरंत पंजीकरण करवाएँ।'' उन्होंने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का वीडियो दो हिस्सों में साझा किया जिसमें लोगों को पंजीकरण की प्रक्रिया बताई गई है। इस योजना के लिए पंजीकरण पूरी तरह से ऑनलाइन है।वीडियो में यह भी कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति घर पर पंजीकरण नहीं कर पा रहा है तो वह करीबी सेवा केन्द्र पर जा सकता है या बेहद कम शुल्क का भुगतान कर पंजीकृत एजेंसी की मदद ले सकता है। पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘अपने घर का मालिकाना हक़ मिलने से कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले परिवारों को अब न तो बुल्डोज़र का डर और न कोई चिंता। पंजीकरण प्रक्रिया बेहद सरल।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस वर्ष कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई है। अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार की अपील के बाद कांवड़ संघों ने यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया। कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरू होनी थी। दरअसल कांवड़ यात्रा स्थगित करने का यह फैसला उच्चतम न्यायालय के निर्देश के एक दिन बाद आया है। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि धार्मिक सहित सभी भावनाएं जीवन के अधिकार के अधीन हैं, साथ ही न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को 19 जुलाई तक उसे यह सूचित करने के लिए कहा कि क्या वह राज्य में “सांकेतिक” कांवड़ यात्रा आयोजित करने के अपने फैसले पर फिर से विचार करेगी। न्यायालय ने कहा, ‘‘एक बात पूरी तरह से साफ है कि हम कोविड के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार को कांवड़ यात्रा लोगों की 100 फीसदी उपस्थिति के साथ आयोजित करने की इजाजत नहीं दे सकते। हम सभी भारत के नागरिक हैं। यह स्वत: संज्ञान इसलिए लिया गया है क्योंकि अनुच्छेद 21 हम सभी पर लागू होता है। यह हम सभी की सुरक्षा के लिए है।'' उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि वह कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 'कांवड़ संघों' से बात कर रही है और कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार का प्रयास है कि धार्मिक भावनाएं भी आहत न हों और महामारी से बचाव भी हो जाए। इससे पहले शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने महामारी के दौरान यात्रा के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए कांवड़ यात्रा पर पुनर्विचार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को 19 जुलाई तक सूचित करने के लिए कहा था। हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण के महीने की शुरुआत के साथ शुरू होने वाली पखवाड़े की यात्रा अगस्त के पहले सप्ताह तक चलती है और उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से हरिद्वार में कांवड़ियों का एक बड़ा जमावड़ा होता है। पिछले साल कांवड़ संघों ने सरकार के साथ बातचीत के बाद खुद ही यात्रा स्थगित कर दी थी। गौरतलब है कि केंद्र ने न्यायालय से कहा था कि राज्य सरकारों को महामारी के मद्देनजर कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं देनी चाहिए और टैंकरों के जरिए गंगा जल की व्यवस्था निर्दिष्ट स्थानों पर की जानी चाहिए। उत्तराखंड सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में इस वार्षिक यात्रा को रद्द कर दिया था जिसमें हजारों शिव भक्त पैदल चलकर गंगाजल लेने जाते हैं और फिर अपने कस्बों, गांवों को लौटते हैं। न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का अधिकार सर्वोपरि है और उत्तर प्रदेश सरकार बताए कि क्या वह यात्रा आयोजित करने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने को तैयार है।
- नयी दिल्ली। अरब सागर में 1982 से 2019 के बीच चक्रवातों की आवृत्ति 52 प्रतिशत और उसके पिछले दो दशकों के मुकाबले बहुत गंभीर चक्रवातों की आवृत्ति 150 प्रतिशत बढ़ी है। एक हालिया अध्ययन में यह कहा गया है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में इसी अवधि में आने वाले चक्रवातों की आवृत्ति में कुछ कमी आयी है।अध्ययन के सह-लेखक एम. के. रॉक्सी ने कहा कि अरब सागर में चक्रवात की घटनाओं में वृद्धि काफी हद तक समुद्र के बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ रहे उसम के कारण है। उन्होंने कहा, ‘‘अरब सागर में चक्रवातों की संख्या में 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, बहुत गंभीर चक्रवातों की संख्या में 150 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, 1982 से 2019 के बीच बंगाल की खाड़ी में चक्रवातों की संख्या में आठ प्रतिशत की कमी आयी है।'' यह अध्ययन मेघा देशपांडे, विनीत कुमार सिंह, मानो क्रांति गांधी, एम. के. रॉक्सी, आर. एमैनुएल और उमेश कुमार ने की है। रॉक्सी ने बताया कि पिछले दो दशकों में अरब सागर में चक्रवातों की अवधि में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बेहद गंभीर चक्रवातों की अवधि में 260 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लेकिन, बंगाल की खाड़ी में चक्रवातों की अवधि में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है।
- आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को चार हथियारबंद बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा से 17 किलोग्राम सोना और पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। हालांकि घटना के कुछ देर बाद एत्मादपुर खंदौली रोड पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की अपराह्र एक बजे थाना कमलानगर आगरा के सेंट्रल बैंक रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में चार हथियारबंद बदमाश घुस गये। उन्होंने अंदर आते ही वहां मौजूद कर्मचारियों को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और सोने के सारे जेवरात लूट लिये। बदमाशों ने इस दौरान वहां रखे पांच लाख रुपये भी लूट लिये। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मुनिराज समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस बदमाशों का सुराग हासिल करने के लिए इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस बीच पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नवीन अरोरा ने पत्रकारों को बताया कि मणप्पुरम गोल्ड शाखा पर लूट की घटना की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस शीघ्र ही इस घटना का खुलासा कर देगी।
- हैदराबाद। बिना सहमति के एक तेलुगू गायिका का नाम और जानकारी लेकर सोशल मीडिया पर उसका फर्जी अकाउंट बनाकर उसे कथित रूप से प्रताड़ित करने को लेकर पुलिस ने शॉर्ट फिल्मों के एक निर्देशक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि गायिका के पिता ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उस व्यक्ति ने उनकी बेटी के नाम पर एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोली है और उसकी तस्वीर का उपयोग ‘लोगो' के रूप में कर रहा है। इसी आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गायिका के नाम पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी तस्वीरों का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाए, जिससे उन्हें बहुत परेशानी हुई। साथ ही आरोपी ने गायिका को अपने साथ व्यवसाय करने के लिए मंजूरी देने को मजबूर किया। पुलिस ने बताया, गायिका ने जब आरोपी को ये सब करने से मना किया तो, उस व्यक्ति ने इंकार कर दिया और सभी गतिविधियां पहले ही तरह ही चलाते रहने के लिए उससे अनापत्ति प्रमाणपत्र देने को कहा। उन्होंने बताया कि आरोपी ने गायिका को उसके काम में हस्तक्षेप नहीं करने की भी चेतावनी दी।
- नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण व्यक्ति के लिए सक्रिय क्षय रोग (टीबी) का खतरा बढ़ा सकता है क्योंकि यह ब्लैक फंगस की तरह एक ''अवसरवादी'' संक्रमण है, लेकिन कोविड-19 की वजह से टीबी के मामलों में वृद्धि के फिलहाल पर्याप्त सबूत नहीं हैं।मंत्रालय ने कहा कि 2020 में कोविड रोधी प्रतिबंधों के चलते टीबी के मामलों में लगभग 25 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस तरह की कुछ खबरें आई हैं कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों में हाल में टीबी के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है और हर रोज लगभग दर्जनभर मामले आने से डॉक्टर भी चिंतित हैं। इसने कहा, ''स्पष्ट किया जाता है कि अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी कोविड मरीजों की टीबी जांच और सभी टीबी मरीजों की कोविड जांच की सिफारिश की है।'' मंत्रालय ने कहा कि सार्स-कोव-2 संक्रमण व्यक्ति के लिए टीबी का जोखिम बढ़ा सकता है क्योंकि यह ''ब्लैक फंगस की तरह एक अवसरवादी संक्रमण है।'' इसने कहा, ''लेकिन कोविड-19 की वजह से टीबी के मामलों में वृद्धि के फिलहाल पर्याप्त सबूत नहीं हैं।
- नोएडा। नोएडा में सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में स्थित एक बैंक के प्रबंधक ने उनके विभिन्न एटीएम से लाखों रुपये निकालने के लिए अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-20 थाने के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर-18 में स्थित बैंक के प्रबंधक निखिल छेत्तरवाल ने बीती रात शिकायत दर्ज करायी कि अज्ञात साइबर ठगों ने बैंक के विभिन्न एटीएम से धोखाधड़ी करके 22 लाख 34 हजार 200 रुपये निकाल लिए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-26 में रहने वाले सतीश कुमार वर्मा ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके खाते से 18 जार 400 रुपये निकाल लिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-29 में रहने वाले रजनीश त्यागी ने शिकायत दर्ज करायी है कि केवाईसी करने के लिए अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया तथा उनके एसबीआई बैंक में स्थित खाते से 82 जार रुपये निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।नोएडा। नोएडा में सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में स्थित एक बैंक के प्रबंधक ने उनके विभिन्न एटीएम से लाखों रुपये निकालने के लिए अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ॉसेक्टर-20 थाने के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर-18 में स्थित बैंक के प्रबंधक निखिल छेत्तरवाल ने बीती रात शिकायत दर्ज करायी कि अज्ञात साइबर ठगों ने बैंक के विभिन्न एटीएम से धोखाधड़ी करके 22 लाख 34 हजार 200 रुपये निकाल लिए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-26 में रहने वाले सतीश कुमार वर्मा ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके खाते से 18 जार 400 रुपये निकाल लिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-29 में रहने वाले रजनीश त्यागी ने शिकायत दर्ज करायी है कि केवाईसी करने के लिए अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया तथा उनके एसबीआई बैंक में स्थित खाते से 82 जार रुपये निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का टी2 टर्मिनल 22 जुलाई से फिर से खोला जाएगा। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में गिरावट आने की वजह से बंद होने के दो महीने बाद यह फिर से खोला जाएगा। दिल्ली हवाईअड्डे के ऑपरेटर डायल ने एक बयान में कहा कि 22 जुलाई से टी2 पर हर दिन लगभग 200 उड़ानों की आवाजाही (100 प्रस्थान और 100 आगमन) को मंजूरी दी जाएगी तथा अगस्त अंत तक उड़ानों की आवाजाही को बढ़ाकर करीब 280 तक किया जाएगा। अभी दिल्ली हवाईअड्डे के केवल टी3 टर्मिनल पर विमानों का संचालन हो रहा है।दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा, ‘‘टी2 टर्मिनल पर इंडिगो की 2000-2999 सीरीज की उड़ानों के साथ संचालन फिर से शुरू हो जाएगा और गोएयर का संचालन पूरी तरह शुरू हो जाएगा तथा शुरुआती चरण में करीब 25,000 यात्रियों के यात्रा करने की उम्मीद है।'' उसने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर लॉकडाउन और इस साल जून के बाद से विभिन्न राज्यों द्वारा यात्रा नियमों में छूट दिए जाने के बाद से यात्रियों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि देखी गयी जिसके बाद टी2 पर विमानों का संचालन बहाल करने का फैसला लिया गया।
- नयी दिल्ली । देश में शनिवार को कोविड-19 टीके की 46.38 लाख से अधिक खुराक दी गई और अब तक 40 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 आयु वर्ग के कुल 21,18,682 लाभार्थियों को पहली जबकि 2,33,019 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, ''भारत में अब तक 40 करोड़ से अधिक (40,44,67,526) टीके लगाए जा चुके हैं।'' रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 46.38 लाख से अधिक (46,38,106) खुराक दी गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल मिलाकर, 18-44 आयु वर्ग के 12,40,07,069 लोगों को पहली जबकि 48,50,858 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। आठ राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 18-44 आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई है। आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई है।
- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को मण्डी थाना क्षेत्र में एक घर से बदमाश छह लाख रुपये की नकदी और जेवरात चुराकर फरार हो गये। एसपी (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि थाना मण्डी के अन्तर्गत शिवपुरी कॉलोनी निवासी देवेन्द्र सैनी ने थाना मण्डी में तहरीर देकर कहा है, ‘‘उसकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई थी जबकि वह अपने घर पर ताला लगाकर काम पर गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी से छह लाख रुपये की नकदी और जेवरात चुरा लिये।'' शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- शिमला। हिमाचल प्रदेश के आदिवासी जिले किन्नौर में शुक्रवार रात 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र किन्नौर जिले में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। रात 11 बजकर 32 मिनट पर आए भूकंप के झटके किन्नौर तथा आसपास के जिलों में महसूस किए गए।
- इरोड। तमिलनाडु के इरोड में एक व्यक्ति ने एक पेंटर के साथ कथित प्रेम संबंध के संदेह में अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि इरोड जिले के चितोड में यह घटना हुयी है । पुलिस के अनुसार पति पत्नी के बीच इस बात को लेकर आपस में झगड़ा होता रहता था कि महिला का एक पेंटर के साथ कथित तौर प्रेम प्रसंग है। उन्होंने बताया कि पेशे से चालक का काम करने वाले व्यक्ति ने 28 साल की पत्नी को अपने कथित प्रेमी से संपर्क समाप्त करने के लिये कहा था लेकिन वह उसके साथ कथित तौर पर छुप कर मिलती थी । पुलिस ने बताया कि सुबह पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया ।-file photo
- नयी दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने 11 क्षेत्रीय भाषाओं में बी.टेक पाठ्यक्रम को मंजूरी दी है। इन भाषाओं में हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, बंगाली, असमी, पंजाबी और उड़िया शामिल हैं। प्रधान ने ट्वीट किया, एआईसीटीई ने 11 क्षेत्रीय भाषाओं में बी.टेक पाठ्यक्रम को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्यधारा की शिक्षा में क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को सशक्त बनाने के लिए इस महत्वपूर्ण आयाम पर जोर देती है।'' इससे पहले, आज उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आठ राज्यों के 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों के नए शैक्षणिक वर्ष से चुनिंदा शाखाओं में क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम उपलबध कराने के निर्णय का स्वागत किया। प्रधान ने कहा, इंजीनियरिंग कॉलेजों में क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के निर्णय का स्वागत करने के लिए माननीय उपराष्ट्रपति का आभार।
- चित्रकूट। प्रयागराज से चित्रकूट आ रही राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस शनिवार को रैपुरा थाना क्षेत्र के लालापुर आश्रम के पास गुमटी में खड़े पांच लोगों को कुचलने के बाद गहरी खाईं में पलट गई। घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। रैपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुशीलचन्द्र शर्मा ने बताया कि यह हादसा शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। उन्होंने बताया कि प्रयागराज से जीरो रोड डिपो की एक रोडवेज बस ने चालक के नियंत्रण खोने के बाद लालापुर आश्रम के पास गुमटी में खड़े पांच लोगों को कुचला और बाद में गहरी खाईं में पलट गई। एसएचओ ने बताया कि इस हादसे में बोडरी (80), रमेश (45), मधु (पांच), चाहत (आठ) और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। इनमें तीन लोगों की हालत नाजुक है। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
- शिमला। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है जिसके मद्देनजर शनिवार को राज्य में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई। शिमला स्थित मौसम केंद्र ने कहा कि मौसम की हालिया परिस्थिति और अलग-अलग वैश्विक एवं क्षेत्रीय मॉडल के विश्लेषण से संकेत मिला है कि शनिवार से हिमाचल प्रदेश में बारिश की गति बढ़ेगी और अगले-तीन से चार दिन में निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में सामान्य से भारी बारिश होगी। मौसम केंद्र ने चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्वानुमानित मौसमी परिस्थितियों की वजह से राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग पर भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं और निचले इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। नदी- नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। इसके अलावा, यातायात, बिजली और संचार व्यवस्था बाधित हो सकती है। मौसम कार्यालय ने कहा कि इसके मद्देनजर राज्य सरकार के प्राधिकारियों को सलाह दी जाती है कि वे उचित सुरक्षा उपाय करें। कार्यालय के मुताबिक शनिवार के छिटपुट इलाकों में बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के मुताबिक शाहपुर में 35 मिलीमीटर (मिमी), मलान में 29 मिमी, गुलर और बारथिन में 12-12 मिमी, पिडाना-डलहौजी-तिस्सो में 10-10 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य में सबसे अधिक तापमान उना में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति जिले का प्रशासनिक केंद्र केयलॉंग में दर्ज किया गया।
- पालनपुर। गुजरात के बनासकांडा जिले में एक महिला अपनी चार बेटियों के साथ नहर में छलांग लगा दी जिससे महिला और उसकी दो बेटियों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना थारड तालुका के छोटा नेसडा गांव की है और महिला की पहचान देवलीबेन परमार (29) के रूप में हुई है। थारड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला ने नर्मदा नदी से जुड़ी नहर में अपनी चार बेटियों के साथ छलांग लगा दी। महिला और उसकी दो बेटियों (जिनकी उम्र तीन से छह साल के बीच है) की मौत हो गई जबकि दो बच्चियों को राहगीरों ने बचा लिया।'' उन्होंने बताया कि पुलिस यह कठोर कदम उठाने की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।-file photo
- देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के महादेव ताल में नाव पलटने से तीन लड़कियों की डूबकर मौत हो गई जबकि चार अन्य को बचा लिया गया। देवरिया के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शनिवार को बताया कि भलुअनी थाना क्षेत्र के गरेड गांव में शुक्रवार की शाम यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मारी गई सभी लड़कियों की उम्र आठ वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बीच है। निरंजन के अनुसार पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में राज नंदनी, लल्नत और रितु की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रतन नामक लड़की की हालत गंभीर है जिसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे में मृत लड़कियों के परिजनों को सरकारी सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को गरेड गांव के रामेश्वर के बेटे का मुंडन संस्कार था। इस कार्यक्रम के लिए उनके यहां कई रिश्तेदार एकत्र हुए थे। मुंडन कार्यक्रम के बाद घर से सात लड़कियां शाम को पास में स्थित महादेव ताल में नौका विहार के लिए गई थी और उसी दौरान नाव पलट गई। उन्होंने बताया कि नाविक तैरकर बाहर निकल गया लेकिन वे डूबने लगीं। लोगों ने चार लड़कियों को किसी तरह बचा लिया।
- महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर एक बुजुर्ग की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार शर्मा ने बताया कि भंडरा गांव में सुबहआरोपी किशोरीलाल नामक व्यक्ति ने लक्ष्मण (65) की कुल्हाड़ी मारकर कथित रूप से हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी किशोरीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि आरोपी किशोरीलाल को शक था कि लक्ष्मण ने तंत्र विद्या के जरिये उसकी पत्नी को अपने वश में किया हुआ है। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
- बनिहाल (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को एक घर में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि मैतरा-राजगढ़ इलाके में राजेश कुमार के घर में एलपीजी सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगी। उन्होंने कहा कि घर के सदस्य आग में फंस गए। पुलिस और अग्निशमन दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि सत्या देवी (30) और उनके तीन बच्चों -- साहिल (5), सौरभ (3) और गौरव (3) घटना में जख्मी हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि साहिल और सौरभ की मौत हो गई जबकि सत्या और गौरव का इलाज चल रहा है।-file photo
- नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हुए हैं। पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने बताया कि जेवर थाना क्षेत्र के सबौता गांव के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर ने अशोक कुमार (23 वर्ष) नामक युवक की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा गांव के पास घटी, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल मोटरसाइकिल सवार दीपक (24 वर्ष) मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में पुलकित (24 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में हुए विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
- नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए दिशा निर्देशों में कहा कि देशभर में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नया आकदमिक सत्र एक अक्टूबर से शुरू होगा जबकि दाखिले की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाए। विश्वविद्यालय तथा उच्च शिक्षा संस्थानों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले की प्रक्रिया सीबीएसई, आईसीएसई और सभी राज्य बोर्डों के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही शुरू हो। यूजीसी ने नए दिशा निर्देशों में कहा, ‘‘ऐसी उम्मीद की जाती है कि सभी स्कूल बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए परिणाम 31 जुलाई तक घोषित कर देंगे। अगर परीक्षा परिणामों की घोषणा में कोई देरी होती है तो नया अकादमिक सत्र 18 अक्टूबर तक शुरू हो सकता है।'' आयोग ने स्पष्ट किया कि सीखने-सिखाने की प्रक्रिया ऑफलाइन, ऑनलाइन या दोनों माध्यमों से जारी रहनी चाहिए। दिशा निर्देशों में कहा गया है, संस्थान कोविड-19 महामारी के मद्देनजर समय-समय पर केंद्र तथा राज्य सरकारों से जारी परामर्श तथा आवश्यक प्रोटोकॉल के बाद एक अक्टूबर से 31 जुलाई के दौरान कक्षाएं, छुट्टियां, परीक्षाएं कराने, सेमेस्टर ब्रेक की योजना बना सकते हैं।'' महामारी के दौरान अभिभावकों के सामने आयी वित्तीय परेशानियों के मद्देनजर आयोग ने विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि दाखिला रद्द कराए जाने या छात्रों के स्थापन्न के मामले में पूरी फीस वापस की जाए। उसने विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों के लिए आखिरी सत्र या अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 31 अगस्त तक कराना अनिवार्य कर दिया है। परीक्षाएं ऑफलाइन, ऑनलाइन या दोनों माध्यमों में करायी जा सकती है।
- नयी दिल्ली। भारतीय नौसेना को अपने लड़ाकू क्षमताएं बढ़ाने के लिए अमेरिका से दो एमएच-60आर बहुउद्देशीय (मल्टी-रोल) हेलीकॉप्टर मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि नौसेना ने शुक्रवार को सैन डिएगो के एक नौसैन्य हवाई स्टेशन पर हुए समारोह में अमेरिकी नौसेना से ये हेलीकॉप्टर प्राप्त किए। भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, समारोह में अमेरिकी नौसेना ने ये हेलीकॉप्टर औपचारिक तौर पर भारतीय नौसेना को सौंपे और तरणजीत सिंह संधू ने उन्हें प्राप्त किया।'' एमएच-60आर हेलीकॉप्टर सभी मौसमों में काम करने वाला हेलीकॉप्टर है जिसे विमानन की नयी प्रौद्योगिकियों के साथ कई मिशनों में सहयोग देने के लिए डिजाइन किया गया है। हेलीकॉप्टरों को भारत की जरूरत के हिसाब से कई विशिष्ट उपकरण तथा हथियारों से भी लैस किया जाएगा। भारतीय नौसेना अमेरिकी सरकार से विदेशी सैन्य बिक्री के तहत लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित इस श्रेणी की 24 हेलीकॉप्टर खरीद रही है जिनकी अनुमानित कीमत 2.4 अरब डॉलर है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इन हेलीकॉप्टरों के शामिल होने से भारतीय नौसेना की त्रिआयामी क्षमताएं बढ़ेंगी।'' इन हेलीकॉप्टरों को उड़ाने के लिए भारतीय चालक दल का पहला बैच अभी अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहा है।
- फतेहपुर (उप्र) ।फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की सुबह कंटेनर ट्रक और कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला और उसका बेटा गंभीर रूप घायल हुए हैं। खागा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) गयादत्त मिश्रा ने बताया कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के झुकरा मजरे सेलावन गांव के रहने वाले रामकिशोर (65) अपने बेटे अमर सिंह (40), बहू नीलम वर्मा (37) उनकी (अमर व नीलम) बेटियों अनन्या (12 वर्ष), तन्नू (नौ वर्ष) व बेटे अयान (तीन वर्ष) के साथ कार से कानपुर जा रहे थे, तभी खागा कोतवाली क्षेत्र में महिचा मंदिर के नजदीक कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर उनकी कार एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई। सीओ ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने रामकिशोर, अमर सिंह व उसकी दोनों बेटियों अनन्या व तन्नू को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल नीलम और उसके बेटे अयान का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- संभल । उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शनिवार सुबह रोडवेज बस की लाइट खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़े यात्रियों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया की शनिवार तड़के चार बजे गुन्नौर थाना क्षेत्र के कादराबाद गांव के पास बदाऊं से दिल्ली जा रही रोडवेज की बस की हेड लाइट खराब हो गई थी और चालक बस को किनारे लगा कर उसे सही कर रहा था। बस के यात्री नीचे खड़े थे तभी एक ट्रक ने यात्रियों को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में चांद हुसैन (23), सोनू (22) और शमशाद (45) की मौत हो गई जबकि मोहिन और अरशद घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- कोटा। राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी थाना इलाके में गुरुवार को आरोपी भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी। चाचा की हत्या के आरोप में रामगंजमंडी थाना पुलिस ने भतीजे कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसकी पत्नी के चाचा से अवैध संबंध थे। इस कारण उसने चाचा की जान ली है। इस बात की पुष्टि रामगंजमंडी थाना पुलिस अधिकारी सत्यनारायण ने की है।पुलिस अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि हत्या के आरोपी भतीजे कार्तिक ने अपने चाचा रामेश्वर को मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ शराब पी, फिर उसका मर्डर कर डाला। थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि पत्नी से अवैध संबंध का पता आरोपी को पत्नी के छुपके से फोन पर किसी से बात करने के दौरान शक होने के बाद चला। इसके बाद आरोपी कार्तिक ने चाचा को जान से मारने की योजना बनाई।पुलिस अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि बुधवार रात को आरोपी भतीजे ने योजनाबद्व चाचा के साथ शराब पी। उसे वहीं मार डाला। पुलिस को मौके पर शराब के पव्वे और गैस सिलेंडर का पाइप मिला। बुधवार सुबह रामगंजमंडी कस्बे में सेंट मेरी स्कूल सुकेत रोड के पीछे एक खाली भूखंड में रामेश्वर का शव मिला। सूचना पर मौके पर रामगंजमंडी थाना पुलिस पहुंची। शव को रामगंजमंडी अस्पताल में रखवाया। इधर, मृतक के परिजन रामेश्वर की मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे। शव की पहचान रामेश्वर के रूप में की। इधर, शव की हालत देख पुलिस को हत्या का शुरू से अंदेशा हो गया था। शव मिले के बाद से पुलिस हत्या का खुलासा करने जुट गई थी।पुलिस अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि पुलिस को मृतक रामेश्वर जिस फैक्ट्री में काम करता था, वहां के साथी श्रमिकों ने बताया रामेश्वर को अंतिम बार आरोपी कार्तिक के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कार्तिक की तलाश करके उससे कड़ी पूछताछ की, तो गुरुवार को सुबह शव मिलने की घटना का शाम होते-होते खुलासा हुआ कि चाचा रामेश्वर और आरोपी कार्तिक की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे। इसका पता जब आरोपी कार्तिक को पता लगा तो उसने चाचा को मौत के घाट उतारा।----


























.jpg)
