- Home
- देश
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य के पुलिस थानों में दो तिहाई निरीक्षकों और एक तिहाई उप निरीक्षकों को थानाध्यक्ष बनाने का नियम शिथिल करते हुए यह तय किया है कि निरीक्षकों व उप निरीक्षकों की थानाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति उनकी उपयुक्तता, योग्यता, कर्मठता, कार्यकुशलता, सत्यनिष्ठा एवं व्यावहारिक दक्षता के आधार पर ही की जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि नई व्यवस्था के अनुसार अब 50 फीसद उप निरीक्षक भी थानाध्यक्ष बन सकेंगे।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी पुलिस थानों में कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए योग्य, कर्मठ और कार्यकुशल तथा अच्छी सत्यनिष्ठा वाले थानाध्यक्ष तैनात करने के निर्देश दिए हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में मंगलवार को कहा कि थानों में थानाध्यक्ष के रूप में निरीक्षकों और उप निरीक्षकों की तैनाती उनकी उपयुक्तता, योग्यता, कर्मठता, कार्यकुशलता, सत्यनिष्ठा एवं व्यावहारिक दक्षता के आधार पर ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे उत्कृष्ट कार्य करने वाले निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों का मनोबल बढ़ेगा तथा अन्य अधिकारियों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इसे सुनिश्चित करने के लिए शासन द्वारा निरीक्षक/उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक को निर्देश दे दिये गये हैं । अवस्थी ने पुलिस महानिदेशक को भेजे गये निर्देश में कहा है कि इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु यदि आवश्यक हो तो पूर्व में जारी आदेश में दी गयी दो तिहाई थानों में थानाध्यक्ष के रूप में निरीक्षकों की तैनाती की व्यवस्था को शिथिल करते हुए यदि योग्य व उपयुक्त निरीक्षक उपलब्ध नहीं है तथा उप निरीक्षक उपलब्ध हैं, तो 50 प्रतिशत तक उपनिरीक्षकों की थानाध्यक्ष के रूप में तैनाती की जा सकती है। गौरतलब है कि 11 मई 2018 को उप्र के दो तिहाई थानों में निरीक्षकों तथा एक तिहाई थानों में उप निरीक्षकों को थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किये जाने का शासनादेश जारी हुआ था जिसे शिथिल करते हुए अब 50 प्रतिशत तक उप निरीक्षकों को थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किये जाने की सहूलियत दी गई है।
- नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश के कई हिस्सों में कोविड-उपयुक्त व्यवहार का घोर उल्लंघन देखा जा रहा है जो इसे काबू में करने के लिए अब तक की मेहनत पर पानी फेर सकता है। देश में महामारी की स्थिति पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने कहा कि विश्व स्तर पर, कोविड-19 की तीसरी लहर देखी जा रही है और लोगों से यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया जाता है कि यह भारत में न हो। उन्होंने कहा, ‘‘हम मौसम के अद्यतन रूप में 'तीसरी लहर' के बारे में बात करते हैं। यह एक योजना की तरह नहीं है कि हमें मानसून से पहले कहीं जाना चाहिए, यह वायरस बनाम इंसान है और यह एक सतत लड़ाई है।'' उन्होंने कहा, ‘‘पर्यावरण से अधिक, यह हमारा व्यवहार है जो तीसरी लहर का कारण बन सकता है। हम जो समझने में विफल रहते ,हैं वह यह है कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन या इसकी कमी ही भविष्य की लहरों को रोकेगी या पैदा करेगी।'' स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दिल्ली के सदर बाजार और जनपथ बाजार, चेन्नई में रंगनाथन स्ट्रीट, तमिलनाडु में विलारीपट्टी, चंडीगढ़ में सुखना झील और महाराष्ट्र में भूशी बांध जैसे हिल स्टेशनों और बाजारों के दृश्यों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कोविड-उपयुक्त व्यवहार का घोर उल्लंघन देखा जा रहा है, जो महामारी के प्रबंधन में अब तक की गई मेहनत पर पानी फेर सकता है।'' अग्रवाल ने कहा कि भले ही सक्रिय मामले और दैनिक नए मामले घट रहे हैं, ठीक होने की दर बढ़ रही है और मामले सीमित क्षेत्र तक सीमित हैं लेकिन फिर भी लापरवाही की कोई जगह नहीं है। उन्होंने ब्रिटेन, रूस, बांग्लादेश और इंडोनेशिया के उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘विश्व स्तर पर मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है जो चिंता का कारण बनी हुई है।'' उन्होंने कहा कि भारत में भी मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश राज्यों में मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। अग्रवाल ने कहा कि जुलाई में अब तक दर्ज किए गए नए कोविड -19 के लगभग 73.4 प्रतिशत मामलों में से केरल (30.3 प्रतिशत), महाराष्ट्र (20.8 प्रतिशत), तमिलनाडु (8.5 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (7.3 प्रतिशत) और ओडिशा (6.5 प्रतिशत) से हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में 11 राज्यों में केंद्रीय टीमों को कोविड-19 के प्रबंधन में उनकी सरकारों की मदद के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सात पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा, टीमों को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल और ओडिशा भेजा गया है, जहां मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और कहा कि यह चिंता का विषय है कि हिल स्टेशनों और बाजार क्षेत्रों में लोगों की भारी भीड़ सामाजिक दूरी का पालन किये बगैर और मास्क पहने बिना उमड़ रही है।
- नयी दिल्ली। विशेष आयुक्त मुक्तेश चंद्र ने कहा कि दिल्ली यातायात पुलिसकर्मी व्यस्त समय के दौरान किसी चौराहे से दूर समूह में खड़े होकर यातयात उल्लंघनकर्ताओं के चालान काटने में व्यस्त रहते हैं। चंद्र ने यातयात पुलिसकर्मियों को दिल्ली में ऐसे हिस्सों पर यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया और कहा कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया जाएगा। एक परिपत्र के अनुसार, यह देखा जा रहा है कि व्यस्त समय के दौरान भीड़भाड़ वाले चौराहे पर भी दिल्ली यातायात पुलिसकर्मी यातयात का प्रबंधन नहीं करते हैं, बल्कि वे चौराहे से दूर समूह में खड़े होकर यातायात का उल्लंघन करने वालों के चालान काटते हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। व्यस्त समय के दौरान, हमारा ध्यान यातायात को संभालने और चौराहों पर भीड़भाड़ का प्रबंधन करने पर होना चाहिए। सभी वरिष्ठ अधिकारियों को व्यस्त समय के दौरान और जहां भी यातायात अधिक होता है, क्षेत्र में होना चाहिए।'' परिपत्र में कहा गया है कि इसकी जानकारी कांस्टेबल स्तर तक दी जानी चाहिए। इसमें कहा गया है कि इस परिपत्र का उल्लंघन करने वाले को पुलिस लाइन भेजा जाएगा। आईटीओ, कश्मीरी गेट, पीरागढ़ी चौक, एम्स, आश्रम चौक, सराय काले खां, आजादपुर, मुकरबा चौक, लोधी रोड फ्लाईओवर के नीचे और करोल बाग राष्ट्रीय राजधानी में यातायात जाम वाले क्षेत्रों में शामिल हैं। दिल्ली में कई इलाके ऐसे हैं जहां निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे यातायात भी प्रभावित होता है. इन क्षेत्रों में आश्रम चौक, साउथ कैंपस के पास, बाहरी रिंग रोड पर प्रगति मैदान के पास का क्षेत्र शामिल है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद मंगलवार सुबह शहर में यातायात प्रभावित रहा। धौला कुआं में भारी ट्रैफिक था, एक यात्री ने शिकायत की कि वह लगभग 90 मिनट तक फंसा रहा। साथ ही आजादपुर और दिल्ली छावनी और कालिंदी कुंज फ्लाईओवर सहित अन्य स्थानों पर यातयात जाम रहा।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने विभाग के तीन राज्य मंत्रियों के साथ मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। मंत्रिपरिषद् में फेरबदल के बाद चारों मंत्रियों ने पिछले हफ्ते पदभार ग्रहण किया था। राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, “शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा राज्य मंत्रियों अन्नपूर्णा देवी, डॉ. सुभाष सरकार और राजकुमार रंजन सिंह के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की।” प्रधान ने भी इस बारे में अपने ट्विटर पर जानकारी साझा की।उन्होंने ट्वीट किया, “मंत्रिपरिषद् में अपने सहयोगियों डॉ. सुभाष सरकार, राजकुमार रंजन सिंह और अन्नपूर्णा देवी के साथ माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की। उनके सतत समर्थन और मार्गदर्शन का अनुरोध किया।
- रतलाम । मध्यप्रदेश के रतलाम में सोमवार को एक कंटेनर के पिकअप और ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने जाने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । सालाखेडी चौकी प्रभारी मुकेश सास्तिया ने बताया कि सोमवार को कंटेनर का टायर फटने के बाद सामने से आ रही पिकअप और ट्रैक्टर-ट्राली उसकी चपेट में आ गई जिसके बाद पिकअप पलटी खाकर सड़क से नीचे जा गिरी, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली के दो टुकड़े हो गए। उन्होंने कहा कि इस हादसे में पिकअप में सवार सात लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार एक व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे में पिकअप एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें रतलाम, इंदौर एवं वडोदरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सास्तिया ने बताया कि मृतकों की पहचान सैफ अली (42), उनके भाई उमर अली (40) और नवनाथ सालुंके (45) तथा प्रहलाद पलासिया (20) के रूप में की गई है। प्रहलाद रतलाम का रहने वाला था, जबकि बाकी तीनों पुणे के निवासी थे। उन्होंने कहा कि पिकअप में सवार लोग पुणे (महाराष्ट्र) से बठिंडा (पंजाब) जा रहे थे। सास्तिया ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
- नयी दिल्ली। संघर्षों से सफलता का सफर तय करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक में उन्हें अपेक्षाओं के बोझ तले दबना नहीं है बल्कि अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का लक्ष्य रखना है । मोदी ने 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों के लिये जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये उनसे वर्चुअल बातचीत की । उन्होंने खिलाड़ियों के जीवन के कई यादगार प्रसंगों का जिक्र किया और उनके अनुभवों के बारे में भी पूछा । उन्होंने खिलाड़ियों के सफर में उनके माता पिता के योगदान का भी उल्लेख किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा आपको अपेक्षाओं के बोझ तले दबना नहीं है । अपना शत प्रतिशत देना है । पूरे देश की शुभकामनायें आपके साथ है । मुझे यकीन है कि आप तोक्यो में देश को गौरवान्वित करेंगे ।'' मोदी ने कहा ,‘‘कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है । ओलंपिक का साल और आपकी तैयारियों का तरीका बदल गया । तोक्यो में भी आपको अलग तरह का माहौल मिलेगा । देश को इस बातचीत से पता चला कि इस कठिन समय में भी देश के लिये आपने कितनी मेहनत की है । देश आपको चीयर कर रहा है । 135 करोड़ भारतीयों की शुभकामनायें खेल के मैदान में उतरने से पहले आप सभी के लिये देश का आशीर्वाद है ।'' प्रधानमंत्री ने कहा ,‘‘ आपके साथ देश भर की भावनायें जुड़ी हुई है । आप सभी को एक साथ देखने पर कुछ चीजें कॉमन नजर आ रही है । आप सभी बोल्ड , कांफिडेंट और पॉजिटिव हैं। आपमें डिसिप्लिन, डेडिकेशन और डिटरमिनेशन है । यही खूबी नये भारत की भी है और आप सभी उसके प्रतीक हैं।'' उन्होंने आगे कहा ,‘‘ आप देश के लिये पसीना बहाते हैं । देश का झंडा लेकर जाते हैं तो यह देश का दायित्व है कि आपके साथ डटकर खड़ा रहे ।आपकी ऊर्जा को देखकर कोई संदेह नहीं बचता कि वह दिन दूर नहीं जब जीतना ही न्यू इंडिया की आदत बन जायेगी । अभी तो ये शुरूआत है । आप तोक्यो जाकर देश का परचम लहरायेंगे तो पूरी दुनिया देखेगी ।'' तोक्यो ओलंपिक खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों पी वी सिंधु (बैडमिंटन) , नीरज चोपड़ा (भालाफेंक) सानिया मिर्जा (टेनिस), एम सी मैरीकॉम (मुक्केबाजी) , सौरभ चौधरी और इलावेनिल वालारिवान (निशानेबाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), मनप्रीत सिंह (हॉकी), विनेश फोगाट (कुश्ती) , साजन प्रकाश (तैराकी) , दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव (तीरंदाजी), आशीष कुमार (मुक्केबाजी) , मनिका बत्रा और अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस) से प्रधानमंत्री ने बात की । इस बातचीत में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर , खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, पूर्व खेलमंत्री किरेन रीजीजू, आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के अलावा कई खिलाड़ियों के माता पिता भी मौजूद थे । मोदी ने कई खिलाड़ियों के माता पिता से भी बात की । खिलाड़ियों से बातचीत में हंसी मजाक का भी पुट था, मसलन उन्होंने पहलवान विनेश फोगाट से पूछा कि क्या उनके जीवन पर भी फिल्म बन रही है । फोगाट बहनों पर ‘दंगल' फिल्म बनी थी जिसमें आमिर खान ने उनके पिता महावीर फोगाट की भूमिका निभाई थी । मोदी ने विनेश के ताऊ महावीर से कहा , जब कोई फिट या तंदुरूस्त होता है तो हम पूछते हैं कि कौन सी चक्की का आटा खाते हो तो फोगाट परिवार अपनी बेटियों को कौन सी चक्की का आटा खिलाती है ।'' उन्होंने रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिेंधु से उनकी खुराक के बारे में बात करते हुए कहा कि रियो ओलंपिक से पहले कोच पुलेला गोपीचंद ने उनकी आइसक्रीम छुड़वा दी थी लेकिन तोक्यो से लौटने के बाद वह खुद सिंधु के साथ आइसक्रीम खायेंगे । एक दिहाड़ी मजदूर के बेटे तीरंदाज प्रवीण कुमार से बातचीत में उन्होंने कहा ,‘‘ जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं का चयन सही हो तो देश की प्रतिभा क्या नहीं कर सकती, यह हमारे खिलाड़ियों ने दिखाया है ।'' उन्होंने प्रवीण के पिता से मराठी में बात करते हुए कहा ,‘‘ कस काय (आप कैसे हैं) प्रकृति बरी आहे ना (तबीयत ठीक है ना) '' । ओलंपिक से ठीक पहले अपने पिता को खोने वाले मुक्केबाज आशीष कुमार को चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ तेंदुलकर भी एक समय बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेल रहे थे जब उनके पिता का निधन हो गया । उन्होंने अपने खेल के माध्यम से पिता को श्रृद्धांजलि दी । आपने भी वैसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है । एक खिलाड़ी के तौर पर आप विजेता हैं ही , साथ ही एक व्यक्ति के तौर पर भी आपने विषमताओं पर विजय प्राप्त की है ।'' दुनिया की नंबर एक तीरंदाज और हाल ही में पेरिस में विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली दीपिका कुमारी से मोदी ने पूछा कि वह अपेक्षाओं के दबाव और अपने प्रदर्शन के बीच संतुलन कैसे बनाती है, इस पर दीपिका ने कहा कि वह पूरा फोकस प्रदर्शन पर रखती है। प्रधानमंत्री ने कहा ,‘‘ आम खाने के अपने शौक के कारण आप तीरंदाज बनी और पेरिस में विश्व कप में स्वर्ण पदक के साथ दुनिया की नंबर एक तीरंदाज भी बन गई । आपकी यह यात्रा आम से शुरू होकर खास बन गई । उन्होंने कुश्ती में पदक उम्मीद विनेश फोगाट से पूछा कि परिवार की ख्याति के कारण अपेक्षाओं का बोझ होगा, उससे कैसे निबटती हैं। इस पर विनेश ने कहा ,‘‘ उम्मीदें जरूरी है जो अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रेरित करती हैं । उन्होंने कहा ,‘अपेक्षाओं का दबाव नहीं है । अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे । खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत रहना होता है । परिवार की भूमिका अहम रहती है और हमेशा परिवार का साथ मिला । भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से बातचीत में उन्होंने कहा ,‘‘ भारत ने हॉकी में ओंलंपिक में सबसे ज्यादा पदक जीते हैं और इस समय मुझे मेजर ध्यानचंद, केडी सिंह बाबू और मोहम्मद शाहिद जैसे महान खिलाड़ियों की याद आ रही है । उम्मीद है कि भारतीय टीम सफलता के उस सिलसिले को दोहरायेगी ।''' महान मुक्केबाज मैरीकॉम से उन्होंने पूछा कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है तो मैरीकॉम ने मोहम्मद अली का नाम लिया । उन्होंने मैरीकॉम से यह भी पूछा कि कोरोना के बीच परिवार और अपने खेल में संतुलन कैसे बनाती हैं । अहमदाबाद में पली बढी निशानेबाज इलावेनिल से उन्होंने गुजराती में बात की । मोदी ने उनके कैरियर से शुरूआती दिनों का जिक्र किया जब वह मणिनगर में थी जहां से मोदी विधायक थे । प्रधानमंत्री ने निशानेबाज सौरभ चौधरी से एकाग्रता बढाने के लिये योग के महत्व के बारे में बात कीं । वहीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से टेनिस की बढती लोकप्रियता और इसमें उनकी भूमिका के बारे में चर्चा की ।
- द्वारका। गुजरात की धार्मिक नगरी द्वारका से बड़ी घटना सामने आई है। द्वारका में भगवान कृष्ण के मंदिर द्वारकाधीश में भारी बारिश के बीच आसमानी बिजली गिर गई। इस दौरान वहां पर किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि मंदिर के शिखर पर लगी ध्वजा को नुकसान पहुंचा है। लोगों का कहना है कि इस कुदरती कहर को भगवान द्वारकाधीश ने अपने सिर पर ले लिया। इसके चलते बड़ा संकट टल गया। द्वारका के लोग बोले- द्वारकाधीश ने संकट को अपने सर ले सबको बचाया।उधर,इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बिजली गिरने का वीडियो की खूब चचा हो रही है।
- नयी दिल्ली। राज्यों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत मुफ्त वितरण के लिए अब तक 15.30 लाख टन खाद्यान्न का उठाव किया है। इस योजना के तहत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के दायरे में आने वाले लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलोग्राम अतिरिक्त खाद्यान्न कोटा प्रदान किया जा रहा है। नवंबर तक अतिरिक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। यह अतिरिक्त कोटा, एनएफएसए के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को राशन की दुकानों के माध्यम से प्रति माह 1-3 रुपये प्रति किलोग्राम की अत्यधिक रियायती दरों पर प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम खाद्यान्न वितरण के अतिरिक्त है। एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘भारत सरकार, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 महामारी के समय में लोगों को मुफ्त खाद्यान्न वितरित करने की अब तक की सबसे लंबी कवायद चला रही है।'' केंद्र सरकार ने पीएमजीकेएवाई को पांच महीने यानी जुलाई-नवंबर 2021 के लिए बढ़ा दिया है और पीएमजीकेएवाई-चार (जुलाई-नवंबर 2021) के तहत 198.79 लाख टन खाद्यान्न का और आवंटन किया गया है। पीएमजीकेएवाई-चार (जुलाई-नवंबर 2021) के तहत, 31 राज्यों द्वारा उठाव का काम शुरू कर दिया गया है और 12 जुलाई, 2021 तक 15.30 लाख टन खाद्यान्न उठा लिया गया है। खाद्यान्नों की खरीद और वितरण के लिए नोडल एजेंसी, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने पीएमजीकेएवाई-चार के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पर्याप्त स्टॉक पहले ही भेज दिया है। बयान में कहा गया है, ‘‘मौजूदा समय में केंद्रीय पूल में 583 लाख टन गेहूं और 298 लाख टन चावल (कुल 881 लाख टन खाद्यान्न) उपलब्ध है।'' पीएमजीकेएवाई-तीन (मई-जून 2021) के तहत, एफसीआई ने सभी 36 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को 78.26 लाख टन मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति की। कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए मई-नवंबर के दौरान 80 करोड़ से अधिक लोगों को प्रति माह पांच किलोग्राम खाद्यान्न मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए केंद्र इस वर्ष 93,869 करोड़ रुपये खर्च करेगा। केंद्र ने पिछले वित्त वर्ष इस योजना पर 1,33,972 करोड़ रुपये खर्च किए। पीएमजीकेएवाई के लिए कुल वित्तीय लागत 2,27,841 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
- मुंबई। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में जनरेटर के धुएं से दम घुटने के कारण एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। जान गंवाने वालों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। सभी शव मंगलवार सुबह बरामद हुए। पुलिस ने इन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान अजय लश्कर (21), रमेश लश्कर (45), लखन लश्कर (10), कृष्णा लश्कर (8), पूजा लश्कर (14) और माधुरी लश्कर (20) के तौर पर हुई है।पुलिस ने बताया कि रात में बिजली जाने के बाद डीजल का जनरेटर चालू किया गया था। माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण जनरेटर का धुंआ कमरे में ही फैल गया। नींद में होने के कारण सभी लोग बाहर नहीं निकल सके।पड़ोसियों ने तोड़ा दरवाजामंगलवार सुबह घर से धुंआ निकलते देख पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने 6 को मृत घोषित कर दिया।
- चाईबासा। शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण करने के आरोप में चाईबासा के सदर थाना परिसर में अवस्थित एससी-एसटी थाना की पुलिस ने आरोपी सीआरपीएफ जवान को सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी सीआरपीएफ जवान का नाम शिव पूजन कुमार सिंह 37 वर्ष है। वह मूलरूप से गिरीडीह जिला के राज धनवार थाना का रहने वाला है। आरोपी पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है।एसटी-एससी थाना प्रभारी एसके पासवान ने बताया कि आरोपी जवान को हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनजर उसे बहादुरगढ़ में तैनात किया गया था। इससे पहले वह चाईबासा में सीआरपीएफ 174 बटालियन में पदस्थापित था। 2016 से लेकर मार्च 2020 तक चाईबासा में पदस्थापन के दौरान वो चाईबासा के एक मेडिकल स्टोर में कार्यरत महिला कर्मी के संपर्क में आया। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गये। तीन साल तक वो शादी का प्रलोभन देकर उक्त महिला कर्मी का शारीरिक शोषण करता रहा। अप्रैल 2020 में उसका तबादला पंजाब हो गया था। इस दौरान भी दोनों फोन के जरिये संपर्क में रहे।एसटी-एससी थाना प्रभारी एसके पासवान ने बताया कि बीते शनिवार को आरोपी शिव कुमार पूजन युवती से मिलने चाईबासा आ गया। यहां दोनों के बीच शादी की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इस क्रम में आरोपी शिव पूजन ने युवती के साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे काफी बुरा-भला कहा। इससे आहत होकर युवती ने रविवार की शाम को आरोपी सीआरपीएफ जवान शिव पूजन के खिलाफ एसटी-एससी थाना में आकर प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी शिव पूजन को सोमवार को अहले सुबह चाईबासा में एसपीजी मिशन कंपाउंड परिसर के एक मकान से धर दबोचा और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहां से उसे चाईबासा मंडलकारा भेज दिया गया है। एसटी-एससी थाना प्रभारी एसके पासवान ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। आरोपी शिव पूजन ने पहले शादी का प्रलोभन देकर युवती से संबंध बनाए। अब जब युवती शादी का जोर दे रही है तो वो इनकार कर रहा है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है। युवती का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। आगे का अनुसंधान जारी है।
- नयी दिल्ली। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान के साथ मिलकर ग्रामीण ब्रॉडबैंड नेटवर्क परियोजना 'भारतनेट' के कार्यान्वयन का जायजा लिया। वैष्णव ने ट्विटर पर लिखा, "देश के ग्रामीण हिस्सों में भारतनेट के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए मैंने और मेरे सहयोगी देवुसिंह जी ने दूरसंचार सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस परियोजना के प्रदर्शन का जायजा लिया।" वैष्णव ने गत आठ जुलाई को संचार मंत्री का कार्यभार संभाला था।
- भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में संक्रमण के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट के मद्देनजर कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों में और ढील देते हुए सिनेमा घरों को 50 प्रतिशत क्षमता और रेस्तरां को पूरी क्षमता से संचालित करने की अनुमति देने की सोमवार को घोषणा की। एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक सिनेमा हॉल बंद थे और रेस्तरां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार शाम को आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में कमी आयी है और सोमवार को वह घटकर महज 18 रह गयी है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या महज 296 रह गयी है। प्रदेश के सोमवार को 44 जिलों में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है। अब विवाह समारोह में अधिकतम 100 लोग और अंतिम संस्कार में 50 लोग शामिल हो सकेंगे।'' उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिनेमा घर अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ और रेस्तरां पूरी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाए जा सकते हैं। साथ ही बाजार भी रात दस बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को महामारी की संभावित तीसरी लहर के को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा। मुख्यमंत्री प्रदेश में संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और केरल में नये मामलों में कमी नहीं आ रही है। दक्षिण और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अगस्त महीने में मामले बढ़ सकते हैं लेकिन हम तीसरी लहर को बेअसर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अधिकारियों ने बताया कि अब तक प्रदेश में अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों को तथा विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति थी। इसी तरह बाजारों को रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी।
- नयी दिल्ली । भारत बायोटेक ने सोमवार को कहा कि उसने अपने कोविड-19 टीका कोवैक्सीन के आपात उपयोग सूचीबद्धता के लिये जरूरी सभी दस्तावेज विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को सौंप दिये हैं और उसे जल्दी ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। पिछले सप्ताह, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा था कि डब्ल्यूएचओ चार से छह सप्ताह के भीतर आपातकालीन उपयोग सूची में भारत बायोटेक के कोविड -19 टीका कोवैक्सिन को शामिल करने पर निर्णय ले सकता है। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्ण एला ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग सूचीबद्धता (ईयूएल) के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज विश्व स्वास्थ्य संगठन के पास नौ जुलाई तक जमा कर दिए गए हैं। समीक्षा प्रक्रिया शुरू हो गयी है और हमें डब्ल्यूएचओ से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।'' डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देश के अनुसार प्रक्रियाओं को दुरूस्त करने के लिये ईयूएल एक प्रक्रिया है। इसके जरिये नये या बिना लाइसेंस वाले उत्पादों का उपयोग सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति में किया जा सकता है।
- लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वज्रपात तथा वर्षाजनित अन्य हादसों में कम से कम से कम 46 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने सोमवार को बताया कि रविवार सुबह छह बजे तक की स्थिति के मुताबिक राज्य में आकाशीय बिजली, सर्पदंश और डूबने से कुल 46 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 42 लोगों की मृत्यु वज्रपात के कारण हुई है। राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, वज्रपात से सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत प्रयागराज में हुई है। इसके अलावा कानपुर देहात और फतेहपुर में पांच-पांच, फिरोजाबाद तथा कौशांबी में तीन-तीन, चित्रकूट, उन्नाव, हमीरपुर तथा सोनभद्र में दो-दो और कानपुर नगर, मिर्जापुर, हरदोई तथा बांदा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वज्रपात की वजह से इन जिलों में कुल 23 लोग जख्मी भी हुए हैं। इसके अलावा कुल 249 जानवर भी वज्रपात की चपेट में आने से मारे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गाजीपुर, फिरोजाबाद तथा बलिया में वर्षाजनित हादसों में डूबने से तीन लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं, फतेहपुर में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस बीच, मौसम विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान कन्नौज, प्रयागराज, जालौन, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, गोरखपुर, कानपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, आगरा, महराजगंज, बलरामपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, हमीरपुर तथा शाहजहांपुर में बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है।
- नयी दिल्ली । भारतीय स्टेम सेल एवं विकास जीव-विज्ञानी मनीषा एस इनामदार को मानव जीनोम एडिटिंग को लेकर वैश्विक मानक विकसित करने वाली विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की विशेषज्ञ सलाहकार समिति का सदस्य चुना गया है। डब्ल्यूएचओ ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी करके यह जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ की समिति ने दो नयी सहयोगी रिपोर्टें जारी की हैं, जो यह सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए पहली वैश्विक सिफारिशें करती हैं कि मानव जीनोम एडिटिंग का उपयोग सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए किया जाना चाहिए। समिति ने साथ ही सुरक्षा, प्रभावशीलता और नैतिकता पर बल दिया है। सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट में संस्थागत, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर मानव जीनोम एडिटिंग प्रौद्योगिकी के अनुसंधान और उसके संभावित प्रयोग की निगरानी तंत्र के लिए एक अग्रणी रूपरेखा शामिल है। इनामदार अपने समूह के साथ, जवाहरलाल नेहरू उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र, बेंगलुरु में शोध कर रही हैं, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) का एक स्वायत्त संस्थान है, जो इन विट्रो में स्टेम सेल में बदलाव करने के लिए जीन-एडिटिंग टूल का उपयोग करता है।
- नई दिल्ली। कोविड-19 के मामले कम हुए तो लॉकडाउन में ढील दी गई। पाबंदियां हटीं तो लोग घूमने निकल पड़े। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के हिल स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसी लापरवाही देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद लोगों को समझाने की कोशिश की है। आपको कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जिन्हें देखने के बाद पीएम मोदी को सामने आकर लोगों से अपील करनी पड़ी।पीएम मोदी ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के हर वैरिएंट पर भी नजर रखनी होगी। क्योंकि यह बहुरूपिया है। यह बार-बार अपना रंग रूप बदल देता है। इस कारण यह हमारे लिए भी चुनौतियां पैदा करता है। इस कारण हमें हर वैरिएंट पर बारीकी से नजर रखनी होगी। म्यूटेशन के बाद यह कितना परेशान करेगा, इस पर एक्सपर्ट काम कर रहे हैं।मोदी ने कहा कि कई बार लोग सवाल पूछते हैं कि तीसरी लहर के बारे में क्या तैयारी है? तीसरी लहर पर आप क्या करेंगे? आज सवाल यह होना चाहिए हमारे मन में कि तीसरी लहर को आने से कैसा रोका जाए। उन्होंने कहा, कोरोना ऐसी चीज है, वह अपने आप नहीं आती है। कोई जाकर ले आए, तो आती है। इसलिए हम अगर सावधानी से रहेंगे, तो तीसरी लहर को रोक पाएंगे। कोरोना की तीसरी लहर को आते हुए रोकना बड़ी बात है। इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है।ऐसी समझाइश दीआज मैं बहुत जोर देकर कहूंगा हिल स्टेशन, मार्केट, बिना मास्क पहने, बिना प्रोटोकॉल का अमल किए बिना भारी भीड़ का उमडऩा... मैं समझता हूं यह चिंता का विषय है, यह ठीक नहीं है। कई बार हम यह तर्क सुनते हैं और कुछ लोग सीना तानकर बोलते हैं- अरे भाई, तीसरी लहर आने से पहले हम एंजॉय करना चाहते हैं। यह बात लोगों को समझाना जरूरी है कि तीसरी लहर अपने आप नहीं आएगी।
- नयी दिल्ली। पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत का लक्ष्य अपने गहरे महासागर मिशन और समुद्री संसाधनों के जरिए 100 अरब रुपये से अधिक की नीली अर्थव्यवस्था बनाने का है। डॉ. सिंह ने यहां पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए देश की अर्थव्यवस्था के विकास को गति देने के लिए समुद्र के महत्व को दोहराया। उन्होंने पिछले सप्ताह मंत्रालय का कार्यभार संभाला था। उन्होंने कहा कि गहरा महासागर मिशन (डीओएम) देश की अर्थव्यवस्था में अनुमानित 110 अरब रुपये का योगदान दे सकता है। इस मिशन को पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी। डॉ. सिंह ने कहा, "आने वाले वर्षों में, भारत का लक्ष्य अपने डीओएम और समुद्री संसाधनों के जरिए 100 अरब रुपये से अधिक की नीली अर्थव्यवस्था बनाने का है।" उन्होंने कहा कि इस मिशन से आम आदमी को दूरगामी लाभ होंगे।
- नई दिल्ली। मौसम विभाग ने आज राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी करके भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट और गुजरात, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र और असम के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक तरफ जहां देशभर में बारिश हो रही है, दिल्ली के लिए मॉनसून का इंतजार लंबा ही होता जा रहा है। दिल्ली में 18 जुलाई तक तेज बारिश के कोई आसार नहीं है। मॉनसून आगे तो बढ़ा लेकिन दिल्ली को छोड़कर राजस्थान के जैसलमेर और श्रीगंगानगर तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने कहा कि कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय में आज कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। राजस्थान, जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेंज और उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, यनम, केरल और माहे में मंगलवार को भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और यनम तथा तेलंगाना में आंधी के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है।वहीं बिहार, जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
- हैदराबाद। हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति रहे एक वरिष्ठ भौतिकशास्त्री ने भारत में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार का विस्तार से विश्लेषण किया है और उन्होंने सोमवार को कहा कि संभवत: चार जुलाई से ही संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। देश में पिछले 463 दिन में संक्रमण के मामलों और उससे मौतों की संख्या के आंकड़ों का अध्ययन करने का एक विशेष तरीका विकसित करने वाले डॉ विपिन श्रीवास्तव ने कहा कि चार जुलाई की तारीख, इस साल फरवरी के पहले सप्ताह जैसी लगती है जब दूसरी लहर शुरू हुई थी। वैज्ञानिक के विश्लेषण के अनुसार जब भी संक्रमण से रोजाना मृत्यु के मामलों के बढ़ने की प्रवृत्ति से घटने की प्रवृत्ति की ओर बढ़ते हैं या इसके विपरीत बढ़ते हैं तो ‘डेली डैथ लोड' (डीएलएल) में तेजी से उतार-चढ़ाव होता है। श्रीवास्तव ने 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से मृत्यु के मामलों और उसी अवधि में नये उपचाराधीन मरीजों की संख्या के अनुपात का विशेष तरीके से आकलन किया और इसे डीडीएल नाम दिया। उन्होंने कहा, ‘‘फरवरी के पहले सप्ताह के अंत में हमने डीडीएल में यह उतार-चढ़ाव शुरू होते देखा था। हालांकि उस समय संक्रमण से मृत्यु के मामले 100 के क्रम में या उससे भी कम थे और हम महामारी के समाप्त होने के भ्रम में थे। लेकिन बाद में स्थिति भयावह हो गयी।'' श्रीवास्तव ने कहा कि चार जुलाई से भी इसी तरह की प्रवृत्ति की शुरुआत देखी जा सकती है।
- मुंबई। फिल्मकार संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने सोमवार को ‘देवदास' की 19वीं वर्षगांठ मनाई और 1955 में बनी इसी नाम की फिल्म में शानदार अभिनय करने वाले दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी। शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित फिल्मकार बिमल रॉय की फिल्म ‘देवदास' में दिलीप कुमार और भंसाली के निर्देशन में 2002 में बनी फिल्म में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘भंसाली प्रोडक्शंस' के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुमार की ‘देवदास' और शाहरुख की ‘देवदास' के पोस्टर साझे किए गए। ट्वीट में लिखा गया, ‘‘19 साल पहले इस प्रेम गाथा ने हमारे दिल में जगह बनाई और इसके रुहानी संगीत के साथ यह अब भी हमारे दिलों में बरकरार है। हम दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हैं। देवदास की तरह आप भी अमर रहेंगे।'' दिलीप कुमार की ‘देवदास' में वैजयंती माला ने चंद्रमुखी और सुचित्रा सेन ने पार्वती/पारो का किरदार निभाया था। शाहरुख अभिनीत देवदास में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पारो और माधुरी ने चंद्रमुखी के किरदार को पर्दे पर जिया था। माधुरी ने कहा, ‘‘देवदास के सेट की कुछ शानदार और अच्छी यादें ताजा हो गईं। यह 19 साल बीतने के बाद भी अभी की बात लगती है। इन्हें साझा करने के लिए संजय का शुक्रिया। ये हमेशा मेरे दिल में जीवित रहेंगी। हम दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हैं। देवदास की तरह आप हमेशा अमर रहेंगे।'' ‘देवदास' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली गायिका श्रेया घोषाल ने कहा, ‘‘यह अब भी मेरी यादों में जीवंत है। संगीत बनाने के जादुई वर्ष। मैं 16 साल की बच्ची पर विश्वास करने के लिए संजय लीला भंसाली जी की हमेशा आभारी रहूंगी। मैं अपने माता-पिता की बहुत आभारी हूं, जो दिन-रात मेरे साथ रहे और मैं जो आज हूं, उन्हीं की बदौलत हूं।'
- औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के बारुण थाना अंतर्गत मधुपुर गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी को घायल कर सोमवार को बदमाशों ने करीब 40 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि जीटी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप की उक्त राशि को उसका कर्मचारी रामनिवास सिंह बैंक में जमा कराने ले जा रहा था तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने सिंह को रोककर रुपये छीनने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि सिंह के विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया और पैसे से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी की बांह में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए समीपवर्ती रोहतास जिले के नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।-
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे और इस दौरान वहां के राज्यों में कोविड-19 की ताजा स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से असम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ इन राज्यों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान टीकाकरण की स्थिति का भी जायजा लेंगे।यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी आई है और इसके तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 37,154 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,08,74,376 हो गई। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 37.73 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
- मुंबई। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि महामारी के दौरान कृषि और संबद्ध क्षेत्र मजबूत बने रहे जिसमें वर्ष 2020-21 में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर रही। इसका मुख्य कारण किसानों की कड़ी मेहनत, वैज्ञानिकों का कौशल और सरकार की किसान हितैषी नीतियां हैं। कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘वर्षों से अपनी ताकत दिखा रहा हमारा कृषि और ग्रामीण क्षेत्र इस महामारी के दौरान भी मजबूत बना रहा और भारतीय अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दिया है। किसानों की अथक मेहनत, वैज्ञानिकों का कौशल और सरकार की किसान हितैषी नीतियां तथा गांवों की प्रगति के संकल्प ने कोरोना संकट में आशा की एक नई किरण दिखाई है।'' वह राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के 40वें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे।तोमर ने कहा कि बाधाओं के बावजूद, देश में खाद्य आपूर्ति में कोई कमी नहीं आई तथा कृषि और संबद्ध क्षेत्र ने पिछले वित्तवर्ष में लगभग 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की है। मंत्री ने आगे कहा कि कोविड-19 संकट के बावजूद खरीफ और रबी की बुवाई पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ी है, जिसके कारण खाद्यान्न उत्पादन वर्ष 2020-21 में 30.54 करोड़ टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 80 लाख टन अधिक है। उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2020-21 में बागवानी फसलों का उत्पादन भी 32.66 करोड़ टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है और यह वृद्धि जारी है।'' मंत्री ने कहा कि यहां तक कि देश के कृषि निर्यात में मई 2020 से वृद्धि हुई है, जिसमें खाद्यान्न का सबसे अधिक योगदान है। उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2020-21 के दौरान कृषि और संबद्ध उत्पादों का निर्यात 34 प्रतिशत बढ़कर 41.25 अरब डॉलर का हो गया है।'' तोमर ने कहा कि सरकार ग्रामीण लोगों के जीवन को बेहतर बनाने और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘नाबार्ड जैसे सहयोगी संस्थानों ने भी केंद्र सरकार की नवीन नीतियों और सुधारों को आगे बढ़ाने में मदद की है। छोटे और मध्यम किसानों की प्रगति सरकार का मुख्य लक्ष्य है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, सरकार ने 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 1,30,000 करोड़ रुपये की राशि को अंतरण किया है।'' उन्होंने कहा कि खेती की लागत को ध्यान में रखते हुए और इसे किसानों के लिए लाभकारी बनाने के लिए, सरकार ने राज्य एजेंसियों के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और खरीद में लगातार वृद्धि की है। मंत्री ने कहा कि इस रिकॉर्ड खरीद में नाबार्ड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसके लिए उसने राज्य विपणन संघों को लगभग 50,000 करोड़ रुपये का वितरण किया है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड ने सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के माध्यम से किसानों को रियायती दरों पर फसल ऋण भी उपलब्ध कराया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ग्रामीण और कृषि बुनियादी ढांचे के निर्माण पर जोर देते हुए, मंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विकास के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज दिए हैं, जिससे देश में किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य 1,00,000 करोड़ रुपये के विशेष 'कृषि बुनियादी ढांचा कोष' के जरिए निवेश को बढ़ावा देना है। नाबार्ड भी इस योजना में एक महत्वपूर्ण भागीदार है, जिसने 35,000 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को 'वन-स्टॉप शॉप' के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा है।
- ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मुंब्रा में 28 वर्षीय शख्स के पास से मगरमच्छ के सात बच्चों को मुक्त कराया गया है। वह इन्हें बेचने की फिराक में था। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी सकलेन सिराजुद्दीन खतीब को मुंब्रा के रेतीबंदर इलाके से मुखबिर की सूचना पर शनिवार शाम को गिरफ्तार किया गया । एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मगरमच्छ के सात बच्चों को मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अदालत ने उसे 15 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
- नयी दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सरकार और लोगों के ढिलाई बरतने तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन किये बगैर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने को लेकर सोमवार को चिंता प्रकट की। साथ ही, कहा कि ये घटनाएं महामारी की तीसरी लहर का मुख्य कारण बन सकती हैं। आईएमए ने एक बयान में कहा कि पर्यटकों का आगमन, तीर्थयात्राएं, धार्मिक उत्साह जरूरी हैं लेकिन कुछ और महीने इंतजार किया जा सकता है। चिकित्सकों के संगठन ने कहा कि वैश्विक साक्ष्य और किसी भी महामारी के इतिहास से यह पता चलता है कि ‘‘तीसरी लहर अवश्यंभावी और आसन्न'' है। बयान में कहा गया है, ‘‘हालांकि, यह जिक्र करना दुखद है कि इस नाजुक वक्त में, जब हर किसी को तीसरी लहर की संभावना घटाने के लिए काम करने की जरूरत है, देश के कई हिस्सों में, सरकारें और लोग ढिलाई बरत रहे हैं तथा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन किये बगैर बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं। पर्यटकों का आगमन, तीर्थयात्राएं और धार्मिक उत्साह, ये सभी जरूरी हैं लेकिन कुछ महीने इंतजार किया जा सकता है। '' आईएमए ने कहा, ‘‘इनकी इजाजत देना और लोगों को टीका लगवाए बगैर इस भीड़भाड़ में शामिल होने देना कोविड की तीसरी लहर में बड़ा योगदान दे सकता है। आईएमए ने सभी राज्यों से लोगों की भीड़भाड़ को रोकने की अपील की है।


























.jpg)
