- Home
- देश
- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक कार ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को भोपा बाइपास के समीप हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में दिल्ली निवासी जीत सिंह (40) और सम्राट सिंह (32) की मौत हो गयी। दोनों दिल्ली से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल राहुल (23) और कार के चालक अब्बास (35) का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- हैदराबाद। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने शनिवार को कहा कि 2022 तक वायुसेना में 36 राफेल विमान शामिल कर लिये जायेंगे। फ्रांस से 36 लड़ाकू विमान प्राप्त करने की समय सीमा के बारे में एक संवाददाता द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राफेल को शामिल करने की योजना पर वायु सेना का लक्ष्य निश्चित है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य 2022 है। यह एकदम निश्चित है। मैंने पहले भी इसका उल्लेख किया था। एक या दो विमानों को छोड़कर, कोविड संबंधी कारणों से थोड़ी देर हो सकती है, लेकिन कुछ विमान समय से पहले आ रहे हैं।” उन्होंने कहा, “इसलिए राफेल को शामिल करने की योजना पर हमारा लक्ष्य एकदम तय है। संचालन की योजना पर जैसा कि आप जानते हैं, हम पूरी तरह तैयार हैं, इसलिए समय के संदर्भ में हम एकदम समय पर काम पूरा करेंगे।” एयर चीफ मार्शल भदौरिया, यहां डुंडीगल में वायु सेना अकादमी की ‘कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड' का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। वर्ष 2016 में भारत ने फ्रांस के साथ एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसके अनुसार, 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमान खरीदे जाने थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फरवरी में कहा था कि अप्रैल 2022 तक देश में लड़ाकू विमानों की पूरी खेप मौजूद होगी। पूर्वी लद्दाख की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि चीन और भारत के बीच बातचीत जारी है और पहला कदम यह है कि समझौता कर आगे बढ़ा जाए और संघर्ष के बिंदुओं पर पीछे हटने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाए। वायु सेना बेड़े से मिग-21 विमानों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के संबंध में भदौरिया ने कहा कि पुराने विमानों के वर्तमान स्क्वाड्रन को उनके काम करने के आधार पर अगले दो-तीन सालों में हटा दिया जायेगा और उनके स्थान पर ‘हल्के लड़ाकू विमान' (एलसीए) शामिल किए जाएंगे। एयर चीफ मार्शल ने कहा, “विमानों को शामिल करने की योजना पहले से है…, जैसा कि आप जानते हैं कि एलसीए की चार स्क्वाड्रन के आर्डर दिए गए हैं। उन्हें अगले साढ़े तीन सालों में शामिल किया जाएगा।” इससे पहले ‘कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड' को संबोधित करते हुए वायु सेना प्रमुख ने कहा कि वायु सेना हर पहलू में विशिष्ट प्रौद्योगिकियों और युद्ध शक्ति के साथ एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के दौर से गुजर रही है।
- नयी दिल्ली। आयुष मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारतीय डाक 21 जून को बुक किए गए सभी डाक पर विश्व योग दिवस के सार को दर्शाने वाला एक विशेष रद्दीकरण मुहर लगाएगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विशेष सचित्र रद्दीकरण मुहर एक चित्रात्मक स्याही अंकन या छाप होगी जिसमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) 2021 हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा होगा। रद्दीकरण को डाक निशान के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसका उपयोग डाक टिकट के पुन: उपयोग को रोकने के लिए किया जाता है। इस तरह के रद्दीकरण मूल्यवान संग्रह और अक्सर डाक टिकट-संग्रह संबंधी अध्ययन के विषय होते हैं। सभी डिलीवरी और नॉन-डिलीवरी प्रधान डाकघर 21 जून को कार्यालय में बुक किए गए सभी डाक पर यह विशेष रद्दीकरण मुहर लगाएंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है।
- भोपाल । मध्यप्रदेश सरकार ने कोविड-19 और अन्य संक्रामक रोगों के अनुसंधान के लिए राज्य स्तरीय संस्थान स्थापित करने का निर्णय किया है । प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी और अन्य संक्रामक रोगों पर शोध के लिये भोपाल में राज्य स्तरीय जन स्वास्थ्य संस्थान स्थापित करने की योजना बनाई है।'' सारंग ने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी इस योजना पर चर्चा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर सहमति जतायी है । उन्होंने बताया, ‘‘इस संस्थान के माध्यम से डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी चलाए जाएंगे। संस्थान में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को नियुक्त किया जाएगा।'' चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं में कैंसर का पता लगाने के लिए राज्य स्तरीय गुलाबी अभियान चलाने का भी निर्णय किया है । सारंग ने कहा, ‘‘यह देखा गया है कि महिलाएं पारिवारिक और सामाजिक कारणों से कैंसर जैसी घातक बीमारी का खुलासा नहीं करती हैं। हमने शहर, कस्बा और पंचायत स्तर पर महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए गुलाबी अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके तहत जल्द ही राज्य में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा।'' मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ब्लैक फंगस को शुरुआती चरण में ही रोकने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाली एंटीफंगल दवा एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की है।
- खरगोन । मध्यप्रदेश के खरगोन में पुलिस ने बचत योजनाओं में पैसा लगाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी करने के आरोप में डाकघर के दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेंद्र सिंह चौहान ने शनिवार को बताया कि मुख्य आरोपी जगदीश काग को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी दीपेश भटेरे को खरगोन से गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी एजेंटों ने लोगों को विश्वास में लिया और उनसे डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए धन जमा किया लेकिन आरोपियों ने लोगों का धन डाकघर में जमा कराने के बजाय अपने पास रख लिया और नकली सील का इस्तेमाल कर लोगों की पासबुक में फर्जी प्रविष्टियां दर्ज कर दीं। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से अधिकांश लोग सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और अनुमान है कि दोनों एजेंटों ने लोगों को लगभग छह करोड़ रुपये का चूना लगाया है। अधिकारी ने बताया कि संबंधित डाकघरों में निवेशकों द्वारा संपर्क करने के बाद धोखाधड़ी की बात उजागर हुई तो मुख्य आरोपी गायब हो गया। इसके बाद लोगों ने मामले में पुलिस को शिकायत की।
- नयी दिल्ली। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिवब डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र का शनिवार को कोविड-19 से जुड़ी समस्या से निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गोयल और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा सहित रिजर्व बैंक के गवर्नर तथा उद्योग जगत के लोगों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। महापात्र (59) को अप्रैल के मध्य में एम्स में भर्ती किया गया था। महापात्र भारत सरकार के पहले सेवारत सचिव हैं, जिनका कोविड-19 से निधन हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ डीपीआईआईटी सचिव महापात्र के निधन पर दुखी हूं। मैंने गुजरात और केंद्र में व्यापक रूप से उनके साथ काम किया था। उन्हें प्रशासनिक मुद्दों की गहरी समझ थी और वह अपने नवोन्मेषी उत्साह के लिए जाने जाते थे। उनके परिवारजनों तथा मित्रों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति'।'' गृह मंत्री शाह ने ट्वीट किया, ‘‘डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र एक काफी सक्षम और मेहनती अधिकारी थे। उनके आकस्मिक निधन से काफी दुख हुआ है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'' वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने भी ट्वीट कर महापात्र के निधन पर दुख जताया है।गोयल ने कहा, ‘‘डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र के निधन की खबर से मैं अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने देश की लंबे समय तक सेवा की। उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मैं संवदेना जताता हूं।'' पेट्रोलियम मंत्री प्रधान ने कहा कि महापात्र के निधन से देश ने एक सक्षम प्रशासक को खो दिया है।कैबिनेट सचिव गौबा ने डीपीआईआईटी सचिव के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया है।गौबा ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘डॉ. माहपात्रा एक प्रिय सहयोगी थे। वह असाधारण गुणों वाले एक उत्कृष्ट प्रशासनिक अधिकारी थे।'' गौबा ने कहा कि वह एक अधिकार प्राप्त समूह के प्रमुख थे। कोविड-19 महामारी के खिलाफ वह पूरे समर्पण से लड़ाई लड़ रहे थे। कैबिनेट सचिव ने कहा कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी वह लगातार घंटों काम करते रहे और उन्होंने देश में ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी की। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा कि महापात्र एक काफी योग्य और समक्ष अधिकारी थे।विप्रो के चेयरमैन ऋषद प्रेमजी ने महापात्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डीपीआईआईटी सचिव के निधन से मुझे काफी दुख हुआ है। उन्हें एक सक्षम, प्रतिबद्ध और जोश वाले अधिकारी के रूप में याद रखा जाएगा। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने महापात्र के निधन पर दुख जताते हुए कहा है कि उन्हें उनके नवोन्मेषी विचारों के लिए याद किया जाएगा। सीआईआई ने विनिर्माण, एफडीआई, कारोबार सुगमता आदि क्षेत्रों में उनके योगदान की सराहना की। उद्योग मंडल ने कहा कि इन क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए कार्यों से उद्योग को काफी लाभ मिला। महापात्र को अप्रैल के मध्य एम्स में भर्ती कराया गया गया था। गुजरात कैडर के 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी महापात्र अगस्त, 2019 में डीपीआईआईटी के सचिव बने थे। उससे पहले वह भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन थे। वह पहले वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव भी रहे थे।गुजरात सरकार में महापात्र सूरत के निगम आयुक्त भी रहे थे।
- नयी दिल्ली।केंद्र ने शनिवार को राज्य सरकारों से डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले में संलिप्त लोगों के खिलाफ मामले दर्ज करने और सख्त महामारी (संशोधन) कानून, 2020 लगाने को कहा। कोविड-19 महामारी के बीच देश के अलग-अलग हिस्से में डॉक्टरों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों पर हमले की कई घटनाओं के मद्देनजर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को यह पत्र लिखा है। भल्ला ने लिखा है, आप इस बात से सहमत होंगे कि डॉक्टरों या स्वास्थ्य पेशेवरों पर धमकी या हमले की कोई भी घटना उनके मनोबल को कम कर सकती है और उनमें असुरक्षा की भावना पैदा कर सकती है। इससे स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।'' गृह सचिव ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में यह जरूरी हो गया है कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, ‘‘हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए और ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई होनी चाहिए। आप स्थिति के हिसाब से महामारी (संशोधन) कानून, 2020 के प्रावधानों को भी लागू कर सकते हैं।'' इस कानून के अनुसार, डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों पर हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति को पांच साल तक की कैद और दो लाख रुपये तक के जुर्माने की सजा हो सकती है। इसके अलावा, यदि किसी स्वास्थ्यकर्मी को हिंसा की कार्रवाई से गंभीर नुकसान होता है, तो अपराध करने वाले व्यक्ति को सात साल तक की कैद और पांच लाख रुपये तक के जुर्माने की सजा हो सकती है। ये अपराध संज्ञेय और गैर-जमानती होंगे। भल्ला ने कहा, ‘‘मैं यह भी दोहराना चाहूंगा कि सोशल मीडिया की आपत्तिजनक विषयवस्तु पर भी कड़ी नजर रखी जाए। कोविड-19 से निपटने में डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे बहुमूल्य योगदान के बारे में बताने के लिए अस्पतालों, सोशल मीडिया आदि में पोस्टर के माध्यम से ठोस प्रयास किए जाने चाहिए।''
- नयी दिल्ली। रेलवे ने पिछले सात दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड जैसे राज्यों से 32.56 लाख यात्रियों को उनके स्थानों पर पहुंचाया। यह जानकारी रेलवे ने शनिवार को दी। यह शहरों के धीरे-धीरे अनलॉक होने के बाद प्रवासी श्रमिकों की उनके कार्यस्थलों पर वापसी का संकेत है। रेलवे ने एक बयान में कहा कि इन यात्रियों ने 11-17 जून के बीच अपने मूल राज्यों से दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद और चेन्नई की यात्रा लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से की। रेलवे ने कहा, ‘‘रेलवे श्रमिकों को वापस लाने में मदद कर रहा है जब शहर धीरे-धीरे अनलॉक हो रहे हैं। बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों से मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई आदि महानगरों में प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे मेल/एक्सप्रेस स्पेशल, हॉलिडे स्पेशल और समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।'' रेलवे ने कहा, ‘‘इन सभी ट्रेनों को कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में संचालित किया जा रहा है। इन ट्रेनों की बुकिंग यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) के माध्यम से आरक्षण काउंटरों पर और ऑनलाइन माध्यम से ई-टिकटिंग सिस्टम का उपयोग करके उपलब्ध है।'' 18 जून की स्थिति के अनुसार भारतीय रेलवे द्वारा 983 मेल या एक्सप्रेस और हॉलिडे स्पेशल (कोविड-पूर्व स्तर का 56 प्रतिशत) का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा, काम की जगह पर लौटने के इच्छुक लोगों की आवाजाही की सुविधा के लिए लगभग 1309 ग्रीष्मकालीन स्पेशल भी संचालित की गई हैं। ये समर स्पेशल मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम जैसे राज्यों से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु और अन्य प्रमुख शहरों से सम्पर्क प्रदान करती हैं।
- बरेली (उप्र)। बरेली जिला जेल में 32 वर्षीय एक बंदी ने शुक्रवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल के वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने बंदी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जेल प्रशासन के अनुसार यह बंदी मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में जेल में बंद था। जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि जिले के सरोली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के भूरा (32) को पुलिस ने चार फरवरी को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेजा गया था। सिंह के अनुसार जिला जेल में उसे पृथक-वास बैरक में रखा गया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात एक अन्य बंदी बेरिक शौचालय में गया तो उसने देखा कि भूरा ने शौचालय के दरवाजे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने तत्काल इस घटना की जानकारी ड्यूटी पर तैनात बंदी रक्षक को दी। जेल अधीक्षक सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।
- बेंगलुरु। बोइंग इंडिया ने डॉक्टर्स फॉर यू (डीएफवाई) और सेल्को फाउंडेशन के साथ मिलकर बेंगलुरु में कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले रोगियों के लिये आक्सीजन की सुविधा युक्त 100 बिस्तरों का देखभाल केंद्र शुरू किया है। एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई। बोइंग इंडिया के बयान में कहा गया कि बेंगलुरु के येलहांका में कर्नाटक राज्य बिजली निगम लिमिटेड (केएसपीसीएल) के परिसर में स्थापित किये गए इस केंद्र को कर्नाटक सरकार को सौंप दिया गया है। बयान में कहा गया, “बोइंग इंडिया ने इस केंद्र के लिये राशि दी है। डीएफवाई आवश्यक कर्मी और देखभाल की जरूरत का जिम्मा उठा रहे हैं जबकि सेल्को फाउंडेशन ने पूर्वनिर्मित सुविधा को तैयार किया है। केएसपीसीएल ने अस्पताल स्थापित करने के लिये जरूरी जमीन उपलब्ध कराई है।” बयान के मुताबिक अस्पताल को 20 दिन से भी कम समय में तैयार कर दिया गया। इसमें कहा गया, “ऑक्सीजन युक्त 100 बिस्तरों में से 10 आईसीयू सेवा के लिये निर्धारित हैं जबकि 20 बिस्तर उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू) वार्ड के तौर पर उपलब्ध होंगे।” इसमें कहा गया कि येलहांका में केएसपीसीएल परिसर के चयन की वजह इसका पहले से मौजूद ऑक्सीजन संयंत्र के पास स्थिति होना है।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी और सामूहिक गतिविधियों पर लागू प्रतिबंधों के मद्देनजर इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाला प्रमुख कार्यक्रम एक टेलीविजन कार्यक्रम होगा। इस टीवी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा। आयुष मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘सभी दूरदर्शन चैनलों पर सुबह 6:30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री किरेन रिजिजू का संबोधन और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग प्रदर्शन का सीधा प्रसारण भी शामिल है।'' बयान में कहा गया कि सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ऐसे समय में आया है, जब विश्व कोविड-19 से लड़ रहा है लेकिन महामारी ने योग को लेकर उत्साह को कम नहीं किया है। इस साल के योग दिवस की मुख्य विषयवस्तु 'तंदुरूस्ती के लिए योग' है। बयान के मुताबिक, ‘‘लगभग 1000 अन्य हितधारक संस्थानों के साथ मंत्रालय की कई डिजिटल पहलों ने महामारी के चलते लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद योग के अभ्यास को जनता के लिए सुलभ बना दिया।'' साथ ही विदेशों में स्थित भारत के मिशन अपने-अपने देशों में 21 जून तक विभिन्न गतिविधियों का समन्वय कर रहे हैं और रिपोर्टों के अनुसार वैश्विक स्तर पर लगभग 190 देशों में योग दिवस मनाया जाएगा। बयान में कहा गया पिछले कुछ वर्षों में योग दिवस ने न केवल योग की लोकप्रियता बढ़ायी है, बल्कि कई नए क्षेत्रों में इसे अपनाने के लिए प्रेरित करके अपनी भौगोलिक उपस्थिति का भी विस्तार किया है। बयान में कहा गया, ‘‘इस आयोजन ने योग के क्षेत्र में नई प्रगति को भी गति दी है। इनमें सभी उम्र के लोगों के लिए सार्वभौमिक योग प्रोटोकॉल का विकास, जीवन शैली की बीमारियों का समाधान करने वाले विशिष्ट प्रोटोकॉल का विकास और उत्पादकता बढ़ाने वाले उपकरण के रूप में योग की क्षमता पर शोध करना शामिल हैं।'' मंत्रालय ने कहा कि इस महामारी के अनुभव ने योग के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जनता को अधिक जागरूक बना दिया है और इस अनुभव को आयुष मंत्रालय ने अपने प्रचार प्रयासों में विधिवत समायोजित किया है। उसने कहा, ‘‘कोविड-19 पर मंत्रालय की सलाह ने प्रतिरक्षा स्तर को बढ़ावा देने और कोविड-19 से निपटने के लिए योग के नियमित अभ्यास के महत्व पर प्रकाश डाला। इन सलाहों को सरकार और अन्य हितधारकों के कई माध्यमों के जरिए व्यापक रूप से प्रचारित किया गया और जनता के साथ-साथ स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए भी उपयोगी पाया गया था।'' मंत्रालय ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आई रिपोर्टों से इस बात के संकेत मिलते हैं कि कोविड-19 मरीजों के इलाज में सहायक प्रक्रियाओं के रूप में कई अस्पतालों में योग अभ्यासों को सफलतापूर्वक शामिल किया गया है और योग इस बीमारी से तेजी से ठीक होने में अपना योगदान देता है।
- नयी दिल्ली।केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से अपील की है कि वह टीकाकरण अभियान को तेज करें और कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन हटाते समय कोविड अनुकूल व्यवहार, जांच-निगरानी-इलाज, टीकाकरण जैसी ‘अति महत्वपूर्ण' पांच रणनीतियां अपनाएं। वहीं एक विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि अगर कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं किया गया तो भारत में छह से आठ सप्ताह में तीसरी लहर आ सकती है। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे संदेश में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि संक्रमण के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए मौजूदा परिदृश्य में कोविड-19 रोधी टीकाकरण बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश टीकाकरण की गति तेज करें। गृह सचिव ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमण के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई और कइयों ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाए। उन्होंने कहा, ‘‘ संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने प्रतिबंधों में राहत देना शुरू किया है, ऐसे में मैं यह रेखांकित करना चाहूंगा कि लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक व्यवस्थित और जमीनी स्थिति के आकलन के आधार पर हो।'' गृह सचिव ने कहा कि संक्रमण से निपटने के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार की नियमित निगरानी की जरूरत है ताकि खामियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि इस व्यवहार में मास्क का इस्तेमाल, हाथ धोना, सामाजिक दूरी बनाये रखना और बंद स्थलों का हवादार होना सुनिश्चित करना शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ राज्यों में प्रतिबंधों में राहत से बाजार में भीड़ एकत्र हो गई और कोविड-19 से बचाव संबंधी नियमों का पालन नहीं किया गया।'' उन्होंने कहा कि संक्रमण के प्रसार पर सतत आधार पर नियंत्रित करने के लिए यह आवश्यक है कि जांच-निगरानी-इलाज जैसी रणनीति का सहारा लिया जाए और खासतौर पर यह सुनिश्चित हो कि जांच दर में कमी न होने पाए। इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं किया गया तो अगले छह से आठ सप्ताह में वायरल संक्रमण की अगली लहर देश में दस्तक दे सकती है। उन्होंने कहा कि जब तक बड़ी संख्या में आबादी का टीकाकरण नहीं हो जाता, तब तक कोविड-उपयुक्त व्यवहार का आक्रामक तरीके से पालन करने की आवश्यकता है। इससे पहले, भारत के महामारी विज्ञानियों ने संकेत दिया था कि कोविड-19 की तीसरी लहर अपरिहार्य है और इसके सितंबर-अक्टूबर से शुरू होने की आशंका है। भल्ला ने कहा कि चूंकि महामारी की स्थिति में बदलाव होता रहता है, ऐसे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में वृद्धि या फिर संक्रमण दर में वृद्धि की शुरुआती संकेत पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लघु स्तर पर एक ऐसा तंत्र बनाने की जरूरत है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि जब कभी भी छोटे स्थलों पर मामले बढ़ने शुरू हो, उससे वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दिशानिर्देशों के अनुसार स्थानीय नियंत्रण कदमों के जरिए निपटा जाए। देश में एक दिन में कोविड-19 के 60,753 नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,98,23,546 हो गयी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,60,019 हो गयी है जो 74 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 1,647 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 3,85,137 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 2.55 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 96.16 प्रतिशत है।-file photo
- जींद। हरियाणा के जींद जिले के गांव बद्दोवाला में खेतों में पानी देकर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की ट्राले की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने के बाद सड़क पर गिरे एक युवक के ऊपर से ट्राला निकल गया, जिससे मौके पर उसकी मौके ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हो गयी । उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान जगदीप और रणदीप के रूप में की गयी है।उन्होंने बताया कि चालक ट्राले को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं ।
- मेदिनीनगर (झारखंड)। पलामू जिले में बिन ब्याही मां बनी 23 वर्षीया एक स्नातकोत्तर युवती ने अपने हक के लिए जिला पुलिस से इंसाफ की गुहार की है । पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह मामला पाण्डु थानाक्षेत्र के एक गांव का है जहां स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही एक छात्रा एक युवक के प्रेम जाल में फंस कर डेढ़ वर्ष पूर्व मां बन गई और अब युवक उसे अपनाने से इनकार कर रहा है।युवती के परिजनों ने बताया कि पाण्डु थाना पहुंची पीडि़ता को पुलिस ने डांट कर भगा दिया था, तब विवश होकर उसने जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी सुरजीत कुमार को लिखित शिकायत की जिसके आधार पर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश पाण्डु के थानेदार को दिया है । फिलहाल पीडि़ता मेदिनीनगर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय नेता राजीव कुमार के आवास पर रहकर इंसाफ की बाट जोह रही है । पीडि़त युवती के अनुसार ट्यूशन पढऩे के दौरान उसका अपनी सहेली के चचेरे भाई आरोपी मिथिलेश कुमार से प्रेम हुआ और उससे शारीरिक संबंध भी बने, जिससे पैदा हुआ उसका अपना डेढ़ साल का एक बच्चा है । उसने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग 2017 से शुरू हुआ और अक्तूबर 2019 को बगैर शादी के वह मां बन गई। पीडि़ता ने बताया कि प्रारंभ में आरोपी मिथिलेश शादी के लिए तैयार था, मगर जैसे ही वन विभाग में उसकी नौकरी लगी, वह शादी से मुकर गया । इस मामले में महिला थाना में आरोपी मिथिलेश के विरुद्ध शिकायत दर्ज हुई और वह छह माह जेल में था, बाद में सुलह होने पर इस शर्त पर आरोपी जेल से निकला कि वह युवती को अपना लेगा, मगर जेल से बाहर आते ही एक बार फिर आरोपी शादी करने से मुकर गया । अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है और शीघ्र ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
- नई दिल्ली। देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को गति और मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार सोमवार से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नि:शुल्क कोविड टीकों का वितरण आरंभ करेगी।अभियान के इस चरण में कुल कोविड टीकों का 75 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी। इस अभियान में 18 से 44 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के साथ सभी आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल होंगे। फिलहाल केंद्र सरकार कुल टीका खुराक का 50 प्रतिशत हिस्सा नि:शुल्क उपलब्ध करा रही थी। केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला ने इसे 75 प्रतिशत बढ़ाने की अनुमति दी है। इससे सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सभी लोगों को टीका दिया जा सकेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात जून को इस संबंध में राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषणा की थी। इस नीति के शुरू होने के बाद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीका खरीद के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा और सारा व्यय केंद्र सरकार वहन करेगी। शुरूआती अनुमानों के अनुसार नई नीति के कारण केंद्र सरकार पर 15 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। पहले टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। केंद्र सरकार कोविड टीका की खरीद पर पांच प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर - जी एस टी का भी भुगतान करेगी। इससे यह टीका सभी लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगा।
- नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि कोविड महामारी की दूसरी लहर के बाद प्रतिबंधों में छूट के बावजूद कोताही न बरतें। राज्यों को कोविड अनुकूल व्यवहार, जांच, निगरानी, उपचार और टीकाकरण की पांच सूत्रीय रणनीति का पालन करने की सलाह दी गई है। कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने कोविड मरीजों की संख्या घटने के साथ विभिन्न गतिविधियों को फिर से खोलना शुरू कर दिया है।केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने इस संबंध में राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि वास्तविक स्थिति के आकलन के आधार पर ही प्रतिबंध लागू करने या छूट देने का फैसला किया जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि समूची प्रक्रिया सावधानीपूर्वक चलाई जानी चाहिए और पर्याप्त जांच भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढऩे या उच्च संक्रमण दर के आरंभिक संकेतों पर भी कड़ी नजर रखने की सलाह दी गई है। श्री भल्ला ने संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर काबू पाने के लिए छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाने की नीति अपनाये जाने की सलाह दी है। कोरोना वायरस के संक्रमण की श्रृखंला तोडऩे के लिए टीकाकरण को महत्वपूर्ण बताते हुए केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के प्रयास तेज किए जाएं।
- नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 2.87 करोड़ से अधिक खुराक अब भी मौजूद हैं तथा उन्हें अगले तीन दिन में 52.26 लाख से अधिक खुराक और मिल जाएंगी।मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के जरिए और केंद्र की ओर से मुफ्त मुहैया कराई गई खुराकों के जरिए कुल 28 करोड़ 50 लाख 99 हजार 130 खुराक मुहैया कराई गई हैं, जिनमें से 25 करोड़ 63 लाख 28 हजार 45 खुराक की खपत हो चुकी है। इनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल हैं। उसने बताया कि राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी 2 करोड़ 87 लाख 71 हजार 85 खुराक हैं। इसके अलावा 52 लाख 26 हजार 460 से अधिक खुराक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को आगामी तीन दिन में मुहैया कराई जाएंगी।
- अमेठी (उप्र) । अमेठी जिले में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गांव शीतला बक्स के पुरवा में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार को 42 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके ही सगे भाई ने दिन दहाड़े कथित तौर पर हत्या कर दी।पुलिस सूत्रों के अनुसार आपसी बंटवारे के विवाद में आरोपी बड़े भाई ने छोटे भाई को दिनदहाड़े तलवार से हमला कर घायल कर दिया और गंभीर हालत मे परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर गये जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक प्रेम चंद सिंह ने बताया कि राम चरण गुप्ता (42) का अपने भाई आरोपी खेलावन गुप्ता आदि से जमीनी विवाद था और आज दोनों के बीच विवाद में धारदार हथियार के हमले में राम चरण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
- नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्म दिन है। राहुल गांधी अब 51 साल के हो गए हैं। कोरोना महामारी की वजह से बने हालात के मद्देनजर उन्होंने इस साल भी जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 19 जून को उनके जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन न करें। वहीं इससे जुड़ी कोई होर्डिंग, बैनर या पोस्टर न लगाएं, बल्कि अपने पास मौजूद संसाधन का इस्तेमाल आम लोगों की मदद के लिए करें।राहुल के जन्मदिन पर कांग्रेस सेवा दिवस मना रही है। कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों, पार्टी के विभिन्न संगठनों को पत्र लिखकर राहुल गांधी की इस भावना से उन्हें अवगत करा दिया है। इसी सिलसिले में पार्टी की यूथ विंग एनएसआईयू ने दिल्ली के रायसीना रोड में निशुल्क कोरोना जांच कैंप लगाया है। पार्टी के विभिन्न मोर्चों और कार्यकर्ताओं की ओर कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में राजस्ठान की राजधानी जयपुर में 10 किलोमीटर लंबी रन फॉर लंग्स मैराथान का आयोजन हुआ।
- रांची। झारखंड के गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के करकोमा गांव में शुक्रवार रात अजीबो-गरीब घटना सामने आई। प्रेमी- प्रेमिका अवैध संबंध बना रहे थे. इसी दौरान घर की छत टूटकर गिर गई। इससे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमिका के दोनों पैर टूट गए। मेराल थाना प्रभारी अजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है।मेराल थाना प्रभारी अजीत कुमार के अनुसार करकोमा गांव की एक शादी में मेराल थाना क्षेत्र के ही सिरहे गांव निवासी की बेटी शामिल होने आई थी। शुक्रवार रात रिश्तेदार के बेटे का बारात जाने के बाद युवती मौका पाकर अपने प्रेमी सिरहे गांव के ही एक युवक को घर बुला लिया। रिश्तेदार के घर के थोड़ी दूर पर स्थित बिजली सब स्टेशन के बगल में टूटा-फूटा एक खपरैल घर में दोनों पहुंच कर संबंध बनाने लगे। इसी दौरान लगातार हो रही बारिश से जर्जर घर की दीवार भरभरा कर गिर गई। इससे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमिका के दोनों पैर टूट गए। घटना के बाद युवती की चीख-पुकार से गांववाले वहां पहुंचे और उसे मलबे से बाहर निकाला।गांववालों ने घटना की जानकारी तत्काल मेराल थानाप्रभारी अजीत कुमार को दी। उन्होंने तत्काल गश्ती दल को मौके पर भेजा और प्रेमिका को रिश्तेदार के घर में सुरक्षित कराया। पुलिस ने मलबे को हटाकर प्रेमी के शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में प्रेमिका इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
- 5 महिलाओं की स्थिति गंभीररोहतास। बिहार के रोहतास के शिवसागर में एनएच-2 स्थित बंभौर के पास शनिवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों को रौंद दिया। घटना के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में शिवसागर पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो व्यक्ति के अलावा दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में 5 महिलाएं बताई जा रही हैं, जिसकी स्थिति गंभीर हैं। बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर ट्रक से झारखंड के लातेहार जा रहे थे। इसी क्रम में शिवसागर थाना अंतर्गत बंभौर एनएच-2 स्थित एक लाइन होटल पर नाश्ता करने के लिए रुके थे। ट्रक से उतरकर जैसे ही लाइन होटल की तरफ जाने लगे, उसी समय तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों को रौंद दिया।सभी शवों का पोस्टमार्टम सासाराम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को पकड़ लिया गया है, लेकिन घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।सड़क हादसे में मृतक1. संतोष गडुआ उम्र-25 वर्ष2. पलवंत कुमार, उम्र- 03 वर्ष3. आशीष लोहार, उम्र- 02 वर्ष4. दिलीप लोहार, उम्र - 40 वर्षघायलों के नाम(1) अनिल लोहार(2) अन्नू देवी, उम्र -20 वर्ष(3) कविता कुमारी, उम्र - 17 वर्ष(4) सुनीता देवी, उम्र- 40 वर्षमृतक और घायल सभी नावाडीह, थाना-मनेका, जिला- लातेहार (झारखंड ) के रहने वाले हैं
- उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से करीब 50 किलोमीटर दूर पत्नी ने अपने पति को एक घर में उसकी प्रेमिका के साथ पकड़ लिया. इसके बाद महिला ने फोन कर पुलिस को बुला लिया. इसके बाद पूरे मोहल्ले में हाई वोल्टेड ड्रामा हुआ. पुलिस के सामने ही महिला और उसके परिवार वालों ने पति और उसकी प्रेमिका को जमकर पीटा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी नागदा के बिरलाग्राम में रहते हैं. महिला ने बताया कि उनका पति ग्रेसिम में काम करता है. कई दिनों से पति का ड्यूटी का बहाना कर के घर से 2 बजे निकल रहा था. लेकिन काम पर जाने से पहले वो अपनी प्रेमिका के पास मिलने आता था. महिला को इसकी जानकारी लगी तो वो अपनी बहन के साथ मौके पर पहुंची.जिस घर में महिला ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा वो पति के दोस्त का है.पुलिस के अनुसार पति का दोस्त उसकी प्रेमिका और उसे घर में छोड़कर बाहर से ताला लगाकर चल गया था. महिला को जब इसकी खबर लगी तो वा मौके पर पहुंची. कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब किसी ने जवाब नहीं दिया तो महिला ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस आई और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. घर के अंदर पति और प्रेमिका दोनों मौजूद थे।पति और प्रेमिका की जमकर की पिटाईपुलिस ने बताया कि पति और प्रेमिका को साथ देखकर पत्नी आग बबूला हो गई. इसके बाद उसने पहले पति को जमकर पीटा. थोड़ी देर बाद जब पुलिस ने प्रेमिका को बाहर निकाला तो महिला और उसके परिजनों ने भी दोनों को जमकर मार लगाई.पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोपइसके चलते पूरी कॉलोनी में अच्छा खासा तमाशा हो गया. पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति इस महिला के चक्कर में आकर उसके साथ मारपीट भी करता था. पुलिस ने बताया है कि मामले में जांच चल रही है।
- जोधपुर। जालौर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने के लिये एक निजी स्कूल के मालिक से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने आरोपी शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल के अलावा इस मामले में दो अन्य आरोपियों शिक्षा अधिकारी के निजी सहायक दिनेश कुमार भट्ट और अकाउंटेंट बसंत कुमार शाह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी के उप महानिरीक्षक विष्णु कांत ने कहा कि भदार्जुन में सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्रभारी पंकज व्यास की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।file photo
- -इस कदम से वृद्ध नागरिकों के लिए "ईज ऑफ लिविंग" का मार्ग प्रशस्त होगानई दिल्ली। वृद्ध नागरिकों के लिए "ईज ऑफ लिविंग" की मांग के उद्देश्य से एक बड़े सुधार में, बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे वर्तमान कोविड महामारी को देखते हुए पेंशन का तेजी से वितरण करें। निर्देश में यह भी कहा गया है कि पेंशनभोगी की मृत्यु की स्थिति में मृतक पेंशनभोगी के पति या पत्नी या परिवार के सदस्य को अनावश्यक विवरण और दस्तावेज मांग कर किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, बल्कि जल्द से जल्द पेंशन का वितरण किया जाए।पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए परिपत्र के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि विभाग के संज्ञान में कुछ ऐसे मामले आए हैं जिनमें पेंशनभोगी की मृत्यु होने के बाद मृतक के परिवारों को पेंशन प्रदान करने वाले बैंकों से उनको विवरण और दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, जो कि पारिवारिक पेंशन की शुरूआत करने के लिए आवश्यक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पेंशनभोगियों सहित सभी नागरिकों के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध है और इसलिए विशेष रूप से महामारी के दौरान बुजुर्ग नागरिकों को इस प्रकार की होने वाली असुविधाओं से मुक्त करना होगा।पेंशन वितरण करने वाले सभी बैंकों के प्रमुखों को एक विज्ञप्ति जारी कर यह निर्देश दिया गया है कि मृतक पेंशनभोगी के परिवार के सदस्यों को पेंशन के लिए परेशान किए बिना, मृतक पेंशनभोगी का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर पेंशन की शुरूआत कर दी जानी चाहिए और जहां पर पेंशनभोगी का अपने पति या पत्नी के साथ एक संयुक्त खाता मौजूद था, वहां पर पारिवारिक पेंशन की शुरूआत करने के लिए एक साधारण पत्र या आवेदन पत्र जमा करवाना पर्याप्त होना चाहिए।ऐसे मामलों में जहां पर पति या पत्नी का मृतक पेंशनभोगी के साथ संयुक्त खाता उपलब्ध नहीं है, दो गवाहों के हस्ताक्षर वाले फॉर्म-14 में एक साधारण आवेदन के माध्यम से पारिवारिक पेंशन की शुरूआत को वैध माना जाना चाहिए। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीडब्ल्यू) द्वारा बैंकों के संबंधित अधिकारियों को जागरूकता प्रदान करने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे उन्हें नवीनतम निर्देशों के साथ-साथ पारिवारिक पेंशन मामलों को अनुकंपा के आधार पर निपटाने के लिए जागरूक किया जा सके।यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि बैंक की वेबसाइट पर एक नोडल अधिकारी का नाम और संपर्क विवरण प्रमुखता के साथ प्रदर्शित किया जाए, पेंशनभोगी की मृत्यु होने के बाद पारिवारिक पेंशन मामलों में की जाने वाली कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने की स्थिति में उनसे पारिवारिक पेंशनभोगी द्वारा संपर्क स्थापित किया जा सके। इसके अलावा, परिवार पेंशन मामलों की स्वीकृति की प्रगति रिपोर्ट का एक अर्ध-वार्षिक विवरण, पेंशन विभाग को निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किया जा सकता है। पेंशन विभाग द्वारा हाल ही में पेंशनभोगियों, बुजुर्ग नागरिकों और उनके परिवारों को लाभ प्रदान करने की दिशा में किए गए किए गए सुधार, पथ-प्रदर्शक सुधारों की एक श्रृंखला का एक हिस्सा है।
- मुम्बई। पुलिस ने फर्जी टीकाकरण मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।पिछले महीने मुम्बई के कांदीवली में हीरानंदानी हेरिटेज हाउसिंग सोसायटी में अनाधिकृत तरीके से टीकाकरण अभियान चलाया गया था। सोसायटी के तीन सौ से ज्यादा निवासियों को टीके लगाए गए थे। टीके लगाए जाने के बाद इन लोगों को कोई प्रमाणपत्र नहीं दिया गया और न ही टीका लगाए जाने की पुष्टि का कोई संदेश भेजा गया।सोसायटी के निवासियों को 15 दिन बाद प्रमाणपत्र मिले, लेकिन ये सरकार की तरफ से नहीं थे बल्कि विभिन्न निजी अस्पतालों की ओर से जारी किए गए थे। इन्हें लेकर संदेह पैदा होने के बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया। श्री सावंत ने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपियों ने स्वीकार किया कि इस तरह का फर्जी टीकाकरण अभियान उन्होंने अन्य नौ स्थानों पर भी चलाया था। इस बीच, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को मुम्बई की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। इन सभी को 25 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। file photo


















.jpg)







.jpg)
