- Home
- देश
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को 17 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान की 9,871 करोड़ रुपए की दूसरी मासिक किश्त जारी की। मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।दूसरी किश्त जारी किए जाने के साथ मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों में राज्यों को केंद्रीय करों में उनकी हिस्सेदारी देने के बाद राजस्व घाटा अनुदान के रूप में कुल 19,742 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। केंद्र, संविधान के अनुच्छेद 275 के तहत राज्यों को केंद्रीय करों में उनकी हिस्सेदारी देने के बाद राजस्व घाटा अनुदान देता है। ये अनुदान वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप मासिक किश्तों में जारी किए जाते हैं ताकि केंद्रीय करों में राज्यों को हिस्सेदारी देने के बाद राज्यों के राजस्व खातों के अंतर को पूरा किया जाए।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी बढ़ने के बीच, दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को निजी एम्बुलेंस सेवाओं द्वारा लिए जाने वाले शुल्क की सीमा 1,500 से 4,000 रुपये के बीच तय कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों की बढ़ती भीड़ के बीच कुछ निजी एम्बुलेंस संचालक अवैध ढंग से अत्यधिक शुल्क ले रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘यह हमारे संज्ञान में आया है कि दिल्ली में निजी एम्बुलेंस सेवाएं अवैध ढंग से अत्यधिक शुल्क ले रही हैं।'' उन्होंने कहा, "इससे बचने के लिए, दिल्ली सरकार ने अधिकतम कीमतें तय की हैं, जो निजी एम्बुलेंस सेवाएं ले सकती हैं। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- नयी दिल्ली।उत्तर रेलवे ने बृहस्पतिवार कई राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी। रेलवे ने इस फैसले के लिए कम यात्री होने और कोरोना वायरस मामलों की बढ़ोतरी को कारण बताया। इस बीच रेलवे ने कहा कि उसने अभी तक देश भर के विभिन्न राज्यों में लगभग 2,511 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन के साथ 161 टैंकर पहुंचाये हैं। रेलवे ने कहा कि 40 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने अभी तक अपनी यात्रा पूरी कर ली है। उसने कहा कि मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के लिए 400 टन से अधिक एलएमओ के साथ 22 टैंकर रास्ते में हैं। उत्तर रेलवे द्वारा 28 ट्रेनें रद्द की गई हैं जिसमें आठ शताब्दी एक्सप्रेस, दो राजधानी एक्सप्रेस, दो दुरंतो एक्सप्रेस और एक वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं शामिल हैं। उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को ‘‘अगली सूचना तक'' रद्द कर दिया है। इनमें दिल्ली से कालका, हबीबगंज, अमृतसर, चंडीगढ़ के लिए रवाना होने वाली शताब्दी ट्रेनें, दिल्ली से चेन्नई, बिलासपुर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी और पुणे जैसी जगहों के लिए दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि लोकप्रिय ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या से यह पता चलता है कि कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बीच कम संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उत्तर रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या और कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण निम्नलिखित विशेष ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।'' मध्य रेलवे ने 23 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें नागपुर-कोल्हापुर स्पेशल 29 जून तक, सीएसएमटी-कोल्हापुर स्पेशल 1 जुलाई तक, सीएसएमटी-पुणे स्पेशल 30 जून तक शामिल है।
- चेन्नई । पूर्व वायुसेना उपप्रमुख एयर मार्शल पी एम रामचंद्रन का यहां बृहस्पतिवार को संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। एक विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को रामचंद्रन (86) का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके परिवार में पुत्र, पुत्रवधू एवं दो पौत्र हैं। उन्हें 1955 में भारतीय वायुसेना में लड़ाकू पायलट के रूप में कमीशन मिला था। उन्होंने उसके छह साल बाद गोवा की मुक्ति अभियान में हिस्सा लिया जहां उन्होंने एक पुर्तगाली गश्ती नौका को नष्ट कर दिया। उन्हें शौर्य चक्र प्रदान किया गया। विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने चार दशक के करियर में विभिन्न कमानों की अगुवाई की और विभिन्न जिम्मेदारियां संभालीं।
- नयी दिल्ली। स्विटजरलैंड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद के तौर पर ऑक्सीजन सांद्रकों और श्वासयंत्रों (रेस्परेटर्स) समेत 24 करोड़ रुपये से अधिक की चिकित्सा आपूर्ति भारत भेजी है। तेरह टन से अधिक चिकित्सा आपूर्ति लेकर एक मालवाहक विमान ज्यूरिख से नयी दिल्ली के लिये रवाना हो गया है। इस खेप में 'स्विस ह्यूमेनेटेरियन एड' द्वारा निजी क्षेत्र के आपूर्तिकर्ताओं से खरीदे गए 600 ऑक्सीजन सांद्रक और संघीय रक्षा, नागरिक सुरक्षा व खेल विभाग (डीडीपीएस) द्वारा दान किये गए 50 श्वांसयंत्र (रेस्परेटर) शामिल हैं। विदेश मामलों के संघीय विभाग (एफडीएफए) ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''स्विटजरलैंड द्वारा भेजी गयी चिकित्सा उपकरणों की कुल कीमत करीब 30 लाख सीएचएफ (लगभग 24 करोड़ रुपये) है। इस राशि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा डीडीपीएस ने वहन किया है। एफडीएफ के अंग स्विस ह्यूमेनेटेरियन एड ने शेष आपूर्ति विशेषकर ऑक्सीजन सांद्रक खरीदने और परिवहन लागत का खर्च उठाने के लिये कोष इकट्ठा किया।-file photo
- नयी दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग के विस्तृत पूर्वानुमान के अनुसार केरल में मॉनसून का अपने सामान्य समय पर एक जून के करीब आगमन होगा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम राजीवन ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) 15 मई को आधिकारिक मॉनसून पूर्वानुमान जारी करेगा। उन्होंने ट्वीट किया, मॉनसून 2021 अपडेट : भारत मौसम विज्ञान विभाग के विस्तृत पूर्वानुमान के अनुसार केरल में एक जून के करीब मॉनसून का आगमन होगा। यह आरंभिक पूर्वानुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का आधिकारिक मॉनसून पूर्वानुमान 15 मई को और बारिश से संबंधी पूर्वानुमान 31 मई को जारी होगा। आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के इस साल सामान्य रहने के आसार हैं। देश में 75 प्रतिशत बारिश दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कारण होती है। दीर्घावधि के हिसाब से औसत बारिश 98 प्रतिशत तक होगी और इसमें पांच प्रतिशत की कमी-वृद्धि हो सकती है।-File photo
- मुंबई। मुंबई के उपनगर गोरेगांव में एक आवारा कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में 31 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई, जिसके बाद आरोपी इमरान शाह को बांगुर नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह घटना तब सामने आयी जब आवारा कुत्ते की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उपयोगकर्ताओं ने यह वीडियो टि्वटर पर पोस्ट कर दी तथा मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलिप वलसे पाटिल को टैग कर दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि आवारा कुत्ते ने उसकी मोटरसाइकिल का सीट कवर फाड़ दिया था, जिसके बाद उसने कुत्ते की पिटाई कर दी। अधिकारी ने बताया कि वीडियो में आरोपी शाह को लोहे के डंडे से कुत्ते की पिटाई करते और कुत्ते के बहुत ज्यादा खून निकलते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आरोपी शाह पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और पशु क्रूरता निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।-
- नई दिल्ली। भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 16 करोड़ 24 लाख 30 हजार 828 से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार रात आठ बजे की अपनी अंतरिम रिपोर्ट में यह जानकारी दी।मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के दौरान बुधवार को 18 लाख 90 हजार 346 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयुवर्ग के 2 लाख 30 हजार 305 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई। इसके साथ ही इस आयुवर्ग के 9 लाख 02 हजार 731 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। मंत्रालय के मुताबिक, 94 लाख 79 हजार 901 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि 63 लाख 52 हजार 975 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक लगवाई है। इसी तरह, अग्रिम पंक्ति के 1 करोड़ 36 लाख 49 हजार 661 कर्मियों ने टीके के पहली खुराक ली है जबकि 74 लाख 12 हजार 888 ने दूसरी खुराक लगवाई है। आंकड़ों के अनुसार, 45-60 वर्ष आयुवर्ग में 5 करोड़ 37 लाख 95 हजार 272 और 48 लाख 29 हजार 091 लोगों ने टीके की क्रमश: पहली और दूसरी खुराक लगवाई है। वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5 करोड़ 31 लाख 9 हजार 64 और 1 करोड़ 28 लाख 99 हजार 245 लाभार्थियों ने क्रमश: टीके की पहली और दूसरी खुराक ली है।
-
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए अस्थाई तौर पर पेंशन भुगतान सेवानिवृत्ति की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाने का निर्णय किया है। कार्मिक मंत्रालय के बयान के अनुसार पेंशन पेंशनभागी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) और प्रशासनिक सुधार तथा जन शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऑनलाइन एक बैठक में कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन मामलों के मंत्री सिंह ने यह भी कहा कि अस्थाई पारिवारिक पेंशन को भी उदार बनाया गया है। बयान के अनुसार, ‘‘सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए अस्थाई पेंशन भुगतान सेवानिवृत्ति की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाने का निर्णय किया है।'' बयान में कहा गया है कि कुछ मामलों में सरकारी कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति के बाद निधन हो गया और वे पेंशन संबंधित दस्तावेज जमा नहीं कर सके। मंत्रालय के अनुसार पे एंड एकाउंट्स कार्यालय को पारिवारिक पेंशन मामले को आगे बढ़ाने के लिए इंतजार किए बिना, परिवार के पात्र सदस्य से मृत्यु प्रमाण पत्र और पारिवारिक पेंशन के लिए दावा प्राप्त होने पर तुरंत पारिवारिक पेंशन को मंजूरी देने का निर्देश दिया गया है ताकि ऐसे सरकारी कर्मचारियों के परिवार को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने पड़े। सिंह ने कहा कि एनपीएस (नई पेंशन प्रणाली) से जुड़े कर्मचारियों को एकमुश्त मुआवजे का लाभ देने के आदेश भी जारी किए गए हैं। इसके तहत अगर उन्हें ड्यूटी के दौरान विकलांगता का सामना करना पड़ता है और ऐसी अक्षमता के बावजूद सरकारी सेवा में बनाए रखा जाता है तो एनपीएस से जुड़े कर्मचारियों को एकमुश्त मुआवजे का लाभ दिया जाएगा।
- नयी दिल्ली । संसदीय सचिव जी नारायण राजू का कोविड-19 से निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे। विधि मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।उनके मुताबिक , राजू कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इलाज के लिए उन्हें राजधानी स्थित डीआरडीओ कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने मंगलवार की रात आखिरी सांस ली। विधि मंत्रालय का संसदीय विभाग निर्वाचन आयोग से संबंधित मामले भी देखता है। हाल ही में राजू को संसदीय सचिव के रूप में एक साल का सेवा विस्तार मिला था।
- तिरुवल्ला (केरल)। मलंकरा मार थोमा सीरियन चर्च के पूर्व प्रमुख और भारत में सबसे लंबे समय तक बिशप के रूप में सेवा दे चुके डॉ फिलिपोज मार क्राइसोस्टोम का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बुधवार को निधन हो गया। गिरजाघर के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। वह 103 वर्ष के थे।प्रवक्ता ने बताया कि मार क्राइसोस्टोम को मंगलवार को तिरुवल्ला में अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी। उन्होंने यहां पास के कुम्बानाद में एक निजी अस्पताल में देर रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर आखिरी सांस ली। सच्चा मानवीय दृष्टिकोण एवं वैश्विक नजरिया रखने वाले और उत्कृष्ट धार्मिक व्यक्ति मार क्राइसोस्टोम को 2018 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म भूषण से सम्मनित किया था। उन्हें गरीबों एवं वंचितों की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक स्थिति में सुधार के लिए कई योजनाओं को लागू करने और बनाने का श्रेय जाता है। 27 अप्रैल, 1918 को कार्तिकप्पल्ली में जन्मे मार क्राइसोस्टोम को अपने पिता से सेवा भाव की प्रेरणा मिली। अलवाये स्थित यूनियन क्रिश्चन (यूसी) कॉलेज से स्नातक करने के बाद उनका रुझान मिशनरी के कार्य की ओर हुआ और 1944 में उन्हें ‘डीकॉन ऑफ चर्च' बनया गया। नौ साल बाद 1953 में उन्हें बिशप बनाया गया। मार क्राइसोस्टोम 1999 में मलंकरा मार थोमा सीरियन चर्च के मेट्रोपोलिटन बने। वह 68 साल तक बिशप रहे।अपने शांत एवं विनम्र स्वभाव के लिए मशहूर बिशप को हास्य विनोद से भरपूर उनके बयानों और दिल को छू लेने वाले भाषणों के लिए जाना जाता है। उनके भाषणों पर कई किताबें प्रकाशित हुई हैं और वृत्त चित्र बने हैं।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में बुधवार को एक ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट में सिलिंडर भरते समय उसमें हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि थाना क्षेत्र स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट में सिलिंडर भरते समय एक सिलिंडर में अचानक विस्फोट हो गया जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। ठाकुर ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से तथा चार अन्य सामान्य रूप से घायल हुए हैं सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन प्लांट में रीफिलिंग के दौरान सिलिंडर फटने की दुर्घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए इसके कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।
- नयी दिल्ली। भारतीय रेल की ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने पिछले 16 दिनों में पूरे देश में करीब 2,067 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचायीं है। इसमें दिल्ली को सबसे ज्यादा 707 टन और उसके बाद उत्तर प्रदेश को 641 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन मिला है। इस समय देश भर में 344 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन से लदी विभिन्न टैंक-ट्रेन मार्ग में हैं।रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "भारतीय रेल ने देश के विभिन्न राज्यों में तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचाया है। अब तक भारतीय रेल विभिन्न राज्यों में 137 टैंकरों में 2,067 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचा चुकी है।" मंत्रालय ने बताया कि अब तक 34 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन अपना सफर पूरा कर चुकी हैं।अब तक महाराष्ट्र को 174, उत्तर प्रदेश को 641, मध्य प्रदेश को 190, हरियाणा को 229, तेलंगाना को 123 और दिल्ली को 707 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचायी गयी है। हर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन में करीब 16 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन लदा होता है और ये ट्रेन करीब 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं।
- मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। वे उसके घर में लूटपाट कर के भाग रहे थे जबकि ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को कुछ हमलावर सदर नगर गांव में रहने वाले किसान रियासत के घर में घुसे और दो लाख रुपये कीमत का सामान कथित रूप से लूट लिया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि रियासत के बेटे शहज़ाद (25) ने लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसपर गोली चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिश्रा ने बताया कि एक हमलावार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और इतना पीटा कि अस्पताल ले जाने के रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि मामले की छानबीन की जा रही है।-file photo
- नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सुरक्षा से समझौता किए बिना कम लागत में सुरंग का निर्माण किया जाना वक्त की जरूरत है। उन्होंने बुधवार को कहा कि भारत सुरंगों का इसलिए निर्माण कर रहा है क्योंकि उसके कुछ पर्वतीय क्षेत्र विश्व से सबसे दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने 'सड़क सुरंग क्षेत्र के हालिया चलन, नवाचार और आगे की राह' विषय पर आयोजित किए गए एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में सुरंगों के निर्माण की पूंजी लागत काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा, "भारत के कुछ पर्वतीय क्षेत्र दुनिया के सबसे दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में शामिल हैं इसलिए भारत को सुरंगों का निर्माण करना पड़ता है। सुरक्षा से समझौता किए बिना कम लागत में सुरंग का निर्माण किया जाना वक्त की जरूरत है। गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) आधार पर 270 किलोमीटर के सुरंग का निर्माण करने की योजना बना रहा है।
- कोलकाता। राज्य विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बनर्जी ने बांग्ला भाषा में शपथ ली। पार्थ चटर्जी और सुब्रत मुखर्जी जैसे टीएमसी नेताओं के अलावा, टीएमसी की जीत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी इस समारोह में मौजूद थे। बनर्जी ने कहा कि पद संभालने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता कोविड-19 स्थिति से निपटना होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शपथ लेने के तुरंद बाद सभी राजनीतिक दलों से शांति सुनिश्चित करने की अपील की।
-
नई दिल्ली। कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर लगाम कसने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाए जाने की मांग के बीच भारत के बड़े हिस्से में इस तरह की पाबंदियां अलग-अलग समय अवधि के लिए जारी हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कोरोना वायरस के कारण जारी पाबंदियों का ब्यौरा --
दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है और यह दस मई तक जारी रहेगा।बिहार : चार मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया।उत्तर प्रदेश : सप्ताहांत लॉकडाउन दो और दिनों के लिए बढ़ाकर गुरुवार तक किया गया है।हरियाणा : यहां तीन मई से सात दिनों के लिए लॉकडाउन है। इससे पहले नौ जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया गया था।ओडिशा : पूरे राज्य में पांच मई से 19 मई तक 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है।राजस्थान : 17 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं।कर्नाटक : 27 अप्रैल की रात से 12 मई तक लॉकडाउन लगा है।झारखंड : 22 अप्रैल से छह मई तक लॉकडाउन है।छत्तीसगढ़ : यहां जिलाधिकारियों को लॉकडाउन बढ़ाने की अनुमति दी गई है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर जिलों में 4 मई को ही लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। रायपुर और दुर्ग जिले में 17 मई तक राजनांदगांव तथा बिलासपुर जिले में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।पंजाब : यहां सप्ताहांत लॉकडाउन जैसे उपायों के अलावा व्यापक पाबंदियां हैं और 15 मई तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।मध्यप्रदेश : यहां सात मई तक ''कोरोना कर्फ्यू'' लागू है जिसमें केवल आवश्यक सेवाओं को अनुमति है।गुजरात : 29 शहरों में रात्रि कर्फ्यू जारी है। इसके अलावा आवाजाही एवं सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होने से मनाही है।महाराष्ट्र : इसने पांच अप्रैल को निषेधाज्ञा के साथ कर्फ्यू जैसा लॉकडाउन और लोगों की आवाजाही पर पाबंदियां लगाई थीं। पाबंदियां बाद में 15 मई तक बढ़ा दी गईं।गोवा : चार दिवसीय लॉकडाउन सोमवार को समाप्त हो गया। लेकिन कलानगुटे और उत्तर गोवा के कैंडोलिम जैसे पर्यटक स्थलों पर लॉकडाउन जारी रहेगा। सरकार ने कहा है कि कोविड-19 के कारण पाबंदियां दस मई तक जारी रहेंगी जिस दौरान विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे जबकि राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा।तमिलनाडु : राज्य ने 20 मई तक सभी राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों पर रोक सहित व्यापक पाबंदियां लगाई हैं।केरल : यहां चार मई से नौ मई तक लॉकडाउन जैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं।पुडुचेरी : यहां दस मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।तेलंगाना : आठ मई तक रात्रि कर्फ्यू जारी है।आंध्रप्रदेश : छह मई से दो हफ्ते के लिए दोपहर 12 बजे से सुबह छह बजे तक आंशिक कर्फ्यू की घोषणा। राज्य में पहले रात्रि कर्फ्यू लगा था।पश्चिम बंगाल : पिछले हफ्ते हर तरह की सभाओं पर प्रतिबंध सहित व्यापक पाबंदियां लगाई गईं।असम : रात्रि कफ्र्यू को रात आठ बजे से सुबह छह बजे किया गया जिसमें बुधवार से सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। रात्रि कर्फ्यू 27 अप्रैल से सात मई तक।नगालैंड : 30 अप्रैल से 14 मई तक कड़े नियमों के साथ आंशिक लॉकडाउन लगाया गया।मिजोरम : आइजोल एवं अन्य जिला मुख्यालयों में तीन मई से आठ दिनों का लॉकडाउन।जम्मू-कश्मीर : प्रशासन ने श्रीनगर, बारामूला, बडगाम और जम्मू जिलों में छह मई तक लॉकडाउन बढ़ाया। सभी 20 जिलों के निगम/शहरी स्थानीय निकाय सीमा में रात्रि कर्फ्यू जारी।उत्तराखंड : राज्य ने कई पाबंदियां और रात्रि कर्फ्यू लगाया है।हिमाचल प्रदेश : 12 में से चार जिलों में रात्रि कर्फ्यू और सप्ताहांत लॉकडाउन । - नयी दिल्ली। केंद्र ने मंगलवार को कहा कि 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत दो महीनों तक अनाज के मुफ्त वितरण के लिए अतिरिक्त खाद्यान्न उठाने शुरू कर दिए हैं। देश में कोविड-19 महामारी के फैलने और उसकी रोकथाम के लिये विभिन्न राज्यों में लगाये गये लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों को देखते हुए गरीबों और जरूरतमंदों को होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए पीएमजीकेएवाई को दो महीने - मई और जून - के लिए फिर से शुरू किया गया है।पीएमजीकेएवाई के अंतर्गत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत पंजीकृत 80 करोड़ लाभार्थियों को राशन की दुकानों के माध्यम से अतिरिक्त खाद्यान्न मुफ्त प्रदान किया जाता है। खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पहले से ही पर्याप्त खाद्यान्न की व्यवस्था कर ली है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘तीन मई तक लगभग 28 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने एफसीआई गोदामों से उठाव शुरू कर दिया है और लाभार्थियों को आगे वितरण करने के लिए 5.88 लाख टन खाद्यान्न की आपूर्ति की जा चुकी है।'' लक्षद्वीप ने मई-जून के आवंटन को पूरी तरह से उठा लिया है, जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ने अपने मई महीने के आवंटन का 100 प्रतिशत पहले ही उठा लिया है। उसने कहा कि बाकी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों (पंजाब, चंडीगढ़, गोवा, मध्य प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, ओडिशा और पुडुचेरी) को भी पीएमजीकेवाई के तहत खाद्यान्नों का तुरंत उठाव शुरू करने के लिए कहा गया है और आने वाले दिनों में इसमें तेजी आने की संभावना है। योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरण की लागत पूरी तरह से केंद्र सरकार वहन करेगी। पीएमजीकेएवाई के तहत एनएफएसए लाभार्थियों को मुफ्त में दिया गया अतिरिक्त अनाज मौजूदा हर महीने पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति के अलावा है।
- भोपाल ।राजधानी भोपाल स्थित निजी चिरायु अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कोरोना वायरस संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर मंगलवार की सुबह छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। खजूरी सड़क पुलिस थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान देवेंद्र मालवीय (45) के रूप में की गई है और वह शहर के भेल इलाके स्थित अवधपुरी कॉलोनी का रहने वाला था। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद वह इस अस्पताल में 29 अप्रैल को भर्ती हुआ था।मिश्रा ने बताया कि वह चौथी मंजिल में गहन चिकित्सा कक्षा (आइसीयू) में भर्ती था और वह मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पांचवीं मंजिल पर गया और वहां से नीचे कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि देवेंद्र मालवीय की पत्नी भी कोरोना वायरस संक्रमित है और वह अपने घर में पृथक-वास में रह रही है। मिश्रा ने बताया कि कुछेक दिन पहले देवेंद्र के साले की भी कोरोना वायरस से मौत हो चुकी थी।उन्होंने कहा कि लगता है कि वह तनाव में था। मिश्रा ने बताया कि सोमवार रात को उसने अपने चचेरे भाई से फोन पर बात की थी ।
- नयी दिल्ली । मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स जिले के पास एक इलाके से करीब 10 करोड़ साल पहले के सॉरोपॉड डायनासोर की हड्डियों के जीवाश्म मिले हैं। अनुसंधानकर्ताओं के इस निष्कर्ष को अभी प्रकाशित नहीं किया गया है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के पूर्वोत्तर स्थित जीवाश्म विज्ञान प्रभाग के अनुसंधानकर्ताओं ने स्थल के अपने हालिया दौरे के बाद यह निष्कर्ष निकाला। जीएसआई अनुसंधानकर्ताओं ने गौर किया कि यह पहली बार है,जब क्षेत्र में पाए गए संभवत: टाइटैनोसॉरियाई मूल के सॉयरोपॉड के अवशेष मिले हैं। सॉरोपॉड की लंबी गर्दन, लंबी पूंछ, शरीर के बाकी हिस्से की तुलना में छोटा सिर, चार मोटी एवं खंभे जैसी टांग होती हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद मेघालय भारत का पांचवां राज्य और पहला पूर्वोत्तर राज्य है जहां टाइटैनोसॉरियन मूल के सॉरोपोड की हड्डियां मिली हैं। जीएसआई में जीवाश्म विज्ञान प्रभाग के वरिष्ठ भूवैज्ञानिक अरिंदम राय ने कहा कि मेघालय में जीएसआई को 2001 में भी डायनासोर की हड्डियां मिली थीं, लेकिन उनकी स्थिति इतनी खराब थी कि उनकी वर्गीकरण संबंधी पहचान संभव नहीं थी। उन्होंने बताया कि इस बार जिन हड्डियों की पहचान की गई है, वे 2019-2020 और 2020-21 में मिली थीं, जो अनुमानत: करीब 10 करोड़ साल पुरानी हैं।-file photo
- इंदौर । मशहूर साहित्यकार और चित्रकार प्रभु जोशी का मंगलवार को यहां कोविड-19 से निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। परिजनों ने इसकी जानकारी दी । जोशी के बेटे पुनर्वसु ने बताया, "मेरे पिता कोरोना वायरस से संक्रमित थे। अचानक सांस लेने में दिक्कत होने पर हमने घर में ही उन्हें सिलेंडर से ऑक्सीजन देनी शुरू कर दी।"उन्होंने बताया, "कई प्रयासों के बाद हमें बड़ा गणपति चौराहा के पास एक अस्पताल में उनके लिए बिस्तर मिला। लेकिन इससे पहले कि उन्हें अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जाता, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।" दूरदर्शन के कार्यक्रम अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त जोशी कहानी, लेख और कला समीक्षा समेत साहित्य की कई विधाओं में रचना कर्म करते थे। इसके अलावा, खासकर जल रंगों की चित्रकला में उन्हें महारत हासिल थी। देश-विदेश की कला दीर्घाओं में उनके चित्र प्रदर्शित हो चुके हैं।
- नोएडा । गौतम बुद्ध नगर में डायल 112 सर्विस पर तैनात कांस्टेबल अंकित की कोरोना संक्रमण की वजह से बीती रात को मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय, मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद कांस्टेबल अंकित जनपद शामली में स्थित अपने पैतृक गांव चले गए थे। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में तैनात 207 पुलिसकर्मी कोविड-19 से अब तक संक्रमित हो चुके हैं। बीते रविवार को एक उपनिरीक्षक चंद्रपाल सारस्वत की भी कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी।
- कौशांबी ।उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित हावड़ा-दिल्ली रेल लाइन पर मंगलवार को 35 वर्षीय महिला ने तीन बच्चों संग ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार घटना आज अपरान्ह दो बजे की है और अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सैनी थाना क्षेत्र के दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर साढो गांव के सामने 35 वर्षीय महिला ने तीन बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि बच्चों की उम्र क्रमशः दो, पांच और दस वर्ष बताई गई है। महिला ने जिस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की वह प्रयागराज से दिल्ली की ओर जा रही थी। थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है ।
- बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने द्वितीय प्री यूनिवर्सिटी (पीयूसी) परीक्षा को टालने और प्रथम प्री यूनिवर्सिटी के छात्रों को बिना इम्तिहान के पदोन्नत करने का मंगलवार को ऐलान किया। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, “ राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि को देखते हुए तथा कोविड और लॉकाडउन की वजह से अपने गृह नगर व गांव गए छात्रों एवं विभिन्न विभागों के कर्मियों के कोविड ड्यूटी में लगे होने के मद्देनजर हमने पीयूसी परीक्षा को टालने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा कि विभाग छात्रों को काफी पहले परीक्षा की अगली तारीखों के बारे में जानकारी दे देगा।बकौल कुमार, यह फैसला विभाग के सभी अधिकारियों की एक बैठक में लिया गया है जहां उनके द्वारा प्रधानाचार्यों, लेक्चरर और कुछ अभिभावकों की राय भी रखी गई थी। मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, पंजाब और तेलंगाना सरीखे राज्यों ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं और इस पर बैठक में चर्चा की गई थी। प्रथम पीयूसी छात्रों के संबंध में मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया गया है। मंत्री ने कहा, “ हमने प्रथम पीयूसी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में पदोन्नत करने का फैसला किया है। हमने ब्रिज कोर्स के जरिए उन्हें अगले पाठ्यक्रम के लिए तैयार करने का फैसला किया है। मैं सभी लेक्चरर से आग्रह करता हूं कि वे घर से काम करें और छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए उनके साथ संपर्क में रहें और उनके संदेहों को दूर करें।
- जालौन । उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की सिरसा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दो अधजले शव बरामद किये हैं। शवों की शिनाख्त मामा-भांजे के रूप में हुई है जिनकी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि दोनों को अपहृत किया गया था लेकिन तब पुलिस ने समय से मामला दर्ज नहीं किया। जालौन के पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि आज सुबह थाना सिरसा के जुगराजपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि जुगराजपुर एवं मऊ कनार के देवस्थान पठान बाबा के पास दो अधजले शव पड़े हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर सिरसा पुलिस ने दोनों शवों को मौके से बरामद कर लिया। सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचे परिजन ने दोनों की पहचान रशीद खान और मामा नसीम खान के रूप में शिनाख्त की । उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस की लापरवाही की भी जांच की जायेगी ।


























.jpg)
