- Home
- देश
- आगरा। आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के पैतीखेड़ा गांव में संतान नहीं होने पर ससुराल पक्ष पर एक महिला को जिंदा जलाने का आरोप है। पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई।पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के मायके वालों की तरफ से दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मीरा की शादी को 15 साल हो गए थे, लेकिन कोई संतान नहीं थी जिससे ससुराल वाले नाराज थे। मायके वालों का आरोप है कि मीरा के पति संतोष और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने गुरुवार को मिट्टी का तेल डाल उसे जिंदा जला दिया। शिकायत के मुताबिक मीरा की मौत के बाद उसके शव को आरोपी ससुराल पक्ष के लोग गांव से दूर खेतों पर ले गये और उसका अंतिम संस्कार करने लगे। पुलिस के मुताबिक मीरा के मायके वालों ने बताया कि उन्हें किसी तरह मामले की सूचना मिली जिसके बाद मीरा की बड़ी बहन सरोज व रेखा और गोलो ने पहुंचकर खेत में जल रही चिता को मिट्टी डालकर बुझाया और मीरा का अधजला शव निकाल लिया। इस बीच पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद मौके पर थाना डौकी पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना डौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है जिसके आधार पर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। file photo--
- जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच जयपुर में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर में कोविड देखभाल केन्द्र बनाया जा रहा है जिसकी कुल क्षमता 5 हजार बेड की होगी। अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र की शुरुआत 500 बेड से होगी और यह 25 अप्रैल से संचालित होने लगेगा।एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार टोंक रोड पर राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान, बीलवा में संक्रमितों के लिए 500 मेडीकल सर्जिकल यूनिट बेड के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं युक्त केन्द्र स्थापित कर 25 अप्रैल से इसे शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह स्थान 10 लाख 12 हजार 320 वर्गफुट में फैला हुआ है। जहॉ भविष्य में और अधिक आवश्यकता पडऩे पर संक्रमितों के लिए बेड की संख्या को 5 से 8 हजार तक बढ़ाया जा सकेगा। प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर जयपुर में कोरोना संक्रमितों के लिए कोविड देखभाल केन्द्र तैयार कर संचालित करने व व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल तथा जेडीए सचिव हृदयेश शर्मा को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 हजार 468 नये मामले सामनने आये और संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 67 हजार 875 हो गई है। वहीं 59 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से अब तक 3389 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मामले एक लाख से अधिक 1 लाख 07 हजार 157 हो गये हैं।
- नई दिल्ली। त्वरित राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति और उदार मूल्य नीति के तहत राज्य सरकारें टीका निर्माताओं से कोरोना वायरस रोधी टीकों की खरीद के लिए स्वतंत्र हैं। यह बात गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही।मंत्रालय ने मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया जिसमें कहा गया है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने 25 मई 2021 तक अपने सभी उत्पादन को केंद्र सरकार को देने का समझौता किया है और इसलिए उस तारीख तक राज्य सरकारें एसआईआई से टीका नहीं खरीद पाएंगी। मंत्रालय ने कहा, ''मीडिया में आई खबरें गलत तथ्यों पर आधारित हैं और निराधार हैं।''देशव्यापी टीकाकरण अभियान को विस्तार देने के तहत केंद्र सरकार ने 19 अप्रैल को 'उदार मूल्य और त्वरित राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति' की घोषणा की थी जो एक मई से प्रभाव में आएगी। इसने कहा कि राज्य सरकारें टीका निर्माताओं से टीके की खुराकें खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं।
- देवास (मप्र)। मध्य प्रदेश के देवास में छह दिन के अंदर कोरोना वायरस से 75 वर्षीय एक महिला एवं उसके दो बेटों सहित एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इससे दुखी होकर इस महिला की छोटी बहू न कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक यह घटना अग्रवाल समाज, देवास के अध्यक्ष बालकिशन गर्ग के घर में हुई जिनकी खुद की तबीयत भी अत्यधिक खराब है। सबसे पहले बालकिशन की पत्नी चंद्रकला (75) को कोरोना संक्रमण हुआ और 14 अप्रैल को उनकी मौत हो गई, इसके ठीक दो दिन बाद उनके बड़े बेटे संजय (51) ने भी कोरोना के कारण दम तोड़ दिया, जबकि 19 अप्रैल को छोटे पुत्र स्वप्नेश (48) की भी कोरोना से मौत हो गई। बालकिशन की छोटी बहू रेखा गर्ग (45) सास, पति एवं जेठ की मौत को सहन नहीं कर सकी, अवसाद की वजह से उसने बुधवार सुबह कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बालकिशन के बड़े बेटे की पत्नी हादसे के चलते सदमे में है। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।चौहान ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। परिवार में अब बालकिशन गर्ग के अलावा उनकी बड़ी बहू और चार पोते-पोतियां रह गए हैं। file photo
- नयी दिल्ली। कोविड-19 के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के टीकाकरण की लागत 67,193 करोड़ रुपये होगी, जिसमें से कुल मिलाकर राज्यों पर 46,323 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 की दूसरी लहर देश में तेजी से बढ़ी है, जिसके बाद सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण का दायरा व्यापक करने की घोषणा की। इसके तहत, 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति एक मई से कोविड-19 टीके की खुराक प्राप्त करने के पात्र होंगे। इंडिया रेंटिग्स का कहना है, ''इसका मतलब है कि 133.26 करोड़ की कुल आबादी में से जो अब टीकाकरण के लिए पात्र जनसंख्या होगी उसकी संख्या 84.19 करोड़ है।'' इंडिया रेटिंग्स की गणना के अनुसार ''इस काम पर 67,193 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है, जो जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का 0.36 प्रतिशत बैठता है। जिसमें से केंद्र सरकार 20,870 करोड़ रुपये और सभी राज्य सरकारों पर सामूहिक रूप से 46,323 करोड़ रुपये खर्च आयेगा।'' सरकार ने कोरोना वायरस टीके के मूल्य निर्धारण, खरीद, पात्रता और प्रशासन को लचीला बनाया है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों को निर्माताओं से सीधे अतिरिक्त कोविड-19 टीके लेने की अनुमति दी गई है।
- नयी दिल्ली। अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अंशधारकों की संख्या बीते वित्त वर्ष के अंत तक तीन करोड़ के आंकड़े को पार कर गई । पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने गुरुवार को बयान में यह जानकारी दी।पीएफआरडीए ने कहा कि 2020-21 में इस योजना से 79 लाख से अधिक नए अंशधारक जुड़े। इस तरह एपीवाई के कुल अंशधारकों की संख्या 3.02 करोड़ हो गई है। एपीवाई के 3.02 करोड़ अंशधारकों में से करीब 70 प्रतिशत खाते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने खोले हैं। वहीं 19 प्रतिशत खाते क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने खोले हैं। पीएफआरडीए ने कहा कि विशेषरूप से 2020-21 की दूसरी छमाही में इस योजना से जुडऩे वाले अंशधारकों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। एपीवाई अंशधारकों की संख्या छह महीने से भी कम में ढाई से तीन करोड़ हो गई है। बीते वित्त वर्ष में इस योजना से 79.14 लाख नए अंशधारक जुड़े। इनमें से 28 प्रतिशत यानी 22.07 लाख अंशधारक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जोड़े। केनरा बैंक ने 5.89 लाख और इंडियन बैंक ने 5.17 लाख नए अंशधारक जोड़े। इनके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, एयरटेल भुगतान बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आर्यवर्त बैंक और बड़ौदा यूपी बैंक आदि ने एक से पांच लाख नए एपीवाई खाते जोड़े।
- नयी दिल्ली ।भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा बृहस्पतिवार को कोविड-19 के बढ़ते ताजा मामलों के मद्देनजर गुजरात एवं राजस्थान के भाजपा सांसदों के साथ चर्चा की और जरूरतमंदों की सहायता के लिए पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। नड्डा ने दोनों राज्यों के साथ यह चर्चा डिजिटल माध्यम से की। आने वाले दिनों में वह सभी राज्यों के सांसदों के साथ इसी प्रकार संवाद करेंगे। भाजपा सांसद और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा कि नड्डा ने सांसदों को मास्क और सेनिटाइजर बांटने के अलावा लोगों के बीच कोरोना से बचाव के उपायों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि भाजपा अध्यक्ष ने सांसदों से ‘अपना बूथ - कोरोना मुक्त' अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार काम करने की अपील की। पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक नड्डा ने पार्टी के सभी सांसदों से अपने-अपने लोक सभा क्षेत्रों में हर बूथ को कोरोना से मुक्त करने के अभियान में आगे बढ़ कर समाज के सामने उदाहरण पेश करने को कहा। उन्होंने सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों में इम्युनिटी किट, मास्क और सेनिटाइजर वितरण को बड़े पैमाने पर एक मिशन के रूप में चलाने का आह्वान किया। नड्डा ने सांसदों से अपील की कि संकट की इस विषम परिस्थिति में सभी भाजपा सांसद कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करें। सांसद अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए कार्य करें। उन्होंने सांसदों से रक्त दान और प्लाजमा दान करने के लिए अभियान चलाने को कहा साथ ही टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने तथा इस प्रक्रिया में स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करने का आग्रह किया। बैठक में दोनों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के अलावा भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव और अरुण सिंह भी शामिल हुए।
- अब लोगों को ऑनलाइन संबोधित करेंगीकोलकाता। निर्वाचन आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में बाकी बचे चरणों के चुनाव प्रचार में वाहन रैलियों एवं पदयात्रा आदि पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को अपनी पूर्व-निर्धारित सभी चुनावी सभाओं को रद्द कर दिया। बनर्जी ने कहा कि अब वह ऑनलाइन ही जनता को संबोधित करेंगी।तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, '' देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और निर्वाचन आयोग के 22 अप्रैल 2021 के आदेश के मद्देनजर मैं अपनी पूर्व निर्धारित सभी चुनावी सभाओं को रद्द करती हूं और लोगों से ऑनलाइन माध्यम से संपर्क करूंगी।'' उन्होंने कहा कि उनकी ऑनलाइन सभाओं का विवरण जल्द ही साझा किया जाएगा।पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड बचाव नियमों के उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को राज्य में तत्काल प्रभाव से पदयात्रा, रोड शो और वाहन रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी। साथ ही कहा कि किसी भी जनसभा में 500 से अधिक लोगों को अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। आदेश में कहा गया कि आयोग ने पाया है कि कई राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार अभी भी जनसभा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यह आदेश बृहस्पतिवार शाम सात बजे से लागू रहेगा।अपनी संवैधानिक शक्तियों का उपयोग करते हुए निर्वाचन आयोग ने राज्य में भौतिक रूप से प्रचार पर ताजा प्रतिबंध लगा दिए हैं। पश्चिम बंगाल में अभी 26 और 29 अप्रैल को मतदान होना है।
- नयी दिल्ली । वित्त मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि कोविड-19 टीकाकरण के एक मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण में बैंककर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाए। संक्रमण का आंकड़ा रिकॉर्ड पर पहुंचने और रोजाना महामारी से जान गंवाने वालों लोगों की संख्या ऊपर जाने के बीच इसी सप्ताह सरकार ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण खोलने का फैसला किया है। टीका विनिर्माताओं से 50 प्रतिशत खुराक केंद्र के लिए रखने को कहा गया है। शेष खुराक राज्यों और खुले बाजार के लिए रखी जाएगी। राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में वित्तीय सेवा विभाग ने कहा कि कोविड-19 प्रबंधन पर संसद की गृह मामलों की स्थायी समिति ने कोविड के दौरान निर्बाध सेवाओं के लिए बैंकिंग क्षेत्र की सराहना की है। समिति ने उन्हें कोविड-19 ‘वारियर्स' माना है। पत्र में कहा गया है कि बैंकों, बीमा कंपनियों और अन्य सेवाप्रदाताओं के सभी कर्मचारी/अधिकारी खुद को जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहते हैं। इसमें कहा गया है कि सरकार ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण खोलने का फैसला किया है। राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को प्राथमिकता के आधार पर बैंक कर्मचारियों को टीका लगाना चाहिए।- fIle photo
- नयी दिल्ली। कोविड-19 रोगियों की मनोवैज्ञानिक देखभाल की जरूरत को महसूस करते हुए देश के तीन प्रतिष्ठित संस्थानों ने मिलकर उनके मनोवैज्ञानिक पुनर्वास का प्रोटोकॉल तैयार किया है। प्रोटोकॉल शुक्रवार को जारी किया जाएगा। आयुष मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये तीन महत्वपूर्ण संस्थान हैं -- आयुष मंत्रालय का स्वायत्तशासी संस्थान सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन योगा एंड नेचुरोपैथी (सीसीआरवाईएन), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (निमहांस) बेंगलुरू और स्वामी विवेकानंद योगा अनुसंधान संस्थान (एस-व्यास)। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के रोगियों को उबरने में योग और नेचुरोपैथी ने प्रभाव दिखाया है। लक्षण वाले रोगियों और जिन रोगियों को सांस लेने में दिक्कत है उनका एसपीओ2 लेवल बढ़ाने में व्यायाम और ‘‘प्राणायाम'' से फायदा मिलता है। सीसीआरवाईएन की तरफ से किए गए अध्ययन की प्रारंभिक रिपोर्ट भी इन निष्कर्षों को सत्यापित करती हैं।
- नयी दिल्ली ।पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड बचाव नियमों के उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को राज्य में तत्काल प्रभाव से रोड शो और वाहन रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी। साथ ही कहा कि किसी भी जनसभा में 500 से अधिक लोगों को अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। आदेश में कहा गया कि आयोग ने पाया है कि कई राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार अभी भी जनसभा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यह आदेश बृहस्पतिवार शाम सात बजे से लागू रहेगा।
- नयी दिल्ली । नागर विमानन मंत्रालय ने कोविड-19 के टीके की डिलीवरी ड्रोन से करने की व्यावहारिकता पर अध्ययन करने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को बृहस्पतिवार को अनुमति दे दी। मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आईसीएमआर आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान), कानुपर के साथ मिलकर यह अध्ययन करेगा। मंत्रालय ने कहा कि उसने ‘मानव रहित विमानन प्रणाली (यूएएस) नियम, 2021' के तहत ‘सशर्त मंजूरी' दी है ताकि वे ड्रोन के माध्यम से कोविड-19 टीके की डिलीवरी की व्यावहारिकता पर अध्ययन कर सकें। उसमें कहा गया है कि यह छूट एक साल की अवधि या अगले आदेश तक प्रभावी है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने तीन दिन पहले ही घोषणा की है कि टीकाकरण के तीसरे चरण में एक मई से देश भर में 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा सकेगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सभी वयस्कों (18 से ज्यादा आयु वाले) को टीकाकरण के लिए ‘कोविन और आरोग्य सेतु एप' पर पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू होगा। देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3.14 लाख से ज्यादा मामले आए जो एक दिन में किसी भी देश में आने वाले सर्वाधिक मामले हैं। देश में अभी तक कुल 1,59,30,965 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। नागर विमानन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने चार शहरों... देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और रुद्रपुर के नगर निगमों को संपत्ति का डेटाबेस और इलेक्ट्रॉनिक कर पंजी तैयार करने के लिए ड्रोन के उपयोग की सशर्त अनुमति दी है। कोटा और कटनी से ऑपरेट होने वाले पश्चिम मध्य रेलवे को भी ‘ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करने और ‘रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा' करने के लिए ऐसी ही अनुमति दी गई है।-file photo
- नयी दिल्ली ।सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के संगठन नास्कॉम ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने वर्ष 2021- 22 के लिये भारत में एसेंचर की वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रेखा मेनन को संगठन का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। नास्कॉम के 30 साल के इतिहास में रेखा मेनन पहली महिला हैं जिनहें संगठन का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। नास्कॉम की जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मेनन संगठन में यूबी प्रवीन राव का स्थान लेंगी। राव2020- 21 में नासकॉम के चेयरमैन रहे हैं। वहीं मेनन इस दौरान संगइन की उपाध्यक्ष रही हैं। विज्ञप्ति के अनुसार उद्योग संगठन ने टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज (टीसीएस) के अध्यक्ष और व्यवसाय एवं प्रौद्योगिकी सेवाओं के प्रमुख कृष्णन रामानुजम को नास्कॉम का वाइस- चेयरपर्सन नियुक्त किया है। इसमें कहा गया है कि अध्यक्ष देबजानी घोष के साथ नव नियुक्त नेतृत्व डिजिटल बदलाव की इस यात्रा में उद्योग को आगे ले जाने का काम करेगा। वह भारत को डिजिटल कौशल में एक प्रमुख केन्द्र बनाने, नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी वृद्धि और कारोबार सुगमता को बढ़ाने वाला अनुकूल नीति परिवेश बनाने का काम करेगा।
- सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल)।) उत्तरी बंगाल के सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में गुरुवार की सुबह 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाले काल बैसाखी तूफान से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि ‘काल बैसाखी' की तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए, बिजली आपूर्ति बाधित हुई और कई महत्वपूर्ण सड़कें अवरुद्ध हो गयीं। उन्होंने बताया कि शहर में सुबह करीब 10 बजे काले बादल छाए और तूफान के साथ हल्की बारिश हुई।उन्होंने बताया कि पेड़ उखड़ कर गिरने से हिल कार्ट रोड, सेवक रोड, एसएफ रोड और बर्दवान रोड आदि कई अवरूद्ध हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बिजली की तारों पर पेड़ गिरने के कारण गई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। सड़कों को खाली करने के लिए आपदा प्रबंधन टीम के कर्मचारी काम कर रहे हैं।तूफान से पड़ोसी जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में भी जन-जीवन प्रभावित हुआ है।-file photo
- नयी दिल्ली । जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने के लिए अमेरिका की तरफ से आयोजित डिजिटल शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि इस संबंध में ठोस कदम उठाने की जरूरत है। अमेरिका द्वारा आयोजित इस डिजिटल शिखर सम्मेलन में विश्व के 40 नेताओं ने शिरकत की।मोदी ने शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए हमें तेज गति से, बड़े पैमाने पर और वैश्विक संभावना के साथ ठोस कदम उठाने की जरूरत है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि वह और राष्ट्रपति बाइडन ‘भारत-अमेरिका जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 भागीदारी' की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘साथ मिलकर हम निवेश जुटाने में मदद करने, स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी विकसित करने और हरित भागीदारी को सक्षम बना सकते हैं।'' जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत के योगदान की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी विकास चुनौतियों के बावजूद स्वच्छ ऊर्जा, ऊर्जा प्रभाविता और जैव विविधता को लेकर हमने कई साहसिक कदम उठाए हैं। उन्होंने कोविड-19 वायरस का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मानवता वैश्विक महामारी से जूझ रही है और यह कार्यक्रम इस मौके पर हमें याद दिलाता है कि जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं।'' उन्होंने कहा कि जलवायु जवाबदेह देश के तौर पर भारत सतत विकास का प्रारूप बनाने के लिए भागीदारों का स्वागत करता है। मोदी ने कहा कि वह जलवायु परिवर्तन के समय में जीवन जीने के तरीके में आए बदलाव के महत्व पर जोर देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड बाद के समय में अपनी आर्थिक रणनीति तय करने का आधार सतत जीवन चर्या और अपने मूल में लौटने के दर्शन पर आधारित होना चाहिए।'' उन्होंने डिजिटल जलवायु शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को धन्यवाद दिया।
- नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया का बुधवार को देर रात निधन हो गया। 72 वर्षीय वालिया कोरोना वायरस से संक्रमित थे। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "दिल्ली के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ. एके वालिया जी के कोरोना से देर रात अपोलो अस्पताल में निधन की खबर से स्तब्ध हूं। भगवान दिवंगत नेता के आत्मा को शांति प्रदान करें।” कुमार ने कहा, "दिल्ली कांग्रेस के लिए यह अपूर्णीय क्षति है।"कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं ने वालिया के निधन पर दुख जताया है। राहुल गांधी ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एके वालिया जी के निधन से दुखी हूं। वह कांग्रेस पार्टी के एक बहुत ही मददगार सदस्य थे और उनमें गहरी सामाजिक चेतना थी। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है।'' कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं निजी तौर पर इसकी साक्षी हूं कि एके वालिया जी ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर बहुत सारे लोगों की मदद की। उनके निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर एके वालिया जी का निधन दु:खद है। एक सक्षम प्रशासक के तौर पर दिल्ली के विकास में उनका बड़ा योगदान था। उनके मृदुभाषी व सादगीपूर्ण आचरण के सभी कायल थे। उनके परिवार के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।'' गौरतलब है कि वालिया ने दिल्ली में शीला दीक्षित की अगुवाई वाली सरकार में बतौर मंत्री कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाली थी। डॉक्टर अशोक कुमार वालिया का जन्म दिल्ली में आठ दिसंबर 1948 को हुआ था। उन्होंने 1972 में इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और पेशे से वह फिजीशियन थे। वह दिल्ली की पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी विधानसभा के सदस्य रहे। वह अपने चौथे कार्यकाल में लक्ष्मी नगर से विधायक रहे। वहीं पहले से लेकर तीसरे कार्यकाल तक वह गीता कॉलोनी से विधायक रहे।
- नयी दिल्ली । माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को बताया कि उनके पुत्र आशीष का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। आशीष येचुरी पेशे से पत्रकार थे और नौ जून को वह 35 साल के होने वाले थे।वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में संक्रमण का इलाज करा रहे थे। उनके परिवार से जुड़े करीबी लोगों ने बताया कि दो सप्ताह तक बीमारी से लडऩे के बाद गुरुवार को सुबह साढ़े पांच बजे आशीष येचुरी ने आखिरी सांस ली। येचुरी ने ट्विटर पर लिखा, भारी दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि कोविड-19 से आज सुबह मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को खो दिया। मैं उन सभी का, डॉक्टरों, नर्सों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों, सफाईकर्मियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमें हिम्मत दी और उनका उपचार किया तथा संकट के समय में हमारे साथ खड़े रहे।''आशीष ने एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म, चेन्नई से पढ़ाई की थी और उन्होंने दिल्ली में टाइम्स ऑफ इंडिया समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। इसके बाद वह पुणे चले गये। आशीष येचुरी के साथ काम कर चुके पत्रकार उन्हें एक शालीन और जोशीले पत्रकार के रूप में याद करते हैं जिन्हें कई विषयों की गहरी जानकारी थी। वह गहन अध्ययनशील थे। माकपा पोलित ब्यूरो ने बयान जारी कर आशीष येचुरी के निधन के बारे में बताया और परिवार के प्रति शोक प्रकट किया। बयान के अनुसार, ''हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि आज सुबह (22 अप्रैल को) सीताराम येचुरी और इंद्राणी मजूमदार के पुत्र आशीष येचुरी का निधन हो गया। कोरोना वायरस के संक्रमण की जटिलताओं के कारण उनका निधन हुआ। वह 35 साल के थे।'' बयान में कहा गया, ''पोलित ब्यूरो सीताराम और इंद्राणी, उनकी (आशीष की) पत्नी स्वाती, उनकी बहन अखिला और शोकसंतप्त परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता है।'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं और अन्य लोगों ने आशीष के निधन पर शोक जताया है।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''सीताराम येचुरी के पुत्र आशीष के दुखद और असामयिक निधन पर उन्हें और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।'' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर येचुरी के बेटे के निधन पर शोक जताया है। थरूर ने ट्वीट किया, ''यह बहुत दुखी करने वाली खबर है। ईश्वर इस अपूरणीय क्षति को सहने की आपको हिम्मत दे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं।'' द्रमुक नेता एम के स्टालिन और तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने भी आशीष येचुरी के निधन पर शोक जताया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शोक प्रकट किया है।बनर्जी ने ट्वीट किया, सीताराम येचुरी के बेटे आशीष के निधन के बारे में दुखद सूचना मिली। शोक संतप्त परिवार को मेरी संवेदना।'' नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने येचुरी के निधन पर शोक जताया।अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, सीताराम येचुरी और उनके परिवार के लिए मेरा मन दुखी है। संकट की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं। भगवान उनके बेटे की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को शक्ति मिले।''
- नई दिल्ली। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है। बोर्ड द्वारा लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है और हालात में सुधार होते ही पंजीकरण प्रक्रिया को एक बार फिर से बहाल कर दिया जाएगा। जम्मू कश्मीर में बाबा अमरनाथ की यात्रा आगामी 28 जून से शुरू होनी है। इसी के मद्देनजर यात्रा के लिए गत पहली अप्रैल से जम्मू कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यस बैंक की 446 शाखाओं में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई थी जबकि ऑनलाइन प्रक्रिया गत 15 अप्रैल से शुरू हुई थी। इस बार यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन संपन्न होनी है।
- नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने वायरल-रोधी दवा रेमडेसिविर की कमी की खबरों के बीच बुधवार को बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की उत्पादन क्षमता को मौजूदा प्रतिमाह 38 लाख शीशियों से बढ़ाकर 74 लाख शीशी किया जा रहा है। केन्द्र ने यह भी कहा कि 20 अतिरिक्त उत्पादन इकाइयों को भी मंजूरी दे दी गई है।मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''सरकार की ओर से इस संबंध में निर्माताओं को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। उत्पादन क्षमता को मौजूदा प्रतिमाह 38 लाख शीशियों से बढ़ाकर 74 लाख शीशी करने के प्रयास जारी हैं। साथ ही 20 अतिरिक्त उत्पादन इकाइयों को भी मंजूरी दे दी गई है। रेमडेसिविर की घरेलू मांग को पूरा करने के लिये 11 अप्रैल को इसके निर्यात पर पाबंदी लगाई जा चुकी है।---
- जयपुर। राजस्थान में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के जन्म का जश्न मनाने और उसे पहली बार घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिया। हेलीकॉप्टर से नवजात को पहली बार उसके ननिहाल से उसके पैतृक घर लाया गया।यह वाकया नागौर जिले के निंबड़ी चांदावतां गांव का है। स्थानीय निवासी हनुमान प्रजापत ने अपनी बेटी को पहली बार उसके ननिहाल से लाने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिया। उन्होंने बताया, ''हम अपनी बेटी का पहली बार अपने घर आंगन में आगमन को विशेष बनाना चाहते थे। मेरी बेटी, मेरे व मेरे परिवार के लिए कितनी खास है यह जताने के लिए मैं अधिक से अधिक यही कर सकता था।'' हनुमान की पत्नी चुकी देवी ने तीन मार्च को नागौर जिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। प्रसव के बाद देखभाल के लिए वह अपने मायके हरसोलाव गांव चली गई थी। हनुमान के अनुसार यह उनके पिता मदनलाल की इच्छा थी कि बच्ची के जन्म को पूरे दिल से मनाया जाए तोम बेटी को पहली बार घर हेलीकॉप्टर से लाने की योजना बनाई गई। निम्बड़ी चांदावता से हरसोलाव की दूरी सड़क मार्ग से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी है और हेलीकॉप्टर से यह दूरी तय करने में लगभग 10 मिनट लगते हैं। हनुमान ने लड़के लड़की में भेद नहीं करने पर जोर देते हुए कहा कि बेटी (रिया) के जन्म से उनका पूरा परिवार बहुत खुश है।
- रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों की मौत हो गई । रायसेन कोतवाली थाने के निरीक्षक जगदीश सिंह सिद्धू ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह हादसा रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर रतनपुर गांव के पास बुधवार देर रात को हुआ। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान राकेश यादव (30) एवं अभय यादव (32) के रूप में की गई है।सिद्धू ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब ये दोनों सागर जिले के जैसीनगर से मोटरसाइकिल से भोपाल वापस लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच जारी है।
- शाहजहांपुर/लखनऊ(उत्तर प्रदेश। शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को रेलवे क्रॉसिंग फाटक खुला होने के कारण वहां से निकल रहे वाहनों से ट्रेन की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है और मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि सुबह चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन जब मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के आगे पहुंची तभी क्रॉसिंग पर उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गयी। उन्होंने बताया कि घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। ट्रेन ने दो ट्रक, एक कार और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी है। अभी कुछ और शवों के मिलने की आशंका है। बाजपेई ने बताया कि घटना कैसे हुई और रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने का सिग्नल मिला था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक राहत एवं बचाव कार्य जारी था।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से चार डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक] अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। हवा में नमी का स्तर 60 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज दिनभर आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 121 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
- नयी दिल्ली। आस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय साइबर और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी गठजोड़ की शुरूआत करते हुए भारत के साथ तीन साइबर परियोजनाओं की घोषणा की। इस पहल का मकसद सुरक्षित और समृद्ध आस्ट्रेलिया, हिंद-प्रशांत और विश्व है।आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिज पायने ने बुधवार को कहा, ''रणनीति के केंद्र में साइबर और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी कूटनीति को प्राथमिकता और बढ़ावा देना है। हम यह द्विपक्षीय भागीदारी और आसियान क्षेत्रीय मंच, क्वाड (क्वाड्रिलेटरल सिक्योरिटी डॉयलॉग), पैसेफिक आईलैंड फोरम जैसे समूह के जरिये करेंगे।'' उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ''हम वैश्विक स्तर पर संयुक्त राष्ट्र के जरिये यह काम करेंगे जहां हम पहले से ही साबित कर रहे हैं कि हम बहुपक्षीय नियमों में वास्तविक प्रभाव डाल सकते हैं। हम साइबर और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के लिए क्षमता निर्माण को लेकर अपने क्षेत्र में भागीदारों का समर्थन करेंगे।'' पायने ने कहा कि मूल्य, सुरक्षा और समृद्धि के तीन विचारो पर आधारित यह रूपरेखा साइबर और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के मामले में आस्ट्रेलिया के व्यवहारिक अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव का मार्गदर्शन करेगा। इस पहल का उद्देश्य एक ऐसा परिवेश तैयार करना है जो नवप्रवर्तन के अवसरों को बढ़ाएगा और उसका उपयोग करेगा तथा जोखिम को कम करेगा। पायने ने 1.27 करोड़ डॉलर के चार वर्षीय कार्यक्रम आस्ट्रेलिया-भारत साइबर और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी भागीदारी (एआईसीसीटीपी) अनुदान कार्यक्रम के पहले चरण में तीन परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा, ''...हम भारत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों प्रौद्योगिकी के लिये तेजी से वृद्धि वाले बाजार हैं। साथ ही डिजिटल प्रौद्योगिकी के नवप्रवर्तक और नियामक के रूप में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं।'' विदेश मंत्री ने कहा, ''अन्य चीजों के अलावा कार्यक्रम नियम आधारित रूपरेखा, तकनीकी मानदंड और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के विकास को बढ़ावा देने को लेकर आस्ट्रेलियाई और भारतीय दोनों शोधकर्ताओं की मदद करेगा।'
- नई दिल्ली। कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी और शशि थरूर बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी और पार्टी के लोकसभा सदस्य थरूर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।चौधरी ने कहा, ''जांच में मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं। पिछले सात दिनों से मेरे संपर्क में आए लोगों से आग्रह है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। मैं डिजिटल माध्यम से चुनाव प्रचार जारी रखूंगा।'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''अधीर दा के कुशल क्षेम और जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने ट्वीट किया, ''जांच के लिए मौका मिलने का दो दिनों तक इंतजार करने और फिर रिपोर्ट के लिए डेढ़ दिनों का इंतजार करने के बाद पता चला कि मैं कोरोना से संक्रमित हूं। आशा करता हूं कि इससे मैं सकारात्मक सोच के साथ और भांप और तरल पदार्थ लेते हुए निपटूंगा।'' उन्होंने बताया कि उनकी बहन और 85 वर्षीय मां भी संक्रमण की चपेट में आ गई हैं।चौधरी और थरूर से पहले हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।--



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)










.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
