- Home
- देश
- नयी दिल्ली। भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान' में सहयोग के लिए इसरो और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी ने बृहस्पतिवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते की घोषणा भारत की यात्रा पर आए फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां इव लि द्रीयां के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुख्यालय दौरे के दौरान की गई। इसरो ने फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी ‘सेंटर नेशनल डी'इट्यूड्स स्पेतियल्स' (सीएनईएस) से ‘गगनयान' मिशन में मदद करने और इस कार्य में इसके एकल यूरोपीय सहयोगी के रूप में सेवा देने को कहा है। फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि समझौते के तहत सीएनईएस भारत के ‘फ्लाइट फिजीशियन' और सीएपीसीओएम मिशन नियंत्रण टीमों को सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण एप्लीकेशन्स के विकास के लिए फ्रांस में सीएडीएमओएस केंद्र में तथा अंतरिक्ष अभियानों के लिए सीएनईएस के ताउलेस अंतरिक्ष केंद्र में तथा जर्मनी के कोलोग्ने स्थित यूरोपीय अंतरिक्षयात्री केंद्र (ईएसी) में प्रशिक्षण देगा। समझौते के तहत सीएनईएस, इस मिशन के दौरान वैज्ञानिक प्रयोग योजना के क्रियान्वयन, भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा फ्रांसीसी उपकरणों, उपभोज्य वस्तुओं और चिकित्सा उपकरणों का इस्तेमाल किए जाने जैसी चीजों में सहयोग करेगा। सीएनईएस द्वारा विकसित फ्रांसीसी उपकरण परीक्षणों में खरे उतर चुके हैं और ये अब भी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में काम कर रहे हैं तथा ये भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के काम आएंगे। इसने कहा कि सीएनईएस फ्रांस निर्मित अग्निरोधी बैग भी उपलबध कराएगा जो उपकरणों को विकिरण से बचाएंगे।सीएनईएस ने कहा कि सहयोग को आगे और भी बढ़ाया जा सकता है। ‘गगनयान' मिशन के तहत 2022 में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय भूमि से अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना है। हालांकि, कोविड-19 महामारी की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण मिशन में विलंब हो चुका है।
- नयी दिल्ली । दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच बल के कर्मियों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त एहतियात बरतने, शारीरिक दूरी का ध्यान रखने और एन-95 या थ्री प्लाई सर्जिकल मास्क पहनने को कहा है। बृहस्पतिवार को जारी एक वीडियो संदेश में, पुलिस प्रमुख ने अपने कर्मियों से अधिक सतर्क रहने और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की नयी लहर पहले की तुलना में “अधिक गंभीर'' प्रकृति की है। कोविड-19 से लड़ने में दिल्ली पुलिस द्वारा निभाई गई महत्त्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में, हमारे कुछ कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही, जो चिंता का कारण है।” इस साल के लिए उपलब्ध कराए गए पुलिस आंकड़ों के अनुसार जनवरी में 73 कर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जबकि फरवरी में 33 और मार्च में 390 कर्मी वायरस से संक्रमित हुए। श्रीवास्तव ने बल के कर्मियों से ड्यूटी करते हुए और खासकर एक-दूसरे से संवाद के दौरान, सत्यापन अभियान चलाते हुए, चालान जारी करते वक्त, पिकेट ड्यूटी पर रहने या अस्पतालों का दौरा करने के दौरान पर्याप्त एहतियात बरतने को कहा है ताकि संक्रमित होने की आशंका कम रहे। उन्होंने कहा कि यदि किसी इकाई का कोई कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित होता है तो वह अपनी इकाई के साथ ही मु्ख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर सकता है ताकि उचित उपचार सुनिश्चित हो सके और उनके लिए अस्पताल में बिस्तर उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कर्मियों से टीका लगवा लेने के बाद भी “लापरवाह'' नहीं होने के लिए कहा है।
- पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ में प्रेमी युगल द्वारा एक ही रस्सी के फंदे से लटक कर जान देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के निपनिया सिमरीटोला में सामने आई इस घटना में प्रेमी युगल दोनों करीबी रिश्तेदार होने के बावजूद एक-दूसरे को प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। हालांकि, परिजन इसके खिलाफ थे। उन्होंने बताया कि दोनों मंगलवार देर शाम अपने-अपने घरों से निकल गए। बुधवार को जब परिजन उन्हें घर में न देख खोजबीन करने लगे तो शाम करीब चार बजे दोनों को गांव से कुछ दूर जंगल में पेड़ से लटकते पाया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों एक ही रस्सी के फंदे से लटकते पाए गए।पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि मामले की सभी दृष्टिकोण से जांच की जा रही है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक जीप नील गाय से टकरा कर पलट गई जिससे जीप में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। रूपनगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल नवरतन चौधरी ने बताया हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेघा हाइवे पर दरदून गांव के पास एक जीप नील गाय से टकरा कर पलट गई जिससे जीप में सवार उत्तरप्रदेश निवासी कमला देवी जाट (30) की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि तीन घायलों में से दो गंभीर घायलों को अजमेर रैफर किया गया है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली में पश्चिमपुरी के शहीद भगत सिंह कैम्प में एक झुग्गी बस्ती में आग लगने के बाद करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक को गई। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी । दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात को हुई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बारे में रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर सूचना मिली और दमकल की 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग की घटना में करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। उन्होंने बताया कि बाद में दमकल की दो और गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया जबकि ‘‘कूलिंग अभियान'' देर रात डेढ़ बजे तक जारी रहा। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रात को कर्फ्यू लगे होने के बावजूद 200 से अधिक लोग घटनास्थल के पास एकत्रित हो गए जिसके बाद पुलिस और दमकल कर्मियों ने उन्हें तितर-बितर किया। झुग्गी बस्ती के पास रहने वाली दीपिका ने बताया, ‘‘मुझे लगता है कि सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण आग लगी क्योंकि मैंने रात करीब नौ बजकर 50 मिनट पर विस्फोट की आवाज सुनी थी। मैं बालकनी में आई लेकिन कुछ देख नहीं सकी। कुछ ही मिनट बाद मैंने आग की बड़ी लपटें उठती देखी।-File photo
- नई दिल्ली। देश में चिकित्सा में इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने कहा है कि इसका पर्याप्त स्टाक उपलब्ध कराया जाएगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि इस समय देश में ऑक्सीजन का भंडार 50 हजार मीट्रिक टन से अधिक है।मंत्रालय ने यह भी कहा है कि देश की दैनिक ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता सात हजार मीट्रिक टन से अधिक है। इसमें बढ़ोतरी भी की गयी है। केन्द्र सरकार ने बढती मांग को ध्यान में रखते हुए राज्यों से कहा है कि वे चिकित्सा में काम आने वाली ऑक्सीजन का सही ढंग से उपयोग करें और बरबादी पर रोक लगाएं।इस संबंध में अधिकार प्राप्त समूह ने भी चिकित्सा में काम आने वाली ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार ने आश्वासन दिया है कि इस्पात संयंत्रों के पास उपलब्ध अतिरिक्त ऑक्सीजन का उपयोग भी आवश्यकतानुसार किया जा रहा है। राज्यों से कहा गया है कि वे नियंत्रण कक्ष स्थापित करें ताकि जिलों को ऑक्सीजन की सुचारु रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।सरकार ने महामारी से ग्रस्त विभिन्न राज्यों को चिकित्सा में काम आने वाली ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किये हैं। ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने, इस्पात कारखानों के पास उपलब्ध अतिरिक्त ऑक्सीजन का उपयोग करने और राज्यों की ऑक्सीजन की आवश्यकताओं का आकलन करने के लिए भी कदम उठाये गये हैं।महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे ऑक्सीजन की अधिक आवश्यकता वाले राज्यों की मांग को पूरा करने के लिए उत्पादकों, राज्यों और अन्य संबद्ध पक्षों के साथ मिलकर उनकी आवश्यकताओं का आकलन करने के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
- नयी दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर ‘‘टीम इंडिया'' की भावना से काम करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में सभी राज्यपालों और उपराज्यपालों से डिजीटल माध्यम से संवाद करते हुए उन्होंने इस महामारी के खिलाफ समन्वित प्रयास पर जोर दिया और इसके मद्देनजर राज्यपालों व उपराज्यपालों से सर्वदलीय बैठकों का नेतृत्व करने को कहा। बैठक के बाद नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करें और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मिलकर टीम की तरह काम करें। राज्यपालों के लिए यह आवश्यक है कि वह मुख्यमंत्रियों के साथ सक्रियता से मिलकर काम करें।'' उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जांचे और परखे जा चुके ‘‘जांच, संपर्क का पता लगाने और उपचार करने'' की भरोसेमंद रणनीति पर नयी ऊर्जा से काम करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक नायडू ने राज्यपालों से आग्रह किया कि वे कोविड-19 महामारी से बचाव संबंधी उपायों का अनुपालन करने के लिए जागरूकता अभियान में सिविल सोसायटी के लोगों को भी शामिल करें और समन्वित लड़ाई के लिए सर्वदलीय बैठकों का नेतृत्व करें। उन्होंने कहा, ‘‘दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए ‘टीम इंडिया' की भावना अपनाई जानी चाहिए। राज्यों का अभिभावक होने के नाते राज्यपाल राज्यों का मार्गदर्शन भी कर सकते हैं।'' कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश का नेतृत्व करने और आगे बढ़कर कदम उठाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और साथ ही टीके के लिए उन्होंने वैज्ञानिक समुदाय के योगदान को रेखांकित किया। इस लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात अन्य कर्मियों के योगदान की भी उन्होंने चर्चा की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद थे।
- जयपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र में बुधवार को दुर्घटनावश कार के अंदर बंद होने के कारण तीन बच्चियों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना कंडोली गांव में हुई जहां लगभग पांच वर्ष की देवांशी, वैष्णवी, और हिना अपने घर के बाहर खेल रही थी। उन्होंने घर के बाहर खड़ी कार का दरवाजा खोला और उसके अंदर चली गई। रूपवास थानाधिकारी भोजराम ने बताया कि कार दुर्घटनावश अंदर से बंद हो गई और तीनों बच्चियां बाहर नहीं आ सकी और दम घुटने से बेहोश हो गई और उसके बाद उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों को जब बच्चियां नहीं मिली तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू की और वे उन्हें कार में मिलीं। तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। file photo
- तेजपुर/गुवाहाटी। असम के विश्वनाथ और डिब्रूगढ़ जिलों में रोंगाली बिहू त्योहार के अवसर पर बुधवार को नदियों में स्नान करते समय एक महिला सहित कम से कम सात लोग डूब गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि विश्वनाथ जिले के सूतिया में घिलधारी नदी में पांच लोग डूब गए, जबकि डिब्रूगढ़ जिले के बुरही दिहिंग नदी में डूबने से दो अन्य लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुरानी गाँव के भार्गब मंत्री (21) और उसकी बहन सुकन्या मंत्री (22) सूतिया थाना क्षेत्र के घिलधारी नदी में डूब गए। उन्होंने बताया कि तीन और व्यक्ति- मौसम ओजा (24), अभिजीत ओजा (24) और बिकास हजारिका भी इसके पास इसी नदी में डूबकर अपनी जान गंवा बैठे। अधिकारियों ने बताया कि से सभी रोंगाली बिहू त्योहार के मौके पर नदी में नहाने के लिए गए थे। सभी पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। एक अन्य घटना में, दो युवक कलखोवा के बुरही दिहिंग नदी में डूब गए जब वे अपने मवेशियों को नहलाने गए थे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान सिरोमोनी बोरा और चानू खानिकर के रूप में की गई है। file photo
- नयी दिल्ली । सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने रेमडेसिविर की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत उत्पादन प्रति माह लगभग 78 लाख शीशी तक बढ़ायी जायेगी। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने एक बयान में कहा, रेमडेसिविर के सात निर्माताओं की वर्तमान कुल स्थापित क्षमता 38.80 लाख शीशी प्रतिमाह की है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘छह विनिर्माताओं को 10 लाख शीशी प्रति माह की उत्पादन क्षमता वाले सात अतिरिक्त साइटों के लिए त्वरित मार्ग से स्वीकृति दी गई है। 30 लाख शीशी प्रति माह का उत्पादन भी शुरु होने वाला है। इससे विनिर्माण की उत्पादन क्षमता लगभग 78 लाख शीशी प्रति माह हो जाएगी।'' बयान में कहा गया है कि रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रेमडेसिविर की उपलब्धता के मुद्दे की समीक्षा सभी विनिर्माताओं एवं अन्य अंशधारकों के साथ हुई बैठक में की। बैठक में रेमडेसिविर का उत्पादन व आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों को कम करने के बारे में फैसले लिए गए। मंत्रालय ने कहा कि अतिरिक्त उपाय के रूप में, विदेश व्यापार महानिदेशालय ने रेमडेसिविर, मुख्य रसायन (एपीआई) और फार्मूलेशन को 11 अप्रैल, 2021 से निर्यात प्रतिबंध के तहत रखा है ताकि घरेलू बाजार में रेमडेसिविर की आपूर्ति को बढ़ाया जा सके। बयान में कहा गया है कि निर्यात उन्मुख इकाइयां (ईओयू) / विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) इकाइयों को घरेलू बाजार में आपूर्ति करने में सक्षम किया जा रहा है। मंत्रालय के अनुसार रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनियों ने स्वेच्छा से इस सप्ताह के अंत तक इसकी कीमत घटाकर 3,500 रुपये प्रति शीशी से कम करने की बात कही है। बयान में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) दवा की उपलब्धता पर निरंतर नजर रख रहा है।
- नयी दिल्ली । दिल्ली के तीन जेल परिसरों में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 60 से ज्यादा कैदियों और 11 कर्मचारियों का इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया। महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने बताया, अब तक कुल 190 कैदी संक्रमित हुए हैं।अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार तक दिल्ली की जेलों के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 78 है। इनमें जेल के 11 कर्मचारी शामिल हैं। गोयल ने कहा, ‘‘संक्रमण के 190 मामलों में से, 121 कैदी ठीक हो चुके हैं जबकि दो की मौत हो गयी। फिलहाल 67 उपचाराधीन मरीज हैं। जेल के 304 कर्मी अब तक संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 293 कर्मी ठीक हो चुके हैं और 11 का उपचार चल रहा है।'' उन्होंने कहा कि मंडोली जेल के अधीक्षक और तिहाड़ जेल के दो डॉक्टरों समेत 11 कर्मी संक्रमित हुए हैं।रोहिणी जेल में संक्रमण का पहला मामला पिछले साल 13 मई को आया था। मंडोली जेल में 15 जून और चार जुलाई को एक-एक कैदी की मौत हो गयी। दोनों कैदी बुजुर्ग थे। अधिकारियों ने कहा था कि पिछले साल मार्च में महामारी की शुरुआत के बाद से जेल विभाग सतर्क है और कर्मचारियों से साफ-सफाई बनाए रखने तथा उचित दूरी का पालन करने को बार बार कहा गया। जेल परिसरों के भीतर कैदियों में भी जागरूकता फैलायी गयी थी। महामारी फैलने के बीच पिछले साल जेलों में भीड़-भाड़ कम करने के मकसद से 1184 सजायाफ्ता कैदी और 5500 विचाराधीन कैदी रिहा किए गए थे। दोषी करार दिए गए कैदियों में 1072 कैदियों ने समर्पण कर दिया और 112 कैदियों ने अब तक समर्पण नहीं किया है। जेल अधिकारियों ने कहा कि 2200 विचाराधीन कैदियों ने समर्पण कर दिया और 3300 कैदियों ने अब तक समर्पण नहीं किया है। जेल सूत्रों ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के समक्ष समर्पण नहीं करने वाले सजायाफ्ता कैदियों और विचाराधीन कैदियों की सूची साझा की गयी है। कुछ विचाराधीन कैदियों ने अब तक समर्पण नहीं किया और कुछ को शायद नियमित जमानत मिल गयी होगी।'' इससे पहले जेल अधिकारियों ने कहा था कि मंजूर पैरोल की अवधि बीतने के बाद कैदियों के वापस आने पर स्थिति को संभालना कठिन होगा। दिल्ली की तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेलों में कुल 18,900 कैदी हैं। हालांकि इनकी क्षमता केवल 10,026 कैदियों की है। जेलों के भीतर कोविड-19 टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है।
- सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अपनी बहन से मिलने जा रहे बीएसएफ के एक जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि शामली जिले के निवासी 28 वर्षीय विपिन कुमार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान थे और इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे । शर्मा ने बताया कि कुमार बुधवार को बाइक से अपनी बहन से मिलने के लिये लखनौती जा रहे थे तभी ग्राम झाड़वन के निकट तेज गति से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे कुमार घायल हो गए जबकि कार चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही थाना तीतरो पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जवान को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और कार चालक की तलाश कर रही है।
- नोएडा । उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 14- ए के एक नाले के पास से एक ट्रॉली बैग में से 25 वर्षीय युवक का शव मिला है। पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कर शव को गंदे नाले में फेंका गया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बुधवार शाम को थाना सेक्टर 20 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 14-ए के गंदा नाला के पास एक ट्रॉली बैग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग के अंदर से शव को बाहर निकाला।मीडिया प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है और शव एक या दो दिन पुराना लग रहा है। उन्होंने बताया कि मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है और पुलिस वैज्ञानिक विधि से इस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद देश में अब तक 75,532 आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (एचडब्ल्यूसी) का परिचालन शुरू किया गया है वहीं दिसंबर 2022 तक 1.5 लाख ऐसे केंद्र शुरू करने की योजना है। आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र शुरू किए जाने के तीन साल पूरा होने पर आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि 13 अप्रैल तक इन केंद्रों में 23.8 करोड़ से अधिक महिलाओं (53.7 प्रतिशत) की देखभाल की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इस दौरान 44.24 करोड़ से अधिक लोग इन केंद्रों में आए। मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य अधिकारियों से आग्रह किया कि वे जहां कहीं भी जाएं तो ऐसे केंद्रों का दौरा करें। इससे उन्हें केंद्रों के कामकाज की जानकारी भी मिलेगी और केद्रों की कमियों को दूर करने में भी मदद मिलेगी। बयान के अनुसार हर्षवर्धन ने तीन साल पहले (2018 में) उस दिन को याद किया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगला में इस तरह के पहले केंद्र का उद्घाटन किया था। बीआर आंबेडकर से उनकी जयंती पर प्रेरणा लेते हुए हर्षवर्धन ने कहा, "ये केंद्र उनके (आंबेडकर) दर्शन के करीब हैं, जो हमें सभी को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए समाज में मानवीय गरिमा, समानता और सामाजिक न्याय के हमारे प्रयासों को प्रेरित करता है।'' इन केंद्रों की भूमिका को स्वास्थ्य प्रणाली के लिए रीढ़ की हड्डी बताते हुए उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री के पास न केवल एक दृष्टि थी बल्कि इसे जमीन पर भी उतारा" और स्पष्ट किया कि यह कदम स्वास्थ्य को जन आंदोलन के रूप में संस्थागत बनाने में क्यों महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद भारत में अब तक 75,532 केंद्र चालू किए गए हैं और दिसंबर 2022 तक 1.5 लाख केंद्र चालू होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं इस आंदोलन की अगुवाई कर रही हैं क्योंकि अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा और एएनएम में महिलाएं शामिल हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि ऐसे केंदों की घर से निकटता और व्यक्तिगत देखभाल के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं जांच और इलाज के लिए आगे आयी हैं।
- मेदिनीनगर । झारखंड में मेदिनीनगर जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर मेदिनीनगर-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर कार और ट्रक की आमने-सामने से हुई टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा सतबरवा थानान्तर्गत पोलपोल के पास राजमार्ग पर हुआ। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में पुलिसकर्मी अखिलेश यादव की पत्नी एवं पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल यादव ने मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ मेदिनीनगर से रांची जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने संतुलन खोकर उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे यह दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
- कोलंबो । श्रीलंका और भारत के बीच करीबी समुद्री और सुरक्षा सहयोग विकसित करने के प्रयासों के तहत भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस रणविजय तीन दिवसीय सद्भावना यात्रा पर बुधवार को श्रीलंका पहुंचा। भारतीय उच्चायोग ने कहा कि भारतीय नौसेना का जहाज सिंहला और तमिल नववर्ष 'अवुरुदु' के शुभ अवसर पर श्रीलंका के लोगों के लिये एकजुटता और सद्भाव का संदेश लेकर कोलंबो आया है। उच्चायोग ने कहा, ''भारत और श्रीलंका रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में पारंपरिक रूप से एक दूसरे का सहयोग करते रहे हैं। इनकी नौसेनाएं प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग का आदान प्रदान करती रही हैं। इस जहाज की यात्रा दोनों मित्र और करीबी पड़ोसी देशों के बीच नजदीकी समुद्री तथा सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम है।'' बयान के अनुसार आईएनएस रणवजिय पनडुब्बी भेदी युद्धपोत है, जो निर्देशित मिसाइल विनाशक ले जाने में सक्षम है। 'कोलंबो गजट' की खबर के अनुसार जहाज की कमान कैप्टन नायरायण हरिहरन के हाथों में है। वह बृहस्पतिवार को पश्चिमी नौसेना क्षेत्र के क्षेत्रीय कमांडर रियर एडमिरल डब्ल्यूडीईएम सुरदर्शन से मुलाकात करेंगे और भारतीय शांतिरक्षक स्मारक जाएंगे। भारत-श्रीलंका समझौते के तहत आईपीकेएफ ने 1987 से 1990 के बीच श्रीलंका के युद्धग्रस्त उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में सेवाएं दी थीं।
- भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी शासकीय विद्यालयों में 15 अप्रैल से दो महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। राज्य के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश में कक्षा पहली से आठवीं तक के शासकीय एवं अनुदान प्राप्त समस्त विद्यालयों के लिए 15 अप्रैल से 13 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं का प्रत्यक्ष तरीके से संचालन 30 अप्रैल 2021 तक नहीं किया जाएगा। इन कक्षाओं का ऑनलाइन शिक्षण कार्य जारी रह सकेगा। परमार ने बताया कि प्रदेश में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी छात्रावासों को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति और विद्यालय के छात्रों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलाधीशों, जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना समन्वयकों एवं प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। विद्यालय में कार्यरत सभी शासकीय शिक्षक बोर्ड परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षण या अन्य शासकीय कार्य के लिए ड्यूटी लगाए जाने पर आवश्यक रूप से उपस्थित होंगे। जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड परीक्षाएं संबंधित बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई इत्यादि के निर्देश के अनुसार ही आयोजित होंगी।
- जयपुर। जयपुर के सरकारी कांवटिया अस्पताल से कोरोना टीके की 32 वायल चोरी होने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक डा हर्षवर्धन की ओर से अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज डिपो से कोरोना की 32 वायल चोरी का मामला बुधवार को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में दर्ज कराया गया है। एक वायल में 10 खुराक होती है और 32 वायल में कुल 320 डोज थी। उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इस बीच भाजपा ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में टीका चोरी होना राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलता है और यह सरकार की बड़ी लापरवाही है।-File photo
- देहरादून। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बैसाखी और मेष संक्रांति के पर्व पर महाकुंभ के तीसरे और मुख्य शाही स्नान में बुधवार को अखाड़ों के साधु संतों ने मुख्य स्नान घाट 'हर की पैड़ी' पर अपार उत्साह के साथ गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई।पवित्र स्नान पर्व पर हरिद्वार और ऋषिकेश के विभिन्न गंगा घाटों पर आम श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर कुंभ का पुण्य लाभ कमाया। शाही स्नान के दौरान महाकुंभ मेले की व्यवस्था की स्वयं निगरानी कर रहे प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में सुचारू ढंग से स्नान चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे तक करीब आठ-दस लाख लोग गंगा में डुबकी लगा चुके थे। सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के साधु संत और नगा संन्यासी अपने महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानंद गिरी की अगुवाई में स्नान के लिए हर की पैडऱ ब्रह्मकुंड पहुंचे, जहां उन्होंने अपने इष्टदेवों के साथ नदी में डुबकी लगाई। निरंजनी अखाड़े के साथ ही आनंद अखाड़े के संतों ने भी स्नान किया। इसके बाद जूना अखाड़ा के साधु संन्यासियों ने स्नान किया। सबसे ज्यादा नगा संन्यासियों वाले इस अखाड़े के साधु संत अपने महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद के नेतृत्व में गंगा स्नान के लिए पहुंचे। जूना अखाड़ा के बाद महानिर्वाणी अखाड़े से जुड़े संत शाही स्नान के लिए पहुंचे और अपने इष्टदेवों के साथ गंगा में डुबकी लगाई। इससे पहले, सुबह सात बजे मेला प्रशासन ने मुख्य स्नान घाट हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड को पूरा खाली करा लिया, जिससे कि पूरे दिन यहां सभी 13 अखाड़ों से जुड़े साधु संत शाही स्नान कर सकें। शाही स्नान के दौरान पुलिसकर्मी जगह-जगह लोगों को मास्क बांटते और उन्हें हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह देते नजर आए।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सी.बी.एस.ई. की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं जबकि 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हंै। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नई दिल्ली में बैठक की और सी.बी.एस.ई. की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की समीक्षा की। ये परीक्षाएं अगले महीने आयोजित की जानी थीं।प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार के लिए विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार विद्यार्थियों के हितों का पूरा ध्यान रखेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ अकादमिक हितों को भी किसी तरह का नुकसान न पहुंचे।कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति, स्कूलों के बंद होने और विद्यार्थियों की सुरक्षा तथा कल्याण को ध्यान में रखते हुए बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब इनका आयोजन इस साल पहली जून को स्थिति की समीक्षा के बाद किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि परीक्षाओं के आयोजन के कम से कम 15 दिन पहले विद्यार्थियों को परीक्षा की नई तारीखों की सूचना दे दी जाएगी। बैठक में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का भी फैसला किया गया। बच्चों के परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा बनाए गए वस्तुनिष्ठ मानदंडों के आधार पर किए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा है कि कोई भी उम्मीदवार जो इन मानदंडों के अनुसार दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं होगा तो उसे स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि सीबीएसई, दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए अलग मानदंड तय करेगा जो उनके आंतरिक मूल्यांकन, प्रायोगिक परीक्षाओं और अन्य तौर-तरीकों पर आधारित होगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि बारहवीं की परीक्षा के बारे में भावी कार्रवाई की रूपरेखा पहली जून को होने वाली बैठक में तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थाओं के शैक्षिक कैलेण्डर और अन्य तिथियों के बारे में नई स्थितियों को ध्यान में रखकर फैसला किया जाएगा।
- नोएडा (उप्र)। नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में नहर में बुधवार को नहाने गए तीन युवकों के डूबने की आशंका है। गोताखोर की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम प्यावली ताजपुर के पास नहर में नहाते समय तीन युवक डूब गए। मेरठ निवासी भूरा (32), मुरादनगर निवासी इरफान (18) और फिरोज (30) की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवकों की तलाश के लिए पुलिस गोताखोरों की मदद ले रही है।-file photo
- नोएडा। नोएडा में जेवर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक ऑटो रिक्शा में मंगलवार शाम को एक अज्ञात महिला का शव मिला। पुलिस ने मौत की वजह का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि यमुना एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा के पास एक ऑटो रिक्शा में अज्ञात महिला का शव पड़ा है, जिसकी आयु 35 वर्ष के आसपास की है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।file photo
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह की शुरुआत गर्मी के साथ हुई। न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। उनके अनुसार, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे तक 43 प्रतिशत दर्ज किया गया।
- 24 अप्रैल से आरंभ होगा प्रसारणनयी दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को अपने डिजिटल चैनल ‘आईएनसी टीवी' की शुरुआत की जिस पर कार्यक्रमों का औपचारिक रूप से प्रसारण 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आरंभ होगा। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुछ अन्य नेताओं की मौजूदगी में इस चैनल की शुरुआत की गई। सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, आज बाबा साहेब की जन्म जयंती भारत के संविधान और संवैधानिक अधिकारों का उत्सव है। बाबा साहेब की जयंती दासता, रूढ़िवादिता और अंधविश्वास के खिलाफ एक संपूर्ण क्रांति का भी उत्सव है। बाबा साहेब की जयंती बगैर किसी दबाव और प्रलोभन के अभिव्यक्ति की आजादी का भी उत्सव है।'' उन्होंने कहा, आज अंधविश्वास और अंधभक्ति के चौतरफा अंधेरे,विवेकहीनता और मानसिक गुलामी के वातावरण, एक अहंकारी शासक के जबरन थोपे जा रहे स्तुतिगान व व्यक्ति पूजा के माहौल और अभिव्यक्ति की आजादी को कंस की तरह बेड़ियों में जकड़ दिए जाने के युग में आईएनसी टीवी की शुरुआत की जा रही है।'' सुरजेवाला ने बताया कि इस चैनल पर रोजाना आठ घंटे का सीधा प्रसारण होगा तथा आगे इस अवधि को बढ़ाया जाएगा।-file photo
- नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को अपने डिजिटल चैनल आईएनसी टीवी की शुरुआत की जिस पर कार्यक्रमों का औपचारिक रूप से प्रसारण 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आरंभ होगा।राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुछ अन्य नेताओं की मौजूदगी में इस चैनल की शुरुआत की गई।सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, आज बाबा साहेब की जन्म जयंती भारत के संविधान और संवैधानिक अधिकारों का उत्सव है। बाबा साहेब की जयंती दासता, रूढि़वादिता और अंधविश्वास के खिलाफ एक संपूर्ण क्रांति का भी उत्सव है। बाबा साहेब की जयंती बगैर किसी दबाव और प्रलोभन के अभिव्यक्ति की आजादी का भी उत्सव है। उन्होंने कहा, आज अंधविश्वास और अंधभक्ति के चौतरफा अंधेरे, विवेकहीनता और मानसिक गुलामी के वातावरण, एक अहंकारी शासक के जबरन थोपे जा रहे स्तुतिगान व व्यक्ति पूजा के माहौल और अभिव्यक्ति की आजादी को कंस की तरह बेडिय़ों में जकड़ दिए जाने के युग में आईएनसी टीवी की शुरुआत की जा रही है। सुरजेवाला ने बताया कि इस चैनल पर रोजाना आठ घंटे का सीधा प्रसारण होगा तथा आगे इस अवधि को बढ़ाया जाएगा।


























.jpg)
