- Home
- देश
- नई दिल्ली। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एम ए गणपति को राष्ट्रीय सुरक्षा दल (एनएसजी) का महानिदेशक और कुलदीप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई।गणपति, 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी हैं और वर्तमान में ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के महानिदेशक हैं। आदेश के अनुसार, गणपति को 29 फरवरी 2024 तक के लिए एनएसजी का महानिदेशक बनाया गया है।वहीं कुलदीप सिंह, पश्चिम बंगाल कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक हैं। उन्हें 30 सितंबर 2022 तक के लिए महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है
- - मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने के दिए निर्देशआगरा/लखनऊ। आगरा में शौचालय के गड्ढे में गिरे दस वर्षीय एक बच्चे को बचाने की कोशिश में संबंधित बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुई।आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि दस वर्षीय एक बच्चा खेलने के दौरान शौचालय के गड्ढे में गिर गया था जिसे बचाने के लिए एक के बाद एक चार लोग गड्ढे में उतर गए और बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि सभी को गड्ढे से बाहर निकालकर फतेहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की मौत हो गई। बाकी के चार लोगों को गंभीर अवस्था में आगरा रेफर कर दिया गया जहां इन सभी की मौत हो गई।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं और दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
- शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा के सांसद राम स्वरूप शर्मा का बुधवार को नई दिल्ली में निधन हो गया।पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। श्री शर्मा का जन्म 10 जून 1958 में मंडी जिले के जल्पेहर गांव में हुआ था। शर्मा 2014 और 2019 में मंडी संसदीय क्षेत्र से क्रमश: 16वीं और 17वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे।
- मुंबई। भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में दिलीप गांधी जहाजरानी राज्यमंत्री रहे थे।दिलीप गांधीं ने 80 के दशक में पार्षद के तौर पर अपने कॅरिअर की शुरुआत की थी। भाजपा नेता दिलीप गांधीं ने महाराष्ट्र की अहमदनगर सीट से 1999 से लेकर तीन बार लोकसभा चुनाव जीता।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय हस्तशिल्प और हथकरघा निर्यात निगम लिमिटेड को बंद करने की मंजूरी दे दी है। इस निगम में 59 स्थायी कर्मचारी और छह प्रबंधन प्रशिक्षु सेवारत हैं।इन सभी को सार्वजनिक उपक्रम विभाग के नियमों के अनुरूप स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के लाभ लेने का अवसर दिया जाएगा। यह निगम वित्त वर्ष 2015-16 से लगातार घाटे में चल रहा था। इसे घाटे से उभारने और लाभकारी बनाने की कोई संभावना नहीं होने के कारण इसे बंद करने का फैसला लिया गया।---
- नई दिल्ली। केंद्र इस वर्ष अगस्त में देश के सभी जिलों में मिशन के रूप में जल संरक्षण जल शक्ति अभियान की शुरूआत करेगा। जल शक्ति मंत्रालय के कामकाज को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा का जवाब देते हुए, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मौजूदा सरकार के शासन में सुरक्षित और नियमित नल के पानी की सुलभता प्रदान करने के कार्य में पिछले 70 वर्षों में किए गए कामों से अधिक है।उन्होंने कहा कि राष्ट्र ने मिशन जल शक्ति के शुभारंभ के बाद से सिर्फ 15 महीनों के अंतराल में नल के पानी के कनेक्शन में लगभग 20 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज हुई है। देश में सहभागी जल प्रबंधन मॉडल को सुनिश्चित करने की दिशा में प्रधानमंत्री के प्रयासों पर चर्चा करत हुए श्री शेखावत ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सभी गांवों के सरपंचों और प्रधानों को पत्र लिखे हैं। इन पत्रों के माध्यम से ग्रामीण भारत में वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण करने का आग्रह किया।
- नोएडा। उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक अप्रैल से फास्टैग की सुविधा शुरू हो जाएगी। यमुना एक्सप्रेसवे, जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड और आईडीबीआई बैंक के बीच सोमवार को इसको लेकर एक करार हुआ। यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बताया कि निजी राजमार्ग होने के कारण जेपी कंपनी ने फास्टैग (एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली) शुरू करने से मना कर दिया था। प्राधिकरण की सख्ती के बाद कंपनी तैयार हुई। इसे 15 फरवरी से शुरू होना था, लेकिन सभी तैयारियां पूरी ना होने की वजह से यह चालू नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि सोमवार को यमुना विकास प्राधिकरण, आईडीबीआई बैंक तथा जेपी इंफ्राटेक के प्रतिनिधियों के बीच एक करार हुआ। अब एक अप्रैल से यहां फास्टैग की सुविधा शुरू हो जाएगी।
- बलिया (उप्र)। बलिया जिले के नई बस्ती मठ योगींद्र गिरि गांव में बर्तन धोने के लिए एक घर के बाहर बनाए गए हौद (जलकुंड) में डूबने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती मठ योगींद्र गिरी ग्राम के धनजी चौधरी की दो वर्षीय पुत्री कविता सोमवार शाम खेलते-खेलते घर के बाहर निकल गई और हौद के पानी में गिर गयी। पुलिस ने बताया कि जब घर के लोगों को बहुत देर तक बच्ची नहीं दिखी, तो उन्होंने उसे खोजना शुरू किया। बच्ची हौद में मिली। उन्होंने बताया कि परिवार के लोग बच्ची को लेकर सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
- श्रीनगर । नकाबपोश बंदूकधारियों ने श्रीनगर के परीमपोरा इलाके में जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक में मंगलवार को घुसकर नकदी लेकर फरार हो गये । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब सवा एक बजे परीमपोरा के मुजगुंड में स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में तीन नकाबपोश बंदूकधारी घुसे और 3.5 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। शुरुआती जांच से संकेत मिल रहा है कि लुटेरों ने लूट को अंजाम देने के लिए शायद नकली पिस्तौल का इस्तेमाल किया है।
- भंडारा ।महाराष्ट्र के भंडारा जिले में कथित विषाक्त ‘पानी पुरी' और ‘नूडल्स' खाने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पीड़ितों ने पओनी ब्लॉक के भेनडाला गांव में रविवार को साप्ताहिक बाजार में ‘पानी पुरी' और ‘नूडल्स' खाया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद बच्ची को उल्टियां होने लगीं और अन्य लक्षण दिखे। सोमवार रात को उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतका की छोटी बहन और मां को भी यही लक्षण हुए और उनका एक ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था जिसमें ऐसे 34 मामले मिले और दो लोगों को इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया। मृतक बच्ची से लिए गए नमूने फॉरेंसिक विभाग को भेजे गए हैं और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- जींद (हरियाणा)। जिले में पुलिस बल व बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की मुस्तैदी के चलते चार नाबालिग बच्चों की शादियों को रूकवा दिया गया। जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने बताया कि उन्हें महिला हेल्पलाईन से सूचना मिली थी कि उचाना कलां गांव में एक नाबालिग लडकी की शादी करवाई जा रही है और बारात भी पंजाब के सुनाम से आई हुई है जिसमें दुल्हा भी नाबालिग है । उन्होंने बताया कि इस पर कार्रवाई करते हुये जींद पुलिस के साथ मौके पर जा कर टीम ने दोनों बच्चों का विवाह रोकने को कहा और उम्र प्रमाण पत्र भी मांगा । उन्होंने बताया कि लड़के की उम्र 19 साल जबकि लड़की की उम्र 16 साल निकली । उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों परिवारों को हिदायत दी गयी कि वे बच्चों की तब तक शादी न करें, जब तक वह बड़े नहीं हो जाते हैं । इस पर दोनों परिवार सहमत हो गए । उन्होंने बताया कि इसी बीच रजाना खुर्द और दरियावाल गांवों में नाबालिग लड़कियों की शादी कराये जाने की सूचना मिली, जिसे मौके पर परिजनों को लड़कियों की उम्र का हवाला देते हुये विवाह रोकने के लिये कहा, जिस पर दोनों पक्षों के लोग सहमत हो गये ।
- जयपुर। राजस्थान पुलिस ने हनुमानगढ़ जिले में विवाहिता की हत्या के मामले में उसके पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने मंगलवार को बताया कि झुंझुनूं निवासी कृष्ण कुमार को पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मनमुटाव के चलते उसकी पत्नी अलग रह रही थी और वह उससे बदला लेना चाहता था। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी 13 साल की बेटी के साथ गोलूवाला गांव में रह रही थी।पुलिस के अनुसार आरोपी कृष्ण कुमार पत्नी के अलग से रहने के कारण नाराज था और वह उसके चरित्र पर भी संदेह करता था। पुलिस के अनुसार चार मार्च की सुबह आरोपी कृष्ण कुमार विवाहिता के घर में घुसा और उसने जमीन पर कैरोसिन छिड़क कर दरवाजा खटखटाया और महिला को उसके नाम से आवाज लगाई। उन्होंने बताया कि महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला आरोपी ने जमीन पर जलती लकड़ी फेंक दी जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई। उन्होंने बताया कि महिला की बाद में जयपुर में मौत हो गयी। पुलिस ने पूछताछ और तकनीकी जांच के बाद महिला के पति और आरोपी कृष्ण कुमार के घटना में शामिल होने की पुष्टि की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
- -अधिकतम 24 सप्तााह तक गर्भपात की अनुमतिनई दिल्ली। संसद ने चिकित्सकीय गर्भपात संबंधी संशोधन विधेयक 2020 पारित कर दिया है। राज्यसभा ने मंगलवार को इसे मंजूरी दी। लोकसभा पिछले वर्ष मार्च में इसे पारित कर चुकी है। इस विधेयक में 24 सप्ताह तक के भ्रूण के गर्भपात के अनुमति दी गई है। इसमें महिला की निजता का सम्मान करने और प्रक्रिया की गोपनीयता सुनिश्चित करने का प्रावधान किया गया है।स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि इस विधेयक में महिला की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद यह विधेयक लाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने इसे प्रगतिशील बताते हुए कहा कि यह महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में एम बी बी एस सीटों की संख्या बढ़ाकर 80 हजार कर दी गई है जो 2014 में 50 हजार थी। कांग्रेस की अमी याग्निक और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम ने भी विधेयक पर अपने विचार व्यक्त किए। सदन में विधेयक पारित किए जाने से पहले, विपक्षी नेताओं के संशोधन नामंजूर कर दिए गए। विधेयक को प्रवर समिति को भेजने की विपक्ष की मांग भी ध्वनिमत से नामंजूर कर दी गई। (फाइल फोटो)
- नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बीस हजार करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी के साथ विकास वित्त संस्थान की स्थापना के लिए विधेयक को मंजूरी दे दी है। यह विधेयक संसद के मौजूदा बजट सत्र में पेश किया जाएगा। इस संस्थान से देश में बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के लिए दीर्घावधि कोष बनाया जा सकता है।आज मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि इसके लिए शुरूआती अनुदान पांच हजार करोड़ रुपये का होगा और इतनी ही राशि तक का अतिरिक्त अनुदान होगा।उन्होंने बताया कि सरकार इस संस्थान को कुछ प्रतिभूतियां जारी करने पर भी विचार कर रही है जिससे कोष की लागत कम हो सकेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार को बाजार से बडी राशि प्राप्त होने की आशा है।उन्होंने बताया कि संस्थान अगले कुछ वर्षों में तीन लाख करोड़ रुपये तक जुटा सकता है। संस्थान को दस साल की लम्बी अवधि के लिए कुछ कर लाभ दिए जाएंगे।
- भोपाल । मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने के लिये प्रदेश के सभी जिलों में अब महिला थाने होंगे क्योंकि राज्य सरकार ने शेष बचे 42 जिलों में भी महिला थाना बनाने का निर्णय मंगलवार को किया । उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से वर्तमान में केवल 10 जिलों में ही महिला थाने कार्य कर रहे हैं। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने, अपराध दर्ज करने तथा उचित जांच सुनिश्चित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के शेष 42 जिलों में भी महिला पुलिस थाने स्थापित करने का फैसला किया है ।'' उन्होंने बताया कि यह फैसला विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लिया गया। कैबिनेट के अन्य फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने 2020-21 से 2024-25 तक पांच साल के लिए 'प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना'' शुरू करने का भी फैसला किया है। मिश्रा ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार मत्स्य पालन क्षेत्र के एकीकृत विकास और प्रबंधन के लिए 481.66 करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने दोपहर के भोजन योजना के तहत सप्ताह में तीन बार 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को दूध उपलब्ध कराने को फिर से शुरू करने का भी फैसला किया है।
- नयी दिल्ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में कथित रूप से अज्ञात व्यक्तियों ने 45 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल अग्रवाल मजलिस पार्क इलाके में रहते थे।उत्तर पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ऊषा रंगनानी ने बताया, “ मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गोली चलने की घटना में एक व्यक्ति के जख्मी होने की पीसीआर को सूचना मिली थी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति को शालीमार बाग के फोर्टि्स अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।” आदर्श नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश चल रही है।
- नयी दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में 157 चिकित्सा महाविद्यालय क्रियान्वयन के अलग-अलग चरणों में हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 58 महाविद्यालय पहले चरण के तहत, 24 दूसरे और 75 तीसरे चरण के तहत क्रियान्वित होने हैं। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘वर्ष 2014 के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में 157 चिकित्सा महाविद्यालय विकसित होने के विभिन्न चरणों में हैं। इनमें पहले चरण के 58, दूसरे चरण के 24 और तीसरे चरण के 75 चिकित्सा महाविद्यालय शामिल हैं। अंतिम चरण के 75 महाविद्यालयों की घोषणा हाल ही में की गई थी।'' केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग भी इस बात का आकलन कर रहा है कि देश में कितने चिकित्सा महाविद्यालयों और सीटों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार इसके अनुसार नीतियों को अंतिम रूप देगी। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार में अभी तक 22 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स) को मंजूरी दी गई है। इनमें से 16 एम्स क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।'' उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में देश के विभिन्न हिस्सों में 75 चिकित्सा महाविद्यालयों को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि ये महाविद्यालय आकांक्षी जिलों में हैं जहां के लोग वंचित हैं और जहां निजी व सरकारी क्षेत्र का कोई चिकित्सा महाविद्यालय नहीं है। एक सवाल के जवाब में हर्षवर्धन ने बताया कि कर्नाटक में अभी कोई एम्स नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने इस सिलसिले में केंद्र से आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य और वित्त मंत्रालय इस बारे में गंभीरता से काम कर रहे हैं।''एक सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘तीसरे चरण में कर्नाटक के लिए चार चिकित्सा महाविद्यालयों की अनुमति दी गई है। इन्हें चिकमंगलूर, हवेरी और यडगिरी में स्थापित किया जाना है। प्रत्येक महाविद्यालय में एमबीबीएस की 150 सीटें होंगी।'
- नयी दिल्ली । बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रोड रेज की घटना में एक किशोर और उसके साथी ने दो व्यक्तियों की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतकों की पहचान रोहित अग्रवाल (23) और घनश्याम (20) के तौर पर हुई है।उन्होंने बताया कि प्रदीप कोहली (19) नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मामले में किशोर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित सोमवार रात को दो पहिया वाहन से जा रहे थे तभी उनके वाहन की टक्कर आरोपियों की मोटरसाइकिल से हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ितों का करीब आधा किलोमीटर तक पीछा किया। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ए कोयान ने बताया, “ हमारे पास कॉल आई कि उद्योग विहार मेट्रो स्टेशन के पास दो व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।” उन्होंने बताया कि तकनीकी निगरानी के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया और पूछताछ में सामने आया कि रोड रेज की वारदात की वजह से हत्याएं हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि जुर्म को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू और बाइक को आरोपियों के पास से बरामद कर लिया गया है।
- एटा । उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव के निकट शादी में शामिल होने जा रहे मोटरसाइकिल सवारों को तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी जिससे इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । थाना प्रभारी एन डी तिवारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह सरानी गांव निवासी 50 वर्षीय राधेश्याम अपनी पत्नी गुड्डी देवी व भतीजे हरदेव के साथ मोटर साइकिल से निगोहसन पुर गांव में शादी में शामिल होने जा रहे थे तभी हिम्मतपुर के निकट एक अज्ञात डंफर की चपेट में आ गये । उन्होंने बताया कि इस हादसे में राधेश्याम की मौत हो गई तथा उनकी पत्नी गुड्डी देवी और भतीजा हरदेव गंभीर रूप से घायल हो गये। तिवारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला डंफर चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
- बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार देर रात अचानक दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में ट्रक के क्लीनर और ट्रेलर के ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।यह हादसा रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर बहरेला नहर के पास हुआ। भितरिया हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित बहरेला नहर के पास लखनऊ से सीमेंटड चद्दर लादकर सिलीगुड़ी जाने के लिए ट्रेलर आ रहा था। तभी भिटरिया की ओर से एक खाली ट्रक आ रही थी। दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसके बाद ट्रक और ट्रेलर दोनों में आग लग गई।हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक के क्लीनर और ट्रेलर के ड्राइवर की जलकर मौत हो चुकी थी। वहीं ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल था। ट्रेलर के ड्राइवर का नाम विश्राम यादव उर्फ कल्लू था और वह अयोध्या का रहने वाला था। ट्रक के ड्राइवर का नाम शुभम था और रायबरेली जिले का रहने वाला था। राम सनेहीघाट के क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब ढाई बजे एक ट्रक दरियाबाद की तरफ से आ रहा था और एक ट्रेलर हैदरगढ़ की तरफ से आ रही थी। दोनों की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई। जिसके चलते ट्रेलर का ड्राइवर और ट्रक का क्लीनर जिंदा जल गए। जबकि ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 48 घंटे पहले नहर में डूबे दो छात्रों का शव आज बरामद कर लिया गया। मृतक दोनों छात्रों में से एक छात्र अमेठी के गौरीगंज कोतवाली और दूसरा जामो थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। शव बरामद होने की खबर मिलते ही दोनों के घरों पर कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि रविवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर पर रविवार दोपहर कुछ छात्र नहाने पहुंच गए थे। इन्हीं छात्रों में त्रिपुला स्थित मिश्रा हॉस्टल में रहने वाले दो छात्र आकाश और मयंक जो न्यू स्टैंडर्ड स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र थे। वो भी अवकाश में दर्जनों अन्य साथियों के साथ मिल एरिया के उमरा चेक ड्रेन के पास नहाने पहुंचे थे। नहाते समय एकाएक दोनों नहर में डूबने लगे साथियों ने बचाने की कोशिश भी कि लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम हो गई। जिस पर साथी ग्रामीणों ने मदद के लिए गुहार लगाई। पहले ग्रामीण मौके पर पहुंचे उन्होंने अपने स्तर से प्रयास किया लेकिन छात्रों का पता नहीं चल सका।आज सुबह जब रेस्क्यू फिर शुरू हुआ तो लाश भटपुरवा तो दूसरी बरखा पुर गांव के निकट मिली। मृतक छात्रों की पहचान अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली अंतर्गत माधवपुर गांव निवासी आकाश त्रिपाठी (16) पुत्र संजय त्रिपाठी और जामो थाना क्षेत्र के पूरे गोपी तिवारी गांव निवासी मयंक तिवारी (16) पुत्र बृजेश कुमार तिवारी के रूप में हुई है।
- हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के चिकासी थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में सोमवार को मां के साथ स्नान करने गये तीन साल के बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । चिकासी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार सिंह ने बताया कि हरदुआ गांव के तेजपाल केवट का तीन वर्षीय बेटा अपनी मां के साथ दोपहर बेतवा नदी नहाने गया था, जहां खेल-खेल में गहरे पानी में जाकर डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- जयपुर । राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार बाड़मेर बालोतरा हाइवे पर मंडली के पास यह हादसा उस समय में हुआ जब एक कार व ट्रैलर की टक्कर हो गयी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
-
पालघर । बेटे के विवाह समारोह में कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने पर दूल्हे के माता-पिता पर जिले के वडा क्षेत्र में 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वडा के तहसीलदार उद्धव कदम ने बताया कि विवाह समारोह में 300 से अधिक लोग उपस्थित थे और उनमें से अधिकतर ने मास्क नहीं पहना था या फिर उचित दूरी के नियमों का पालन नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘दूल्हे के माता-पिता पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। - देहरादून ।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को अधिकारियों को वन अग्नि प्रबंधन में 5,000 महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की योजना बनाने के निर्देश दिए। यहां वनाग्नि प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने इसके लिए स्वीकृत धनराशि तत्काल फील्ड लेवल तक उपलब्ध कराने, वनाग्नि शमन के लिए जरूरी सभी उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिए। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वनाग्नि शमन के दौरान मृतक कार्मिकों और स्थानीय नागरिकों के परिवारों को अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराई जाए। वनाग्नि प्रबंधन संबंधी कार्यों में उन्होंने पांच हजार महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की योजना बनाने को भी कहा। उन्होंने जानबूझकर आग लगाने वालों के चिन्हीकरण की आवश्यकता पर भी बल दिया।





.jpg)




















.jpg)
.jpg)