- Home
- विदेश
-
बीजिंग। चीन की एक फैक्ट्री में रविवार को आग लगने से भीषण हादसा हो गया। चीन के फुज़ियान प्रांत में रविवार को एक कारखाने में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। सेनेटरी प्लांट में आग लगने के बारे में स्थानीय अग्निशमन विभाग को रात 2 बजकर 30 मिनट पर फोन आया।संबंधित विभागों और कर्मचारियों को आग बुझाने और लोगों को बचाने के लिए साइट पर भेजा गया। -
कोलंबो। आंतकवाद के वित्तपोषण पर नजर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठनएफएटीएफ ने श्रीलंका को संदिग्ध सूची से बाहर कर दिया है। श्रीलंका अब वित्तीय कार्रवाई कार्य बल की वैश्विक धन-शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण (एएमएल/ सीएफटी) अनुपालन की जारी प्रक्रिया के तहत निगरानी में नहीं होगा। बैठक के बाद कहा कि श्रीलंका ने रणनीतिक एएमएल/सीएफटी कमियों को दूर करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। -
नई दिल्ली। सऊदी अरब में बुधवार को बस और लोडर के बीच हुई टक्कर में 35 लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य घायल हो गये। मरने वालों में एशियाई और अरब के नागरिक भी शामिल हैं। मदीना के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सऊदी अरब के मदीना क्षेत्र के अल अखल इलाके में यह हादसा हुआ। इसमें एक निजी चार्टर्ड बस और एक लोडर की टक्कर हो गई। इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई। चार घायलों को अल हमना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बस में सऊदी नागरिक समेत एशियाई देशों के नागरिक भी सवार थे।
प्रधानमंत्री ने शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब में बस दुर्घटना में 35 लोगों की मौत पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि सऊदी अरब में बस दुर्घटना की खबर से दुखी हूं। हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों की जल्द सलामती की दुआ करता हूं।
-
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्व सीरिया में तुर्की के लगातार हमलों के बाद ब्रिटेन और स्पेन ने भी उसे हथियारों की आपूर्ति बंद कर दी है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमनिक राब ने कहा कि तुर्की को ऐसी किसी आपूर्ति के लिए निर्यात लाइसेंस मंजूर नहीं किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल सीरिया में सैन्य कार्रवाई के लिए किए जाने की आशंका हो। तुर्की को हथियारों के प्रमुख निर्यातक देश स्पेन ने भी ऐसी ही घोषणा की है। स्पेन की समाजवादी सरकार ने तुर्की से अपनी सैन्?य कार्रवाई तुरंत रोकने को कहा है। स्वीडन ने भी तुर्की को हथियारों का निर्यात रोक दिया है।
इस बीच, रूस ने कहा है कि सीरियाई और तुर्की सेना के बीच संपर्क रेखा के निकट वह लगातार निगरानी रख रहा है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मनबिज पर सीरियाई सेना के नियंत्रण के बाद से वहां गश्त जारी है। अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने क्षेत्र से अपनी सेना वापस बुला लेने की पुष्टि की है। सीरियाई और कुर्दबल के बीच हुए समझौते के अनुसार कुर्द नियंत्रण वाले इलाकों में तुर्की के हमले रोकने के लिए सरकारी सेना तैनात की गई है। -
टोक्यो। जापान में छह दशक के सबसे भीषण तूफान हेगिबिस ने जमकर कहर ढाया है। हेगिबिस की तुलना 1958 में आए तूफान से की जा रही है। तूफानी बारिश से कई नदियों में बाढ़ आ गई है। 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं और बाढ़ की चपेट में आकर 43 लोगों की जान चली गई। डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग लापता हैं। बाढ़ के कारण अपने घरों में फंसे लोगों को बचाने के लिए सरकार ने सेना के हजारों जवानों को हेलीकॉप्टरों और नौकाओं के साथ बचाव कार्यो में लगाया है। देश में कई नदियां खतरे की निशान से उपर बह रही हैं। तूफान की वजह से जापान के कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है। पर्यटकों के बीच मशहूर हाकोने शहर में तो बीते 24 घंटों में 37 इंच (करीब तीन फीट) बारिश हो चुकी है। सरकारी न्यूज एजेंसी एनएचके के अनुसार, 14 नदियों में बाढ़ आ गई है। नदियों के तटबंध टूटने से कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। हेगिबिस शनिवार को राजधानी टोक्यो के दक्षिण में स्थित तट से टकराया था। इसने मध्य, पूर्वी और उत्तरी जापान में जमकर तबाही मचाई है। इन इलाकों के करीब पांच लाख घरों की बिजली गुल हो गई है।
बुलेट ट्रेन और विमान सेना प्रभावित
बुलेट ट्रेन और विमान सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। तूफान से देश में आयोजित हो रहे रग्बी विश्व कप पर भी असर पड़ा है। कामेशी में रविवार को नामीबिया और कनाडा के बीच होने वाला मुकाबला रद करना पड़ा। इससे पहले शनिवार को भी दो मुकाबले रद कर दिए गए थे।
-
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर लगाए गए महाभियोग की जांच में सहयोग करने की बात कही है, लेकिन उन्होंने निष्पक्षता और नियमसंगत जांच किए जाने की शर्त रखी है। उन्होंने कहा कि वे डेमोक्रेट की अगुवाई में चल रहे महाभियोग की जांच की कार्यवाही चलाने में तभी सहयोग करेंगे, जब नियम निष्पक्ष होंगे। यह पूछे जाने पर कि यदि सदन ने महाभियोग पर समर्थन किया तो वह क्या करेंगे, ट्रंप ने कहा कि वे संवैधानिक प्रक्रिया के तहत मुझे मेरे अधिकार देंगे और मैं जांच में सहयोग करने को तैयार हूं। इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि डेमोक्रेट्स राष्ट्रपति को हटाने के लिए प्रशासन के साथ असहयोगात्मक और असंवैधानिक प्रक्रिया अपना रहे हैं। ऐसे में ट्रंप महाभियोग की जांच में सहयोग नहीं करेंगे। इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि ट्रंप इस मामले की जांच में सहयोग नहीं करेंगे।
-
स्टाकहोम। पोलैंड की लेखिका ओल्गा तोकार्चुक ने गुरुवार को वर्ष 2018 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार जीता है। यौन उत्पीड़न विवाद के चलते इन पुरस्कारों की घोषणा में देरी हुई थी। साथ ही ऑस्ट्रियाई उपन्यासकार और पटकथा लेखक पीटर हंडके को 2019 के लिए यह पुरस्कार दिया गया। स्वीडिश अकादमी ने यह जानकारी दी। तोकार्चुक को अपनी पीढ़ी की सबसे प्रतिभाशाली उपन्यासकार माना जाता है। उन्हें यह सम्मान, उस विमर्श की परिकल्पना के लिये दिया गया है जो जीवन के एक स्वरूप की हदें लांघने की विश्वव्यापी चाहत का प्रतिनिधित्व करती है। अकादमी ने कहा कि दूसरी तरफ हंडके ने उस प्रभावशाली काम के लिये यह पुरस्कार जीता जो भाषाई सरलता के साथ इंसानी अनुभवों की विशिष्टता की परिधि को टटोलती है। अकादमी ने कहा कि हंडके ने दूसरे विश्वयुद्ध के बाद खुद को सबसे प्रभावशाली लेखकों में से एक के तौर पर स्थापित किया है। अकादमी के बयान में कहा गया कि उनके काम नए तरीकों की खोज की इच्छा और उन खोजों को जीवन से जोड़ने के लिए नयी साहित्यिक अभिव्यक्तियों के जरिए व्यक्त करने की मजबूत उत्कंठा से भरे हैं। तोकाचुर्क और हंडके दोनों को पुरस्कार के तौर पर 9.12 लाख अमेरिकी डालर मिलेंगे। तोकाचुर्क यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाली 15वीं महिला हैं। 1901 से अब तक कुल 116 लोगों को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया जा चुका है।
-
पेरिस। फ्रांस में कल रात मध्य पेरिस स्थित पुलिस मुख्यालय में चार अधिकारियों की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। बाद में हमलावर को गोली मार दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में कार्यरत हमलावर ने अचानक पुलिस कर्मियों पर चाकू से अंधाधुंध वार शुरू कर दिया। हमले के कारणों का पता नहीं चला है। सूत्रों ने बताया कि 45 वर्षीय हमलावर पुलिस खुफिया विभाग में सूचना प्रौद्योगिकी कर्मी था। फ्रांस के गृह मंत्री क्रिस्टोफ कास्टनर ने बताया कि हमलावर में पहले इस तरह का कोई आक्रामक आचरण नहीं देखा गया था।
-
नई दिल्ली। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अक्टूबर के अगले हफ्ते चेन्नई के नजदीक महाबलिपुरम आएंगे। वह यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बैठक में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एनएसी) को स्थिर रखने और व्यापार संबंध चर्चा का केंद्र बिंदु हो सकते हैं। यह दूसरी अनौपचारिक बैठक सीमा विवाद समाधान के अगले चरण की योजना बनाने और व्यापार घाटे को कम करने के लिए चीन को अधिक भारतीय उत्पादों का निर्यात करने के उपायों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार गलियारे की प्रगति पर भी ध्यान दिया जाएगा क्योंकि यह बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव से बाहर है। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शी जिनपिंग को इस बात का आश्वासन देंगे कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र प्रशासित प्रदेश में तब्दील करने से वास्तविक नियंत्रण रेखा प्रभावित नहीं होगी।
-
काबुल। अफगानिस्तान में लोगों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को मतदान में हिस्सा लिया जबकि कट्टरपंथियों ने देश भर में कई जगहों पर मतदान केन्द्रों को लक्ष्य कर विस्फोट किए। देश के कई हिस्सों में हुए इन विस्फोटों में कम से कम एक व्यक्ति की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। विस्फोट में एक व्यक्ति की जान चली गई और अन्य दो घायल हुए हैं।
-
लंदन। मोहनदास करमचंद गांधी अपने 19वें जन्मदिन से पहले कानून की पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड पहुंचे थे और ऐसा कहा जाता है कि वह जल्द ही लंदन की जिंदगी में पूरी तरह से ढल गए थे। इंग्लैड की राजधानी लंदन में कई स्थानों का रिश्ता महात्मा गांधी से है और भारतीय उच्चायोग इन्हीं स्थानों का इस्तेमाल गांधी की 150 जयंती का उत्सव मनाने के लिए कर रही है।
-
ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी की ट्रैफिक सिग्नल पर गोली मार कर हत्या कर दी गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. ह्यूस्टन क्रॉनिकल ने शेरिफ एड गोंजालेज के हवाले से कहा कि संदीप सिंह धालीवाल ने एक वाहन को रोका, जिसमें एक महिला और एक पुरुष सवार थे. वाहन में से एक व्यक्ति बाहर निकला और उसने 42 वर्षीय संदीप धालीवाल पर उसने कम से कम दो गोलियां चलाई. धालीवाल इस एजेंसी के पहले सिख डिप्टी थे. वह टेक्सास में पहले ऐसे पुलिस अधिकारी थे जो सिख धर्म की मान्यताओं (पगड़ी और दाढ़ी) के साथ सेवा दे रहे थे. सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए धालीवाल को अपने पगड़ी और दाढ़ी के साथ पुलिस में सेवा देने की इजाजत दी गई थी.अधिकारियों ने बताया कि हमलावार को निकट के एक शॉपिंग सेंटर में जाते देखा गया. धालीवाल के पास जो कैमरा था, उसमें इस पूरे मामले का वीडिया बन गया था और जांचकर्ताओं ने गोलीबारी करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली. भारत के विदेशमंत्री ने इस घटना के बाद ट्वीट कर परिवार वालों का हौसला बांधा.
-
न्यूयॉर्क। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लूमबर्ग बिजनेस ग्लोबल फोरम में कहा है कि अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो भारत आइए. अगर आप सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम और शहरीकरण में निवेश करना चाहते हैं, तो भारत आएं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सरकार देश के बिजनेस के माहौल को सुधार रही है. कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करके भारत ने सकारात्मक संदेश दिया है. पीएम ने न्यूयॉर्क से दुनिया को भारत की आर्थिक तरक्की के रोड मैप की जानकारी दी.
भारत की ग्रोथ स्टोरी के रोडमैप की दी जानकारी- पीएम मोदी ने कहा है कि-10 में से 7 इंडीकेटर्स – राजनीतिक स्थिरता, करेंसी स्थिरता, हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स, एंटी करप्शन, कम लागत, स्ट्रैटेजिक लोकेशन और आईपीआर में भारत नंबर वन रहा है. बाकी इंडिकेटर में भी ऊपर की जगह पर है. 5 लाख करोड़ डॉलर इकॉनमी से जुड़े सवाल के जवाब में मोदी ने कि हम इन्वेस्टर्स के लिए ग्लोबल बेंचमार्किंग सिस्टम से ही चल रहे हैं.आपकी इच्छाएं और हमारे सपने पूरी तरह से मेल खाते हैं. आपकी तकनीक और हमारी प्रतिभा दुनिया को बदल सकती है. आपके पैमाने और हमारे कौशल वैश्विक आर्थिक विकास को गति दे सकते हैं.\\
-
न्यूयार्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत मे लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सीख का अनुसरण करते हैं और स्वच्छ भारत मिशन जैसे आंदोलनों का नेतृत्व कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी पर अपने विचार साझा किए। गांधीजी की 150वीं जयंती के सिलसिले में भारत ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था। श्री मोदी ने विश्व के अन्य नेताओं के साथ संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सौर पार्क का उद्घाटन किया और एक स्मृति टिकट जारी किया।
इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि यह मंच इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि गांधीजी भारत से थे, लेकिन केवल भारत के नहीं थे। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी गांधीजी से मिले भी नहीं, वे भी उनके जीवन से बहुत प्रभावित थे। मार्टिन लूथर किंग जूनियर हों या नेल्सन मंडेला हों, उनके आस्था और विश्वास का आधार गांधीजी और गांधीजी के विचार थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र का अर्थ केवल यहां तक सीमित हो गया था कि लोग अपनी पसंद की सरकार चुनेंगे और सरकार लोगों की अपेक्षा के अनुसार काम करेगी किंतु गांधीजी ने लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को स्वावलंबी बनने और सरकार पर निर्भर न रहने की सीख दी।
श्री मोदी ने कहा कि गांधीजी ने एक ऐसे समाज के निर्माण का संकल्प लिया था जो सरकार पर निर्भर नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उनकी सरकार ने जन-भागीदारी को सबसे ऊपर रखा है। चाहे स्वच्छ भारत मिशन हो या डिजिटल इंडिया अभियान अब लोग स्वयं इन अभियानों का नेतृत्व कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतरेस, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग, जमाइका प्रधानमंत्री एंड्रयू माइकल होलनेस और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जेसिंदा अर्डन समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
---
-
न्यूयार्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल रात न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें अधिवेशन से अलग प्रशांत द्वीप राष्ट्रों के नेताओं से भेंट की। श्री मोदी ने हिंद-प्रशांत द्वीप राष्ट्रों की विकास संबंधी प्राथमिकताओं के प्रति भारत की वचनबद्धता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका और सबका विश्वास के मंत्र के अंतर्गत पी.एस.आई.डी.एस. देशों में प्रभावशाली विकास परिेयाजनाओं के लिए एक करोड़ बीस लाख अमरीकी डॉलर के अनुदान की घोषणा की।
इससे इस क्षेत्र के प्रत्येक देश को दस लाख डॉलर मिलेंगे ताकि वह अपनी पसंद की परियोजना में निवेश कर सके। इसके अतिरिक्त प्रत्येक देश की जरुरत के लिए पन्द्रह करोड़ डॉलर की रियायती ऋण सुविधा की भी घोषणा की गई। जिसका लाभ पी.एस.आई.डी.सी. राष्ट्र सौर और नवकरणीय ऊर्जा तथा जलवायु परिवर्तन संबंधी परियोजनाओं में निवेश के लिए कर सकते हैं।
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और पी.एस.आई.डी.एस. के मूल्य समान हैं और उन्हें एक साझा भविष्य के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समावेशी विकास नीतियां बनाने की आवश्यकता है ताकि इस समूह के देशों के बीच असमानता दूर की जा सके और लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। श्री मोदी ने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से निपटने के प्रति समान रूप से प्रतिबद्ध है और वह पी.एस.आई.डी.एस. को इस बारे में उनके लक्ष्?य हासिल करने में तकनीकी और विकासात्मक सहायता करेगा। प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन की समस्या को रेखांकित करते हुए ऊर्जा के क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया। श्री मोदी ने पी.एस.आई.डी.एस. देशों को आपदाओं से निपटने के लिए बनाए गए उन्नत ढांचा गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि यह पहला अवसर था जब प्रधानमंत्री ने प्रशांत द्वीप विकासशील देशों (पी.एस.आई.डी.एस.) के नेताओं से एक साथ भेंट की। विज्ञप्ति में बताया गया कि बैठक में फिजी, किरबाती गणराज्य, मार्शल द्वीप समूह गणराज्य, माइक्रोनेशिया संघीय राष्ट्र, नौरु गणराज्य, पलायु गणराज्य, पापुआ न्यूगिनी स्वतंत्र राष्ट्र, समोआ राष्ट्र, सोलोमन द्वीप समूह, टोंगा साम्राज्य, टुआलू और वनुआतू गणराज्य के राष्ट्रध्यक्षों ने हिस्सा लिया।
-
न्यूयॉर्क। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर कहा है कि उन्हें आशा है कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का जल्द समाधान निकाल लेंगे। न्यूयॉर्क में मीडिया से बातचीत में श्री ट्रम्प ने कहा कि उनका देश भारत के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही व्यापारिक समझौता करेगा।
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को साफ और दो टूक शब्दों में संदेश दे दिया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की इस स्वीकारोक्ति पर कि उनकी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अलकायदा आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया, श्री ट्रम्प ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इससे निपट लेंगे। अमरीकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की तुलना रॉक स्टार एल्विस प्रेस्ले से की और कहा, मोदी आतंकवाद की समस्या को हल करने में सक्षम हैं।
सप्ताह भर की अमरीकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से कल रात दूसरी बार भेंट हुई। उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति को ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री ट्रम्प उनके मित्र हैं और भारत के बहुत अच्छे मित्र हैं।
श्री मोदी और श्री ट्रम्प की मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद पर भारत का दृष्टिकोण सामने रखा, जबकि अमरीकी राष्ट्रपति ने भारतीय परिप्रेक्ष्य और भारत के सामने आतंकवाद की चुनौती को समझा है। उन्होंने कहा कि भारत ने अमरीका को बताया कि किस तरह पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवादियों को सहायता और समर्थन देकर भारत के लिए संकट पैदा कर रहा है।
श्री गोखले ने बताया कि भारत-अमरीका के बीच व्यापारिक मुद्दे सुलझ जाने की संभावना है। विदेश सचिव ने कहा कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इस मुद्दे पर अमरीकी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के लिए न्यूयॉर्क में हैं। श्री गोखले ने कहा कि निकट भविष्य में भारत-अमरीका व्यापारिक समझौता हो सकता है और भारत अपने लिए उचित और न्यायसंगत भागीदारी की अपेक्षा करता है।
-- -
वामेना (इंडोनेशिया)।इंडोनेशिया के अशांत क्षेत्र पापुआ में हुई हिंसा की ताजा घटना में दो दर्जन से अधिक लोग मारे गए हैं। इंडोनेशिया सरकार ने कहा है कि हिंसा की इस ताजा घटना का उद्देश्य पापुआ की स्वत्रंता की ओर संयुक्तराष्ट्र महासभा का ध्यान खींचना है। अइमारतों में आगजनी के बाद लोगों को जिंदा जलते देख हजारों बाशिंदों को अन्य स्थानों पर शरण लेनी पड़ी।
-
मोनरोविया। लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविया के समीप एक स्कूल में आग लगने से कम से कम 26 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई। राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। आपात सेवाओं ने राष्ट्रपति जॉर्ज वीह को बताया कि 28 लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता सोलो केल्गबेह ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति ने राजधानी के बाहरी इलाके पायनेसविले में घटनास्थल का दौरा किया।
-
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की प्रतिबद्धता जताई। व्हाइट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कश्मीर का नाम लिए बगैर कहा कि भारत-पाक के बीच तनाव कम हुआ है। मैं समझता हूं कि दोनों देशों के रिश्तों में काफी सुधार हुआ है। ट्रंप ने कहा कि वे जल्द ही दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। ट्रंप 22 सितंबर को मोदी से मिलेंगे। दोनों नेता ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पहली बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय समुदाय को संबोधित करेगा। ट्रंप ने यह साफ नहीं किया कि वे पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान से कब मिलेंगे। हालांकि, माना जा रहा है कि वे न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान ही इमरान से बात कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के संबंधों में तल्खी है।
कश्मीर पर चार बार मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति कश्मीर मुद्दे पर चार बार मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहले से कम हुआ है। मेरे दोनों देशों से अच्छे संबंध हैं। मैं उनकी मदद करना चाहता हूं और वे यह जानते हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने 26 अगस्त को जी-7 सम्मेलन के दौरान ही ट्रंप से कहा था कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मसला है और हम दुनिया के किसी भी देश को इस पर कष्ट नहीं देना चाहते।
हाउडी मोदी में जुटेगी भारी भीड़
‘हाउडी मोदी’ इवेंट के लिए अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। हाउडी का मतलब होता है, हाउ डू यू डू? (आप कैसे हैं?) मोदी अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ राउंडटेबल मीटिंग भी करेंगे। इसके बाद वे संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेंगे।
-
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री ने आज सवेरे ट्वीट कर श्री मोदी को बधाई दी। श्री बघेल ने श्री मोदी के स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की है।
-
अधिक दर पर मदिरा बेचने वालों की सेवा समाप्त करते हुए प्लेसमेंट एजेंसी पर 2 लाख रूपए जुर्माना
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश भर के मदिरा दुकानों की सघन जांच की जा रही है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राज्य स्तरीय उड़नदस्ता द्वारा माना, अभनपुर, मालवीय रोड़, टिकरापारा, लाखेनगर, पुरानीबस्ती तथा टाटीबंध मदिरा दुकानों की सघन जांच की गई। उड़नदस्ता द्वारा अधिक दर पर शराब विक्रय के तीन प्रकरण कायम किए गए और संबंधित कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। रायपुर संभागीय उड़नदस्ता आबकारी टीम द्वारा रायपुर जिले के देशी-विदेशी मदिरा दुकान मांढर में देशी मदिरा प्लेन और मसाला को निर्धारित मूल्य से 10-10 रूपए अधिक दर पर बेचते हुए पाये जाने पर दो कर्मचारियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही अधिक दर पर मदिरा विक्रय होना पाये जाने पर जिले में नियुक्त प्लेसमेंट एजेंसी के विरूद्ध प्रकरण कायम करते हुए सी.एस.एम.सी.एल. द्वारा दो लाख रूपए की शास्ति अधिरोपित की गई। संभागीय उड़नदस्ता आबकारी, बिलासपुर की टीम द्वारा सीपत, राजकिशोर नगर, सरकंडा, अशोक नगर तथा वसुंधरा नगर स्थित मदिरा दुकानों की जांच की गई। इन दुकानों में उचित दर पर मदिरा का विक्रय होना पाया गया। इसी तरह संभागीय उड़नदस्ता आबकारी बस्तर की टीम द्वारा भी 15 मदिरा दुकानों की जांच की गई और जांच में मदिरा दुकानों में उचित दर पर विक्रय होना पाया गया। राज्य में आबकारी अपराधों को नियंत्रित करने के लिए आबकारी आयुक्त द्वारा चार सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है। समिति को आबकारी अपराधों में नियंत्रण के लिए और ज्यादा कड़ा कानून बनाने अधिनियम और नियमों में संशोधन करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया है।
-
कोरबा ..राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर ट्रांसपोर्टनगर में नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित एक करोड़ 61 लाख रूपये की लागत से बने वालीबाल कोर्ट, बास्केट बाल कोर्ट एवं लान टेनिस कोर्ट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेल के क्षेत्र को बढ़ावा देने सभी प्रकार का सहयोग कर रही है। खेल प्रतिभाओं का राज्य स्तर पर सम्मान कर खेल कूद का माहौल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम एवं इस समूचे खेल परिसर को राज्य व राष्ट्रीय स्तर का खेल परिसर बनाने के लिये पूरा सहयोग दिया जायेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के मार्गदर्शन में निगम ने लान टेनिस कोर्ट, बास्केट बाल कोर्ट व वालीबाल कोर्ट का निर्माण कराया है, निश्चित रूप से कोरबा के खेल जगत में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसके लिए मैं बधाई देता हूं। मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि खेल परिसरों में गरीब व निर्धन परिवार के बच्चों को भी खेलने का पूरा-पूरा अवसर मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जानी चाहिए कि बच्चों की प्रतिभाएं निखर कर सामने आये और उन्हें अच्छा प्रशिक्षण मिले तथा खेल परिसरों की संचालन की व्यवस्था उत्कृष्ट हों। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, खिलाड़ी, खेलप्रेमी एवं काफी संख्या में नागरिकगण् उपस्थित थे।
-
रायपुर, नई सरकार के पहले राज्योत्सव की रूपरेखा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित आगामी कैबिनेट बैठक में तय की जाएगी। राज्योत्सव 2019 के आयोजन के संबंध में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्योत्सव के आयोजन के संबंध में चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य सचिव ने राज्योत्सव के दौरान आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न पुरस्कार एवं सम्मान, व्यापार मेला, कृषि मेला, शिल्प मेला सह विक्रय केन्द्र और विभिन्न विभागों द्वारा विकास मूलक प्रदर्शनी की पूर्व से तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने दर्शकों के आने जाने के लिए विशेष रूप से वाहनों का परिचालन के लिए भी निर्देशित किया। मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागांे द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार एवं सम्मान की जानकारी 31 अक्टूबर के पूर्व सांस्कृतिक विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में राज्योत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई।बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री सी.के.खेतान एवं श्री के.डी.पी. राव, प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी एवं श्री मनोज पिंगवा, सचिव संस्कृति एवं पर्यटन श्री सोनमणि बोरा सहित समस्त विभागों के सचिव स्तरीय अधिकारी, संभागायुक्त रायपुर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर रायपुर डाॅ. एस. भारतीदासन, पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री आरिफ शेख उपस्थित थे।
-
रायपुर, विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आज यहां राजभवन परिसर में भगवान विश्वकर्मा की विधिवत् पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, विधिक सलाहकार श्री एन. के. चन्द्रवंशी, राज्यपाल के परिसहाय श्री भोजराम पटेल, नियंत्रक श्री हरवंश मिरी सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
-
- डाॅ. ओमप्रकाश डहरिया
रायपुर,पौनी पसारी का नाम सुनते ही आज के पढ़े लिखे नौजवानों को अचरज होता है लेकिन यह हमारी छत्तीसगढ़ी सभ्यता और संस्कृति से जुड़ा शब्द है। इसका संबंध परम्परागत रूप से व्यवसाय से जुड़े लोगों को नियमित रूप से रोजगार उपलब्ध कराने से था। बदलती हुई परिस्थितियों में जब गांवों ने नगरों का स्वरूप लिया तो इन कार्यों से जुड़े लोगों के लिए हर घर में जाकर सुविधा देने में दिक्कत होने लगी तब उनके लिए एक व्यवस्थित बाजार की कल्पना हुई। वर्तमान समय में युवाओं को रोजगार दिलाने में यह काम आज भी प्रासंगिक है। आधुनिक समय में भी इन कार्यों की महत्ता है। प्राचीन काल में दक्षिण कौशल के नाम से विख्यात छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा के साथ ही व्यवसायिक और व्यापारिक दृष्टि से काफी सम्पन्न प्रदेश रहा है। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पुरातत्व विभाग द्वारा हुए उत्खनन से यह सिद्ध होता है। महासमुंद जिले के सिरपुर में महानदी के किनारे एक सुव्यवस्थित बंदरगाह और एक बड़े व्यापारिक नगर के प्रमाण मिलते हैं। इतिहासकारों के अनुसार यहां तत्कालीन समय का व्यवस्थित सुपरमार्केट था। यहां अनाज, लौह शिल्प, काष्ठ, कपड़े आदि का व्यापार होता था, लेकिन वर्तमान परिवेश में विदेशी अंधानुकरण और मशीनीकरण के प्रयोग से परम्परागत व्यवसाय देश-दुनिया में सिमटता जा रहा है, देश के अन्य हिस्सों की तरह छत्तीसगढ़ में भी परंपरागत व्यवसाय का दायरा कम होता जा रहा है। ऐसे में इस तरह के व्यवसाय से जुड़े लोगों को न तो बाजार व रोजगार मिल रहा है और न ही सुविधाएं मिल रही है। परंपरागत व्यवसाय से जुड़े लोगों के शिक्षा के स्तर कम होने के कारण वे दूसरे क्षेत्र में जीवकोपार्जन का इंतजाम आसानी से नही कर पाते हैं। राज्य सरकार ने परम्परागत कार्यों से जुड़े लोगों की दिक्कतों को समझते हुए उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए पौनी पसारी योजना शुुरू की है। पौनी पसारी के व्यवासाय से जुड़े लोगों को काम काज के लिए व्यवस्थित स्थान देने के लिए राज्य सरकार ने पौनी पसारी योजना शुरू की है। योजना में शहरों में मिट्टी के खिलौने, कपड़ा धुलाई और रंगाई, केश कला, लौह शिल्प काष्ठ शिल्प से जुड़े लोगों के लिए सभी नगरीय निकायों में पक्का चबूतरा और व्यवस्थित शेड़ बनने जा रहे हैं। इस योजना में रायपुर शहर में सड़डू और कचना में शेड़ आबंटित कर योजना शुरू की गई है। इससे लोगों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद मिलेगी साथ ही उनकी आमदनी में वृद्धि होगी। विशेष बात यह भी है कि छत्तीसगढ़ में परंपरागत व्यवसाय करने वालों की संख्या अधिक है, लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। जिसके चलते बेरोजगारी, गरीबी बढ़ रही है। कुछ लोग अपराध की ओर अग्रसर होने मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा परंपरागत पौनी-पसारी व्यवसाय को योजना बनाकर क्रियान्वित करना इस तरह के व्यवसाय से जुड़े लोगों और उनके परिवारों के उत्थान के लिए प्रशंसनीय कदम है। यह बताना उचित होगा कि छत्तीसगढ़ सरकार के परंपरागत व्यवसाय को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पौनी-पसारी योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत नगरीय निकायों के बाजारों में परंपरागत व्यवसाय से जुड़े लोगों को जगह उपलब्ध कराए जाने के साथ ही व्यवसाय की सुविधा महैया करायी जा रही है। योजना से लगभग 12 हजार परिवारों को रोजगार मिल सकेगा। प्रदेश के सभी 168 नगरीय निकायों में इस योजना के जरिए जन सामान्य और युवाओं को आजीविका के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। राज्य सरकार ने आगामी दो वर्ष में इस योजना के लिए 73 करोड़ रूपए से अधिक की राशि खर्च करने का लक्ष्य रखा है। प्राचीन सभ्यता में भी पौनी-पसारी का व्यवसाय काफी सुदृढ़ था। तत्कालीन समय में लोग पढ़े-लिखे नहीं होते थे। वे परम्परागत रूप से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले और जीवकोपार्जन के लिए आवश्यक चीजों का स्थानीय हाट-बाजारों से अदला-बदली कर या प्रचलित मुद्रा देकर क्रय करते थे। चूंकि प्राचीन सभ्यता नगरीय सभ्यता थी। अतः नगरीय हाट-बाजारों में उपभोग की आवश्यक वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो जाती रही होंगी। वहीं परम्परागत व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार के लिए इधर-ऊधर भटकना नहीं पड़ता था। प्राचीन ग्रंथों में इस तथ्य का अनेक स्थानों पर उल्लेख मिलता है कि उन दिनों व्यक्तिगत स्वामित्व वाले निजी और पारिवारिक व्यवसायों में ज्यादातर लोग जुड़े थे। भारतीय धर्म शास्त्रों में भी प्राचीन समाज की आर्थिकी का विश्लेषण किया गया है। लोगों ने सामूहिक हितों के लिए संगठित व्यापार अपनाकर अपनी सूझ-बुझ का परिचय दिया था। इसी कारण वे आर्थिक एवं सामाजिक रूप से काफी समृद्ध थे। साप्ताहिक बाजार एवं पौनी-पसारी स्थानीय छत्तीसगढ़ी संस्कृति का अभिन्न अंग है। साप्ताहिक बाजारों के माध्यम से जहां एक ओर स्थानीय जनता अपने जीवन-यापन के लिए आवश्यक सामान की खरीदी करते थे, वहीं पौनी-पसारी के माध्यम से स्थानीय जन समुदाय की आवश्यकताओं तथा सेवाओं की पूर्ति भी सुनिश्चित की जाती थी, जिसमें स्थानीय परंपरागत व्यवसायों जैसे-लोहे से संबंधित कार्यों, मिट्टी के बर्तन, कपड़े धुलाई, जूते-चप्पल तैयार करना, लकड़ी से संबंधित कार्य, पशुओं के लिए चारा, सब्जी-भाजी उत्पादन, कपड़ों की बुनाई, सिलाई, कंबल, मूर्तियां बनाना, फूलों का व्यवसाय, पूजन सामग्री, बांस का टोकना, सूपा, केशकर्तन, दोना-पत्तल, चटाई तैयार करना तथा आभूषण एवं सौंदर्य सामग्री इत्यादि का व्यवसाय ’’पौनी-पसारी’’ व्यवसाय के रूप में जाना जाता रहा है, जिसमें परिवार के मुखिया के साथ-साथ अन्य सदस्यों को भी रोजगार प्राप्त होता था। बढ़ते हुए शहरीकरण तथा मशीनों के अंधाधुंध उपयोग के कारण, पौनी-पसारी से संबंधित अधिकांश व्यवसाय शहरों में लुप्त होते जा रहे है। परंपरागत व्यवसायों तथा छत्तीसगढ़ की स्थानीय संस्कृति एवं परंपराओं को जीवन्त करने एवं इससे स्थानीय समाज तथा बेरोजगारों के लिए व्यवसाय के अवसरों का सृजन करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन की प्रेरणा से राज्य प्रवर्तित पौनी-पसारी योजना, नवीन परिवेश में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रारंभ की गई है। इस योजना में असंगठित क्षेत्र के परंपरागत व्यवसय करने हेतु इच्छुक व्यक्त्यिों एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं को कौशल उन्नयन उपरान्त सघन शहरी क्षेत्रों में व्यवसाय हेतु किफायती दैनिक शुल्क पर चबूतरा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। यह योजना छत्तीसगढ़ की प्राचीन परंपरा के अंतर्गत ’’पौनी-पसारी’’ व्यवसाय को नवजीवन प्रदान करने में सहायक होगी। योजना का क्रियान्वयन शहर के प्रमुख स्थलों को केन्द्र बिन्दु बनाकर किया जा रहा है। ’’पौनी-पसारी’’ योजना के अंतर्गत मानक प्राक्कलन एवं ड्राईंग तैयार की गई है। प्रत्येक नगर पंचायत हेतु 01, नगर पालिका हेतु 02, नगर निगमों (रायपुर को छोड़कर) हेतु 04 एवं नगर निगम रायपुर के लिए 08 पौनी पसारी बाजार की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। प्रति बाजार निर्माण के लिए 30 लाख रूपए का अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। पौनी पसारी बाजार शासकीय-निकाय की भूमि पर स्थापित किया जा सकेगा। पौनी पसारी योजना के तहत ऐसे परंपरागत व्यवसाय से जुड़े परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने की पहल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया की दूूूर-दृष्टि सोच का परिचायक है। इससे इस व्यवसाय से जुडे़ स्थानीय लोगों और उनके परिवारों को रोजगार मिलेगा, वहीं छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को भी सहेजा जा सकेगा।


















.jpg)