- Home
- विदेश
-
वाशिंगटन. शीर्ष भारतीय अमेरिकी ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर विशेषज्ञ) डॉ. दत्तात्रेयडु नोरी को न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित ‘मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर' के चेन्नई-सेंटर का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है। भारत में ‘मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर' के उद्घाटन को ‘‘एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए'' डॉ. नोरी ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कैंसर संस्थान से कैंसर का इलाज एवं परामर्श प्राप्त करने से न केवल बड़ी संख्या में लोगों की जान बचेगी, बल्कि इस घातक बीमारी के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। चिकित्सकीय क्षेत्र में योगदान के लिए 2017 में नोरी को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया था।
डॉ. नोरी ने कहा कि वह अमेरिका से भारत में कैंसर उपचार की सर्वोत्तम पद्धतियां लाना चाहते हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और असम सहित भारत के कई राज्यों की यात्रा करने हाल ही में लौटे भारतीय अमेरिकी चिकित्सक ने कहा कि कैंसर का प्राथमिक उपचार सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ पहला उपचार सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। इसमें चूक की कोई गुंजाइश नहीं है। आपको पता है अगर कुछ गलत हो गया तथा मैं कुछ और करना चाहूं तो भी उससे कोई मदद नहीं मिलेगी।'' डॉ. नोरी ने कहा, ‘‘ मैं यही करना चाहता था और आखिरकार यह हो रहा है। मेमोरियल (स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर) 2022 में खुला। भारत में हर साल 13 से 14 लाख मामले सामने आते हैं। पिछले 10 साल में निजी और सरकारी दोनों क्षेत्र में कैंसर के अच्छे सेंटर खुले हैं।'' उन्होंने कहा कि हालांकि वे सभी लोगों का इलाज करने के लिए पर्याप्त नहीं है क्योंकि मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डॉ. नोरी ने चार दशक से अधिक के अपने करियर में न्यूयॉर्क में विश्व प्रसिद्ध कॉर्नेल मेडिकल सेंटर में कैंसर सेंटर में ऑन्कोलॉजी के प्रोफेसर के तौर पर व अध्यक्ष और निदेशक के पदों पर सेवाएं दी। वर्ष 2014 में उन्हें उनके अनुकरणीय कार्य के लिए अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कारों में से एक ‘द एलिस आइलैंड मेडिकल ऑफ ऑनर' दिया गया था। उन्हें अमेरिकन कैंसर सोसायटी से ‘ट्रिब्यूट ऑफ लाइफ' पुरस्कार भी मिल चुका है। -
काठमांडू। भारत की प्रमुख महिला पर्वतारोही बलजीत कौर और 2010 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी को मंगलवार को नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत से सुरक्षित बचा लिया गया। अभियान आयोजकों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूरक ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने वाली 27 वर्षीय कौर सोमवार को शिखर बिंदु से उतरते समय शिविर-4 के पास से लापता हो गई थीं। हिमालयन टाइम्स अख़बार ने पायनियर एडवेंचर के अध्यक्ष पासंग शेरपा के हवाले से कहा कि एक हवाई खोजी दल ने कौर को शिविर-4 के ऊपर देखा जिसके बाद उन्हें 7,363 मीटर की ऊंचाई पर अभियान चलाकर बचा लिया गया। शेरपा ने कहा, "वह (कौर) शीतदंश से पीड़ित हैं।"कौर को इलाज के लिए काठमांडू के सीआईडब्ल्यूईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शेरपा के मुताबिक, हवाई खोजी दल ने कौर को शिविर-4 की ओर अकेले उतरते देखा था।रिपोर्ट में कहा गया कि शिखर बिंदु के नीचे अकेली रह गईं अग्रणी भारतीय महिला पर्वतारोही सुबह तक रेडियो संपर्क से बाहर रहीं। मंगलवार की सुबह एक हवाई खोजी अभियान शुरू किया गया जिसके बाद वह 'तत्काल मदद' के लिए एक रेडियो सिग्नल भेजने में कामयाब रहीं। शेरपा के अनुसार, कौर की जीपीएस लोकेशन ने 7,375 मीटर (24,193 फुट) की ऊंचाई का संकेत दिया था। वह सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे दो शेरपा गाइड के साथ अन्नपूर्णा चोटी पर पहुंची थीं। उन्हें ढूंढ़ने के लिए कम से कम तीन हेलीकॉप्टर लगाए गए थे। पिछले साल मई में, हिमाचल प्रदेश की निवासी बलजीत कौर ने 'माउंट ल्होत्से' को फतह किया था और एक ही मौसम में 8000 मीटर ऊंची चार चोटियों पर चढ़ने वाली वह पहली भारतीय पर्वतारोही बनीं। सेवन समिट ट्रेक के अभियान निदेशक छावांग दावा शेरपा ने कहा कि भारतीय पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी को भी 6,800 मीटर की ऊंचाई से बचाया गया। द काठमांडू पोस्ट अखबार ने पर्यटन विभाग के निदेशक युबराज खातीवाड़ा के हवाले से कहा कि वाजपेयी को चोट आई है। वाजपेयी (29) को विमान से काठमांडू लाए जाने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
करुईजावा (जापान)। दुनिया के सात अमीर देशों के समूह ‘जी7' के शीर्ष राजनयिकों ने ताईवान को चीन से खतरे तथा यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध के खिलाफ एकीकृत रुख अपनाने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने मंगलवार को उनकी बैठक के समापन पर कहा कि वे मॉस्को के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों को बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। जी7 की विज्ञप्ति में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों की अभूतपूर्व होड़ की भी कड़ी निंदा की गई है। जापान के इस शहर में तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन पर जारी विज्ञप्ति में एशिया में चीन की बढ़ती आक्रामकता व यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले पर विशेष जोर रहा। विदेश मंत्रियों ने कहा, “युद्ध अपराधों और अन्य अत्याचारों जैसे नागरिकों और महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे के खिलाफ रूस के हमलों के लिए कोई दंडमुक्ति नहीं हो सकती है।” विज्ञप्ति में कहा गया, “हम रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को तेज करने, उनका समन्वय करने और उन्हें पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” इसमें कहा गया कि अपना बचाव करने के लिये यूक्रेन को जब तक उनकी सहायता की जरूरत पड़ेगी वो करेंगे।
-
नई दिल्ली। सूडान में प्रतिद्वंदी गुटों के बीच तीन दिन के संघर्ष में कम से कम 185 लोग मारे गए और 18 सौ घायल हुए हैं। मौतों की संख्या अधिक हो सकती हैं क्योंकि खारतोम में झडपों के कारण कुछ इलाकों से शवों को हटाया नहीं जा सका। सप्ताह के अंत में फैली हिंसा से लाखों लोग अपने घरों में फंसे हैं जबकि कई इलाकों में आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है। नियमित सेना और प्रतिद्वंदी अर्धसैनिक रेपिड सपोर्ट बलों ने एक-दूसरे पर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। सेना की प्रमुख कमान ने बताया है कि राजधानी और अन्य जिलों की सुरक्षा का कार्य जारी रहेगा। सूडान के सैन्य नेता और सत्तारूढ परिषद में उनके उप अधिकारी के बीच टकराव चार दिन पहले शुरू हुआ, सैन्य तख्तापलट के बाद दो वर्ष में उमर अल बशीर को हटा दिया गया था जिसके फलस्वरूप नागरिक लोकतंत्र स्थापित करने के अंतर्राष्ट्रीय समर्थन को धक्का पहुंचा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने सूडान में लडाई की निंदा की है और शांति तथा बातचीत बहाल करके संकट का समाधान करने के लिए तत्काल संघर्षविराम की अपील की है।
भारत ने अपने नागरिकों की सहायता के लिए सूडान नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। विदेश मंत्रालय द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष भारतीय नागरिकों को सूचना और सहायता प्रदान करेगा। चौबीस घंटे चलने वाली निशुल्क हेल्पलाइन के नंबर है 1800 11 8797, 91-11-23012113, 91-1123014104 और 91-11-23017905, ई-मेल [email protected]. पर भी संपर्क किया जा सकता है। -
मेक्सिको सिटी. मध्य मेक्सिको में बंदूकधारियों ने एक रिजॉर्ट में सप्ताहांत की छुट्टियां मना रहे लोगों पर गोलियां चलाईं, जिससे एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई। ग्वानाजुआतो राज्य के कोर्टाजार नगरपालिका के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि ला पामा रिजॉर्ट में शनिवार दोपहर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बयान में हमले के पीछे की वजह नहीं बताई गई है। अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी के बाद हमलावरों ने स्पा सेंटर में तोड़फोड़ की और फरार होने से पहले सुरक्षा के लिए लगे कैमरे भी अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन महिलाओं, तीन पुरुषों और एक बच्चे की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में तैराकी की पोशाक पहने हुए कई लोग रोते, चिल्लाते, अपने बच्चों को गले लगाते और भागते नजर आ रहे हैं। मेक्सिको के सैन्य कर्मी और पुलिस कर्मी एक हेलीकॉप्टर की मदद से हमलावरों की तलाश कर रहे हैं।
-
इस्लामाबाद. नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने पेट्रोल के दाम 10 रुपये लीटर बढ़ा दिए हैं। गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में मुद्रा के मूल्य में भारी गिरावट आई है। ऐसे में पहले से आसमान छूती महंगाई से परेशान जनता की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। ताजा वृद्धि के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम अब बढ़कर 282 रुपये लीटर हो गया है। वित्त मंत्री इशाक डार ने देर रात सीधे प्रसारण में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि डीजल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनके दाम क्रमशः 293 रुपये और 174.68 रुपये प्रति लीटर रहेंगे। मिट्टी के तेल यानी केरोसिन के दाम भी 5.78 रुपये बढ़कर 186.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘नई कीमतें रविवार (16 अप्रैल) रात 12 बजे से प्रभावी होंगी। डार ने स्वीकार किया कि ये संशोधन जरूरी था, क्योंकि पिछले 15 दिन में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़े हैं। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक +) ने इस महीने की शुरुआत में उत्पादन में कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद से कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैं। -
कराची. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ईद की छुट्टियों में घर लौट रहे छह पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। खुजदार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फहद खोसो ने बताया कि बलूचिस्तान प्रांत के वाध इलाके में क्वेटा-कराची राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की रात विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही सभी छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। 'समाचार पत्र डॉन' ने खोसो के हवाले से बताया, "पुलिसकर्मी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में एक कोर्स करने के बाद ईद के लिए घर लौट रहे थे।" वहीं, एक अन्य घटना में, पाकिस्तान के 'अशांत' उत्तर पश्चिमी इलाके में हुई गोलीबारी में दो सैनिक और आठ आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान में एक ठिकाने पर छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। सेना ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
-
नैरोबी. दक्षिणी केन्या में एक बस के सड़क से फिसल कर कई बार पलटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक ये लोग शनिवार शाम तैता तवेता काउंटी के मवातेते क्षेत्र में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद तटीय शहर मोम्बासा लौट रहे थे। मवातेते पुलिस के प्रमुख मॉरिस ओकुल ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि हादसे में बस का चालक बच गया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओकुल ने कहा, ‘‘इस हादसे में जीवित बचे लोगों ने हमें बताया कि बच्चों को छोड़कर बस में 34 लोग थे। केन्या में 15 साल की उम्र तक के बच्चे अक्सर माता-पिता की गोद में बैठकर यात्रा करते हैं। यह दुर्घटना एक पहाड़ी इलाके में हुई जो दुर्घटना संभावित क्षेत्र है। ओकुल ने कहा कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। लेकिन, पुलिस महानिरीक्षक जाफेट कूमे ने कहा कि हो सकता है कि यह हादसा बस चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ हो।
-
खार्तूम। सूडान की राजधानी खार्तूम समेत आसपास के इलाकों में शनिवार को सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच बड़े पैमाने पर संघर्ष हुआ। गोलीबारी की आवाज राजधानी के मध्य क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी शहर बहरी में भी सुनाई दीं। रैपिड सपोर्ट फोर्स' (आरएसएफ) के रूप में पहचाने जाने वाले अर्धसैनिक बल और सेना के बीच तनाव हाल के महीनों में बढ़ गया है, जिसके चलते देश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए राजनीतिक दलों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित समझौते पर हस्ताक्षर करने में देरी हो रही है। शनिवार सुबह जारी एक बयान में आरएसएफ ने आरोप लगाया कि सेना ने दक्षिण खार्तूम स्थित बल के अड्डे पर हमला किया है। बयान में दावा किया गया है कि सेना ने शहर के हवाई अड्डे और देश के राष्ट्रपति भवन पर ‘‘पूर्ण नियंत्रण'' कर लिया है। आरएसएफ ने यह भी दावा किया कि उसने उत्तर-पश्चिम खार्तूम से करीब 350 किलोमीटर दूर स्थित शहर मेरोवे में एक हवाई अड्डे और सैन्य अड्डे को जब्त कर लिया है। वहीं, सूडानी सेना ने कहा कि संघर्ष तब शुरू हुआ, जब आरएसएफ के जवानों ने राजधानी के दक्षिणी हिस्से में सेना पर हमला करने की कोशिश की। सेना ने आरएसएफ पर खार्तूम में रणनीतिक स्थानों पर नियंत्रण करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया।
सेना ने आरएसएफ को एक ‘‘विद्रोही बल'' घोषित किया और अर्धसैनिक बल के बयानों को ‘‘झूठ'' करार दिया।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने एक सैन्य अड्डे से उड़ान भरी और खार्तूम तथा इसके आसपास स्थित आरएसएफ के ठिकानों पर हमला किया। उल्लेखनीय है कि सूडानी सेना ने अक्टूबर 2021 में तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया था और तब से वह एक संप्रभु परिषद के माध्यम से देश चला रही है। -
बीजिंग। चीन ने शनिवार को कहा कि उसने बीच हवा में मिसाइल को मार गिराने की क्षमता रखने वाले हथियार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, जो अंतरिक्ष से आ रहे हथियारों को मार गिराने की उसकी क्षमता में प्रगति का संकेत है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह परीक्षण चीनी क्षेत्र के भीतर शुक्रवार देर रात किया गया और इसने ‘‘परीक्षण का वांछित उद्देश्य'' हासिल किया। मंत्रालय ने बताया कि यह परीक्षण ‘‘रक्षात्मक प्रकृति का था और इसका निशाना किसी देश की ओर नहीं था।''
बहरहाल, चीन ने कोई और जानकारी नहीं दी, मसलन क्या उसने सच में किसी लक्ष्य को भेदा, कितनी मिसाइल छोड़ी गई और वे कहां गिरीं। ऐसी प्रणालियों में जमीन से मार करने वाली कई इंटरसेप्टर मिसाइलें और बड़ी संख्या में राडार तथा अग्नि नियंत्रण प्रणाली शामिल होती हैं और इनका उद्देश्य बीच हवा में परमाणु या अन्य हथियार ले जाने में सक्षम आईसीबीएम समेत बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराना होता है। चीन के पास पहले ही दुनिया की सभी प्रकार की मिसाइलों का सबसे बड़ा शस्त्रागार है और ऐसा माना जाता है कि वह तेजी से इसका विस्तार कर रहा है। पिछले वर्ष अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के पास अभी करीब 400 परमाणु हथियार हैं और 2035 तक यह संख्या बढ़कर 1,500 तक पहुंच सकती है। - नयी दिल्ली। सूडान की राजधानी खार्तूम में बड़े पैमाने पर हिंसा के बाद सूडान स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने और घरों में रहने की सलाह दी। दूतावास ने ट्वीट कर भारतीयों से शांत रहने और अद्यतन जानकारी का इंतजार करने का भी आग्रह किया। भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘सभी भारतीयों के लिए सूचना। कथित गोलीबारी और झड़पों के मद्देनजर, सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने और तत्काल प्रभाव से घर के बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है। कृपया शांत रहें और अद्यतन जानकारी की प्रतीक्षा करें।’’ सेना और अर्द्धसैनिक बलों में तनाव के बीच शनिवार सुबह सूडान की राजधानी खार्तूम में लगातार गोलीबारी होने की आवाज सुनी गई।गोलीबारी की आवाज राजधानी के मध्य क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी शहर बहरी में भी सुनाई दीं। ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (आरएसएफ) के रूप में पहचाने जाने वाले अर्धसैनिक बल और सेना के बीच तनाव हाल के महीनों में बढ़ गया है, जिसके चलते देश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए राजनीतिक दलों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित समझौते पर हस्ताक्षर करने में देरी हो रही है। शनिवार सुबह जारी एक बयान में आरएसएफ ने आरोप लगाया कि सेना ने दक्षिण खार्तूम स्थित बल के अड्डे पर हमला किया है। बयान में दावा किया गया है कि सेना ने हमले में हल्के एवं भारी हथियारों का इस्तेमाल किया।हालांकि, सेना की ओर से इस मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सूडानी सेना ने अक्टूबर 2021 में तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया था और तब से वह एक संप्रभु परिषद के माध्यम से देश चला रही है।
- न्यूयॉर्क. भारतीय अभिनेता शाहरुख खान, फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली, लेखक सलमान रुश्दी और टेलीविजन प्रस्तोता और निर्णायक पद्मा लक्ष्मी 2023 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल हैं। टाइम पत्रिका ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, महाराजा चार्ल्स, सीरिया में जन्मीं तैराक और कार्यकर्ता सारा मर्दिनी और युसरा मर्दिनी, मॉडल बेला हदीद, अरबपति सीईओ एलन मस्क और प्रतिष्ठित गायिका और कलाकार ब्योंसे भी शामिल हैं। सह कलाकार दीपिका पादुकोण द्वारा लिखे गए खान के परिचय में कहा गया है, “किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसे वह बहुत करीब से जानती हैं और जो उनकी तहेदिल से देखभाल करता है, 150 शब्द कभी भी शाहरुख खान के साथ न्याय नहीं करेंगे।” पादुकोण ने कहा, “खान को सार्वकालिक महान अभिनेताओं में से एक के रूप में जाना जाएगा।” उन्होंने कहा, “लेकिन जो वास्तव में उन्हें अलग करता है, वह उनका दिमाग, उनकी शिष्टता, उनकी उदारता है। फेहरिस्त लंबी है...।” खान ने 2023 ‘टाइम100 रीडर पोल' जीता था, जिसमें पाठकों ने उन व्यक्तियों के लिए मतदान किया था जिन्हें वे टाइम की सबसे प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची में स्थान के लिए सबसे योग्य मानते थे। इस मतदान में डाले गए कुल 12 लाख से अधिक वोटों में से अभिनेता को चार प्रतिशत मत मिले थे। राजामौली के लिए, अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लिखा है कि ‘आरआरआर' निर्देशक “उन्हें अपने दर्शकों की नब्ज पता है। वह जानते हैं कि कौन सा तार छेड़ना है, कहां और कैसे कैमरा घुमाना है।” भट्ट ने कहा, “मैं उन्हें शानदार कहानीकार कहती हूं क्योंकि वह वास्तव में कहानियों की विशिष्ट योग्यता और बेफिक्री से प्यार करते हैं। और वह हमें साथ जोड़ते हैं।” उन्होंने कहा कि भारत विविध जनसांख्यिकी, स्वाद और संस्कृति वाला एक विशाल देश है, लेकिन राजामौली ने इसे आत्मसात किया और “अपनी फिल्मों के माध्यम से हमें एकजुट किया।” भट्ट ने याद किया जब उन्होंने ‘आरआरआर' के निर्देशक से अभिनय की सलाह मांगी थी तो उन्होंने जवाब दिया था, “आप जो भी पसंद करते हैं, बस उसे प्यार से करें। क्योंकि अगर फिल्म नहीं भी चलती है, तो दर्शक आपकी आंखों में आप जो करते हैं उसके लिये प्यार देखेंगे।” रुश्दी का परिचय लिखते हुए यू2 बैंड के मुख्य गायक बोनो ने कहा, “आतंकवाद आप पर कब्जा कर वहां घर बनाना चाहता है जिससे आपके दिन -रात के चैन पर डाका डाला जाए। सलमान रुश्दी ने आतंकित होने से इनकार किया है।” बोनो कहते हैं, “अपने (रुश्दी के) लेखन से इतर, यह उनके जीवन का सबक है।”बोनो ने कहा कि वह इस बात से हैरान नहीं थे कि “महान उपन्यासकार” ने पिछले साल न्यूयॉर्क में चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में उन पर हुए हमले का विस्तार से वर्णन किया। वहीं पद्मा लक्ष्मी का परिचय कॉमेडियन, अभिनेत्री और लेखिका अली वोंग ने दिया। उन्होंने कहा कि टेलीविजन प्रस्तोता का भोजन के प्रति सच्चा प्यार और उनकी स्मार्टनेस उन्हें “टॉप शेफ” और “टेस्ट द नेशन विद पद्मा लक्ष्मी” की मेजबान के रूप में देखने के लिए प्रेरित करती है। वोंग ने कहा, “इससे भी मदद मिलती है कि वह बला की खूबसूरत हैं।”
-
नयी दिल्ली. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारत की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस के लाभांश में अपने हिस्से के शेयरों से 68.17 करोड़ रुपये कमाएंगी। इंफोसिस ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के पास दिसंबर अंत तक कंपनी के 3.89 करोड़ शेयर थे। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंतिम लाभांश 17.50 रुपये प्रति शेयर की घोषणा की थी। अगर वह नियत तिथि दो जून तक अपने शेयर बनाए रखती हैं तो उन्हें 68.17 करोड़ रुपये मिलेंगे। पिछले साल अक्टूबर में घोषित 16.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के साथ उन्हें 132.4 करोड़ रुपये मिलेंगे। इंफोसिस ने पिछले वित्त वर्ष के लिए कुल 31 रुपये प्रति शेयर लाभांश का भुगतान किया, जिससे उन्हें कुल 120.76 करोड़ रुपये मिले। बीएसई में बृहस्पतिवार के बंद भाव 1,388.60 रुपये प्रति शेयर पर उनकी हिस्से के शेयरों की कीमत 5,400 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा है। इंफोसिस भारत में सबसे अधिक लाभांश देने वाली कंपनियों में से एक है।
सुनक (42) पिछले साल अक्टूबर में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं। -
वाशिंगटन. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रथम उप-प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ के साथ बैठक में ऋण संकट और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक वसंत बैठक में भाग लेने यहां आए एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रही हैं। वित्त मंत्रालय ने बैठक के बाद ट्वीट में कहा कि सीतारमण ने गोपीनाथ को वैश्विक सॉवरेन ऋण गोलमेज में भारत के काम में तेजी लाने के लिए बधाई दी और ऋण से संबंधित संवेदनशीलताओं को दूर करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।
बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने वित्तीय क्षेत्र के दबाव, बढ़ती वास्तविक ब्याज दरों, बढ़े कर्ज, मुद्रास्फीति, भू-राजनीतिक स्थिति और चीन में लड़खड़ाती वृद्धि सहित अर्थव्यवस्था के प्रमुख नकारात्मक जोखिमों पर आईएमएफ की चिंताओं को संज्ञान में लिया। मंत्रालय ने ट्वीट में कहा, गोपीनाथ ने मंत्री को रचनात्मक चर्चाओं के लिए बधाई दी। इस बातचीत की वजह से ही फरवरी में क्रिप्टो संपत्तियों पर बनी सहमति को आगे बढ़ाया जा सका है। फरवरी में क्रिप्टो संपत्तियों पर वैश्विक समन्वित नीतिगत प्रतिक्रिया पर सहमति बनी थी। -
पेरिस. फ्रांस के मार्सिले शहर में एक इमारत ढहने से छह लोगों की मौत हो गई है। एक अभियोजक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अभियोजक डोमिनिक लॉरेन्स ने बताया कि रविवार को तड़के भीषण विस्फोट में इमारत के ढहने पर पहला शव मिलने के बाद इसकी जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि विस्फोट में मारे गए छह लोगों में से चार लोगों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मृतकों में 74 वर्षीय एक दंपती तथा 88 वर्षीय और 65 वर्षीय दो महिलाएं थी। लॉरेन्स ने बताया कि बचावकर्मी दो लापता लोगों की तलाश में है।
लॉरेन्स ने मंगलवार को एक समाचार सम्मेलन के दौरान कहा कि जांचकर्ता मौके से गैस मीटर मिलने के बाद अब, "गैस विस्फोट के पहलू से भी मामले की जांच कर रहे हैं। -
न्यूयॉर्क . अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में लिथियम आयन बैटरी से संचालित एक इलेक्ट्रिक बाइक में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। न्यूयॉर्क में ई-बाइक में आग लगने की यह ताजा घटना है। दमकल विभाग न्यूयॉर्क (एफडीएनवाई) के प्रमुख जॉन होजेंस ने कहा कि घटना क्वीन्स होम के एस्टोरिया में हुई और दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में सिर्फ तीन मिनट का समय लगा। बाइक को घर के प्रवेश द्वार के सामने ही चार्ज किया जा रहा था और ई-बाइक में लगी आग ने जल्द विकराल रूप ले लिया जिससे पीड़ितों को ‘‘इमारत से निकलने का मौका नहीं मिला'' तथा आग जल्द अपार्टमेंट के दूसरे तल की सीढ़ियों तक फैल गई। होजेंस ने कहा कि घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे हुई जिसमें दो बच्चों की मौत हुई है। हालांकि घटना के वक्त इमारत की दूसरे मंजिल पर मौजूद एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चे अपार्टमेंट की खिड़की से कूदने के कारण चोटिल हो गए। घटना के वक्त बच्चों की मां वहां मौजूद नहीं थी। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया इस तरह के उपकरणों के प्रति सावधानी बरतें और उनके खतरों को लेकर जागरूक रहें।'' उन्होंने बताया कि सोमवार की घटना को मिला कर, इस साल ई-बाइक में आग लगने से संबंधित अब तक 59 घटनाएं हुई हैं। न्यूयॉर्क सिटी की दमकल आयुक्त लॉरा कावानॉ ने निवासियों से अनुरोध किया है कि वे ई-बाइक को लेकर बाइक निर्माताओं के सभी सुरक्षा निर्देशों और सुझावों का पालन करें।
- -
वॉशिंगटन. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश के सारे लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के अपने लक्ष्य को भारत ने लगभग पा लिया है और अब ध्यान उन्हें कुशल बनाने और डिजिटलीकरण पर है जिससे जीवनयापन में सुगमता तथा पारदर्शिता आ सके। सीतारमण ने अमेरिका के विचार समूह ‘पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स' में कहा कि सरकार गरीब लोगों को मूलभूत सुविधाएं देकर सशक्त बनाना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘बुनियादी सुविधाएं देने के लिहाज से हमने अपने लक्ष्य को लगभग प्राप्त कर लिया है।'' वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार देश के गरीबों को अनेक सुविधाएं देना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि उन्हें रहने के लिए पक्के घर दिए जाएं, पाइप के जरिए पेयजल उन तक पहुंचे, बिजली हो, अच्छी सड़कें हो...सिर्फ गांव तक ही नहीं बल्कि गांवों की गलियों तक भी अच्छी सड़कें हों जो नजदीकी राजमार्ग से जोड़ी जा सकें, अच्छी परिवहन सुविधा तक पहुंच हो, वित्तीय समावेशन हो जिससे घर के प्रत्येक सदस्य का बैंक में खाता खुले और उन्हें हर लाभ सीधे उनके खाते में मिल सके।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस लिहाज से हम परिपूर्णता की ओर बढ़ रहे हैं।'' वित्त मंत्री ने कहा कि अब ध्यान लोगों को कुशल बनाने पर है। उन्होंने कहा, ‘‘अब हम लोगों को कुशल बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। कौशल केंद्र अब देशभर में हैं। कौशल का स्तर हर व्यक्ति के लिए अलग होता है। इससे व्यापारों और निजी क्षेत्र के उद्यमियों को भी जोड़ा जा रहा है ताकि जो लोग प्रशिक्षण पा रहे हैं और व्यवसाय जिस तरह के प्रशिक्षित लोग चाहते हैं उनके बीच संपर्क बन सके।'' सीतारमण ने कहा कि भारत का डिजिटलीकरण का कार्यक्रम भी तेजी से चल रहा है, इसके दायरे में स्वास्थ्य, शिक्षा और वित्तीय लेनदेन आ गए हैं। अब हम अन्य क्षेत्रों का डिजिटलीकरण भी करना चाहते हैं जिससे जीवनयापन में आसानी हो और अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ सके।
-
सेन फ्रांसिस्को. दिग्गज साइकिलिस्ट इथेन बॉयेस की सेन फ्रांसिस्को के राष्ट्रीय उद्यान में कार से टक्कर लगने से मौत हो गई। अमेरिकी पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गोल्डन गेट ब्रिज के दक्षिणी हिस्से में एक एतिहासिक उद्यान प्रेसिडियो में मंगलवार दोपहर जब बॉयेस बाइक चला रहे थे तो एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बॉयेस को बाद में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वह 44 वर्ष के थे। अधिकारियों ने बताया कि कार के ड्राइवर को भी चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान को खतरा नहीं है। दस बार के राष्ट्रीय चैंपियन बॉयेस के नाम 2015 में आयु वर्ग का एक हजार मीटर टाइम ट्रायल रिकॉर्ड भी है।
-
नई दिल्ली। इजरायल ने आज दक्षिणी लेबनान और गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास से जुड़े ठिकानों पर हवाई हमले किए। इजरायली सेना ने कहा कि ये हमले लेबनान से उनके देश के उत्तरी हिस्से में दागे गए दर्जनों रॉकेटों की प्रतिक्रिया थे। दोनों देशों के बीच 2006 के युद्ध के बाद लेबनान में सबसे ज्यादा रॉकेट दागे गए है। हमले शुरू होने के बाद गाजा में आतंकवादियों ने दर्जनों और रॉकेट दागे। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, इजरायल के हमले के बाद उसके कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक बस्ती के पास गोलीबारी में दो इजरायली बहनों की मौत हो गई। इस सप्ताह की शुरुआत में यरूशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद में दो रात तक इजरायली पुलिस के छापे के बाद क्षेत्र में तनाव चरम पर है।
- ढाका । बांग्लादेश की राजधानी में सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक कपड़ा बाजार में मंगलवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी कि सुबह छह बजकर करीब 10 मिनट पर बंगबाजार में आग लग गई, लेकिन किसी के हतातहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन सेवा और नागरिक रक्षा नियंत्रण कक्ष के उप अधिकारी रफी अल फारूक के मुताबिक, दमकल की 47 इकाइयां आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही हैं।आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।अग्निशमन सेवा में मीडिया विभाग के अधिकारी अनवर-उल-इस्लाम डोलोन ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के दो मिनट के अंदर ही दमकल कर्मियों की एक इकाई मौके पर पहुंच गई थी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की खबर सुनकर दुकानों के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। उन्हें अपनी दुकानों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखा गया। बंगबाजार, देश के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक है, जहां कपड़ों की टिन और लकड़ी से बनी दुकानें हैं।
-
नई दिल्ली। नासा ने चंद्र मिशन के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों की एक टीम की घोषणा की है, जो अगले साल 10 दिन के मिशन के लिए चंद्रमा के चारों ओर उड़ान भरेगी। टीम की घोषणा ह्यूस्टन, टेक्सास में एक कार्यक्रम के दौरान की गई। टीम में तीन अमरीकी और एक कनाडाई अंतरिक्ष यात्री हैं, जिनमें एक महिला और एक अफ्रीकी अमरीकी शामिल हैं, जिन्हें कभी चंद्र मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों के रूप में नियुक्त किया गया था। रीड वाइसमैन कमांडर होंगे जबकि विक्टर ग्लोवर मिशन को पायलट करेंगे, क्रिस्टीना कोच और कनाडा के जेरेमी हैनसेन मिशन विशेषज्ञ के रूप में काम करेंगे। सुश्री कोच और श्री ग्लोवर चंद्रमा के आसपास जाने वाली पहली महिला और पहले अश्वेत व्यक्ति के रूप में इतिहास रचेंगे। श्री हैनसेन चंद्रमा पर जाने वाले पहले गैर-अमरीकी होंगे।
-
वेन (अमेरिका). अमेरिका के दक्षिण और मध्य पश्चिम से उत्तर पूर्व की दिशा में बढ़ रहे तूफान से मची तबाही के कारण कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि तूफान अरकंसास की राजधानी से इलिनोइस की ओर बढ़ा था, जहां उसके प्रभाव से एक संगीत समारोह स्थल की छत ढह गई। समारोह स्थल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। क्षेत्र में हालांकि लोग तूफान से संभावित क्षति को लेकर आशंकित थे। रविवार को मौत का आंकड़ा बढ़ता गया।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अब भी बवंडर से मची तबाही का आकलन कर रहे हैं। हम जानते हैं कि समूचे अमेरिका में लोग अपने प्रियजनों के खोने का शोक मना रहे हैं, आपदा से घायल लोगों के स्वस्थ होने की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तथा अपने घरों और व्यवसाय के स्थानों से मलबा छांट रहे हैं।'' बाइडन ने इससे पहले देश के अधिकतर क्षेत्रों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था और वहां संघीय संसाधन एवं वित्तीय सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया था। तूफान के प्रभाव से अरकंसास में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई। अरकंसास की गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स पहले ही आपातकाल की घोषणा कर चुकी हैं और नेशनल गार्ड को सहायता के लिए बुलाया है। तूफान से 11 राज्यों में तबाही मचने और कई मकानों एवं कारोबारी संस्थानों के क्षतिग्रस्त होने, पेड़ों के गिरने तथा आसपास के इलाकों में क्षति पहुंचने की खबरें हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने रविवार को पुष्टि की कि बवंडर से ब्रिजविले, डेलावेयर में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। डेलावेयर राज्य पुलिस ने बताया कि रविवार रात को तूफान से बुरी तरह क्षतिग्रस्त एक मकान में एक व्यक्ति का शव मिला। तूफान से टेनेसी के एक काउंटी में नौ लोगों की, इंडियाना में पांच और इलिनोइस में चार लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा तूफान जनित घटनाओं में अलबामा और मिसिसिपी में भी लोगों की मौत हुई है।
- - लिटिल रॉक (अमेरिका) । अमेरिका के ‘मिडवेस्ट-साउथ' में शुक्रवार को आए बवंडर (टॉरनेडो) ने भारी तबाही मचाई है। टेनेसी में शनिवार को बवंडर संबंधी घटनाओं में सात लोगों की मौत की पुष्टि के बाद अब तक कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। इन शक्तिशाली बवंडर से अमेरिका के‘मिडवेस्ट-साउथ' में कई मकान और शॉपिंग सेंटर धाराशायी हो गए और इलिनोइस में ‘हेवी मेटल्स' संगीत कार्यक्रम के दौरान थियेटर की छत गिर गई। एडम्सविले के मेयर डेविड लेकनर ने पुष्टि की कि मैकनेरी काउंटी में सात लोगों की मौत हुई है। लेकनर ने कहा कि ज्यादातर नुकसान घरों और रिहायशी इलाकों में हुआ है। पूरे इलाके में शुक्रवार की रात मची तबाही के बाद आपात सेवा के कर्मी शनिवार सुबह तबाही का आकलन कर रहे हैं। तूफान प्रणाली के प्रभावी होने से उठे बवंडरों से साउथ के मैदानों के जंगलों में आग लगने की घटना हुई है। ऊपरी ‘मिडवेस्ट' में भी स्थिति खराब है। मिडवेस्ट अमेरिका के जनगणना ब्यूरो के चार जनगणना क्षेत्रों में से एक है। यह देश के उत्तरी मध्य के भाग में स्थित है। क्रॉस काउंटी की सरकारी अधिकारी एली लॉन्ग ने केएआईटी-टीवी को बताया कि मरने वालों में अरकांसास के छोटे शहर विन के चार लोग शामिल हैं। इनके अलावा अलाबामा, इलिनोइस, इंडियाना और लिटिल रॉक क्षेत्र में अन्य मौतों की खबर है। वेन शहर की पार्षद लीजा पॉवेल कार्टर ने कहा कि टेनेसी की मेम्फिस शहर से करीब 80 किलोमीटर पश्चिम स्थित उनके शहर में बिजली नहीं है और सड़क मलबे से भरी हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘‘मैं भयभीत हूं और घर की तलाश कर रही हूं लेकिन घर नहीं मिल रहा। वेन (शहर) भी नष्ट हो गया...घर तबाह हो गए हैं, पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं।'बवंडर और तूफान की वजह से शिकागो हवाई अड्डे पर विमानों का आगमन औसतन दो घंटे की देरी से हो रहा है।
-
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने यूक्रेन के लिए 15.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सहायता पैकेज को मंजूरी दी है। यह सहायता पैकेज संघर्ष-ग्रस्त यूक्रेन के आर्थिक सुधार में सहायता की दृष्टि से दिया जा रहा है। यह ऋण 115 बिलियन अमेरिकी डॉलर के व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन पैकेज का हिस्सा है, जो देश की तत्काल धन की जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है। आईएमएफ द्वारा स्वीकृत कुल राशि में से 2.7 बिलियन डॉलर यूक्रेन को तुरंत उपलब्ध कराया जा रहा है और शेष धनराशि अगले चार वर्षों में जारी की जाएगी। विस्तारित फंड सुविधा, युद्ध में शामिल देश के लिए आईएमएफ द्वारा अनुमोदित पहला प्रमुख वित्तपोषण कार्यक्रम है।
- मनीला. फिलीपीन द्वीपों के बीच करीब 250 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रही एक नौका में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य अब भी लापता हैं। प्रांतीय गवर्नर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बेसिलन के दक्षिणी द्वीप प्रांत के गवर्नर जिम हाटामैन ने बताया कि बचाए गए लोगों में से कई आग लगने के बाद घबराकर पानी से कूद गए थे। उन्हें तट रक्षक, नौसेना, एक अन्य नौका और स्थानीय मछुआरों द्वारा समुद्र से निकाला गया। तलाश एवं बचाव अभियान जारी है। गवर्नर ने बताया कि नौका ‘एमवी लेडी मैरी जॉय 3' पर सवार अधिकतर लोगों को रातभर जारी अभियान के दौरान बचा लिया गया। विभिन्न एजेंसियों द्वारा मृतक संख्या का मिलान किया जा रहा है, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। गवर्नर ने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में कम से कम 23 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गवर्नर जिम हाटामैन ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस' से फोन पर बातचीत में कहा, ‘‘आग लगने की वजह से मचे हंगामे के कारण कुछ यात्रियों की नींद खुल गई। कुछ जहाज से कूद गए।'' अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों की डूबने से मौत हो गई, उनमें से अधिकतर के शव बरामद कर लिए गए हैं।हाटामैन ने बताया कि जली हुई नौका को बसिलन के तटरेखा तक ले जाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।फिलीपीन द्वीपसमूह में लगातार तूफान, खराब हालत वाली नौकाओं, नौकाओं के क्षमता से अधिक भरे होने और सुरक्षा नियमों के लागू करने में ढिलाई के कारण खासकर दूरदराज के प्रांतों में समुद्री दुर्घटनाएं आम हैं। गौरतलब है कि दिसंबर 1987 में नौका ‘डोना पाज़' एक ईंधन टैंकर से टकराने के बाद डूब गई थी जिसमें 4,300 से अधिक लोग मारे गए थे।




.jpg)







.jpeg)












.jpeg)

.jpg)