- Home
- खेल
- चेन्नई। भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ‘उत्साहित मार्गदर्शक' बनकर खुश हैं और उन्होंने शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी रूस से लेकर चेन्नई को सौंपने के बावजूद कभी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने के अपने फैसले पर पुनर्विचार के बारे में नहीं सोचा। पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद ने इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था और वह 28 जुलाई से 10 अगस्त तक मामल्लापुरम में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इस 52 वर्ष के खिलाड़ी से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ओलंपियाड में नहीं खेलने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के बारे में सोचा तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं मैंने ऐसा नहीं किया। टूर्नामेंट का आयोजन चाहे कहीं भी होता, मैं इसमें नहीं खेलता। हाल के समय में मैंने अपनी प्रतिबद्धताओं को कम किया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्व चैंपियनशिप चक्र के दौरान क्वालीफाई करने का प्रयास नहीं कर रहा था। मैंने अपना मन बदलने के बारे में नहीं सोचा। भारत के पास अब इतने सारे शानदार युवा खिलाड़ी हैं। फिर हम बार बार वापस आकर क्यों खेलते रहें। मुझे उम्मीद है कि वे काफी अच्छा करेंगे।'' आनंद ने कहा, ‘‘मैं वहां रहने का प्रयास करूंगा, अगर वे मेरे साथ सलाह मशविरा करना चाहते हैं तो। वैसे भी मैं टीम के कुछ सदस्यों के लगातार संपर्क में हूं। हां, मैं उत्साहित मार्गदर्शक हूं।'' मार्गदर्शक की अपनी भूमिका पर भारत के पहल ग्रैंडमास्टर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुख्य चीज यह है कि उन्हें याद दिलाया जाता रहे कि दबाव महसूस मत करो। भारत में खेलना अच्छा है। अपने ऊपर दबाव लेने को कोई मदद नहीं होने वाली।''त् आर प्रज्ञानानंदा, डी गुकेश और अर्जुन एरिगेसी जैसे युवाओं को ट्रेनिंग देने वाले आनंद ने कहा कि वह कोचिंग की भूमिका का लुत्फ उठा रहे हैं। आनंद ने कहा कि ओलंपियाड जैसी बड़ी प्रतियोगिता के आयोजन से भारत में शतरंज पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
- नयी दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) अंडर-17 महिला विश्व कप 2022' की मेजबानी के लिए गारंटी पर हस्ताक्षर करने को बुधवार को मंजूरी दे दी । सरकारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । इसमें कहा गया है कि ‘फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022' भारत में 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा। द्विवार्षिक युवा टूर्नामेंट का सातवां संस्करण पहला ऐसा फीफा महिला टूर्नामेंट होगा जिसकी मेजबानी भारत करेगा। बयान के अनुसार, फीफा अंडर-17 पुरुष विश्व कप 2017 से जुड़ी सकारात्मक विरासत को आगे बढ़ाते हुए देश महिला फुटबॉल के लिए एक विशिष्ट क्षण की तैयारी कर रहा है जिस दौरान दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ युवा महिला फुटबॉल खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को हासिल करने के लिए अपने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन करेंगी। इसमें कहा गया है कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को खेल के मैदान के रख-रखाव, स्टेडियम में बिजली, ऊर्जा एवं केबल बिछाने, स्टेडियम और प्रशिक्षण स्थलों की ब्रांडिंग, इत्यादि के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता के वित्तीय परिव्यय की पूर्ति ‘राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को सहायता योजना' के लिए बजटीय आवंटन से की जाएगी।
- नयी दिल्ली। नई ऊचांईयां छूते हुए भारतीय शीर्ष राइडर फौवाद मिर्जा सहित तीन घुड़सवारों ने अगस्त और सितंबर में होने वाली ड्रेसेज और इवेंटिंग विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया। अनुष अग्रवाल और श्रुति वोरा डेनमार्क के हर्निंग में पांच से 11 अगस्त तक होने वाली एफईआई (अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ) ड्रेसेज विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। मिर्जा 10 से 12 सितंबर तक इटली के प्रातोनी में होने वाली एफईआई विश्व चैम्पियनशिप में खेलेंगे। भारत की इवेंटिंग टीम ने जकार्ता 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था।भारतीय घुड़सवारों ने 1982 में एशियाई खेलों में देश का पहला स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था।
-
नयी दिल्ली. ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के गुरुवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक के तौर पर देश का नेतृत्व करने का मौका गंवाने पर निराशा व्यक्त की है। भाला फेंक का यह एथलीट हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के अभियान के दौरान चोटिल हो गया था। यह 24 वर्षीय सुपरस्टार बर्मिंघम में अपने खिताब का बचाव करने के लिए पूरी तरह तैयार था, लेकिन एमआरआई स्कैन में मामूली चोट का पता चलने के बाद उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों से नाम वापस ले लिया था। चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, ‘‘ मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं बर्मिंघम में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाऊंगा। मुझे विशेषकर उद्घाटन समारोह में भारतीय टीम का ध्वजवाहक बनने का मौका गंवाने से निराशा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ फिलहाल मेरा पूरा ध्यान अपने रिहैबिलिटेशन पर होगा और मैं जल्द से जल्द दोबारा मैदान पर आने की कोशिश करूंगा।'' चोपड़ा के बाहर होने से एथलेटिक्स में भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। पिछली बार के चैंपियन चोपड़ा को पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। चोपड़ा ने कहा, ‘‘ मुझे विश्व चैंपियनशिप के चौथे थ्रो के दौरान आए खिंचाव की वजह से कुछ तकलीफ महसूस हो रही थी और कल यहां अमेरिका में इसकी जांच करने पर एक मामूली चोट के बारे में पता लगा, जिसके लिए मुझे कुछ सप्ताह तक रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है।'' इस स्टार खिलाड़ी ने देशवासियों से अन्य भारतीय प्रतिभागियों का समर्थन करने की अपील की।
चोपड़ा ने कहा, पिछले कुछ दिनों में सभी देशवासियों से जितना प्यार और सम्मान मिला है उसके लिए मैं आप सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं। आशा करता हूं कि आप सभी इसी प्रकार मेरे साथ जुड़कर हमारे देश के सभी खिलाड़ियों का राष्ट्रमंडल खेलों में समर्थन करते रहेंगे। जय हिंद।'' चोपड़ा के हटने का मतलब है कि राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स के साथ उनका मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा। पीटर्स ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में कांस्य जबकि चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता था। चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट हैं। उनसे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 विश्व चैंपियनशिप में लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था। चोपड़ा का रिहैबिलिटेशन अमेरिका या यूरोप में हो सकता है। इस बारे में हालांकि अभी फैसला लिया जाना बाकी है। चोट लगने और एक महीने तक बाहर रहने से चोपड़ा के सत्र की बाकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने को लेकर भी अनिश्चितता बन गई है। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों के बाद मोनाको (10 अगस्त) और लुसाने (26 अगस्त) में होने वाली प्रतिष्ठित डायमंड लीग में भाग लेने के विकल्प खुले रखे थे। उन्होंने पहले कहा था की वह डायमंड लीग में भाग लेना पसंद करेंगे और वहां चैंपियन बनना चाहेंगे। इस साल डायमंड लीग फाइनल्स दो और तीन सितंबर को ज्यूरिख में होगा। चोपड़ा के करीबी सूत्रों ने कहा कि अभी डायमंड लीग में उनकी भागीदारी को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। चोपड़ा ने इससे पहले डायमंड लीग के स्टॉकहोम चरण में भाग लिया था जिसमें वह 89.94 मीटर भाला फेंक कर पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। -
दुबई । भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबर है। भारत साल 2025 में होने जा रहे महिला एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसकी घोषणा भी कर दी है। भारत में इससे पहले 2013 में महिला विश्वकप हुआ था। मुंबई में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था।
भारत 2025 में 50 ओवर के महिला विश्वकप की मेजबानी करेगा। भारत ने बर्मिंघम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक में सफलतापूर्वक बोली लगाई। बैठक में पांच साल का भविष्य दौरा कार्यक्रम तय किया गया। महिलाओं का टी-20 विश्वकप 2024 में बांग्लादेश और 2026 में इंग्लैंड में होगा। पहली महिला टी-20 चैंपियनशिप 2027 में श्रीलंका में होगी।
यह दूसरी बार होगा जब बांग्लादेश महिला टी20 विश्वकप की मेजबानी करेगा। मेजबानों का चयन क्लेयर कॉनर, सौरव गांगुली और रिकी स्केरिट के साथ मार्टिन स्नेडेन की अध्यक्षता में एक बोर्ड उप-समिति की देखरेख में एक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया गया था। आईसीसी बोर्ड ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया, जिसने आईसीसी प्रबंधन के साथ प्रत्येक बोली की गहन समीक्षा की। महिला टी20आई क्रिकेट की इस साल बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में शुरुआत हो रही है, जिसमें शीर्ष आठ टीमें स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले में उतर रही हैं।
महिलाओं से जुड़े खेलों के विकास में तेजी लाना प्राथमिकता : आईसीसी अध्यक्ष
आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा कि हम बांग्लादेश, भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका को सफेद गेंद से खेजी जाने वाली आईसीसी की महिला स्पर्धाओं की मेजबानी दिए जाने से खुश हैं। महिलाओं के खेल के विकास में तेजी लाना आईसीसी की रणनीतिक प्राथमिकताओं में से एक है। इसी तरह इन शानदार आयोजनों को हमारे खेल जगत के कुछ सबसे बड़े बाजारों तक ले जाना और क्रिकेट के एक अरब से अधिक प्रशंसकों के साथ अपने संबंध को और भी मजबूत करना है।
हम मेजबानी के इच्छुक थे : सौरव गांगुली
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मौके पर कहा कि हम आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी करने के इच्छुक थे और हमें खुशी है कि हमने महिला कैलेंडर पर इस महत्वपूर्ण खेल आयोजन की मेजबानी के अधिकार मिले हैं। भारत ने 2013 में 50 ओवर के महिला विश्व कप की मेजबानी की थी और तब से खेल में एक जबरदस्त बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, और यह सही दिशा में एक कदम है। बीसीसीआई, आईसीसी के साथ मिलकर काम करेगा और सभी आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी : जय शाह
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि हमें 2025 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करने की खुशी है और मैं आपको बता दूं कि बीसीसीआई इसे सभी लोगों के लिए एक यादगार आयोजन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। हम खेल के प्रोफाइल को ठीक करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जमीनी स्तर पर और विश्व कप की मेजबानी से देश में खेल की लोकप्रियता और बढ़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि बीसीसीआई भारत में महिला क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे पास बुनियादी ढांचा है और मुझे विश्वास है कि हमारे पास विश्व कप का एक बहुत ही सफल संस्करण होगा। साथ ही महिलाओं के एफटीपी का एक हिस्सा हाल ही में शुरू की गई आईसीसी महिला टी 20 चैंपियंस ट्रॉफी है, जिसका उद्घाटन संस्करण 2027 में होगा। आईसीसी बोर्ड ने पुरुषों और महिलाओं दोनों के एफटीपी 2023-2027 को मंजूरी दी और ये आने वाले दिनों में प्रकाशित होंगे। -
बर्मिंघम। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज एस मेघना और आलराउंडर पूत्रा वस्त्रकार कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं और उन्हें शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले से पूर्व भारत में ही रुकने को बाध्य होना पड़ा। भारतीय टीम रविवार सुबह बर्मिंघम के लिए रवाना हुई लेकिन ये दो खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जा पाईं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे पहले टीम की एक सदस्य के पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। खेलों से पहले टीम ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ट्रेनिंग की। महिला क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण कर रहा है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘वस्त्रकार और मेघना कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं और यह रवानगी से पहले हुआ। दोनों खिलाड़ी भारत में ही हैं।'' बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘‘नियमों के अनुसार नेगेटिव आने पर ही दोनों खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकती हैं।'' मौजूदा स्थिति को देखते हुए दोनों खिलाड़ियों के आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खेलने की संभावना नहीं है। भारत को दूसरा मैच 31 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और टीम अपना अंतिम लीग मैच तीन अगस्त को बारबडोस के खिलाफ खेलेगी। फाइनल सहित सभी मुकाबले एजबेस्टन में खेले जाएंगे। आयोजकों ने कहा है कि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट पहले ही बिक चुके हैं।टीम के रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने राष्ट्रमंडल खेलों में खेलने के बारे में कहा, ‘‘हमें काफी बार इसे अनुभव करने का मौका नहीं मिलता इसलिए इसे लेकर उत्सुक हैं। उद्घाटन समारोह हम सभी के लिए विशेष अनुभव होगा। - पोर्ट ऑफ स्पेन। आलराउंडर अक्षर पटेल की 35 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी के दम पर भारत ने रविवार को यहां रोमांच से भरे दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को दो गेंद शेष रहते दो विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। भारत के सामने 312 रन का बड़ा लक्ष्य था लेकिन अक्षर ने अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। भारतीय टीम की शुरूआत धीमी रही लेकिन पहले श्रेयस अय्यर (63 रन) और संजू सैमसन (54 रन) ने चौथे विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी करके जिम्मेदारी संभाली जबकि बाद में अक्षर ने धमाल मचाया। अक्षर के छक्के से टीम ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बनाये। उन्होंने 40 रन देकर एक विकेट भी झटका। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद सलामी बल्लेबाज शाई होप (115 रन) के शानदार शतक और कप्तान निकोलस पूरन (74 रन) के छह छक्के जड़ित अर्धशतक की बदौलत छह विकेट पर 311 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। भारत ने पहले वनडे में तीन रन से जीत दर्ज की थी। तीसरा और अंतिम मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।बारिश की बाधा के बाद 11वें ओवर में भारत ने कप्तान शिखर धवन (13) का विकेट गंवा दिया। रोवमैन शेपर्ड की गेंद पर काइल मेयर्स ने डीप थर्ड मैन पर शानदार कैच लपककर धवन की पारी का अंत किया। शुभमन गिल (43 रन, 49 गेंद, पांच चौके) भी कुछ ही देर बाद पवेलियन पहुंच गये। 16वें ओवर में मेयर्स की शार्ट पिच गेंद को जल्दी खेल गये और इसी गेंदबाज को कैच देकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव (09) भी नहीं टिक पाये। मेयर्स ने 18वें ओवर में उन्हें बोल्ड कर भारतीय टीम को 79 रन पर तीसरा झटका दिया। सैमसन ने आते ही फाइन लेग पर पर चौका लगाया। उन्होंने इसके बाद 20वें और 24वें ओवर में हेडन वॉल्श पर कवर्स के ऊपर और लांग ऑफ पर शानदार छक्के जड़े। सैमसन और श्रेयस अय्यर धीरे धीरे मजबूत साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे। 25 ओवर तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 124 रन था। उसे अगले 25 ओवर में 188 रन की दरकार थी। जरूरी रन रेट बढ़ता जा रहा था और इससे निपटने के लिये तेजी से रन बनाने की जरूरत थी। अय्यर ने इस दौरान 30वें ओवर में मेयर्स की गेंद पर डीप मिडविकेट में चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने एक गेंद बाद इस गेंदबाज की धीमी गेंद को उसके ही सिर के ऊपर से छक्के के लिये भेज दिया। अय्यर कुछ ही देर में अल्जारी जोसफ की यॉर्कर पर पगबाधा आउट हुए। इस तरह अय्यर और सैमसन के बीच 99 की भागीदारी का अंत हुआ। सैमसन ने 38वें ओवर में जेडन सील्स की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, पर अगले ओवर में रन आउट हो गये। पटेल ने 41वें, 42वें और 43वें ओवर में छक्के लगाये। दीपक हुड्डा (33 रन) के साथ उन्होंने 51 रन की साझेदारी की। पटेल ने चौथा छक्का 46वें ओवर में लगाया। फिर उन्होंने अगले ओवर में चौका लगाकर 27 गेंद में तीन चौके और चार छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। टीम को जीत के लिये 18 गेंद में 19 रन चाहिए थे और पटेल ने पांचवां छक्का लगाकर दो गेंद रहते टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज के लिये अल्जारी जोसफ और काइल मेयर्स ने दो दो विकेट झटके। जेडन सील्स, रोमारियो शेपर्ड और अकील हुसैन को एक एक विकेट मिला। वहीं पहले वनडे में सस्ते में आउट होने वाले होप ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका बेहतरीन ढंग से निभायी। उन्होंने मेयर्स (39 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 65 रन और फिर शामराह ब्रुक्स (35 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 62 रन की भागीदारी निभायी। मेयर्स और ब्रुक्स के आउट होने के बाद कप्तान पूरन के रूप में होप को अच्छा जोड़ीदार मिला जिससे दोनों ने चौथे विकेट के लिये 126 गेंद में 117 रन की शतकीय भागीदारी निभायी। पूरन ने 77 गेंद में छह छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली। होप 49वें ओवर में आउट हुए, उन्होंने 135 गेंद की पारी में आठ चौके और तीन छक्के जमाये।शार्दुल ठाकुर (54 रन देकर तीन विकेट) ने पहले ही ओवर में 13 रन गंवा दिये थे लेकिन इसकी भरपायी उन्होंने तीन विकेट चटकाकर की। आवेश खान पदार्पण में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, उन्होंने छह ओवर में 54 रन दिये। मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 46 रन दिये। पटेल (40 रन देकर एक विकेट) और दीपक हुड्डा (42 रन देकर एक विकेट) ने अच्छी गेंदबाजी की जबकि युजवेंद्र चहल (69 रन देकर एक विकेट) ने एक विकेट चटकाया लेकिन थोड़े महंगे साबित हुए। होप अपने 100वें वनडे मैच में अच्छी लय में दिखायी दिये और उन्होंने ऑफ साइड पर कुछ बेहतरीन शॉट लगाये और 45वें ओवर में छक्का जड़कर सैकड़ा पूरा किया। हुड्डा ने टीम को पहली सफलता मेयर्स को आउट कर दिलायी। फिर होप और ब्रुक्स ने साझेदारी बनानी शुरू की। हुड्डा और पटेल ने फिर कसी गेंदबाजी की जिससे वेस्टइंडीज की टीम 10वें से 20वें ओवर तक केवल 42 रन ही जोड़ सकी। ब्रूक्स को पटेल ने आउट किया। चहल ने ब्रैंडन किंग को खाता भी नहीं खोलने दिया और पवेलियन की राह दिखायी। होप और पूरन ने मिलकर 28वें ओवर तक टीम का स्कोर 150 रन तक पहुंचाया। पूरन ने 39वें ओवर में चहल पर दो गगनचुंबी छक्के जड़ने के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। पूरन ने पटेल पर एक और छक्का जड़कर 42वें ओवर तक होप के साथ 100 रन की साझेदारी पूरी की। वेस्टइंडीज के कप्तान ने फिर आवेश पर अपनी पारी का छठा छक्का जमाया। लेकिन ठाकुर ने उन्हें बोल्ड कर इस भागीदारी का अंत किया। होप ने चहल की दो गेंद पर दो छक्के जड़कर अपना शतक पूरा किया। रोवमैन पॉवेल (13 रन) और रोमारियो शेपर्ड (नाबाद 14 रन) ने वेस्टइंडीज को 300 रन के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज ने अंतिम 10 ओवर में 93 रन जोड़े।
- कोयंबटूर। चेन्नई में इस सप्ताह से शुरू होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले के सोमवार को यहां पहुंचने पर तमिलनाडु के मंत्रियों ने इसका स्वागत किया। शतरंज ओलंपियाड का आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होगा। मशाल का स्वागत करने के बाद राज्य के मंत्रियों वी सेंथिल बालाजी, एस मुथुसामी, एमपी समीनाथन और के रामचंद्रन ने शहर के ‘कोडिसिया' मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच गुब्बारों को हवा में छोड़ा। इस मौके पर बालाजी ने कहा, ‘‘ तमिलनाडु में शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी को लेकर पूरे देश की नजरें हमारे राज्य पर है। हम इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए आवश्यक धनराशि के आवंटन के लिए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की सराहना करते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य के लिए यह काफी सम्मान की बात है कि दुनिया के 187 देशों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर ग्रैंडमास्टर श्याम सुंदर ने एक रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया तो वहीं मंत्री ने सीनियर शतरंज खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में 28 जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे।
- पोर्ट आफ स्पेन। भारतीय क्रिकेट टीम पर यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने पाया कि शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका जिसके बाद उन्होंने यह जुर्माना लगाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े नियम 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। '' धवन ने इस अपराध को और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायरों जोएल विल्सन और लेस्ली रीफर, तीसरे अंपायर ग्रेगरी ब्रेथवेट और चौथे अंपायर नाइजेल डुगुइड ने ये आरोप लगाए। भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को तीन रन से हराया।
-
ली केस्टेलेट (फ्रांस)। भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला यहां फार्मूला 2 चैम्पियनशिप के फ्रेंच राउंड में दूसरे स्थान पर रहे जिससे उन्होंने सत्र में छठा पोडियम स्थान हासिल किया। रविवार को जेहान ने ‘फीचर रेस' ग्रिड में 10वें स्थान से शुरू की और सातवें स्थान पर पहुंच गये। फिर उन्होंने ओवरआल दूसरा स्थान हासिल किया। इस सत्र में वह पांचवीं बार दूसरे स्थान पर रहे। इटली की टीम प्रेमा के लिये रेसिंग करने वाले 23 साल के ड्राइवर ने कहा, ‘‘सिल्वरस्टोन और आस्ट्रिया में जो हुआ, उसके बाद पोडियम स्थान पर वापसी करना अच्छा है। हमें कुछ विभाग में काम करना है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम हंगरी में अगले हफ्ते मजबूत वापसी करेंगे।
-
नई दिल्ली। नीरज चोपड़ा ने अमरीका में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया है। फाइनल में नीरज ने चौथे प्रयास में 88 दशमलव एक-तीन मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया। ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स ने 90 दशमलव पांच- चार मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता। चैक गणराज्य के याकुब वालेच ने कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने 88 दशमलव शून्य- नौ मीटर की दूरी तक भाला फेंका। भारत के रोहित यादव दसवें स्थान पर रहे। ट्रिपल जम्प स्पर्धा में भारत के एल्डहोज पॉल नौवें स्थान पर रहे।नीरज चोपड़ा, विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। वर्ष 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लम्बी कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
-
हैम्बर्ग (जर्मनी)। अमेरिकी खिलाड़ी बर्नार्डा पेरा ने शीर्ष वरीय एनेट कोंटावेट को हराकर उलटफेर करते हुए हैम्बर्ग टेनिस ओपन खिताब अपने नाम किया जो उनकी सात दिन में दूसरी ट्राफी है। रैंकिंग में 81वें स्थान पर काबिज पेरा ने पिछले हफ्ते बुडापेस्ट में अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी कोंटावेट को 6-2, 6-4 से हराकर खिताब जीता। पुरूषों के वर्ग के सेमीफाइनल में लोरेंजो मुसेटी का सामना फ्रांसिस्को सेरूंडोलो से होगा जबकि कार्लोस अल्काराज की भिड़ंत एलेक्स मोलकान से होगी।
- गॉल। पाकिस्तान की पहले टेस्ट मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता था जिसमें अफरीदी ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे।पाकिस्तानी टीम के अधिकारी ने शुक्रवार को पुष्टि की कि अफरीदी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में अभी 99 विकेट दर्ज हैं और दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलने के कारण 100 विकेट का आंकड़ा छूने का उनका इंतजार बढ़ गया है। अफरीदी पहले टेस्ट मैच के दौरान दिनेश चांदीमल के शॉट को रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे और लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे। अफरीदी की जगह दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ को मौका मिल सकता है। इस बीच श्रीलंका ने चोटिल महेश तीक्ष्णा की जगह ऑफ स्पिनर लक्षिता मानसिंघे को टीम में शामिल किया है। पाथुम निसांका की भी टीम में वापसी हुई है। उन्हें आस्ट्रेलियाई श्रृंखला के दौरान कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था।
- नयी दिल्ली। महिला क्रिकेटरों को पहली बार किसी बहु खेल प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा और जब क्रिकेट 24 साल बाद राष्ट्रमंडल खेलों में वापसी करेगा तो यह खेल वैश्विक स्तर पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेगा। राष्ट्रमंडल में क्रिकेट खेलने वाले शीर्ष देश शामिल हैं और इस खेल की बर्मिंघम खेलों में वापसी। राष्ट्रमंडल खेलों में अभी तक केवल एक बार 1998 में कुआलालंपुर में क्रिकेट को शामिल किया गया था। तब पुरुष क्रिकेटरों ने इन खेलों में हिस्सा लिया था। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने की कवायद में लगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को उम्मीद रहेगी कि बर्मिंघम में महिला क्रिकेट को अपार सफलता मिलेगी जिससे कि लॉस एंजलिस ओलंपिक में इस खेल को शामिल करने का उसका दावा मजबूत होगा।बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के मूल के लोगों की संख्या काफी अधिक है और ऐसे में 31 जुलाई को इन दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले में बड़ी संख्या में दर्शकों के उपस्थित रहने की संभावना है। बर्मिंघम खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान रीड ने कहा ‘‘भारत और पाकिस्तान का मैच राष्ट्रमंडल खेलों का एक आकर्षण होगा।'' इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भले एक ग्रुप में नहीं है लेकिन दर्शकों को उम्मीद रहेगी कि नॉकआउट चरण में यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। सेमीफाइनल और फाइनल की टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं। द्विपक्षीय मुकाबलों के दौरान अमूमन अपने होटल के कमरों तक सीमित रहने वाले क्रिकेटरों को राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अन्य खेलों के खिलाड़ियों से मिलने का भी मौका मिलेगा। क्रिकेटरों को हालांकि अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेल गांव में नहीं रहना होगा लेकिन वह उद्घाटन समारोह का हिस्सा रहेंगे और उन्हें अपनी पसंद का खेल देखने का भी मौका मिलेगा।प्रतियोगिता का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 जुलाई को खेला जाएगा जबकि इसी दिन पाकिस्तान का सामना बारबाडोस से होगा। फाइनल सात अगस्त को एजबेस्टन में खेला जाएगा।
- गुवाहाटी। देश भर से 20 टीमें इस साल 16 अगस्त से सॉल्ट लेक स्टेडियम में शुरू होने वाले एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट ‘डूरंड कप' में हिस्सा लेंगी जिसमें 11 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीमें भी शामिल हैं। पिछले साल इस 134 साल पुराने टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सर्मा ने टूर्नामेंट के आयोजकों (भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों) की मौजूदगी में तीन डूरंड कप ट्राफियों का अनावरण किया और कहा कि इतिहास में पहली बार असम 10 ग्रुप मैचों की मेजबानी करेगा।
-
नई दिल्ली। भारत के नीरज चोपड़ा और रोहित यादव विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरूषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। अमरीका के ऑरेगॉन में चोपड़ा ने 88 दशमलव तीन-नौ मीटर और रोहित यादव ने 82.42 मीटर की दूरी पर भाला फेंका। ग्रुप ए के क्वालीफाइंग दौर में चोपड़ा शीर्ष पर रहे।
भारत के एल्धोज़ पॉल पुरुषों की ट्रिपल जम्प स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पॉल ने 16 .86 मीटर की ट्रिपल जम्प लगाई।प्रवीण चिथरावेल और अब्दुल्ला अबु बकर भी ट्रिपल जम्प स्पर्धा में आज भाग लेंगे।इससे पहले भारत की अनु रानी महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। अनु ने अपने तीसरे और अंतिम प्रयास में 59 .6 मीटर दूरी पर भाला फेंक कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अनु ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई है। विश्व एथलेटिक्स चैमिपयनशिप में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सभी की निगाहें अब कल होने वाले फाइनल पर होंगी। -
नई दिल्ली। भारतीय भाला फेंक खिलाडी अन्नु रानी ने आज अमरीका के ओरेगन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2022 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अन्नु ने अपने तीसरे और अंतिम प्रयास में 59 दशमलव छह-शून्य मीटर की दूरी तक भाला फेंका। राष्ट्रीय रिकार्डधारी अन्नु ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दूसरी बार जगह बनाने में सफलता पाई। ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा कल पुरूष भाला फेंक के क्वालीफिकेशन दौर के ग्रुप 'ए' में हिस्सा लेंगे।
- बेंगलुरू। भारतीय पुरूष हॉकी टीम के डिफेंडर सुरेंदर कुमार ने बुधवार को कहा कि टीम की नजरें राष्ट्रमंडल खेलों में आस्ट्रेलिया का दबदबा खत्म करके स्वर्ण पदक जीतने पर लगी है । आस्ट्रेलिया ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूष हॉकी स्पर्धा में लगातार छह स्वर्ण पदक जीते हैं ।तोक्यो ओलंपिक में पिछले साल 41 साल का इंतजार खत्म करके कांस्य पदक जीतने के बाद से भारतीय टीम के हौसले बुलंद है । भारत ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल और 2014 ग्लास्गो खेलों में रजत पदक जीता था । सुरेंदर ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हमारा लक्ष्य राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतना है । बाकी सब प्रदर्शन पर निर्भर करेगा ।'' पिछले साल तोक्यो में कांसे का तमगा जीतने के बाद भारतीय टीम हालांकि उस लय को कायम नहीं रख सकी ।एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी और एशिया कप में टीम तीसरे स्थान पर रही । एफआईएच प्रो लीग में भी तीसरा स्थान ही मिला । सुरेंदर ने कहा ,‘‘ तोक्यो ओलंपिक के बाद से हमने काफी अच्छे मुकाबले खेले हैं । मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने के अनुभव का हमें फायदा मिलेगा ।'' भारत पूल बी में इंग्लैंड, कनाडा, वेल्स और घाना के साथ है । पहले मैच में भारत को 31 जुलाई को घाना से खेलना है । सुरेंदर ने कहा ,‘‘ हम इस मैच को हलके में नहीं ले रहे हैं । हर टीम जीत के इरादे से ही उतरेगी । हमारा पहला फोकस घाना के खिलाफ मैच पर है । हमने खिलाड़ियों से दबाव लिये बिना खेलने को कहा है ।''
-
भुवनेश्वर। तैराक नीना वेंकटेश ने जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में मंगलवार को 50 मीटर बटरफ्लाइ ग्रुप एक बालिका वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया । कर्नाटक में जन्मी इस तैराक ने 28 . 27 सेकंड की टाइमिंग निकालकर अपना ही 28 .51 का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने पिछले साल बेंगलुरू में बनाया था । बंगाल की निलाबजा घोष दूसरे और पंजाब की जसनूर कौर तीसरे स्थान पर रही ।
वहीं ग्रुप दो बालिका वर्ग में कर्नाटक की धिनिधि ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता । उन्होंने 29 . 45 सेकंड का तनीशी गुप्ता का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा ।तनीशी को रजत और महाराष्ट्र की अनन्या नायक को कांस्य पदक मिला ।लड़कों के 200 मीटर बैकस्ट्रोक ग्रुप एक में कर्नाटक के उत्कर्ष संतोष पाटिल को स्वर्ण, गुजरात के देवांश परमार को रजत और तमिलनाडु के नितिक एच को कांस्य पदक मिला । लड़कियों के 200 मीटर बैकस्ट्रोक ग्रुप एक में कर्नाटक की रिधिमा वीरेंद्र कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया । गोवा की संजना प्रभुगांवकर दूसरे और महाराष्ट्र की पलक जोशी तीसरे स्थान पर रही । कर्नाटक 62 पदक जीतकर शीर्ष पर है ।. -
नयी दिल्ली. अंडर आर्मर ब्रांड नाम से परिधान और जूते समेत खेल समान बेचने वाली अंडरडॉग एथलेटिक्स ने ओलंपिक्स खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के साथ समझौता किया है। इस समझौते के भाला फेंक खिलाड़ी चोपड़ा भारत में अंडर आर्मर के विपणन और ब्रांड अभियान में दिखाई देंगे। अंडरडॉग एथलेटिक्स के वर्तमान में देश के 18 शहरों में अंडर आर्मर ब्रांड नाम से 28 स्टोर है। कंपनी ने तीन साल पहले घरेलू बाजार में कदम रखा था और उसकी योजना अपने स्टोर की संख्या को बढ़ाने की है। अंडरडॉग एथलेटिक्स के प्रबंध निदेशक तुषार गोकुलदास ने कहा, ‘‘हमारी योजना हर साल करीब आठ से दस स्टोर खोलने की है। इस गति को मध्य और दीर्घावधि में हासिल करने के लिए हम देश में एक स्थिर और टिकाऊ वृद्धि चाहते है।'' इस करार पर चोपड़ा ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि किसी एथलीट के प्रदर्शन में सही सामान काफी महत्वपूर्ण होता है। मैं ब्रांड के अभिनव उत्पादों का उपयोग करने और अपनी ‘फिटनेस' को और बेहतर करने के लिए तत्पर हूं। -
जॉर्जटाउन (गयाना). बांग्लादेश की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर की श्रृंखला में जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास की घोषणा की। बांग्लादेश ने शनिवार को तीन मैच की श्रृंखला में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया।
तमीम ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘आज से ही समझें कि मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास ले लिया है। सभी को धन्यवाद।'' तमीम ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला मार्च 2020 में खेला था।
तमीम ने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 24.08 की औसत से 1758 रन बनाए।
जनवरी में तमीम ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से छह महीने का ब्रेक लिया था और इस दौरान घरेलू टूर्नामेंट में भी नहीं खेले। तमीम बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में शामिल रहे। उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5082 जबकि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में 7943 रन बनाए हैं। -
भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को महिला एकल फाइनल में चीन की Wang Zhi Yi पर शानदार जीत दर्ज कर सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब अपने नाम कर किया। 11वीं रैंकिंग पर काबिज Wang Zhi Yi को हराकर सिंधु ने पहला सिंगापुर ओपन का खिताब जीता है, यह उनका पहला सुपर 500 टाइटल है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु का यह इस साल की तीसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इस मुकाबले में सिंधू ने Wang Zhi Yi को 21-9, 11-21 और 21-15 से मात दी। राष्ट्रमंडल खेलों से पहले ये खिताब सिंधु का आत्मविश्वास जरूर बढ़ाएगा।
सिंधु ने मुकाबले आगाज शानदार अंदाज में किया था, पहले सेट में उन्होंने 21-9 के बड़े अंतर से चीनी शटलर को मात दी थी, मगर दूसरे सेट में Wang Zhi Yi ने शानदार वापसी करते हुए सिंधु को 11-21 से हराया। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, मगर मुकाबले के अंत होते होते सिंधु ने Wang Zhi Yi पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया और फाइनल सेट 21-15 से जीतकर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल सेट में सिंधु 11-6 की बढ़त के साथ आगे चल रही थी, मगर चीनी शटलर ने जोरदार वापसी करते हुए स्कोर को 12-11 तक पहुचाया। इस दौरान सिंधु से कोर्ट के आकलन में कई बार गलती हुई मगर अंत में इस खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया। -
पैरासिन (सर्बिया). युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने शनिवार को यहां पैरासिन ओपन ‘ए' शतरंज टूर्नामेंट 2022 का खिताब अपने नाम किया। इस 16 साल के खिलाड़ी ने नौ दौर के मुकाबले में आठ अंक हासिल किये। वह इस दौरान अजेय रहे और आधे अंक की बढ़त के साथ जीत दर्ज की। एलेक्जेंडर प्रेडके 7.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अलीशर सुलेमेनोव और भारत के एएल मुथैया ने एक समान सात अंक हासिल किये लेकिन बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर कजाकिस्तान के सुलेमेनोव ने तीसरा स्थान हासिल किया। भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर वी प्रणव का अभियान अंतिम दौर में प्रेडके से हार के बाद 6.5 अंकों के साथ समाप्त हुआ। ग्रैंडमास्टर अर्जुन कल्याण (6.5 अंक) सातवें स्थान पर रहे। आगामी शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने की तैयारी कर रहे प्रज्ञानानंदा ने भारत की महिला ग्रैंडमास्टर श्रीजा शेषाद्री, लचेजर योर्डानोव (बुल्गारिया), काजीबेक नोगेरबेक (कजाकिस्तान), हमवतन कौस्तव चटर्जी, आर्यस्तानबेक उराजेव (कजाखस्तान) पर शुरुआती छह मैचों में लगातार जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। प्रेडके ने सातवें दौर में उन्हें बराबरी पर रोका। उन्होंने इसके बाद आठवें दौर में अर्जुन कल्याण को शिकस्त दी और फिर नौवें दौर में सुलेमेनोव के साथ उनका मुकाबला बराबरी पर छूटा। -
भुवनेश्वर. कर्नाटक की रिधिमा वीरेंद्र कुमार ने जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में प्रतियोगिता के नये रिकॉर्ड के साथ 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । बेंगलुरू की रिधिमा ने ओलंपियन माना पटेल का 2015 में बनाया एक मिनट 05.00 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़कर एक मिनट 04.96 सेकंड में दूरी पूरी की । संजना प्रभुगांवकर दूसरे और नीना वेंकटेश तीसरे स्थान पर रही ।
लड़कों के वर्ग में तेलंगाना के सुहास प्रीत एम ने एक मिनट 01 . 29 सेकंड के साथ स्वर्ण जीता । कर्नाटक के ईशान मेहरा दूसरे और हरियाणा के कृष जैन तीसरे स्थान पर रहे । एक अन्य प्रतिस्पर्धा में महाराष्ट्र की अपेक्षा फर्नांडिस ने 100 मीटर ब्रीस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता । उन्होंने नया रिकॉर्ड भी बनाया । कर्नाटक की सानवी राव दूसरे और एस लक्ष्य तीसरे स्थान पर रहे । -
नई दिल्ली । भारत की पी० वी० सिंधु ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। सिंधु ने चीन की वांग झी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से पराजित किया।इससे पहले सिंधु ने कोरिया ओपन और स्विस ओपन का खिताब जीता था। पी० वी० सिंधु ने इस वर्ष तीसरी बार खिताब जीता है।
इससे पहले, कल सेमीफाइनल में सिंधु ने जापान की साएना कावाकामी को 21-15, 21-7 से हराया था।महिला सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में वांग झी यी ने जापान की आया ओहोरी को सीधे सेटों में 21-14, 21-14 से हराया। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पी.वी.सिंधु की शानदार उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। श्री ठाकुर ने टवीट् में कहा कि पी.वी.सिंधु ने 2022 में यह तीसरा बड़ा खिताब जीता है। वे शानदार फॉर्म में चल रही हैं।

.jpg)

.jpg)



.jpg)


.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)










.jpeg)
