- Home
- खेल
- बर्लिन। गत चैम्पियन बायर्न म्युनिख ने दर्शकों के बिना बहाल हुई बुंदेस्लिगा फुटबॉल के पहले मैच में शाल्के को 8 . 0 से हराया । शाल्के पिछले 17 मैचों से जीत नहीं सकी है जबकि बायर्न का विजय अभियान 22 मैचों का हो गया है । बायर्न के लिये सर्जी नाबरी ने हैट्रिक लगाई। पहले इस मैच के लिये 7500 दर्शकों को स्टेडियम में अनुमति देने की योजना थी लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढने के बाद यह फैसला वापिस ले लिया गया ।
-
चेन्नई। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराया लेकिन बाद में लगातार चार मुकाबले हारकर सेंट लुईस रैपिट और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में छठे स्थान पर खिसक गए । हरिकृष्णा ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को ब्लिट्ज के तीसरे दौर में 63 चालों में हराया । उन्होंने अमेरिका के जैफरी शियोंग को भी मात दी लेकिन इसके अलावा चार मुकाबले हारे और तीन ड्रा खेले । उन्हें अमेरिका के लेइनियेर डोमिनिगेज और वेसले, रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक और ईरान के अलीरजा फिरोजा ने हराया । वह आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर लेवोन आरोनियन के साथ छठे स्थान पर हैं जिनके 3 . 5 अंक हैं।
- अबूधाबी। इंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल के 13 वें संस्करण की आज संयुक्त अरब अमारात-यूएई के अबूधाबी में शुरुआत होगी।पहले मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग से होगा। पहला मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जायेगा। कोविड-19 महामारी के चलते टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित किया गया है, जिसे सिर्फ टेलीविजन पर देखा जा सकेगा। आयोजकों ने बायो-बब्ल्स के जरिए मैच वाली जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।अगले 53 दिन धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स, कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, रोहित की मुंबई इंडियंस, केएल राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब और श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स समेत आईपीएल टीमों के नाम होंगे। आईपीएल पहले भी विदेश में हुआ है, लेकिन इस बार करोड़ों डॉलर का यह टूर्नांमेंटड पहली बार जैविक सुरक्षित माहौल में होगा।
- लंदन। मॉस्को में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण क्रेमलिन कप टेनिस टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है ।पुरूष वर्ग में यह टूर्नामेंट 19 अक्टूबर से और महिला वर्ग में उसके एक सप्ताह बाद शुरू होना था । एटीपी और डब्ल्यूटीए ने संयुक्त बयान में इसे रद्द करने का ऐलान किया । बयान में कहा गया , मॉस्को में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन अब संभव नहीं है । मॉस्को शहर प्रशासन ने भी इस पर स्वीकृति जताई है। एटीपी का सेंट पीटर्सबर्ग ओपन हालांकि 12 अक्टूबर से होगा ।---
- बोरदू (फ्रांस)। भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने ओपन डे फ्रांस के पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर करके संयुक्त सातवां स्थान हासिल किया ।मलिक ने बर्डी के साथ शुरूआत की लेकिन तीसरे और चौथे होल पर बोगी किया । उसने सातवें, आठवें और नौवें होल पर बर्डी लगाकर दो अंडर 34 स्कोर किया । इंग्लैंड की चार्लोट थाम्पसन और गैब्रियला कोले के साथ स्थानीय गोल्फर लूसी एम शीर्ष पर हैं जिन्होंने 68 का स्कोर किया । दीक्षा डागर के लिये पहला दौर बहुत खराब रहा जिसने 18 ओवर 89 का स्कोर किया ।--
- रोम। भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव की जोड़ी ने गुरुवार को यहां जुआन सेबेस्टियन काबेल और राबर्ट फराह की शीर्ष वरीयता प्राप्त कोलंबियाई जोड़ी को हराकर इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बोपन्ना और शापोवालोव की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने इस एटीपी मास्टर्स प्रतियोगिता के दूसरे दौर में काबेल और फराह को 6-3 3-6 10-5 से हराया। उनका अगला मुकाबला जेरेमी चार्डी और फैब्राइस मार्टिन की फ्रांसीसी जोड़ी से होगा। बोपन्ना और शापोवालोव ने पहले दौर में अर्जेंटीना के गुइडो पेला और चिली क्रिस्टियन गारिन को 6-4 6-4 से पराजित किया था।
- चेन्नई।भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा सेंट लुईस रैपिड और ब्लिट्ज आनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में दो हार के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गए । तीन दौर के बाद लेवोन आरोनियन के साथ शीर्ष पर काबिज हरिकृष्णा को रैपिड वर्गके चौथे दौर में इयान नेपोनियाश्चि ने हराया । उन्होंने आरोनियन से ड्रा खेला और छठे दौर में मैग्नस कार्लसन से हार गए । दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन ने पहले दिन खराब प्रदर्शन के बाद तीन जीत दर्ज करके नौ अंक के साथ एकल बढत बना ली । उन्होंने हरिकृष्णा को 31 चालों में हराने के बाद आरोनियन और अमेरिका के लेइनियेर डोमिनिगेज को मात दी । हरिकृष्णा ने आरोनियन को 58 चालों में ड्रा पर रोका लेकिन इयान से 45 चालों में हार गए । अब उनका सामना अमेरिका के जैफरी शियोंग, हिकारू नकामूरा और वेसली सो से होगा ।
-
चेन्नई। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा सेंट लुईस रैपिट और ब्लिटज आनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के तीन दौर के बाद आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर लेवोन आरोनियन के साथ शीर्ष पर हैं। भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने अमेरिकी ग्रैंडमास्टर लेइनियेर डोमिनिगुएज के खिलाफ जीत के साथ शुरूआत की। इसके बाद ईरान के अली रजा फिरोजा के साथ ड्रा खेला। तीसरे दौर में उन्होंने रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक को 41 चालों में हराया। विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन तीन अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। हिकारू नकामूरा को हराने के बाद उन्हें रूस के इयान नेपोनियाश्चि से पराजय झेलनी पड़ी लेकिन तीसरे दौर में वेसली को हराया। हरिकृष्णा का सामना अब नेपोनियाश्चि से होगा जिसके बाद आरोनियन और कार्लसन से खेलना है।
-
नई दिल्ली। खेल मंत्रालय भविष्य के ओलंपिक चैम्पियनों को तलाशने और तराशने के उद्देश्य से आठ खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्रों (केआईएससीई) को अपग्रेड करने के लिये तैयार है जिसके लिये 95.19 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है। मंत्रालय राज्य और केंद्र प्रशासित राज्य संघों के साथ मिलकर मौजूदा खेल ढांचों को अपग्रेड कर रहा है। पहले चरण में जिन आठ राज्यों में केआईएससीई बनाने को मंजूरी दी गयी है, वो ओडिशा, मिजोरम, तेलंगाना, मणिपुर, नगालैंड, अरूणाचल प्रदेश, कर्नाटक और केरल हैं। यह सहयोग बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने, खेल विज्ञान केंद्र बनाने, बेहतरीन कोच और फिजियो व स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन विशेषज्ञों को रखने के लिये किया जायेगा। खिलाड़ियों के लिये उच्च स्तरीय उपकरण भी मुहैया कराये जायेंगे। अकादमी में एक हाई परफोरमेंस मैनेजर भी होगा। खेल मंत्रालय के बयान के अनुसार प्रत्येक केआईएससीई को 14 ओलंपिक खेलों में खेल विशिष्ट समर्थन दिया जायेगा जिसमें से एक राज्य या केंद्र प्रशासित राज्य संघ को अधिकतम तीन खेलों में सहयोग दिया जायेगा।
-
कोलकाता। आई लीग क्वालीफायर आठ अक्टूबर से शुरू होंगे जिससे फुटबॉल सत्र की शुरुआत भी होगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को यह घोषणा की। आई लीग में एक स्थान के लिये पांच टीमें कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन और कल्याणी के नगर निगम स्टेडियम में अपना भाग्य आजमाएंगी। क्वालीफायर में एआरए एफसी, भवानीपुर एफसी, गढ़वाल एफसी, एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड और मोहम्मडन स्पोर्टिंग राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे का सामना करेंगे। तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को 2020-21 आई लीग में जगह मिलेगी।
- मुंबई। एक टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व क्रिकेटर सदाशिव रावजी पाटिल का आज 15 सितंबर को कोल्हापुर में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 86 बरस के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं।कोल्हापुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व पदाधिकारी रमेश कदम ने बताया, श्री पाटिल का कोल्हापुर की रुईकर कॉलोनी में अपने आवास पर मंगलवार तड़के सोते हुए निधन हो गया। तेज गेंदबाजी आलराउंडर सदाशिव रावजी पाटिल ने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने हालांकि इसके बाद देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। पाटिल ने 1952-1964 के बीच महाराष्ट्र के लिए 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 866 रन बनाने के अलावा 83 विकेट चटकाए। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी भी की।
-
मैनचेस्टर। आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि स्टीव स्मिथ मंगलवार को नेट अभ्यास पर लौटेंगे और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे खेलेंगे । आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्मिथ को अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ का एक थ्रो सिर पर लगा था । वह पहले दो मैच नहीं खेल पाये । लैंगर ने कहा कि स्मिथ ने सोमवार को रनिंग की और वह रिकवरी की राह पर हैं बशर्ते मैच की पूर्व संध्या पर पर्याप्त अभ्यास कर लें । तीसरा और आखिरी वनडे बुधवार को खेला जायेगा । लैंगर ने कहा ,‘‘ हम कनकशन के सारे प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं । वह सही दिशा में आगे बढ रहा है और उम्मीद है कि कल खेलेगा ।
-
पेरिस। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मर्रे को फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड मिला है। तेरह दिन बाद शुरू हो रहे ग्रैंडस्लैम में वाइल्ड कार्ड पाने वाले आठ खिलाड़ियों में मर्रे अकेले गैर फ्रांसीसी हैं। चोटों के कारण उनकी रैंकिंग खिसककर 129 तक जा पहुंची है। उन्हें अमेरिकी ओपन में भी वाइल्ड कार्ड मिला था लेकिन वह दूसरे दौर में हार गए। वह 2016 में फ्रेंच ओपन फाइनल में पहुंचे थे। महिला वर्ग में कनाडा की यूजीनी बूचार्ड और बुल्गारिया की स्वेताना पिरोंकोवा को वाइल्ड कार्ड मिले हैं। -
चेन्नई। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा मंगलवार से शुरू हो रहे सेंट लुई रेपिड एवं ब्लिट्ज आनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन और हिकारू नाकामूरा जैसे शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे। पिछले महीने आनलाइन ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे देश के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा को टूर्नामेंट के दौरान कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। हरिकृष्णा 2714 की ईएलओ रेटिंग के साथ टूर्नामेंट में सबसे कम रैंकिंग वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। टूर्नामेंट में सिर्फ एक खिलाड़ी की रैंकिंग उनसे कम है। हाल के समय में लगभग अजेय रहे कार्लसन और अमेरिका के नाकामूरा के अलावा हरिकृष्णा को अमेरिका के वेस्ली सो, रूस के इयान नेपोमनियाची और एलेक्सांद्र ग्रिश्चुक, आर्मेनिया के अनुभवी लेवोन अरोनियन, इयान के अलरेजा फिरोजा और अमेरिका के लीनियर डोमिंग्वेज और जेफ्री शियोंग जैसे खिलाड़ियों का सामना करना होगा। शियोंग टूर्नामेंट में सबसे कम रैंकिग वाले खिलाड़ी हैं। ये 10 खिलाड़ी पांच दिन चलने वाले टूर्नामेंट में नौ रेपिड और 18 ब्लिट्ज बाजियां खेलेंगे और दो लाख 50 हजार डॉलर की इनाम राशि के लिए चुनौती पेश करेंगे। नार्वे के कार्लसन ने हाल में मैग्नस कार्लसन चेस टूर फाइनल्स का खिताब जीता था और वे कल से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार होंगे। नाकामूरा और नेपोमनियाची के अलावा कार्लसन को सो और ग्रिश्चुक से चुनौती मिलने की उम्मीद है। -
बेंगलुरू। एस्टन मार्टिन्स ड्राइवर्स अकादमी में इस वर्ष जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय अखिल रविंद्र चैंपियोनैट डि फ्रांस एफएफएसए जीटी की पहली रेस में जी वानेलेट के साथ चौथे स्थान पर रहे। एस्टन मार्टिन वांटेज एएमआर चला रहे रविंद्र प्रो-एम वर्ग की पहली रेस में चौथे स्थान पर रहे लेकिन दूसरी रेस में उन्हें तकनीकी खराबी से जूझना पड़ा। वानेलेट और रविंद्र का रविवार को प्रो-एम वर्ग की पहली क्वालीफाईंग रेस में सर्वश्रेष्ठ समय 1:46.456 मिनट रहा और उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया। दूसरी क्वालीफाईंग रेस में उन्होंने 1:46.324 मिनट के साथ अपने समय में सुधार किया लेकिन अपने वर्ग में आठवें स्थान पर खिसक गये।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय युवा कल्याण और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने लेह में आज 12 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली विभिन्न खेलों की सुविधाओं की आधारशिला रखी।केन्द्रीय मंत्री ने लेह में एक ओपन स्डेडियम में फुटबॉल के लिए सिंथेटिक ट्रैक और एसट्रोटर्फ की आधारशिला रखी। इस अवसर पर श्री रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने देश में खेल संस्कृति को विकसित किया जो लोगों को स्वस्थ और फिट रखती है।श्री रिजिजू ने केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख में स्थानीय युवाओं के लिए खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार और नौकरी सृजित करने को कहा और खेल के क्षेत्र में बेहतर करने वाले स्थानीय युवकों को रोजग़ार देने का सुझाव दिया। उन्होंने देशभर के आईस हॉकी एसोसिएशन को नियमों के अंतर्गत खेल में पंजीकृत होने के लिए एकसाथ आने को कहा।केन्द्रीय मंत्री ने लद्दाख में खेल को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने और विकास में छूट देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा खेल विधा के अनुसार देश के 23 केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर लद्दाख के उपराज्यपाल आर.के. माथुर ने लद्दाख में खेल के विकास के लिए और संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इसके पहले केन्द्रीय मंत्री ने सांसद जामयांग नामग्याल और स्थानीय साईकिल सवारों के साथ 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली साइक्लोथॉन में भाग लिया।----
-
नापा। अनिर्बान लाहिड़ी ने सेफवे ओपन गोल्फ में दो अंडर 70 का स्कोर करके संयुक्त 36वां स्थान हासिल किया जो करीब 18 महीने में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । आखिरी सात होल में चार बर्डी लगाने वाले लाहिड़ी का कुल स्कोर 12 अंडर रहा । वहीं 47 वर्ष के स्टीवर्ट सिंक ने पीजीए टूर पर 2009 के बाद पहला खिताब जीता । पीजीए टूर पर पिछली 25 शुरूआत में लाहिड़ी का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । वह यहां 2018 और 2019 में कट में प्रवेश से चूक गए थे।
-
न्यूयॉर्क । आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने दो सेट गंवाने के बाद पांचवें सेटमें अभूतपूर्व टाइब्रेकर में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष एकल खिताब जीत लिया और दो सेट गंवाकर वापसी करने वाले वह 71 साल में पहले खिलाड़ी बन गए । दर्शकों के बिना आर्थर एशे स्टेडियम में हार की कगार पर पहुंचे थीम ने 2 . 6, 4 . 6, 6 . 4, 6 . 3, 7 . 6 से जीत दर्ज की । यह उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है । जीत के बाद उन्होंने कहा , आज शरीर पर विश्वास जीत गया । मैं बहुत खुश हूं । -
नयी दिल्ली। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आर्थिक रूप से कमजोर 560 आदिवासी बच्चों की मदद करने के लिए एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के साथ हाथ मिलाया है। तेंदुलकर ने ‘एनजीओ परिवार' के साथ भागीदारी की है जिसने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के दूरदराज के गांवों में सेवा कुटीर का निर्माण किया है। इस जिले के सेवानिया, बीलपति, खापा, नयापुरा और जामुनझील गांव के बच्चों को तेंदुलकर की संस्था की मदद से पौष्टिक भोजन और शिक्षा प्रदान की जा रही हैं। ये बच्चे मुख्य रूप से बरेला भील और गोंड जनजातियों से हैं। यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, सचिन (तेंदुलकर) की यह पहल मध्य प्रदेश के उन आदिवासी बच्चों के प्रति उनकी चिंता का प्रमाण है, जो कुपोषण और अशिक्षा से त्रस्त हैं।'' तेंदुलकर यूनिसेफ के सद्भावना दूत के रूप में में नियमित रूप से ‘बच्चों के प्रारंभिक विकास' जैसे जरूरी मुद्दे पर बोलते रहे हैं। -
नापा । भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने सेफवे ओपन में लगातार दूसरे दिन बोगी रहित स्कोर किया जिससे वह संयुक्त रूप से 33वें स्थान पर पहुंच गये। लाहिड़ी ने शनिवार को बोगी रहित पांच अंडर 67 का कार्ड खेला। इससे पहले उन्होंने शुरुआती दौर में 74 जबकि दूसरे दौर में बोगी रहित 65 का स्कोर किया था। 54 होल के खेल के बाद उनका कुल स्कोर 10 अंडर का है। ब्रायन स्टुअर्ड (66), जेम्स हन (67) और कैमरोन पेर्सी (68) कुल 16 अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर साहिथ थगीला (64) संयुक्त 12वें और अक्षय भाटिया संयुक्त 18वें स्थान पर हैं ।
-
लंदन। मोहम्मद सालाह की हैट्रिक की बदौलत गत चैंपियन लीवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शुरुआत लीड्स पर 4-3 की जीत के साथ की। सालाह ने 88वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को जीत दिलाई। ईपीएल का नया सत्र कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने नियमित समय से एक महीने देरी से शुरू हुआ है और अब भी प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है। लीड्स की टीम ने 16 साल बाद इंग्लैंड की शीर्ष लीग में वापसी की है। दूसरी तरफ आर्सेनल ने भी निचली लीग से शीर्ष लीग में जगह बनाने वाली एक अन्य टीम फुलहम को 3-0 से शिकस्त दी। क्रिस्टल पैलेस ने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद साउथम्पटन को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल 13वें मिनट में विल्फ्रेड जाहा ने किया। -
बार्सीलोना। स्पेन की शीर्ष फुटबॉल लीग ला लीगा का नया सत्र खाली स्टेडियम में शुरू हुआ तो टीमों ने शीर्ष खिलाड़ियों को आराम दिया जिससे पहले दिन नए खिलाड़ियों को अपनी चमक बिखेरने का मौका मिला। शनिवार को प्रथम डिविजन में ग्रेनाडा के लिए पदार्पण कर रहे लुई मिला ने अकेले दम पर बनाए मूव पर गोल दागकर एथलेटिक बिलबाओं के खिलाफ टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित की। मिला के अलावा यांगेल हेरेरा ने भी ग्रेनाडा की ओर से गोल दागा। लीग के शुरुआती दो दौर में गत चैंपियन रीयाल मैड्रिड, बार्सीलोना, एटलेटिको मैड्रिड और सेविला के मुकाबले नहीं होंगे जिन्हें अगस्त में यूरोपीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बाद आराम दिया गया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछला सत्र काफी व्यवधान के बाद खत्म हुआ और नया सत्र इसके खत्म होने के दो महीने से भी कम समय में शुरू हो गया है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हालांकि स्टेडियमों में पिछले सत्र के अंतिम चरण की तरह इस बार भी दर्शकों को आने की इजाजत नहीं है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 29700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ओसासुना ने 15 साल बाद शीर्ष लीग में वापसी कर रहे केडिज को 2-0 से हराया जबकि ऐबार ने सेल्टा विगो को गोल रहित बराबरी पर रोका। -
रोम। चार बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने टखने की चोट के कारण शनिवार को इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी घोषणा की। इस चोट के कारण उन्हें अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दौरान भी परेशानी हुई थी जिमसें उन्हें विक्टोरिया अजारेंका से हार मिली थी। गुरूवार को तीन सेट के मुकाबले के दौरान टखने पर टेप लगाने के लिये उन्होंने मेडिकल टाइम आउट लिया था। इटैलियन ओपन सोमवार से शुरू होगा जिसे कोरोना वायरस महामारी के कारण मई से स्थगित कर दिया गया था। अजारेंका टूर्नामेंट में खेलेंगी। पुरूष टूर्नामेंट में अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंच डोमिनिक थीम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के अलावा दानिल मेदवेदेव ने भी हटने का फैसला किया। -
नयी दिल्ली। पूर्व चैम्पियन आईजोल फुटबॉल क्लब ने हीरो आई लीग में अपने प्रदर्शन में सुधार के लिये छह स्थानीय खिलाड़ियों से करार किया है। आईजोल एफसी पिछले सत्र में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की डेवलपमेंटल टीम इंडियन एरोज से ही ऊपर रही थी। मुख्य कोच स्टैनले रोजारियों ने नये खिलाड़ियों से करार पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आगामी सत्र में उनकी टीम में और गहराई आयेगी। स्टैनले ने कहा, हम इन खिलाड़ियों पर लंबे समय से नजर लगाये थे, जिसके बाद ही हमने उनसे करार किया है। उनसे हमारी टीम में और गहराई तथा मजबूती आयेगी। क्लब ने तीन मिडफील्डर - डेविड लाल्टलानसांगा, वानलालनघेंगा और थासियामा के अलावा तीन डिफेंडर - वानलालजुईडिका, के लालमालसावमा और पीसी लालडिनपुइया से अनुबंध किया है।
-
मुगेलो। मर्सिडीज के ड्राइवर वालटेरी बोटास ने टस्कन ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस के तीसरे अभ्यास सत्र में शनिवार को सबसे तेज समय निकालते हुए शीर्ष पर रहे। वह इससे पहले के दोनों अभ्यास रेस में भी शीर्ष पर रहे थे। बोटास ने रेडबुल के मैक्स वर्स्टापेन को महज 0.017 सेकेंड से पछाड़ा जबकि मर्सिडीज के ही मौजूदा चैम्पियन लुइस हैमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे। मौजूदा चैम्पियनशिप तालिका में बोटास से 47 अंक आगे शीर्ष पर काबिज हैमिल्टन ने तीसरे अभ्यास में उन से 0.083 सेकेंड अधिक का समय लिया। फेरारी की यह 1000वीं फार्मूलस वन रेस होगी जिसके ड्राइवर चार्ल्स लेकर्क सातवें जबकि सेबास्टियन वेटल निराशाजनक 18वें स्थान पर रहे।