- Home
- खेल
- शिलांग। भारत के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने यहां मेघालय के खिलाफ अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली के लिए 229 गेंद में नाबाद 200 रन की पारी खेली। अर्णव बुग्गा के साथ पारी का आगाज करने उतरे आर्यवीर ने अपनी इस विशेष पारी के दौरान 34 चौके और दो छक्के जमाये। बुग्गा ने 108 गेंद में 114 रन की पारी खेली। मेघालय के 260 रन के जवाब में दिल्ली ने दूसरे दिन स्टंप तक 81 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 468 रन बना लिये। आर्यवीर दिन का खेल समाप्त होने तक धन्य नकरा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। धन्य 98 रन बनाकर खेल रहे हैं। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 आयु वर्ग के लिए भारत की प्रमुख बहु-दिवसीय घरेलू प्रतियोगिता है।
-
राजगीर (बिहार). पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाने के गम को भुलाते हुए भारत की युवा और पहले से फिट महिला हॉकी टीम ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब बरकरार रखकर ‘मिशन 2028 लॉस एंजिलिस' अभियान का आगाज किया । भारत की पुरूष जूनियर टीम को लखनऊ में 2016 में विश्व कप जिता चुके अनुभवी कोच हरेंद्र सिंह और इस टीम के लिये यह नयी शुरूआत है । अप्रैल में टीम के साथ फिर जुड़ने के बाद से हरेंद्र का एक ही लक्ष्य है ...लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 के लिये क्वालीफाई करना । उनका मानना था कि एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर विश्व कप 2026 और ओलंपिक 2028 की तैयारियों की सही शुरूआत की जा सकती है । चीन पर फाइनल में 1 . 0 से मिली जीत के बाद कप्तान सलीमा टेटे ने कहा ,‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि इस जीत से अधिक से अधिक लड़कियों को हॉकी खेलने की प्रेरणा मिलेगी । मुझे खुशी है कि हम अपने देश को और प्रशंसकों को इस जीत का तोहफा दे सके ।'' हरेंद्र का फोकस भारतीय टीम की फिटनेस का स्तर सुधारने पर रहा है और इस टूर्नामेंट में उसकी बानगी भी देखने को मिली कि खिलाड़ियों ने वाकई इस पर काफी मेहनत की है । सलीमा ने कहा ,‘‘ हम इस जीत का जश्न मना रहे हैं लेकिन हमारे लक्ष्य दीर्घकालिन है । हमें रोज कड़ी मेहनत करनी है और हर टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है । हम भारत का परचम हर टूर्नामेंट में लहराना चाहते हैं ।'' भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में सभी सात मैच जीते । सबसे अच्छी बात दोनों फ्लैंक से आपसी तालमेल रही है । रक्षापंक्ति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ दो गोल गंवाये जबकि भारत ने टूर्नामेंट में 29 गोल किये जिसमें से 15 फील्ड गोल थे । इस टूर्नामेंट से कई सितारों का जन्म हुआ जिनमें 20 वर्ष की युवा स्ट्राइकर दीपिका शामिल है । दीपिका ने 11 गोल किये जिसमें चार फील्ड गोल थे । संगीता कुमारी ने चार, प्रीति दुबे, नवनीत कौर और लालरेम्सियामी ने तीन तीन गोल दागे । सत्रह वर्ष की सुनेलिता टोप्पो ने शानदार ड्रिबलिंग और फ्लैंक से दौड़ते हुए विरोधी डिफेंस को तहस नहस कर डाला । उदिता, सुशीला चानू , ज्योति और नेहा गोयल ने दमदार प्रदर्शन किया । गोलकीपर सविता पूनिया और बिछू देवी खारीबम को ज्यादा मेहनत करनी ही नहीं पड़ी । लेकिन टीम के प्रदर्शन की एक कमजोर कड़ी पेनल्टी कॉर्नर रही । भारत को हर मैच में बेशुमार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन तब्दीली की दर बहुत कम रही । जापान के खिलाफ सेमीफाइनल में 16 पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए लिहाजा इस पर मेहनत करनी होगी । भारतीय महिला हॉकी के नये युग का सूत्रपात 12 से 26 जनवरी तक रांची में होने वाली चार टीमों की पहली महिला हॉकी लीग के जरिये होने वाला है । उससे ठीक पहले इस खिताबी जीत से देश में खेल को अच्छा प्रचार मिला है ।
- मलागा (स्पेन) .राफेल नडाल के टेनिस से संन्यास लेने के बाद वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों ने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले स्पेन के इस स्टार की प्रशंसा की और इसे एक युग का अंत करार दिया। सेरेना विलियम्स और नोवाक जोकोविच से लेकर इगा स्वियातेक और टेलर फ्रिट्ज जैसे कई अन्य टेनिस खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है। चौबीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और 60 मैच में नडाल के प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच ने कहा, ‘‘आपकी दृढ़ता, आपका जुझारू जज्बा, आपकी ऊर्जा कुछ ऐसी चीजे हैं जिनका अध्ययन किया जाएगा। यह कुछ ऐसा है जो आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। मुझे आपका प्रतिद्वंद्वी कहलाने पर गर्व और रोमांच महसूस हो रहा है। टेनिस जगत और खेल जगत को आपकी अविश्वसनीय ऊर्जा की कमी खलेगी। '' तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एंडी मरे ने कहा, ‘‘आपने जिस जुनून से खेले हैं, वह कुछ ऐसा है जिसकी सभी टेनिस खिलाड़ी आकांक्षा रखते हैं और सभी टेनिस प्रशंसक आपको इसके लिए याद रखेंगे। आपको देखना अविश्वसनीय रहा है। '' इस साल अमेरिकी ओपन के विजेता और चौथी रैंकिंग पर काबिज टेलर फ्रिट्ज ने कहा, ‘‘वह युवा टेनिस खिलाड़ियों और बच्चों के लिए बिल्कुल सही आदर्श थे। उनके साथ खेलने और किसी ऐसे व्यक्ति के साथ खेलने का मौका मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है जिसे मैं देखते हुए बड़ा हुआ हूं। यह एक युग के अंत जैसा है।'' तीन बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइल तक पहुंची एलिना स्वितोलिना ने कहा, ‘‘उसे खेलते देखना सम्मान की बात है। मैंने उसके मैच लाइव देखे हैं। वह एक विशेष एथलीट है जिसने मुझे हर अंक के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया। वह शानदार है। ग्रैंडस्लैम फाइनल में दो बार नडाल के उप विजेता रहे और 2021 अमेरिकी ओपन चैम्पियन दानिल मेदवेदेव ने कहा, ‘‘मैंने कोर्ट के बाहर जो सुना, उससे पता चलता है कि सफलता के साथ भी वो बिल्कुल नहीं बदले। और ऐसा करना आसान नहीं होता। मैं इसका सम्मान करता हूं। '' टॉमी पॉल ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि वह खेल के लिए कितने खास थे और मुझे लगता है कि वह खेल के लिए बहुत खास बने रहेंगे। उन्होंने जिस तरह से कोर्ट पर प्रदर्शन किया है, कोई भी उसकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकता। '' तेईस बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने कहा, ‘‘हम हमेशा आपसे प्यार करते रहेंगे। हम हमेशा आपको याद करेंगे। '' चार बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन कार्लोस अल्काराज ने कहा, ‘‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि उनके साथ कोर्ट पर और बाहर के पलों का अनुभव किया। मैंने पहले भी कई बार कहा है कि मैं और भी कई पल साझा करना पसंद करता। '' पांच बार की मेजर चैम्पियन इगा स्वियातेक ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो वह एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्हें मैंने खेलते देखा था इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं अब टेनिस देखूंगी या नहीं।
- पर्थ,। बायें हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह दी गई है चूंकि खलील चोटिल होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं । बांग्लादेश श्रृंखला के दौरान टेस्ट टीम में शामिल किये गए दयाल दक्षिण अफ्रीका में टी20 टीम में थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेले । वह जोहानिसबर्ग से सीधे पर्थ पहुंचे हैं । खलील को चोट लग गई थी और वह नेट्स पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे । मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी जिसके बाद उन्हें भारत वापिस भेज दिया गया । बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ यह विकल्प की तरह है क्योंकि भारतीय टीम को अभ्यास के लिये मिचेल स्टार्क की तरह का गेंदबाज चाहिये । दयाल को ए टेस्ट खेलना था लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया था । खलील अगर गेंदबाजी नहीं कर सकता तो उसके यहां रहने का कोई फायदा नहीं था ।'' अभी यह तय नहीं है कि खलील आईपीएल नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं । दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है जबकि दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने बरकरार रखा है । मंगलवार को यशस्वी जायसवाल को भी बल्लेबाजी के दौरान कंधे में तकलीफ हुई थी लेकिन वह बुधवार को नेट पर लौटे ।
- शेनझेन (चीन)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने स्वीकार किया कि ओलंपिक पदक से चूकने का दर्द अब भी बरकरार है लेकिन उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान पूरी तरह से फिट होने और बाकी बची प्रतियोगिताओं में मजबूत प्रदर्शन के साथ अगले सत्र से पहले लय हासिल करने पर है। उत्तराखंड के इस खिलाड़ी को अगस्त में बड़ा झटका लगा था जब पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के प्लेऑफ में मलेशिया के दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी ली जी जिया के खिलाफ बेहतर स्थिति में होने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तब से उन्हें जूझना पड़ रहा है और वह पिछले तीन टूर्नामेंट में वह जल्दी बाहर हो गए। मंगलवार को लक्ष्य ने हालांकि ली को तीन गेम में हराकर चीन मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाकर राहत की सांस ली होगी। तेइस साल के लक्ष्य ने ली के खिलाफ कड़े मुकाबले में 21-14, 13-21, 21-13 की जीत दर्ज करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह कड़ा टूर्नामेंट था। एक तरह से इसने मुझे बहुत सारी सकारात्मक चीजें दीं लेकिन इतने करीब आकर चूकने से अब भी थोड़ा दुख होता है। मुझे लगता है कि यह अब भी कुछ समय तक दुख देगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस यही कोशिश कर रहा हू कि इससे मुझे बहुत प्रेरणा मिले और मैं खुद को बेहतर बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित करूं। मुझे लगता है कि यह अनुभव मुझे बहुत कुछ सिखाएगा।'' लक्ष्य ने कहा, ‘‘अब मैं बस अपनी फिटनेस को वापस पाने की कोशिश कर रहा हूं। साथ ही कुछ छोटी-मोटी चोट भी हैं इसलिए बस उनका प्रबंधन करने की कोशिश कर रहा हूं।'' विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने कहा कि उनका ध्यान अब अपनी फिटनेस पुन: हासिल करने पर है। अगले साल की योजनाओं के संदर्भ में लक्ष्य ने कहा कि वह मलेशिया और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य ने कहा, ‘‘मैं खुद को बेहद मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा हूं ताकि मैं अगले सत्र में बेहद ठोस प्रदर्शन कर सकूं। इस साल यह सिर्फ कुछ अच्छे मैच खेलने के बारे में है क्योंकि पिछले डेढ़ महीने, दो महीने में, मैंने वापसी करने की कोशिश की है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस कुछ अच्छे मैच खेलना चाहता हूं और शायद साल खत्म होने से पहले अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। मैं अगले साल मलेशिया और ऑल इंग्लैंड में खेलने पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा हूं।'' ओलंपिक के बाद वापसी करते हुए लक्ष्य को संघर्ष करना पड़ा है। वह आर्कटिक ओपन सुपर 500 में दूसरे दौर में बाहर हो गए जबकि डेनमार्क ओपन सुपर 750 और कुमामोतो मास्टर्स जापान सुपर 500 में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए।
- तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अगले साल राज्य का दौरा करेगी। यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध टीम केरल में दो मैत्रीपूर्ण मैच खेलेगी, जिसका आयोजन राज्य सरकार की पूर्ण निगरानी में किया जाएगा। एक प्रश्न के जवाब में अब्दुरहीमान ने कहा कि आयोजन स्थल और प्रतिद्वंद्वी टीम का फैसला बाद में किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘लियोनेल मेसी सहित दुनिया की नंबर एक फुटबॉल टीम अर्जेंटीना केरल आ रही है... दो मैच होंगे।'' अब्दुरहीमान ने कहा कि अर्जेंटीना टीम का प्रबंधन टीम के राज्य दौरे के बारे में आधिकारिक घोषणा करेगा। मंत्री ने कहा कि फुटबॉल टीम से जुड़े लोग डेढ़ महीने के भीतर केरल आएंगे।उन्होंने कहा, ‘‘हमने (सरकार ने) इस संबंध में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम प्रबंधन के साथ संयुक्त घोषणा करने का फैसला किया है।'' मंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने तथा उन्हें राज्य के दौरे का आधिकारिक निमंत्रण देने के लिए स्पेन का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि टीम से जुड़े व्यक्तियों से बातचीत की गई, जिन्होंने 2025 में भारत आने और मैत्रीपूर्ण मैच में भाग लेने पर सहमति व्यक्त की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टीम के आगमन पर अंतिम निर्णय ले लिया गया है और इसमें कोई बदलाव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार सीधे तौर पर मैच, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी करेगी। उन्होंने कहा कि मैच के आयोजन स्थल और प्रतिद्वंद्वी टीम के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैच का आयोजन अगले साल होगा, लेकिन तारीख की घोषणा अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ (एएफए) द्वारा तय प्रणाली के अनुसार की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैच ऐसे स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कम से कम 50,000 लोग बैठ सकें। उन्होंने संकेत दिया कि मैच का आयोजन स्थल कोच्चि हो सकता है। मंत्री ने बताया कि भारत में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं और उसके एक-चौथाई प्रशंसक केरल में हैं। अर्जेंटीना टीम के राज्य में आने का यही कारण है। इस हाई-प्रोफाइल फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी वित्तीय सहायता राज्य के व्यापारियों द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर की मेजबानी को लेकर केरल की क्षमता पर विश्वास जताया।इस साल सितंबर में अब्दुरहीमान के नेतृत्व में केरल का एक प्रतिनिधिमंडल एएफए से सहयोग प्राप्त करने के लिए स्पेन गया था। मैड्रिड में एएफए के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद अब्दुरहीमान ने कहा कि एएफए के साथ सहयोग केरल के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश होगा और उन्होंने इसे यथाशीघ्र वास्तविकता का रूप देने की इच्छा व्यक्त की। इस बैठक पर टिप्पणी करते हुए एएफए ने कहा था, ‘‘खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान की अध्यक्षता में केरल सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ हमें परियोजनाओं को साझा करने का अवसर मिला, जो निश्चित रूप से जल्द साकार होगी।''
- दुबई,। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बुधवार को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए जबकि उभरते हुए स्टार खिलाड़ी और टीम के उनके साथी तिलक वर्मा भी 69 स्थान की लंबी छलांग के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। हार्दिक ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 श्रृंखला के दौरान गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ा। हार्दिक ने चार मैच की श्रृंखला के दूसरे मैच में नाबाद 39 रन की पारी खेली जबकि चौथे और अंतिम मुकाबले में आठ रन देकर एक विकेट चटकाया जिससे भारत को 3-1 से श्रृंखला जीतने में मदद मिली। हार्दिक दूसरी बार टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर की सूची में नंबर एक बने हैं। वह इस साल आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के बाद पहली बार शीर्ष पर पहुंचे थे। पंड्या आईसीसी रैंकिंग में छलांग लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं। श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे वर्मा ने दो शतक की मदद से 280 रन बनाकर बल्लेबाजी रैंकिंग में 69 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। वर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और इंग्लैंड के फिल सॉल्ट के बाद तीसरे स्थान पर हैं। वह भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से चौथे पायदान पर हैं। भारत के संजू सैमसन भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में दो शतक की बदौलत बल्लेबाजों की रैंकिंग में 17 स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा और नाथन एलिस को टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे अधिक फायदा हुआ है। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत तीन स्थान आगे बढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ नौवें स्थान पर हैं।
- पर्थ,। भारत के क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने बुधवार को खुलासा किया कि वह ट्रेनिंग सत्र की शुरुआत में खिलाड़ियों के समूहों के बीच क्षेत्ररक्षण प्रतियोगिताओं का आयोजन करना पसंद करते हैं क्योंकि इससे सही माहौल बनाने में मदद मिलती है। शुक्रवार से यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार मेहमान भारतीय टीम ने शुरुआती टेस्ट से पहले अपने प्रशिक्षण सत्रों और ‘मैच सिमुलेशन' (मैच जैसी स्थिति में खेलना) को अधिकतम करने की कोशिश की है। नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में दिलीप को भारत के क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में बरकरार रखा गया है और उन्होंने कहा कि उनके अनुभव ने उन्हें टीम की तैयारी को बेहतर करने के लिए सही प्रक्रिया की पहचान करने में मदद की है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपनी वेबसाइट पर साझा किए गए वीडियो में दिलीप ने कहा, ‘‘अब तक मुझे टीम और वे किस तरह काम करते हैं इसका अंदाजा हो गया ।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं हमेशा शुरुआत में थोड़ी प्रतिस्पर्धा को प्राथमिकता देता हूं ताकि वार्म-अप के बाद वे (प्रशिक्षण सत्र) मौज-मस्ती, हंसी-मजाक और एक-दूसरे के साथ मिलकर शुरू कर सकें।'' हाल ही में हुए एक प्रशिक्षण सत्र की बारीकियों को समझाते हुए दिलीप ने कहा कि उन्होंने गेंद को सीमा रेखा से वापस फेंकने पर काम किया। इस सत्र में भारतीय खिलाड़ियों को दो समूहों में विभाजित किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सभी लोग एक साथ मिलकर टीम ड्रिल करें लेकिन साथ ही चाहते हैं कि वे मैच के लिए भी तैयार हों।'' दिलीप ने कहा, ‘‘यही कारण है कि आज की टीम ड्रिल आपसी तालमेल से अधिक संबंधित थी जहां सीमा रेखा पर खड़े क्षेत्ररक्षण को अंदर खड़े क्षेत्ररक्षक के पास गेंद फेंकनी थी इसलिए एक ऊंचे लंबे थ्रो के बजाय हम दो अच्छे सपाट थ्रो चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि इसे अभ्यास में अपनाया जाए ताकि खिलाड़ियों को पता हो कि उन्हें अपने बाएं या दाएं ओर खड़ा होना है ताकि वे उचित स्थिति में रहें और गेंद वापस पहुंचाने में समय बर्बाद नहीं करें।'' दिलीप ने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य खिलाड़ियों को उनकी स्थिति को समझाना और जोड़ियों में काम करना सिखाना है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए सीमा रेखा पर मौजूद खिलाड़ियों को भी पता है कि कोई दूसरा व्यक्ति भी है जो इसका इंतज़ार कर रहा है ताकि वे एक टप्पे या सीधे उसके पास गेंद पहुंचा सके। अभ्यास में इस ड्रिल को करने का मुख्य विचार यही था।''
- पर्थ. नाथन मैकस्वीनी को विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाजी नहीं होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण करते हुए पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन वह शुक्रवार से यहां भारत के खिलाफ शुरू हो रहे श्रृंखला के पहले मैच में अपनी बड़ी परीक्षा से पहले चिंतित नहीं हैं। मैकस्वीनी को पहले टेस्ट की टीम में नियमित सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस पर तरजीह दी गई है। इस महीने भारत ‘ए' के खिलाफ कुछ अच्छी पारियां खेलने के बाद इस 25 वर्षीय गेंदबाज को राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। वह घरेलू क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। मैस्वीनी ने सोमवार को यहां नेट पर पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की ऑस्ट्रेलिया की स्टार तेज गेंदबाजी तिकड़ी का सामना किया और इस दौरान नियंत्रण में दिखे। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' ने मैकस्वीनी के हवाले से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे लिए क्या काम करता है यह मैं जानता हूं और मैं महसूस करता हूं कि मैं काम करने में सक्षम हूं। मैं अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा हूं, ऐसा मुझे लगता है। उम्मीद है कि मैं शुक्रवार को भी ऐसा कर पाऊंगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह (टीम में शामिल किए जाने पर आलोचना) बहुत तेजी से हुआ। आप बिग बैश में खेल रहे हैं लेकिन निश्चित रूप से अपने देश के लिए खेलने के बारे में अधिक चर्चा होती है जैसा कि होना भी चाहिए। यह वही है जो आप बचपन से करना चाहते थे।'' मैकस्वीनी ने कहा, ‘‘मेरे पास बहुत सारे समर्थक हैं जिन्हें मैं गौरवान्वित करना चाहता हूं। बहुत सारे परिवार हैं जिन्होंने आज मैं जहां हूं, मेरे वहां पहुंचने के लिए बहुत त्याग किया है और बहुत सारे कोच हैं जिन्होंने मुझे बहुत सी गेंदें फेंकी हैं। उम्मीद है कि मैं वहां जाकर अच्छा खेलूंगा और उन्हें गौरवान्वित करूंगा।'' अभ्यास सत्र के इतर ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने टीम में मैकस्वीनी के चयन का बचाव किया और शीर्ष क्रम में डेविड वार्नर के संभावित विकल्प के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘(मैकस्वीनी ने) अच्छी शुरुआत की है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और वह आसानी से टीम में फिट हो गया है। अगर वह वही करता है जो वह कर रहा है तो वह पूरी तरह से फिट होने वाला है।
- पर्थ. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि विरोधी खिलाड़ी अधिकतर ‘सर्वश्रेष्ठ कोच' होते हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2011-12 में पहली बार उनके साथ आमना-सामना होने के बाद से उन्हें काफी कुछ ‘सिखाया' है। एक ही वर्ष में टेस्ट पदार्पण करने वाले लियोन और अश्विन 22 नवंबर में पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेल के लंबे प्रारूप में आठवीं बार आमने-सामने होंगे। लियोन ने ‘फॉक्स क्रिकेट' से कहा, ‘‘ऐश (अश्विन) शानदार गेंदबाज है। मैं अपने पूरे करियर के दौरान उसका सामना किया है इसलिए मैंने ऐश से काफी कुछ सीखा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत ही चतुर गेंदबाज है और वह काफी तेजी से सीखता और सामंजस्य बैठाता है। मुझे लगता है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ऐसा कर पाते हैं। वह अपने कौशल का इस्तेमाल अपने और टीम के फायदे के लिए करता है।'' यह अश्विन का पांचवां ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा जहां उन्होंने 10 टेस्ट मैच में 42.15 के औसत से 39 विकेट चटकाए हैं। लियोन ने स्वीकार किया कि उन्होंने अश्विन की गेंदबाजी का करीब से अध्ययन किया है, विशेषकर पिछले कुछ वर्षों मे ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले। उन्होंने कहा ‘‘उसने मुझे काफी कुछ सिखाया है। मेरा मानना है कि जिन खिलाड़ियों के खिलाफ आप खेलते हैं वे आपके सर्वश्रेष्ठ कोच होते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘भारत जाने से पहले मैंने उसकी गेंदबाजी की काफी फुटेज देखी, जिस तरह वह यहां ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करता है, देखना चाहता था कि इससे कुछ सीख सकता हूं या नहीं।'' लियोन ने कहा, ‘‘मैं क्रिकेट को जिस नजरिए से देखता हूं, वह यह है कि मैं कभी किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिला जिसने खेल पर विजय प्राप्त की हो, ना ही कभी किसी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ या उसके साथ खेला जिसने खेल पर विजय प्राप्त की हो।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस महान खेल में सीखने के लिए बहुत कुछ है और ऐश से सीखने के लिए मेरे पास बहुत कुछ है। वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है। उसने 500 से ज्यादा टेस्ट मैच विकेट लिए हैं और उसे इस पर बहुत गर्व होना चाहिए।'' एशिया के बाहर बेहतर गेंदबाजी औसत के मामले में लियोन अश्विन से आगे हैं। अश्विन ने जहां 33.14 के औसत से विकेट चटकाए हैं तो वहीं लियोन का औसत 30.09 है। हालांकि एशिया में गेंदबाजी के मामले में अश्विन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर से काफी आगे हैं। एशिया में अश्विन का औसत 21.76 जबकि लियोन का 30.81 है। यह पूछे जाने पर कि क्या वे दोनों इस दौरे के बाद फिर से एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं, लियोन ने कहा, ‘‘स्पिन गेंदबाजी एक ऐसा कौशल है जो आपकी उम्र के साथ बेहतर होता जाता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए निश्चित रूप से कोई सीमा नहीं है और मुझे नहीं लगता कि हमारे लिए भी कोई सीमा होनी चाहिए। वह बिल्कुल विश्व स्तरीय गेंदबाज है और कुछ वर्षों में फिर एक श्रृंखला होनी है। तो कौन जानता है?'' स्पिन के अनुकूल पिच के अलावा अन्य पिचों पर सफलता का राज पूछे जाने पर लियोन ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘मुझे पता है कि जडेजा यह सब पढ़ता है इसलिए मैं वास्तव में अपने सभी रहस्यों को साझा नहीं कर सकता।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सबसे बड़ी चीज छोटी लेंथ की गेंद को स्पिन करना और उछाल प्राप्त करना है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कर पाना एक कठिन कौशल है। आपके पास गलती की गुंजाइश बेहद कम है।'' ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक में भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है लेकिन लियोन को लगता है कि पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उनकी जीत उनका पलड़ा भारी करेगी।
- नयी दिल्ली. डिफेंडर आमिर अली मस्कट में 26 नवंबर से होने वाले पुरूष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिये भारत की 20 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे । यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले जूनियर विश्व कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है । भारत ने रिकॉर्ड चार बार टूर्नामेंट जीता (2004,2008,2015, 2023) है । उसने पाकिस्तान को पिछले साल 2 . 1 से हराकर खिताब जीता था । इस साल टूर्नामेंट में दस टीमों को पांच पांच के दो पूल में बांटा गया है । भारत के साथ चीनी ताइपे, जापान, कोरिया और थाईलैंड पूल ए में हैं जबकि बांग्लादेश, मलेशिया, चीन, ओमान और पाकिस्तान पूल बी में हैं । भारत ने मेजबान होने के नाते एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप के लिये स्वत: क्वालीफाई कर लिया है । कोच पी आर श्रीजेश के मार्गदर्शन में टीम जोहोर कप की सफलता को दोहराना चाहेगी । श्रीजेश ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ जोहोर कप कई खिलाड़ियों के लिये पहला अनुभव था लेकिन उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन किया । मैं उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं । खिलाड़ियों ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर में काफी मेहनत की है और हमने अपने खेल में कुछ बदलाव भी किये हैं ।भारतीय टीम :गोलकीपर : प्रिंसदीप सिंह, बिक्रमजीत सिंहडिफेंडर : आमिर अली (कप्तान), टी प्रियब्रत, शारदानंद तिवारी, योगेम्बर रावत, अनमोल इक्का, रोहितमिडफील्डर : अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोशन कुजूर, मुकेश टोप्पो, थोकचोम किंगसन सिंहफॉरवर्ड : गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, अराइजीत सिंह हुंडलवैकल्पिक खिलाड़ी : सुखविंदर और चंदन यादव
- बेंगलुरु. ओलंपियन तैराक श्रीहरि नटराज ने खेलों से मिलने वाले जीवन के सबक पर कहा कि ये प्रतिस्पर्धा से परे विनम्र बने रहने की सीख देते हैं। उन्होंने यहां एसएफए (स्पोर्ट्स फॉर ऑल) चैंपियनशिप के दौरान ‘फ्रॉम द ग्राउंड अप' चर्चा के दौरान कहा, ‘‘मैंने लगभग 3,000 स्पर्धाओं में भाग लिया है और संभवतः इनमें से 300 में प्रथम स्थान पर आया हूं। इसलिए सफलता से कहीं अधिक असफलता का सामना करना पड़ा है। पिछले कुछ वर्षों में, मुझे कोई बड़ी जीत नहीं मिली हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ खेल का मतलब खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनना है। खेलों में सही परिणाम के लिए आपको प्रशिक्षण के प्रति ईमानदार रहने के साथ प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। आप परिणाम नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन प्रक्रिया से आप जो विनम्रता और आचरण सीखते हैं वे आपको कहीं और नहीं मिलेंगे।'' इस कार्यक्रम में पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रामदास ने भी अभ्यास को कड़ाई से पालन करने पर अपने विचार साझा किये। उन्नीस साल की मनीषा ने कहा, ‘‘पेरिस मेरे लिए खास था। मुझे पदक जीतने की उम्मीद नहीं थी। मैं बस हर अंक और हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती थी। मेरी जीत अप्रत्याशित रही। मुझे कड़ी मेहनत और समर्पण का फायदा मिला। ''
-
ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया). शाई होप और एविन लुईस के तेजतर्रार अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए शनिवार को यहां चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। लुईस ने 31 गेंद में 68 जबकि होप ने 24 गेंद में 54 रन की पारी खेली। दोनों ने सिर्फ 9.1 ओवर में 136 रन की साझेदारी की जिससे वेस्टइंडीज ने 219 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बनाकर हासिल कर लिया। लुईस ने सात छक्के और चार चौके मारे जबकि होप ने तीन छक्के और सात चौके जड़े। वेस्टइंडीज ने 10वें ओवर में लगातार तीन गेंद में लुईस, होप और निकोलस पूरन (00) के विकेट गंवा दिए लेकिन कप्तान रोवमैन पावेल (38) और शेरफेन रदरफोर्ड (29) ने मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की। इंग्लैंड ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (55 रन, 35 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) और जेकब बेथेल (नाबाद 62 रन, 32 गेंद, पांच चौके, चार छक्के) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में कुल 32 छक्के लगे जिसमें दोनों टीम ने समान 16 छक्के मारे।
इंग्लैंड की टीम शुरुआती तीन मैच जीतकर पांच मैच की टी20 श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुकी है और फिलहाल श्रृंखला में 3-1 से आगे है। -
आर्लिंगटन (अमेरिका)। अपने जमाने के दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन 58 साल की उम्र में अपना पुराना जादू नहीं दिखा पाए और यहां एक बहुप्रचारित मुकाबले में 27 साल के जैक पॉल से हार गए। टायसन 20 साल बाद पेशेवर मुकाबला खेलने के लिए रिंग पर उतरे थे और इसलिए इस मुकाबले को लेकर काफी प्रचार प्रसार किया गया था। मुकाबला हालांकि उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा और दर्शकों ने इस पर खुलकर नाराजगी भी व्यक्त की। यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जैक पॉल को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया। जीत के अंतर को लेकर हालांकि जज एकमत नहीं थे। एक जज ने पॉल को 80-72 से जबकि दो अन्य जज ने 79-73 से विजेता घोषित किया। टायसन ने शुरू में आक्रामकता दिखाई लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख पाए। दूसरी तरफ जैक पॉल इससे अधिक आक्रामक हो गए। टायसन के पास उनके करारे मुक्कों का कोई जवाब नहीं था। यह मुकाबला पहले 20 जुलाई को होना था लेकिन टायसन के बीमार पड़ जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इसी के साथ आयोजित किए गए एक अन्य मुकाबले में केटी टेलर ने अमांडा सेरानो को हराकर अपना सुपर लाइटवेट खिताब बरकरार रखा।
-
राजगीर (बिहार) .भारत ने शनिवार को यहां मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को 3-0 से हराकर उलटफेर करते हुए महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारत ने संगीता कुमारी (32वें मिनट) और कप्तान सलीमा टेटे (37वें मिनट) की मदद से दो मैदानी गोल किए जबकि टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर दीपिका (60वें मिनट) ने अंतिम मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। विश्व में छठे नंबर की टीम चीन के खिलाफ यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है।
अब दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत चार मैच में आठ अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
चीन चार मैच में छह अंक से दूसरे स्थान पर खिसक गया है। भारत अपना राउंड रॉबिन अभियान रविवार को जापान के खिलाफ खत्म करेगा। छह टीमों के महाद्वीपीय टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। -
जोहानिसबर्ग. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में जीत को विशेष करार दिया। भारत ने शुक्रवार को यहां चौथे और अंतिम मैच में 135 रन से जीत दर्ज करके चार मैच की श्रृंखला 3-1 से जीती। इस श्रृंखला में बल्लेबाज तिलक वर्मा और संजू सैमसन तथा गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। लक्ष्मण ने एक्स पर पोस्ट किया,‘‘जिस तरह से हमारे खिलाड़ी पूरी श्रृंखला में खेले उससे मुझे वास्तव में उन पर बहुत गर्व है। श्रृंखला में 3-1 से जीत विशेष प्रयास का परिणाम है। सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन कप्तानी की। संजू सैमसन और तिलक ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया तो गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन असाधारण रहा। '' उन्होंने कहा,‘‘पूरी टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया और एक दूसरे की सफलता का आनंद उठाया, उससे मुझे इन खिलाड़ियों पर गर्व है। इस यादगार जीत के लिए बधाई।'' कप्तान सूर्यकुमार ने भी श्रृंखला में जीत को विशेष बताया।
उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ शाबाश मेरे साथियो। हर किसी को बधाई। हर कोई जानता है कि विदेशों में श्रृंखला जीतना कितना मुश्किल है। प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। प्रत्येक खिलाड़ी को श्रेय जाता है। हमने टीम के रूप में यह श्रृंखला जीती है। '' सूर्यकुमार ने कहा,‘‘यह जीत विशेष है और मुझे पूरा विश्वास है कि हर कोई इससे खुश होगा। इसके साथ ही हमें यहां काफी कुछ सीखने को भी मिला जो आगे काम आएगा। जो साथी अब घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे उन्हें शुभकामनाएं। -
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने कहा कि गौतम गंभीर की कोचिंग की शैली भारतीय टीम के लिए शायद अच्छी नहीं हो और अगर वे 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट में मजबूत शुरुआत करने में विफल रहते हैं तो आगे का लंबा सत्र उनके लिए मुश्किल हो सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 0-3 की हार से सदमे से उबर रही गंभीर की कोचिंग वाली टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बचाव करने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा जिसकी शुरुआत पर्थ टेस्ट से होगी। पेन ने ‘एसईएन रेडियो' पर कहा, ‘‘यहां उनकी पिछली दो श्रृंखला में मिली जीत में उनके कोच रवि शास्त्री थे जो शानदार थे। उन्होंने टीम के इर्द गिर्द शानदार माहौल बनाया था, खिलाड़ियों में ऊर्जा थी, वे जुनून के साथ खेले। उन्होंने उन्हें सपने दिखाए और हल्के-फुल्के आनंददायी तरीके से उन्हें प्रेरित किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘ अब भारत के पास नया कोच है जो काफी तुनकमिजाज हैं, वह हालांकि काफी प्रतिस्पर्धी हैं। कहने का मतलब यह नहीं है कि यह अच्छी बात नहीं है और कोचिंग का अच्छा तरीका नहीं है। बल्कि मेरी चिंता यह है कि यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उपयुक्त नहीं है। '' पेन ने कहा, ‘‘अगर आपका कोच एक साधारण सवाल पूछे जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले भड़क जाता है। और अगर पर्थ में भारत की अच्छी शुरूआत नहीं होती है तो गौतम गंभीर के लिए आगे का सफर मुश्किल हो सकता है। '' पेन की यह प्रतिक्रिया हाल में मीडिया से बातचीत के बाद आई है जिसमें गंभीर ने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर रिकी पोंटिंग की टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को भारतीय क्रिकेट के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है। पोंटिंग ने इसके बाद गंभीर को काफी चिड़चिड़े स्वभाव वाला व्यक्ति कहा था।
- नयी दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद अमान 50 ओवर के एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) अंडर-19 एशिया कप में भारत का नेतृत्व करेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में इस महीने के आखिर में होगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 30 नवंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।भारतीय टीम में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले कुछ शानदार खिलाड़ी है। टीम में मुंबई के आयुष म्हात्रे, बिहार के वैभव सूर्यवंशी, तमिलनाडु के सी आंद्रे सिद्दार्थ, केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान के साथ कर्नाटक के बल्लेबाज हार्दिक राज और समर्थ नागराज को चुना गया है। भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप ए में जापान और मेजबान यूएई शामिल हैं। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हैं। टूर्नामेंट से पहले भारत 26 नवंबर को शारजाह में अभ्यास मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा।टूर्नामेंट का सेमीफाइनल छह दिसंबर को जबकि फाइनल आठ दिसंबर को खेला जाएगा।भारतीय अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार। रिजर्व खिलाड़ी (टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे): साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश। भारतीय अंडर-19 टीम का कार्यक्रम (सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से होगा):30 नवंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई।दो दिसंबर: भारत बनाम जापान, शारजाह।चार दिसंबर: भारत बनाम यूएई, शारजाह।
-
दुबई. ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का कहना है कि अगर रोहित शर्मा पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह को भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने के साथ टीम की अगुआई की दोहरी जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए। पोंटिंग ने हालांकि कहा कि इस तेज गेंदबाज के लिए कप्तानी करना मुश्किल काम होगा।
रोहित के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है जो 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल में कप्तान ने खुद स्वीकार किया था कि वह अपनी भागीदारी को लेकर निश्चित नहीं हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ‘रिव्यू पॉडकास्ट' के दौरान बुमराह के बारे में पोंटिंग ने कहा, ‘‘हां, कप्तानी शायद उनके लिए सबसे मुश्किल काम है। मुझे लगता है कि पैट कमिंस के लिए भी यह हमेशा सवाल रहा था जब वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान बने थे। '' उन्होंने कहा, ‘‘वह खुद कितनी गेंदबाजी करता है? वह खुद बहुत ज्यादा गेंदबाजी करेगा? क्या वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेगा? '' पोंटिंग ने कहा, ‘‘लेकिन जसप्रीत जैसा अनुभवी खिलाड़ी उस समय को समझेगा जब उसे गेंदबाजी करने की जरूरत है।'' अगर रोहित मैच में नहीं खेलते हैं तो टीम की अगुआई की जिम्मेदारी उप-कप्तान बुमराह पर होगी।
पोंटिंग ने कहा कि 30 वर्षीय बुमराह के पास भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हुए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए काफी अनुभव है। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम में उसके लिये काफी सारे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। और मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप इस अनुभव का इस्तेमाल करें। भले ही आप कप्तान हों। सही समय पर सही सवाल पूछें क्योंकि चाहे हमने कितना भी क्रिकेट खेला हो, हम हमेशा सही नहीं होते। '' खेल के लंबे प्रारूप में बुमराह अब भी भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बने हुए हैं और वह आईसीसी टेस्ट सूची में तीसरे स्थान पर काबिज है। पोंटिंग का मानना है कि बुमराह में मुश्किल परिस्थितियों से उबरने की काबिलियत है। उन्होंने कहा, बुमराह जैसे खिलाड़ी अतिरिक्त दबाव और जिम्मेदारी में अच्छा खेल दिखाते हैं। वैसे भी वह हमेशा लंबे समय से तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते रहे हैं। भले ही यह लाल गेंद का क्रिकेट हो, टी20 हो या फिर वनडे। वह मुख्य खिलाड़ी हैं। '' -
चेन्नई. ओडिशा हॉकी संघ, ले पुडुचेरी हॉकी, हॉकी झारखंड और हॉकी महाराष्ट्र ने रविवार को यहां 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सातवें दिन अपने-अपने पूल मैचों में शानदार जीत दर्ज की। ओडिशा हॉकी संघ ने पूल ई में अमनदीप लाकड़ा, अजय कुमार एक्का और केरोबिन लाकड़ा के दो-दो गोल की मदद से हॉकी अरुणाचल को 9-0 से हराया। टीम के लिए नीलम संजीव जेस , प्रताप लाकड़ा और सुदीप चिरमाको ने भी गोल दागे। ले पुडुचेरी हॉकी ने मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में एक अन्य मैच में हॉकी राजस्थान को 13-2 से शिकस्त दी। पुडुचेरी की टीम के लिए टी अरुण कुमार, महेंद्रन पी और आर रंजीत ने चार-चार जबकि कप्तान वीरथमिजन वी एक गोल किया। पूल जी में हॉकी झारखंड ने हॉकी गुजरात को 18-2 से, जबकि हॉकी महाराष्ट्र ने गोवा हॉकी को 5-0 से हराया।
- सिडनी। भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी पहली बार उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करेंगे जबकि जोश इंगलिस को भी पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है । क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम में इन दो नये चेहरों को जगह दी है । मैकस्वीनी के चयन की पैरवी डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग ने की थी । उन्हें मार्कस हैरिस, कैमरन बेनक्राफ्ट और सैम कोंस्टास पर तरजीह दी गई । आस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा ,‘‘हम नाथन के खेल से काफी उत्साहित हैं । पिछले एक डेढ साल में उसके खेल में काफी परिपक्वता आई है । टेस्ट क्रिकेट उसे रास आयेगा क्योंकि वह बहुत स्थिर भाव से खेलता है ।'' 25 बरस के मैकस्वीनी ने पिछले कुछ साल में शेफील्ड शील्ड में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत के खिलाफ ए टीम के मुकाबले में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर भी प्रभावित किया । इंगलिस को एलेक्स कारी के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है । उन्होंने भी शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन किया है ।पहले टेस्ट के लिये आस्ट्रेलियाई टीम :पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीवन स्मिथ और मिचेल स्टार्क ।
- राजगीर (बिहार)। भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि टीम अतीत की नाकामियों को भुलाकर आगामी विश्व कप और ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के जरिये अपने अभियान का आगाज करेगी । तोक्यो ओलंपिक 2021 में चौथे स्थान पर रहने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने लगातार खराब दौर देखा है । यह टीम पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी और एफआईएच प्रो लीग में 16 में से 13 मैच हार गई । कोच हरेंद्र ने कहा कि उनकी टीम ने इन नाकामियों को पीछे छोड़ने के लिये काफी मेहनत की है और नीदरलैंड में 2026 में होने वाले विश्व कप और 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक पर नजरें हैं । मलेशिया के खिलाफ सोमवार को होने वाले पहले मैच से पूर्व हरेंद्र ने कहा ,‘‘ यह टूर्नामेंट भविष्य की हमारी योजनाओं का आधार होगा । यह 2026 विश्व कप और 2028 ओलंपिक के हमारे मिशन की शुरूआत होगी ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ हमें सारी नाकामियों को भुलाकर अपनी गलतियों को सुधारना है । टीम में हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका बखूबी पता है । एसीटी ऐसा बड़ा मंच है जहां लड़कियां अपना कौशल दिखाकर साबित कर सकती है कि टीम सही रास्ते पर जा रही है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘मैं टीम से हमेशा कहता हूं कि वर्तमान में जियो । हम एसीटी के जरिये पेरिस ओलंपिक की नाकामी से सभी हॉकी प्रेमियों को बाहर निकाल सकते हैं । '' अमेरिकी पुरूष टीम के पूर्व मुख्य कोच रहे हरेंद्र ने कहा कि फिटनेस की कमी का खामियाजा मिला टीम को अतीत में भुगतना पड़ा है । भारत को जूनियर विश्व कप 2016 जिताने वाले कोच ने कहा ,‘‘ प्रो लीग में जो हुआ, वह अतीत की बात है । हम उस पर ठहरे नहीं रह सकते । हमें पता है कि हम 13 मैच हारे लेकिन अब उस पर माथापच्ची करने से कोई फायदा नहीं । कारण तकनीकी नहीं , रणनीति और फिटनेस से जुड़े थे । यही वजह है कि मैं उन्हें भारतीय नौसेना अकादमी लेकर गया था ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उनसे कहा कि मैं नतीजों की परवाह नहीं करता । मैं उनकी दैनंदिनी प्रगति पर फोकस कर रहा था ।'' हरेंद्र ने कहा ,‘‘ प्रो लीग में आखिरी दो तीन मैच में जर्मनी और इंग्लैंड के खिलाफ हम जीत के करीब थे जो अच्छा संकेत है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ हमने नौसेना अकादमी में फिटनेस और मानसिक पहलुओं पर काम किया । मेरा मानना है कि सवाल करना सीखने का हिस्सा है और यह अच्छी बात है कि अब लड़कियां मुझसे सवाल कर रही हैं । इससे खेल से जुड़ी समस्यायें सुलझती है और आत्मविश्वास आता है ।'' उन्होंने उम्मीद जताई कि युवा खिलाड़ी ड्रैग फ्लिक के मामले में उन्हें निराश नहीं करेंगे ।उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे विश्वास है कि पिछले चार महीने में दीपिका और मनीषा चौहान पर ड्रैग फ्लिक में जो काम किया है , वह इस टूर्नामेंट में देखने को मिलेगा ।'' भारतीय कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन से मेजबान को चुनौती मिल सकती है ।उन्होंने कहा ,‘‘ चीन से हमें सबसे ज्यादा खतरा है लेकिन हम किसी टीम को कमतर नहीं आंक रहे । अपना दिन होने पर कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ अब यह दिखाने का समय आ गया है कि हम फिट हैं और फॉर्म में भी । जूनियर खिलाड़ी सुनेलिटा, ब्यूटी , मनीषा समेत सभी अपनी जिम्मेदारी समझकर खेल रहे हैं जो अच्छी बात है ।''
- नयी दिल्ली. महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के सारे मैच अब फ्लडलाइट में कीट पतंगों के झुंड से संभावित व्यवधान से बचने के लिये शाम की बजाय दोपहर में खेले जायेंगे । एशियाई हॉकी महासंघ और मेजबान हॉकी इंडिया ने शनिवार को इसकी घोषणा की ।संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब दिन का पहला मैच 12 . 15 पर, दूसरा 2.30 और आखिरी 4.45 पर खेला जायेगा । पहले ये मैच दोपहर तीन बजे, शाम सवा पांच और साढे सात बजे से होने थे । हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हमारी प्राथमिकता खिलाड़ियों , प्रशंसकों और टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ हॉकी नये स्थान पर खेला जा रहा है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आयोजन बेहतरीन हो । टीमों के लिये ही नहीं बल्कि बिहार के लोगों के लिये भी यादगार अनुभव हो जो इस टूर्नामेंट का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं ।'' टूर्नामेंट की आयोजन समिति से मशविरा करने और टीमों के फीडबैक के बाद यह फैसला लिया गया ।राजगीर में स्टेडियम धान के खेतों से घिरा है जहां साल में इस समय बड़ी संख्या में कीट पतंगे आते हैं । भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड भाग ले रहे हैं । नवंबर 11 से 20 तक होने वाले इस टूर्नामेंट में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी ।
-
गकेबरहा. संजू सैमसन अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे लेकिन भारत को अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत दर्ज करके अपना विजय अभियान जारी रखना है तो उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। सैमसन ने डरबन में खेले गए पहले मैच में 50 गेंद पर 107 रन की शानदार पारी खेली थी जिससे भारत ने यह मैच 61 रन से जीता। भारत के अन्य बल्लेबाज हालांकि पर्याप्त योगदान नहीं दे पाए थे जो टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय होगा। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कई मौके मिलने के बावजूद उनका फायदा नहीं उठा पाए जो टीम प्रबंधन के लिए बड़ी चिंता है। वह इस साल के शुरू में जिंबॉब्वे के खिलाफ शतक बनाने के बाद रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भारत की अंतिम एकादश में बदलाव की संभावना नहीं है लेकिन टीम प्रबंधन अभिषेक के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव को देखकर निराश होगा। विशेषकर तब जबकि वह रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस छोटे प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के अन्य विकल्पों की तलाश कर रहा है। तिलक वर्मा ने 18 गेंद पर 33 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन उन्हें इस तरह की शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। भारतीय मध्य क्रम में एक स्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है और अगर वर्मा को अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पहले मैच में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। भारतीय मध्यक्रम कागजों पर मजबूत नजर आता है लेकिन पहले मैच में वे साझेदारी निभाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। भारत ने 36 रन के अंदर छह विकेट गवाएं जिससे एक समय बेहद मजबूत स्थिति में होने के बावजूद वह आठ विकेट पर 202 रन तक ही पहुंच पाया। इससे भारत के मध्य और निचले क्रम की कमजोरी भी उजागर हुई। भारत को दूसरे मैच में इस क्षेत्र में सुधार करना होगा। भारत के गेंदबाजों ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया तथा दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में 17.5 ओवर में 141 रन पर आउट कर दिया। वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट लेकर अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा जबकि उनके स्पिन जोड़ीदार रवि बिश्नोई ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। जहां तक दक्षिण अफ्रीका का सवाल है तो वह इस साल जून में भारत के हाथों टी20 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने में असफल रहा। उसे अपने कई सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल रही है। दक्षिण अफ्रीका को अगर भारत का विजय अभियान रोकना है तो उसके युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा। टीम इस प्रकार हैं:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल.
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। -
डरबन. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरू में लगातार असफलताओं के कारण उन्हें अपनी क्षमता पर संदेह हो गया था लेकिन कप्तान और कोच के समर्थन से वह मजबूत वापसी करने में सफल रहे। सैमसन ने शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 50 गेंद पर 107 रन की शानदार पारी खेली जिससे भारत ने यह मैच 61 रन से जीता। सैमसन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अपने करियर में कई असफलताओं का सामना किया है। मुझे लगता है कि जब आप उस असफलता से गुजरते हैं, तो आपके मन में बहुत सारे संदेह पैदा हो जाते हैं। सोशल मीडिया भी निश्चित तौर पर अपनी भूमिका निभाता है।'' उन्होंने कहा,‘‘लेकिन आप भी खुद के बारे में बहुत कुछ सोचते हैं। संजू, क्या आप अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए नहीं बने हैं? मुझे लगता है कि आप आईपीएल में अच्छा कर रहे हैं। आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे हैं? इसलिए मेरे मन में ऐसे बहुत सारे सवाल उठ रहे थे। लेकिन इतने वर्षों के अनुभव के बाद मुझे पता था कि मैं क्या कर सकता हूं।'' सैमसन ने कहा,‘‘अगर मैं क्रीज पर कुछ समय बिताता हूं, तो मेरे पास स्पिन और तेज गेंदबाजों पर शॉट लगाने की क्षमता है और मैं जानता हूं कि मैं निश्चित रूप से टीम के लिए अच्छा योगदान दे सकता हूं। मैं मैच जीत सकता हूं। यह भी एक वास्तविकता है। निश्चित रूप से हैं बहुत सारे उतार-चढ़ाव रहे हैं, लेकिन इसका उल्टा भी वास्तव में अच्छा है। मैं खुद से यही कहता रहा।'' इस 30 वर्षीय खिलाड़ी का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 111 रन बनाए और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को शतक ठोका। केरल के इस बल्लेबाज ने खराब दौर में समर्थन बनाए रखने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,,‘‘जब आपके पास सूर्यकुमार यादव जैसा कप्तान तथा गौतम भाई और वीवीएस लक्ष्मण सर जैसे सहयोगी होते हैं, तो वे सभी विफलताओं के दौरान आपका समर्थन करते हैं। जिस तरह से वे आपकी विफलताओं में आपसे संवाद करते हैं, वह बहुत महत्वपूर्ण होता है। हर कोई जानता है कि अगर हम नकारात्मक दौर से गुजर रहे हैं। तो खिलाड़ी का करियर चौपट हो सकता है।'' सैमसन ने कहा,‘‘गौतम भाई और सूर्यकुमार ने उस दौर में मुझसे लगातार संपर्क बनाए रखा। जब आपके शून्य पर आउट होने के बाद कप्तान आपको बताता है कि अभ्यास कैसे करना है तो इसका मतलब है कि कप्तान को आप पर विश्वास है। वह चाहता है कि आप अच्छा प्रदर्शन करें। इसलिए मुझे लगता है कि ये सभी छोटी-छोटी चीजें बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं।