- Home
- खेल
-
मुल्लांपुर। मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 के रोमांचक मैच में गुरुवार को यहां पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया। मुंबई ने सात विकेट पर 192 रन बनाने के बाद पंजाब को 19.1 ओवर में 183 रन पर आउट कर दिया। पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा ने 28 गेंद में 61 और शशांक सिंह ने 25 गेंद में 41 रन की पारी खेली।
मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी ने तीन-तीन विकेट लिये। -
अहमदाबाद। दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को यहां कम स्कोर वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुजरात टाइटन्स को छह विकेट से शिकस्त दी। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए गुजरात टाइटन्स को 17.3 ओवर में 89 रन पर ढेर कर दिया जो इस सत्र में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। गुजरात टाइटन्स का यह आईपीएल में अब तक का सबसे कम स्कोर भी था।
पिछले कुछ मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज असरदार नहीं रहे थे लेकिन आखिरकार इस मैच में जलवा दिखाने में सफल रहे। मुकेश कुमार सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 14 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि इशांत शर्मा ने आठ रन देकर दो और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपने एक ओवर में दो विकेट हासिल किये। गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी काफी खराब रही, उसके लिए केवल तीन खिलाड़ी दोहरे अंक तक पहुंचे जिसमें से राशिद खान ने सबसे ज्यादा 24 गेंद में 31 रन बनाये जिन्होंने टीम की पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया। दिल्ली कैपिटल्स ने यह लक्ष्य महज 8.5 ओवर में चार विकेट पर 92 रन बनाकर हासिल कर लिया जिससे उसके रन रेट में भी इजाफा हुआ। पंत की कप्तानी लाजवाब रही, जिन्होंने सही समय पर गेंदबाजों को लगाने के अलावा स्टंप के पीछे शानदार प्रदर्शन किया और फिर 11 गेंद में नाबाद 16 रन बनाकर जीत दिलायी। यह विकेटकीपर बल्लेबाज विकेट के पीछे काफी फुर्तीला रहा, उन्होंने विकेट के पीछे कैच लपकने के अलावा शानदार स्टंपिंग भी की और टी20 विश्व कप को देखते हुए उनका प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेक फ्रेजर मैकगुर्क ने 20 रन, शाई होप ने 19 रन और अभिषेक पोरेल ने 15 रन का योगदान दिया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कप्तान शुभमन गिल (08) ने खलील अहमद की गेंद पर पारी का पहला शॉट लगाया। गिल ने फिर इशांत की गेंद को ऑफ साइड पर गैप से निकालकर चौका लगाया। लेकिन अगली ही फुल लेंथ गेंद पर गिल सीधे कवर पर पृथ्वी साव को कैच देकर आउट हो गये। साई सुदर्शन (12) ने लगातार दो चौके से शुरूआत की जिसमें एक्स्ट्रा कवर पर एक बेहतरीन चौका भी शामिल था। पंत ने इशांत के बजाय मुकेश कुमार को गेंदबाजी के लिए लगाया। इस गेंदबाज ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ऋद्धिमान साहा (02) का विकेट झटक लिया। चोटिल डेविड वार्नर की जगह खेल रहे सुमित कुमार ने शानदार क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश किया और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर सीधे थ्रो से सुदर्शन को रन आउट कर दिया। तीन विकेट लेने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अच्छी लय में आ गये और कप्तान पंत ने भी दो कैच और दो स्टंप आउट कर उदाहरण पेश किया। पंत ने इशांत की गेंद पर खतरनाक डेविड मिलर (02) का कैच लपककर गुजरात टाइटन्स को चौथा झटका दिया। पांच ओवर के बाद घरेलू टीम का स्कोर चार विकेट पर 30 रन था। इशांत ने मिलर को बायीं ओर के कोण लेती गेंद फेंकी जिस पर पंत ने कैच लिया लेकिन जोरदार अपील के बावजूद अंपायरों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी। पंत ने हालांकि रिव्यू करने का फैसला किया और अल्ट्राएज में पता चला कि मिलर ने बल्ला गेंद से छुआया था। इसके बाद गुजरात टाइटन्स की मुसीबत बढ़ती ही जा रही थी। पंत ने स्टब्स को गेंदबाजी के लिए लगाया जिन्होंने पहले अभिनव मनोहर को और फिर शाहरूख खान को आउट किया। बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद राहुल तेवतिया के पैड पर लगी और इस गेंदबाज की अपील के बाद अंपायर ने अपनी उंगली उठा दी। तेवतिया ने रिव्यू लिया लेकिन फैसला बरकरार रहा। गुजरात टाइटन्स ने 12वें ओवर में महज 66 रन पर अपना सातवां विकेट खो दिया। खलील अहमद ने फिर मोहित शर्मा को आउट किया।
इससे पहले राशिद खान ने कुलदीप यादव पर लांग आफ में पारी का पहला और एकमात्र छक्का लगाया। कुलदीप कोई विकेट नहीं ले सके लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 16 रन दिये। मुकेश कुमार ने फिर राशिद की पारी समाप्त कर दी। -
कोलकाता। जोस बटलर के नाबाद शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में जोरदार वापसी करते हुए सुनील नारायण के पहले टी20 शतक पर पारी फेरा और कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। नाइट राइडर्स के 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम 13वें ओवर में छह विकेट पर 121 रन बनाकर संकट में थी लेकिन बटलर (60 गेंद में नाबाद 107 रन, नौ चौके, छह छक्के) के नाबाद शतक से अंतिम गेंद पर आठ विकेट पर 224 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही। रियान पराग (34) और रोवमैन पावेल (26) ने भी उपयोगी पारियां खेली। नाइट राइडर्स की ओर से नारायण (30 रन पर दो विकेट), वरूण चक्रवर्ती (36 रन पर दो विकेट) और हर्षित राणा (45 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। नारायण ने इससे पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में छह छक्कों और 13 चौकों से 109 रन की पारी खेली जिससे नाइट राइडर्स ने छह विकेट पर 223 रन बनाए। उन्होंने अंगकृष रघुवंशी (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। इन दोनों के बाद 21 अतिरिक्त रन टीम की ओर तीसरा सर्वोच्च स्कोर रहा। रिंकू सिंह (नौ गेंद में नाबाद 20, दो छक्के, एक चौका) ने अंत में तेजतर्रार पारी खेली। इस जीत से रॉयल्स की टीम सात मैच में छह जीत से 12 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है। नाइट राइडर्स छह मैच में चार जीत से आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। यह आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है। रॉयल्स ने इससे पहले 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 224 रन का लक्ष्य हासिल किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने तेज शुरुआत की लेकिन विकेट भी गंवाए। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल नौ गेंद में 19 रन बनाने के बाद दूसरे ओवर में वैभव आरोड़ा की गेंद पर स्लिप में वेंकटेश अय्यर को कैच दे बैठे। कप्तान संजू सैमसन ने भी आठ गेंद में 12 रन बनाने के बाद पांचवें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर मिड ऑन पर नारायण को कैच थमाया। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और रियान पराग (34) ने इसके बाद आरोड़ा पर छक्के जड़े जिससे रॉयल्स ने पावर प्ले में दो विकेट पर 76 रन बनाए। पराग ने हर्षित की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन इसी ओवर में गेंद को हवा में लहराकर डीप मिडविकेट पर आंद्रे रसेल के हाथों लपके गए। उन्होंने 14 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा। नौवें ओवर में रॉयल्स का शतक पूरा हुआ लेकिन नारायण ने इसी ओवर में ध्रुव जुरेल (02) को पगबाधा करके टीम को चौथा झटका दिया। बटलर और रविचंद्रन अश्विन ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया लेकिन रन गति बढ़ाने में नाकाम रहे। रन गति बढ़ाने के दबाव के बीच अश्विन (08) बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर रघुवंशी को कैच दे बैठे। चक्रवर्ती की अगली गेंद पर शिमरोन हेटमायर (00) भी कवर में श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे जिससे 13वें ओवर में रॉयल्स का स्कोर छह विकेट पर 121 रन हो गया। बटलर ने चक्रवर्ती पर लगातार दो चौकों के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
रॉयल्स को अंतिम पांच ओवर में 79 रन की दरकार थी। बटलर ने रसेल पर दो छक्के जड़े जबकि रोवमैन पावेल (26) ने नारायण की लगातार तीन गेंद पर दो छक्के और एक चौका मारकर गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया। पावेल हालांकि इसी ओवर में सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हो गए। बटलर ने अगले ओवर में स्टार्क पर छक्का और चौका मारा लेकिन ट्रेंट बोल्ट (00) रन आउट हो गए।
रॉयल्स को अंतिम दो ओवर में 28 रन की जरूरत थी। बटलर ने हर्षित पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर 19 रन जुटाए। रॉयल्स को अंतिम ओवर में नौ रन चाहिए थे। बटलर ने चक्रवर्ती की पहली गेंद पर छक्के के साथ 55 गेंद में शतक पूरा किया लेकिन अगली तीन गेंद खाली गई। बटलर ने पांचवीं गेंद पर दो रन के साथ स्कोर बराबर किया और फिर अंतिम गेंद पर एक रन के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले सैमसन ने टॉस जीतकर नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मैच की दूसरी गेंद पर ही फिल सॉल्ट (10) भाग्यशाली रहे जब ट्रेंट बोल्ट (31 रन पर एक विकेट) की गेंद पर प्वाइंट पर रियान पराग ने बेहद आसान कैच टपका दिया। सॉल्ट हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और आवेश खान की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे। रघुवंशी ने बोल्ट के ओवर में तीन चौकों के साथ तेवर दिखाए जबकि नारायण ने कुलदीप सेन की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 56 रन बनाए।
नारायण ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया और फिर युजवेंद्र चहल पर भी छक्का जड़ा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अश्विन पर छक्के के साथ सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक जड़ा और फिर अगली गेंद पर एक रन के साथ 10 वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। सेन ने रघुवंशी को डीप थर्ड मैन पर अश्विन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। नारायण पर हालांकि इस विकेट का कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने अश्विन के अगले ओवर में दो चौकों और एक छक्के से 15 रन बटोरे। कप्तान श्रेयस अय्यर (11) ने भी चहल पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गए।
रसेल ने सेन पर चौके के साथ 15वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। नारायण ने चहल की लगातार गेंदों पर दो छक्कों और दो चौकों के साथ सिर्फ 49 गेंद में शतक पूरा किया। रसेल (13) हालांकि अगले ओवर में आवेश की गेंद पर ध्रुव जुरेल को आसान कैच दे बैठे। बोल्ट ने 18वें ओवर में नारायण को यॉर्कर पर बोल्ड किया।
रिंकू सिंह ने आवेश की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ 19वें ओवर में टीम के रनों का दोहरा शतक पूरा किया और फिर अंतिम ओवर में सेन पर भी छक्का मारा। रॉयल्स की ओर से आवेश (35 रन पर दो विकेट) और सेन (46 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए। टीम के दोनों स्पिनर अश्विन (चार ओवर में बिना विकेट के 49 रन) और चहल (चार ओवर में 54 रन पर एक विकेट) काफी महंगे साबित हुए। -
बेंगलुरू। ट्रेविस हेड के आक्रामक शतक और कप्तान पैट कमिंस के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 25 रन से हरा दिया । हेड के पहले टी20 शतक के अलावा हेनरिच क्लासेन ने ताबड़तोड़ 67 रन बनाये जिसकी मदद से सनराइजर्स ने टूर्नामेंट के इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर जड़ते हुए तीन विकेट पर 287 रन बनाये । सनराइजर्स ने इसी सत्र में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था और आज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया । जवाब में आरसीबी की टीम सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी । कमिंस ने 43 रन देकर बेजान पिच पर तीन विकेट लिये । इस आईपीएल मैच में 40 ओवरों में 549 रन बने जो एक रिकॉर्ड है । कप्तान फाफ डु प्लेसी और दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को चमत्कारिक जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे । डु प्लेसी ने 28 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 62 रन बनाये जबकि कार्तिक ने 35 गेंद में 83 रन बना डाले जिसमें पांच चौके और सात छक्के शामिल थे । डु प्लेसी और विराट कोहली ने तेज शुरूआत करते हुए सिर्फ 3 . 5 ओवर में 50 रन जोड़ लिये । सनराइजर्स ने 50 रन 4 . 3 ओवर में बनाये थे । फाफ और कोहली ने पावरप्ले में 79 रन बनाये और 6 . 2 ओवर में स्कोर 80 रन था । इसके बाद लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय ने कोहली का कीमती विकेट लेकर मैच की तस्वीर बदल दी । मार्कंडेय को स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में कोहली चूके और गेंद स्टम्प पर जा लगी । उसके बाद आरसीबी ने 41 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिये । चौथा विकेट डु प्लेसी के रूप में गिरा जिन्होंने कमिंस को लगातार चौका छक्का लगाया लेकिन विकेट के पीछे क्लासेन को कैच दे बैठे । इसी ओवर में कमिंस ने सौरव चौहान (0) को भी आउट किया । कार्तिक और महिपाल लोमरोर (19) ने मार्कंडेय के आखिरी ओवर में 25 रन बनाये और छठे विकेट के लिये 29 गेंद में 59 रन जोड़े । लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि हर प्रयास छोटा पड़ गया । इससे पहले ट्रेविस ने आरसीबी को शानदार शुरूआत देते हुए 41 गेंद में 102 रन बनाये जिसमें नौ चौके और आठ छक्के शामिल थे । इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया । आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी की । शर्मा ने 22 गेंद में 34 रन बनाये । इसके बाद हेड और हेनरिच क्लासेन ने 26 गेंद में 57 रन की साझेदारी की । क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रन बनाये जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल थे । हेड ने आरसीबी के तेज गेंदबाजों रीसे टॉपली और ग्लेन मैक्सवेल की जगह उतरे लॉकी फर्ग्युसन की जमकर धुनाई की । आरसीबी के लिये पदार्पण कर रहे फर्ग्युसन ने पहले ही ओवर में 18 रन दे डाले । उनकी पहली गेंद पर हेड ने स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का लगाया । अगली गेंद उन्होंने शॉर्ट डाली लेकिन हेड ने मिड आन पर छक्का लगा दिया । इस बीच शर्मा को टॉपली ने स्कवेयर लेग पर फर्ग्युसन के हाथों लपकवाया।
इसके बाद हेड और क्लासेन ने चौकों छक्को की बरसात करके तेजी से रन बनाये ।हेड ने तेज गेंदबाज विजयकुमार विशाख को चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया । वह हालांकि फर्ग्युसन की गेंद पर मिड आफ में फाफ डु प्लेसी को कैच देकर पवेलियन लौटे । इसके बावजूद रनगति कम नहीं हुई । क्लासेन ने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया । उन्होंने बायें हाथ के आफ स्पिनर महिपाल लोमरोर के एकमात्र ओवर में 18 रन निकाले । क्लासेन को विशाख ने फर्ग्युसन के हाथों लपकवाया । इसके बाद एडेन माक्ररम और अब्दुल समद ने मिलकर 277 रन का रिकॉर्ड तोड़ा । समद ने सिर्फ दस गेंद में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 37 रन बनाये जबकि माक्ररम 17 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे । दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 56 रन जोड़े। -
नई दिल्ली। पुलिस ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के भाई पर धोखा देने और जालसाजी के आरोप में मुकादमा दर्ज किया है, जिसके तहत उन पर कार्रवाई की गई है । क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के साथ 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों भारतीय खिलाड़ियों को यह धोखा किसी बाहर वाले ने नहीं बल्कि उनके सौतेले भाई वैभव पांड्या ने दिया है।
गिरफ्तार हुए वैभवमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक. 4.3 करोड़ रुपये की चपत लगने के बाद हार्दिक और क्रुणाल ने वैभव के खिलाफ मुंबई पुलिस की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद उन्हें 10 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने वैभव पर धोखा देने और जालसाजी के आरोप में मुकादमा दर्ज किया है, जिसके तहत उन पर कार्रवाई की गई है। उन्हें पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।जानें क्या है पूरा विवादवैभव ने 2021 में हार्दिक- क्रुणाल के साथ संयुक्त रूप से एक पॉलिमर कंपनी शुरू की थी। इसमें पंड्या ब्रदर्स की 40-40 फीसदी की हिस्सेदारी थी, जबकि उनके सौतेले भाई वैभव 20 प्रतिशत के हिस्सेदार थे।लेकिन वैभव पर आरोप है कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एक अलग से एक और बिजनेस शुरू किया, जिससे क्रिकेटरों को 4.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।इसके अलावा, वैभव पर यह भी आरोप है कि उन्होंने बिना किसी को बताए अपने मुनाफे की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 33.3 फीसदी कर दी थी जिससे हार्दिक और क्रुणाल पर फाइनेंशियल रूप से असर पड़ा।इस धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद ही पंड्या ब्रदर्स ने पुलिस में वैभव के खिलाफ मामला दर्ज किया।आईपीएल खेल रहे हैं पंड्या ब्रदर्सइन दिनों हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पंड्या आईपीएल 2024 खेलने में व्यस्त हैं। हार्दिक मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, क्रुणाल लखनऊ सुपरजाएंट्स में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। -
पर्थ. भारतीय पुरुष हॉकी टीम पिछले मैच की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद रविवार को यहां पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया से 2-4 से पराजित हो गयी। भारत को शनिवार को पहले टेस्ट में 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था। मेहमान टीम ने मैच के पहले और दूसरे क्वार्टर में मजबूत प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ बराबरी का खेल दिखाया। बल्कि पहले हाफ तक भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही थी। लेकिन तीसरे क्वार्टर में खराब रक्षण का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा क्योंकि मेजबान टीम ने तीन गोल कर लगातार दूसरी जीत हासिल की। आस्ट्रेलिया के लिए जेरेमी हेवर्ड (छठे और 34वें मिनट) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया जबकि जैकब एंडरसन (42वें मिनट) और नाथन एफ्राम्स (45वें मिनट) ने मैदानी गोल दागे। भारत के लिए जुगराज सिंह (नौवें मिनट) और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (30वें मिनट) ने पेनल्टी कार्नर पर गोल किये। भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। लेकिन आस्ट्रेलिया ने छठे मिनट में अपने पहले ही पेनल्टी कॉर्नर पर हेवर्ड की बदौलत बढ़त हासिल कर ली। भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने अनुभवी पीआर श्रीजेश की जगह शुरूआत की। वह हेवर्ड की ताकतवर ड्रैग फ्लिक को नहीं रोक सके जिससे मेजबान टीम 1-0 से आगे हो गयी। इसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम आक्रामक हो गयी और उन्होंने तुरंत बाद लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये। पर भारतीय रक्षापंक्ति डटी रही। भारतीय खिलाड़ियों ने धीरे धीरे मैच में शिकंजा कसना शुरू किया और आस्ट्रेलियाई रक्षण पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिससे भारत ने लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये, पर इसमें से पहले दो पेनल्टी कॉर्नर बेकार चले गये। लेकिन तीसरे में जुगराज ने नौवें मिनट में टीम को बराबरी दिला दी। अब आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम 12वें मिनट में अभिषेक की बदौलत बढ़त दोगुना करने के करीब पहुंची लेकिन उनका शॉट क्रास बार से टकरा गया। दूसरे क्वार्टर में भारतीय रक्षापंक्ति आस्ट्रेलिया से मिले दबाव से डगमगायी नहीं।
पहले हाफ से महज 41 सेकंड पहले भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान हरमनप्रीत ने अपने करियर का 180वां गोल करने में कोई गलती नहीं की जिससे टीम 2-1 से बढ़त बनाने में सफल रही। एक गोल से पिछड़ने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम तिलमिला गयी और भारत पर दबदबा बनाते हुए तीन गोल दाग दिये।
तीसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में आस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला और हेवर्ड ने मैच का अपना दूसरा गोल करके स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। भारतीय खिलाड़ी लगातार दूसरे दिन आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बराबरी करने में असफल रहे।
आस्ट्रेलिया ने लगातार दबाव बनाये रखा जिसे भारतीय रक्षापंक्ति झेल नहीं सकी। एंडरसन ने 42वें मिनट में मैट डावसन और जैक वेल्च की मदद से गोल किया।
भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ मिनट बाद दो और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन हरमनप्रीत विपक्षी रक्षण में सेंध लगाने में नाकाम रहे। तीसरे क्वार्टर में कुछ ही सेकेंड ही बचे थे कि एफ्राम्स ने गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया। चौथे क्वार्टर में दोनों टीमें गोल करने के प्रयास जारी रखे। लेकिन कोई भी सफल नहीं हो सका।
पेरिस ओलंपिक की तैयारियों के लिए आयोजित की जा रही इस श्रृंखला का तीसरा टेस्ट 10 अप्रैल को खेल जायेगा। -
चेन्नई. कोच पारुपल्ली कश्यप को लगता है कि किदांबी श्रीकांत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी है और उन्हें उम्मीद है कि अपनी फिटनेस और खेल पर काम करने के बाद वह इस सत्र में कुछ अच्छे नतीजे हासिल करेंगे। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत पिछले कुछ समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस 31 साल के खिलाड़ी ने 2017 में चार सुपर सीरीज खिताब जीते थे। विश्व चैम्पियनशिप 2021 में रजत पदक जीतने वाले श्रीकांत ने मार्च में स्विस ओपन सुपर 300 में सेमीफाइनल में पहुंचकर वापसी के संकेत दिये। इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड द्वारा आयोजित ‘रोड टू ओल्ड ट्रैफर्ड फुटबॉल' कार्यक्रम के मौके पर कश्यप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी आना बाकी है और आप उससे इस साल और अगले साल अच्छे नतीजों की उम्मीद कर सकते हैं। '' श्रीकांत को कोचिंग दे रहे कश्यप ने कहा, ‘‘वह फिटनेस में जूझ रहा था। उसने कोशिश की होगी लेकिन इंडोनेशिया से जिस कोच को उसने नियुक्त किया था, यह कदम कारगर नहीं रहा। वह मैच के दौरान तेजी के साथ नहीं खेल सका। वह काफी आसानी से मैच हार गया और यहां तक कि कुछ में तो चुनौती भी पेश नहीं कर सका। '' राष्ट्रमंडल खेल 2018 के स्वर्ण पदक विजेता श्रीकांत लगातार खराब प्रदर्शन के कारण विश्व रैंकिंग में 27वें स्थान पर खिसकने के बाद पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन से चूक गये।
-
लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आल राउंडर मार्कस स्टोइनिस (58 रन) के अर्धशतक के बाद यश ठाकुर (30 रन देकर पांच विकेट) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुजरात टाइटन्स को 33 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। एलएसजी ने स्टोइनिस के अर्धशतक के बाद निकोलस पूरन की नाबाद 32 रन की पारी से पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाकर गेंदबाजों की बदौलत इस छोटे से लक्ष्य का बचाव भी किया। गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल (19 रन) और साई सुदर्शन (31 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत करायी लेकिन लगातार विकेट गंवाने से टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गयी। इन दोनों के अलावा राहुल तेवतिया ने 30 रन बनाये। एलएसजी के लिए यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में एक मेडन से 30 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किये जबकि क्रृणाल पंड्या ने चार ओवर में महज 11 रन देकर तीन विकेट झटके। यश ठाकुर ने अपने दो ओवरों में दो दो विकेट चटकाये। रवि बिश्नोई ने दो ओवर में आठ रन देकर अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच लपककर एक विकेट हासिल किया।
गुजरात टाइटन्स ने गिल ओर सुदर्शन की बदौलत पावरप्ले में तेजी से बल्लेबाजी की। लेकिन छठे ओवर की अंतिम गेंद पर गिल (19 रन) का विकेट गंवा दिया जिन्हें यश ठाकुर ने बोल्ड किया। छह ओवर बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 54 रन था। मोहित शर्मा की जगह ‘इम्पैक्ट' खिलाड़ी के तौर पर उतरे केन विलियमसन पांच गेंद खेलने के बाद एक रन बनाकर आउट हुए। रवि बिश्नोई ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर विलियमसन का शानदार कैच लपककर गुजरात टाइटन्स को दूसरा झटका दिया। नौवें ओवर में क्रृणाल पंड्या ने दोहरे झटके दिये। ओवर की पहली गेंद पर सुदर्शन बल्ला छुआकर डीप मिडविकेट पर बिश्नोई को कैच दे बैठे। तीन गेंद बाद पदार्पण कर रहे बी आर शरथ (02) डीप स्क्वायर लेग पर आसान कैच देकर पवेलियन लौट गये। इस तरह गुजरात टाइटन्स का 10 ओवर में स्कोर चार विकेट पर 67 रन था। फिर पंड्या ने दर्शन नालकंडे (12 रन) को अपना तीसरा शिकार बनाया। यश ठाकुर को फिर विजय शंकर और राशिद खान के विकेट मिले।
नवीन उल हक ने उमेश यादव के रूप में अपना एकमात्र विकेट प्राप्त किया। राहुल तेवतिया और नूर अहमद के अंतिम दो विकेट भी यश ठाकुर के नाम रहे। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की टीम ने स्टोइनिस (43 गेंद) के इस आईपीएल चरण के पहले अर्धशतक और उनकी कप्तान केएल राहुल (31 गेंद में 33 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 73 रन की साझेदारी की मदद से यह स्कोर खड़ा किया जिसमें अंत में पूरन ने 22 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये। गुजरात टाइटन्स के लिए उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने दो दो विकेट झटके। राशिद खान को एक विकेट मिला।
उमेश यादव (22 रन देकर दो विकेट) के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक ने स्क्वायर लेग पर बाउंड्री जड़ दी लेकिन एक गेंद बाद यह बल्लेबाज पवेलियन पहुंच गया। डिकॉक उनकी गेंद पर बल्ला छुआकर थर्ड मैन पर नूर अहमद को कैच देकर पवेलियन लौटे जो टीम के लिए बड़ा विकेट था। उमेश के अगले ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडीक्कल ने चौका लगाया लेकिन इस गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर बदला चुकता करते हुए उन्हें बल्ला छुआने के लिए ललचाया और विजय शंकर ने स्लिप में कैच लपकने में गलती नहीं की। इससे तीन ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 18 रन था। राहुल ने संयम से खेलते हुए स्पेंसर जॉनसन पर तीन आकर्षक चौके जड़े जिससे चौथे ओवर में 13 रन जुड़े।
राहुल को स्टोइनिस के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला जिससे दोनों ने सतर्कता से खेलते हुए भागीदारी निभायी और अपनी टीम की पारी को संभालने में मदद की। राहुल अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन जैसे ही उन्होंने तेजी से रन जुटाने का प्रयास किया, वह आउट हो गये। 13वें ओवर में दर्शन नालकंडे की गेंद पर इस दायें हाथ के बल्लेबाज ने बड़ा शॉट लगाया लेकिन इसे दूर से पहुंचाने में विफल रहे और राहुल तेवतिया ने लांग ऑन पर शानदार कैच लपका। स्टोइनिस को 43 रन पर जीवनदान मिला और इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए नालकंडे के सिर के ऊपर से गगनचुंबी शॉट लगाकर 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। स्टोइनिस ने फिर नालकंडे पर वाइड लांग ऑन पर एक और छक्का लगाया। लेकिन एक और छक्का लगने के बाद आखिर में इस युवा गेंदबाज ने अगली गेंद पर उन्हें विकेटकीपर बीआर शरथ के हाथों कैच करा दिया। पूरन ने कुछ शानदार हिट लगाकर एलएसजी को इस स्कोर तक पहुंचाया। -
जयपुर । छक्के के साथ अपना शतक पूरा करके फॉर्म में लौटे जोस बटलर ने विराट कोहली के शतक को बेनूर कर दिया और राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया । रॉयल्स ने अब तक चार मैच खेले और चारों जीतकर शीर्ष पर है । वहीं आरसीबी लगातार तीसरी हार के साथ आठवें स्थान पर खिसक गई है । कोहली ने अकेले किला लड़ाते हुए आईपीएल में रिकॉर्ड आठवां शतक जमाया लेकिन उनकी टीम तीन विकेट पर 183 रन ही बना सकी । अपना सौवां आईपीएल मैच खेल रहे बटलर ने यादगार पारी खेलकर आरसीबी के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया । पिछली तीन पारियों में नाकाम रहे बटलर ने पांच गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई । उन्होंने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर कैमरन ग्रीन को डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर छक्का लगाकर टूर्नामेंट में अपना छठा शतक भी पूरा किया । अपनी 58 गेंद की पारी में उन्होंने नौ चौके और चार छक्के लगाये ।
कप्तान संजू सैमसन ने बटलर का बखूबी साथ निभाते हुए 148 रन की साझेदारी की। सैमसन ने 42 गेंद में 69 रन बनाये जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे । रॉयल्स अब नेट रनरेट के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स से ऊपर शीर्ष पर है । रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की । अश्विन ने चार ओवर में 28 रन दिये जबकि चहल ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाये । इससे पहले कोहली ने अपनी पारी में शानदार पुल और फ्लिक लगाये । उन्होंने 72 गेंद में 113 रन बनाये और अब तक टूर्नामेंट में आरसीबी के कुल रनों का 38 प्रतिशत उन्हीं के बल्ले से निकला है । कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के जड़े । कप्तान फाफ डु प्लेसी (33 गेंद में 44 रन) को छोड़कर उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका । कोहली ने 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और अगले 50 रन 28 गेंद में बनाये । उन्होंने 19वें ओवर में नांद्रे बर्गर की गेंद पर एक रन लेकर तिहरे अंक को छुआ । ग्लेन मैक्सवेल (एक) और पदार्पण कर रहे बायें हाथ के बल्लेबाज सौरव चौहान (नौ) सस्ते में आउट हो गए ।
चौहान सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट वाला फॉर्म दोहरा नहीं सके । आरसीबी को आईपीएल के इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ शुरूआत देते हुए कोहली और डु प्लेसी ने पहले विकेट के लिये 125 रन की साझेदारी की । दोनों ने पावरप्ले के भीतर 53 रन बनाये । अश्विन ने पांचवें ओवर में सिर्फ तीन रन दिये । तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बर्गर को कोहली ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाये । बर्गर ने पावरप्ले के दो ओवरों में 26 रन दिये । चहल ने आठवें ओवर में कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाते हुए सिर्फ चार रन ही दिये । डुप्लेसी ने नौवे ओवर में बोल्ट को दो छक्के लगाये जबकि कोहली ने आरसीबी के पूर्व साथी चहल को छक्का जड़ा । संजू सैमसन ने 11वें ओवर में रियान पराग को गेंद सौंपी जिन्होंने दोनों बल्लेबाजों को परेशान किया लेकिन विकेट नहीं ले सके । उन्होंने डु प्लेसी का रिटर्न कैच टपकाया । चहल ने इस साझेदारी को तोड़कर 14वें ओवर में डुप्लेसी को आउट किया । इसी ओवर में कोहली को 66 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब बर्गर ने उनका कैच टपकाया ।अगली गेंद पर बटलर ने हालांकि लांग आन पर डुप्लेसी का कैच पकड़ा । -
मुंबई. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की हूटिंग करने वाले प्रशंसकों की निंदा करते हुए कहा कि इसमें खिलाड़ी की कोई गलती नहीं है कि उन्हें उनके पसंदीदा रोहित शर्मा की जगह दी गयी है। जब से मुंबई इंडियंस ने घोषणा की है कि पंड्या पांच बार की चैम्पिययन टीम की कप्तानी करेंगे तब से उन्हें प्रशंसकों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है। अहमदाबाद में अपनी पिछली फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में उनकी हूटिंग की गयी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए जब वह हैदराबाद गये, तब भी यह सिलसिला जारी रहा। मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सत्र का अपना पहला घरेलू मैच खेला तो भी 29 वर्षीय खिलाड़ी की हूटिंग की गयी। गांगुली ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग सत्र के दौरान कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें हार्दिक पंड्या की हूटिंग करनी चाहिए। यह सही नहीं है। '' उन्होंने कहा, ‘‘यह सही नहीं है क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है। खेल में ऐसा ही होता है। आप भारत की कप्तानी करें या किसी राज्य की कप्तानी करें या आप अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करें, आपको कप्तान नियुक्त किया जाता है। '' दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक ने कहा, ‘‘उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है। निश्चित रूप से रोहित शर्मा को देखें तो वह अलग तरह का खिलाड़ी है। एक कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर इस फ्रेंचाइजी के लिए उनका प्रदर्शन और भारत के लिए उनका प्रदर्शन एक अलग स्तर पर रहा है। '' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह हार्दिक की गलती नहीं है कि उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है। हम सभी को यह समझने की जरूरत है। '' मुंबई इंडियंस रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।
-
पर्थ. भारतीय पुरुष हॉकी टीम से उम्मीद की जा रही थी कि वह ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को कड़ी चुनौती देगी लेकिन शनिवार को यहां पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला और मेहमान टीम को 1-5 से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खेल शुरू होने से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा। भारतीय टीम ने अंतिम क्वार्टर में कुछ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉम विकम (20वें, 38वें मिनट) ने दो गोल, जबकि टिम ब्रांड (तीसरे), जोएल रिंटाला (37वें) और फ्लिन ओगिलवी (57वें) ने एक-एक गोल किया। भारत के लिए एकमात्र गोल गुरजंत सिंह ने 47वें मिनट में किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खेल शुरू होते ही अपने इरादे जतला दिए थे और उसने तीसरे मिनट में ही पहला गोल कर दिया। ब्रांड को लंबा पास मिला और उन्होंने भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को छकाकर गोल दाग दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद भी भारतीय रक्षा पंक्ति को दबाव में रखा। उसने आठवें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन इस बार श्रीजेश ने अच्छा बचाव किया। ऑस्ट्रेलिया को इसके एक मिनट बाद दूसरा पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन इस बार भी श्रीजेश ने रिंटाला के शॉट को रोक दिया। भारतीय रक्षापंक्ति की गलती के कारण ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्वार्टर के पांचवें मिनट में अपनी बढ़त 2-0 कर दी और मध्यांतर तक इसे बरकरार रखा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे हाफ में भी अपना आक्रामक रवैया जारी रखा। तीसरे क्वार्टर के सातवें मिनट में रिंटाला ने काइ विलोट के रिवर्स हिट को डिफलेक्ट करके गोल किया। विकम ने इसके तुरंत बाद दाएं कॉर्नर से करारा शॉट लगाकर अपना दूसरा और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चौथा गोल किया। चार गोल से पिछड़ने के बाद भारतीयों ने कुछ तत्परता दिखाई लेकिन वह मौके बनाने में नाकाम रहे। तीसरे क्वार्टर में भारत दो बार गोल करने की स्थिति में पहुंचा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर एंड्रयू चार्टर ने आसानी से उसके प्रयासों को विफल कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे क्वार्टर के शुरू में पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया। भारत में इसके तुरंत बाद जवाबी हमला किया और मोहम्मद रहील के पास पर गुरजंत गोल करने में सफल रहे। भारत ने इसके बाद कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया की रक्षा पंक्ति में सेंध नहीं लगा सके। भारत ने इसके बाद लगातार दो पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह इन पर गोल नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया ने खेल समाप्त होने से तीन मिनट पहले पेनल्टी कार्नर हासिल किया जिसे ओगिलवी नेगोल में बदला। इन दोनों टीम के बीच रविवार को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया पेरिस ओलंपिक की तैयारी के सिलसिले में यह श्रृंखला खेल रहे हैं।
-
नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) 7 अप्रैल को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे। यह दिन (रविवार) का दूसरा मैच होगा, जो शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम रविवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में हैट्रिक लगाने की इरादे से मैदान पर उतरेगी। मयंक ने अपनी गति से अभी तक हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। पिछले दोनों मैच में उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।LSG vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड2022 में दोनों टीमों के डेब्यू के बाद लखनऊ और गुजरात ने अब तक 4 आईपीएल मैच खेले हैं। जीटी ने अब तक सभी मैच जीते हैं जबकि लखनऊ को अभी तक गुजरात के खिलाफ जीत हासिल नहीं हुई है। दोनों के बीच आखिरी गेम में गिल प्लेयर ऑफ द मैच थे। उन्होंने 51 गेंदों पर 94 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंदों पर 81 रन बनाए। 227/2 रन बनाकर जीटी ने 56 रन से जीत हासिल की।एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा, क्योंकि काली मिट्टी वाली पिच पर गेंदें धीमी गति से आती हैं। हालांकि, लाल मिट्टी की पिचें गेंदों को बेहतर स्पिन और उछाल देती हैं, जिससे स्कोर करना आसान हो जाता है। इस स्टेडियम में खेले गए 8 आईपीएल मैचों में से 5 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर 56.7% विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। अब तक तेज गेंदबाजों ने 55 विकेट लिए हैं जबकि स्पिनरों ने 42 विकेट लिए हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 154 है।LSG vs GT: टीम इस प्रकार हैं-गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार।लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। -
अहमदाबाद। छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह के नाबाद अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के बेहद रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को यहां गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया। टाइटंस के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम नूर अहमद (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 13वें ओवर में 111 रन तक पांच विकेट गंवाकर संकट में थी लेकिन शशांक ने 29 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से नाबाद 61 रन की पारी खेलकर टीम को सात विकेट पर 200 रन के विजयी स्कोर तक पहुंचा दिया। शशांक ने जितेश शर्मा (आठ गेंद में दो छक्कों से 16 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 39 और आशुतोष शर्मा (17 गेंद में तीन छक्के और एक चौके से 31 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी करके पंजाब की जीत सुनिश्चित की। पंजाब के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 89 रन की पारी खेली। उन्होंने साई सुदर्शन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करने के अलावा राहुल तेवतिया (आठ गेंद में नाबाद 23) के साथ 14 गेंद में 35 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर चार विकेट पर 199 रन तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने अजमतुल्लाह उमरजई (41 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में तीन चौके मारे लेकिन कप्तान शिखर धवन (01) उमेश यादव (35 रन पर एक विकेट) की पहली ही गेंद को विकेटों पर खेल गए। प्रभसिमरन सिंह (35) ने उमेश पर चौका जड़ने के बाद उनके अगले ओवर में भी छक्का और चौका मारा। बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने अपनी पहली ही गेंद पर बेयरस्टो (22) को बोल्ड किया।
पंजाब ने पावर प्ले में दो विकेट पर 54 रन बनाए। प्रभसिमरन भी इसके बाद बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में नूर की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर मोहित शर्मा (38 रन पर एक विकेट) को बेहद आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। सैम कुरेन (05) भी उमरजई की गेंद को शॉर्ट मिडविकेट पर विलियमसन के हाथों में खेल गए जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 70 रन हो गया। शशांक ने उमेश की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़कर 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। मोहित शर्मा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर सिकंदर रजा (15) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके पंजाब को पांचवां झटका दिया। शशांक ने इस बीच रन गति बनाए रखने की कोशिश की। उन्होंने राशिद खान (40 रन पर एक विकेट) पर अपना तीसरा छक्का मारा। पंजाब किंग्स को अंतिम पांच ओवर में 62 रन की दरकार थी। जितेश शर्मा (16) ने राशिद पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली फुलटॉस गेंद पर दर्शन नालकंडे को कैच दे बैठे। उमेश ने मोहित की गेंद पर आशुतोष का कैच टपकाया। पंजाब को अंतिम तीन ओवर में 41 रन की जरूरत थी। आशुतोष ने उमरजई पर तीन चौकों के साथ पंजाब की उम्मीद बरकरार रखी। शशांक ने इस बीच एक रन के साथ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
शशांक और आशुतोष ने 19वें ओवर में मोहित पर छक्के जड़कर मैच का रुख पंजाब के पक्ष में मोड़ा। टीम को अंतिम ओवर में सात रन की जरूरत थी। आशुतोष इसके बाद नालकंडे की पहली गेंद पर लांग ऑन पर राशिद को कैच दे बैठे लेकिन शशांक ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। धवन ने टॉस जीतकर टाइटंस को बल्लेबाजी का न्योता दिया। गिल ने बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार (33 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में छक्के से खाता खोला। रिद्धिमान साहा (11) ने कागिसो रबादा पर चौका मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की अगली गेंद पर मिड ऑफ पर धवन को कैच दे बैठे। गिल ने इसके बाद केन विलियमसन (26) के साथ 40 रन जोड़कर पारी को संवारा विलियमसन ने रबादा पर चौका जड़ने के बाद सैम कुरेन का स्वागत दो चौकों के साथ किया। टाइटंस ने पावर प्ले में एक विकेट पर 52 रन बनाए।
विलियमसन हालांकि रन गति बढ़ाने की कोशिश में हरप्रीत की गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों में खेल गए। सुदर्शन ने आते ही हरप्रीत पर चौके से खाता खोला और फिर सिकंदर रजा पर लगातार दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। गिल ने अगले ओवर में रबादा पर छक्का जबकि सुदर्शन ने चौका मारा।
सुदर्शन हालांकि हर्षल पटेल की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच दे बैठे। गिल ने हरप्रीत पर चौके के साथ 31 गेंद में मौजूदा सत्र का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। गिल ने हर्षल और रबादा पर छक्कों के साथ रन गति में बढ़ाने का प्रयास किया। विजय शंकर (08) हालांकि रबादा की गेंद को लांग ऑफ पर हरप्रीत के हाथों में खेल गए। तेवतिया ने 19वें ओवर में हर्षल पर छक्का और चौका मारा और फिर अर्शदीप की पारी की अंतिम दो गेंद पर चौके मारे। रबादा और हर्षल दोनों ने समान 44 रन लुटाए। रबादा को दो जबकि हर्षल को एक विकेट मिला। -
विशाखापत्तनम । सुनील नारायण की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराया । नारायण के 39 गेंद में 85 और अंगकृष रघुवंशी के 27 गेंद में 54 रन की मदद से केकेआर ने सात विकेट पर 272 रन बनाये और आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से पांच रन से चूक गई । दिल्ली की टीम बल्ले और गेंद दोनों से मैच में कहीं नजर ही नहीं आई । कप्तान ऋषभ पंत ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 54 रन की पारी खेली लेकिन इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 17 . 2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई । पंत और स्टब्स ने 93 रन की साझेदारी की लेकिन तब तक बीस रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने थे ।
केकेआर के लिये वैभव अरोरा ने तीन विकेट लिये जबकि उसके सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले में ही सफलता दिलाई । दिल्ली की टीम को अच्छी शुरूआत नहीं मिली और विकेट लगातार गिरते रहे । इससे पहले अपना आक्रामक फॉर्म जारी रखते हुए नारायण ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों की धुनाई की । उन्होंने 39 गेंद में सात छक्कों और सात चौकों की मदद से 85 रन बनाये । दिल्ली ने उन्हें 53 के स्कोर पर जीवनदान दिया जो महंगा साबित हुआ और नारायण ने टी20 क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बना डाला । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपने पहले आईपीएल मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बाद रघुवंशी ने 27 गेंद में 54 रन बनाये । नारायण और रघुवंशी ने 48 गेंद में 104 रन की साझेदारी की । आंद्रे रसेल ने 19 गेंद में 41 और रिंकू सिंह ने आठ गेंद में 26 रन बनाये ।
दिल्ली के गेंदबाजों ने टीम के इतिहास में किसी मैच में सबसे ज्यादा रन गंवाये । केकेआर के बल्लेबाजों ने 18 छक्के और 28 चौके जड़े । नारायण ने खलील अहमद को डीप प्वाइंट पर पहला चौका लगाया । उन्होंने ईशांत शर्मा के चौथे ओवर में तीन छक्के और दो चौके समेत 26 रन बंटोरे । दूसरी ओर फिल साल्ट को डेविड वॉर्नर से जीवनदान मिला लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा सके और अगली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 18 वर्ष के अंगकृष मैदान पर उतरे और पहली ही गेंद पर चौका लगाया। दूसरी गेंद को भी उन्होंने सीमारेखा पर पहुंचाया । दिल्ली के गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके । नारायण और अंगकृष लगातार दो ओवरों में आउट हुए लेकिन उसके बाद रसेल ने रनों का प्रवाह जारी रखा । -
नयी दिल्ली. ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी बुधवार से कनाडा के टोरंटो में शुरू हो रहे महिला कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। रूस की ग्रैंडमास्टर एलेक्सांद्रा गोरयाचकिना टूर्नामेंट की शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी और प्रबल दावेदार हैं। उन्हें दूसरे नंबर की खिलाड़ी और पूर्व महिला विश्व चैंपियन चीन की लेइ टिंगजी से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। टूर्नामेंट में हंपी, गोरयाचकिना और टिंगजी सहित आठ खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।
टूर्नामेंट में भले ही भारतीय चुनौती की अगुवाई हंपी कर रही हों लेकिन भारत की आर वैशाली के महत्व को उनके कभी हार नहीं मानने के जज्बे के कारण खारिज नहीं किया जा सकता है। हंपी ने अपनी बेहतर रैंकिंग के कारण प्रतियोगिता में जगह बनाई है जबकि वैशाली ने अपने करियर का सबसे बड़ा टूर्नामेंट जीता जब उन्होंने पिछले साल महिला ग्रां प्री का खिताब जीतकर दूसरे सबसे बड़े शतरंज टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। इस प्रतियोगिता के विजेता को विश्व चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा।
ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा की बहन वैशाली ने प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रचा है। इन दोनों को शतरंज के इतिहास की सबसे मजबूत भाई-बहन की जोड़ी माना जा रहा है और पहली बार दोनों ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाई है। हंपी विश्व चैंपियनशिप के लिए पहले भी चुनौती पेश कर चुकी हैं लेकिन विश्व खिताब नहीं जीत पाई हैं। सैंतीस साल की उम्र में हंपी अपने प्रतिस्पर्धी रवैये और बेजोड़ खेल कौशल की बदौलत शीर्ष पांच खिलाड़ियों में बनी हुई हैं। चीन की टैन झोंगयी और यूक्रेन की अन्ना मुजिचुक की दावेदारी भी काफी मजबूत है। चीन की खिलाड़ी को उनकी ठोस तैयारी के लिए जाना जाता है जबकि मुजिचुक अपने दिन किसी भी प्रतिद्वंद्वी को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। बुल्गारिया की नुर्गयुल सेलिमोवा टूर्नामेंट में हैरान करने वाला नाम है जिन्होंने महिला विश्व कप में कई स्टार खिलाड़ियों को पछाड़कर उप विजेता रहते हुए टूर्नामेंट में जगह बनाई है। सबसे कम वरीय खिलाड़ी होने के कारण सेलिमोवा खिताब की बड़ी दावेदार तो नहीं हैं लेकिन वह अन्य खिलाड़ियों की राह में बाधा बन सकती हैं। ओपन वर्ग की तरह महिला वर्ग में भी सभी आठ प्रतिभागी एक दूसरे के खिलाफ दो बार खेलेंगी। तीन हफ्ते चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान चार दिन आराम के लिए होंगे। उद्घाटन समारोह बुधवार को होगा जबकि पहला दौर गुरुवार से खेला जाएगा। -
मुंबई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड हसी का मानना है कि विराट कोहली ‘फिर से निखर' गए हैं। उन्होंने इस भारतीय बल्लेबाज के स्ट्राइक रेट पर बहस के बीच इस चैंपियन खिलाड़ी को नजरअंदाज करने के खिलाफ चेतावनी दी। आईपीएल के मौजूदा सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में सबसे आगे होने के बावजूद कोहली को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पर्याप्त आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी नहीं करने के लिए कुछ आलोचना का सामना करना पड़ा। कोहली अभी राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन मैच में 141.4 के स्ट्राइक रेट से दो अर्द्धशतक के साथ 181 रन बनाए हैं। टी20 विश्व कप नजदीक होने के कारण टीम में कोहली की जगह भी चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने पिछले टूर्नामेंट में मेलबर्न में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे यादगार पारियों में से एक खेली थी। हसी से जब पूछा गया कि कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर चल रही बहस पर उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, क्या वह इस समय आईपीएल में नहीं हैं?'' उन्होंने कहा, ‘‘वह काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें काफी ज्यादा परेशानियां होंगी। अगर आप इस आईपीएल में स्ट्राइक रेट देखें तो ऐसा लगता है कि वह अपने खेल को एक नए स्तर पर ले गए हैं, उनमें फिर से निखार आया है। हसी ने क्रिकेट विक्टोरिया और खेलोमोर के बीच साझेदारी के तौर पर मेलबर्न क्रिकेट अकादमी के लॉन्च की घोषणा के मौके पर कहा, ‘‘आप चैंपियंस को कभी भी खारिज नहीं करते। जैसे आप स्टीव स्मिथ को कभी खारिज नहीं करते। आप रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को कभी चुका हुआ नहीं मान सकते।'' हसी ने कहा, ‘‘आप उन्हें कभी खारिज नहीं करते और मुझे यकीन है कि विराट कोहली अगले विश्व कप में जा रहे हैं और पिछले एक दशक में अधिकांश समय की तरह एक बार फिर दबदबा बनाएंगे। अपने चैंपियनों को कभी चुका हुआ नहीं मानें।''
-
लंदन. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स आगामी टी20 विश्व कप से यह कहते हुए हट गए हैं कि इस ‘बलिदान' से उन्हें पूरी ताकत से गेंदबाजी करने के लिए फिटनेस हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी और वह निकट भविष्य में वह ऑलराउंडर बन पाएंगे जो बनना चाहते हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस शीर्ष प्रतियोगिता के शुरू होने से दो महीने पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को अपने फैसले के बारे में जानकारी दे दी है। ईसीबी द्वारा जारी बयान में स्टोक्स ने कहा, ‘‘मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मेरा ध्यान गेंदबाजी फिटनेस हासिल करने पर है जिससे कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल और विश्व कप से बाहर रहना उम्मीद है कि वह बलिदान होगा जिससे मुझे वह ऑलराउंडर बनने में मदद मिलेगी जो मैं निकट भविष्य में बनना चाहता हूं।'' स्टोक्स भारत के टेस्ट दौरे पर इंग्लैंड के कप्तान थे जहां उनकी टीम को 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान उन्होंने महसूस किया कि गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे। स्टोक्स ने कहा, ‘‘हाल ही में भारत के टेस्ट दौरे से पता चला कि घुटने की सर्जरी और नौ महीने बिना गेंदबाजी के रहने के बाद मैं गेंदबाजी के नजरिए से कितना पीछे था।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमारे गर्मियों के टेस्ट सत्र की शुरुआत से पहले काउंटी चैंपियनशिप में डरहम के लिए खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं जोस (बटलर), मोट्टी (मैथ्यू मॉट) और पूरी टीम को अपना खिताब बचाने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'' वर्ष 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का पिछला टूर्नामेंट जीतने वाला इंग्लैंड कैरेबिया में खिताब का बचाव करेगा। पिछले टी20 विश्व कप फाइनल में स्टोक्स ने एमसीजी में पाकिस्तान पर पांच विकेट की जीत के दौरान फाइनल में विजयी रन बनाया था।
-
मुंबई. भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड दस साल पहले बंद हो चुकी चैम्पियंस लीग क्लब टी20 चैम्पियनशिप को फिर शुरू करने के लिये आपस में बातचीत कर रहे हैं। आखिरी बार चैम्पियंस टी20 लीग का आयोजन 2014 में हुआ था जब चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर खिताब जीता था । उस समय भारत से तीन, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से दो दो और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से एक एक टीम ने इसमें भाग लिया था। चैम्पियंस लीग में 2009 . 10 और 2014 . 15 के बीच छह सत्र खेले गए जिनमें से चार भारत में और दो दक्षिण अफ्रीका में हुए। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने दो बार खिताब जीता जबकि आस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स ने एक एक बार खिताब जीता । क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने कहा कि अति व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर में इसके लिये विंडो बनाना सबसे बड़ी चुनौती है । भारत में मेलबर्न क्रिकेट अकादमी के लांच के लिये खेलोमोर से साझेदारी के मौके पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि चैम्पियंस लीग समय से पहले की पहल थी । उस समय टी20 क्रिकेट इतना परिपक्व नहीं हुआ था । लेकिन अब है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट आस्ट्रेलिया, ईसीबी और बीसीसीआई इसे फिर शुरू करने पर बात कर रहे हैं। इसके लिये आईसीसी के व्यस्त कैलेंडर में विंडो तलाशना मुश्किल है । हो सकता है कि पहली चैम्पियंस लीग महिला क्रिकेट में हो जिसमें डब्ल्यूपीएल, द हंड्रेड और महिला बिग बैश लीग की टीमें खेलेंगी ।
- नयी दिल्ली . महाराष्ट्र की पुरुष और महिला टीमों ने सोमवार को यहां 56वीं राष्ट्रीय खो खो चैम्पियनशिप के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा कायम किया। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए पुरुष वर्ग के रोमांचक फाइनल में महाराष्ट्र ने रेलवे को 52-50 से हराया। इससे पहले शुरुआती दो पाली के बाद दोनों टीमें 32-32 से बराबरी पर थी और मुकाबले का नतीजा तीसरी पाली में निकला। महिला वर्ग में भी महाराष्ट्र और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के बीच खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक रहा। महाराष्ट्र की टीम ने कप्तान संपदा मौर्या के शानदार खेल से 18-16 से जीत दर्ज की। इससे पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की महिला टीम ने ओडिशा को 24-20 से हराया जबकि एएआई ने दिल्ली को 32-10 से पराजित किया। पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने कोल्हापुर को 30-28 , जबकि रेलवे ने ओडिशा को 24-22 से हराया। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में विजेता महाराष्ट्र की टीमों को तीन-तीन लाख और उपविजेता टीमों को दो-दो लाख रुपये पुरस्कार के रूप दिये गये।
-
नयी दिल्ली. स्थवी अस्थाना ने घुड़सवारी राष्ट्रीय इवेंटिंग चैम्पियनशिप में सोमवार को यहां व्यक्तिगत वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया। स्थवी का यह दो चरण वाले राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दूसरा पोडियम (शीर्ष तीन रहना) स्थान है। वह इसके शुरुआती चरण में तीसरे स्थान पर रही थी। आशीष मलिक ने भी इस स्पर्धा में दोहरी सफलता हासिल की। व्यक्तिगत वर्ग में दूसरे स्थान पर रहने वाले इस घुड़सवार ने टीम स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया। स्थवी को ‘जंप' और ‘शो जंपिंग' वर्ग में चार-चार पेनल्टी अंक मिले जबकि ड्रेसेज और क्रास कंट्री में उन्होंने कोई अंक नहीं गंवाया। वह कुल 36.9 अंक के साथ विजेता बनी। मलिक ने 38.9 अंक हासिल किये जबकि राजू सिंह 42.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
व्यक्तिगत वर्ग में चौथे स्थान (56.4 अंक) पर रहे प्रिंस शर्मा ने विमल कुमार, प्रदीप कुमार और के महेश के साथ टीम वर्ग का खिताब जीता। इस टीम के नाम 198.6 अंक रहे। -
नयी दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 16 अप्रैल को अहमदाबाद में अनौपचारिक बैठक के लिए 10 आईपीएल टीमों के मालिकों को आमंत्रित किया है जिसमें फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी राशि में संभावित बढोतरी और खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने पर चर्चा हो सकती है। यह बैठक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच से इतर होगी।
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, आईपीएल (टीम) मालिकों को अनौपचारिक बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। इस बैठक का कोई निर्धारित एजेंडा नहीं है। आईपीएल अपने दूसरे महीने में होगा, इसलिए यह सभी हितधारकों के लिए एक साथ आने का अच्छा समय होगा।'' इस दौरान इस साल के अंत में होने वाली बड़ी नीलामी को लेकर संभावित चर्चा हो सकती है। इसमें खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़े रखने और नीलामी रकम में संभावित वृद्धि के मुद्दे पर बातचीत हो सकती है। फिलहाल टीमें खिलाड़ियों पर 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं। बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी और आईपीएल चेयरमैन शामिल होंगे।
मौजूदा समय में टीमों को प्रत्येक बड़ी नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति है। बड़ी नीलामी का आयोजन हर तीन साल में एक बार होता है। अगली मेगा नीलामी लीग के 2025 सत्र से पहले आयोजित की जाएगी। दो महीने तक चलने वाला मौजूदा आईपीएल 22 मार्च को शुरू हुआ और 26 मई को चेन्नई में फाइनल के साथ समाप्त होगा। क्वालीफायर एक और एलिमिनेटर 21 मई और 22 मई को अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे जबकि क्वालीफायर दो 24 मई को चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई ने आम चुनावों की तारीखें सामने आने के बाद पिछले सप्ताह इस सत्र के पूरे कार्यक्रम की घोषणा की थी। इससे पहले दो सप्ताह के कार्यक्रम की घोषणा की गयी थी। सात चरण में होने वाले आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। -
मुंबई. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में अहमदाबाद और हैदराबाद में दर्शकों की हूटिंग का शिकार होने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान और अपने पूर्व साथी हार्दिक पंड्या का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें अपने काम पर ध्यान लगाये रखना होगा। बोल्ट ने कहा, ‘‘आप इसे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आपको इसका सामना करना होता है। आपको इस पर ध्यान नहीं देकर अपने काम पर ध्यान लगाये रखना होगा। लेकिन यह कहने जितना आसान नहीं है। '' बोल्ट ने पंड्या का समर्थन करते हुए कहा कि यह अंत में खत्म हो जायेगा।
उन्होंने यहां वानखेड़े स्टेडियम में मीडिया से कहा, ‘‘इस देश में बहुत सारे उत्साही प्रशंसक हैं और विशेष रूप से हार्दिक के बारे में बात करूं तो वह मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटरों में से एक है। मुझे नहीं लगता कि हूटिंग बहुत लंबे समय तक रहेगी। मुझे भरोसा है कि वह उन लोगों में से एक है जो अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। '' मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि टीम के जीतने के बाद हालात सुधर जायेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘आप इसमें कुछ नहीं कर सकते क्योंकि वे दर्शक हैं और वे जो करते हैं, वे हमारे नियंत्रण में नहीं होता इसलिये हम कुछ नहीं कह सकते कि वे क्या कर रहे हैं। '' चावला ने कहा, ‘‘हार्दिक सिर्फ अपने खेल पर ध्यान लगा रहा है, वह दर्शकों के बर्ताव से चिंतित नहीं है और एक बार हम जीतने लगेंगे तो चीजें पूरी तरह अलग हो जायेंगी। -
गुरुग्राम. भारत के वीर अहलावत रविवार को यहां हीरो इंडियन ओपन गोल्फ के चौथे और अंतिम दिन एक अंडर 71 का शानदार कार्ड खेलकर संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। अहलावत का डीपी वर्ल्ड टूर स्पर्धा में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह इस स्पर्धा के विजेता जापान के कीता नकाजिमा से चार शॉट पीछे रहे। अहलावत दिन के आपने आखिरी होल में ईगल लगाने में सफल रहे जिससे उनका कुल स्कोर 275 रहा।
नकाजिमा ने 73 का कार्ड खेलकर डीपी वर्ल्ड टूर पर अपना पहला खिताब जीता।
अहलावत ने अपने शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘मैं वास्तव में खुश हूं कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर अपने परिवार के सामने। कुछ हफ्ते पहले ही मेरी शादी हुई है. इसलिए यह सबसे अच्छा क्षण था जब मैंने आखिरी में ईगल के साथ समापन किया। वह एक मुख्य आकर्षण था ।'' अन्य भारतीयों में मनु गंडास (71) और करणदीप कोचर (69) नौ अंडर 279 और आठ अंडर 280 के कुल स्कोर के साथ क्रमशः 11वें और 13वें स्थान पर रहे। स्टार भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अंतिम दिन लगातार दूसरे 72 का कार्ड खेलकर 284 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 31वें स्थान पर रहे। -
मियामी. भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने सबसे उम्रदराज एटीपी मास्टर्स 1000 चैंपियन बनने के अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए आस्ट्रेलिया के जोड़ीदार मैथ्यू इबडेन के साथ यहां मियामी ओपन में पुरुष युगल का खिताब जीता। इस साल अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 44 साल बोपन्ना और इबडेन की जोड़ी ने शुरुआती सेट में पिछड़ने के बाद शनिवार को हार्ड रॉक स्टेडियम में क्रोएशिया के इवान डोडिग और अमेरिका के ऑस्टिन क्राजिसेक की जोड़ी पर 6-7(3), 6-3, 10-6 से रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ बोपन्ना ने पिछले साल बनाए अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। उन्होंने बीते साल 43 बरस की उम्र में इंडियन वेल्स खिताब जीता था। उन्होंने इसके साथ ही युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी हासिल किया। बोपन्ना ने जीत के बाद कहा, ‘‘यह आश्चर्यजनक है।हम इन बड़े आयोजनों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, हम इसी के लिए खेलते हैं।'' इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपना पहला युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले बोपन्ना ने कहा, ‘‘मैं मास्टर्स 1000 और ग्रैंड स्लैम में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। उस रिकॉर्ड को बरकरार रखना और बाकी सभी को कड़ी टक्कर देना अच्छा है।'' यह बोपन्ना का 14वां एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल था। इस अनुभवी भारतीय खिलाड़ी का यह 63वां एटीपी टूर स्तर का फाइनल और 26वां युगल खिताब था। बोपन्ना ने इस दौरान एक और उपलब्धि हासिल की। वह लिएंडर पेस के बाद सभी नौ एटीपी मास्टर्स स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन गए।
-
बेंगलुरु. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने 1974 रणजी ट्राफी जीतने वाली कर्नाटक टीम के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी सभी के लिए प्रेरणा थे। रणजी ट्राफी से जीआर विश्वनाथ, सैयद किरमानी, ब्रजेश पटेल, ईरापल्ली प्रसन्ना और बीएस चंद्रशेखर जैसे चैम्पियन निकले हैं। लेकिन इनमें से कोई भी द्रविड़ जितना चमकदार नहीं रहा है। द्रविड़ ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम सभी के लिए यह (रणजी ट्राफी की जीत) एक प्रेरणा थी। हमारे अंडर-15 और अंडर-17 दौरों में हम केवल यही सुनते थे कि कैसे कर्नाटक ने मजबूत बम्बई को हरा (तब सेमीफाइनल में) दिया। '' द्रविड़ ने 1974 रणजी ट्राफी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिये आयोजित समारोह में कहा, ‘‘इससे कर्नाटक क्रिकेट और देश की बाकी टीम के लिए दरवाजे खोल दिये कि बम्बई को हराना संभव है। कर्नाटक क्रिकेट इन सभी दिग्गजों के कंधों पर ही आगे बढ़ी।'' उस समय मुंबई की टीम 15 सत्र में पहली बार रणजी ट्राफी फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी।
फाइनल में कर्नाटक ने राजस्थान को 185 रन से हराया था जिसमें कप्तान प्रसन्ना ने नौ विकेट चटकाये थे जिससे टीम ने पहला रणजी ट्राफी खिताब जीता था। सेमीफाइनल में कर्नाटक के लिए विश्वनाथ और ब्रजेश ने शतक जड़े थे जबकि प्रसन्ना और चंद्रशेखर ने मिलकर नौ विकेट चटकाये थे। द्रविड़ ने कुछ बातें साझ करते हुए कहा, ‘‘जीआरवी सर मेरे पहले मैनेजर थे। एक बार हम एक मैच के लिये विशाखापत्तनम गये थे और आंध्र क्रिकेट संघ ने हमें 20-25 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन से लेने के लिए बस की व्यवस्था की थी। '' उन्होंने कहा, ‘‘तब बस ड्राइवर और कंडक्टर ने कहा कि बस में केवल 15 खिलाड़ी ही हैं तो रास्ते में लोगों को लेकर अतिरिक्त पैसा कमाया जा सकता है। मुझे याद है विशी सर चिल्ला रहे थे कि नहीं, नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते।