- Home
- खेल
-
चेन्नई. कर्नाटक, हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली और ओड़िशा ने रविवार को यहां सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के तीसरे दिन अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। दिन के पहले मैच में कर्नाटक ने दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव को 5-0 से पराजित किया।
हरियाणा ने दूसरे मैच में गुजरात को 22-1 से रौंद दिया। अगले मैच में तमिलनाडु ने हॉकी हिमाचल को 13-1 से और दिल्ली ने तेलंगाना को 6-1 से मात दी। दिन के अंतिम मैच में हॉकी ओडिशा ने हॉकी अरूणाचल को 27-0 से पराजित किया। -
प्रयागराज. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर रविवार को यहां आयोजित 38वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में सेना के जवान जसवंत सिंह और महिला वर्ग में हरियाणा की कुमारी रीनू ने प्रथम स्थान हासिल किया। जिले की क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि 42.195 किलोमीटर लंबी इस मैराथन में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर सेना के जसवंत सिंह, दूसरे स्थान पर सेना के ही बूगाथा सरिनू और तीसरे स्थान पर भी सेना के अनिल कुमार रहे। उन्होंने बताया कि इस मैराथन के महिला वर्ग में हरियाणा की कुमारी रीनू प्रथम, दिल्ली की कुमारी नूतन द्वितीय और प्रयागराज की कुमारी शिप्रा तृतीय स्थान पर रहीं। सिंह ने बताया कि इस मैराथन का उद्घाटन प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने आनंद भवन के सामने हरी झंडी दिखाकर किया और इसका समापन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में हुआ। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में मंत्री ने इंदिरा मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया जिसमें प्रथम पुरस्कार के तौर पर दो लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार के तौर पर 75,000 रुपये प्रदान किए गए। वर्ष 1985 में इंदिरा मैराथन की शुरुआत हुई थी और तब प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी ने धावकों को पुरस्कार वितरित किया था। इस मैराथन में चौथे स्थान से लेकर 14वें स्थान पर रहने वाले धावकों को 10-10 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। 38वीं इंदिरा मैराथन में देशभर से पुरुष वर्ग में 480 और महिला वर्ग में 80 धावकों ने पंजीकरण कराया था।
-
अहमदाबाद. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने रविवार को दावा किया कि उन्हें मेजबान टीम और आस्ट्रेलिया के बीच यहां विश्व कप फाइनल के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया। भारत को 1983 में पहला वनडे विश्व कप खिताब दिलाने वाले कपिल ने कहा कि वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैच के लिए जाना चाहते थे। कपिल ने ‘एबीपी न्यूज' से कहा, ‘‘मुझे वहां आमंत्रित ही नहीं किया गया। उन्होंने मुझे बुलाया नहीं इसलिये मैं नहीं गया। यह इतना ही सरल है। मैं चाहता था कि 1983 की पूरी टीम वहां मेरे साथ हो लेकिन मुझे लगता है कि यह इतना बड़ा टूर्नामेंट है और लोग जिम्मेदारियां संभालने में इतने व्यस्त हैं कि कभी कभार वे भूल जाते हैं। '' नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के पूर्व कप्तानों में सौरव गांगुली मौजूद थे जिन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष के तौर पर आमंत्रित किया गया था। वैसे बीसीसीआई का नियम है कि वह पूर्व अध्यक्ष और अधिकारियों को आमंत्रित करता है। मैच देखने के लिए बालीवुड की बड़ी हस्तियां जैसे शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मौजूद थे। महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण भी स्टैंड में मौजूद थे।
-
अहमदाबाद. पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि मुख्य कोच के लिए उन्हें 50 ओवर चरण का खिताब जीतना होगा जिनका देश के क्रिकेट परिदृश्य में बहुत बड़ा योगदान है। द्रविड़ के अनुबंध का आखिरी दिन रविवार ही है और इस महान भारतीय क्रिकेटर के लिए इससे बेहतर विदाई उपहार नहीं हो सकता। रोहित ने कहा, ‘‘वह जिस तरह से टी20 विश्व कप के दौरान मुश्किल समय में खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे। यह उनके बारे में काफी कुछ बताता है। हमने सेमीफाइनल तक अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन हम हार गए थे। '' उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, वह बहुत बड़ा है। उन्हें भी लगता है कि वह इस बड़े मौके का हिस्सा बनना चाहते हैं। उनके लिए यह करना हमारा काम है। ''
- अहमदाबाद. सेमीफाइनल में मुंबई की गर्मी से मांसपेशियों में खिंचाव आने के बाद भारत के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप फाइनल के लिए तरोताजा बने रहने के लिए लगातार दूसरे दिन वैकल्पिक नेट सत्र में हिस्सा नहीं लिया। कोहली 50वां वनडे शतक जड़ने के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के ज्यादातर हिस्से में क्षेत्ररक्षण किया था। भारतीय टीम का यात्रा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा है लेकिन सहयोगी स्टाफ ने खिलाड़ियों का कार्यभार अच्छी तरह संभाला है इसलिये कोहली को तेज गेंदबाजों के साथ आराम दिया गयाा। तीनों तेज गेंदबाजों और कोहली ने मोटेरा में फाइनल पूर्व सत्र में हिस्सा नहीं लिया। कप्तान रोहित ने लगातार दूसरे दिन पिच का अच्छी तरह मुआयना किया और उनका मानना है कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ वे जिस पिच पर खेले थे, उसमें और इसमें थोड़ा अंतर है। रोहित ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच के विकेट पर कोई घास नहीं थी। इस विकेट पर थोड़ी घास है। वो विकेट इससे सूखा था, मैं नहीं जानता, शायद आपको पता होगा। मैंने आज अभी तक विकेट नहीं देखा है लेकिन मेरी समझ से यह थोड़ा धीमा रहेगा। '' उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ज्यादा बदलने वाला नहीं है, लेकिन हमेशा अच्छा होता है कि आप खेल के दिन पिच को देखें और फिर आकलन करें। '' भारतीय टीम के विजयी संयोजन में बदलाव करने की संभावना नहीं है लेकिन उनके पास रविचंद्रन अश्विन को खिलाने का एक विकल्प भी है। रोहित ने कहा, ‘‘हमने काफी लंबे समय बरकरार रखा है कि खेल के दिन पिच देखकर फैसला करें और खिलाड़ी भी इससे वाकिफ हैं। '' वह हालांकि यह नहीं जानते कि ओस कितनी भूमिका निभायेगी क्योंकि इस समय तापमान गिर गया है।उन्होंने कहा, ‘‘परिस्थितियों में बदलाव की बात करें तो हां, तापमान थोड़ा गिरा है। मैं नहीं जानता कि यहां ओस कितना बड़ा कारक होगी क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में जब हमने मैच से पहले ट्रेनिंग की थी तो बहुत ओस थी लेकिन मैच के दौरान कोई ओस नहीं पड़ी थी। '
- अहमदाबाद. बोरीवली के रोहित शर्मा, पश्चिम विहार के विराट कोहली और अमरोहा के मोहम्मद शमी को कुछ भी थाली में परोसा हुआ नहीं मिला है, ये तीनों वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद खेल के शीर्ष पर पहुंचने की अहमियत जानते हैं। इस तिकड़ी को ‘कॉनकोर्ड' कहना गलत नहीं होगा जिसका मतलब है लोगों और समूहों के बीच सहमति और सामंजस्य। 13 साल के रोहित 275 रुपये की ट्यूशन फीस नहीं दे सकते थे जिससे उन्हें विवेकानंद पब्लिक स्कूल में दाखिला मिल जाता जिसमें एक अच्छी क्रिकेट टीम के साथ दिनेश लाड नाम के अच्छे कोच थे। कोहली जब 15 साल के थे तो दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने उन्हें राज्य की अंडर-15 टीम के ट्रायल के बाद बाहर कर दिया था। तेज गेंदबाज शमी अपने सहसपुर गांव से कोलकाता पहुंचे और बिना किसी गुरु के और आयु ग्रुप क्रिकेट खेलने के बावजूद यहां तक पहुंचे। रोहित अपनी बल्लेबाजी से अब तेज गेंदबाजों को भयभीत कर सकते हैं, विराट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कद दूर से ही दिख जाता है और शमी की सीधी सीम गेंदबाजी से उन्हें अच्छी नतीजे मिल रहे हैं। इस टीम के दो वरिष्ठ खिलाड़ी रोहित और कोहली ने भारत के ड्रेसिंग रूम में क्रमशः 16 और 15 साल बिता चुके हैं और जानते हैं कि विश्व चैम्पियन बनना कैसा लगता है। दो विश्व कप सेमीफाइनल खेल चुके चैम्पियन गेंदबाज शमी कभी वैश्विक ट्रॉफी जीतने की सफलता का स्वाद नहीं चख सके हैं। रोहित ने अपने क्रिकेट करियर के सबसे बड़े दिन से पहले कहा, ‘‘मैं ‘औरा' जैसी चीज में विश्वास नहीं करता हूं। आपको मैदान पर उतरकर अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। अगर आपने कल गलती की तो 10 मैच का सारा अच्छा खेल बर्बाद हो जायेगा। भविष्य और अतीत के बारे में चिंता की जरूरत नहीं है, हमें वर्तमान पर ध्यान लगाना होगा। 2003 में जो हुआ, मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा हूं। '' छह आईपीएल (पांच बतौर कप्तान) खिताब जीतने वाले रोहित के पास कप्तान के तौर पर दो एशिया कप हैं। बतौर खिलाड़ी एक टी20 विश्व कप है लेकिन 2011 में उन्हें टीम में नहीं चुना जाना अब भी सालता है। रोहित ने कहा, ‘‘मैं उस समय के बारे में नहीं सोचना चाहता हूं। यह बहुत ही भावनात्मक दौर था। मुझे लगता है कि हर कोई इसके बारे में जानताहै। वो समय काफी मुश्किल था। '' पारी का आगाज करने के बाद काफी चीजें बदली और पिछले 10 वर्षों में सभी ने रोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ही देखा है। कोहली की अभी तक की यात्रा दो भाग में बंटी रही है जिसमें से एक 2019 सेमीफाइनल में हारने के साथ खत्म हुई और दूसरी जो एमसीजी की रात शुरू हुई जब हारिस रऊफ पर उन्होंने सीधा छक्का जड़ा था। इसके बीच में ऐसा नीरस दौर भी था जब किसी भी प्रारूप में वह कोई शतक नहीं जड़ सके थे और भारत का सबसे पसंदीदा ‘आइकन' दिमाग में चल रही उठापटक से निपट रहा था। कोहनी ने एक साल पहले कहा था, ‘‘मैंने इसके बारे में सोचा और मुझे अहसास हुआ कि मैं खुद को यह आश्वस्त करने की कोशिश कर रहा था कि आप कर सकते हो लेकिन आपका शरीर आपसे रूकने के लिए कह रहा है। आपका दिमाग कह रहा कि ब्रेक लो और पीछे हट जाओ। '' उन्होंने कहा था, ‘‘मैं महसूस कर रहा था कि मैं ट्रेनिंग के लिए उत्साहित नहीं था। ''ऐसा भी समय होता है जब जानबूझकर उस चीज से दूर होने की जरूरत होती है जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करता है। कोहली अपने प्यार क्रिकेट से दूर रहे ताकि इसके प्रति प्रेरणा को फिर से महसूस कर सकें। फिर रऊफ पर छक्का लगा और ‘किंग कोहली' वहीं पहुंच गये जहां पर उनकी जगह थी। उनकी लय वापस आने लगी और नतीजा 50वां वनडे शतक। शमी के लिए तब बुरा समय था जब प्रशासकों की समिति (सीओए) ने उनकी व्यक्तिगत जिंदगी के गलत कारणों से चर्चा में आने के बाद टीम से बाहर कर दिया था। वह कुछ समय तक लोगों से छुपते रहे, उनके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज हुआ और तब से उनकी शीर्ष पर पहुंचने की यात्रा शुरू हुई। वह टूटे नहीं बल्कि उन्होंने अपनी सीम पॉजिशन पर ध्यान लगाया, रन अप में थोड़ा बदलाव किया, अपनी डाइट बदली और वह टीम की जरूरत के हिसाब से तैयार हो गये। उन्हें ‘लाला' कहते हैं और किसी भी खिलाड़ी से पूछे तो वह कहेगा कि नेट पर लाला का सामना करना अच्छा नहीं रहता। वह तब तक नहीं रूकता जब तक खिलाड़ी आउट नहीं हो जाता। शमी ने मोहाली में एक वनडे मैच में पांच विकेट चटकाने के बाद कहा था, ‘‘अगर आप नहीं खेल रहे हो तो आपको बुरा महसूस करने की जरूरत नहीं। '' रोहित, कोहली और शमी के पास यह अंतिम मौका होगा क्योंकि वे शायद अगले वनडे विश्व कप में नहीं खेलें।
-
नई दिल्ली।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में रविवार को होने वाले विश्व कप फाइनल का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है। विश्व कप 2023 की दो सर्वश्रेष्ठ टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया रविवार को फाइनल में आमने सामने होंगी। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स सहित कई गणमान्य अतिथियों के मैच देखने की संभावनाओं के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है। भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने पर बडी संख्या में विदेशों में रह रहे भारतीय भी आ रहे हैं।
इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कल के मैच के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा, सफाई और यातायात प्रबंधन की व्यापक समीक्षा बैठक की।मैच से पहले एक एयर शो का आयोजन किया गया है। वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भाग लेगी। -
नयी दिल्ली. दिल्ली में व्यापारियों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की ओर से उत्पादों पर बंपर छूट, मैच की स्क्रीनिंग और ‘ढोल नगाड़ों' के साथ क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच का लुत्फ उठाने की योजना बनाई है। क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा। दिल्ली के सभी बाजारों में दुकान मालिकों को रविवार को ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि क्रिकेट प्रशंसकों के अपने घरों में फाइनल मैच देखने की उम्मीद है। ‘चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री' (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा, ‘‘रविवार को दिल्ली के ज्यादातर बाजार बंद रहेंगे और बाजार में छुट्टी जैसा माहौल रहेगा। अन्य इलाकों में दुकान मालिक एलईडी स्क्रीन लगाएंगे ताकि लोग एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकें। हमें उस दिन शायद ही कोई कारोबार होने की उम्मीद है।'' गोयल ने कहा कि खान मार्केट, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, रोहिणी और पीतमपुरा के बाजारों में व्यापारियों ने मैच का आनंद लेने के लिए राहगीरों के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है। सीटीआई के एक बयान के अनुसार, होटल और रेस्तरां में भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके अनुसार खिलाड़ियों के नाम पर विशेष व्यंजन भी बनाए जा रहे हैं और कुछ रेस्तरां ने इस खास दिन के लिए अधिक क्षमता में लोगों के बैठने के प्रबंध किये हैं। सरोजिनी नगर बाजार के कई व्यापारियों ने कहा कि अगर भारत विश्व कप जीतता है तो वे उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे। सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि भारतीय जर्सियों की बिक्री भी बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि टीम इंडिया यह विश्व कप जीतती है तो हम अपने उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे। इसके साथ ही हम जश्न के लिए ‘ढोल' बैंड बुक करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है।'' आरडब्ल्यूए ने मैच के लिए कई आवासीय समितियों के साथ भी व्यवस्था की है। उन्होंने बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की योजना बनाई है। दिल्ली आवासीय कल्याण संघों की शीर्ष संस्था ‘यूनाइटेड रेजिडेंट्स ज्वाइंट एक्शन'(यूआरजेए) के अध्यक्ष अतुल गोयल ने कहा कि कई सोसाइटी एक साथ मैच देखेंगी। पूर्वी दिल्ली आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बी. एस. वोहरा ने कहा, ‘‘हम एक साथ मैच देखने के लिए एक बड़ी स्क्रीन लगाएंगे। उनके लिए विशेष व्यंजनों की भी व्यवस्था की जाएगी।'' डिफेंस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यदि भारत जीतता है तो हम जश्न मनाएंगे लेकिन कोई पटाखे नहीं जलाए जाएंगे।'' सीटीआई के अनुसार चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, भागीरथ पैलेस, लाजपत राय मार्केट, नया बाजार, मोरी गेट जैसे बाजार रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे। करोल बाग, कमला नगर, लाजपत नगर, गांधी नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, रोहिणी और पीतमपुरा जैसे बाजार हालांकि खुले रहेंगे।
-
अहमदाबाद. भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि उनकी गेंदबाजी में कुछ भी असाधारण नहीं है और वह सिर्फ ‘स्टंप टू स्टंप' लेंथ में गेंदबाजी करने पर ध्यान लगाते हैं ताकि विकेट मिल सकें। शमी इस विश्व कप में अभी तक भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं और छह मैचों में 5.01 की इकोनोमी से 23 विकेट झटक चुके हैं जिसमें एक बार चार विकेट लेना और तीन बार पांच या इससे अधिक विकेट लेना शामिल है। मुंबई में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने सात विकेट लिये।
शमी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, ‘‘मैं हमेशा हालात देखता हूं कि पिच और गेंद किस तरह बर्ताव कर रही है कि गेंद स्विंग ले रही है या नहीं। '' उन्होंने कहा, ‘‘अगर गेंद स्विंग नहीं ले रही होती तो मैं ‘स्टंप टू स्टंप' गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं और गेंद को ऐसी जगह डालने का प्रयास करता हूं कि यह बल्लेबाज के ड्राइव करने के समय बल्ले का किनारा छू सके। '' शमी विश्व कप के पहले चार मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे और आल राउंडर हार्दिक पंड्या के बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ही अंतिम एकादश में जगह बना सके। इसके बाद से शमी अपनी गति और सीम से अद्भुत रहे हैं, वह हर हालत में गेंद को मूव कर पा रहे हैं।
पूर्व भारतीय मुख्य कोच कोच रवि शास्त्री का भी मानना है कि शमी रविवार को अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में अहम भूमिका निभायेंगे। -
तुरिन. भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन शुक्रवार को यहां वेस्ले कूलहोफ और नील स्कूपस्की की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर एटीपी फाइनल्स पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए। बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने 84 मिनट तक चले रेड ग्रुप क्वालिफिकेशन निर्णायक मुकाबले में कूलहोफ (नीदरलैंड) और स्कूपस्की (ब्रिटेन) पर 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी सर्विस पर लगभग 88 प्रतिशत अंक (40 में से 35) बनाये। मौजूदा सत्र में टूर स्तर पर 40वीं जीत दर्ज करने वाले बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी के साथ रेड ग्रुप से गत चैम्पियन राजीव राम और जो सैलिसबरी की जोड़ी ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया। बोपन्ना इस सप्ताह की शुरुआत में 43 साल की उम्र में इस टूर्नामेंट के मुकाबले में जीत दर्ज करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी के पास साल के आखिर में एटीपी युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने का मौका है। इसके लिए हालांकि इस जोड़ी को फाइनल में पहुंचना होगा।
-
मुंबई. भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि वह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की रनों की भूख और समर्पण उन्हें प्रेरित करती है और जब वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्रीज पर होते हैं तो उनसे काफी कुछ सीखते हैं। कोहली के रिकॉर्ड 50वें शतक की मदद से भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। कोहली जब रिकॉर्डतोड़ पारी खेल रहे थे तब गिल ड्रेसिंग रूम में बैठकर उसे देख रहे थे। पांव में ऐंठन के कारण गिल को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। उन्होंने 80 रन बनाए। गिल ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘जब भी वह मैदान पर उतरते हैं तो कुछ विशेष करते हैं तथा पिछले 10 15 साल से वह निरंतर ऐसा कर रहे हैं जो वास्तव में प्रेरणादायी है।'' उन्होंने कहा,‘‘ मेरे लिए यह उनके कौशल से जुड़ी चीज नहीं है, बल्कि यह उनकी रनों की भूख और जज्बे से जुड़ी है जो मुझे प्रेरित करती है। वह लंबे समय से निरंतर ऐसा कर रहे हैं जो वास्तव में मुझे प्रेरित करती है।'' गिल ने कहा कि कोहली और उनकी बल्लेबाजी में कुछ समानता भी है।
उन्होंने कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो क्रीज पर हम परिस्थिति के संबंध में और उसमें कैसे खेल आगे बढ़ाना है, को लेकर बात करते हैं। मुझे लगता है कि उनकी और मेरी शैली में कुछ समानता है क्योंकि हम दोनों ही स्कोर बोर्ड को चलायमान रखना पसंद करते हैं।'' गिल ने इसके साथ ही कहा कि जब वह रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उन्हें कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा,‘‘उनसे जुड़ी हर चीज वास्तव में मुझे प्रभावित करती है। मैं उनके साथ पावरप्ले में एक विद्यार्थी के रूप में खड़ा रहता हूं। वह 10 ओवर खेलते हैं और मैं 15 से 20 गेंद खेलता हूं। मैं सहज रहता हूं और रोहित आते ही अपना काम शुरू कर देते हैं। वह चौके और छक्के जड़ते हैं और मैं केवल उन्हें देखता हूं।'' गिल ने स्वीकार किया कि भारतीय तेज गेंदबाजों का नेट्स पर सामना करना भी मुश्किल होता है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी का सामना करने में परेशानी हुई, जिन्होंने 57 रन देकर सात विकेट लिए। गिल ने कहा,‘‘उनका सामना करना बेहद मुश्किल है। नेट्स पर भी उनका सामना करना आसान नहीं होता है। अगर विकेट अच्छा हो तो तब भी उन्हें खेलना आसान नहीं होता है। लेकिन उनका सामना करने में मजा आता है। यहां तक की जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी हमें गेंदबाजी करने का आनंद लेते हैं। और यह वास्तव में बेहद चुनौती पूर्ण होता है। -
मुंबई . भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेल कर एकदिवसीय में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले विराट कोहली के पास भारत के इस पूर्व दिग्गज के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता है। कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 80 (वनडे में 50, एकदिवसीय में 29 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक) शतक दर्ज हैं और वह तेंदुलकर (टेस्ट में 51 और वनडे में 49) के रिकॉर्ड से 20 शतक पीछे हैं। शास्त्री ने ‘द आईसीसी रिव्यू' से कहा, ‘‘जब सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक बनाए तो किसने सोचा होगा कि कोई उनके करीब भी आएगा? और उसने 80 शतक बना लिये हैं। इसमें 50 शतक एकदिवसीय में आये है। यह कई बार वास्तविकता से परे लगता है।'' भारत के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘‘कुछ भी असंभव नहीं है क्योंकि ऐसे खिलाड़ी जब शतक बनाने की कोशिश करते हैं तो बहुत तेजी से शतक बना लेते हैं। उनकी अगली 10 पारियों में आपको पांच और शतक देखने को मिल सकते हैं।'' शास्त्री ने कहा, ‘‘आपके पास खेल के तीन प्रारूप हैं, और वह उन सभी प्रारूपों का हिस्सा है। वह अभी तीन-चार साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता है।'' शास्त्री कोहली की दबाव झेलने की क्षमता से भी आश्चर्यचकित है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसका संयम, उसका शारीरिक हाव-भाव, क्रीज पर उसका धैर्य(इस विश्व कप में)। मैंने उसे पिछले विश्व कप में देखा है जहां वह काफी नर्वस दिख रहा था।'' उन्होंने कहा, ‘‘ वह पहले मैच से ही शानदार लय में रहना चाहता था। वह अपना समय ले रहा है, दबाव को झेल रहा है, मैदान में खुद को समय दे रहा है और पारी के आखिर तक बल्लेबाजी करने की अपनी भूमिका को समझ रहा है। वह अद्भुत है।'' शास्त्री ने कोच के रूप में अपने भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान कोहली के साथ मिलकर काम किया था। उन्होंने बताया कि कोहली सख्त आहार के साथ फिटनेस के लिए काफी पसीना बहाते है। इससे उन्हें विकेटों के बीच दौड़ कर रन बनाने की आजादी मिलती है। उन्होंने कहा, ‘‘ उसकी बल्लेबाजी की एक विशेषता विकेटों के बीच दौड़ कर रन बनाने की है। इस खूबी के कारण उसे चौके और छक्के पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। वह अपनी शारीरिक फिटनेस के कारण विकेटों के बीच तेजी से रन चुरा सकता है।'' शास्त्री ने कहा, ‘‘इससे उस पर से दबाव कम हो जाता है। यहां तक कि जब उसे बाउंड्री नहीं मिल रही होती, तब भी वह स्ट्राइक रोटेट कर रहा होता है। उसके पास हमेशा पारी के अंत तक पहुंचने की अदभुत क्षमता होती है। -
मुंबई. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जैसे ही अपने रन अप को पूरा करते हैं तभी विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों से उनका हौसला बढ़ाने का इशारा किया जिन्होंने खुशी से कहना मानते हुए जोर से ‘शमी, शमी' चिल्लाना शुरू कर दिया। इससे विश्व कप में शमी के कद को साफ देखा जा सकता है, वह इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी में भारत के सुपरस्टार हैं। वह बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले सुपरस्टार बल्लेबाज कोहली की बराबरी पर हैं। ऐसा सिर्फ बुधवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण नहीं है बल्कि अब वह जसप्रीत बुमराह से भी आगे गेंदबाजी के अकेले अगुआ दिख रहे हैं जिसके लिए उनका गेंदबाजी प्रदर्शन भी समर्थन करता है। शमी ने विश्व कप के छह मैचों में 23 विकेट अपने नाम किये हैं जिसमें तीन बार वह पांच या इससे अधिक विकेट चटका चुके हैं और इसमें उनका स्ट्राइक रेट 10.9 का है जो हैरान करने वाला है। इन दो चीजों में वह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। लेकिन फिर भी आंकड़े पूरी कहानी नहीं बयां करते क्योंकि दिलचस्प बात है कि शमी विश्व कप में भारत के चार मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा भी नहीं थे। भारत आठवें नंबर पर एक बल्लेबाजी आल राउंडर उतारना चाहता था ताकि अगर शीर्ष क्रम जल्दी आउट हो जाये तो अंत में एक अतिरिक्त बल्लेबाज मौजूद रहे। इसी रणनीति के अनुसार आर अश्विन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शामिल किया गया था जबकि शार्दुल ठाकुर को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ उतारा गया। पर बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पंड्या की चोट के कारण भारतीय प्रबंधन को अपनी इस रणनीति से पीछे हटना पड़ा। आल राउंडर पंड्या की अनुपस्थिति के कारण टीम प्रबंधन को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज की जरूरत थी। तब शमी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया और उन्होंने इस मैच में न्यूजीलैंउ के खिलाफ पांच विकेट लेकर प्रभावित किया। शमी को भी इसका काफी श्रेय दिया जाना चाहिए कि उन्होंने निराशाजनक समय से वापसी करते हुए शीर्ष स्तरीय प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन दिखाया। भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा, ‘‘शमी एक विशेष गेंदबाज हैं और वह बहुत अच्छी गेंदबाजी भी करता है। टीम संयोजन की वजह से उसे टीम में लाना मुश्किल था। लेकिन वह नहीं खेलने के बावजूद मानसिक रूप से काफी मजबूत था। '' शमी ने फिर इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में मुंबई में इससे भी अच्छा प्रदर्शन कर प्रभावित किया। न्यूजीलैंड वानखेड़े की पिच पर 398 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और प्रतिद्वंद्वी टीम की बल्लेबाजी को देखते हुए भारत ‘रिलैक्स' नहीं हो सकता था। दबाव बनाने के लिये लगातार अंतराल पर विकेट की जरूरत थी। शमी ने अच्छी शुरूआत करायी और डेवोन कॉनवे को आउट करने के बाद रचिन रविंद्र को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। पर केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 181 रन की भागीदारी से भारत ‘बैकफुट' में आ गया था। फिर रोहित ने 33वें ओवर में शमी को गेंदबाजी पर लगाया और विलियमसन उनकी गेंद पर आउट हो गये जिसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने टॉम लॉथम का विकेट झटका। शमी को उनकी गेंदबाजी की विविधता ही खतरनाक बनाती है।
शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरूद्दीन ने इस पर बात करते हुए कहा, ‘‘आप उसके आउट करने के तरीके को देखो, वह सारी सीम गेंद नहीं फेंकता और वह ‘हार्ड पिच' गेंद भी नहीं डालता। बीती रात कॉनवे के आउट करने के तरीके को देखकर आपको पता चल जायेगा। '' उन्होंने कहा, ‘‘उनकी गेंद की सीम हमेशा ऊपर रहती है और वह बिलकुल सही तरीके से इसे डालता है। यह उसकी नैसर्गिक काबिलियत है और वह अपने इस कौशल पर घंटों काम करने के लिए भी तैयार रहता है। काबिलियत और कड़ी मेहनत से सफलता मिलना निश्चित ही है। '' बुमराह जहां ऑफ स्टंप के करीब अपनी लाइन से बल्लेबाजों को गलती करने के लिए लुभाने की कोशिश करते हैं वहीं शमी स्टंप पर लगातार गेंदबाजी करते हैं। और यह शमी के अलावा शायद ही उनका कोई अन्य समकालीन गेंदबाज करता है। विलियमसन गुजरात टाइटन्स में शमी के साथी भी हैं और वह इसे अच्छी तरह जानते भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि वह दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों में से एक है और वह जिस तरह से गेंद को घुमाता है और स्टंप के करीब गेंदबाजी करता है, यह काफी शानदार है।
- -
कोलकाता। पांच बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने गुरूवार को यहां दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर अपने आठवें विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया जिसमें 19 नवंबर को अहमदाबाद में उसका सामना मेजबान भारत से होगा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम डेविड मिलर की दबाव भरी परिस्थितियों में खेली गयी 101 रन शतकीय पारी के बावजूद 49.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गयी। आस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर जीत हासिल की जिसमें शुरू में ट्रेविस हेड की 48 गेंद में 62 रन की अर्धशतकीय पारी ने अहम योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी (42 रन देकर दो विकेट), केशव महाराज (24 रन देकर एक विकेट) और ऐडन मार्कराम (23 रन देकर एक विकेट) ने शानदार गेंदबाजी कर आस्ट्रेलिया को आसानी से जीत हासिल नहीं करने दी। शम्सी ने मार्नस लाबुशेन (18 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (01) के महत्वपूर्ण विकेट झटके।
हालांकि हेड और डेविड वार्नर (18 गेंद में 29 रन) ने पावरप्ले में तेज शुरूआत की। दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन जुटाये जिससे दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 गेंद में 60 रन की साझेदारी निभायी। वार्नर के आउट होने के बाद मिचेल मार्श छह गेंद ही खेल पाये थे कि कागिसो रबाडा का शिकार होकर खाता भी नहीं खोल सके। हेड के साथ स्टीव स्मिथ (30 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 39 गेंद में 45 रन की साझेदारी की। स्मिथ के आउट होने के बाद जोश इंगलिस ने 49 गेंद में 28 रन का योगदान दिया। आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 14 रन) और मिचेल स्टार्क (नाबाद 16 रन) ने फिर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका फिर ‘चोकर्स' (दबाव में घुटने टेकने वाले) का ठप्पा हटाने में नाकाम रही और उसके शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (03), तेम्बा बावुमा (शून्य), रासी वान डर डुसेन (06) और ऐडन मार्कराम (10) 12 ओवर में पवेलियन पहुंच गये थे जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन था। मिचेल स्टार्क (10-1-34-3) और जोश हेजलवुड (8-3-12-2) ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर शुरूआती विकेट झटके। फिर बारिश की बाधा के कारण 40 मिनट के ब्रेक हुआ, तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में चार विकेट पर 44 रन था। पर इसके बाद मिलर ने 116 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के से छठा वनडे शतक जड़ दिया। यह दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप नॉकआउट मैच में पहला शतक भी था। टर्निंग पिच पर मिलर को कोई परेशानी नहीं हुई और वह एडम जम्पा की गेंदों पर हावी दिख रहे थे जिससे इस आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने सात ओवर में 55 रन लुटा दिये। पैट कमिंस पर स्कायर लेग पर 94 मीटर का छक्का जड़कर मिलर ने अपना सैकड़ा पूरा किया।
मिलर की हेनरिच क्लासेन (47 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका को थोड़ी राहत मिली लेकिन फिर कामचलाऊ ऑफ स्पिनर ट्रेविस हेडन ने दो गेंद में दो विकेट झटककर उसकी उम्मीदों को करारा झटका दिया। क्लासेन के बाद जेराल्ड कोएत्जी (19) ने मिलर का साथ दिया जिससे दोनों ने सातवें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी निभायी। लेकिन कमिंस की गेंद पर कोएत्जी विकेटकीपर जोश इंगलिस को कैच थमा बैठे। हालांकि रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद उनकी कोहनी पर लगी थी लेकिन उन्होंने रिव्यू नहीं लिया। फिर मिलर भी 48वें ओवर में आउट हो गये।
दक्षिण अफ्रीका ने दो मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए गंवाये थे जिससे कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया के लिए नयी गेंद से गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका के 17 रन पर दो विकेट झटक लिये। पिच पर स्विंग और उछाल मिल रहा था जिससे दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज स्टार्क और हेजलवुड की गेंदों से सतर्क होकर खेल रहे थे जिससे उन्होंने पहले 10 ओवर में 50 ‘डॉट' गेंद खेलीं। दोनों गेंदबाजों ने अपना पहला स्पैल खत्म किया और मिलकर 13 ओवर डाले जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने ‘चोक' होना शुरू कर दिया जिससे स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया। तब स्टार्क ने सात ओवर में एक मेडन से 18 रन देकर दो विकेट और हेजलवुड ने छह ओवर में एक मेडन से 12 रन देकर दो विकेट झटक लिये थे। आस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी ही नहीं बल्कि क्षेत्ररक्षण में भी कमाल दिखाया जिसमें मार्नस लाबुशेन और डेविड वार्नर ने रिंग के अंदर कम से कम 15-20 रन बचाये। बावुमा पूरी तरह फिट नहीं थे लेकिन वह खेलने उतरे और शून्य पर आउट हो गये।
इसके बाद ईडन गार्डन्स के दर्शकों को डिकॉक (03) से उम्मीद लगी थीं लेकिन वह स्कोरबोर्ड के दबाव में आ गये। पैट कमिंस ने पीछे की ओर भागते हुए उनका शानदार कैच लपका। फॉर्म में चल रहे एक अन्य बल्लेबाज ऐडन मार्कराम भी 20 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गये। रासी वान डर डुसेन ने 31 गेंद खेली लेकिन छह रन ही बना सके और हेजलवुड का शिकार बने।
अब क्लासेन और मिलर क्रीज पर थे। क्लासेन ने कमिंस का स्वागत कवर ड्राइव शॉट से किया जिसके बाद बारिश के कारण 40 मिनट तक खेल रोकना पड़ा। -
मुंबई. मजबूत बल्लेबाजी इकाई और दमदार गेंदबाजी आक्रमण के साथ भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर 12 साल के बाद विश्व कप फाइनल में पहुंचा। विश्व कप फाइनल तक भारत की अजेय यात्रा इस प्रकार रही।
पहला मैच : भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया।
दूसरा मैच : भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया।
तीसरा मैच : भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया।
चौथा मैच : भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया।
पांचवां मैच : भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया।
छठा मैच : भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया।
सातवां मैच : भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया।
आठवां मैच : भारत ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया।
नौवां मैच : भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया।
सेमीफाइनल :भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया। -
मुंबई. भारत की तरफ से किसी वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को यहां कहा कि वह अपने लिए मौके का इंतजार कर रहे थे और उन्हें खुशी है कि उन्होंने इसे अच्छी तरह से भुनाया। शमी ने भारत की विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर 70 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई। शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर सात विकेट लेकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया। यह पहला अवसर है जबकि भारत के किसी गेंदबाज ने वनडे मैच में सात विकेट हासिल किये। इस शानदार प्रदर्शन के लिए शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शमी को भारत के शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला था लेकिन इसके बाद जब उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया गया तो उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। वह अभी तक इस टूर्नामेंट में 23 विकेट ले चुके हैं। शमी ने मैच के बाद कहा,‘‘मैं अपने लिए मौके का इंतजार कर रहा था। मैंने बहुत अधिक सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेली थी। मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही धर्मशाला में वापसी की। हम वेरिएशन को लेकर बहुत बात करते हैं लेकिन मेरा मानना है कि गेंद को आगे पिच कराकर नई गेंद से विकेट लेना महत्वपूर्ण होता है।'' भारत के आखिरकार सेमीफाइनल की बाधा पार करने के बारे में शमी ने कहा, ‘‘यह शानदार एहसास है। पिछले दो विश्व कप में हम सेमीफाइनल में हार गए थे। कोई नहीं जानता कि आपको ऐसा मौका फिर कब मिलेगा इसलिए हम इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। हम इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे।
भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए और इस तरह से विश्व कप के नॉकआउट चरण में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि 400 रन के करीब के लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं था लेकिन उनके खिलाड़ियों ने आखिर तक हार नहीं मानी। विलियमसन ने कहा,‘‘सबसे पहले भारत को बधाई। उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। 400 रन तक पहुंचना स्वाभाविक रूप से मुश्किल था लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने आखिर तक संघर्ष किया। सेमीफाइनल में हारना निराशाजनक है लेकिन पिछले सात सप्ताह में अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर मुझे गर्व है।
-
मुंबई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड पर 70 रन की जीत के बाद बुधवार को यहां कहा कि उनकी टीम ने मैच में खराब क्षेत्ररक्षण के बावजूद धैर्य नहीं खोया। भारत ने चार विकेट पर 397 रन बनाए और इस तरह से विश्व कप के नॉकआउट चरण में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए विराट कोहली (117 रन) के शतकों के अर्धशतक पूरा किया जबकि श्रेयस अय्यर ने 70 गेंद पर 105 रन बनाए। इन दोनों ने 128 गेंद पर 163 रन जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन तो वहीं 66 गेंद पर नाबाद 80 रन की पारी खेली। केएल राहुल 20 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर सात विकेट लेकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया। रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है, इस मैदान पर कोई भी स्कोर हो, आप आराम नहीं कर सकते। हमें अपना काम पूरा करना था और योजना पर बने रहना था। हम जानते थे कि हम पर दबाव होगा। हमने मैदान पर आज खराब क्षेत्ररक्षण के बाद भी धैर्य नहीं खोया।'' उन्होंने कहा, ‘‘ यह लंबा टूर्नामेंट है हमने नौ मैचों में अच्छा (क्षेत्ररक्षण) किया है और किसी मैच में ऐसा हो सकता है। हमें खुशी है कि हम अपने काम को सफलतापूर्वक करने में सफल रहे। रोहित ने लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा करने के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेश की सराहना करने के साथ मैच में वापसी का श्रेय मोहम्मद शमी को दिया। उन्होंने कहा, विलियमसन और मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी की। हमारे लिए धैर्य बनाये रहना महत्वपूर्ण था। एक समय दर्शक भी शांत हो गये थे, लेकिन हम जानते थे कि हमें कैच या रन आउट की जरूरत थी। शमी ने ऐसे में शानदार गेंदबाजी की।'' रोहित ने टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में बल्लेबाजों के योगदान की सराहना की।
उन्होंने कहा, टीम के शीर्ष पांच-छह बल्लेबाज शानदार लय में है। उन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने इसका फायदा उठाया है। यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अय्यर ने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए क्या किया है। गिल, जिस तरह से हमारे लिए बल्लेबाजी की वह शानदार है। दुर्भाग्य से उसे ऐंठन के साथ बाहर जाना पड़ा। कोहली ने वही किया जिसके लिए वह जाने जाते है। उन्होंने अपना ऐतिहासिक शतक भी पूरा किया।'' कप्तान ने माना कि टीम सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर दबाव में थी। उन्होंने कहा, आज जाहिर तौर पर सेमीफाइनल है तो यह नहीं कहूंगा कि कोई दबाव नहीं था। जब भी आप खेलते हैं तो दबाव होता है। सेमीफाइनल में थोड़ा अतिरिक्त दबाव होता है। हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते थे, बस वही करना चाहते थे जो हम पहले नौ मैचों में करते आए हैं। -
मुंबई। विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया, जिससे भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर सेमीफाइनल में हारने के मिथक को तोड़कर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। भारत इससे पहले 1987, 1996, 2015 और 2019 में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था।
चार साल पहले मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड ने उसका विजय अभियान थामा था, जिसका उसने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हिसाब चुकता किया। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए और इस तरह से विश्व कप के नॉकआउट चरण में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई। अहमदाबाद में रविवार को होने वाले फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दो बार का चैंपियन भारत इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में फाइनल में पहुंचा था। भारत की तरफ से कोहली ने 117 गेंद पर 113 रन, जबकि श्रेयस अय्यर ने 70 गेंद पर 105 रन बनाए। इन दोनों ने 128 गेंद पर 163 रन जोड़े। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को तेज शुरुआत दिलाई जबकि बीच में रिटायर्ड हर्ट होने वाले शुभमन गिल ने अंतिम ओवर में वापसी की और कुल 66 गेंद पर नाबाद 80 रन की पारी खेली। केएल राहुल 20 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय दो विकेट पर 39 रन था जिसके बाद डेरिल मिचेल (119 गेंद पर 134) और कप्तान केन विलियमसन (73 गेंद पर 69 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की। मिचेल ने अपनी पारी में नौ चौके और सात छक्के लगाए। शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर सात विकेट लेकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया।
यह पहला अवसर है जबकि भारत के किसी गेंदबाज ने वनडे मैच में सात विकेट हासिल किये। कोहली ने 106 गेंद पर अपना शतक पूरा करके तेंदुलकर के सामने उनका वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड तोड़ा। वह वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। -
कोलकाता। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को यहां होने वाले विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में बारिश खलल डाल सकती है। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व दिन की व्यवस्था है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिक तेज बारिश होने की संभावना है। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार मैच पूरा होने के लिए दोनों टीम का कम से कम 20 ओवर खेलना अनिवार्य है। लेकिन अगर ऐसा संभव नहीं हो पाता तो इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकलेगा तथा दक्षिण अफ्रीका की टीम लीग चरण की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया से ऊपर रहने के कारण अहमदाबाद में रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बना लेगी। लीग चरण में भारत अपने सभी नौ मैच जीत कर शीर्ष पर रहा था जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर रहा था। मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक गणेश दास ने कहा,‘‘गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश हो सकती है। दिन आगे बढ़ने के साथ बारिश थोड़ा तेज हो सकती है लेकिन शुक्रवार को अधिक तेज बारिश होने की संभावना है।
-
काठमांडू. भारत की प्रसिद्ध ‘स्काइडाइवर' शीतल महाजन ने माउंट एवरेस्ट के सामने 21,500 फुट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से छलांग लगाने वाली दुनिया की पहली महिला बनकर एक नयी उपलब्धि हासिल की है। भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित और कई ‘स्काइडाइविंग' रिकॉर्ड धारक 41 वर्षीय महाजन ने 13 नवंबर को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के सामने छलांग लगाई। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “मैंने माउंट एवरेस्ट के सामने 21,500 फुट से अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई और कालापत्थर 17,444 फुट / 5,317 मीटर की उच्चतम ऊंचाई पर उतरी। मैं सबसे अधिक ऊंचाई वाले स्काइडाइव लगाने वाली पहली महिला बन गई हूं।” इससे पहले 11 नवंबर को, महाजन ने 5,000 फुट एजीएल (जमीनी स्तर से ऊपर) से 17,500 फुट की ऊंचाई पर अपनी पहली छलांग लगाई थी, और वह न्यूजीलैंड के प्रसिद्ध ‘स्काइडाइवर' वेंडी स्मिथ के साथ विमान में उनके प्रशिक्षक के रूप में काम करते हुए सयांगबोचे हवाई अड्डे पर 12,500 फुट की ऊंचाई पर सफलतापूर्वक उतरी थीं।
-
मुंबई. श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर आधारित फिल्म '800' दो दिसंबर से ओटीटी मंच 'जियोसिनेमा' पर प्रसारित होगी। मधुर मित्तल अभिनीत यह तमिल फिल्म छह अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
‘ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंच जियोसिनेमा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘ क्रिकेट की दुनिया में क्रांति लाने वाले मुथैया मुरलीधरन की कहानी। दो दिसंबर से जियो सिनेमा पर मुफ्त में देखें।'' एमएस श्रीपति द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का निर्माण 'मूवी ट्रेन मोशन पिक्चर्स' के बैनर तले किया गया है। मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इसी संदर्भ में फिल्म का नाम '800' रखा गया। -
मुंबई. भारत के कोचिंग स्टाफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल से पहले सोमवार की शाम को यहां वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मुआयना किया। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने स्टेडियम में पहुंचकर उस पिच का बारीकी से निरीक्षण किया, जिस पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अभी तक अजेय आ रही है। उसने लीग चरण का अपना अंतिम मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला था और इसलिए खिलाड़ियों ने सोमवार को अभ्यास नहीं किया। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने लगभग तीन घंटे तक कड़ा अभ्यास किया।
न्यूजीलैंड ने पहले चार मैच जीत कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसे अगले चार मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उसने अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यही वजह है कि उसकी टीम सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारी में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे। उनकी जगह चुने गए काइल जैमीसन 10 दिन पहले टीम से जुड़ गए थे लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। सोमवार को अभ्यास सत्र में हालांकि उन्होंने सबसे लंबे समय तक गेंदबाजी की। न्यूजीलैंड का मुख्य ध्यान बल्लेबाजी पर था और उसके प्रत्येक बल्लेबाज ने नेट पर पर्याप्त समय बिताया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल रचिन रविंद्र ने नेट्स पर सबसे अधिक समय बिताया। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने भी काफी समय तक गेंदबाजी की। रविंद्र और मिशेल ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए।
-
नयी दिल्ली. पैरा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तोक्यो में हाल में संपन्न हुलिक दाइहात्सु जापान पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के एसएल3 एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। भगत ने रविवार को हुए फाइनल में हमवतन मनोज सरकार को 38 मिनट में 21-16 21-19 से हराया।
मिश्रित युगल में भगत और मनीषा रामदास को यैंग जियानयुआन और यैंग क्यू शिया की चीन की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि सुकांत कदम को एकल एसएल4 वर्ग के सेमीफाइनल में मलेशिया के मोहम्मद अमीन बुरहानुद्दीन के खिलाफ शिकस्त के कारण कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इसी वर्ग के सेमीफाइनल में हार के बाद भारत के तरुण को भी कांस्य पदक मिला।
नेहल गुप्ता और नवीन शिवकुमार ने पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 वर्ग में दीप रंजन बिसोयी और मनोज सरकार की हमवतन जोड़ी को फाइनल में 21-19 18-21 21-17 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। मनीषा जोशी ने महिला एसएल3 वर्ग में कांस्य पदक जीता जबकि हार्दिक मक्कड़ और आर रघुपति ने पुरुष युगल एसयू5 वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। तुलसीमैती मुरुगेसन ने महिला एसयू5 वर्ग में रजत जबकि मनीषा रामदास ने कांस्य पदक जीता। मानसी जोशी और तुलसीमैती की जोड़ी ने भी महिला युगल एसएल3-एसयू5 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। -
हेनरी के बिना भी न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत: फर्ग्यूसन
मुंबई. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने बुधवार को होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल से पहले भारतीय बल्लेबाजों को आगाह करते हुए सोमवार को यहां कहा कि तेज गेंदबाज मैट हेनरी के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने के बावजूद उनका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है। हेनरी दाएं पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गए लेकिन फर्ग्यूसन का मानना है कि टीम को उनकी बहुत अधिक कमी नहीं खलेगी। फर्ग्यूसन ने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के अभ्यास सत्र से पहले पत्रकारों से कहा,‘‘हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है। हेनरी की अनुपस्थिति हमारी टीम में शून्य पैदा करती है लेकिन उनके बिना भी हमारा गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है। हेनरी के बाहर हो जाने के बाद टिम साउदी को अंतिम एकादश में जगह मिली और फर्ग्यूसन का मानना है कि उनका अनुभव काफी मायने रखेगा।उन्होंने कहा, क्रिकेट के लिहाज से देखें तो टिम साउदी टीम में काफी अनुभव जोड़ते हैं। वह टेस्ट, टी20 और वनडे में कप्तानी कर चुके हैं तथा यह अनुभव काफी मायने रखता है। उन्हें भारत में खेलने का भी काफी अनुभव है जिससे मदद मिलेगी।'' फर्ग्यूसन ने कहा कि उनकी टीम किसी भी परिस्थिति के लिए अपनी रणनीति तैयार रखेगी।उन्होंने कहा,‘‘आंकड़े निश्चित तौर पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में है, लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। हम पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी, हम प्रत्येक परिस्थिति के लिए अपनी रणनीति तैयार रखेंगे। रणनीति पर कायम रहना महत्वपूर्ण होता है।'
-
मुंबई. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों के अपने संघर्षों को छुपाया नहीं है और उन्होंने स्वीकार किया कि राष्ट्रीय टीम के पूर्व मानसिक अनुकूलन कोच पैडी अपटन ने पिछले साल आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान खेल के प्रति दृष्टिकोण को हासिल करने में मदद की। अपटन भारत के 2011 विश्व कप अभियान में गैरी कर्स्टन के सहायक कोच थे और 2022 के टी20 विश्व कप के लिए उन्हें संक्षिप्त कार्यकाल के लिए भारतीय टीम ने वापस बुलाया था। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद में 82 रन (छह चौके और चार छक्के) की पारी खेलकर मैच का रूख ही बदल दिय था। आधुनिक युग के इस महान बल्लेबाज ने कहा कि अपटन के साथ लगातार बातचीत से उन्हें मजबूत बनने में मदद मिली। कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मैंने उनके साथ काफी बातचीत की और मैं उस समय उनकी काफी प्रशंसा करता था क्योंकि उन्होंने मेरी कमियों पर काम करने में मदद की। उन्होंने कहा कि वही चीज करो जो तुम तब करते थे जब तक अच्छा क्रिकेट खेलते थे। '' उन्होंने कहा, ‘‘मैं किस दौर से गुजरा और लंबे करियर का चक्र क्या होता है, इसके उतार चढ़ाव, वह (पैडी अपटन) क्रिकेट के नजरिये से बखूबी समझते थे। वह खुद भी क्रिकेटर थे। और इसके बाद खेल मनोवैज्ञानिक बनने से आप खेल को अच्छी तरह समझते हो। '' कोहली ने कहा, ‘‘अगर आप क्रिकेट नहीं खेले होते हो और आप खेल की चुनौतियों और संघर्ष के बारे में बताते हो तो यह अलग होता है। लेकिन जो क्रिकेट खेल चुके हैं, उन्हें खेल की बारीकी का ज्ञान होता है, वे रन आउट होने और कैच लेने में एक सेंटीमीटर के अंतर को समझ सकते हैं।




.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)



















.jpeg)
