- Home
- खेल
-
नयी दिल्ली. भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने रविवार को यहां अल्जीरिया की बोआलम रोमायसा को हराकर महिला विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। पिछली बार की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन (57 किलो) ने भी आस्ट्रेलिया की राहिमी टीना को 5 . 0 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई । 50 किग्रा स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर रही निकहत ने मौजूदा अफ्रीकी चैम्पियन को 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। दोनों मुक्केबाजों ने सतर्क शुरुआत करते हुए सुरक्षित दूरी बनाये रखी। पिछले चरण में स्वर्ण पदक जीतने वाली निकहत ने पहला अंक जुटाया। अल्जीरियाई मुक्केबाज को इसके बाद अंक मिला जिसके बाद दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे को पछाड़ने का प्रयास किया। निकहत ने जहां ‘कॉम्बिनेशन' (सभी तरीकों के मुक्के) मुक्के जड़कर अंक जुटाये, वहीं रोमायसा ने भारतीय मुक्केबाज के ‘ओपन गार्ड' (गार्ड नीचे करके खेलना) से फायदा उठाकर कई मुक्के जड़े। पहला राउंड निकहत के पक्ष में रहा और दूसरे में भी उन्होंने रोमायसा को कोई मौका नहीं दिया जो आक्रामक होने की कोशिश कर रही थीं। फिर दोनों आक्रामक होने के बाद एक दूसरे को जकड़े रहीं लेकिन अंत में केडी जाधव स्टेडियम में निकहत जीतीं। निकहत ने मुकाबले के बाद कहा, ‘‘आज मेरी रणनीति दबदबा बनाने की थी क्योंकि रोमायसा शीर्ष वरीय मुक्केबाज थीं। वरीयता का फायदा होता है। मुझे भी वरीयता मिली। अगर मैं शीर्ष वरीय को हराती हूं तो इससे ‘जजों' पर प्रभाव पड़ता है। '' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसके मुकाबले देखे हैं। अगर आप उसके करीब से खेलो तो वह काफी हावी हो जाती है। इसलिये मेरा लक्ष्य दूर से ही मुक्के जड़ने का था, हालांकि ‘क्लिंचिंग' (एक दूसरे को जकड़ना) हुई।
-
नई दिल्ली। भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने रविवार को यहां अल्जीरिया की बोआलम रोमायसा को हराकर महिला विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। 50 किग्रा स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर रही निकहत ने मौजूदा अफ्रीकी चैम्पियन को 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। दोनों मुक्केबाजों ने सतर्क शुरुआत करते हुए सुरक्षित दूरी बनाये रखी। पिछले चरण में स्वर्ण पदक जीतने वाली निकहत ने पहला अंक जुटाया। अल्जीरियाई मुक्केबाज को इसके बाद अंक मिला जिसके बाद दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे को पछाड़ने का प्रयास किया। निकहत ने जहां ‘कॉम्बिनेशन' (सभी तरीकों के मुक्के) मुक्के जड़कर अंक जुटाये, वहीं रोमायसा ने भारतीय मुक्केबाज के ‘ओपन गार्ड' (गार्ड नीचे करके खेलना) से फायदा उठाकर कई मुक्के जड़े। पहला राउंड निकहत के पक्ष में रहा और दूसरे में भी उन्होंने रोमायसा को कोई मौका नहीं दिया जो आक्रामक होने की कोशिश कर रही थीं। फिर दोनों आक्रामक होने के बाद एक दूसरे को जकड़े रहीं लेकिन अंत में केडी जाधव स्टेडियम में विजेता बनी निकहत। निकहत ने मुकाबले के बाद कहा, ‘‘आज मेरी रणनीति दबदबा बनाने की थी क्योंकि रोमायसा शीर्ष वरीय मुक्केबाज थीं। वरीयता का फायदा होता है। मुझे भी वरीयता मिली। अगर मैं शीर्ष वरीय को हराती हूं तो इससे ‘जजों' पर प्रभाव पड़ता है। '' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसके मुकाबले देखे हैं। अगर आप उसके करीब से खेलो तो वह काफी हावी हो जाती है। इसलिये मेरा लक्ष्य दूर से ही मुक्के जड़ने का था, हालांकि ‘क्लिंचिंग' (एक दूसरे को जकड़ना) हुई। '' दिन में एक अन्य मुकाबले में 2022 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन (57 किग्रा) अपने अभियान की शुरूआत आस्ट्रेलिया की रहीमी टीना के खिलाफ करेंगी।
- इंडियन वेल्स (अमेरिका)। भारत के रोहन बोपन्ना यहां बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैट एबडेन के साथ पुरुष युगल का खिताब जीतकर एटीपी मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। बोपन्ना अभी 43 वर्ष के हैं। उन्होंने और 35 वर्षीय एबडेन ने शनिवार को फाइनल में वेस्ले कूलहोफ और ब्रिटेन के नील स्कूपस्की की नीदरलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 2-6, 10-8 से हराया।अपने 10वें एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल में खेल रहे बोपन्ना ने कहा,‘‘वास्तव में विशेष। इसलिए इसे टेनिस का स्वर्ग कहा जाता है। मैं बरसों से यहां आ रहा हूं और लोगों को यहां खिताब जीतते हुए देख रहा हूं। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि मैं और मैट यहां खिताब जीतने में सफल रहे।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमने कड़े और करीबी मैच खेले। आज हमारा सामना यहां मौजूद सर्वश्रेष्ठ टीम से था। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि हम ट्रॉफी जीतने में सफल रहे।’’ बोपन्ना ने इस तरह कनाडा के डेनियल नेस्टर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2015 में सिनसिनाटी मास्टर्स में 42 साल की उम्र में खिताब जीता था।उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा,‘‘मैंने डैनी नेस्टर से बात की और मैंने उनसे कहा कि मुझे खेद है कि मैं उनका रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा हूं। यह खिताब हमेशा मेरे साथ रहेगा और मैं वास्तव में इससे बहुत खुश हूं।’’बोपन्ना का का यह कुल पांचवा और 2017 में मोंटेकार्लो ओपन के बाद पहला मास्टर्स 1000 युगल खिताब है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी का यह इस साल तीसरा फाइनल था। बोपन्ना अब तक टूर स्तर पर कुल 24 खिताब जीत चुके हैं।बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन और दो बार के खिताब विजेता जॉन इस्नर और जैक सॉक को हराया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उन्होंने कनाडा के फेलिक्स ऑगर अलीसिमे और डेनिस शापोवालोव को पराजित किया था।भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस जोड़ी ने अपने शुरुआती मैच में राफेल माटोस और डेविड वेगा हर्नांडेज़ को हराया था। विश्व में पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी बोपन्ना इस जीत से एटीपी युगल रैंकिंग में चार पायदान चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
-
नयी दिल्ली. भारतीय मुक्केबाजों का महिला विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है और शनिवार को तीन मुक्केबाजों ने अपने अपने मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई । राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू गंघास (48 किलो) ने कोरिया की डोयोन कांग को आरएससी फैसले पर हराया जबकि प्रीति ने 54 किलोवर्ग में रोमानिया की लाकरामियोआरा पेरिजोक को बंटे हुए फैसले के आधार पर 4 . 3 से शिकस्त दी । मंजू बाम्बोरिया (66 किलो) ने न्यूजीलैंड की सारा वेरेयू को 5 . 0 से हराया ।
नीतू पिछले चरण में क्वार्टरफाइनल में हार गयी थीं, उन्होंने इस बार पहले राउंड में ही मुकाबला जीत लिया। पहले मिनट में उन्होंने अपने ‘हुक' और ‘क्रास' का बखूबी इस्तेमाल किया लेकिन अंक जुटाने वाले मुक्के नहीं जड़ सकीं। फिर दोनों मुक्केबाजों ने दोनों हाथों से एक दूसरे को मुक्के जड़ना शुरू कर दिया। तुरंत ही कोरियाई मुक्केबाज कांग को पहला ‘स्टैंडिंग काउंट' मिला। नीतू ने फिर दबदबा जारी रखा और कांग को दूसरा ‘स्टैंडिंग काउंट' 20 सेकेंड बाद मिला जिससे रैफरी ने मुकाबला भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में कर दिया। पहले दौर में आरएसी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीत दर्ज करने वाली प्रीति को हालांकि दूसरी जीत के दौरान मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस मुकाबले की तैयारी की थी, वह पिछली बार रजत पदक जीती थी। मैं भी साबित करना चाहती थी कि मैं किसी से कम नहीं हूं। '' 2022 एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता प्रीति ने कहा, ‘‘मैं शुरू में उसकी रणनीति समझने की कोशिश कर रही थी। अंतिम राउंड में मैंने रणनीति बदली। वह आक्रामक थी और संतुलन खो रही थी।प्रीति ने रोमानियाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहले राउंड में 3-2 से बढ़त बनायी। फिर हरियाणा की इस मुक्केबाज ने अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए रोमानियाई मुक्केबाज पर मुक्के जड़े। हालांकि दूसरे राउंड को वह 2-3 से गंवा बैठी। पर अंतिम तीन मिनट में प्रीति ने जवाबी हमले किये। इसमें दोनों मुक्केबाजों के अंक बराबर रहे जिससे मुकाबले का फैसला ‘रिव्यू' से किया गया। अंत में फैसला भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में रहा।
-
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सत्र शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली समेत इसके नामी गिरामी सितारे स्टार स्पोटर्स के शो ‘स्टार्स आन स्टार' पर पहली बार अपने प्रशंसकों के साथ रोचक अनुभव साझा करेंगे । टाटा आईपीएल के आधिकारिक टीवी प्रसारक स्टार स्पोटर्स के इस कार्यक्रम का लक्ष्य क्रिकेट के बड़े सितारों को उनके प्रशंसकों से जोड़ना है।
इसमें वे अपने निजी जीवन से लेकर कैरियर तक के कई अनछुए पहलुओं पर बात करेंगे जिसमें उनकी कामयाबी, नाकामी, मुस्कान से लेकर निराशा तक शामिल होगी । चैनल द्वारा जारी विज्ञप्ति में ‘प्रिव्यू शो' की बानगी दी गई जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने कहा ,‘‘ मैने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मैं तेज गेंदबाज बनना चाहता था।
मुझे दूसरे तेज गेंदबाजों को बाउंसर डालते देखने में मजा आता था। लेकिन मेरे पास वह रफ्तार नहीं थी ।'' उन्होंने आगे कहा ,‘‘ मैने माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) को बताया कि मेरा क्रिकेट का सफर दो महेंद्र के बीच का है । महेंद्र सिंह चौहान जो जामनगर में मेरे कोच थे और चेन्नई में मेरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी।'' वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने ‘प्रिव्यू शो' में आईपीएल की पहली नीलामी के अपने अनुभव के बारे में कहा ,‘‘ पहले मुझे पता भी नहीं था कि साढे सात लाख डॉलर कितने होते हैं।
हमने पहले कभी नीलामी में भाग नहीं लिया था और न ही इसके बारे में सुना था । '' उन्होंने कहा ,‘‘ नीलामी में मेरा नंबर काफी बाद में आया । शायद डेढ घंटे बाद । मुझे बताया गया कि मेरी कीमत साढे सात लाख डॉलर है जो तीन या साढे तीन करोड़ रूपये था । मैं बहुत खुश था और सोचने लगा कि कौन सी कार खरीदूंगा , वगैरह । उस समय मैं बीस साल का ही था ।' - कोलकाता। एटीके मोहन बागान ने हैदराबाद एफसी को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना बेंगलुरू एफसी से होगा। पहले चरण का मुकाबला गोल रहित बराबर रहने के बाद दूसरे चरण में भी नियमित और अतिरिक्त समय के 120 मिनट के बाद दोनों टीम गोल करने में नाकाम रही जिसके बाद नतीजे के लिए पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया। एटीके मोहन बागान के कप्तान प्रीतम कोटल ने सफल प्रयास के साथ पेनल्टी शूटआउट में अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। जेवियर सिवेरियो के प्रयास को विफल करने का श्रेय एटीके मोहन बागान के गोलकीपर विशाल कैथ जाता है।विजेता टीम के लिए दिमित्री पेट्राटोस, फेडेरिको गैलेगो और मनवीर सिंह अन्य स्कोरर रहे।हैदराबाद एफसी ने एक और मौका गंवाया जब बार्थोलोमेव ओगबेचे का शॉट पोस्ट से टकराया और दो मौके चूकने से टीम को हार झेलनी पड़ी। हैदराबाद की टीम के लिए जोआओ विक्टर, दानू और रीगन ने गोल किए लेकिन यह पर्याप्त नहीं थे। फाइनल शनिवार को गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा।
-
बेंगलुरू. शीर्ष वरीय ब्रेंडा फ्रुहविर्तोवा ने रविवार को यहां भारतीय खिलाड़ी अंकिता रैना को 0-6, 6-4, 6-0 से हराकर आईटीएफ महिला ओपन एकल खिताब अपने नाम किया। चेक गणराज्य की ब्रेंडा (163 रैंकिंग) ने 40,000 डॉलर की पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट के फाइनल में चौथी वरीय अंकिता को दो घंटे 19 मिनट में शिकस्त दी। पहले सेट में ब्रेंडा ने चार डबल फॉल्ट किये और कई सहज गलतियां कीं। लेकिन फिर वापसी करते हुए अगले दो सेट अपने नाम किये।
-
अहमदाबाद. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स केरी ने रविवार को कहा कि विराट कोहली उनमें से नहीं हैं जो बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर ‘बड़ा शतक' बनाने का मौका गंवाएंगे और चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने दिखाया कि इस काम को कैसे करना है। कोहली ने भारतीय टीम की पहली पारी में 571 में 186 रन बनाए। बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला की इस आखिरी टेस्ट को ड्रा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सोमवार को दो सत्र तक अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। कैरी ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ उनकी पारी देख कर कोई आश्चर्य नहीं हुआ। उन्हें बल्लेबाजी के लिए आसन पिच मिली और उन्होंने बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने वास्तव में दिखाया कि इस तरह की परिस्थितियों में कैसे खेलना है। उन्होंने हमें आउट करने का कोई मौका नहीं दिया।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पता था कि विराट को गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा। हम जितना संभव था उतना उन्हें रन बनाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। कैरी ने हालांकि घुमा-फिराकर यह मान लिया कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना लगभग ना के बराबर है। उन्होंने कहा,‘‘निश्चित रूप से यह (जीत दर्ज करना) एक बड़ी चुनौती होने जा रही है, हम दिन के पहले घंटे पर काफी ध्यान देंगे और फिर देखेंगे कि यह संभावना बन रही है।
-
अहमदाबाद। हरफनमौला अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के बाद कहा कि इस श्रृंखला के लिए स्पिनरों के खिलाफ योजना बनाकर बल्लेबाजी करना उनके लिए कारगर रहा। बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में अक्षर अब तक भारत के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने श्रृंखला में तीन अर्धशतकीय पारियों के साथ कुल 264 रन बनाये।
उन्होंने नागपुर में 84, दिल्ली में 74 और मौजूदा मैच में 79 रन की पारी खेली। वह इस दौरान अपने पहले टेस्ट शतक के सपने को पूरा नहीं कर सके लेकिन इन तीनों मैचों में उन्होंने शानदार साझेदारियां बनाकर टीम की जीत की नींव रखी। अक्षर ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जब हमने नागपुर में शिविर शुरू किया था तो हमें पता था कि हम स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर खेलेंगे। मैंने ज्यादा तैयारी नहीं की थी लेकिन स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी की बारीकियों पर काम किया।
'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने पगबाधा होने से बचने के लिए लेग स्टंप के बाहर से बल्लेबाजी करने के साथ क्रीज से ज्यादा बाहर नहीं निकलने का फैसला किया था। स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर आपके पगबाधा या स्टंप होने की संभावना अधिक होती है।'' अक्षर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने शतक पूरा करने का तीन मौका गंवा दिया। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘‘ आप जले पर नमक झिड़क रहे है।
मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था ... और मैं जानता हूं कि मैंने जो मौके गंवाए वे बार-बार नहीं आते। इन पारियों को बड़े स्कोर में बदलना चाहिये था।'' भारतीय टीम अब अपना अगला टेस्ट संभवत: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल (लंदन) में खेलेगी। इंग्लैंड की परिस्थितियों में भारतीय टीम शायद एक स्पिनर के साथ उतरे और वह रविन्द्र जडेजा हो सकते है। अक्षर ने कहा, ‘‘ अंतिम एकादश (डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए) में जगह हासिल करना मेरे हाथ में नहीं है और मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकता।
मुझे जो मौके मिल रहे हैं मैं उसमें प्रदर्शन कर रहा हूं और जो मेरे हाथ में है उस पर ध्यान लगा रहा हूं। कोच और कप्तान अंतिम एकादश तय करते हैं और मेरा काम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना और एकादश में जगह बनाना है।'' शनिवार की अर्धशतकीय पारी के बारे में अक्षर ने कहा कि टीम की ओर से उन्हें कोई विशेष संदेश नहीं मिला था और सिर्फ सकारात्मक बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं विराट भाई (कोहली) के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तो टीम की तरफ से कोई खास संदेश नहीं था।
विराट भाई ने मुझसे कहा कि मैं अपनी तरह सकारात्मक होकर खेलना जारी रखूं। जब हमने क्रीज पर समय बिता लिया तब गेंदबाजों को पिच से भी ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा अर्धशतक पूरा होने के बाद विराट भाई भी कह रहे थे कि मैं बड़ा स्कोर करने की सोच सकता हूं क्योंकि दिन के खेल में 22 ओवर बाकी थे। उस समय तक पारी घोषित करने की कोई योजना नहीं थी। '' -
अहमदाबाद। भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में सात महीने से भी कम समय रह गया है और देश की क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इस टूर्नामेंट को नयापन देने के लिये आईसीसी टूर्नामेंट के भविष्य के चरणों को 40-40 ओवर का कर देना चाहिए। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘वनडे क्रिकेट को बचे रहने के लिए इसे भविष्य में घटाकर 40-40 ओवर का कर देना चाहिए।
'' शास्त्री ने कहा कि वनडे में दर्शकों की घटती संख्या का निवारण किया जाना चाहिए और उन्होंने कहा कि जब कपिल देव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 1983 में वनडे विश्व कप जीता था तो यह 60-60 ओवर का टूर्नामेंट हुआ करता था लेकिन बाद में इसे घटाकर 50-50 ओवर का कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह इसलिये कह रहा हूं क्योंकि जब हमने 1983 में विश्व कप जीता था तो यह 60 ओवर का मैच हुआ करता था।
फिर लोगों का आकर्षण इसके प्रति कम होता गया तो यह 50 ओवर का बन गया। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब इसे 40-40 ओवर का कर देना चाहिए। समय के साथ बदलना जरूरी है, प्रारूप को घटाना चाहिए। '' शास्त्री की दर्शकों की दिलचस्पी कम होने की बात सही है लेकिन जब 1987 में विश्व कप उप महाद्वीप में कराया गया था तो 120 ओवर के दौरान दो ब्रेक (लंच और चाय) करना संभव नहीं था जैसा कि इंग्लैंड में पिछले तीन चरण के दौरान हुआ था।
शास्त्री ने कहा कि टी20 प्रारूप खेल में बड़ी कमाई करता रहेगा, लेकिन वह द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को पसंद नहीं करते और उनका कहना है कि इन्हें कम कर देना चाहिए। यह महान क्रिकेटर द्विपक्षीय श्रृंखला को कम करने की वकालत करता रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टी20 प्रारूप महत्वपूर्ण है। इसे विकसित करने की जरूरत है। लेकिन मुझे लगता है कि द्विपक्षीय श्रृंखला को कम किया जाना चाहिए। '' पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अपने शीर्ष अहम स्थान का लुत्फ उठाना जारी रखेगा क्योंकि यही महत्वपूर्ण प्रारूप है।
उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट हमेशा टेस्ट क्रिकेट बना रहेगा और इसे सबसे ज्यादा महत्व दिया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि भारत में सभी प्रारूपों के लिए जगह है। विशेष रूप से उपमहाद्वीप में। विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर। '' भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी कहा कि एकदिवसीय प्रारूप अपना आकर्षण खो रहा है और इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाला विश्व कप आखिरी संस्करण हो सकता है।
कार्तिक ने कहा, ‘‘वनडे प्रारूप ने अपना आकर्षण खो दिया है। हम इस साल के अंत में या उसके बाद एक और विश्व कप देख सकते हैं। लोग टेस्ट क्रिकेट देखना चाहते हैं, जो क्रिकेट का सही मायने में प्रारूप है और टी20 मनोरंजन के लिए है। ' -
गुवाहाटी। पुरुष और महिला वर्ग की एशियाई खो-खो चैंपियनशिप के चौथे सत्र का आयोजन 20 से 23 मार्च तक असम में होगाा। बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीइआर) के तामुलपुर में आयोजित होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम में 12 देशों के 800 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे। बीटीइआर के प्रमुख एवं असम खो-खो संघ (एकेकेए) के अध्यक्ष प्रमोद बोरो ने रविवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
इसका आयोजन भारतीय खो-खो संघ (केकेएफआई) के द्वारा किया जा रहा है जबकि बीटीआर परिषद और असम राज्य सरकार के समर्थन से एकेकेए इसकी मेजबानी कर रहा है। भारत के अलावा इस प्रतियोगिता में बांग्लादेश, भूटान, इंडोनेशिया, ईरान, इराक, मलेशिया, नेपाल, पाकिस्तान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका की टीमें भाग लेंगी। बोरो ने कहा, ‘‘ हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आयोजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। हम यह मौका देने के लिए केकेएफआई के शुक्रगुजार हैं। -
नैरोबी,। भारतीय गोल्फर मनु गंडास यहां कीनिया ओपन में संयुक्त 53वें स्थान पर चल रहे हैं। डीपी वर्ल्ड टूर की इस प्रतियोगिता में गंडास ने पहले, छठे, 10वें और 17वें होल में बर्डी की लेकिन वह 14वें, 15वें और 16वें होल में बोगी कर गए जिससे उनका स्कोर एक अंडर 70 रहा। भारत के शुभंकर शर्मा हालांकि कट हासिल करने में नाकाम रहे।
जॉर्ज केम्पिलो ने टूर्नामेंट के किसी दौर में संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर बनाया और वह अंतिम दौर से पूर्व एक शॉट की बढ़त बनाए हुए हैं। - लंदन। चेल्सी ने शनिवार को यहां लीसेस्टर को 3-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की जबकि उतार-चढ़ाव वाले सत्र में लीवरपूल को एक और हार का सामना करना पड़ा। चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर यूनाईटेड को रिकॉर्ड 7-0 से हराने के बाद लीवरपूल को निचली लीग में खिसकने का खतरा झेल रहे बोर्नेमाउथ के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। लीवरपूल ने अगस्त में अपने मैदान पर बोर्नेमाउथ को 9-0 से हराया था। मैनचेस्टर सिटी की टीम एक बार फिर पूरी तरह से लय में नजर नहीं आई लेकिन क्रिस्टल पैलेस को 1-0 से हराकर शीर्ष पर चल रहे आर्सेनल पर दबाव बनाए रखने में सफल रही। आर्सेनल की टीम 26 मैच में 63 अंक के साथ शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी के 61 अंक हैं लेकिन उसने आर्सेनल से एक मैच अधिक खेला है।
- केपटाउन। वाणी कपूर और प्रणवी उर्स 2023 इनवेस्टेक दक्षिण अफ्रीका वुमेन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में शीर्ष 20 में रहे। तीन दौर के बाद शीर्ष 10 में शामिल वाणी ने अंतिम दौर में एक अंडर 71 का स्कोर बनाया लेकिन वह संयुक्त आठवें से संयुक्त 12वें स्थान पर खिसक गईं। उनका कुल स्कोर आठ अंडर रहा। प्रणवी ने हफ्ते का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन अंडर 69 का स्कोर बनाया और सात अंडर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 16वें स्थान पर रहीं। एशलेग बुहाई ने अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर से चार शॉट की बढ़त के साथ खिताब जीता। उन्होंने कुल 22 अंडर के स्कोर से चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया।
- बार्सीलोना। रीयाल मैड्रिड ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शनिवार को यहां स्पेनिश फुटबॉल लीग में एस्पानयोल को 3-1 से हराया। एस्पानयोल को आठवें मिनट में ही जोसेलु माटो ने बढ़त दिला दी।विनिसियस जूनियर ने 22वें मिनट में स्कोर 1-1 किया जबकि इडेर मिलिटाओ ने 39वें मिनट में मैड्रिड को 2-1 से आगे कर दिया। स्थानापन्न खिलाड़ी मार्को एसेंसियो ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के तीसरे मिनट में एक और गोल दागकर रीयाल मैड्रिड की 3-1 से जीत सुनिश्चित की। इस जीत से रीयाल मैड्रिड के 25 मैच में 56 अंक हो गए हैं और टीम दूसरे स्थान पर है। टीम के शीर्ष पर मौजूद बार्सीलोना से छह अंक कम है। बार्सीलोना ने हालांकि अभी 24 मुकाबले ही खेले हैं। मैड्रिड ने इस मैच में करीम बेनजेमा को आराम दिया जो टखने की समस्या से उबर रहे हैं। कोच कार्लो एंकेलोटी के अनुसार बेनजेमा के बुधवार को लीवरपूल के खिलाफ चैंपियन्स लीग मुकाबले के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है। मैड्रिड की टीम अंतिम 16 मुकाबले का पहला चरण 5-2 से जीत चुकी है। रीयाल मैड्रिड को 19 मार्च को बार्सीलोना से भी भिड़ना है।अंतिम स्थान पर चल रहे एल्शे ने टेटे मोरेंटे के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत वेलाडोलिड को 1-1 से बराबरी पर रोका। वेलाडोलिड के अंत में सिर्फ आठ खिलाड़ी मैदान पर बचे थे। टीम की ओर से काइल लेरिन ने गोल दागा। अन्य मुकाबलों में सेल्टा विगो ने रेयो वालेकानो को 3-0 से हराया जबकि वेलेंसिया ने ओसासुना को 1-0 से शिकस्त दी।
- अहमदाबाद। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को कमर में दर्द की शिकायत के बाद स्कैन के लिए ले जाया गया। सुबह के सत्र में रविंद्र जडेजा (28) के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत के बल्लेबाजी के लिए उतरने पर अय्यर की चोट का पता चला। कमर में तकलीफ के कारण अय्यर नागपुर में श्रृंखला के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में दूसरे मैच के लिए टीम में वापसी की थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने चिकित्सा अपडेट में कहा, ‘‘तीसरे दिन के खेल के बाद श्रेयस अय्यर ने कमर में दर्द की शिकायत की थी। उसे स्कैन के लिए ले जाया गया और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उस पर नजर रखे हुए है।''
-
नयी दिल्ली. युवा निशानेबाज गनेमत सेखोन कतर के दोहा में आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) विश्व कप शॉटगन में मंगलवार को क्वालीफिकेशन में महिला राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के बाद पांच खिलाड़ियों के बीच हुए शूट ऑफ के बाद नौवें स्थान पर रही। चंडीगढ़ की 22 साल की इस निशानेबाज ने दो दिनों के क्वालीफिकेश के दौरान 125 में से 120 सटीक निशाने लगाये। फाइनल में जगह बनाने वाले आठ निशानेबाजों में शामिल होने के लिए उन्हें चार अन्य खिलाड़ियों के साथ शूट ऑफ में भाग लेना पड़ा। शूट ऑफ के बाद वह नौवें स्थान पर रही।
महिलाओं की स्कीट में अन्य भारतीयों में दर्शना राठौड़ 117 के स्कोर के साथ 25वें स्थान पर रहीं, जबकि माहेश्वरी चौहान 116 के स्कोर के साथ 28वें स्थान पर रहीं। रैंकिंग अंक के लिए खेल रही संजना सूद ने 114 सटीक निशाने लगाये। पुरुषों की स्कीट में अनंतजीत सिंह नरूका और गुरजोत खंगुरा ने 120 का स्कोर किया लेकिन वे क्रमश: 31वें और 35वें स्थान पर रहे। अनुभवी मेराज अहमद खान शुरुआती दिन के अपने लय को बरकरार नहीं रख सके। वह 119 के स्कोर के साथ 55वें स्थान पर खिसक गये। शीराज शेख ने इन तीनों से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 121 सटीक निशाने लगाये लेकिन वह सिर्फ रैंकिंग अंक के लिए खेल रहे थे। - बेंगलुरु. अंकिता रैना और प्रार्थना थोम्बरे की भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को यहां आईटीएफ महिला ओपन के युगल मुकाबले में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। दूसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने करीब दो घंटे तक चले रोमांचक प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में भारत की शर्मदा बालू और जर्मनी की साराह रेबेका सेकुलिक की जोड़ी को 5-7 6-3 10-6 से हराया। भारत की रुतुजा भोसले और जैकलीन अवद की जोड़ी ने जी ही चोई (दक्षिण कोरिया) और ली या-ह्सुआन (चीनी ताइपै) की जोड़ी को 6-4 6-4 से शिकस्त दी। प्रगति नारायण एवं प्रतिभा नारायण के अलावा वैदेही चौधरी एवं श्रीवल्ली रश्मिका की भारतीय जोड़ियों को अपने-अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। शर्मदा को युगल के साथ एकल वर्ग में भी हार का सामना करना पड़ा। इस वाइल्ड कार्ड धारक खिलाड़ी को आठवीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन की ईडन सिल्वा ने 2-6, 4-6 से शिकस्त दी।
-
द्रविड़ ने टर्निंग विकेट पर कहा, हर कोई डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहता है
अहमदाबाद. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला के मैच स्पिनरों के लिए अनुकूल पिचों पर खेले जाने का कोई मलाल नहीं है क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के अंक महत्वपूर्ण है और अधिकतर देश ऐसे विकेट तैयार कर रहे हैं जिनमें परिणाम निकलता है। भारत अभी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है। इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के विकेट को आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने खराब करार दिया था जिसके बाद टर्न लेते विकेट तैयार करने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। इस तरह के विकेट पर मैच तीन दिन के अंदर समाप्त हो रहा है। द्रविड़ ने नागपुर, दिल्ली और इंदौर के विकेटों का बचाव करते हुए कहा,‘‘ मैं इस मामले में बहुत विस्तार में नहीं जाऊंगा। मैच रेफरी अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं। यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि मैं उनके विचारों से सहमत हूं या नहीं। मेरी क्या राय है यह मायने नहीं रखती। लेकिन जब डब्ल्यूटीसी के अंक दांव पर लगे हों तो आपको ऐसे विकेट पर खेलना होगा जिससे परिणाम निकले।'' उन्होंने हालांकि इसके साथ ही यह भी उल्लेख किया कि पिछले कुछ वर्षों में घरेलू टीमों ने जो विकेट तैयार किए हैं उनमें खेलना चुनौतीपूर्ण रहा है। द्रविड़ ने कहा,‘‘ ऐसा हो सकता है और ऐसा केवल भारत ही नहीं विश्व भर में हो रहा है। कभी-कभी हर किसी के लिए सही संतुलन तैयार करना मुश्किल होता है और यह केवल यहीं नहीं अन्य स्थानों पर भी हो सकता है।'' उन्होंने कहा,‘‘ जब हम विदेशी दौरों पर जाते हैं तो हमें चुनौतीपूर्ण विकेटों पर खेलना पड़ता है। हम हाल में (2022) दक्षिण अफ्रीका में खेले जहां स्पिनरों की एक नहीं चली थी। हर कोई ऐसे विकेट तैयार करना चाहता है जहां परिणाम निकले।'' -
केरल ब्लास्टर्स का सुपर कप में बेंगलुरु एफसी से सामना, तीन अप्रैल से शुरू होगा टूर्नामेंट
नयी दिल्ली. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) शील्ड विजेता मुंबई सिटी एफसी को तीन अप्रैल से होने वाले सुपर कप टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को चेन्नइयिन एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और आईलीग की एक टीम के साथ एक ग्रुप (ग्रुप डी) में रखा गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार केरल में होगा जिसका ड्रा मंगलवार को निकाला गया। पिछले सप्ताह बेंगलुरु एफसी के खिलाफ केरल ब्लास्टर्स की टीम विवादित रूप से हार का सामना करने के बाद आईएसएल से बाहर हो गयी थी। यह दोनों टीम सुपर कप में एक ही साथ ग्रुप एक में है। इस ग्रुप में आईलीग चैम्पियन राउंड ग्लास पंजाब की टीम भी है। टूर्नामेंट में खिताब के लिए सोलह टीमों के बीच मुकाबला होगा जिसमें विजेता को महाद्वीपीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। सुपर कप की विजेता टीम एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप दक्षिण क्षेत्र के ग्रुप में जगह के लिए प्लेऑफ मुकाबले में पिछले साल की आई-लीग चैम्पियन गोकुलम केरल एफसी का सामना करेगी। टूर्नामेंट में इंडियन सुपर लीग और आई-लीग टीमों की भागीदारी होगी। आईएसएल टीमों और आई-लीग विजेता को प्रतियोगिता के ग्रुप चरण में सीधे प्रवेश मिलता है। आई-लीग की सात टीमों (जो दूसरे से आठवें स्थान पर हैं) के पास टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में पहुंचने के लिए प्लेऑफ क्वालीफायर से गुजरना पड़ता है। आईलीग में नौवें और दसवें स्थान पर रहने वाली टीमें क्वालीफाइंग प्लेऑफ खेलेगी और विजेता टीम को क्वालीफायर में जगह मिलेगा। सुपर कप के ड्रॉ में भाग लेने वाली 16 टीमों को चार-चार के चार समूहों में विभाजित किया गया। -
गुजरात विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर में अफगान लड़की ने स्वर्ण पदक जीता
सूरत. वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर (लोक प्रशासन) में स्वर्ण पदक पाने वाली अफगान छात्रा रजिया मुरादी ने कहा है कि तालिबान को यह समझने की जरूरत है कि शिक्षा और विकास आपस में जुड़े हुए हैं। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सोमवार को यहां दीक्षांत समारोह में मुरादी को स्वर्ण पदक प्रदान किया। मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा' उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान को अपनी सोच में बदलाव करने तथा शिक्षा के महत्व को समझने की जरूरत है। मुरादी 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान के काबिज होने से कुछ महीने पहले भारत आयी थीं और वह लोक प्रशासन में स्नातोकोत्तर की पढ़ाई करने सूरत पहुंचीं। उन्हें भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद से छात्रवृति मिली थी। उन्होंने कहा, ‘‘तालिबान की विचारधारा एवं भेदभाव वाली सोच मुख्य समस्या है। अफगानिस्तान में तालिबान के आने से पहले जनजीवन सामान्य था। लड़कियों को स्कूल जाने और उच्च शिक्षा हासिल करने की अनुमति थी। तब तक कोई पाबंदी नहीं थी।'' भारत आने के बाद अब तक घर नहीं लौटीं मुरादी ने कहा, ‘‘ उन्हें (तालिबान को) यह समझने की जरूरत है कि शिक्षा एवं विकास आपस में जुड़े हैं। यदि वे विकास चाहते हैं तो उन्हें शिक्षा के मौलिक अधिकार का सम्मान करना चाहिए।'' स्वर्ण पदक पाने के बाद उन्होंने अफगानिस्तान में अपने माता-पिता को फोन किया और उन्हें उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। वह अब इसी विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं और उन्हें एक दिन अफगानिस्तान लौटने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आशा करती हूं कि जबतक मैं पीएचडी पूरा करूंगी तब तक मेरे देश में चीजें सही हो जाएंगी, ताकि मैं घर लौट सकूं और अपनी मातृभूमि की सेवा कर सकूं।'' -
अंडर -16 खिलाड़ियों को ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग का विशिष्ट प्रशिक्षण देगा हॉकी इंडिया
नयी दिल्ली. हॉकी इंडिया इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले जमीनी स्तर (ग्रासरूट) के विकास कार्यक्रम के तहत अंडर-16 वर्ग के लड़कों और लड़कियों को ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग का विशेष अभ्यास मुहैया कराएगा। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा कि भारत के पूर्व ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ रूपिंदर पाल सिंह, वीआर रघुनाथ और बीरेंद्र लाकड़ा इस कार्यक्रम के तहत युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। यह कार्यक्रम 19 मार्च से शुरू होगा। टिर्की ने हॉकी इंडिया के जमीनी स्तर के विकास कार्यक्रम की वर्चुअल शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग विश्व हॉकी में बेहद महत्वपूर्ण बन गए हैं। मुझे नहीं लगता कि देश में युवा खिलाड़ियों को इन दो क्षेत्रों में पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाता है। हमें अंडर-16 लड़कों और लड़कियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन दो पहलुओं को जोड़ने की सख्त जरूरत है।'' उन्होंने कहा,‘‘ अब हम अंडर-16 और अंडर-19 खिलाड़ियों को ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग का विशेष प्रशिक्षण दिलाएंगे। इसके लिए 10 पुरुष और महिला खिलाड़ियों का एक ग्रुप का चयन किया जाएगा जो भारत और विदेशी प्रशिक्षकों से ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग का प्रशिक्षण लेंगे।'' -
कोहली को तीन बार आउट कर चुके मरफी भारतीय बल्लेबाजों को फिरकी में फंसाने का लुत्फ उठा रहे है
अहमदाबाद. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टॉड मरफी दिग्गज विराट कोहली को तीन बार आउट करने के साथ भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने का लुत्फ उठा रहे है। मरफी के साथ इस श्रृंखला में भारत के खिलाफ पदार्पण करने वाले मैथ्यू कुहनेमैन ने भी शानदार गेंदबाजी की है। इन दोनों नये गेंदबाजों ने अनुभवी नाथन लियोन का अच्छे से साथ दिया है। बाइस साल के मरफी ने चार मैचों की श्रृंखला के शुरुआती तीन टेस्ट में 21.81 की औसत से 11 विकेट लिये है। उन्होंने इंदौर टेस्ट में महज एक विकेट लिया लेकिन वह विकेट कोहली का था। उन्होंने एक छोर से किफायती गेंदबाजी की जिसका दूसरे गेंदबाजों को फायदा मिला। मरफी ने कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने का लुत्फ उठा रहे है। उन्होंने गुरुवार को यहां कहा, ‘‘ यह बहुत बढ़िया रहा। जब मैं नागपुर में पीछे मुड़कर देखता हूं तो कोहली के क्रीज पर आते समय मैं पूरी लय के साथ गेंदबाजी कर रहा था। मैं सोच रहा था कि इस समय ऐसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करना शानदार होगा। '' मरफी ने कहा, ‘‘ मैं पहले तीन टेस्ट में उन्हें आउट करने में सफल रहा। यह वास्तव में एक सुखद संघर्ष रहा। उनको गेंदबाजी करना बहुत से लोगों को गेंदबाजी करने से अलग नहीं। जब वे (भारतीय बल्लेबाज) वहां खड़े होते हैं तो यह कई बार चुनौतीपूर्ण होता है।'' ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में जीत के साथ वापसी की और टीम अहमदाबाद में शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट को जीतकर श्रृंखला को 2-2 से बराबर करना चाहेगी। इंदौर में मरफी ने कोहली का विकेट तब चटकाया जब वह अच्छी लय में दिख रहे थे।कोहली के खिलाफ योजना के बारे में पूछे जाने पर मरफी ने कहा, ‘‘ जब ऐसी सफलता मिलती है तो हमेशा अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि ‘राउंड द विकेट' गेंदबाजी करते समय हमारी कोशिश गेंद को बल्ले के किनारे पर लगाने की होती है। हमारी योजना अब तक कारगर रही है और उन्हें फिर से आउट करना शानदार होगा।'' श्रृंखला के पिछले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतरी। मरफी हालांकि ऐसी स्थिति के अभ्यस्त नहीं है लेकिन उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा कुछ है जिसे मैंने वास्तव में कभी अनुभव नहीं किया है, दो अन्य शीर्ष स्पिनरों के साथ खेल रहा हूं। स्टीव (स्मिथ) ने पिछले टेस्ट से पहले इसके बारे में बात की थी, यह आपके अहंकार को दूर करने और यह जानने के बारे में है कि आप कई बार छोटे-छोटे स्पेल डालेंगे।'' घरेलू क्रिकेट में अपनी राज्य की अंतिम एकादश में कई बार जगह नहीं बना पाने वाले मरफी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ कुहनेमैन और मैने इस बारे में बात की है। कुहनेमैन ने दिल्ली में पदार्पण किया। सत्र की शुरुआत में हम दोनों राज्य की टीमों में नहीं थे और अब यहां एक साथ टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी शानदार है। यह हम दोनों की उम्मीदों से बहुत तेजी से हुआ है। - वियत ट्राई सिटी (वियतनाम) . भारत की अंडर-20 महिला टीम ने मंगलवार को यहां सिंगापुर पर 7-0 की शानदार जीत के साथ एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफायर के पहले दौर में शानदार शुरुआत की। कोच मेमोल रॉकी की टीम ने मैच शुरू होने के आधे घंटे के भीतर छह गोल की बढ़त बना ली। अपर्णा नारजारी और अनीता कुमारी इस दौरान दो-दो जबकि सुमति कुमारी और अस्तम उरांव ने एक-एक गोल दागे। दूसरे हाफ में काजोल डिसूजा ने टीम के लिए सातवां गोलकर बड़ी जीत सुनिश्चित की। टीम की नयी कप्तान अपुर्ना नरजारी की मदद से अनीता कुमारी ने सातवें मिनट में टीम का खाता खोला इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने दनादन गोल दागे। भारतीय टीम का अगला मैच गुरुवार को इंडोनेशिया के खिलाफ है। इसके बाद टीम शनिवार को वियतनाम के खिलाफ खेलेगी। इस ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम जून में दूसरे चरण के क्वालीफायर में जगह पक्की करेगी।
-
मुंबई . मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज हीली मैथ्यूज का कहना है कि उनकी टीम की बल्लेबाजी में गहराई होने की वजह से उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाने में मदद मिल रही है । बारबाडोस की इस बल्लेबाज ने गुजरात जाइंट्स के खिलाफ पहले मैच में 31 गेंद में 47 रन बनाये और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर क खिलाफ 38 गेंद में 77 रन की नाबाद पारी खेली । उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘ हमारी टीम में कई सितारे हैं । इससे मुझे शीर्ष क्रम पर खुलकर खेलने की सहूलियत मिल जाती है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले कुछ सप्ताह वेस्टइंडीज के लिये खेलते हुए मैने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है और बड़े स्कोर बनाये हैं । मैने उसी लय को कायम रखने की कोशिश की । यहां की विकेट दक्षिण अफ्रीका से काफी बेहतर है जिससे बहुत मदद मिली । मेरा आत्मविश्वास भी बढा है।'' मैथ्यूज ने कहा कि ब्रेबोर्न स्टेडियम जैसी पिच पर 175 या 180 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है ।
उन्होंने कहा , यह बल्लेबाजी के लिये अच्छी विकेट है जिस पर 170 से 180 रन बनाये जा सकते हैं । हमारी बल्लेबाजी में गहराई है । मैं और नैट (स्किवेर ब्रंट) यह काम बखूबी कर सकते हैं ।'' वहीं आरसीबी के मुख्य कोच बेन स्वायेर ने स्वीकार किया कि भारत के घरेलू खिलाड़ियों के लिये चुनौती आसान नहीं है । आरसीबी ने स्मृति मंधाना, रिचा घोष और एलिसे पेरी पर काफी खर्च किया है । स्वायेर ने कहा ,‘‘ हम ऐसी शुरूआत नहीं चाहते थे लेकिन नये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । उनके लिये यह बड़ी चुनौती है । अब उनके पास अनुभव है लेकिन आठवें ओवर से पहले सभी विदेशी खिलाड़ियों के आउट होने से उन पर दबाव बना ।