नहीं रहें सऊदी के 'स्लीपिंग प्रिंस' अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल, 20 साल कोमा में रहे
नई दिल्ली। सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल अब इस दुनिया में नहीं रहे. 20 साल तक कोमा में रहने के बाद, शनिवार 19 जुलाई को उनका निधन हो गया. उनके परिवार ने इस खबर की पुष्टि की है. प्रिंस अल-वलीद ने अपनी ज़िंदगी के आखिरी दो दशक कोमा में बिताए और इसी कारण उन्हें सऊदी अरब में 'स्लीपिंग प्रिंस' के नाम से जाना जाता था.
15 साल की उम्र में एक गंभीर हादसे के बाद प्रिंस अल-वलीद को कोमा में डाल दिया गया था. इस दुर्घटना के बाद वह हमेशा के लिए कोमा में चले गए थे. जब यह हादसा हुआ, वह एक सैन्य कॉलेज के छात्र थे. कोमा में रहते हुए उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया .
परिवार ने की मौत की घोषणा
प्रिंस अल-वलीद के निधन की जानकारी उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर साझा की . इसके साथ ही तीन दिन तक शोक सभाएं आयोजित की जाएंगी. श्रद्धांजलि अर्पित करने के इच्छुक लोग रविवार से मंगलवार तक इन शोक सभाओं में भाग ले सकते हैं.
2005 में लंदन में हुए कार एक्सीडेंट का शिकार
यह हादसा 2005 में लंदन में हुआ था, जब प्रिंस अल-वलीद सिर्फ 15 साल के थे. एक गंभीर कार दुर्घटना में उनका ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके बाद उन्हें रियाद के किंग अब्दुलअजीज मेडिकल सिटी में शिफ्ट किया गया. यहां वह लंबे समय तक वेंटीलेटर पर कोमा में रहे. मेडिकल विशेषज्ञों की तमाम कोशिशों के बावजूद, वह कभी होश में नहीं आए. अंतत, 19 जुलाई को उन्होंने इस दुनिया को छोड़ दिया.
Leave A Comment